X

सपने में दादी देखना, दादा-दादी, मरी हुई दादी Seeing Grandma in Dream Meaning in Hindi

सपने में दादी देखना Sapne me dadi dekhna (Seeing Grandmother in Dream Meaning in Hindi)नमस्कार दोस्तों सपने में डॉट कॉम में आपका स्वागत है । आज हम बात करेंगे की सपने में दादी देखना कैसा होता है या सपने में दादी देखना क्या मतलब है । दोस्तों आजकल तो पता नहीं दादी को लोग स्टाइलिस्ट भाषा में क्या-क्या बोलते है, लेकिन वो रहेगी तो दादी ही। पिताजी की माँ को दादी कहा जाता है । दोस्तों आपको अपने माता-पिता से केवल तब प्यार मिलेगा जब तक उनको पोते-पोती ना मिल जाये । दोस्तों दादी-पोते और दादी-पोती का प्यार माता-पिता के प्यार से गहरा होता है ।

दोस्तों दादी का नाम लेते ही हमे अपना बचपना याद आ जाता है की हम बचपन में अपनी दादी के साथ कैसे खेला करते थे । दादी हमे कई तरह की कहानियाँ सुनाया करती थी,। दादी की वो कहानिया आज भी मुझे आद है , आज भले कहनियों का दौर ना हो ,लेकीन आप कभी भी दादा-दादी के प्यार को नहीं भूल पाएंगे , याद करो अपना बचपन, जब हमे माँ डाट देती थी तो आप किसके पास दौड़कर आते थे । दोस्तों जब हमारी दादी हमारे पास होती थी तो हमारे काम अपने आप पूर्ण हो जाते थे , भले उनके पास आज जैसी टेक्नोलोजी नहीं थी लेकिन उनके पास जीवन का वास्तविक तुजुर्बा था ।

दोस्तों अगर आपको सपने में दादी दिखाई देती है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके घर में ढेर सारी खुशियाँ आने वाले है इसके साथ ही वर्तमान समय में चल रही सभी परेशानियों के खतम होने का संकेत देता है । दोस्तों हमे दादी से संबन्धित कई प्रकार के सपने आते है जैस सपने में दादी से बातें करना, सपने में दादी से लड़ाई करना, सपने दादी से कहानी सुनना, सपने में मृत दादी देखना, सपने में दादी के साथ खेलना, सपने में दादी को खुश देखना, सपने दादी को दुखी देखना, सपने में दादी को रोते हुए देखना, सपने में दादी को बीमार देखना आदि । तो चलिये दोस्तों एक-एक सपने को विस्तार से जानने की कौशिश करते है ।

सपने में दादी देखना कैसा होता है ?Sapne mein dadi ko dekhna

दोस्तों अगर आपको सपने में अपनी दादी नजर आती है तो ये सपना आपके लिए शुभ सनकेत देता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके घर में ढेर सारी खुशियाँ आने वाली है । वो खुशी आपके पुराने सपने से संबन्धित हो सकती है । आप लंबे समय से जिन सपनों को साकार करना चाहते थे वो सफलता के सपने हकीकत मैं बदलने वाले है। दोस्तों आपको कई जगह सपने में दादी देखना अशुभ देखने को मिलेगा। अगर आप सपने में मृत दादी को देखते है तो ये सपना अशुभ संकेत देता है । अगर आपको सपने में अपनी जीवित दादी दिखाइ देती है तो ये सपना आपके लिए सफलती के शिखर पर चढ़ने का संकेत देता है ।

सपने में दादा-दादी दिखाई देना Sapne mein dada dadi ko sath mein dekhna

नमस्कार दोस्तों हमारे ब्लॉग में आपका स्वागत है आज हम जानेंगे की सपने में अपने जीवित दादा दादी दोनों को एक साथ देखना कैसा होता है । सपने मे दादा दादी को देखना बहुत ही शुभ संकेत देता है ये सपना बताता है की जल्द ही आपके परिवार में एक साथ ढेर सारी खुशियाँ आने वाली है और इन सारी खुशियों का श्रेय आपको ही मिलने वाला है । क्योकि आपके परिवार में जो खुशियाँ आएगी वो खुशी आपसे संबंधीत होगी । इसके साथ ही ये सपना पारिवारिक एकता मजबूत होने का भी संकेत देता है । तो आपको इस सपने से खुश होना चाहिये ।

इसके अलावा अगर आपको मृत दादा-दादी मूक अवस्था में दिखाई देते है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपके जीवन में दुखों का तूफान उठने वाला है । तो आपको इस स्पने के बाद सचेत हो जाना चाहिए । अगर आपको दादा-दादी हस्ते हुए व आश्रिवाद देते हुए दिखाई देते है तो ये सपना बताता है जल्द ही आप अपर अपने कुल देव और पितृ देव की कृपा बरसने वाली है जिसके चलते आपके पुर परिवार के सभी दुख-दर्द एक साथ खतम हो जाएँगे। अगर आपके मृत दादा दादी आपको कुछ भेंट देकर जाते है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है आपके घर में आजीवन खानी की चीजों की कमी नहीं होगी ।इस सपने के बाद आपको अपने मृत पितृ देवों को याद करना चाहिए और उनके नाम की पानी की कलसी भाकर सूरज के सामने अर्पण करे , ताकी आपके पित्रों को शक्ति मिले और आप पर से पित्र दोष का प्रभाव कम हो सके ।

class="wp-block-heading">सपने में दादी से बातें करना Sapne me dadi se baatein karna dekhna

दोस्तों अगर अप वर्तमान समय में किसी बड़ी परेशानी से जूझ रहे होते है और सपने में आप खुस को दादी के साथ बातें करते हुए देख लेते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है ये सपना बताता है की जल्द ही आपको समस्या का हल मिल जाएगा। इसके साथ ही ये सपना इस बात को भी बताता है की जल्द ही आपको उन सभी परेशानियों से मुक्ती मिलने वाली है जो आपको आगे बढ्ने से रोकती है और लगातार आपके दिमाग को डाइवर्ट करती राहती है । तो दोस्तों इस प्रकार सपने में दादी से बातें करना चिंता दूर होने और समस्याओं से निजात मिलने का संकेत देता है ।

अगर आपकी दादी आपके साथ गुस्से में बात करती हुई नजर आती है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपकी परीक्षा की घड़ी आने वाली है जिसके चलते हुए आपको शांत मन से और धीरज से काम लेना है । आपको कुच्छ ऐसे निर्णय लेने पड़ सकते है जो आपके करियर का निर्धारण करेंगे की आप कितने अमीर बनने वाले है ।

अगर आपकी दादी आपके साथ हंस-हँसकर बातें करती हुई दिखाई देती है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपको कोई खुश खबरी मिलेगी , इसके साथ ही ये सपना रिस्तों में मिठास घोलने का काम करेगा, दादी को हँसकर बात करते देखना आर्थिक लाभ को नहीं दर्शाता है ।

सपने में मरी हुई दादी को देखना Sapne me mari hui dadi dekhna

दोस्तों कई बार हमे हमार मृत पूर्वज दिखाइ देते है तो जो हमारे लिए शुभ और अशुभ दोनों प्रकार के संकेत देते है जैसे अगर हमारे पूर्वज हमसे कुछ मांगते है तो ये हमारे लिए अशुभ संकेत माना जाता है । अगर हमार मृत पूर्वज हमे कुछ देकर जाते है तो ये हमारे लिए शुभ संकेत देता है । बात करते है सपने में मरे हुए दादा-दादी को देखना कैसा होता है । वर्तमान समय में आपकी दादी इस दुनिया में है उस दौरान आप सपने में अपनी दादी को जीवित देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं माना जाता है ये सपना आपके दुर्भाग्य को बताता है । ये सपना बताता है की आप वर्तमान समय में बहुत ज्यादा दुखी है और आने वाले दिनों में ये दुख और ज्यादा बढ्ने वाला है । अगर आपकी मृत दादी रावण की तरह ज़ोर-ज़ोर से हंस रही है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आप पूर्ण रूप से बर्बाद होने वाले है।

सपने में दादी को बीमार देखना Sapne mein dadi ko bimar dekhna matlab

दोस्तों वैसे ही हमे अपने बुजुर्गों का ज्यादा ध्यान रखना पड़ता है क्योकि जब मौसम बदलता है तो सबसे पहले बीमारियाँ उनको अपनी चपेट में लेती है । क्योकि उनकी इममुनिटी हमरे मुक़ाबले कमजोर होती है । दोस्तो इस के चलते कोई ऐसा सपना आ जाता है जिसमे हम अपनी दादी को बीमार अवस्था में देख लेते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं नामा जाता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके घर में बीमारी प्रेवश करने वाली है । तो इस सपने के बाद आपको ज़्यादातर छोटे बच्चे और बुजुर्गों का ध्यान रखना होगा । ताकी उनको बीमारी अपनी चपेट में ना ले सके । इस प्रकार सपने में दादी को बीमार देखना वास्तविक जीवन में बीमारी आने का संकेत देता है ।

सपने में दादी के साथ खेलना Sapne mein dadi ke sath khelna

दोस्तों सायद ही कोई इंसान होगा जिसने अपनी दादी की गोद में नहीं खेला होगा । माँ के बाद हमारी दूसरी बड़ी माँ हमारी दादी होती है । क्योकि हमारे पैदा होने की सबसे बड़ी खुशी हमारी दादी को होती है । एक बच्चा माँ के बाद सपनी दादी के सबसे करीब रहता है । दादी हमारे लिए प्यार-प्रेम और आदर्श होती है। दोस्तों में दावे के साथ कह सकता हूँ की जो नब्बे दे दसक के पहले बच्चे थे उन सभी को दादी का प्यार निश्चित ही नसीब हुआ था । क्योकि उस समय ज्यादा टेक्नालजी नहीं थी और बच्चे अपना ज्यादा से ज्यादा समय दादा-दादी के साथ ही गुजारा करते थे । लेकिन आजकल लगातार एकल परिवार होता जा रहा है और लोग लगातार भौतिकतावादी होते जा रहे है , बच्चे दादी की के पास बैठना पसंद नहीं करते । आज के बच्चे दादा-दादी के पास बैठने के स्थान पर टेलीविज़न और मोबाइल के पास बैठने लगे है । इसकी कारण उनको आज की दुनिया का नॉलेज तो हो जाता है लेकिन संस्कारों से वंचित रह जाते है ।

सोर्री दोस्तों हम बात कर रहे थे सपने की और आपको दादा-दादी के बारे में ज्ञान देने लगे । क्योकि आजकल के समय में ज्ञान सभी के पास है और कोई भी इंसान सलाह फ्री की सलाह लेना नहीं चाहता है । अगर आप एक सलहकार है और आप अपनी सलाह का चार्ज लेने लग जाएँगे तो आपके पास बहुत से लोग भुगतान करके सलाह लेने आएंगे । फ्री का अज्ञान कोई नहीं लेना चाहता है । वैसे भी लोगों के पास ज्ञान की कोई कमी थोड़ी है । बस कमी तो ज्ञान को अपने ऊपर लगु करने की है । आपके पास भले ज्ञान कम हो अगर आपके अंदर ज्ञान को अपने ऊपर लागू करने की क्षमता है तो आपको सफल होने से कोई नहीं रोक सकेंगा ।

बात करते है सपने की दोस्तों वर्तमान समय में आपकी दादी जीवित है और आप सपने में देखते है की आप अपनी दादी के साथ खेल रहे है तो ये सपना आपके लिए इस बात का देता है की आने वाले दिनों में आपको मानसिक तनाव से मुक्ती मिल जाएगी । अगर जीवन में किसी प्रकार की कोई परेशानी चल रही है तो वो परेशानी दूर हो जाएगी और आप आने वाले दिनों में खुश नूमा जीवन गुजरने लगेंगे । इस प्रकार सपने में दादी के साथ खेलना शुभ संकेत देता है । अगर आपकी दादी जीवित नहीं है उस दौरान आप सपने में खुद को अपनी दादी के साथ खेलते हुए नजर आते है तो ये सपना आपके लिए एक सलाह का काम करता है । ये सपना बताता है की वर्तमान समय में आपके जीवन से खुशी गायब हो चुकी है । आप सांसारिक कामों में इतने उलझ गए है जिस्के कारण आप अपनी खुशी को भूल चुके हो । तो इस सपने के बाद आपको अपनी मन की इच्छाओं को पूरा करने का प्रयाश करना चाहिए , बड़ी खुशी की जगह छोटी-छोटी खुशियों को भी इञ्जोय करना चाहिए ताकी आपके जीवन में खुशियाँ बनी रहे ।

सपने में दादी को खुश देखना Sapne me sadi ko khush dekhna

अगर आपके रिस्तों में लंबे समय से खींच तान चल रही होती है या आपके परिवारों में एकता भंग हो गई हो उस और आपका परिवार दो गुटों में बंट चुका है उस दौरना आपको सपने में अपनी दादी दिखाई देती है । आप देखते है की दादी बहुत खुश है तो ये सपना आपके लिए इस बात का संकेत देता है की आने वाले कुछ ही दिनों में आपके घर में किसी धार्मिक काम का आयोजन होने वाला है जिसके चलते हुए आपका परिवार फिर से एक हो जागा है । देख्ते ही देखते आपके परिवार में चल रही खींच-तान भी खतम हो जाएगी । इसके साथ ही ये सपना रूठे हुए मित्र या प्रेमिका के राजी होने का संकेत देता है । तो दोस्तों ये सपना आपेक लिए पूर्ण रूप से शुभ संकेत देता है ।

अगर आपको सपने में मृत दादी दिखाई देती है तो ये सपना आपके लिए दुर्भाग्यपूर्ण माना जाता है जबकि सपने में मृत दादी खुश दिखाई देती है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों मे आपके परिवार पर ईश्वरीय कृपा बरसने वाली है जिसके चलते हुए , जल्द ही आपके परिवार में खूब धन-दौलत आने वाली है ।

इन सपनों के अर्थ भी जाने क्या हो ……

सपने में स्वर्ग देखना

सपने में भूत देखना

केले देखना क्या संकेत देता है

खुद को बीमार देखना

सपने में अपना घर देखना

अंगूर देखना कैसा होता है

सपने में आम देखना कैसा होता है

सपने में शेर देखना शुभ या अशुभ

रेलगाड़ी देखना कैसा होता है जाने ।

ख्वाब में दादी को प्यार करना Sapne mein dadi se pyar karna

दोस्तों ऐसा माना जाता है की बूढ़ों और बच्चों का मन एक जैसा होता है । तो हम बूढ़े इंसनों को बूढ़े ना मानकर उसके साथ बच्चों जैसा वरताव करे, उनको छोटी-छोटी चीजों के बारे में पूछते रहे । बूढ़े इंसान बच्चों की तरह चिड़चिड़े हो जाते है तो उनके साथ ऐसा बर्ताव करें की उनको अच्छा लगे । खासकरके देखा जाता है की घर के बूढ़े बुजुर्गों को एक कोहने में जगह दे दी जाती है जो की बिलकुल गलत है । बूढ़े बुजुर्गों की इच्छा होती है की वो भी आपके साथ हर बात को शेर करें। लेकिन उनकी बातों को पुरानी मानकर नजर अंदाज कर दिया जाता है । जिससे उनके मन की भावना मन में ही रह जाती है फिर वो चिड़चिड़े स्वभाव के हो जाते है ।

दोस्तों अगर आप एक अविवाहित पुरुष या महिला है और आप सपने में देखते है की आप अपनी दादी के साथ प्यार कर है या आपकी दादी आपको लाड़-प्यार कर रही है तो ये सपना आपके लिए बेहद शुभ संकेत देता है ये सपना बताता है की आने वाले दिन्न में आपको अपने मनपसंद जीवन साथी मिलने वाला है । या हम कह सकते है की आने वाले दिनों में आपकी शादी होने वाली है और आपको सुंदर सुशील गुणकारी जीवन साथी मिलने वाला है ।

अगर आप पहले शादी शुदा इंसान है और आपको सपने में अपनी जीवित दादी दिखाई देती है जो आपके लाड़-प्यार कर रहे है तो ये सपना बताता है की जल्द आपका अपने जीवन साथी के प्रति प्यार गहरा होने वाला है । आपके जीवन साथी के साथ कुछ ऐसी घटना घटित होने वाली है जो आपको और नजदीक ला देगी ।

सपने में दादी को दुखी देखना Sapne mein dadi ko dukhi dekhne ka matlab

दोस्तों कई संपने ऐसे होते है जो देखने में अशुभ संकेत लगते है लेकिन उन सपनों का अर्थ शुभ होता है । जैस आप सपने में अपनी दादी को दुखी देखते है । आप देखते है की आपकी दादी एकदम उदास अवस्था के अंदर घर के कोने में बैठी है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है , ये सपना बतात है की आने वाले दिनों में आपका बिखरा हुआ परिवार फिर से जुडने वाला है । लंबे समय से चली आ रही लड़ाई भी इस सपने के बाद खतम हो जाएगी । अगर आप सपने में मृत दादी को उदास देखते है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप पर कोई दुखों का पहाड़ टूटने वाला है । तो इस सपने के बाद आपको अपने कुलदेवता को याद करना चाहिए । अगर आपकी दादी मर चुकी है आप सपने में देख्त है की आपकी दादी बहुत दुखी है और दुखी होकर आपके दरवाजे पर आकार भीख मांगती है ।

तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देती है ये सपना बताता है की आप वर्तमान समय में ऐसी गलती कर रहे है जिसका आपको बिलकुल भी आभास नहीं है । आप आगे बढ्ने और सफल होने के लिए ऐसे उन लोंगो को भूल रहे है जो आपके लिए जरूरी है। आपकी वास्तविक खुशी वही लोग है जिनको आप आज महत्व नहीं दे रहे है । तो दोस्तों इस सपने के तुरंत बाद आपको अपने घर में जाकर ये देखना है की क्या में कोई जरूरी चीज तो मिस नहीं कर रहा हूँ । अगर आपको ऐसा लगे तो उस चीज या उस इंसान को अहमियत देना भी शुरू कर दे । ताकी आपको सफलता के साथ जीवन की मूल खुशी भी मिलती रहे ।

सपने में दादी की मौत देखना Sapne mein dadi ki maut dekhna kya matlab

एक विजिटर का सपना- सर मेरा नाम दृष्टि मल्होत्रा है में चेनई की रहने वाली हूँ । मेरा परिवार बहुत बड़ा है हमारे परिवार में दादा दादी तीन चाचा और तो ताउजी की फॅमिली हमारे परिवार के साथ ही रहती है । सायद मेरे को लगता है की मेरे गवन में मेरा ही परिवार होगा जो एक साथ प्यार से रहता हो । वरना आजकल दो भाई भी साथ में नहीं रह सकते है । इस पूरे काम का श्रेय हमारे दादा जी को जाता है उन्होने कसंम खा रखी की जब तक में जिंदा हूँ परिवार दो हिस्सों में नहीं टूटने दूंगा । अब दादाजी की उम्र हो गयी है । तो हम सोचते है की थोदे से समय के लिए क्यों अलग होवे । कई रात को देर तक मै अपने दादा-दादी के कमरे में बैठकर पढ़ाई कर रही थी। पढ़ाई करते-करते पता ही नहीं चला की कब मेरी आँख लग गई । तभी नींद में मेरे को सपना आता है ।

सपने में में देखती हुई की मेरे दादी का देहांत हो चुका है । मेरे दादी की लाश आँगन में पड़ी है है और मेरे ताउजी दादाजी की लाश के चारों तरह हल्दी की लाइन बना रहे है । मेरा पूरा परिवार दादी के लिए रो रहा है । मेरे पापा और चाचाजी शव को उठाने की तैयारी में लगे है । पंडित पाठ-पूजा कर रहे है । तभी एक औरत आई और ज़ोर से चीलाइ  तभी मेरे अंखे खुल गई । में देखती हूँ की मेरा पूरा शरीर पसीने से लथपथ है । तभी मैंने घड़ी देखी तो रात के लगभग तीन बज चुके थे। तभी में अपनी दादी के पास गई और मेंने देखना की दादी की घडकन चल रही है । तभी जाकर मेरा जी में जी आया । आप बताएं की मेरे दादाई जीवित है जबकि सपने में उसे मेंने मृत देखा तो इसका क्या अर्थ । क्या मेरी दादी को मौत का खतरा है । या मेरे दादी की उम्र बढ़ी है ।

Ans नमस्कार दृष्टि जी आपका स्वागत है हमरे ब्लॉग सपने में डॉट काम में । आपको सपने में जीवित दादी मृत अवस्था में दिखाई देती है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपका भाग्य साथ छोडने वाले वाला है । अगर आप सफलती के नजदीक थे तो इस सपने के बाद आप सफलता से काफी दूर हो जाएँगे । इसके साथ ही ये सपना सफलता के ख्वाब टूटने का संकेत भी देता है । आप सफल होने के लिए दिन रात मेहनत कर रहे है तो इस सपने के बाद आपको मेहनत का पूर्ण फल नहीं मिलेगा ।

सपने दादी को गले लगाना Sapne me dadi ko gale lagana

Sapne me dadi ko hug karna – आप सपने में देखते है आप अपनी बूढ़ी दादी को गले लगा रहे है और और दादी आपको गले लगा रहे होती है , देखने में ऐसा लगता है की आप दादी से वर्षो के बाद मिले है तो ये सपना आपके लिए शुभ आपके लिए सलाह का काम करता है। ये सपना बताता है की आप वर्तमाना समय में पुर परिपक्व नहीं है । आप किसी भी प्रकार का काम करने से पहले अपने सीनियर की सलाह अवशय ही ले लें ताकी आप अपने वाले समय में बड़े नुकसान से बच सकें । इसके साथ ही ये सपना आपको इस बात की सलाह देता है की आपको अपनी नया बिजनेस या काम शुरू करने से पहेल अनुभव की जरूरत है ।

अगर आप किसी काम की शुरुआत करने जा रहे होते है उस दौरना आपको इस प्रकार का सपना आता है तो आपको कुछ महीनों के लिये रुकना चाहिए, रुककर किसी दूसरे व्यक्ति ये नौकरी करें या फिर ऐसे इंसान को अपने साथ रखें जो आपको हर समय गाइड करता रहे । दोस्तों आप कहेंगे की व्यक्ति तो सभी सफल होता है जब वह ठोकर खाता है । इस बात को मैं भी मानता हु , ठोकर खाना जरूरी है लेकिन ठोकर खाने के चक्र में अपना पूरा बिजनेस दांव पर लगाना कोई बुद्धिमानी नहीं है ।

सपने में दादी को शमसान घाट में देखना

जो लोग मर जाते है। उसे बाद में शमसान घाट ले जाता है। अगर आपकी दादी बूढ़ी है और आप उस दादी को शमसान घाट में टहलते हुए देखते है। तो ये सपना आपके लिए देखने में भले अशुभ प्रतीत होता हो। जबकि ये सपना स्व्पन विज्ञान के अनुसार शुभ माना जाता ये सपना दादी की आयु बढ़ाने का काम करता है। अगर आप दादी को मृत अवस्था में समसान घाट मे देखते है। तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपकी दादी का स्वास्थय खराब हो सकता है। अतः आपको अपनी दादी का ख्याल पहले की तुलना में अधिक रखने की जरूरत है।

सपने में दादी की कब्र देखना कैसा होता है?

हिन्दू सनातन धर्म के अनुसार मृत चीता को अग्नि के साथ जलाया जाता है। जबकि इस्लाम धर्म में मृत शरीर को कब्र में दफना दिया जाता है। आप सपने में अपनी दादी की कब्र देखते है। तो ये सपना इस बात का संकेत देता है। आपके मंन में अपनी दादी के खोने का डर आपको बहुत ज्यादा परेसान कर रहा है। अगर आपकी दादी इस दुनिया में नहीं और फिर आपको सपने में दादी माँ की कब्र दिखाई देती है। तो इसका अर्थ है की वर्तमान समय में आपकी दादी की आत्मा आपको याद कर रही है। आप जिस दादी को एक पल भी नहीं छोडते थे। अब आप दादी को एकदम भूल चुके हो। तो इस सपने के बाद दादी को याद करें। ताकी वो ऊपर से आपके लिए प्रथना करती रहे। अगर आप मुस्लिम है तो एक बार दादी की कब्र पर जाकर सजदा करें। अगर आप हिन्दू है तो समसान घाट जाकर एक बाद दादी को याद करे।

सपने में दादी को रोते हुए देखना Sapne mein dadi ko rote hue dekhna

धर्म शास्त्रों में बताया गया है की जिस घर में बुजुर्ग खुश होते है। उस घर में हमेशा उनती और प्रगती बनी रहती है। जो कोई व्यक्ति अपने बुजुर्गों को दुखी करता है उनका जीवन गर्त में चला जाता है। वो पूर्ण रूप से कभी सूखी नहीं हो सकता है। दोस्तो बहुत नीच होते है जो व्यक्ति जिनके सामने दादी रोती रहती और वो कुछ नहीं करते है। सायद ही कोई व्यक्ति होगा जो अपनी दादी को रोती हुई देखना पसंद करे। आप सपने में देखते है। की आपकी दादी आपकी आँखों के सामने रो रही है। तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं माना जाता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके हाथों से कोई ऐसा काम होने वाला है। जिसके कारण साकसात भगवान आपसे रूठ जायेगे। जिसके कारण आपको बहुत बड़ा लॉस देखने को मिलेगा । जो चीज आपको मिली चाहिए थी। आप उस छीज से वंचित रह जाएँगे।

सपने में दादी से कहानी सुनना Sapne me dadi se kahani sunna

आप सपने में देखते है की आपकी दादी आपको कहानी सुना रही है और आप अपने परिवार के साथ बैठकर कहानी सुन रहे होते है तो ये सपना आपके लिए इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके सामने वो घंटा फिर से ताजा होकर आएगी जिसको आप वर्षों पहले भूला चुके है । अगर आपकी दादी मर चुकी है आप सपने में अपनी मृत दादी से सपने में कहानी सुन रहे होते है तो ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके दुख भरे दिन फिर से आने वाले है । आप कई साल पहले जिन दुखों को भूला चुके है वही दुख आपको फिर से याद आ जाएँगे। तो दोस्तों आपको इस सपने के बाद मानसिक रूप से मजबूत होने की जरूरत है । अगर आप मानसिक रूप से टूट जाते है तो आपको एक छोटा से दुख का झटका भी आपको पूरी तरह से झखजोर कर रख देगा ।

अगर आपको दादी भूत के रूप में दिखती है और साथ में आपको भूत वाली कहानी सुना रही होती है तो ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आप निडर इंसान बनने वाले है । आपके अंदर ऐसी शक्ती विकसित हो जाएगी की आप बड़े से बड़े डर का मुक़ाबला आसानी से कर पाएंगे ।

नमस्कार दोस्तों आज हमने इस आर्टिकल में सपने में दादा देखना सपने के बारे में जाना , हमने देखना की सपने में जीवित दादी देखना शुभ संकेत माना जाता है जबकि कई अर्थों में जीवित दादी देखना भी अशुभ संकेत माना जाता है । दोस्तों आपको हमारी पोस्ट सपने में दादी देखना आपको कैसी लगी अगर आपको हमारी ये पोस्ट अच्छी लगी तो आप हमे कमेंट बॉक्स में धन्यवाद लिखकर भेजें । क्या आपको इस पोस्ट में अपना सपना मिला । अगर आपको इस पोस्ट में दादी से संबन्धित सपना नहीं मिला तो आप हमे कमेंट बॉक्स में धन्यवाद लिखकर भेजें । ताकी हम आपके सपने का जवाब जल्द से जल्द दे सकें ।

धन्यवाद दोस्तों ।

View Comments (31)

  • Mene sapna dekha ki meri meri hui dadi dubara mrr chuki hai hum sb family waale unhe jalane leja rhe hai Khushi khushi . Koi nhi ro rhaa or sb baatein krr rhe hai ki hmara dadi bilkul thik haalat mein mri hai toh koi nhi royega iss sapne ka mtlb kya hua ?

  • Meri dadi ki tervi 13 tarikh ko thi or 15 Tarik ko mujhe sapne mein dadi ka sav apni gli ke nukkad pr dikha or sav se jinda ho gyi ek dum se or humse boli tumhe bhi apne sath le jayenge ...... Iska matlab kya hua ......

    • नमस्कार जी ये सपना बताता है की आप कोई ऐसा काम करेगे जिससे आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। आपको तो इस सपने से खुश होना चहाइए।

        • iska arth hai ki ane wale dinon mein apko ek aisa samachar milne wala hai, jisse apko dukh hoga, lekin man mein ek sakoon bhi hoga.

  • Dadi maa ka sav gli ke kunne pr dikhayi dena gli ke kunne pr bhagwat katha kuchh bhi sabhi unhe sunwane lge sapne mein jisse unki aatma ko santusti mile tab aange bheje pr hua esa ki wo sav se ek dun jinda hokr sapne mein hi mujhse kehne lgi tumhe apne sath le jayenge shant rho Mt ro iska matlab kya hua ?

    • नमस्कार जी ये सपना बताता है की आप कोई ऐसा काम करेगे जिससे आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। आपको तो इस सपने से खुश होना चहाइए।