X

सपने में चावल देखना शुभ और अशुभ संकेत (2024) Sapne mein chawal dekhna

Sapne mein chawal dekhna, Seeing rice in dream in Hindi , सपने में चावल देखना-रात को सोते समय हमको कई प्रकार के सपने आते है तो हर सपने का अर्थ स्व्पंशास्त्र के अनुसार अलग-अलग होता है,आज हम सपने में चावल देखना सपने के बारे में जानेगे की अगर आपको सपने में चावल दिखाई देते है तो इस का क्या मतलब होता है। चावल पूरा विश्व खाता है हमारे भारत की बात करने तो हमारे भारत में साउथ में ज़्यादातर लोग चावल खाते है क्योकि वहाँ चावल बहुत ज्यादा पैदा होता है और उनका मुख्य भोजन चावल है,चावल एक पोस्टिक भोजन है और चावल हमारे शरीर में बहुत से पोसक तत्व की फुर्ती करता है ।

तो कहने का मतलब है चावल हमारे लिए शुभ है । बात करने साधारण अर्थ की तो साधारण अर्थ में अगर हम सपने में हम चावल खा रहे होते है तो ये सपना हमारे लिए शुभ संकेत दर्शाता है,की अचानक आपको बहुत बड़े धन का खजाना मिलने वाला है,और जिससे आपकी आर्थिक स्थिति जलद ही सुधरने का संकेत देता है । सपने में चावल देखना धार्मिक दृष्टी से कई प्रकार के संकेत देता है ।

चावल धार्मिक दृष्टि से शुभ अन्न माना जाता है जब भी हम अपने घर में पाठ पूजा करते है तो भगवान को अन के रूप में चावल अर्पण करते है। घर में हवन कनरा होता है तो चलाव की चंवरी बनाई जाती है। हिन्दू धर्म के अंदर जब कोई हमारा परिजन या मेहमान हमे विदा लेता है तो हम उकसो तिलक लगाते है और तिलक के ऊपर चावल चिपका देते है तो इसका भी अलग महताव है ।

दोस्तों जिस प्रकार हर एक सिक्के के दो पहलू होते है उसी प्रकार हर चीज के दो पहलू होते है इतना बताना काफी नहीं है की सपन में चावल देखना शुभ होता है लेकीन दोस्तों बहुत से ऐसे ब्लॉग मिलेंगे जो आपको केवल शुभ-शुभ संकेत ही बताते है या आपको इतना ही बताते है की सपने में चलवा देखना शुभ संकेत है और ये सपना धन की बढ़ोतरी का संकेत देता है ।

आज हम सपने में चावल देखना सपने को विस्तार से जानेगे की सपने में चलवा देखना कैसा होता है जिनमे चावल से संबन्धित बहुत से सपने होंगे जैसे-

सपने में चावल देखना Rice dream interpretation

दोस्तों आप गहरी नींद में सो रहे होते है और उसी के दौरान आपको चावल के दर्शन होते है लेकिन आपको केवला चावल ही दिखाई देते है ये नहीं दिखाई देता है की आप चावल के साथ है या चावल खा रहे है। तो दोस्तों ये सपना आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं है ये सपना आपके लिए शुभ संकेत को दर्शाता है। ये सपना बताता है की आपको जल्द ही को खुश खबरी मिलने वाली ह। इसके अलावा अगर आप खुद को चावल के बीच देखते है तो इसका मतलब है की आने वाले दिनों में आप को धन की प्रपती होने वाली है जिससे आपके सारे आर्थिक कष्ट दूर हो जाएँगे ।

सपने में चावल की फसल देखना Sapne me chawal ki fasal dekhna

नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग में आज हम जानने वाले है की सपने में चावल की फसल देखना कैसा होता है। आप सपने में देखते की आप चावल के खेत मे खड़े है। चावल की फसल हवा के कारण लहरा रही है। आपको चावल की फसल देखकर बहुत ज्यादा खुशी होती है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है जिसके अनुसार आने वाले दिनों में आपके घर में कोई नई खुशियाँ आने वाली है। हो सकता है की आपके घर में कोई नन्हा मेहमान आ जाए। या कोई ऐसा व्यकती आपको मिल सकता है जिसको आपने कई सालों पहले खो दिया था। अगर आप सपने मे अपने खेत की फसल देखते है । जबकि वास्तविकता में आपके खेत में कोई चावल की फसल नहीं हो इसका अर्थ है की अगली साल आपको बहुत बड़ा लाभ मिलने वाला है।

सपने में चावल बेचना Seeing rice in dream meaning in Hindi

आप सपने में खुद को एक व्यापारी के रूप में देखते है। आप देखते है की आपके पास एक चावल का गोदाम है और आप लोगो को चावल बेच रहे है । तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं

माना जाता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके सामने बहुत बड़ा आर्थिक संकट आने वाला है। ये सपना आपको सावधान होने की चेतावनी देता है। अगर आपके पास पैसे है तो आप इन पैसों को बचाकर रखे । क्योकि आने वाले दिनों में नहीं तो आप दो वक्त की रोटी तक का इंतजाम करने में असमर्थ होंगे। इस सपने के बाद आपको धन की देवी माँ लखस्मी जी की पूजा करणी चाहिए । ताकी आने वाले दिनों में आप इस इस परेशानी को आसानी से पार कर पाओ।

अगर आप खुद को फरी वाले  के रूप में देखते है। आप घूम-घूमकर लोगो को चावल बेच रहे है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत ही देता है । जिसके अनुसार आने वाले दिनों में आपको कोई ऐसा व्यक्ति मिलन वाला है जो आपको शारीरिक रूप से चोट पहुंचयेगा इसके साथ ही ये सपना आपकी भावना को आहात भी करेगा।

सपने में चावल के दाने बिखरे हुए देखना Dream About Scattered Rice Grains

दोस्तों हम जानते है की हवला को हमारी संस्कृति में बहुत ज्यादा पवित्र अन्न मानते है। जब भी भगवान को भोग लगता है तो चावल का भोग और चावल से बनी हुई खीर का बोग लता है, जब भी हमारे घर में कोई खुसी का महोल होता है और हम पंडित को बुलाते है तो और रोली ,मोली,दूब,सुपारी और चावल पाठ-पूजा में काम लेता है। हमारे हिन्दू धर्म सायद ही कोई ऐसा त्योंहार आए। जिसमे हम मोली,रोली, और चावल काम में ना लेते हो, लगभग सही त्योहारों में चावल कम मैं लेते है । तिलक निकालने के बाद चावल मस्तक पर चिपकाते है और चोपड़े में में थोड़े चावल लेकिन सिर के ऊपर से उछालते है।

सपने में आप देखते है की आपके आँगन में कई सारे चावल के दाने बिखरे पड़े है आप इन चावल के दानो को देखते है अगर चावल के दाने एकदम सफ़ेद है तो ये सपना आपके लिए शुभ नहीं है ये सपना आपके लिए किसी अनहोनी सा संकेत देता है। की जल्द ही आपके साथ ऐसी घटना होने वाली है जो आपके लिए बहुत ही दयनीय होगी। अगर दानों का रंग सफ़ेद ना होकर उन दानो पर रोली के लाल निशान है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत की और इसारा करता है । की आने वाले समय में आपके घर में शुभ कार्य होने वाला है जिसके दौरान आपके घर्म में शादी, नामकरण, या किसी धार्मिक कार्यकर्म का आयोजन हो सकता है ।

सपने में चावल की बारिश होना Dream about rice rain

आप सपने में देखते है की आसमान से पानी की बुंदों की जगह चावल की बारिश हो रही है तो ये सपना आपके मोदरिक मुद्दों के कारन आपके और आपके परिवार वालों के बीच झगड़ा हो सकता है। आपके किसी परिवर्जन के पास आपसे अधिक दौलत है इसके कारन आप उससे जलते है जिसके कारण आप उनसे कलह करने वाले है । और पैसे के कारन आपके रिस्ते में दरार आने वली है । तो दोस्तों ये सपना आपको आगाह करता है आप अपने लालच को नियंत्रण करो नहीं तो ये लालच आपको बहुत बड़ी मुसकिल में डाल सकता है।

सपने में चावल एक्सपोर्ट करना Exporting rice in dream meaning and interpretation

दोस्तों वैसे चावल एक्सपोर्ट करना और चावला बेचना देखने में दोनों एक जैसा ही लगता है। लेकिन वैसा नहीं है। जब आप समान अपने ही देश में बेचते है तो उसे बेचना या सेल्लिंग कहलाता है। जब कोई चीज दूसरे देश को बेचते है उसे एक्सपोर्ट कहा जाता है। यानी दो देशों के बीच होने वाले व्यापार को इम्पोर्ट-एक्सपोर्ट कहा जाता है। आप सपने में देखते है की आप चावल को दूसरे देशों में बच रहे है यानी आप चावला का एक्सपोर्ट कर रहे है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही शुभ माना जाता है। जिसके अनुसार आने वाले दिनों में आपकी संपती पहले की तुलना में कई गुना ज्यादा बढ्ने वाली है। अगर आपकी आर्थिक स्थिति पहले खराब चल रही थी तो इस सपने के बाद आपकी स्थिति सुगम होने वाली है।

सपने में चावल का हलवा देखना Rice pudding in dream meaning

सपने में आप खुद को चावल का हलवा खाते हुए देखते है तो इसका मतलब है की आने वाले दिनों में आपको प्रमोसन मिलने वाला है और साथ आपकी सैलरी भी कई गुना बढ्ने वाली है । प्रमोसन के चलते आपके सहकर्मचारियों का भी प्रमोसन होने वाला है और इन सहकर्मचारियों के मध्य आप पुरस्कृत भी होने वाले है ।

सपने में चावल भिगोना Soaking rice in water in dreams

दोस्तों हमे पता है की चावलों को लंबे समय तक पानी में भोगोने से खराब हो जाते है। जब हम चावल बनाते है तो एक बार चावल को पानी में से निकालते है ताकी कचरा साथ में ना आए। ज्योतिष विज्ञान के अनुसार आप सपने में देखते है की आप चावल को पानी में भिगोकर छोड़ देते हिय तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है। ये सपना दर्शाता है की आने वाले दिनों में आपको काम और घरेलू कार्यों से कुछ दिनों के छूटटी मिलने वाली है। जिसके चलते हुए आप किसी आरामदायक यात्रा पर जाने वाले है। जिससे आपको एक लंबी राहत मिलेगी। इस प्रकार ये सपना ज्योतिष विज्ञान के अनुसार बहुत ही अच्छा संकेत देता है।

सपने में चावल की बोरी देखना Dreaming of a bag of rice

एक विसिटर मे पूछा की सर मेरा नाम रजनी है में दिल्ली से हूँ, सर एक दिन की बात है जब में किसान मंडी में से आ रही थी तो में देखा की एक ट्रक पूरा चावल की बोरियों से बहरा हुआ है । और उस ट्रक को लोग जल्दी-जल्दी खाले कर रहे थे।

उसी दिन जब में अपने घर और में गहरी नींद में सो और सपने में मेरे को बहुत सारी चावल की बोरिया दिखी देती है, तो इस सपने का क्या अर्थ है ?

Ans- रजनी जी आपने दिन में चावल की बहुत सारी बोरिया देखी और घर जाने के बाद में आप सोते समय उनही बोरियों के बारे में सोच रही थी। इसलिए आपको चावल की बोरियों से संबंधी सपना आ गया तो रजनी जी इस प्रकार के सपने का कोई अर्थ नहीं होता है । क्योकि ये सपना नैचुरल नहीं है ये सपना बस अप्राकृतिक है क्योकि ये सपना बोरियों के बारे में सोचने के कारन आया है ।

अगर आपका सपना नेतुरल होता यानि अगर आप चावल की बोरियों के बारे में नहीं सोच रहे होते है और सपने में आप चावाल की बहुत सारी बोरिया देखते है तो उस सपने का अर्थ निकलता है । स्व्पन शास्त्र के अनुसार अगर सपने में आप चावल की बोरी देखते है तो ये सपना आपके लिए या आपके परिवार के लिए धन प्रापती का संकेत देता है ये सपना बताता है की जल्द ही आपको या आपके परिवारजनों को बहुत सारा धन एक साथ मिलने वाला है ।

सपने में चावल दान करना क्या मतलब है ?

दोस्तों दान कई तरह के बताए गए है, जिसमे अन दान भी महत्वपूर्ण है, आप सपने में खुद को दान के रूप में चावल दान करते हुए देखते है। तो ये सपना आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत माना जाता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है। की आने वाले दिनों में , आप की वो मनोकामना पूर्ण होने वाली है, जिसका आप पाँच साल से इंतजार कर रहे है। अगर आप सपने में किसी से दान के रूप में चावल ले रहे है। तो इसका भी मतलब है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में आपको पित्रजनों का साथ मिलने वाला है।

सपने में चावल की रोटी खाना

दोस्तों आप सोच रहे होंगे की चावला की रोटी कौन खाना है, और कौन बनाता है। दोस्तों वैसे तो चावल की रोटी कोई नहीं बनाता, लेकिन सपने में हमे कुछ भी दिखाई दे सकता है, आप सपने में खुद को चावल की रोटी बनाते हुए देखते है। तो ये सपना आपके लिए अति शुभ संकेत देता है। ये सपना बताता है। की आने वाले दिनों में आपको उस जगह से लाभ मिलने वाला है। जिस जगह से आपने लाभ की कल्पना तक नहीं की थी। हो सकता है, आपको अपने दुश्मनों से कुछ ऐसा लाभ मिले जो देखने में हानी जैसा प्रतीत हो। अतः आपको इस सपने एक बाद थोड़ा जागरूक होने की जरूरत है। मेरे कहने का अर्थ ये नहीं की आप अपने दुश्मनों को नजरअंदाज करे। आप किसी भी व्यक्ति से इतनी ज्यादा नफरत न करें की आपको सामने वाले की अच्छा नजर आना ही बंद हो जाये।

सपने में मेहमानों को चावल परोसना

दोस्तों जिस क्षेत्र में ज्यादा चावला का उत्पादन होता है। उन लोगों का मुखय खादान चावल ही होता है। इसके अलावा पश्चिम राजस्थान और पश्चिम भाग जिनमे चावल का बहुत ही कम उत्पादन होता है। उस स्थान पर चावल मेहमानों को परोसे जाते है। आप सपने में देखते है, की आप अपने मेहमानों को चावल परोस रहे होते है। तो ये सपना आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत माना जाता है। ये सपना विवाह से संबन्धित संकेत देता है। ये सपना बताता है, की आने वाले दिनों में आपके घर में विवाह का आयोजन होने वाला है। जिसके कारण आपके घर का नया जन्म होगा। यानी सभी लोगो के चेहरे पर एक नई मुस्कान होगी।

सपने में कच्चे चावल खाना या Sapne mein chawal chabana

दोस्तों हमे पता है की कच्चे चावल खाना हमारे लिए हानिकारक होते है। लेकिन सपने में हमे कच्चे चावल खाने पड़ सकते है। क्योकि हमारा सपनों पर कोई नियंत्रण नहीं होता है। आप सपने में बिना पके हुए कच्चे चावल खाते हुए नजर आते है। तो ये सपना आपके लिए बहुत ही अशुभ संकेत माना जाता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में कुछ ऐसे दिन आएगे, जिसके चलते आपकी आर्थिक स्थिति बहुत ही कमजोर होगी। आप एक मूषिबत का सामना करेंगे, इतने में आप पर एक साथ चार मूषिबत और आ जाएगी। यानि मूषिबतों का नया सिलसिला शुरू हो जाएगा।

सपने में चावल खाना Eating rice in dream meaning in Hindi

नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग सपने में डॉट कॉम में । यदि आप सपने में खुद को सादे चावल खाते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत माना जाता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप कोई बड़ा लाभ अर्जित करने वाले है । इसके साथ ही ये सपना इस बात का भी संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप अपने घर में कोई धार्मिक आयोजन करने वाले है। आप कई लोगो के साथ बैठकर चावल खा रहे है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपको छोटी-छोटी कई सफलताए मिलने वाली है। इस प्रकार ये सपना आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत देता है।

सपने में चावल बोना Growing rice in dream meaning in Hindi

आयुष गुप्ता महाराष्ट्र से लिखते है- नमस्कार सर मेरा नाम आयुष गुप्ता है में एक इंजीन्यरिंग कोंपनी में सुपरवाइजर हूँ। कल हमारी कोंपनी का ओडित था तो हम देर रात तक काम कर रहे थे। इसलिए हमे सोने में बहुत देर हो गई । हम सभी कर्मचारी रात को लगभग तीन बजे सोये थे । तभी मैंने एक सपना देखा जिसमे में खुद को चावल उगाते हुए देखता हूँ तो ये सपना मेरे लिए क्या संकेत देता है?

Ans नमस्कार आयुष जी ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है । ये सपना बताता है की जल्द ही आपका परमोसन होने वाला है इसके साथ ही ये सपना पुरानी बीमारी ठीक होने का संकेत देता है।

इन सपनों को भी जानें….

सफ़ेद साँप कोनसे लोगों को दिखाई देता है

सपने में कौवा देखना क्या पूर्वज आने का संकेत देता है ?

सपने में खुद किसी को गोली मारना

एपल देखना

नाव को डूबते देखना

सपने में बिजली गिरते देखना

पानी में डूबने का सपना क्या संकेत देता है

अपना खेत देखना कैसा होता है

भगवान शिव का सपना क्या संकेत देता है

सपने में चावल की खेती देखना Rice field in dream meaning

आप सपने में खुद को एक किसान के रूप में देखते है । आप देखते है की आप चावल के हरे-भरे खेत में खड़े है, और आपकी फसल हवा से लहलहा रही है । आप उस फसल को देखकर बहुत खुश है । तो ये सपना आपके सही निर्णय को दर्शाता है। आपने जिस क्षेत्र में पैसे लगा रखे है आपको आपके इन्वेस्ट का बहुत जल्द फाइदा होने वाला है । यानि आप वास्तविक जीवन में जिस राह पर जा रहे है वो आपकी राह बिलकुल सही है जिसमें आगे चलकर बहुत सारा लाभ मिलने वाला है ।

सपने में दाल चावल खाते हुए देखना Eating rice pulse in dream meaning

दाल और चावल का अनोखा मेल होता है, जब दाल में चावल मिलाया जाता है तो इंनका स्वाद डबल हो जाता है.ज्योतिष विज्ञान का कहना है की अगर कोई इंसान सपने में अपने आप को भोजन के रूप में दाल चावल खाते हुए दिखाई देते है, तो ये सपना उस इंसान के लिए शुभ संकेत की और इशारा करता है । यह सपना अगर कोई स्त्री को आता है तो इसका मतलब है की आने वाले कुछ ही दिनों में वो स्त्री एक ऊंचे औधे की सरकारी नौकरी लाग्ने वाली है। किसी असफल इंसान को ये सपना आ जाता है, तो कुछ ही दिनों में वह सफलता की ऊंची सीडी पर होगा।

अगर सपना देखने वाला कोई पुरुष है तो इसका मतलब है, की आगामी दिनों में आपके और आपके साथी के बीच प्यार में इजाफा होने वाला है जिसके कारन आपके व्यापार में दिन दोगुनी रात चोगुनी यानि चारों तरफ से आपको लाभ ही लाभ मिलने वाला है ।

सपने में चावल खरीदना कैसा होता है Buying rice in a dream

सपने में खुद को चावल खरीदते हुए दिखते है तो ये सपना आपके लिए धीरज धरणे का संकेत देता है ये सपना बताता है की आपने जीवन में अभी तक सब-कुछ ठीक चल रहा है, अगर सपने में एकदम साफ चावल खरीदते हुए दिखाई देते है तो इसका मतलब है की आने वाले दिनों में आपकी आर्थिक स्थिति में किसी प्रकार का कोई बदलाव नहीं होने वाला है जैसे पहले चल रहा था वैसा ही चलता रहेगा। तो इस प्रकार के सपने से आपको किसी प्रकार की चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योकि ये सपना सकारात्मक और नकारात्मक बदलाव को नहीं दर्शाता है ।

सपने में दहि चावल खाना देखना Eating curd and rice in a dream

दोस्तों हमारे भारत में चावल को कई तरीके से खाते है कई लोग चावल को पकाकर मछली के साथ खाते है, कई लोग चावल को दाल के साथ खाते है, और कई लोग नमकीन चावल यानि बिरयानी के रूप में चावल खाते है । सपने में आप चावल को दहि के साथ या साठी के साथ खाते है तो ये सपना आपको धन मिलने का संकेत देता है । अगर आप बाजार जाते है और बाजार में जाकर आप किसी रेस्टोरेन्ट या किसी ठेले से चावल और दहि साथ में मिलाकर खाते है तो इसका मतलब है की आगामी दिनों में आप करोड़पती बनने वाले है । इसके अलावा आप सपने में दाल और चावल खरीदते है तो इसका मतलब है की जल्द ही आप लक्ष्मी वांन बनने वाले है ।

सपने में चावल दान करना Rice donate according to Hinduism in dream meaning

 नमस्कार दोस्तों आप सपन में खुद को एक दानी के रूप में देखते है । आप देखते है की आपके दरवाजे पर एक भिखारी कुछ मांगने के लिए आया है और आप उसे भिक्षा के रूप में सूखे चावल दान करते है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही अच्छा माना जाता है। ये सपना दर्शाता है की आने वाले दिनों में आपको ऐसे लोगों का साथ मिलने वाला है जो कानून की ऊंची पहुँच रखते है। अगर आपके परिवार में लंबे समय से कोई नाराजगी चल रही होती है तो इस सपने के बाद वो नाराजगी दूर हो जाएगी । इसके साथ ही ये सपना जीवन में नई खुशी मिलने का संकेत देता है।

यदि आप एक याचक को पक्के हुए चावल दान करते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं माना जाता है। इस सपने के अनुसार आने वाले दिनों में घर आई दौलत को आप ठुकरा देंगे । आप उस दौलत को महत्व नहीं देंगे जिससे आपके पास आई तौलत वापिस चली जाएगी । जिसका आपको बड़ा पछतावा होगा।  दोस्तो आपके घर की चोखत पर जब भी कोई याचक आए उसे खाली हाथ मत भेजिये। क्योकि आपको भगवान ने दान देने लायक बनाया है ना की दान लेने लायक। भारतीय कई ग्रंथों में ये देखने को मिलता है की कई बार भगवान खुद याचक बनकर द्वार पर आते है।

सपने में कच्चे चावल खरीदना देखना buying raw rice in dream

सपने में कच्चे चावल खरीदते हुए दिखाई देते है तो ये सपना आपके लिए चेतावनी का काम करता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों आपको पैसों की तंगी हो सकती है। इसलिए फिजूलखर्ची में अपना पैसा बर्बाद ना करें। लेकिन दोस्तों इस सपने के बाद आपके सामने बहुत सी ऐसी चीजें आएगी को की आपको बहुत ज्यादा आकर्षित करेगी, दिखने में सानदार और अधिक मूल्य वाली होगी लेकिन उस चीज का आपके जीवन में कोई काम नहीं मतलब होगा।

सपने में कच्चे चावल देखना Uncooked rice dream meaning

आप सपने में किचन में काम कर रहे है और उसी दौरान आप किचन में में आप एक प्लेट में चावल डालते है और आप जब चावल को देखते है । आपको पता चलता है की चावल तो कच्चे है, तो ये चावल इस इस बात की और संकेत करता है की आने वाले समय मैं आपके ऊपर बहुत सारी जिम्मेदारियों का भार बढ्ने वाला है , इस सपने में खुशी की बात ये है की ये जिम्मेदारिया आपकी प्रेसानी नहीं होगी । ये जिम्मेदारियाँ आपको खुशी प्रदान करेगी । हो सकता है की आने वाले समय मैं आपकी शादी हो जाये जिससे आपकी जिम्मेदारिया बढ़ेगी लेकिन उसमें आपकी खुशी छुपी होगी। हो सकता है आपको कोई नया प्रोजेक्ट मिल जाये ,हो सकता है की आपका प्रमोसन हो जाये जिसके कारण आपकी जिम्मेदारिया बढ़ेगी, और इसमे खुश खबरी ये है की जिम्मेदारिया बढ्ने के साथ आपका पावर और पैसा दोनों बढ़ेगा।

सपन में चावल खरीदना buying rice in dream meaning

आप सपने में चावल खरीदते है तो ये सपना आपके लिए खुशी का संकेत देता है ये सपना बताता है की आने वाले समय में आपको बहुत ज्यादा खुशी मिलने वाली है। या यूं कह सकते है की आपकी जीवन में उत्सव का समय आने वाला है । जिसके दौरान आप कुछ ही दिनों में आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ बहुत अच्छा समय बिताने वाले है ।

सपने में अन्य लोगों के साथ चावल खाते हुए देखना Eating rice with other people

सपने में आप अंजान व्यक्तियों के साथ चावल खाते हुए दिखते है  तो  ये सपना इस बात की और संकेत करता है की आने वाले दिनों में आपका और आपका कल्यान होने वाला है । अगर आपके अंजान दोस्तों आपको खाने में चावल खिलाते है तो इसका मतलब है की आपके घर में शांती का महोल बना रहेगा यानि आपके परिवार में किसी प्रकार की कोई लड़ाई नहीं होगी ।

सपने में किसी को चावल खिलाना Feeding rice to someone in a dream

अगर आप सपने में किसी अंजान को चावल खिला रहे है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है ये सपना दर्शाता है की आपको जल्द की बहुत सारे लोगों का साथ मिलने वाला है।  जिनके बलबूते पर आप जीवन के एक बहुत बड़े मुकाम पर पहुँचने वाले है । अगर आप चावल से बनी हुई खिचड़ी या बिरयानी किसी अंजान व्यक्ति को खिला रहे है तो ईसका मतलब है की समाज में आपका मान और सम्मान बढ्ने वाला है । इसके अलावा अगर आप अपने किसी रिसतेदार को चावल किला रहे है तो इसका मतलब है की आपको रिसतेदार से दोहरा लाभ मिलने वाला है ।

अगर कोई अंजान आदमी सपने में आपको खाना खिला रहा है तो इसका मतलब है की आने वाले दिनों में आपकी ख्याती कम होने वाली है, और इसके अलावा आप आने वाले दिनों में लाचार भी हो सकते है । अगर आपको कोई कच्चे चावल खिला रहा है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की जल्द ही आप अपने जीवन में कुछ नय काम को अंजाम देने वाले है , यानि आप कुछ ही दिनों में कुछ ऐसा करने वाले है जिसके आप अपने गाव और शहर में प्रशंसा के काबिल बन जाओगे।

सपने में पका हुआ चावल देखना Sapne me paka hua chawal dekhna

दोस्तों आपको सपने में पक्के हुए चावल दिखाई देते है तो ये सपना आपके लिए सकारात्मक अर्थ देने वाला माना जाता है। जिसके अनुसार आने वाले दिनों में आपके जीवन में कई सारे सकारात्मक बदलाव होंगे। अगर आपका स्वस्थय अच्छा नहीं चल रहा उस दौरान आप सपने में पक्के हुए चावल देखते है तो इसके बाद आपकी वो बीमारी ठीक हो जाएगी।

अगर आप सपने में खुद को चावल पकाते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके हाथों से काम बिगड़ने वाले है। आप किसी की भलाई के लिय किसी काम में हाथ डालोगे और वो काम आपके हाथ से बिगड़ जाएगा।/ जबकि सपने में आप किसी दूसरे के घर में चावल पकते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है। जिसके अनुसार आने वाले दिनों में आपके घर में कोई ऐसा मेहमान आने वाला है जो सभी के लिए आदरणीय होगा।

सपने में चावल का आटा देखना Rice flour in dream meaning

आप को सपने में चावल का आता दिखाई देता है तो ये सपना आपके लिए गुस्से और हिसक होने का संकेत देता है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आप बहुत ज्यादा हिंसक होने वाले है, जिसके चलते आप अपना ही नुकसान करने वाले है । अगर आप सपने में आप चावल का कच्चा आता खा रहे है तो इसका मतलब है की जल्द ही आपको आध्यात्मिक ज्ञान की प्रपती होने वाली है । अगर आप चावल के आते से बनी हुई मिठाई खाते हुए दिखते है तो ये आपके स्वास्थय खराब होने का संकेत देता है। ये सपना इस बात का प्रतीक है की जल्द ही आप बीमारी के शिकार होने वाले है ।

सपने में खीर खाना देखना Eating kheer in dream interpretation

खीर चूरमे को भगवान का भोग माना जाता है । सपने में आप खुद को खीर खाते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए शुह संकेत देता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की जल्द ही आप धनवान बनने वाले है। कहने का मतलब आपके जीवन में इतने पैसे आने वाले है की अपको जीवन भर पैसे कमाने की जरूरत नहीं पड़ेगी ।

अगर आप सपने में एक राजकुमार के रूप में  दिखते है और आप सपने में कमाल के फूल पर बैठकर चाँदी की थाली में खीर खाते है तो इसका मतलब है की आप आने वाले दिनों में राजा की जिंगी बिताने वाले है । कहने का मतलब है की कुछ ही समय में आपके पासा बहुत ज्यादा धन होगा और धन के साथ-साथ आपका मान-सम्मना और इज्जत भी होगी ।

सपने में लंबे चावल देखना Dreaming of long rice

आप सपने में भोजन करते है और आपको जब भोजन परोसा जाता है तो आप देखते है की चावल की साइज प्रकार्तिक चावल से लंबी होती है तो ये सपना विलंब का संकेत देता है ये सपना बता है। की आप आने वाले दिनों में जो भी काम करोगे उसमे आपको विलब को झेलना पड़ेगा कहने का मतलब है की आपके काम जल्दी नहीं बनेगे। आपके हर काम में देरी होगी। तो दोस्तों अगर आपको ऐसे सपने आते है और उसके बाद हर काम में आपको देरी का सामना करना पड़ता है तो आप को घबराने की जरूरत नहीं है क्योकि आपको हर कम में देरी होगी लेकिन आपका कम अटकेगा नहीं। तो इस सपने के बाद आपको इंतजार करना सीख लेना चाहिए जिससे आपको हर काम कठिन ना लगें।

सपने मैं गंदे चावल खाना Eating dirty rice in dream

आप खुद को सड़े गले चावल खाते हुए देखते है ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत है ये सपना आपके लिए धोके का संकेत देता है । ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके दोस्त आप्क धोका ड़े सके है । आप उनके बारे में अच्छा सोचते है आ उनहे अच्छा मानते है लेकीन वो केवल अच्छा होने का दिखवा मात्र करते है। वो मौका पाकर आपको गिरने की कौशिश करते है । ये सपना आपको सुझाव देने का संकेत भी करता है ये सपना आपको ये सुझाव देता है की आप जल्दी किसी पर विसवाश ना कने नहीं तो आपको इसका खांमयाजा भुगतना पड़ेगा।

सपने में चावल की मिठाई खाना Sapne me chawal ki mithai khana

दोस्तों हमे पता है की चावल एक ऐसा अनाज है जिससे कई प्रकार की स्वादिष्ट मिठाई बनाई जा सकती है। आप सपने में एसी जगह पर जाते है । जहां पर आपको कई प्रकार की मिठाई देखने को मिलती है। लेकिन जब आप मिठाई को छूकर और चखकर देखते है तो आपको पता चलता है की सभी मिठाई चावल से बानी हुई है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है । जिसके अनुसार आने वाले दिनों दिनों में आपका स्वस्थय खराब होने वाला है। अगर आप चावला से बनी हुई मिठाई को खाते हुए देखते है तो इसका अर्थ ही की जल्द ही आपक किसी बीमारी की चपेट में आ सकते है ।

जिससे रिकवरी करने में आपको बहुत ज्यादा समय लगेगा । अगर आप सपने में चावल से बनी हुई मिठाई लोगो को बांटते हुए देखते है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके कारण कई लोगों को परेशानी होने वाली है। तो इस स्पने के बाद आपको सतर्क होने की जरूरत है। क्योकि आपके कारण कई लोगो को बीमारियाँ हो सकती है। जिसमे आपके चाहने वाले भी सामील है।

सपने में चावल फेकना या गलती से गिर जाना Throwing rice in dream interpretation

हमारे हिन्दू धर्म में अन का अपमान नहीं करते है हमारे शास्त्रों में बताया गया है की जो इंसान अन का अपमान करता है उसे देवता कष्ट देते है क्योकि अन्न को हम जीवन रेखा मानते है । एक बात और हमारे समाज में एक बात और चलती है की किसी खाने की वस्तु का अपमान न करें अगर आपके भोजन करने के बाद खाना बच्च जाता है तो आप उस बच्चे हुए भोजन को किसी गरीब इंसान को देने,जीआर गरीब इंसान ना मिले तो बचे हुए खाने को किसी जानवर को डाल दें ।

उसको जमीन पर जाया ना फेंकें। सपने में हम देखते है की आप चावल को फेंक रहे होते है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है। शास्त्रों के अनुसार अगर आप सपने में चाँवल को फेंकर अन्न का अपमान करते है तो आने आप पर माँ लक्ष्मी क्रोधित हो जाएगी जिससे आपके जीवन में पैसो की कमी आ जाएगी। इस प्रकार के सपने आने पर आपको अपने फुजूल खर्च को कम कर देना चाहिए ।

अगर आपके हाथों से चावल गलती से गिर जाते है तो ये सपना मौका खोने का संकेत देता है । ये सपना बताता है की आपके जीवन में आगे बढ्ने और अमीर बनने का मौका आयेगा। लेकिन दुर्भाग्य से वो मौका आपके हाथों से निकाल जाएगा , तो दोस्तों ये सपना आपको संभल्ने का संकेत भी देता है की आप को हर समय अलर्ट रहना क्योकि आपके जीवन जल्द कोई मौका आयेगा बस आपको मौके को पहचाने और उस मौके का फाइदा उठाएँ ।

सपने में कड़ी चावल खाना Eating kari rice in dream

ये सपना आपको परेशान करने का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको कोई बहुत ज्यादा परेशान करने वाला है, अगर आप किसी अंजान को सपने में चावल और कड़ी खाते हुए देखते है तो इसका मतलब है की आने वाले समय में आप किसी भी कारी को प्रारम्भ करोगे तो उस काम में कोई अंजान व्यतकी अपनी तंग अड़ाएगा ।

अगर सपने में आप किसी जान पहचान वाले इंसान को कड़ी और चावल मिलाकर खाते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की आने वाले समय में आपके परिजन आपके काम में बहुत सारी नुक्स निकालेगे और आपकी तरक्की से जलने के कारण आपको नीचे गिरने का प्रयाश करेंगे ।

सपने में चावल बोते हुए देखना Dreaming of grow rice

सपने में आप खुद को एक चावल बोने वाले किसान के रूप में देखते है। आप देखाते है की आप चिकनी मिट्टी के खेत में खड़े है और खेत के अंदर आपके घूटनों तक पानी भरा हुआ है और आप उस काँप मिट्टी में चावल के पौधे लगा रहे है। तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों मै आपका स्वास्थय एकदम अच्छा रहेगा। अगर आप कई दिनों से बीमार चल रहे है और उसी स्थिति में आप खुद को खेत में चावल उगाते हुए देख लेते है तो ये सपना आपकी बीमारी को जल्द से जल्द ठीक होने का संकेत देता है।

ये काम करने पर बुरे सपने नहीं आएगे ।

ये सपने देखने पर बीमारी आने लगती है ?

सपने में चावल साफ करना Dreaming of washing rice

अगर आप एक महिला है आप सपने में देखती है, की आप चावल बनाने के लिए चावल को पहले चुनती है और बाद में उन चावल को बर्तन में दाल कर बार-बार पानी से धो रही है तो ये सपना उस महिला के लिए ये सपना शुभ संकेत नहीं देता है ये सपना इस बात की और इशारा करता है की आने वाले दिनों में आपका आपके पाती के साथ झगड़ा होने वाला है । और यही सपना किसी शादी शुदा पुरुष को आता है। तो इस सपने का मतलब है की जल्द ही आपके जीवन में ऐसी स्थिति बनने वाली है जिसके कारण आप खुद को नियंत्रण नहीं कर पाओगे ।

सपने में भगवान को चावल अर्पित करना कैसा होता है? Sapne me chawal ka bhog lagana

दोस्तों आपने देखा होगा की जब हिन्दू के घर में जब भी कोई शुभ कार्य की शुरुआत की जाती है। सबसे पहेल गणेश की महाराज को याद किया जाता है। गणेश की महाराज के साथ। रोली मोली और चावल को हमेशा साथ रखा जाता है। क्योकि इसे भगवान का खादय पदार्थ माना गया है। बात करें सपने की तो अगर आप सपने में खुद को भगवान के चरणों में चावल अर्पित करते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही शूभ संकेत देता है।

जिसके अनुसार आने वाले दिनों में आप पर भगवान शिव और माँ लखस्मी की कृपा बनी रहगी। वर्तमान समय में आपके सर पर जीतने भी सभी का सफाया हो जाएगा। इसके साथ ही ये सपना इस बात का भी संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप प माँ लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी जिसके चलते हुए आपके घर में कभी भी धन की कमी नहीं होगी।

सपने में चावल की खीर देखना Sapne me chawal ki kheer dekhna

नमस्कार दोस्तों आप सपने में चावला से बनी हुई खीर देखते है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही लाभकारी संकेत माना जाता है। इस सपने के अनुसार आने वाले दिनों में आपके सर पर माँ लक्ष्मी का हाथ बना रहेगा। जिसके चलते हुए आने वाले दिनों में आप पर कभी भी आर्थिक संकट नहीं आयेगा।

क्या  आपको पता है की खीर और चूरमे को भगवान का भोग माना गया है। क्योकि पहले मिठाई के अंदर यही चीज थी। अगर आप सपने में खुद को चावल से बनी हुई खीर खाते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके घर में खूब सारे पैसे आने वाले है। अगर आप सपने में किसी को खीर फ़रोस रहे है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की जल्द ही आपका मान-सम्मान काफी बढ्ने वाला है।

सपने में चावल का ढेर देखना क्या होता है Pile of rice in a dream.

यदि सपने में आप चावल का बहुत बड़ा ढेर देखते है तो समझिए की जल्द ही आपको बहुत बड़ी राशि धन के रूप में मिलने वाली है। कहने का मलतब है की आगामी जीवा में आपको बहुत बड़ा लाभ मिलने वाला है ।  अगर अप एक व्यापारी है और आप आर्थिक संकट से गुजर रहे है इसके दौरान आप सपने में चावल का ढेर देख लेते है तो इसका मतलब है की जल्द ही आपका आर्थिक संकट दूर होने वाला है । इसके अलावा आपको बहुत सारे चावल के ढेर दिखाई देते है तो इसका मलतब है जल्द ही आप शादी के बंधन में बांधने वाले है, अगर पहले से शादी शुदा हा उसके लिए ये सपना प्यार में बढ़ोतरी का संकेत देता है ।

सपने में छिलके वाले चावल देखना Sapne me chhilke wale chawal dekhna

दोस्तों अगर आपको सपने में छीलके वाले चावल दिखाई देते है तो ये सपना आपके लिए नकारात्मक सपना माना जाता है । ये सपना इस बाद को तर्शाता है की आने वाले दिनों में आप गहन चिंता में डूबने वाले है। जिससे आने वाले दिनों में आप घन मानसिक परेशानी में फस जाओगे। इसके साथ ही ये सपना इस बात का भी संकेत देता है की भविष्य में आप स्वास्थ्य से जुड़ी हुई परेशानी में डूब सकते हा। इस सपने के बाद आपको हिम्मत से काम लेने की जरूरत है। आप हर काम को हिम्मत से करने की जरूरत है । अगर आप हिम्मत से काम नहीं लेते है तो आने वाले दिनों में आपको बहुत बड़ी परेशानी से गुजरना पड़ेगा । बाद में कौशिश करने के बाद भी आप कुछ नहीं कर पाएंगे।

सपने में चिड़िया को चावल खाते देखना Birds eating rice in dream meaning

दोस्तों आपने वो दोहा तो सुना ही होगा –“चिड़िया चोंच भर ले गई, घटे ना सरीता नीर “दान करे धन ना घटे, कह गए दस कबीर “ यानी दान करने से धन में कोई हानी नहीं होती है। जिस प्रकार समुद्र से एक चिड़िया एक चोंच भरकर पानी पी लेती है तो उसे कोई फर्क नहीं पड़ता है उसी प्रकार दान करने से हमारे धन में कोई फर्क नहीं पड़ता है। दोस्तों बात करते है सपने की अगर आप सपने में चिड़िया को चावल के दाने चुगते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए धन खजाने में धन की वर्धी का संकेत देताहई। अगर आपके सर पर पहले कर्जा है तो इस सपने के बाद आपको कर्जे से मुक्ती मिल जाएगी। अगर आपका परिवार संकटों से घीरा है तो इस सपने के बाद आपके परिवार से संकटों के बादल दूर हो जाएंगे।

सपने में सफ़ेद चावल दिखाई देना Seeing white rice in dream meaning

बहुत सारे सपने आपको अचानक धनवान बनाने वाले होते है जिनके दौरान आपको यह संकेत देते है की आपको छिपा हुआ धन मिलने वाला है,ढेरे सारा धन बिना मेहनत की मिलने वाला है या आपकी अचानक किस्मत जागने वाली है। लेकिन इस सपने का फल इन सभी स्व्पन फल से थोड़ा हटकर है ये सपना इस बात को बताता है की आपको बहुत सारा लाभ मिलने वाला है। लेकिन जो भी लाभ का पैसा होगा वो पूरी ईमानदारी का पैसा होगा, तो कहने का मतलब है की आपको ये ध्यान रखना है की आप अपनी ईमानदारी से ना डगमगायें। इसके साथ-साथ ये सपना इस बात का भी बोथ करता है की आप अपने जीवन में जिस राह पर चल रहे है वो आपके लिए बहुत ही सही है आपको ये चिंता करने की जरूरत नहीं की मेरा सरता सही है या गलत ।

सपने में चावल चावल का जलना देखना Burning rice in dream meaning

सपने में आप देखते है की आप रसोई में चावल पका रहे है और आप चावल को बर्तन में गैस या चूल्हे पर चड़ाकर भूल जाते है तो और आप कुछ समय बाद देखते है चावल में से धुंवा निकाल रहा है यानि चावल पेंदे के चिपक गए है । तो दोस्तो ये सपना आपके लिए एक चेतावनी का कम करता है ये सपना इस बात का सूझाव देता है की आपको अपने धन को सोच-समझकर खर्च करना चाहिए। हो सके तो फिजूल खर्ची को तो बिलकुल ही बंद कर देना चाहिए , नहीं तो आने वाले दिनों में आपको बहुत बड़े आर्थिक संकट से गुजरना पड़ सकता है ।

सपने में चावल में से कंकड़ निकालना Separate stones from rice in dream

अगर आप एक स्त्री है और आपको सपना आता है की आप घर के आँगन में बैठकर चावल को साफ कर रही है और चावल को साफ करने के दौरान चावल में बड़े-बड़े कंकड़ मिलते है तो ये सपना उस स्त्री के लिए शुभ संकेत माना जाता है। जिस स्त्री को ये सपना आया है ।

ये सपना इस बात की तसली को दर्शाता है की अभी आपका जीवन एकदम अच्छा चल रहा है और इसी प्रकार आपके जीवन में कोई कमी नहीं आने वाली है यानि आपके जीवन काम में आपको पैसों की कोई कमी नहीं होगी, आपके जीवन में कभी भी आर्थिक तंगी देखने को नहीं मिलेगी।

अगर सपना देखने वाला व्यक्ति पुरुष है और वह चावल में से कंकड़ चुग रहा होता है तो इसका मतलब है की आगामी दिनों में उसके ऊपर बहुत सारी जिम्मेदारिया और बढ्ने वाले है । जिसके कारण उसको बहुत सारी प्रेसानियों का सामना करना पड़ सकता है । वैसे कोई मुसीबत नहीं आएगी बस उसकी प्रेसानी बढ़ जाएगी।

सपने में पीले चावल देखना See yellow rice in the dream

हिंदुस्तान के कई गावॉ में शादी के कार्ड नहीं छपवाए जाते है । शादी में निमंत्रण के लिय घर-घर में मुट्ठी भर चावल बाँट दिये जाते है । तो दोस्तों बहुत से लोग अपने आस- पास रीति रिवाज के अनुसार सपने का अर्थ अपने हिसाब से बना लेते है । सपने में पीले चावल दिखाई देने का अर्थ लोग शादी के संकेत समझते है और वो समझते है की आने वाले दिनों में परिवार में सायद कोई शादी हो जाए।

लेकिन दोस्तों सव्पन शास्त्र के अनुसार इसका अर्थ प्रतिकात्मक होता है जिसकी व्याख्या स्व्पन शास्त्र के अनुसार दिखाई दिये दृश्य के अनुसार नहीं होता है । सपने में पीले चलवा देखने का मतलब है की आपके घर में बहुत सारे पैसे आने वाले है। लेकिन दोस्तों जो पैसे आएगे वो पैसा ईमानदारी का नहीं होगा है वो पैसा दो नमबर का होगा । दोस्तों कहने का मतलब है की ये सपना शुभ संकेत तो है लेकिन साथ-साथ में अशुभ संकेत यह है ये पैसे आपके लिए कभी भी बड़ी मूसिबत खड़ी कर सकते है ।

सपने में चिकन खाना Eating chicken in dream islam

अगर अप इस्लाम के मानने वाले है और आपको मांस मछली, अंडा व मांस पसंद है । अगर आप सपने में खुद को चिकिन बिरयानी खाते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए बहुत अशुभ संपना माना जाता है ये सपना बताता है की आप अपने जीवन में नयेपन से मुह मोड़ने वाले हैऔर आने वाले समय में आप के ज़िंदगी बहुत ज्यादा बोरियत होने वाले है, इसके अलावा ये सपना इस बात का भी संकेत देता है ।

कुछ दिनों में आपको अपने प्रेमी से गालियां मिलने वाली है । इसके विपरीत अगर आपको मांस,मछली,अंडे, व मीट बिलकुल पसंद नहीं है और उस स्थिति में आप सपने चिकिन बिरयानी खाते हुए देख लेते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत को दर्शाता है। ये सपना आपके जीवन में न्येपन को दर्शाता है, की आने वाले समय में आपके जीवन में कुछ नया होने वाला है जिसके चलते आपके जीवन में कई सारी प्रेसानियों का सामना करना पड़ सकता है । लेकिन वो प्रेसानी आने वाले शुख के लिए होगी।

सपने में चावल छानना filtering rice in dream meaning

दोस्तों अगर आप अपने जीवन मे भौतिक लालसाओ को लेकर बहुत ज्यादा प्रेसान है, और आप बहुत बड़े-बड़े सपने देखते है और आप उन सपनो के लिए कुछ भी मेहनत नहीं करते है । केवल ऊमीद्दों के पहाड़ बनाते रहते है, आप की इच्छाए दिन प्रतीदिन बढ़ती ही जाती है, या आप किसी ऐसी चीजों को पाने के लिए प्रेसान है जो आपके लिए अनुपयोगी।

इस स्थिति आपको सपना आता है आप सपने में चावल को छान रहे है तो ये सपना आपके लिए वरदान का रूप है ये सपना आपकी सारी परेसानी खतम होने के संकेत को दर्शाता है । ये सपना आपको ये समझाना चाहता है आप अपने जीवन में बेवजह परेसान हो है यानि आप जीवन में अनुचित उम्मीदों को महताव दे रहे है । आपको इन अनुचित उम्मीदों पर काबू पाने की जरुरत है । अगर आप बेवजह की लासाओं को काबू नहीं करेंगे तो आप जीवन में यूं ही परेसान होते रहोगे । कहने का मतलब है की ये सपना आपको झूठी भौतिक लालस्सों को नियंत्रण करने का संकेत देता है ।

इन सपनों को भी जानें…

सपने में शादी देखना

अपने पती की दूसरी शादी देखना

सपने में खुद को लाल जोड़े में देखना

सपने में पत्नी को देखना

सपने में मृत दादा को देखना

अपनी मरी हुई माँ को सपने में देखना

खुद को नंगा देखना

सपने में अंगूर देखना

सपने में चावल की फुल्ली या मुड़ी देखना

आज कल हमारे भारत में मुड़ी को लोग बहुत ज्यादा पसंद करते है ये मुड़ी चावल को गरम नमक में डालकर चवाल को फुलाकर बनाई जाती है, अगर सपने में आप को चावल की फुल्ली दिखाई देती है तो ये सपना आपके लिए अच्छा नहीं है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आगामी दिनों में आपके परिवार में गलतफहमी बढ्ने वाली है । जिसके चलते आपे परिवार मैं मनमोटाव और लड़ाई होने वाली है। अगर आप चावल से बनी हु भेलमुरी खाते हुए दिखाई देते है तो इसका मतलब है कागामी दिनों में आपका स्वास्थ्य खराब होने वाला है ।

सपने में चावल को पानी में बहते देखना Sapne me chawal ka bahna

आप एक ऐसा सपना देखते है जिसमे आप देखते है की कोई चावल को पानी से धो रहा है। और आधे से ज्यादा चावल पानी के साथ ही बहा रहा है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही अच्छा संकेत देता है। अगर आप किसी परेशानी में फंसे है तो ये सपना परेशानी दूर होने का संकेत देता है। अगर आप लंबे समय से नौकरी कर रहे होते है। किसी नौकरी केई तैयारी कर रहे होते है तो इस सपने के बाद आने आपको अपनी इच्छा के अनुसार जॉब मिलने वाली है। अगर आप पानी में से खुद को चावल के दाने चुगते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की आज जल्द ही बिगड़ते हुए काम को आसानी से संभाल लेंगे

सपने में चावल धोना Cleaning rice in dream meaning

नमस्कार दोस्तों आप सपने में खुद को चावल को पानी से साफ करते हुए देखते है । या गंदे चावल को पानी से धोते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए अच्छा नहीं माना जाता है। अगर ये सपना किसी अविवाहित पुरुष या महिला को दिखाई देता है तो ये आर्थिक मंदी और बेरोजगार का संकेत देता है । इसके विपरीत अगर आप विवाहित महिला या पुरुष है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपका अपने साथी के साथ लड़ाई झगड़ा हो सकता है। अगर आप समय पर आप खुद को नियंत्रित कर लेते है तो आने वाले दिनों में आपके झगड़े कुछ हद तक कम हो सकते है। आपको इस सपने के बाद किसी के बहकावे में ना आए ।

सपने में चावल का शूप पीना Drink rice soup in dream

दोस्तों हमे पता है की चावल का सूप कोई नहीं पीता है क्योकि चावल का सूप हमारे स्वास्थय के लिए बहुत हानिकारक होता है। अगर हम चावल का सूप जिसे या मंड किसी जानवर को पीला देते है तो वो जानवर भी मर जाता है। दोस्तों सपने में हम अगर चावल का सूप पीते हुए दिखिए देते है तो इसका मतलब है की आने वाले दिनों में आपको बहुत ज्यादा बेचैनी होने वाली है जिसके कारण आपका मानसिक संतुलन भी बिगड सकता है। मित्राओं ये सपना हमको टेंसन न लेने का सुझाव देता है ।

सपने में चावल इकठ्ठा करना Dreaming of rice collecting

सपने में आप चावल लेकर कहीं पर जा रहे होते है और आपके चावल आपके हाथ से छुटकर बिखर जाते है जिसके बाद आप चावल को अपने दोनों हाथो से इकठ्ठे करते हुए दिखाई देते है तो इसका मतलब है की आने वाले दिनों में आप हर मूसिबत से दूर होंगे । अगर आपके जीवन में भहुत सारी मुसीबत एक साथ आ जाती है । इस स्थिति में आपको इन मुसीबतों से उबरने का कोई रास्ता नजर नहीं आता है , तब आपको ये सपना आ जाता है तो इसका मतलब है की आप जल्द ही अपनी मुसीबतों पर काबू पा लेंगे ।

अगर आप चावल को इकठ्ठा करने पर चावल में बहुत सारे कंकड़ पत्थर मिल जाते है तो ये ये सपना इस बात का संकेत देता है । की आप अपने जीवन में पूर्ण रूप से खुश नहीं रह पाएगे, आप एक मुसीबत का निपटारा करेंगे । उतने में दूसरी मुसीबत तैयार रहेगी ।

सपने में चावल में कीड़े दिखाई देना Insects in rice dream meaning

सपने में आप चावल बनाने के लिए थाली में चावल में से कंकड़-पत्थर निकालने लगते है, और आप देखते है की चावल में तो कीड़े लगे हुए है। तो ये सपना आपको जगाने का काम करता है । ये सपना इस बात के लिए आपको चेताता है की आने वाले दिनों में आपको बहुत बड़े-बड़े खतरों का सामना करना पड़ेगा, लेकिन इस सपने में खुशी की ये बात होगी की आप खतरों का सामना करने में सक्षम होंगे। तो दोस्तों इस प्रकार के सपने आने पर आपने आप को हर खतरे से लड़ने के लिए तैयार रहना चाहिए । क्योकि आपके जीवन में कभी भी कोई खतरा आ सकता है ।

 सपने में चावल से बने पकोड़े खाना Rice in dream meaning in Hindi

दोस्तों हमे ऊपर वाले पैराग्राफ में बात की है की सपने में चावल के आटे से बनी हुई मिठाई खाना बीमारी का स्नाकेट देता है। अगर हम सपने में चावल से बने हुई नमकीन आइटम खाते है है तो ये सपना हमारे लिए खुश खबरी है । ये सपना इस बात की और इसरा करता है की आपने वाले दिनों में आप अनुकूल समझोता करने वाले है। जिसके दौरान आपका आने वाला कल बहुत सुनहरा होने वाला है क्योकि आप ने अपने भूतकाल में जो भी समझोते किए है, उन समझोतों का परिणाम आपको जल्द ही मिलने वाला है ।

सपने में सूसी चावल देखना Dreaming rice meaning

दोस्तों ये चावल बनने की एक विधि है जो की बहुत ज्यादा फ़ेमस है सपने में आप चावल की सूसी विधि देखते है तो ये सपना इस बात का संकेत करता है की आप की पसंद कभी गलत नहीं हो सकती है। यानि इस सपने के बाद आप जिस किसी वस्तु का चुनाव करेगी वो वस्तु आपके लिए lucky होगी । ये सपना आपके दिल की भनाओं के सच होने का संकेत भी देता है ।

सपने में छिपकली देखना क्या होता है ?

तेल में तले हुए चावल देखना Fried rice in dream

फ्राएड के अनुसार अगर सपने में आप्को तले हुए या भुने हुए चावल दिखाई देते है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की कुछ ही दिनों में आपको पुसतेनी संपती मिलने वाली है । यानि आपको अपने पुरखों के द्वारा invest किए हुए पैसों का फाइदा मिलने वाला है। कई किताबों के अनुसार इसे पिछले जन्मो के कर्मो का फल माना जाता है ये बताते है की आने वाले समय में आपको जो भी धन संपदा मिलेगी वो आपके पिछले जन्म का पुण्य होगा जिसका फल आपको इस जन्म में मिलेगा।

सपने में जले हुए चावल दिखाई देना Seeing burned rice in dream meaning

सपने में अगर आप जले हुये व काले हूये चावल देखते है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत को दर्शाता है ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपका महत्व खतम होने वाला है यानि आने वाले दिनों में लोग आपकी इज्जत करना छोड़ देंगे। इसके अलावा अगर आप सपने में जले हुए चावल खाते है तो इसका मतलब है की आने वाले समय में आपके पास संसाधनों की कमी होने वाली है। जिसके चलते आपके पास अधिक धन तो होगा लेकिन आपके पास सुविधा का अभाव होगा ।  

सपने में भूत देखना क्या शुभ होता है जाने …

सपने में खुद को फांसी पर झूलते हुए देखना के क्या मतलब है ? click

सपने में किसी का मर्डर करना

सपने में चावल का कटोरा देखना Bowels of rice in dream

सपने में चावल का भरा हुआ कटोरा देखते है तो ये इसका मतलब है। की आप भविष्य में अपने परिवार वालों के साथ आनंद से दिन बिताएँगे और आने वाले दिन आपकी खुशी के दिन होने वाले है ये सपन संतोष को भी दर्शाता है की आपका ललच नियंत्रण में आ जाएगा और आप एक मस्तीभरे जीवन का लुफ्ट उठाने वाले है । अगर आपकी आपके परिजन से लंबे समय से अंनबन चल रही होती है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की थोड़े ही दिनों मैं आपकी नाराजगी और आपके घर वालों की नाराजगी भी खत्म हो जाएगी ।

सपने गंदे चावल देखना Seeing dirty rice in dreams

अगर आपको सपने में गंदे चावल दिखाई देते अहित ओ ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं माना जाता है । इस तरह का सपना आपके लिए इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको बहुत बड़ा धोका मिलने वाला है। अगर आप विवाहित है तो ईसका अर्थ है की आपका पार्टनर आपके प्रति द्वेष का भाव रखते हुए आपके खिलाफ सजिस रच सकता है। तो इस सपने के बाद आप किसी पर भी जरूरत से ज्यादा विसवास ना करें। आपको हर काम में सावधानी रखनी होगी। नहीं तो भविष्य में आपका नाम कलंकित भी हो सकता है।

अगर आप सपने में खुद को गंदे चावल खाते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है । ये सपना आपके लिए इस बात का संकेत देता हाइकी आने वाले दिनों में आपको अपनी गलती का खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। या आपके साथ कुछ ऐसा होगा जिससे आपको बहुत बड़ा नुकसान झेलना पड़ेगा।

सपने में पुलाव या खिचड़ी देखना Sapne me biryani dekhna

नमस्कार दोस्तों हमारे यहाँ आज के समय चावल की बिरयानी, चावल के पुलाव बहुत ज्यादा प्रसिद्ध है। लेकिन जब खिचड़ी की बात आ जाती है तो खिचड़ी तो चावल के बिना बन ही नहीं सकती है। दोस्तों हमारे भारत में आज से नहीं बलकी सदियों पहले से बनती आ रही है। खिचड़ी को भगवान का भोग भी माना जाता है। आपने धार्मिक कहानी में सुना होगा की कर्मा बाई ने खिचड़ी खिलाने के लिए भगवान श्री कृष्ण को साक्षात बुला लिया था।

भगवान श्री क्षृष्ण ने कर्मा बाई के हाथ से खीछड़ी खाई । इसलिए लोग आज भी भगवान को खिचड़ी का भोग लगते है। इसके साथ ही भगवान जगन्नाथ के मंदिर में भी भगवान को खिचड़ी का भोग लगाया जाता है। बात करें सपने की अगर आपको सपने में चावल की खिचड़ी नजर आती है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत माना जाता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप पर भगवान श्री श्री कृष्ण की कृपा बरसने वाली है। इसके साथ ही ये सपना इस बात का भी संकेत देता है की वर्तमान समय में आपके शरीर में जीतने रोग दोष है। वो जल्द ही सब रोग-दोष दूर हो जाएँगे।

सपने में मीठे चावल खाना देखना Eating sweet rice in a dream

दोस्तों अगर आप compition की तैयारी करते है और उसी के दौरान आपको सपना आता है जिसमे  मैं आप खुद को मीठे चावल खाते हुए दिखाई देते है तो ये सपना आपके लिए रिस्वत के लिए तयार होने का संकेत देता है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपका नोकरी में तो नंबर आ जाएगा लेकिन जब आपका साक्षात्कार होगा उस समय रिस्वत के अभाव में आपको नोकरी से हाथ धोना पड़ेगा। तो दोस्तों इस प्रकार के सपने आने के बाद आपको कुछ पैसे का जुगाड़ करने में लग जाना चाहिए नहीं तो आपका नोकरी का सपना अधूरा रह सकता है ।

सपने में भूरे रंग के चावल देखना Brown rice in dream meaning

भूरे रंग के चावल का सपना इस ये संकेत देता है की आप अपी राय के अनुसार सही प्रकार से अंक अर्जित कर रहे है लेकिन लेकिन ये सपना बता रहा है की आप सही अंक प्रापती के लिए मेहनत नहीं कर रहे है। आपको सफल होने के लिए और ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी तब जाकर आप जीवन में एक सफल इंसान बन पाओगे ।

सपने में काले चावल देखना Dreaming of black rice

सपने में काले चावल देखना आपके लिए बहुत ज्यादा अशुभ संकेत माना जाता है ये काले चावला आपके ग्रस्त जीवन बर्बाद होने का संकेत देता है । ये बताता है की जल्द ही आपके और आपके पार्टनर के बीच कोई विवाद होने वाला है जिसके चलते आप और आपके पार्टनर के बीच नाराजगी की दरार पैदा होगी और वो दरार धीरे-धीरे और ज्यादा बढ़ जाएगी और इस प्रकार आपका ग्रस्त जीयन बर्बाद हो जाएगा।

अगर ये सपना किसी अविवाहत को आता है तो इसका मतलब है की जल्द ही आप तन्हा होने वाले है आपके जो भी साथी है जल्द ही आपसे दूर चले जाएगे।

सपने में चावल और मच्छली खाना ईating fish and rice in dream

अगर सपने में आप मछली और चावल को मिलाकर खाते हुए दिखाई देते है तो ये सपना अपनी पसंद पर अत्यधिक विश्वास होगा और आप अपने परिवार से बुनियादी और गरम जोशी व प्रमि की लालसा रखते है। लेकिन दोस्तों आने वाले समय में आपके प्यार के ऊपर आंच आने वाली है जिसके दौरान आप अपने प्यार को जान पर खेलकर बचा लेंगे, लेकिन आप अपनी मान और प्रतिष्ठा खो देंगे।

सपने में चावल देखना

दोस्तों सपने में आप खुद को एक दानी के रूप में देखते है आप देखते है। की एक याचक आपके द्वार पर आया हुआ है और आर आप उसको भिक्षा में रूप में सूखे चावल देते है । तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है ,ये सपना बताता है की आने वाले समय में आपको बहुत से लोगों का साथ मिलेगा, जो लोग आपसे कई दिनों से नाराज चल रहे होते है। वो भी आने वाले दिनों में नाराजगी खतम कर लेगे। इसके अलावा ये सपना खुशी का संकेत भी देता है की आप आगे की जिंद्गी खुशी के साथ बिताने वाले है।

इसके अलावा आप किसी याचक को पके हुए चावल दान करते है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है ये सपना बताते है की आने वाले दिनों में आपके हाथ में आई हुई लक्षमी आप अंजाने में किसी दूसरे को देदेगे, और कुछ ही दिनों मै आपको बहुत बड़े नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। दोस्तों ये सब स्व्पन शास्त्र के अनुसार सपने में देखने पर होता है। अगर आपके दरवाजे पर कोई याचक आए तो उसे भोजन के लिये अवशय पूछें क्योकि,कई बार भगवान याचक बनकर आपकी परीक्षा लेने के लिए आपके द्वार पर आते है , इसका उदाहरण कई धार्मिक ग्रंथों में देखने को मिल जाता है ।

सपने में छिलके वाला चावल खाना Eating peeled rice in dreams

नमस्कार दोस्तों जब चावल की खड़ी देखते है तो हम देखते है की चावल के ऊपर एक कठोर परत होती है । जिसे बाद में मशीन के द्वारा निकाल ली जाती है। जिससे हमे सफ़ेद चावल मिलता है । बात करते है सपने की अगर आपको सपने में फसल से झडकाए हुए सीधे चावल दिखाई देते है ।

दोस्तों लगभग 90 प्रतिसत लोगों को पता ही नहीं की चावल हमे फसल से सीधे नहीं मिलते है। जब फसल् से चावल को अलग किया जाता है जो ये देखने में जौ जैसा दिखाई देता है । फिर मशीनों से इसके ऊपर से छीलका उतारा जाता है । तब हमे सफ़ेद चावल मिलता है। आपको सपने में छीलके चावल दिखाई देता है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप मानसिक रूप से परेशान होने वाले है।

अगर आप किसी न किसी बात को लेकर परेसान चलर रहे है और आपका मन आपके नियंत्रण से बाहर चल रहा है। आपका किसी भी काम में मन नहीं लग रहा है । न चाहते हुए भी आपका धन खर्च हो रहा है तो इस समय के बाद आप और ज्यादा परशान होने वाले है। आपकी ये स्थिति पहले की तुलना में और ज्यादा विकराल होने वाली है। इस सपने के नकारात्मक प्रभाव को दूर करने के लिए आपको भगवान श्री कृष्ण जी को दहि और चावल का भोग लगाना चाहिए। ताकी भगवान आपके प्रति दया और करुणा का भाव रख सके।

सपने में चावल की कटाई करते देखना Cutting rice crop in dream meaning

नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग में । आप सपने में देखते है की आप किसी खेत में अपने हाथों से चावल की फसल की कटाई कर रहे है । तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है। जिसके अनुसार आने वाले दिनों में आपको अपनी मेहनत का पूर्ण फल मिलने वाला है। अगर आपको लंबे समय से आपको अपनी मेहनत का फल नहीं मिला है। या आप जितनी ज्यादा मेहनत करते उतना ही आप गर्त में चले जाओगे। एक विजिटर लिखता है । की मेंने सपने में देखा की में अपने परिवार के साथ खेत में चावल की फलई की अपने हाथ से कटाई कर रहे है तो इस सपने का क्या अर्थ है। जबकि वास्तविक जीवन में मैंने कभी भी खेत में काम नहीं किया है।

Ans- आपके पास खेत नहीं है फिर भी आप सपने में खुद को अपने परिवार जन के साथ काम करते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपको अपनी मेहनत का पूर्ण फल मिलेगा। अगर भूतकाल में कोई काम किया था। उस समय वो काम विफल हो गया था। आपको उस समस्या का फल अब मिलने वाला है। तो आपको इस सपने से खुश होना चाहिए ।

सपने में चावल देना Giving rice someone in dream meaning

दोस्तों हमे और आपने बचपन से एक कहावत तो सुनी होगी की, जो जैसा करेगा वैसा भरेगा । इस दुनिया किसी चीज का तब तक अस्तित्व है जब तह आपका भौतिक शरीर है जब आपका भौतिक शरीर नष्ट हो जाता है तो उसी के साथ आपके इस संसार से संबंध टूट जाते है। लेकिन दोस्तों आपके कर्म फल हमेसा आपके साथ ही चलते है आपका भौतिक शरीर खत्म होने के बाद भी कर्म आपके हमेशान साथ रहेंगे इसलिए ही तो लोग कहते है अच्छे कर्म करो साथ में कुछ नहीं जाने वाला है यानि आपके जो कर्म है वो ही आपके साथ जाएगे, और नहीं गीता में बताया गया है की इंसान को कर्म करना कभी भी नहीं छोडना चाहिए क्योकि अपनी मंजल तक पहुंचने का एक ही तरीका है कर्म कर्म करो , गीता में कर्म को प्रधान बताया गया है ।

सपने में चावल पकाते हुए देखना Cooking rice in the dream

दोस्तों आप आप ऐसे इंसान है जिसकी किस्मत हमेशा खराब रहती है आप किसी काम में हाथ डालते है तो वो काम बनने की वजय बिगड़ जाता है। आप जिस किसी काम की शुरुआत करते है तो वो काम हमेशा अधूरा ही रहता है । और उसी काम को आपका पड़ोसी करता है तो उसको सफलता मिलती है और उसी काम में आपको असफलता मिलती है। इस प्रकार के आदमी को अगर सपने में चावल पकते हुए दिखाई देते है तो उसके लिए ये सपना शुभ संकेत माना जाता है।

ये सपना इस बात को बताता है की आने वाले समय में आपके किस्मत चमकने वाली है । आप जिस किसी भी काम को हाथ लगाओगे वो आपका काम सफल ही होगा। आप असफल काम को भी आसानी से कर देंगे , कहने का मतलब आपकी किस्मत आपका साथ देने वाली है। इसके अलावा आप सपने में देखते है। की आप सपने में अंदर खुद चावल पक्का रहे है, तो इसका मतलब है की आपको जल्द ही खूब सारा धन मिले वाला है ।

चावल देखने के निम्न संकेत है –

दोस्तों हमे अपने में चावल देखने से संबन्धित निम्न संकेत मिलते है तो चलिये दोस्तों एक-एक को विस्तार से जानने की कौशिश करते है-

खुशहाली के दिन आने के संकेत

नमस्कार दोस्तों आप सपने में देखते है की आप किसी के दावत पर जाते है। वहाँ पर आपको एक ठाली में पक्के हुए रंग बिरंगी चावल मिक्स किए हुए लाकर देते है। आप उन चावल को देखकर चकित रह जाते है। क्योकि ऐसे चावल आपने कभी नहीं देखे तो ये सपना आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत माना जाता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में कई सारे ऐसे बदलाव आने वाले जिसके कारण आपके जीवन में कई तरह के रंग भर जाएगे। यानी आपको हर प्रकार की खुशी एक ही साथ मिलने वाली है। जिसमे आर्थिक खुश , सामाजिक खुशी, आध्यात्मिक खुशी, भौतिक खुशी और मानसिक खुशी सामील है। तो आपको इस सपने से खुश होना चाहिए।

आके हाथो से सकारात्मक कार्य होगा

दोस्तों आप सपने में देखते है की आपके हाथ में बहुत सारे चावल पड़े हुए दिखाई देते है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में एक साथ कई सारे बदलाव आने वाले है। इस बदलाव के बाद आपका व्यवहार एकसां सकारात्मक हो जाएगा। पहले आपके हाथो से दान-पुण्य नहीं होता था। तो इस सपने के बाद आप हार्मिक किर्या में भी भाग ले लेंगे। अगर आप एक बोरी में से अपनी हथेली पर लेकर चावल जांच कर रहे होते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों पर आप भर भगवान प्रशन्न होने वाले है ।

घर में मेहमान आ सकता है

अगर आप सपने में अपने घर में एक तिलक करने वाला चोपड़ा दिखाई देता है । जब आप उसे खोलते है तो आपको चोपड़ा पूर्ण रूप से सफ़ेद चावला से भरा दिखाइ देता है । तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके घर में कोई मेहमान आने वाला है। जो मेहमान आपके घर आयेगा वो खास मेहमान होगा। इसलिए आपको पहले से मेहमान नवाजी की तैयारी कर लेनी चाहिए। तो ये सपना आपके लिए अति शुभ संकेत देता है।  

आपके किसी का सम्मान करने में असर्मथ का संकेत-

दोस्तों हमारे भारतीय संस्कृति में मेहमान को भगवान का रूप माना गया है। हमारे राजा महाराजा मेहमानों के लिए अपना सब कुछ न्योछावर कर देते है। अगर कोई मेहमान घर में आए और हम उनका स्वागत नहीं कर पाते है तो हम खुद को सबसे ज्यादा बदनसीब समझते है। आप सपने में देखते है की आपके हाथ में एक तिलक चोपता है आप जब इसके खोलते है तो पाते है की चोपड़ा एकदम खाली है। उसमे किसी ना तो रोली है और ना ही चावल है। तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिन्न में आपके जीवन में इतनी बड़ी परेशानी आएगी की आप घर आए मेहमान का स्वागत तक नहीं कर पाएगे। जिससे आप आंतरिक मन से बहुत ज्यादा दुखी होने वाले है।

आर्थिक स्थित खराब होने का संकेत-

आप सपने में देखते है की आप अपने घर वालों के साथ बैठकर बासी या ठंडे चावल खाते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं माना जाता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपकी आर्थिक स्थित बहुत ज्यादा खराब होने वाली है। अगर आपको सपने में कोई वासी चावल दान में दे जाता है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपको अपनी जमीन-जायदाद बेचनी पड़ सकती है। तो इस सपने के बाद आपको फिजूल खर्ची बिलकुल बंद कर देनी चाहिए। आपके पासा जो धन है उसका सदुपयोग करें। इस सपने के बाद आपके घर में कभी कंगली छा सकती है।

हादसे का शिकार होने का संकेत-

नमस्कार दोस्तों आपने कभी चावल के लड्डू खाये है क्या। दोस्तों आपको सपने में चावल के लड्डू दिखाई देते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं माना जाता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप किसी हादसे के शिकार होने वाले है। तो इस सपने के बाद अगर आप किसी यात्रा पर जा रहे होते है तो आपको अपनी यात्रा स्थगित कर देनी चाहिए।

प्रेमी के बिछड़ने का संकेत-

दोस्तों अगर आप सपने में खुद को चावल के दाने गिनते हुए दिखाई देते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपको उस हकीकत का सामना करना पड़ेगा। जिसको घर वाले आज तक छूपाते आए थे। हो सकता है की इस सपने के बाड़ आपके दिल को इतना बड़ा धक्का लगे की आपको एक बार तो जीवन से उम्मीद छूट जाये। इसके अलावा ये सपना प्यारे साथी के बिछड्ने का संकेत भी देता है।

राजनैतिक और सामाजिक शक्ति बढ्ने का संकेत –

आप सपने में खुद को किसी ऐसी जगह पर घूमते हुए देखते है। जहां पर बहुत बड़ा चावल का गोदाम हो । या आप खुद को चावल के गोदाम में देखते है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है। की आने वाले दिनों में आपकी राजनैतिक और सामाजिक ताकत बढ्ने वली है। आपको फॉलो करने वालों की संख्या पहले की तुलना में कई गुना हो जाएगे। तो आपको इस सपने से खुश होना चाहिए   

दोस्तों आज हमने सपने में चावल देखना सपने के बारे में जाना हमे सपने में चावल देखना । सपने के बारे में विस्तार से जानकारी दी है, दोस्तों आपको हमारी पोस्ट सपने में चावल देखना आपको कैसी लगी अगर आपको हमारी पोस्ट सपने में चावल देखना अच्छी लगी तो आप हमारी पोस्ट की लिक को अपने दोस्तों में शेर करने ताकि आप भी सपने में चावल देखना सपने के बारे मैं अच्छी तरह से जान सकें।

धन्यवाद दोस्तों ।

View Comments (104)

  • Maine sapna dekha ki mai chawal bana rahi hu chawal pak chuke hai ek dm white colour ke par usme white color ke kide bhi dikh rhe hai iska kya mtlb hua

    • नैना जी सपने में आप ने चावल पकाए थे , पकाने के बाद आप देखते है की चावल में सफ़ेद रंग के कीड़े पड़े हुए है तो ये साना शुभ और अशुभ दोनों संकेत देता है। अशुभ संकेत तो ये है की आपको जल्द ही बहुत बड़े संकट का सामना करना पड़ सकता है । लेकिन शुभ संकेत है की आपका संकट ज्यादा दिन तक नहीं टिक पाएगा , आप उस संकट से निपटने के लिए सक्षम होंगे ।

      • Guru ji namaste meine sapne me dekha ki meri bua sas aai h or vo mujhse bura chawal yani mithe chawal mang rahi h meine kaha meine dal banai h boli chawal bhi bana

        • नमस्कार नीलम जी ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपका किसी के साथ झगड़ा होने वाला है। इस झगड़े की वजह आपका घमंड होने वाला है

  • Sir Mene dekha tha ki me 1 famous astrologer k ghr gyi or fir unki family k saath 1 mandir me Pooja krne gyi unki car me or vha unhone mujhe 5 chawl k daane diye or vha bht saare chawl bhi pde the....or me in astrologer k saath Beth k Pooja kr thi thi

    • मेघा जी ये सपना आपको सचेत करने की कौशिश करता है की आने वाले दिनों में आप किसी ठगी के शिकार होने वाले है । कुछ में आपके पास ऐसा आदमी आयेगा जो आपके दिमाग को divert करेगा । तो मेघा जी जब आपके व्यवहार में अजीब सा परिवर्तन आने लगे तब आपको सचेत हो जाना चाहिए ।

  • Maine sapne mein khud ko dhudh chawal badam khate hue dekha tha iska kya matlab hai aur sath hi khud ke bahut sare colourful purane kapde dekhna iska kya matlab hai

    • ये सपना आपके परमोसन की और इसारा करता है की जल्द ही आपको ऊंचा औधा मिलने वाला है ।

Related Post