सपने में चींटी देखना,सपने में चींटियों का घर (किड़ी नगरा) देखना, sapne me ant dekhna, sapne me chiti dekhna-दोस्तों जब भी साहस की बात आती है तो तो सबसे पहले चींटी का उदाहरण आपके सामने आता है । की चींटी अपने वजन से कई गुना वजन उठा लेती है । वह जीते जी कभी हार नहीं मानती है । इसके अलावा अगर हम अनुसासन के बात करें तो चींटियों में इन्सानों से ज्यादा डिसिप्लिन पाया जाता है । साहार और अनुसान के लिए चींटी की मिसाल दी जाती है । क्योकि चींटियों एक व्यवहार से इन्सानो को बहुत कुछ सीखने को मिलता है । चींटी अपनी कतार को कभी नहीं छोडती । आपके मोटे मोटे पेट वाले इंसान देखने होंगे । में आपसे पूछता हूँ, की आपने कभी मोटे पेट वाली चींटी देखी है कभी । क्योकि चींटी आलसी नहीं होती सुबह होते ही अपने काम पर लग जाती है । चींटी की जीवन में चाहे कितनी भी मूषिबत क्यों ना आ जाये वो अपने दल को कभी नहीं छोडती आप चींटी को उसके रास्ते से चाहे कितनी भी बार हटाओ वो जिद्दी होती है । वह अपने मकसद के को पूरा करने के लिए जिदी भी होती है । चींटी को पिपीलिका या कीड़ी कहते है और दुनिया में चींटियों की 12,000 से भी अधिक प्रजातियाँ पाई जाती है । सपने में चींटी देखना क्या होता नीचे इसके बारे में बात करते है –
बात करें सपने की तो सपने में चींटी देखना भी एक प्रकार का शुभ संकेत माना जाता है । दोस्तों स्व्पन शास्त्र में सपने में चींटी देखने के बहुत सारे अर्थ जो सपने के प्रकार पर निर्भर करते है की आप को चींटी किस स्थिति और किस प्रकर की दिखती है और आपके साथ चींटी क्या कर रही होती या आप चींटी के साथ क्या कर रहे होते है । तो चलिए दोस्तों सपने में चींटी देखने के अर्थ को जानते है –
सपने में चींटी देखना शुभ या अशुभ Sapne me chiti dekhna shubh ya ashubh
सपने में पिपलिका या कीड़ी देखना शुभ और अशुभ दोनों अर्थ देता है बसर्ते की कीड़ी की स्थिति कया है । चींटी क्या कर रही है , चींटी के साथ आप क्या कर रहे है, चींटी किस रंग की है । अगर आपको साधारण रूप से चींटी दिखाई देती है तो ये सपना आपके लिए शुभ शंकेट देता है इसके विपरीत अगर सपने में आपको चींटी काट लेती है तो ये सपना परेशानी आने का संकेत देता है । दोस्तों दुनियाँ में कोई भी चीज ऐसी नहीं है जिसका केवल सदुपयोग हो । हर चीज का सदुपयोग के साथ दुरुपयोग भी होता है । तो मित्रों इसी प्रकार सपने में चींटी देखना शुभ और अशुभ दोनों संकेत देता है ।
सपने में चींटी देखना Sapne me chiti dekhna in Hindi
दोस्तों आपको भी कभी किसी चींटी ने काटा होगा। जब भी आप के सामने चींटी का नाम आता है तो हमे वो घटना याद आती जब हमे किसी चींटी ने काटा था। आज हम सपने में चींटी देखना सपने के बारे में बात करने वाले है । आपको सपने में चींटी दिखाई देती हैट ओ ये सपना ज्योतिष विज्ञान के अनुसार आपके लिए शुभ सपना होगा । ये सपना इस बात की भविष्यवाणी करता है की आने वाले कुछ ही दिनों में आपको एक साथ बहुत सारा धन मिलने वाला है ।
जिससे आप अपनी जरूरतों को पूर्ण करने के साथ दूसरे लोगो की भी सहायता कर पाओगे । दोस्तो हमे चींटी से संबन्धित कई प्रकार के सपने देखने को मिलते है जैसे सपने में चींटी का काटना, सपने में चींटी को कतार में चलते देखना, सपने में चींटियों का ढेरे देखना, सपने में चींटियों को खाना खिलाना, सपने में चींटियों को शक्कर खिलना, सपने में चींटियों का घर यानी किडीनगरा देखना, सपने में चींटी का रास्ता रोकना आदि । तो चलिये चलिये दोस्तों एक-एक सपने को विस्तार से जानेने की कौशिश करते है –
class="wp-block-heading">सपने में चींटी का काटना Spane me chiti ka katna
चींटी को पिपीलिका या कीड़ी भी कहते है ये एक सामाजिक कीट है । चींटियों की दुनियाँ में लगभग 12,000 से भी अधिक प्रजातियाँ पाई जाती है । जिसमे सभी झरीली नहीं होती है । लाल और भूरे रंग की होती है उसमे पीड़ादायक पोइजन अधिक मात्रा में पाया जाता है । इसलिए हमे चींटी काटने पर दर्द होता है और हमारे शरीर पर एक प्रकार के फफोले जैसा नीसान बन जाता है ।
दोस्तों बात करें सपने की तो अगर आपको सपने में चींटी काट लेती है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है । चींटी काटने का सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके साथ कुछ ऐसा होने वाला है जो नहीं होना चाहिए । या हम कह सकते है की आने वाले दिनों आपको ऐसा दुश्मन नुकसान पहुंचाने की कौशिश करेगा जो आपको नजर तक नहीं आता है । तो आप अपने दुश्मन को पहचानने में नाकामयाब रहोगे । तो मित्रों इस सपने के बाद आपको अपने छोटे दुश्मनॉ के प्रति भी सचेत हो जाना चाहिए ।
सपने में चींटियों की कतार देखना Sapne me chitiyo ki line dekhna
दोस्तों जिस प्रकार हमारी सेना होती है उसमे एक commendar आगे चलता है सभी उसके पीच-पीछे चलते है । उसी प्रकार का दृश्य चींटियों में भी देखने को मिलता है । एक चींटी आगे चलती और सभी चींटियाँ उस चींटी के पीचे-पीछे चलती है । ऐसा माना जाता है की चींटी के शरीर से एक प्रकार की गंध निकलती है जिसे फ़ेरोमोन बोलते है । इसी कारण चींटी उस गंध को सूंघते हुए पीछे-पीछे चलती है । चींटियों कभी भी अकेली चलती हुई नजर नहीं आती । चींटी हमेसा लाइन में चलती है । इस प्रकर चींटियों को लाइने में चलते देखना हमे बहुत ही आकर्षित लगता है ।
दोस्तों सपने में आप एक ऐसी जगह जाते है या सपने में आप अपने घर में चींटियों की एक लंबी कतार देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है । इस सपने के अनुसार आने वाले दिनों में आपके जीवन में सफलता के मार्ग खुलने वाले है । जिसके चलते आने वाले दिनों में आपको ज्यादा मेहनत किए बिना ही आपके सभी काम बन जाएँगे । इस सपने के बाद आपको अनुसासन में रहना होगा तभी ये सपना आपके ऊपर प्रभी होगा । तो इस सपने से आपको बेहद खुश होना चाहिए और भगवान को धन्यवाद देना चाहिए ।
सपने में मरी हुई चींटी देखना Sapne me mari hui chiti dekhna
दोस्तो हिन्दू धर्म ने जीवेसु दया कुरु के रास्ते पर चलता है। हिन्दू धर्म का मानना है की अगर आप तू जानबूझकर किसी जीव की हत्या कर रहे है तो तुम सबसे बड़े पाप के भागीदार हो । हिन्दू धर्म को मानने वाला कोई भी इंसान बिना किसी कारण किसी जीव की हत्या नहीं करता है । आपने बहुत से हिन्दू धर्म को मानने वाले लोगों को चींटियों को दाना डालते हुए देखा होगा। अगर आप काली चींटियों को दाना या दलिया डालते है तो आपको बहुत ज्यादा पुण्य मिलेगा ।
आप सपने में किसी मरी हुई चींटी को देखना या सपने में किसी चींटी की मृत्यु होना देखना आपके लिए शुभ संकेत देता है । ज्योतिष विज्ञान के अनुसार ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको शारीरिक और मानसिक स्ट्रैस से छूटकरा मिलने वाला है । और वर्तमान समय मैं आप जिस दुविधा में आप पड़े हुए है । जिससे आप शीघ्र ही बाहर निकाल जाएँगे । अगर आपको किसी प्रकर की कोई पीड़ा नही है और आपको ये सपना आता है तो इसका अर्थ है की आप लंबे समय तक एक स्वस्थ जीवन जीने वाले है । तो आपको इस सपने से घबराने के स्थान पर खुश होना चाहिए ।
सपने में चींटियों की कतार देखना Sapne me chitiyo ki line dekhna
दोस्तों एक ही प्रकार के दो सपने है सपने में चींटियों की कतार देखना और सपने में चींटियों को कतार में चलते हुए देखना , मित्रों सपने में आप चींटियों की कतार देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है । जिसके अनुसार आने वाले दिनों में आपके सफलता के दरवाजे खुल जाएँगे बसरतें की आपको अनुसाशान में रहना पड़ेगा।
दोस्तों सपने में आप चींटियों को एक लंबी कतार में चलते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता ये सपना आपकी वर्तमान स्थिति को बताता है । ये सपना बताता है की आप वर्तमान समय में एकदम सही लाइन पर आप जिस क्षेत्र में काम कर रहे है आपको उसी क्षेत्र में और ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है । अगर आप अपना क्षेत्र बदलने के बारे में सोच रहे है तो आप गलत है । तो ये सपना आपके लिए सलाह और चेतावनी दोनों का संकेत देता है ।
सपने में चींटियों का घर देखना Sapne me chitiyo ka bil dekhna(Dream about ants colony)
सपने में चींटियों का बिल देखना- दोस्तों चींटियों के बिल को देशी भाषा में किडीनगरा कहा जाता है । बहुत से लोग धर्म पुण्य कमाने के लिए किडीनगरे पर नियम से अनाज डालते है। और अंत में जब मन्नत पूर्ण हो जाती है तब किडीनगरे का उजमान कर देते है । दोस्तों सपने में आपको कीड़ी का घर या कीड़ी का बिल या सपने में आपको किडीनगरा दिखाई देता है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है ये सपना ज्योतिष विज्ञान के अनुसार शुभ संकेत देता है। अगर आप लंबे समय से किसी काम में लगे हुए है और आपको अपनी मेहनत का फल नहीं मिल रहा होता है उस दौरान आपको इस प्रकार का सपना आता है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपकी मेहनत रंग लाने वली है और आप जिस चीज को पाने के सपने देख रहे है कुछ ही दिनों में वो चीज आपके पास होगी । तो इस प्रकार ये सपना इच्छ पूर्ण होने का संकेत भी देता है ।
सपने में चींटी को शक्कर खाते
देखना Sapne me chiti kshakkar khana
चींटियों और मकोड़ों को ज्यादा मीठा पसंद होता होता है । इसलिए किसी को पुण्य करना है तो आप चींटियों के बिल पर गेहूं के डालिए के साथ शक्कर मिलाकर डाले जिससे आपको बहुत ज्यादा पुण्य मिलेगा । आप सपने में चींटियों को शक्कर खिलते है या सपने में चींटियों को शक्कर खाते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए इच्छीत चीक की प्रापती का संकेत देता है । इस सपने के अनुसार आने वाले दिनों में आपको इच्छीत खानी की वस्तु मिलने वाली है । इसके साथ-साथ ये सपना मानसिक और शारीरिक सुख प्रापती का संकेत भी देता है । अगर आप आप चींटियों को सपने में अपने हाथों पर चढ़ाकर शक्कर खिलाते है तो इसका अर्थ है की आपको बहुत ही जल्द जल्द ऐसी चीज प्राप्त होने वाली है जिसकी आपको बहुत ज्यादा जरूरत थी ।
सपने में काली चींटी देखना Sapne me kaali chiti dekha
दोस्तों काली चींटियों को शनीदेव से जोड़कर देखना जाता है । अगर आपके ऊपर शनी की दशा चल रहा होती है । आप आप पर लगातार दुखों का पहाड़ टूट रहा है उस दौरान आपको सपने में काले रंग की चींटी दिखाई देती है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप पर शनीदेव की मेहरबानी होने वाली है । जिसके चलते शनीदेव आपके सभी दुख-दर्द दूर कर देंगे । अगर आपकी कुंडली में शनीदेव का दोष चल रहा है तो इस सपने के बाद आपके ऊपर से शनी कृपा होगी और शनी दोष दूर हो जाएगा । साथ में ये सपना बिगड़े हुए काम बनने का संकेत देता है । धार्मिक मान्यताओं के अनुसार अगर आपके ऊपर शनीदेव का दोष चल रहा होता ही तो आपको निम्न उपाय करने चाहिए जिससे आपके ऊपर से शनी देव की दशा का प्रभाव कम हो जाएगा –
1 आपको किडीनगरे (चींटियों का घर )पर रोटी का चूरमा बनाकर डाले जिससे आपके शनी दोष दूर होंगे ।
2 अगर आप डालिए के साथ सककर मिलाकर काली चींटियों को डालते है तो आप के ऊपर से शनी दोष दूर होगा और आपका दांपत्य जीवन खुशियों से भरेगा ।
3 अगर आपके ऊपर नजर फटकार का दोष चल रहा है तो आप चींटियों के बिल पर नारियल का बुरा डाले जिससे आपके उयर से नजर फटकार और झाँप के दोष दूर हो जाएँगे ।
4 अगर आप काली किडियों के बिल पर चावल का दलिया डालते है तो आने वाले दिनों में आपका पारिवारिक सुख बढ़ेगा और आपका गृह कलेश कम होगा।
5 अगर आप चींटियों के घर पर सूखे मेवे का बुरादा डालते है तो आपको जलद ही परमोसन मिल जाएगा ।
सपने में लाल रंग की चींटी देखना Sapne me lal rang ki chiti dekhna
दोस्तो काली चींटियों की तुलना में लाल और भूरी चींटियों को ज्यादा जहरीला माना जाता है । लाल चींटीया रेगिस्तान में रहती है । सपने में आपको लाल या भूरे रंग की चींटी दिखिया देती है तो ये सपना आपके लिए अशुभ सपना माना जाता है । लाल चींटी दिखाई देना खतरे का प्रतीक है । जिसके चलते हुए जल्द ही आपके जीवन में कोई बहुत बड़ा खतरा आने वाला है । तो ये सपना आपके लिए एक चेतावनी का काम करता है । की आप पर कोई बड़ा खतरा आयेगा तो आप उसकी पहले ही तैयारी कर ले ताकी आप उससे आसानी से निपट ले। तो दोस्तों इस प्रकार का सपना आने पर आपको शनीदेव को तेल चढ़ाना चहाइए जिससे आपके शारीरिक कष्ट कम हो सके ।
सपने में चींटी को पानी में देखना Sapne me pani me chiti ko dekhna
नमस्कार दोस्तों आज हम सपने में किसी चींटी को पानी में गिरि हुई देखना कैसा संकेत देता है सपने के बारे में बात करने वाले है । सपने में आप किसी चींटी को पानी में गिरि हुई देखते है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है । इस सपने के अनुसार आने वाले दिनों में आप पर को बहुत बड़ा संकट आने वाला है । अगर आप कोई आसान काम कर रहे होते है तो इस सपने के बाद आपके काम मे कई सारी अड़चनें आ जाएगी । जिसके चलते हुए आप किसी भी काम को सही तरीके से नहीं कर पाएंगे और देखते ही देखते आप बर्बाद हो जायेगे। तो मित्रों इस सपने के बाद आपको एक बार खुद की कमियों पर नजर डालने की जरूरत है । अगर आप इन कमियों को दूर कर लेते है तो मूषिबत आपका कुछ नहीं बिगाड़ पाएगी ।
सपने में बहुत सारी चींटियाँ देखना Sapne me bahut see chitiya dekhna
दोस्तों सपने में आप को चींटियाँ लाइन में चलती हुई दिखाई देती है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपको सफलता मिलने वाली है लेकिन आपको सफलता प्राप्त करने के लिए अनुशासन में रहना पड़ेगा। इसके विपरीत अगर आपको एक स्थान पर बहुत सारी चींटीया दिखाई देती है या सपने में आपको चींटियों का ढेर दिखाई देता है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों एमिन आपके कार्य क्षेत्र में बहुत बड़ी रुकावट आने वाली है। या फिर आपके जीवन में छोटी-छोटी बहुत सारी परेशानियाँ एक साथ आएगी जिससे आपको सोचने तक का समय नहीं मिलेगा की पहले कोनसी समस्या को हल करूँ । तो इस सपने के बाद आप कुछ ही दिनों में चिड़चिड़े हो जाओगे । तो दोस्तों इस सपने के बाद आपको ये ध्यान रखना है की आप किसी भी हालत में अपना व्यवहार नहीं बदलोगे । तो मित्रों इस प्रकार ये सपना आपके लिए सलाह का काम करता है ।
इन सपनों का क्या अर्थ होता है जानें……
सपने में शनी देव देखना कैसा होता है ?
सपने में छिपकली देखना क्या कड़वा व्यवहार का प्रतीक है ?
हनुमान जी का सपना क्या संकेत देता है ?
सपने में शिवजी देखना क्या दर्शाता है ?
सपने में सफ़ेद साँप देखना किसी वरदान से कम नहीं है ।
सपने में यमराज देखना क्या मौत का संकेत है ?
सपने में चमगादड़ देखना कितना डरावना सपना जानें ।
सपने में रावण देखना क्या घमंड टूटने का संकेत है जानें?
सपने में मोर बोलते देखना क्या मृत्यु नजदीक होने का संकेत है ? जाने –
सपने में बकरे की बली देखने का क्या अर्थ होता है ?
सपने में काली माता का विकराल रूप देखना क्या दर्शाता है ?
सपने में चींटियों की कतार तोड़ना Sapne me chinti ki line todna dekhna
सर मेरा नाम हरिओम भारद्वाज है में एक भूतपूर्व सैनिक रह चुका हूँ । कल में आपने खेत में पेड़ के नीचे आराम कर रहा था तभी मेरे को एक सपना आया । सपने में मेंने देखा की मर खेत में लगभग तीन चार मीटर छोड़ी चींटियों की कतार चल है । और में एक बड़ा का औज़ार लेकर इन चींटियों की कतार को तोड़ने की कौशिश कर रहा हूँ । में उस औज़ार से बार-बार लाइन तोड़ रहा हूँ लेकिन फिर वापिस वो लाइन जोड़ लेती है । में घबरा जाता हूँ की ये चींटियाँ मेरे अनाज के ढेर पर धावा ना बोल दें। अगर वो अनाज पर धावा बोल देगी तो सारा नाज खतम कर देगी ।
तभी तभी मेरे पास में आकर भैंस आवाज लगाती है । जिससे मेरे अंखे खूल जाती है । तब मैंने समय देखा तो साम के छह बज रहे थे । भैंस कहना चाहती थी की घर जाने का समय हो रहा है । तो गुप्ता जी इस सपने का क्या अर्थ है क्या मेरे खेतों पर कोई संकेत आने वाला है ? जब की हर सुबह में रोज चींटियों को दाना डालता हूँ। तो कृपया करके मेरे इस सपने का अर्थ बताने की कृपा करें ।
Ans नमस्कार हरिओम जी आपका सवागत है हमारे ब्लॉग (सपने में डॉट कॉम) में आप सपने में चींटियों की लाइंग को तोड़ते हुए दिखाई देते है तो ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपका स्वभाव जिद्दी और चिड़चिड़ा होने वाला है । आप आने वाले दिनों में एक बच्चे की तरह छोटी-छोटी बातों को लेकर हठ करें वाले है । और साथ में ये सपना इस बात को भी दर्शाता है की जल्द ही आपका मान-सम्मान कम हो सकता है । तो आप अपने सावभाव के अंदर आने वाले नकारात्मक प्रभाव को कम करें।
सपने में चींटी को खाना खिलाना Sapne me chiti ko khana khilana
दोस्तों सपने में अगर आप चींटियों को खाना खिला रहे है या आप किडीनगरे पर जाकर चींटियों को दाना डालकर आ रहे है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है । जिसके अनुसार जल्द ही आपके दुश्मन का विनाश होने वाला है । इसके अलावा आने वाले समय में आपका दुश्मन आपका दोस्त बन जाएगा । और आपके शत्रु के मन में आपके प्रती भरा हुआ गुस्सा बाहर निकाल जाएगा। आपको वही सतरु अपना दोस्त मानने लग जाएगा।
दोस्तों आप अगर चींटियों को अनाज या दलिये के के स्थान पर शककर खिलाते है तो ये सपना आपके लिए इच्छीत चीक की प्रापती का संकेत देता है । इस सपने के अनुसार आने वाले दिनों में आपको इच्छीत खाने की वस्तु मिलने वाली है । इसके साथ-साथ ये सपना मानसिक और शारीरिक दुख खतम होने का संकेत भी देता है । अगर आप आप चींटियों को अपनी हथेली पर रखकर चीनी या शक्कर खिलाते है तो इसका अर्थ है की आपको बहुत ही जल्द जल्द ऐसी चीज प्राप्त होने वाली है जिसकी आपको बहुत ज्यादा जरूरत थी । तो दोस्तों सपने चींटियों को दाना खिलाना, चीनी खिलाना और शक्कर खिलाना तीनों सपने ही शुभ संकेत देते है ।
चींटी से संबन्धित पूछे जाने वाले अनेक सपने और उनका अर्थ –
दोस्तों लोग अक्सर इन सपनों को ज्यादा पूछते रहते है और इस प्रकार के सपने ज्यादा देखने को मिलते जैसे –
सपने में चींटी को शिकार करते हुए देखना Sapne me chiti ka shikar karna dekhna
1 गुप्ता को सर कल मैंने एक चींटी को शिकार करते हुए देखा था । तो ये सपना क्या अर्थ देता है ?
Ans- आपके लिए ये सपना शुभ संकेत नहीं देता है । ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपको बिजनेस के क्षेत्र में बहुत बड़ा धक्का लग्ने वाला है । आपको ख़रीददारी करते समय सावधान रहें। अगर आप एक नौकरी करने वाले इंसान है तो आने वाले दिनों में आपकी नौकरी छूट सकती है । तो आपको इस सपने के बाद सचेत होने की जरूरत है ।
सपने में थाली में चींटी देखना Sapne me khane ki thali me chinti dekhna
2 सर मेरा नाम आकाश महिया है में बिकानेर का रहने वाला हूँ । मैंने सपने में देखा की मेरे खाने की थाली में एक जिंदा कीड़ी (चींटी) चल रही है। तो इस सपने का क्या अर्थ है ? सर हमरे राजस्थान में चींटी को कीड़ी कहते है, और कीड़ी के घर को किडीनगरा करते है । हमारे राजस्थान में एशिया का सबसे बड़ा किडीनगरा राजस्थान के निम्बाबास गाँव में है ।
Ans आकाश जी सबसे पहले हमारे ब्लॉग सपने में डॉट कोम मे आपका स्वागत है । आप सपने में अपनी थाली में चलती हुई चींटी देखते है तो ये सपना आपके लिए नकारात्मक अर्थ देता है । ये सपना दर्शता है की आने वाले दिनों में आपको या आपके किसी परिवाल वाले का स्वास्थय खराब हो सकता है ।
सपने में चींटी को पकड़ना Sapne me chinti pakadna
3 नमस्कार सर मेरा नाम सलीम खान है में फरीदाबाद में रहता हूँ । में पहले तो सपनों पर विसवास नहीं करता था लेकिन कब बार मेंने आपके ब्लॉग को पढ़ा जिसमें मेरे चार सपने का आपने सही अर्थ बताया तो सर आशा करता हूँ की आप मेरे इस अर्थ भी बताएँगे । राजीव भाईजान मैंने सपने में देखा की में एक बड़ी से चींटी को अपने हाथ से पकड़ रहा हूँ । लेकिन वो लगातार छूड़ाने की कौशिश करती है तो ये ख्वाब क्या अर्थ देता है ?
Ans नमस्कार सलीम जी आप सपनों पर विसवास करते है या नहीं करते है इससे सच्चाई नहीं बदल जाती है । क्योकि सच्चाई तो सच्चाई ही होती है । क्योकि दुनिया में सब बदल जाता है धर्म बदल जाते है, रीति रिवाज बदल जाते है , संविधान बदल जाता है लेकिन शस्त्र कभी नहीं बदलते है । क्योकि वो मानव जाती के लिए है ना की एक विशेष वर्ग के लिए । शास्त्र तो सम्पूर्ण मानव जाती के लिए होते है । जैसे में कर्म का सिदान्त बताया है । की आप चाहे किसी धर्म या मजहब को मानो, कर्म का सिदान्त सभी जगह लागू होता होता है ।
आज के पाँच सो साल पहले चले जाओ या आज के पाँच सो साल बाद की बात करते है तो दुनियाँ में बहुत कुछ बदल जाएगा लेकिन ये कर्म का सिदान्त नहीं बदलेगा। आपको अपना जीवन जीने के लिए कर्म तो करने ही पड़ेंगे । जब तक थाली में रखा निवाला चलकर मुंह में नहीं आयेगा, अगर विज्ञान इतनी विकसित हो जाये की सोबोट आपको निवाला देदें । लेकिन उसको चबाना तो आपको ही पड़ेगा ।
माफ करना सलीम जी हम कहाँ से कहाँ पहुँच गए हम सपने में चींटी पकड़ना देखना सपने की बात कर रहे थे । सलीम जी किसी चींटी को रोकना या उसके पकड़ना गैर धार्मिक है लेकिन सलीम जी सपने में आप चींटी पकड़ते है तो ये अलग अर्थ देता है । ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपको बहुत बड़ी उलब्धि हासिल होने वाली है । इसके साथ आपको जलद ही कोई इतनी बड़ी धनराशि हाथ लाग्ने वली है जिससे आप कुछ ही समय में मालामाल हो सकते है । तो आपको इस सपने से खुश होना चाहिए ।
सपने में चींटी मारना Sapne me chinti ko marna
4 नमस्कार गुरुजी मेंने कल सपने में एक चींटी को चपल से मार दिया तो ये सपना क्या कहता है ?
Ans आप अगर चींटी को मारते है तो आपको जीव हत्या का दोष लगता है लेकिन सपने में आप एक चींटी को मारते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है । इकसा कतई ये अर्थ नहीं है की इस सपने के बाद चींटियों को मारना शुरू कर दें । तो ये स्पना बताता है की जलद ही आपको सफलता मिलने वाली है जिसके लिये आप लंबे समय से मेहनत कर रहे है ।
सपने में चींटियो का झुंड देखना Sapne Me Chitiyo Ka Jhund Dekhna
5 नमस्कार गुप्ता जी मेरा नाम पूजा राजपूत है मेरा सवाल है- जब हम चींटियों का कुछ नहीं बिगाडते तभ भी वो हमे काट लेती है । सर कल सपने में मैंने बहुत सारी चींटियों का अपने घर में ढेर देखा घर में इतनी चींटियाँ हो गई में जमीन पर भी नहीं रख पाया । तो इसका क्या अर्थ है ?
Ans– पूजा जी आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग सपने में डॉट कॉम में । हमे पता है की हर जीव को अपनी आत्म रक्षा का हक है । आपने देखा होगा की जब एक बकरी भी अपने बचो को बचाने के लिए भेड़िये से भी भिड़ने के लिए तैयार हो जाती है । उसे पता है भेड़िया हमे छोड़ेगा नहीं लेकिन सबसे पहले वो संघर्ष करती है । उसी प्रकार जब चींटी को लगता है की ये इंसान हमे नुकसान पहुंचाएगा। वो अपने बचो और अपने दल की रक्षा करने के लिए अपने प्राणों तक की परवाह नहीं करती है ।
बात करते है सपने में आपको बहुत सरी चींटियों का झुंड दिखाई देता है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आपको धैर्य और साहस से काम लेना पड़ेगा है । क्योकि परेशानी इतनी बड़ी होगी की आप अपना आपा खो सकते है । कायोकी बहुत सारी परेशानी एक साथ आने वाली है जिससे आपका दिमाग काम करना बंद कर देगा । तो इस सपने के बाद अगर आप हर रोज नियम से किडीनगरे यानी चींटियों के घर पर रोजाना गेहु का पीसा हुआ मोटा आटा डालकर आए । ताकी आपके संकट कम हो सकें।
चींटियों के बारे में रोचक तथ्य-
1 चींटी पानी के अंदर लगभग 24 घंटे तक जीवित रह सकती है ।
2 अग्री चींटियाँ प्रति वर्ष अमरीका को लगभग 5 मिल्यन डोलर का नुकसान पहुंचाती है।
3 एक चींटी लगभग 30 वर्ष तक जिंदा रह सकती है ।
4 दुनिया की सबसे बड़ी चींटियों की कॉलोनी 6000 किलोमीटर चोडी थी।
5 कॉलोनी मरीन रानी चींटी का बहुत महतव होता है । अगर रानी चींटी मर जाती है तो कुछ ही महीनो में सभी चींटी मर जाती है ।
6 चींटियों की प्रजाती में सबसे बड़ी चींटी की लमबार लगभग 2.4 इंच है और उसका नाम टी गीगाटेम है ।
7 चींटियों की प्रजाती डायनासोर जितनी पुरानी है ।
8 चींटियों के दो पेट होते है एक में वह खाना स्टोर करती है और दूसरे के अंदर खाना खाती है ।
9 दुनिया के कुछ देश ऐसे है जहां पर चींटियों को खाना स्वादिष्ट बनाने के लिए खाने में डालकर खाई जाती है ।
10 चींटियों के कान नहीं होते है और वो कंपन को महशूस करती है ।
11 चींटी अपने आकार के हिसाब से दुनिया की सबसे मजबूत प्राणी में से एक है ।
12 दुनिया में चींटियों की लगभग 10 से 12 हजार प्रजातियाँ पाई जाती है
13 चींटियों के फेफड़े नहीं होते है । चींटियों के शरीर में ओक्सीजन सप्लाइ के अनेक तरीके होते है ।
14 चींटी अपने वजन से लगभग 50 गुना तक वजन उठा लेटी है । जबकी कई चींटी ऐसी होती है जो अपने वजन का 100 गुना तक वजन उठा लेती है ।
आज हमने सपने में चींटी देखना सपने के बारे में जाना । हमने देखा की सपने में चींटी देखना शुभ संकेत देता लेकिन सपने में चींटी का काटना या चींटी की कतार तोड़ना अशुभ संकेत देता है। मित्रों आप हमे बताएं की इस पोस्टों आपको अपना सपना मिला । आगरा आपको इस पोस्ट में चींटी से संबन्धित सपना नहीं मिला तो आप हमे कमेंट बॉक्स में अपना सपना टाइप करके भेजें ताकी हम आपके सपने का अर्थ जल्द ही आप तक पहुंचा सकें । अन्य प्रकर के सपने के बारे में जानने के लिए हमे अपनी राय दें ।
धन्यवाद दोस्तों ।
View Comments (1)
मुझे सपने में बहुत सारे बड़े काले चैठे ( चिटी) मेरे हाथ पर चढ़ते दिखे है, और मैने उनके ऊपर सेनेटाइजर स्प्रे करें अपने हाथ के ऊपर हटाया था इसका क्या मतलब है