सपने में साइकिल देखना किस अवस्था में अशुभ ,चलाना, चोरी होना,गिरना Sapne me cycle dekhna

Sapne mein cycle dekhna

दोस्तों आपने भी अपने बचपन में साइकिल चलाई ही होगे । साइकिल चलाना किसको पसंद नहीं है । साइकिल चलाना लगभग सभी को पसंद है । साईकिल चलना सेहत के लिए बहुत ही अच्छा होता है । लेकिन दोस्तों अगर सपने में आप खुद को साइकिल चलते देखते है तो क्या ये भी शुभ संकेत होता है । आज हम सपने में साइकिल देखना सपने के बारे में बात करेंगे की sapne mein cycle dekhne का क्या मतलब होता है ।

सपने में साइकिल देखना हिन्दी में sapne mein cycle dekhna in hindi

सायद ही कोई ऐसा इंसान होगा जिनसे अपने बचपन में साइकिल ना चलाई होगी । और सायद ही कोई ऐसा इंसान होगा जिसको साइकिल से संबन्धित साने ना आए हो । जब हम नींद में होते है तो हमारे दिमाग का एक भाग सक्रिय रहता है जिससे हम सपनों को महसूस कर पाते है ।

आज हम जानेगे की sapne mein cycle dekhne का क्या मतलब होता है ? sapne mein cycle chalane ka kya arth hota hai ? सपने में साइकिल से गिरना , sapne mein cycle bechna, सपने में साइकिल पंचर होना, sapne mein cycyle chori hona  आदि ।इस प्रकार से सपने में साइकिल देखने से संबहित कई सपने है । तो चलिये दोस्तों एक-एक सपने को विस्तार से जानेंगे ।

सपने में साइकल देखना Sapne me cycle dekhna

सपने में आपको सामान्य एक साइकिल दिखाई देती है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत की तरफ इशारा करता है । अगर कोई आप पहले से निर्धन है । उस दौरान सपने में आपको एक साइकिल दिखाई देती है तो ये सपना आपका आपको धनवान बना देगा , ये सपना बताता है की जल्द ही आप निर्धन से धनवान बन जाएँगे ।

सपने में साइकल देखना Sapne me cycle dekhna

अगर को व्यक्ति पहले से धनवान है तो उसके लिए इस सपने का अर्थ है की व्यापार में बहुत बड़ा मुनाफा । अगर आप किसी सरकारी या गैर सरकारी संस्था में नौकरी करते है , उस दौरान आप को कोई साइकिल दिखाई देती है तो ये सपना इस बात को बताता है की जल्द ही आपका प्रमोसन होने वाला है ।

अगर चलाते हुए देखना है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपका प्रमोसन अपने निजी क्षेत्र में होने वाला है । तो ये सपना पूर्ण रूप से शुभ संकेत देता है ।

सपने में साइकिल से गिरना sapne me cycle se girna

आप सपने में खुद को साइकिल चलाते हुए देखते है , और आप देखते है की अचानक आपका बैलेंस बिगड़ता है और आप धड़ाम से जमीन पर जा गिरते है । तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है । ये सपना झगड़े की और इशारा करता है की आने वाले समय में आपका अपने परिवार जन के साथ भयानक झगड़ा होने वाला है । अगर गिरने से आपको चोट आती है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपके अच्छे संबंध टूट सकते है । तो इस प्रकार का सपना आने पर अपने गुस्से को नियंत्रण में रखें ।

खड़ी साइकिल में वाइब्रेसन होना देखना cycle vibration in dream meaning

आप साइकिल की सवारी कर रहे होते है और अचानक आप देखते है की आपकी साइकिल जोरो से हिल रही है आपको सपने में ऐसा महसूस होता है जैसे की ज़ोरों का भूकंप आ गया है । ये सपना ये संकेत देता है की आपको भविष्य के बारे में बहुत ज्यादा चिंता है। आप अपने भविष्य के बारे में जरूरत से ज्यादा ही सोच रहे हो ।

आपको अपने भविष्य के बारे में सोचने का हक है और सोचना ही चाहिए । इतना नहीं की जिससे आपकी वर्तमान ज़िंदगी दुखो और संकटो से भर जाये । इस सपने के बाद आप व्यर्थ की चिंताओं को छोडकर अपने काम पर फोकस करें ,ताकि आप अपनी मंजिल से ना भटके और सही रास्ते अर लॉट आयें ।

सपने में गाँव की गलियों में साइकिल चलाना देखना cycling in village street in dream

दोस्तों अगर आप बचपन से सहर में ही रह रहे है आपका जन्म भी शहर में हुआ हो और सपने में आप खुद को किसी पिछड़े हुए गाँव में साइकिल चलाते हुए देखते है, तो ये सपना आपको कुछ सीखने की कौशिश

करता है । ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपको और ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है । और पहले जितनी मेहनत से काम बन जाता था अब वही काम करने के लिए आपको पहले से ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी ।

अगर आप पहले गाँव में रहते थे । अब आप शहर मे रहते है । आपको सपने में अपना पुराना गाँव दिखाई देता है । आप सपने में देखते है की आप गाँव की गलियों में पुरानी टूटी हुई साइकिल चला रहे है है तो ये सपना आपकी पुरानी यादों को ताजा करने का काम करता है । ये सपना बताता है की आप फिर से पुराने बच्चपन में लौटना चाहते है ।

सपने में साइकिल से पहाड़ से नीचे उतरते देखना sapne me cycle se pahad se niche utarte dekhna

दोस्तों आप खुद को एक पहाड़ पर साइकिल  चलाने वाले के रूप में देखते है , आप देखते है की आप पहाड़ से साइकल के द्वारा नीचे उतार रहे है , तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है , ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके साथ बहुत बड़ा विश्वास घाट होने वाला है । जिससे आपको शारीरिक और मानशिक आघात पहुँचने वाला है ।

पहाड़ से उतरते समय आप खुद को असहज महसूश कर रहे है तो इकसा अर्थ है की जल्द ही आपके ऊपर को अंजान खतरा मंडरा रहा है , तो दोस्तो इस प्रकार से सपने आने पर अपने दोस्तों और दुश्मनों दोनो से सतर्क रहने की जरूरत है ।

सपने में खुद की साइकिल बेचना sell a cycle in dream meaning

सपने में आप देखते ही की आप खुद की पुरानी साइकिल को बेच रहे है । तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है । ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके और आपके दोस्त के ऊपर बहुत बड़ा संकट का अंत होने वाला है। अगर आप सपने में खुद को नई साइकिल को बेचते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपको कोई घाटा होने वाला है ।

गर्भवती महिला का साइकिल चलाते देखना cycling by pregnant lady in dream meaning

सपने में गर्भवती महिला को सपना आता है जिसमे वह देखती है की वही साइकिल चला रही होती है और बार-बार पीछे मुड़कर देख रही होती है तो ए सपना आपके जीवन पर नकारात्मक पर नकारात्मक प्रभाव डालता है । इसका अर्थ है की आने वाले समय में गर्भवती महिला का गर्भपात हो सकता है । या यूं कहने गर्भपात के दौरान मौत भी हो सकती है । इस प्रकार ये सपना अशुभ माना जाता है । इस परकार का सपना आने पर आपको भगवान शिव जी की पाठ-पूजा प्रारम्भ कर देनी चाहिए ताकि आपके संकट कम हो सकें ।

सपने में साइकल चलाना sapne mein cycle chalana

सपने में साइकल चलाना sapne mein cycle chalana

दोस्तों अगर आप सपने में खुद को एक साइकिल चलते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है । ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपको बहुत ज्यादा लाभ मिलने वाला है। आगर आप साइकिल को एक सीधी सड़क पर चला रहे है तो इकका अर्थ है की आपको जल्द ही आपकी मेहनत का फल मिलने वाला है , जिस क्षेत्र में आप प्रयाशरत थे , उसमे आपको जल्द ही अपार सफलता मिलने वाली है ।

अगर आप साइकिल को कच्चे रास्ते पर चला रहे होते है तो इसका अर्थ है की जल जल्द ही आपके जीवन में कठिनाई बढ़ सकती है ,लेकिन कठिनाई का समय पार करने के बाद आपको एक बहुत बड़ी सफलता मिलेगी । तो आपको इस सपने से किसी भी प्रकार की चिंता करने की कोई भी जरूरत नहीं है । आपको इस सपने से खुश होना चाहिए ।

सपने में साइकिल से ऊंचाई पर छड़ते देखना sapne me cycle se pahad par chadna

आप सपने में देखते है की आप अपनी पुरानी साइकल लेकर एक ऊंची पहाड़ी पर छड़ने की कौशिश कर रहे है । आप बार-बार अपनी साइकल को पिचचे लेकर ज़ोर से पैदल मार कर पहाड़ी पर छड़ने की कौशीश करते है ,इस प्रकार आपका पूरा शरीर पसीने से पूर्ण रूप से लथपथ हो जाता है । तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है । ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपकी मेहनत का परिणाम मिलने वाला है ।

इसके साथ ये सपना इस बात का संकेत भी देता है की आने वाले समय में आपका अटका हुआ काम बनने वाला है ।अगर आप किसी निजी क्षेत्र में काम करते है तो आपका जल्द ही आपकी तीन गुणी सैलरी बढ़ जाएगी ।

दोस्तों आप सपने में खुद को साइकिल चलते हुए देखते है। आप देखते है की आप एक ऐसी सड़क पर साइकिल रहा रहे होते है। जहां पर किसी प्रकार का कोई मोड नही होता है। साइकिल सीधी चलती ही जाती है। आप लगातार आगे बढ़ते रहते है। लेकिन आपको मंजिल तक का पता नहीं होता है। तो ये सपना आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत देता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है। की आने वाले दिनों में आपको जीवन में इतनी बड़ी सफलता मिलने वाली है। जिसे संभालना बहुत ही मुसकिल हगा यानी आपके पास जरूरत से बड़ी सफलता होगी। अतः आपको इस सपने के बाद खुश होना चाहिए।

दोस्तों अगर आपको सपने में छोटे बच्चों की साइकिल दीवार के पास खड़ी हुई दिखाई देती है। तो ये सपना आपके लिए एक चेतावनी का काम करता है। ये सपना आपको चेतावनी देता है। की आप वर्तमान समय में इतने बड़े हो गए है। फिर भी आप एक बच्चे की भांती डरते है। आप शरीर से तो बड़े हो गए है। लेकिन आप मानसिक रूप से पूर्ण बड़े नहीं हुए है।

दोस्तों जब हम एलेक्ट्रिक्क साइकिल के बारे में बात करते है। तो हमे नए जमाने की याद आती है। ये तो नई जनरेसन का आविसकर है। जबकि स्व्पन शास्त्र सदियों पुराना है। तो स्व्पन शास्त्र में इलैक्ट्रिक सइकिल का जिक्र कैसे आया । तो दोस्तो सपने का अर्थ सांकेतिक होता है। साइकील के अंदर स्वचालित का अर्थ जोड़ दिया जाये तो इसका अर्थ अलग बंता है। इसी प्रकार हर सपने का अर्थ सपने की स्थिति के अनुसार बदलता रहता है।

आपको सपने में एक एलेक्ट्रिक्क साइकिल दिखाई देती है। तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में वो काम बहुत ही आसान हो जाएगे। जो वर्तमान समय में आपको बहुत ज्यादा कठीन लग रहे है। अगर किसी दूसरे व्यक्ति के पास एलेक्ट्रिक्क साइकिल देखते है । तो इसका अर्थ है की आप जिस लालसा के चलते परेशान है। वो आपकी परेशानी झूठी है। आप वर्तमान में इतने ज्यादा दुखी नहीं है । जीतना आपको लगता है। क्योकि आपने बहुत सारे दुख तो अपने आप ही विकसित कर रखें। आप इस सपने के बाद भगवान का नाम लेकर झूठी और दिखावटी चीजों से बचे।

आप सपने में साइकिल चला रहे होते है। तभी आपको अपनी आँखों के सामने दो साइकिल टकराती हुई दिखाई देती है। जिससे दोनों साइकिल स्वर सड़क पर गिर पड़ते है। तो ये सपना नई मूषिबत आने का संकेत देता है। इस सपने के बाद आप किसी बुरी मूषिबत में फंस सकते है। आपने जिस पुरानी बात को भुला दिया है, उसी पुरानी बात का अंश आपके सामने आयेगा। जिससे आप एक बार फिर से दुखी हो सकते है। तो इस सपने के बाद आपको आने इमोसन को नियंत्रण मे रखना है। अगर आप अपने इमोसन नियंत्रण कहते है। तो भविष्य में आप छोटी-छोटी बातों से दुखी नहीं होंगे।

सपने में टूटी हुई साइकिल देखना sapne mein tooti cycle dekhna

सपने में टूटी हुई साइकिल देखना sapne mein tooti cycle dekhna

यदि सपने में आपको टूटी हुई कबाड़ जैसी साइकिल दिखाई देती है तो तो इसका अर्थ है की आपको अपने भविष्य के रास्ते के बारे में सोचने की जरूरत है । आप जिन लक्षयो की प्रापती के लिए जिन संसाधनो की मदद ले रहे है वो संसाधन आने वाले समय में निसक्रिय हो जाएँगे । तो आपको नवीनीकरण संसाधन के बारे में आज ही सोचने की जरूरत है ।

सपने में साइकिल पेंचर होना sapne mein cycyle penchar hona

दोस्तों सपने में साइकील का टायर फटना और सपने में साइकिल पेंचर होना एक जैसा ही फल देता है । सपने में आप साइकिल चला रहे होते है और अचानक साइकिल का टायर फट जाता है या पेंचर हो जाता है तो इसका अर्थ है की जलद ही आपके परिवार की खुशियाँ बिखरने वाली है । तो इस्क प्रकार सपने में साइकिल का टायर फटना और साइकिल पेंचर होना शुभ संकेत नहीं देता है ।

साइकिल की सवारी करना sapne mein cycle ki swari karna

दोस्तों सपने में आप देखते है की आप साइकल की सवारी कर रहे है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना गया है। स्व्पन विज्ञान के अनुसार कोई पुरुष किसी कार्य में लंबे समय से लगा है । उसकी प्रगती बिलकुल नहीं हो रहे है , उस दौरान सपने में वह खुद को साइकिल पर सवार देखता है ।

तो इसका अर्थ है की जल्द ही उसकी उसी क्षेत्र में उन्नती होगी , जिस क्षेत्र में वह कार्य करता हो । अगर यही सपना कोई महिला देखती है तो ये सपना उस महिला के लिए उन्नती, प्रगती और एक उच्च स्तृय कामयाबी मिलने का संकेत देता है ।

इन सपनों को भी जानें…

साइकल पंचर होना sapne me cycle panchar hona

मित्रों सपने में आप देखते है की आप किसी लंबी यात्रा पर जा रहे होते है और अचानक आपकी साइकिल का टायर पिचक जाता है । आप जब चेक करते है तो आपको पता चलता है की आपकी cycle पंचर हो चुकी है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है , ये सपना सामान्य रूप से धन हानी का संकेत देता है ।

अगर सपने में आपकी साइकल के दोनों Tyre पंचर हो जाते है तो इसका अर्थ है की की आने वाले समय में आपकी काम में बहुत बड़ी रुकावट आने वाली है । अगर आपने कोई दुकान खोल रेखी है तो इसका तो आने वाले समय में आपके सारे ग्राहक आपसे निरास होने वाले है ।

 अगर यही सपना कोई महिला देखती है तो ये सपना इस बात को बताता है की आने वाले समय में उस महिला के अभूषण खो जाएँगे। अगर महिला साइकिल चलाते समय किसी बड़े से चट्टान से टकरा जाती है तो इसका अर्थ है की जल्द ही उस महिला को डिप्रेसीऑन का शिकार होना पड़ सकता है।

सपने में साइकिल चोरी होना sapne me cycle chori hote dekhna

अगर रियल लाइफ में आपके पास कोई साइकिल है और सपने में आप देखते है की आपकी साइकल चोरी हो जाती है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है । ये सपना किसी बहुत बड़े नुकसान को दर्शाता है । की जल्द ही आपके साथ कुछ ऐसी तासदी होने वाली है , जिसके कारण आपको धन हानी हो सकती है । इसके साथ ये सपना रिस्तों के बिगड़ने का संकेत देता है ।

दोस्तों चोरी करना बहुत बुरी बात है, आप वास्तविक जीवन में चोर नहीं है , सपने में आप खुद को एक चोर के रूप में देखते है तो ये सपना इस बात को बताता है की आने वाले समय में आप खूब मेहनत के चलते एक बड़े मुकाम पर पहुँचने वाले है । इसका ये मतलब कतई नहीं है की आप आगे चलकर चोरी करने लग जाये ।

आँधी में खुद को साइकिल चलाते देखना cycle se hawa ka samna karna

सपने में आप दहते है की बहुत तेज आंधी चल रही होती है और आप साइकिल को आंधी से विपरीत दिशा में चलते है यानी आप अंधी का सामना साइकिल से कर रहे हॉते है और तेज आंधी आपको आगे बढ्ने से रोकती है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले जीवन में बहुत बड़ी बाधा आने वाली है ।

या यूं कहे की जल्द ही आपके जीवन में बहुत बड़ी कठिनाई आने वाली है । इसलिए ये सपना आपको कठिनाई से लड़ने के लिए तैयार रहने का संकेत देता है । अगर आप कठिनाई से लड़ने के लिए पहले से आपने तैयारी नहीं की तो आप पूर्ण रूप से बर्बाद हो जाएगे । ये सपना आपके लिए चेतावनी है ।

दुखी मन से साइकिल चलना cycling with sad lee in dream meaning     

आप सपने में खुद को एकदम उदास मन से साइकिल चलते हुए देखते है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले स्मय में आपको खुशी तलासने की जरूरत पड़ेगी । तो आपको अभी से अपने लिए कुछ ऐसा कदम उठाने की जरूरत है । जिससे आप आगे का जीवन खुशी-खुशी बीता सकें ।

आप सपने में देखते है की आप साइकिल से बहुत ज्यादा लंबी यात्रा कर रहे है । आप साइकिल चलाते-चलाते थक चुके है और आपका मन बहुत ज्यादा उदास हो चुका है तो इसका अर्थ है आप जल्द ही उस खुशी से बोर हो जाएगे , जिस खुशी को आपने सबसे बड़ी खुशी मान रखी है । तो जल्द ही नई खुशी तलासनी शुरू कर देनी चाहिए।  

सपने में उड़ती हुई साइकिल देखना flying cycle in dream meaning

सपने में आपको एक साइकल उड़ती हुई दिखाई देती है , सपने में आप देखते है की कोई इंसान सपने में एक साइकल को हवा में उड़ा रहा है तो ये सपना देखने में किसी जादू से कम नहीं लगता है , तो दोस्तों सपन में हवा मे उड़ती हुई साइकिल आत्मविश्वास के बढ्ने और असंभव कार्य के संभव होने का संकेत देता है ।

इसके साथ ये सपना इस बात का संकेत भी देता है की आने वाले समय में आपके अंदर आत्मविश्वाश की शक्ति जागृत होने वाली है । अगर आप अपने वास्तविक जीवन में किसी चीज की कल्पना कर रहे है तो वो कल्पना जल्द ही साकार होने वाली है । तो मित्रों ये सपना पूर्ण रूप से हमारे दिलो दिमाग में जान फूंकने का काम करता है ।

 अगर सपने में खुद को एक साइकिल को उड़ाते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत देता है ये सपना दर्शाता है की जल्द ही आपके सारे सपने शाकार होने वाले है ।

आप किसी भगवाधारी इंसान को सपने में एक साइकिल के साथ उड़ते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपके जीवन में एक आध्यात्मिक मोड आने वाला है ,जिसके चलते आपके जीवन में कई सारे सकारात्मक बदलाव देखने को मिलने वाले है ।

खुद को साइकिल से उतरते देखना khud ko cycle se utarte dekhna

खुद को साइकिल से उतरते देखना khud ko cycle se utarte dekhna

सपने में आप खुद को किसी साइकल से उतरते हुए देखते है तो ये सपना आपके अंदर छुपी हुई सहयोग की भावना को दर्शाता है , ये सपना दर्शाता है की आप अगर गरीब और लाचार लोगों की सहाता करोगे तो आपको आने वाले दिनों में बहुत ज्यादा लाभ मिलेगा । इसके आथ ये सपना इस बात का संकेत भी देता है की आने वाले दिनों में आपकी सोच भी सकारात्मक होने वाली है । आपके मन में जीतने भी नकारात्मक भाव है वो सब सकारात्मक में बदलने वाले है ।

अगर आप सपने में खुद को चलती हुई साइकिल से उतरते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की जलद ही आपको कोई बड़ी गलती करने वाले है , जिस गलती का आपको बहुत बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ सकता है ।

सपने में साइकिल से गिरना sapne mein bycycle dekhna

एक विजिटर ने अपना सपना बताया । सर मेरा नाम संगीता जैन है मैं जोनपुर की रहने वाली हूँ , में एक किसान फ़ैमिली से हूँ। कल सपने में मेंने देखा की में एक साइकिल चला रही हूँ। अचानक मेरे साइकिल के टायर के नीचे बड़ा से पत्थर आ गया और फिर मेरा बैलेंस बिगड़ गया और मेरे साइकिल बीच सड़क पर ही गिर गई ।

मेरी साइकिल गिरते ही मेरे आँखें खूल गई । जबकी रियल लिए में हमारे घर में कोई साइकिल नहीं है और मेरे को साइकिल नहीं चालानी आती है । तो सर इस सपने का क्या अर्थ है , क्या मेरे जीवन में कोई संकट आने वाला है । कृपा करके मेरा मार्गदर्शन कीजिये ।

Ans- संगीता जी ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आपके साथ कुछ अनहोनी होने वाली है । जिसके चलते आपको बहुत ज्यादा संभलकर रहने की जरूरत है । इस सपने के बाद आपको कुछ दिनों तक कोई भी ऐसा काम नहीं करना चाहिए जिसमे प्राकर्तिक खतरा छूपा हो ।

सपने में नई साइकिल खरीदना sapne mein cycle kharidna (Buy a new cycle in dream meaning)

सपने में आप देखते है की आप एक दुकान से नई साइकिल खरीदते है तो ये सपना एक छोटे लाभ को दर्शाता है । आप जिस किसी भी बिजनेस में आप जितना भाई पैसा लगाओगे वो कुछ ही दिनों में बर्बाद हो जाएगा । आप जिस किस व्यवसाय को शुरू करनेगे तो वो कुछ ही दिनों में फ़ेल हो जाएगा। क्योकी जलद ही लोग आपके बिजनेस की कॉपी कर लेंगे और आपके आइडिया को चुराकर आपके आपके धधे को ठप कर देगा ।

अंजान इसशान को साइकिल चलाते देखना Lonely person cycling in dream

सपने में आप किसी समुद्र के किनारे टहल रहे होते है और अचानक की आपके पस्स से एक साइकिल सवार गुजरता है । तो ये सपना आपके लिए सकारात्मक संकेत देता है । जीकसा अर्थ है की आने व्लाए समय में आप अपने दोस्तों और परिवार के साथ बहुत सानदार तरीके से जीवन यापन करेंगे । इसके साथ ये सपना बताता है की जल्द ही आपके दोस्त आपके साथ कुछ मज़ाकिया नंदाज में आपसे चोकाने वाली खुशी देंगे ।

सपने में साइकिल खरीदना Buying a by-cycle in dream meaning

सपने में आप एक साइकिल खरीदने के लिए एक साइकिल की दूकान से पुरानी साइकिल खरीदते हुए दिखाई देते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देत है । ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आप कोई बहुत बड़ा गलत निर्णय लेने वाले है ।

इसके विपरीत अगर सपने में आप किसी पुरानी साइकिल को अपने दोस्त से खरीदते हुए दिखाई देते है ओ इसका अर्थ है की आने वाले समय में आप ऐसा निर्णय लेने वाले है जिसके कारण आपको बहुत बड़ा लाभ होने वाला है ।  

बच्चों की साइकिल देखना sapne me bachon ki saikil dekhna

अगर आप वास्तविक जीवन में एक बच्चे नहीं है और सपने में में आपको बच्चों वाली साइकिल दिखाई देती है तो ये सपना इस बात को बताता है की आप अपने भविष्य से डरते है , इसलिए किसी भी प्रकार के कदम रखने से डरते है । तो दोस्तों ईस प्रकार के सपने के बाद आपके पास पड़ी हुई पुरानी साइकिल को बादल देवे । नहीं तो आपको हमेशां भविष्य को लेकर चिंता बनी रहेगी ।

अगर आप एक व्यसक पुरुष या महिला नहीं है , उस दौरान आपको ये सपना आता है तो इसका अर्थ है की आप अपने में एक नई साइकिल की इच्छा रखते है ।

सपने में ईलेक्ट्रिक साइकिल देखना Electric cycle in dream meaning

यदि आप सपने में ईलेक्टिक साइकल देखते है तो इसका अर्थ है की आप हमेशा सबसे आसान समाधान की तलाश में रहते है , या यूं कहे की आप हर समस्या से निपटने के लिए shortcut रास्ता ढूंढते है । आप ये चाहते है की हर समस्या बिना मेहनत किए ही हल हो जाये ।

सपने में ईलेक्ट्रिक साइकिल देखना Electric cycle in dream meaning

अथार्त ये सपना आपके आलसी स्वभाव को दर्शाता है । की आप बहुत ज्यादा आलसी है। अगर इसी प्रकार ये अल्स्य बढ़ता रहा तो आने वाले दिनों में आपकी हालत बहुत ज्यादा खराब होने वाली  है ।

सपने में साइकिल का एक्सिडेंट देखना cycle accident in dream meaing

सपने मे आप देखते है की सपने में कोई अंजान इंसान तेज रफ्तार में साइकिल चला रहा होता है । और अचानक वह एक चलती हुई कार से तारका जाता है । तो ये सपना आपके परिजन के स्वास्थय के खराब होने को दर्शाता है । की अगर आपने अपने परिजन की सही से देखभाल नहीं की तो आपके परिजन आपकी आँखों के सामने बहुत ज्यादा बीमार हो सकते है । बाद में आप चाहकर भी उनका इलाज नहीं कर पाएंगे ।

कंटीले और ऊबड़-खाबड़ रास्ते पर साइकिल चलते देखना cycling on rough way

आप सपने में ऐसे स्थान की यात्रा साइकिल से कर रहे है जो रास्ता पूर्ण रूप से कंकड़, पत्थर, कंटीली झाड़ियाँ, और मिली और धूल से भरा हुआ है , आप सपने में बहुत ज्यादा मुसकीलों का सामना करते हुए साइकिल चला रहे है ।

तो ये सपना आपके जीवन के रास्ते में आने वाली समस्या को बताता है । ये बताता है की आप जिस लक्षय की तरफ बढ़ रहे है वो लक्षय पहले के मुक़ाबले और ज्यादा कठीन होने वाला है । तो आपको ये सपना आने वाली मूषिबतों के लिए तैयार रहने का संकेत देता है ।

सपने में तीन पहिये वाली साइकिल देखना sapne mein teen pahiye wali cycle dekhna

आप सपने में एक ऐसी साइकिल देखते है , जो खसकरके विकलांग लोग ही चलाते है । तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है ,। ये सपना बताता है की आने वाले समय में आप किसी बात की भ्रम में पड़ सकते है । या यूं कहे की आप आने वाले दिनों में एक बहुत बड़ी confusion के शिकार हो सकते है ।

सपने में साइकिल रिपेयर करवाना या करना Cycle repair in dream meaning

सपने में आप देखते है की आपकी साइकिल घर के किसी कोने में पड़ी-पड़ी खराब हो गई है और अप उसे ठीक करनाए के लिए मिस्त्री के पास लेकर गए । मिस्त्री उस साइकिल को repair कर रहा है । तो ये सपना इस बात को बताता है की  आने वाले समय में आपको कोई अच्छी खबर मिल सकती है । जिसे सुनकर आप नाच उठेंगे । इसके अलावा ये सपना बताता है की आपका बुरा समय जा चुका है । अब आपके साथ सब-कुछ अच्छा होने वाला है ।

सपने में साइकिल का टायर फटना Sapne mein cycle ka tyre fatna

मित्रों अगर आपको सपने में एक पतला साइकिल का टायर दिखाई देता है तो ये सपना आपके ये परिवार की सुख-स्मृधी और खुशहाली बढ्ने का संकेत देता है की आने वाले समय में आपके जीवन में सुखद घटना घटने वाली है । इसके साथ ये सपना जीवन की अच्छी प्रगती का संकेत भी देता है ।

इसके विपरीत सपने में आप देखते है की अचानक साइकिल का टायर फट जाता है तो इसका अर्थ है की जलद ही आपके परिवार की खुशियाँ बिखरने वाली है । तो इस्क प्रकार सपने में साइकिल का टायर फटना शुभ संकेत नहीं देता है ।

साइकिल को बहुत तेज चलाना cycling in full speed in dream meaning

आप सपने में देखते है की आप साइकिल पर अकेले बैठे है और ऐसा लगता है की आपको बहुत ज्यादा लेट हो रही है । इसलिए आप सपने में अपनी साइकिल बहुत तेज रफ्तार में चलाते है । तो ये सपना आपको सावधान करने का संकेत देता है ।

ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके जीवन का संतुलन बहुत ज्यादा गड़बड़ाने वाले वाला है । जिसके चलते आपको बहुत बड़ा नुकसान झेलना पड़ सकता है । तो आपको इस सपने के बाद हर एक काम को आराम से निपटाने की कौशस करें ।

बहुत सारी साइकिलों को चलते हुए देखना many cycle in dream meaning

बहुत सारी साइकिलों को चलते हुए देखना many cycle in dream meaning

आप कई लोगों के सात सड़क पर बहुत सारी साइकिलों का झुंड बनाकर चल रहे है तो ये सपना आपको इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में अगर आप टीम बनाकर काम करोगे तो निश्चित ही रूप से सफल बनोगे । इसके अलावा ये सपना इस बात को भी दर्शाता है की आने वाले समय में आपको एक बड़ी टीम की आवयकता पड़ने वाली है । जिसके चलते आप एक सफल इनसान बन जाओगे । अगर आप बिना टीम काम करोगे तो आप एक नॉकर बनकर ही रह जाओगे ।

सपने में खुद को सुरंग के अंदर साइकिल चलाते देखना sapne mein khud ko surang me cycyle chalate dekhna

सपने में खुद को सुरंग के अंदर साइकिल चलाते देखना sapne mein khud ko surang me cycyle chalate dekhna

आप यदि सपने में खुद को साइकिल चलाते हुए किसी लंबी सुरंग को पार करते हुए देखते है । आप सुरंग के एक किनारे से प्रवेश करते है और कुछ समय बाद आप सुरंग के दूसरे सिरे से निकलते है तो ये सपना खुद के अंदर होने वाले बदलाब को दर्शाता है । की आने वाले समय में आपके अंदर कई गहरे बदलाव होने वाले है ।

बस आपको उन बदलावों के लिए तैयार रहना पड़ेगा है । अगर आप एक बच्चे है तो आपको कुछ समय तक बड़े इंसान या एक जिम्मेदार इंसान का रोल अदा करना पड़ सकता है । अगर आप पहले से एक वयस्क इनशान है तो आपको कुछ समय तक एक छोटे बच्चे की भूमिका निभानी पड़ सकती है ।

सपने में साइकिल के ब्रेक फ़ेल होना या बिना ब्रेक की साइकिल चलाना Cycling without break in dream meaning

दोस्तो सपने में आप एक ऐसी साइकिल चलते हुए देखते है जो पूर्ण रूप से उजड़ी हुई है । उसकी ना तो सीट है और ना ही ब्रेक है । तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में कुछ चीजें आपके नियंत्रण से बाहर हो सकती आई , या यूं कहें की कुछ समस्या हो सकती है जो आपके ऊपर हावी हो सकती है । इसके अलावा ये सपना इस बात का संकेत भी देता है की आने वाले समय में आपके काम के प्रती आपकी पकड़ कमजोर हो सकती है ।

अगर सपने में आप एक साइकिल चला रहे है और आपने देखते ही देखते अपनी साइकिल की रफ्तार बहुत ज्यादा बड़ा ली और अचानाक से आपकी साइकिल के ब्रेक फ़ेल हो जाते है । तो इसका अर्थ है की जल्द ही आप किसी गहरी समस्या में फँसने वाले है । जिससे निकालना बहुत ही मुसकिल हो जाएगा ।

साइकिल की चैन टूटी हुए देखना Cycle chain break in dream meaning

दोस्तों अगर आप अपनी पत्नी पर सक करते है या कोई महिला सपने में अपने पती पर सक करती है की मेरे पती का चरित्र खराब है । उस दौरान सपने में आप को सपना आता है जिसमे आप देखते है की आप साइकिल चला रहे है और अचानक आपकी साइकिल की चैन टूट जाती है तो इस सपने के बाद आपको बहुत ज्यादा सतर्क हो जाना चाहिए ।

क्योकि ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपका रिस्ता टूटने वाला है । यहाँ तक की आपके रिसते में इतनी खींचा-तानी बढ़ जाएगी की आपके बीचा में तलाक तक की नोबत आ जाएगी ।

अगर नयी सपना को अविवाहित पुरुष या महिला देखती है तो इस सपने का अर्थ है की आने वाले दिनों में आपका ब्रेक अप हो सकता है । आपकी Girlfriend या आपका Boyfriend आपको छोडकर जा सकता है । इस प्रकार के सपने आने पर शीघ्र ही आपको अपने प्रेमी या प्रेमिका से मिलना चाहिए और आपके मन में जो भी शंका हो उसे अपने पार्टनर को बता दें ताकि आपकी समस्या जयादा ना बढ़ें ।

सपने में गंदी और मैली साइकिल चलाते हुए देखना dirty cycle in dream meaning

सपने में गंदी और मैली साइकिल चलाते हुए देखना dirty cycle in dream meaning

आप सपने में देखते अहि की आप एक मैली गंदी और कीचड़ में भरी हुई साइकिल चला रहे होते है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले कुछ दिनों में आपके ऊपर बहुत सारी मूसिबतों का एक साथ पहाड़ टूटे वाला है । इसके अलावा आप साइकिल को कीचड़ वाली गली से पार करते हुए दिखाई देते है तो इसका अर्थ है की आप आने वाली बाधाओं को कड़ी मस्कत के बाद पार कर लेंगे।

उन बाधाओं को पार करने के बाद आपको एक अपार सफलता मिलेगी । अगर आप साइकिल को कीचड़ में से निकालने की कौशिश करते है है । लेकिन आप की साइकिल कीचड़ के बीच ही रह जाती है तो इसका अर्थ है की आने वाले समय में आप पर मूषिबत हावी होने वाली है ।  

अपनी साइकील को भूल-भुलैया में फंसा हुआ देखना Sapne mein saikil ko bhoolbhulaiya mein fansa dekhna

आप सपने में एक ऐसी जगह की यात्रा करते है जो बहुत ही ज्यादा डरावनी होती है । आप अपनी साइकिल से उस जगह पर पहुँच जाते है । इसके बाद आपको वापिस आने का रास्ता नहीं मिलता है । आप साइकिल से जंगल में घूमते है । बार-बार घूमने के बाद उसी जगह पर आ जाते है । तो  ये सपना आपको सुझाव देने का काम करता है ।

ये सपना बताता है की आने वाले समय में आप अपना अधिकतर समय महत्वहीन चीजों को करने और बेकार की बातों मे खर्च कर देंगे। तो इस सपने के बाद आपको अपना मूल्यवान समय के सदुपयोग करें ।

सुबह-सुबह साइकिल से व्यायाम करने का सपना देखना cycle exercise in dream meaning

यदि सपने में आप खुद को सुबह-सुबह किसी साइकिल के द्वारा व्यायाम करते हुए देखते है । या जिम के अंदर साइकलिंग करते हुए देखते है । तो ये सपा इस बात का संकेत देता है की आपको आने वाले समय में सांस से संबंधी बीमारी होने वाली है । तो इस सपने के बाद आपको अपने सेहत के बारे में पहले के मुक़ाबले कई गुना मेहनत करने की जरूरत है ।

सपने में बिना टायर की साइकिल देखना sapne mein bina tyre ki saikil dekhna

सपने में बिना टायर की साइकिल इस बात को दर्शाता है की जल्द ही आपके जीवन में नकारतमकता देखी जा संकती है । इसके अलागा इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको अपन्ने निर्धारित लक्षयो को बदलना पड़ेगा । ताकी आप जीवन में आगे बढ़ सकें । नहीं तो आप पुराणे लक्षय के चक्कर में पड़े ही रहने ।

बिना हैंडल की साइकिल की सवारी करना sapne mein bina handle ki cycle ki swari karna

आप अगर सपने में एक ऐसी साइकिल चला रह है । जिसके हेंडल नही है । तो ये सपना आपके जीवन में आने वाले नकारात्मक प्रभाव को दर्शाता है । ये सपना बताता है की आप अपने जीवन का नियंत्रण खो चुके है । आपको नकारात्मक प्रभावों से निपटने के लिए कोई ऐसा कदम उठाने की जरूरत है । नहीं तो आने वाले समय में छोटी से छोटी समस्या भी नियंत्रण से बाहर हो सकती है ।

सपने में अपने प्रेमी या प्रेमिका के साथ साइकल चलाना देखना cycling with lover in dream meaning

आप अगर शादी शुदा नहीं है और स्पने में आप खुद को अपने प्रेमी या प्रेमिका के साथ साइकिल से लमबी यात्रा पर जाते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है । ये सपना दर्शाता है की  आने वाले समय में आपको अपने साथी के साथ लंबा समय बिताने का मौका मिलेगा ।

जिसके चलते आप अपने साथी से वो सभी बाते कर पाएगे । जिसे करने के लिए आप लंबे समय से इंतजार कर रहे है ।

सपने में साइकिल से गिरना देखना fall down from cycle

आप एक साइकिल को चला रहे होते है और अचानक से आपकी साइकिल गिर जाती है तो ये सपना आपके लिए इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में अपको अपने जीवन में संतुलन बनाए रखने की जरूरत है ।

इसके अलावा ये सपना इस बात का संकेत भी देता है की आने वाले समय में आपको किसी की मदद लेनी पड़ सकती है । तो इस सपने के बाद आप उलझनों से बच्ने का प्रयतन करें ।

सपने में बरिस के अंदर साइकिल चलते देखना cycling in rain in dream meaning

आप खुद को बारिश के अंदर भीगते हुए साइकिल चलाते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है । ये सपना आपके व्यवहार में आए परिवर्तन को बताता है की आपका लगातार व्यवहार बिगड़ता जा रहा है ।

आने वाले समय में आपके व्यवहार के कारण आपके रिसते नाते टूटने वाले है । इसके अलावा ये सपना इस बात का संकेत भी देता है की आप लोगों की भावनाओं की कद्र नहीं कर रहे है । तो आपको अपने इस व्यवहार को सकारात्मक बनाने का आपके पास सुनहरा मौका है ।

खुद को अंधेरे में साइकील चलते देखना cycling in darkness

खुद को अंधेरे में साइकील चलते देखना cycling in darkness

अगर आप सपने में देखते  है की आप अंधेरे के अंदर साइकिल चला रेह अहि तो इसका मतलब है की आपने अपने जीवन की दिशा को को दिया है , और साथ मे बताता है की आप अपने करियर की असफलता से बहुत ज्यादा डरे हुए है । और जो आपने लक्षय निर्धारित कर रखे थे वो अब धुंधले हो चुके है ।

तो आपको इसके बारे में सोचने की जरूरत है । तो ये सपना आपको अपने पुराने लक्षयों को फिर से यार करने के लिए प्रेरित करता है । की आप अपने लक्षयों को फिर से ताजा करो । ताकी आप्क उन लक्षय तक पहुंचे में देर ना करो ।

सपने में खुद को किसी अंजाने सहर में साइकिल चलते हुए देखना Dream about myself cycling in an unknown city

एक यूजर ने अपना सपना लिखा, सर मेरा नाम रमजान खान है में दिल्ली से बिलोंग करता हूँ । कल जब साम को खाना खाने के बाद अपने बिस्तर पर सोया तभी मेरे को सपना आता है । की में एक साइकिल चला रहा हूँ । लेकिन जिस जगह या शहर में  में साइकल चलता रहा हु । वो शहर बहुत ही अजीब है । उस शहर को मे नहीं जानता हूँ । तो सर मेरे को बताए की इस सपने का कया मतलब है । कृपा करके जल्दी बताएं ।

Ans रमजान सर ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है । ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आप् किसी आलीशान ट्रिप पर जा सकते है । इसके साथ भी ये सपना किसी लंबी यात्रा की प्लानिंग को भी दर्शाता है ।

साइकिल का ट्राफिक में फंसना Sapne me cycyle ka traffic me fansna

यदि आप देखते  मानलो आप सपने में एक शहर के अंदर किसी टेफिक में फंसे हुए है। तो इसका अर्थ  यह है की आप अपनी सारी प्रेरणा और भावना को खो चुके है । आपको अपने लक्षय पर अधिक अच्छे तरीके से फोकस करने की जरूरत है । अगर आप इस सपने के अर्थ पर गोर नहीं करते है ओर तो आपको इसका बहुत बड़ा खामियाजा भुगत्ना पड़ सकता है ।

Top 10 bicycle brand in the world

Merida Bikes

Kona Bicycles

Yeti Cycles

Marin Cycles

Cannondale

Specialized

Trek

Santa Cruz

GT Bikes

Giant

Top ten bicycle brand in India

Hero

Atlas

Avon

Hercules

La-sovereign

BSA Ladybird

Firefox

Montra

Mach City

Road Master.

साइकिलों के रंगों के अनुसार सपनों का फल

रंग-बिरंगी साइकिल देखना- seeing colorful cycle in dream meaning

रंगबिरंगी और कई रंगों की साइकिल देखना इस बात को बताता है की आप अपने जीवन से ऊब चुके है आपको ऐसा लग्ने लगा है की अब तो आपकी ज़िंदगी में कुछ नहीं बच्चा है । तो ये सपना आपको जीवन के प्रती पैदा होने वाली उदासी को खतम करने का संकेत देता है ।

काले रंग की साइकिल देखना Black cycle in dream

अगर आप सपने में में काले रंग की आइकिल देखते है तो इसका मतलब है की जल्द ही आपके जीवन में कोई मुसकिल आने वाली है । अगर आप काले रंग की साइकिल चला रहे है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आप मुसकिल में पड़ोगे और उस मुसकिल के जिम्मेदार ही तुम खुद होंगे।

हरे रंग की साइकिल देखना seeing green color cycle in dream meaning

अगर सपने में आप हरे रंग की साइकिल को किसी दीवार के पास खड़ी देखते है तो येसपना आपके जीवन में बदलाव आने के लिए प्रेरित करता है । ये सपना बताता है की आपको जल्द ही अपने जीवन में बदलाव करने पड़ेंगे नहीं तो आपको बहुत बड़े संकट का सामना करना पड़ सकता है । वो बदलाब खाने-पीने, उठने-बैठने, और रहन-सहन से संबन्धित हो सकता है ।

लाल रंग की साइकिल देखने का अर्थ dream about red color cycle

अगर आप पहले से किसी प्रेम संबंध में है और सपने में आपको लाल साइकिल दिखाई देती है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत माना जाता है , आने वाले समय में आपके प्रेम संबंध और ज्यादा गहरे होने वाले है । जिससे आपके प्रेम संबद्ध चल रहे है । वो प्रेम संबंध रिसतेदारी में बदल जाएगा ।

पीले रंग की साइकिल देखना yellow color cycle in dream meaning

आप खुद को पीले रंग की साइकिल पर स्वार देखते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपके साथ कुछ ऐसा होने वाला है जिसके कारण आपकी पुरानी यादें नई हो जाएगी और जो बचपन में सपना अधूरा रह गया था वो अब पूर्ण होने वाला है ।

दोस्तो आज हमने सपने में साइकिल देखना सपने के बारे में बात की हमने देखना की सपने में साइकिल देखना ज़्यादातर शुभ संकेत ही देता है । दोस्तों आपको हमारी पोस्ट सपने में साइकिल देखना  कैसी लगी अगर आपको हमारी पोस्ट सपने में सपने में साइकिल देखना

अच्छी लगी तो आप हमारी पोस्ट की लिंक को अपने दोस्तो और परिवार्जन को भेजना ताकी वो भी अपने सपने का सही अर्थ जान सकें । दोस्तों आपको हमारी पोस्ट सपने में साइकिल देखना में आपको आपका सपना मिला या नहीं अगर आपको हमारी पोस्ट मैं आपका सपना नहीं मिलता है तो आप हमे अपना सपना comment box में टाइप करके भेजे । ताकी हम आपको कमेंट का जल्दी से जल्दी जवाब दे सकें ।

  धनवाद दोस्तों ।

5 thoughts on “सपने में साइकिल देखना किस अवस्था में अशुभ ,चलाना, चोरी होना,गिरना Sapne me cycle dekhna

  1. Sapne mein viklang cycle dhikhna aur mera use chalana khushi khushi se apne bhai ke sath aur aage flyover bhi dhikha aur mei sach mei viklang hoon.

  2. Namaste Bhai Sahab. Mai normal area se aj matroxity chandigarh me 12 – 13 se rah raha hon or advocate hon. Muje sapna aya ki mai ek cycle per or apne advocate guru ko apni khud ki car me piche baithe hua hain or nokarr ko kuch paise de rhe the jo chandigarh me hi kahin kisi jagah per magar vo jagah anjan thi, jisey dekhne ke liye mai ruka hua tha cycle per baithe hua, uske bad mane cycle chlaya or cycle baday asani se chli or acha sa mehsus hua or sath me mai niche sadak ko dekhte hua uski speed ko enjoy kr rha tha or sadak bhi bilkul new jasi or well maintained thi. Fir kahi halke fulke traffic me apne ko ruka dekha paya or piche se kisi 2 boys ne cycle ke tyre ko apni gadi se halki si takkar mari di jo thoda sa cycle ke tyre ko affect hua or ladke bahar nikalte hi mera hi fault nikalne lagey jo mane unko apne aap ko advocate btaya or vo chup ho gye or unke kandhe pe hath rkh ke u ko maaf b kr diya. Fir achanak mane apne aap ko kisi road-side cycle repair wale ke pass paya jo umar me shyd umar me 50 – 55 rha hoga or sath me kuch ldke b the jo sabhi muslim the or apne aap ko mne ye b dekha ki mere pairon me normal chappal hai or meri body per coat gayab hai sirf t shirt hai na ki shirt or niche pqnt ki bajaye laawar dala hua h, jinko mane ek dum se kaha ki meri cycle kahan h vo bolay ki kisi ko di hui kuch time ke liye vo le ayega, vo sabhi esi bat ka ratta lgatay rahe to mane kaha ki tum log ko mai smjh gya hon ki tumne meri cycle gayab kr di hai or mane unse na bat krte hua mere pass jatay hua advocate dress me ek jankar advocate friend ko bulaya or ye sab en logo ki aisi sajid hone ka andaja lagay or ki hme apne Bar ke president se bat krni hogi.

    1. नमस्कार सननी जी आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग में ये सपना आपके लिए संकेत देता है। ये सपना इस बात का स्नाकेट देता है की आने वाले दिनों में आपको एक क्षेत्र में जीत मिलने वाली है। आपको इस सपने से थोड़ा नुकसान भी होगा। लेकिन कुछ ही दिनों में उस नुकसान की भरपाई चार गुना तक हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to top