हमारे भारतीय रीति-रिवाज के अनुसार जब भी हम अपने घर से बाहर किसी यात्रा पर जाते है तो हमारी माँ या बहिन हमको दहि में शक्कर डालकर खिलाती है । ताकि हमारी यात्रा सफल हो । ये बहुत ही अच्छा सगुण माना जाता है आज हम बात करेंगे की सपने में दहि देखना कैसा होता है ।
साधारण अर्थ में शुभ संकेत माना जाता है। जबकी सपने में दहि देखने से संबन्धित कई प्रकार से सपने हमको देखने को मिलते है , जिसमे हम खुद को दहि बेचते हुए, खाते हुए, खरीदते हुए, गंदा दहि, मीठा दहि खाते व पीते हुए देखते है । जिस प्रकार सपने के कई प्रकार होते है उसी प्रकार हर एक सपने का अर्थ भी अलग-अलग होते है ।
सपने में दहि देखना Sapne mein dahi dekhna
दोस्तों हमारे बहुत से शुभ कार्यो में दहि का उपयोग किया जाता है । साधारण अर्थ में दहि का सपना शुभ माना जाता है । सपने में दहि देखना शुभ संकेत की और इशारा करता है ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके धन-धान्य में वर्धी होने वाली है ।
अगर आप लंबे समय से बेरोजगारी से गुजर रहे होते है , उस दौरान आपको सपने में दहि का भरा हुआ बर्तन दिखाई देता है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपको एक अच्छा रोजगार मिलने वाला है । यही सपना कोई स्त्री देखती है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में उनके आभूषणों में वर्धी होने वाली है । इस प्रकार सपने में दहि देखना पूर्ण रूप से लाभ को दर्शाता है ।
सपने में दहि गिरना देखना sapne me dahi girna dekhna
अगर आप पैसे इन्वेस्ट करके नया बिजनेस स्टार्ट करना चाहते है । उस दौरान आप सपने में देखते है की आप अपने हाथों में एक दहि की भरी हुई कटोरी समाये हुए है । और अचानक आपका पैर फिसलता है । और आप आपके हाथों से दहि का कटोरा जमीन पर गिर जाता है । इस प्रकार सारा दहि बिखर जाता है । तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है ।
ये सपना आपको चेतावनी देने का काम करता है । ये सपना बताता है भविष्य में आपको इन्वेस्ट से संबन्धित बहुत बड़ा घाटा लग्ने वाला है । तो इस सपने के कुछ दिनों तक पैसे इन्वेस्ट नही करने चाहिए ,। क्योकि ये समय आपके लिए शुभ समय नहीं है ।
इसके अलावा ये सपना आपको लालच से बचाने का काम भी करता है । ये सपना बताता है की कुछ ही दिनों में आपके पास ऐसा व्यक्ति आयेगा जो आपसे पैसे उधर माँगेगा । और आपको मोटा ब्याज देने की बात बोलेगा । तो आप ब्याज के लालच में फँसकर उसे पैसे उधर ना दें । क्योकी वो आपके पैसे वापिस नही लोटाएगा । इस प्रकार सपने में दहि गिरना अशुभ संकेत माना जाता है ।
सपने में दहि खाना sapne mein dahi khana
दोस्तों हमारे भारतीय रीती-रिवाज के अनुसार जब भी हम हमारे घर से बाहर किसी शुभ काम के लिए जाते है तो हमारे घर वाले हमको दहि में चीनी मिलाकर खिलाते है। क्योकि दहि में शक्कर मिलाकर खिलाना बहुत ही शुभ माना जाता है ।
ऐसा माना जाता है की ऐसा कनरे से आपकी यात्रा सफल होगी और आप जिस काम के लिए जा रहे है । उसमे आपको अपार सफलता मिलेगी ।
अगर सपने में आप देखते है की आपको कोई चमच से दहि और शक्कर मिलाकर खिलाता है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आप किसी नए कार्य की शुरुआत करने जा रहे है । और जिस कार्य को शुरु करोगे उस कार्य में आपको पूर्ण सफलता मिलेगी।
अगर सपने में आप खुद के हाथों से दही में शक्कर मिलाकर खाते है तो इसका अर्थ है की आने वाले समाय में आपको किसी प्रकार की कोई बीमारी नहीं लगेगी । अगर आप पहल्ले से बीमार चल रहे है तो जल्द ही आपकी बीमारी ठीक हो जाएगी ।
इसके अलावा ये सपना इस बाद का संकेत भी देता है की आने वाले दिनों में आप एक ऐसी यात्रा पर जाने वाले है । जो आपके आर्थिक जीवन से जुड़ी होगी ।
सपने में दहि में कीड़े देखना sapne mein dahi me kide dekhna
दोस्तों आप सपने में देखते है की आप खाना खाने के लिए बैठते है । और आप दहि की कटोरी को उठाते है तो आप देखते है की दहि के अंदर कीड़े पड़े हुए है । तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है । ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपकी खुशियों को दाग लग्ने वाला है । आपके जीवन में ऐसी शैतानी शक्तियों का प्रवेश होने वाला है ।
जिससे आपके घर की सारी खुशियाँ छिन्न-भिन्न होने वाली है । इसके साथ आप पर शैतानी शक्तियाँ हावी होने वाली है , जिसके प्रभाव से आप का हर एक कार्य नकारात्मकता की तरफ जाएगा।
सपने में दहि पीना sapne mein dahi pina
दोस्तों सपने में दहि पीना शुभ और अशुभ दोनों संकेत देता है । अगर सपन में आप खट्टा दहि पीते है ये सपना अशुभ संकेत देता है ये सपना बताता है की आपको पहले जितनी पूंजी कमाने के लिए पहले के मुक़ाबले कई गुना ज्यादा काम करना पड़ेगा।
अगर सपने में आप मीठा दहि पीते है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आप को बिजनेस में बहुत बड़ी सफलता मिलेगी । इसके अलावा ये सपना एक आर्थिक यात्रा पर जाने का संकेत भी देता है ।
सपने में दहि बड़े देखना sapne mein dahi bhaalla, vada, bade dekhna khana
दोस्तो दहि बड़ा या दहि भलले भारतीय चाट या मिठाई के अंदर सामील है । ज़्यादातर ये मिठाई भारत में ही खाई जाती है । बड़े मोठ या मूंग की दाल के पकोड़ों को गरम तेल में ताला जाता है फिर दाल के पकोड़े बनाकर उसे गहरे मोटे दहि में कुछ समय तक डुबोकर रखा जाता है ।
फिर उस पर मीठी चटनी, मिर्च पाउडर , जीरा पाउडर, और धनिया जैसे माशाला डालकर किया जाता है । जो खाने में बहुत ज्यादा स्वादिष्ट और spicy लगते है ।
दोस्तों सपने में आप खुद को किसी किसी ठेले पर दहि बड़े या दहि भलले खाते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके हाथ ऐसी तरकीब लगने वाली है , जिससे आपकी धन-संपदा कुछ ही समय में चार गुणी हो जाएगी ।
इस प्रकार ये सपना इस बात को भी दर्शाता है की की आने वाले समय में आपके हुनर की कद्र होने वाली है , यानी आप लंबे समय से जिस सम्मान से वंचित थे , शीग्र ही आपको वो सम्मान मिलने वाला है ।
Sapne mein dahi khana in hindi
सपने में दहि बांटना sapne mein dahi bantna
सपने में आप खुद को भगवान कृष्ण के प्रसाद के रूप में दहि बांटते हुए देखते है । तो ये सपना आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत माना जाता है , ये सपना बताता है की आपके ऊपर भगवान कृष्ण की अपार कृपा बनी रहगी और , आपको जीवन में कभी माता-पिता और प्रेमी या प्रेमिका के प्यार की कमी कभी नहीं होगी । आप आजीवन अपने घर वालों के साथ रहोगे । आपको कभी भी अकेलेपन से नहीं झुझना पड़ेगा ।
अगर आप सपन में लोगों द्वारा दहि बांटते हुए देखे है और खुद को प्रशाद ग्राहन करते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपके वो सपने पूर्ण होने वाले है जो बचपन में अधूरे रह गए थे ।
सपने में दहि बिलोना sapne mein dahi manthanna
आप खुद को दहि को मत्थे हुए देखते है । आप एक बड़े से बिलोने के अंदर दहि को एक झेरने से दहि को बिलो रह है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है। ये सपना बताता है की आपको जल्द ही बहुत बड़ा आर्थिक लाभ मिलने वाला है ।
इसके अलावा अगर आप दहि को बिलोने के बाद उसमे से निकले हुए बट्टर से रोटी चोपड़ कर खाते हुए दिखाई देते है । तो ये सपना सपना दौलत मे वर्धी का संकेत देता है । ये सपना बताता है जल्द ही आपकी दौलत पहले के मुक़ाबले कई गुना बढ़ जाएगी ।
सपने में दहि की हांडी देखना कैसा होता है?
दोस्तों दहि की हांडी का नाम लेते ही भगवान कृष्ण की हांडी याद आ जाती है। किस प्रकार भगवान कृष्ण दहि मक्खन के सोकीन थी। पुराने समय में लोगों के पास पशु धन हुआ करता था। जिसके कारन किसी भी घर में दूध दहि की कोई कमी नहीं रहती थी। दोस्तों बात करते है सपने में, अगर आपको सपने में पड़ी हुई दहि की हांडी दिखाई देती है। तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है। ये सपना बताता है की आप जिस व्यक्ति से मित्रता करना चाहते है।
वो व्यक्ति जल्द से जल्द आपका मित्र बन जाएगा । इस सपने के बाद आप जिस किसी चीज को पाने के लिए लालयित है। वो चीज जल्द ही आपको मिल जाएगी और आपके मान सम्मान में पहले की तुलना में कई गुना तक वर्धी देखने को मिलेगी। पहले लोग आपको मात- पिता के नाम से जाना जाता था। इस सपने के बाद आपके माता पिता को आपने नाम से जाना जाएगा। अगर आपको सपने में दहि की हांडी लटकती हुई दिखाई देती है। तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपको मान सम्मान पाने के लिए अधिक प्रयास करने पड़ेंगे। अतः आपको इस सपने से खुश होना चाहिए।
सपने में श्री खंड देखना कैसा होता है
दोस्तों श्री खंड एक भारतीय मिठाई है जिसे तंगी हुई छीने और दहि से बनाया जाता है। ये मिठाई मुखय रूप से गुजरात और महाराष्ट्र में कैयार की जाती है। आपको सपने में दहि और चीनी से बाई हुई शारी खंड मिठाई दिखाई देती है। या सपने में श्री खंड मिहथाइ खाते है तो ये सपना बताता है की जल्द ही आपका भागय जागने वाला है। मिठाई का नाम श्री खंड है यानी लक्ष्मी का भाग। जिस किसी को ये सपना दिखाई देता है। उसके तकदीर खुल जाएगे। अगर आपके जीवन में पहले से कई प्रकार की परेशानी चल रही है। तो इस सपने के बाद सारी परेशानी अपने आप ही खतम हो जाएगी है। आपको इस सपने के बाद चार सफला मिलेगी।
सपने में दहि से मट्ठा बनाना कैसा होता ही। Making buttermilk in dream meaning
दोस्तों दोस्तों आपको सपने में दहि से मट्ठी बनाते हुए देखते है। या आप सपने में खुद दहि से मट्ठी बना रहे है । तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके घर में बहुत बड़ा आयोजन हो सकता है। जिसके चलते आपके घर में बहुत सारे मेहमान इकत्रित हो सकते है। इसके साथ ही ये सपना रोजगार के नए अवसर मिलने का संकेत भी देता है।
सपने में दहि में नमक मिलना कैसा होता है?
सपने में आप जैसे ही दहि खाने का प्रयास करते है। तभी आप देखते है की दहि बहुत खट्टा है। तो आप दहि की खटास कम करने के लिए दहि में नमक मिलते है। तो ये सपना आपके लिए अच्छा संकेत देता है। ये सपना बताता है की आने वाल दिनों में आपके व्यवहार में सकारात्मक परिवर्तन आने वाला है । आपको पहले छोटी छोटी बात पर गुस्सा आ जाता था। इस सपने के बाद आप हर गुस्से को आसानी से नियंत्रण कर पाएंगे।
सपने में बिल्ली को दहि खाते हुए देखना कैसा होता है?
दोस्तों बिल्ली को दूध दहि सबसे ज्यादा पसंद , आप बिल्ली के सामने दूध दहि रख दे तो वो , उसे जुन्ठ देगी। आप सपने में देखते है । की आप दहि को छोडकर अपना काम कर रही होती है। तभी अचानक से बिल्ली आती है और दहि को खा जाती है। तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं माना जाता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके परिवार में कोई बड़ा हादसा हो सकता है। या आपके स्वस्थय में बड़ी गड़बड़ी आ सकती है। इस सपने के बाद आपको शिव पूजा करणी चाहिए।
सपने में बच्चे को दहि खाते हुए देखना कैसा होता है?
अप सपने में देखते है की एक बच्चा दहि खा रहा है। और अपने शारीर पर भी दहि का लेपन कर रखा है। तो ये सपना बहुत ही दुर्लभ होता है। क्योकि लाखो लोगों में से किसी किसी को दिखाई देता है। ये सपना सपना आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं है। क्योकि ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपको किसी न किसी रूप में भगवान के दर्शन हो सकते है। अगर आप वर्तमान समय में भगवान कृष्ण की भक्ति कर रहे है । तो आने वाले दिनों में आपको इसका बड़ा लाभ देखने को मिल सकता है।
सपने में दहि से माखन बनना कैसा होता है?
सपने में आप देखते है की आप दहि को मथकर उसका माखन बना रहे है। तो ये सपना आपके लिए शुभ समाचार मिलने का संकेत देता है। अगर आपको व्यापार में लगातार नुकसान मिल रहा है। तो इस सपने के बाद आपके व्यापार में चार गुना तक बढ़ोतरी देखने को मिल सकता है। इस सपने के बाद आपको कृष्ण की जी बाल स्वरूप को दहि का भोग लगना चाहिए। ताकी आपका सपना और ज्यादा प्रभावी हो सके।
सपने में गंदा दहि खाना कैसा होता है?
दोस्तों आप सपने में गंदा दहि खा रहे है। तो ये सपना आपके विचारों में आने वाली नकारतमकता को दर्शाता है। ये सपना बताता है की आप वर्तमान समय में गलत रास्ते पर चल रहे है। आपको लगता है, की ये सही रास्ता है, लेकिन आप इस रस्ते पर लंबी ड्रिसती डालेंगे। तो आपको पता चलेगा की आपकी ड्रिसटी में ये काम सही है। लेकिन धार्मिक ड्रिसती से ये काम बिलकुल गलत है। इस प्रकार आने वाले दिनों में आप अपने पूरे परिवार को संकट मे डाल सकते है।
सपने में गरम दहि खाते देखना
दोस्तों आपके दिमाग में ये सवाल आया होगा , की गरम दहि कौन खाता है। वही तो सभी को ठंडा ही अच्छा लगता है। लेकिन दोस्तों ये सपनों की दुनिया है। आपको किसी प्रकार का सपना दिखाई दे सकता है। आप सपने में देख्त है। की आप गरम दहि खा रहे है। तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है। ये सपना बताता है की वर्तमान समय में आप जो इलाज कर रहे है। वो सही होने की जगह गलत होने वाला है। आप पहले की तुलना मै और ज्यादा बीमार हो सकते है। इस सपने के बाद आपको एक बार डॉक्टर के पास जाकर दवाई का फिर से चेकप करवाएँ। ताकी आपकी दाबीयत पहले की तुलना में और ज्यादा न बिगड़ सके।
सपने में दहि चुराना
दोस्तों आजकल पाखंड लोग भगवान श्री कृष्ण को माखन चोर कहते है। जो की बिलिकुल गलत है। वो माखन चोर नहीं थे। भगवान की मान दहि की हांडी ऊपर लटकाकर रखती थी। ताकि बच्चे ज्यादा दहि ने खाये। इसलिए भगवान अपने ही घर से दहि ऊपर से उतारकर खाते थे। अपने घर में रखी चीजों को खाना चोरी नहीं माना जाता है। इसलिए कृष्ण जी को चोर कहना उचित नहीं है।
बात करते है। सपने की, आप सपने में खुद को दहि की चोरी करते हुए देखते है। तो सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं माना जाता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको अपने दुश्मनों से पराजय मिलने वाली है। आप जिन दुश्मनों को कमजोर समझते थे। वो आपकी सबसे बड़ी भूल थी। इस सपने के बाद आपको उस भूल की बड़ी सजा मिलेगी ।
इसके अलावा आप सपने में भगवान श्री कृष्ण को अपने ही घर में ऊंचा रखा घी या दहि खाते हुए देखते है। तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपको भगवान श्री कृष्ण का सानिध्य मिलने वाला है।
सपने में दहि चुरा देखना sapne mein dahi chura dekhna (Buttermilk sawdust)
दोस्तों इस प्रकार के सपने बहुत से लोगों को आते है जिनमे वो खुद को कुछ ना कुछ खाते हुए देखते है । सपने में आप देखते है की आप दहि को महीन कपड़े से छानकर उसमे से दहि का बुरा या फेदड़ निकाल कर उसे खा रहे है । तो ये सपना आर्थिक गरीबी को दर्शाता है ।
ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके हालात बिखरी की तरह हो जाएँगे । और आपकी सहायता करने के लिए कोई भी आगे नहीं आयेगा।
अगर दहि या छाछ के चुरे में आप मशाला मिलाकर खाते है तो इसका अर्थ है की आप दुनिया से कुछ अलग करने के चक्कर में अपने सभी रिस्तों को खो देंगे ।
सपने में दहि जलेबी खाना sapne mein dahi jalebi khana
दोस्तों हमे पता है की दहि जलेबी को कोई मेल नहीं होता है , मेल तो खीर जलेबी का होता है । सपने में आप खुद को दहि जलेबी खाते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है । ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके घर में कोई जस्न होने वाला है ।
जिसमे दूर-दूर से चलकर कई मेहमान आएंगे । जो की आपकी लंबे समय से रुकी हुई इच्छा को पूर्ण करेंगे ।
अगर किसी और को दहि जलेबी खाते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए इस बात का संकेत देया है की जलद की आपको किसी अंजाने से खुशी मिलने वाली है ।
सपने में दूध का फटना sapne mein doodh ka fatna
दोस्तों हम देखते है की हमारे घर में कई बार दूध फट जाता है और हम इसको ये मानकर नजरंदाज कर देते है की सायद बहुत ज्यादा गामी के कारण फट गया है या बर्तन साफ नहीं था इसमे कुछ खटाई के अंश मौजूद थे इस कारण फट गया ।
इसके विपरीत अगर सपने में हमको फटा हुआ दूध दिखाई देता है तो ये सपना हमारे लिए शुभ संकेत नहीं देता है ।
ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके परिवार में लड़ाई-झगड़ा होने वाला है । कहने का मतलब है की जल्द ही गृहक्लेश बढ्ने वाला है । इस प्रकार के सपने आए पर आपको विशेष ध्यान देने की जरूरत है । अगर आपके घर में छोटी से छोटी बात भी हो तो आप उसे बढ्ने की जगह उसे सुलझाने पर ध्यान दें ।
सपने में दहि लीपना या मलना Rubbing curd in dreams
आप सपने में देखती है की आप गोरा होने व अपने चेहरे को सुंदर बनाने के लिए अपने चेहरे पर दही मल रहे है । तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है ये सपना बताता है की जल्द ही आपके हाथ एक अपार खुशी लगने वाली है ।
या यूं कहें की आपको को कोई ऐसा आय का स्त्रोत हात लगने वाला है । जिससे आप ज़िंदगी भर आय करोगे। तभी आपकी आय समाप्त नहीं होगी ।
सपने में दहि बेचना Sapne mein dahi bechna
अगर आप एक व्यापारी है । सपने में आप खुद को दहि बेचते हुए देखते है । तो आपके लिए ये सपना शुभ संकेत नही देता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके व्यापार में बहुत ज्यादा उतार देखे को मिलेगा ।
तो उस दौरान आप अपने व्यापार में पूंजी लगा रहे है तो आपको कुछ समय के लिए रुक जाना चाहिए । ताकि आपके जीवन से अशुभ घड़ी निकल जाये ।
अगर आप किसी बीमारी से पीड़ित है और उस दौरान आप सपने में देखते है की कोई फेरी वाला अपनी गाड़ी पर दहि बेच रहा है तो ये सपना आपके लिए बहुत अशुभ संकेत देता है ये सपना बताता है की आने आले दिनों में आपकी बीमारी पहले की मुक़ाबले कई गुना ज्यादा बढ्ने वाली है ।
तो इस सपने के बाद आपको अपनी सेहत का पहले के मुक़ाबले डबल ख्याल रखना होगा । तभी जाकर आप स्वस्थ बने रहेंगे । नहीं तो आप पहले के मुक़ाबले ज्यादा बीमार हो जाओगे ।
सपने में दहि पूरी खाना sapne mein dahi puri khana
दोस्तों अगर आप सपने में दहि-पूरी खाए हुए दिखाई देते है तो ये सपना आपके लिए किसी शुभ संकेत से कम नहीं माना जाता है । ये सपना इस बात का संकेत देता ही की आने वाले दिनों में आपको यात्रा से संबन्धित कोई शुभ समाचार मिल सका है ।
अगर आप कई लोगों के साथ बैठकर दहि पूड़ी खाते हुए देखते है तो इस सपने का अरथा ही की आने वाले समय में आपके भाग्य जागने वाले है ।
इसके अलावा सपने में आप खुद को खीर-पूड़ी खाते हुए देखते है तो इसका मतलब है की आगामी दिनों में आपको आर्थिक लाभ पौंचने वाला है । जीकसे चलते आपके आर्थिक जीवन में बहुत बड़ी उन्नती हो सकती है ।
सपने में खट्टा दहि देखना sapne mein khatta dahi dekhna
दोस्तों जब दहि अधिक खट्टा होता है तो ज्यादा अच्छा नहीं लगता है । सपने में आप देखते दहि पीते है । तो आप मात्र थोड़ा सा दहि पी पाते है । क्योकि दहि बहुत ज्यादा खट्टा होता है ।
तो ये सपना आपके लिए शुभ और अशुभ दोनो संकेत देता है । अशुभ संकेत तो है की आने वाले दिनों में आपको पहले के मुक़ाबले कई गुना ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी ।
अगर आप किसी ऑफिस में काम करते है आप चाहते है की मेरे तंख्वाह बढ़े उसके लिए आपको अन्य लोगों के मुक़ाबले बहुत ज्यादा काम करना पड़ेगा । अगर आप बीजनेस में है और आप अपने पड़ोसी जितना धन कमाना चाहते है तो आपको अपने पड़ोसी के मुक़ाबले लगभग तीन गुना धन खर्च करना पड़ेगा ।
शुभ संकेत ये है आपको ये सब करने के बाद जबर्दस्त सफलता मिल जाएगी । जिसकी आपने कभी कल्पना तक नहीं की थी ।
सपने में दहि खरीदना sapne mein dahi kharidna
आप सपने में खुद को दहि खरीदते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत की और इशारा करता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप अपना धंधा बदलने वाले है । धंधे के बदलने से आपको बहुत बड़ा आर्थिक फाइदा होगा । आप पहले जितना काम करके कई गुना धन अर्जित कर पाओगे ।
अगर आप सपने में में किसी और को किसी ठेले या दुकानदार से दहि खरीदते हुए दिखाई देते है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में कोई अंजान इंसान आयेगा और जिसके कारण आपको बहुत बड़ा लाभ मिलेगा ।
इस प्रकार सपने में दहि देखना पूर्ण रूप से शुभ संकेत ही माना जाता है । ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपको चारों तरफ से लाभ ही लाभ मिलने वाला है ।
सपने में मीठा दहि देखना sapne mein mithad dahi dekhna
दोस्तों हमने इस आर्टिकल में ऊपर के पैराग्राफ में बात की है की सपने में दहि में चीनी मिलाकर खाना शुभ संकेत देता है । सपने में चीनी मिलाकर खाना इस बात को बताता है की आने वाले दिनों में आप एक ऐसी यात्रा पर जाने वाले है जो की आपके आर्थिक जीवन से जुड़ी होगी । यानी ये एक शुभ संकट देता है ।
इसके अलावा सपने में अगर आपको मीठा दहि दिखाई देता है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना आता है ये सपना बताता है की आने वाले जीवन में आपको बहुत अधिक मात्रा मैं धन मिलने वाला है ।
अगर आपके ऊपर या आपके परिवार के ऊपर को केश चल रहा होता है । उस दौरना ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है । इस सपने के अनुसार जल्द ही आपका केश खतम हो जाएगा और उस में आपकी जीत निश्चित होगी ।
सपने में दहि जमाना या बनाना Making homemade yogurt in dream
आप सपने में अपने घर की रसोई में है और आप देखते है की दूध से भरे हुए बड़े से बर्तन में आप खटाई डाल रहे है तो ये सपना इस बात को दर्शाता है की आने वाले समय में आप अपने हित में काम करेंगे। और आप बाविषये में उचित निर्णय लेते हुए सही समय की प्रतिक्षा करेंगे । और उचित समय आने पर आप मौके का फायदा उठाएंगे।
इसके अलावा ये सपना इस बात को भी दर्शाता है की आप आने वाले समय में जो भी निर्णय लेंगे वो निर्णय आपके पक्ष में ही होगा ।
सपने में दहि चावल खाना या देखना dream about curd and rice
सपने में आपको दहि और चावला एक साथ दिखाई देते है तो ये सपना आपके लिए सुभ संकेत नहीं देता है ,। ये सपना बताता है की आने आले दिनों में आप अपना रास्ता भटकने वाले है । आप अच्छाई केआर रास्ते को छोड़कर गलत रास्ते को पकड़ेंगे । जिससे आपको बहुत से लोगों की निंदा का सामना करना पड़ेगा ।
इसके अलावा ये सपना इस बात को बताता है की आने वाले दिनों में आप अहंकार के शिकार होने वाले है । यानि आपके मन में अपनी ताकत, पैसों, खूबसूरती, या अपने रुतबे को लेकर घमंड आ सकता है । जिसके कारण आप अपने घर वालों से दूर हो सकते है । तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है ।
इसके विपरीत आप सपने में देखते है की आप चावल को दहि में मिलाकर खाते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आप जल्द ही सफलता के एक ऊंचे शिखर पर होंगे। इसके साथ आपकी ख्याती भी लागातार वृद्धि होगी ।
इसके अलावा सपने में चावल खाना स्मृधी, सौभाग्य, विशवास, सफलता, प्रेम और आध्यात्मिक ज्ञान का के बढ्ने का संकेत देता है ।
सपने में खुद को दहि बेचने वाले के रूप में देखना seeing yourself as a yogurt seller in dream
सपने में आप देखते है की आप एक दुकादान है और आपका दाई बेचने का बहुत बड़ा कारोबार है । या फिर अपने आपको बहुत बड़ी डेयरी के मालिक के रूप में देखते है । तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है ।
ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपका वजन बढ्ने वाला है । आपका वजन इतना ज्यादा बढ़ जाएगा की आपको चलने फिरने में भी बहुत ज्यादा डिकत आएगी ।
अगर आप सपने में बहुत सारे लोगों को दहि बेचते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आप आल्स्य की बीमारी से पीड़ित होने वाले है ।
सपने में दूध दहि देखना milk and curd in dream meaning
यदि आप सपने में दूध और दहि को एक साथ देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है ये सपा बताता है की आने वाले दिनों में आपकी रोग-प्रतिरोधक क्षमता बढ्ने वाली है ।
अगर आप लंबे समय से बीमार चल रहे होते है । और उस दौरान सपने में आपको सफ़ेद दूध और दहि दिखाई देता है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपकी शक्ती बढ्ने वाली है । और साथ-साथ में आपके स्वास्थ्य में सुधार देखने को मिल सकता है ।
अगर आपको पीत की बीमारी है तो ये सपना आपके लिए रामबाण का काम करता है । की जल्द ही आपकी पित की बीमारी ठीक हो जाएगी ।
गर्भवती महिला द्वारा सपने में दहि देखना seeing yogurt in dream by pregnant ladies
यदि आप एक गर्भवती महिला है और सपने में आपको दहि दिखाई दे देता है तो निश्चित ही रूप से आप चिंता में डूब जाती है , क्योकि इस सपने को लेकर आपके मन में तरह-तरह के ख्याल आते है ।
तो बतादूँ की ये सपना आपके लिए बुरा संकेत नहीं देता है । ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपको एक शिशु के रूप में लड़का पैदा होने वाला है ।
सपने में शरीर पर दहि मलने का क्या अर्थ होता है? Sapne mein sharer par dahi malna dekhna
आप सपने में देखते है की आप अपने चेहरे पर दही का लेप कर रहे है तो ये सपना आपके लिए एक चेतावनी का संकेत देता है । ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके मन की लालसा बहुत ज्यादा बढ़ जाएगी ।
जिसके कारण आप वर्तमान की खुसी को छोडकर भविष्य की खुशी में लग जाओगे । जिसके कारण जिसके कारण आपकी वर्तमान लाइफ खराब हो सकती है ।
इसके अलावा ये सपना इस बात का संकेत देता है की आप अपने वर्तमान जीवन से खुश नहीं है और आप ओर अधिक के लालच में फँसकर अपना जीवन खराब करने वाले है । तो इस सपने के बाद आप खुद में बदलाव करें नहीं तो आपको इसकी बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी ।
सपने में लस्सी या छाछ देखना या पीना curd soup in dream meaning
मित्रों हमे पता है की दूध से दहि बनता है । दहि से छाछ बनती है इन सभी चीजों का स्वाद और महत्व और गुण अलग-अलग होते है । उसी प्रकार सपने में देही देखने का अलग अर्थ है और सपने में लस्सी देखने का अलग अर्थ होता है ।
सपने में आप छाछ देखते है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है । ये सपना बताता है की आने वाले जीवन में आपको उनही चीजों से प्रेशानी होगी । जो चीज आपके पास व्यर्थ पड़ी है । तो इस सपने के बाद आपके पास जो भी वेस्टेज पड़ी है उनका जल्द ही इलाज करें नहीं तो आपको बहूत बड़ी प्रेषाणी खड़ी हो सकती है ।
अगर सपने में आप किसी को लस्सी या छाछ पीते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपको मानशिक परेशानियों से गुजरना पड़ सकता है ।
सपने में दहि के साथ पासता खाना sapne mein dahi ke sath pasta kahna
आप सपने में खुद को दहि के साथ पासता खाते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिये शुभ संकेत देता है । ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपको ऐसा दोस्त मिलने वाला है । जिससे आपको बहुत बड़ा आर्थिक फाइदा मिलने वाला है ।
इसके अलावा सपने मैं अगर किसी अंजान इंसान को चमच से पासता खिलाते है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है । ये सपना बताता है की जल्ड़ ही आपके साथ बहुत बड़ा धोका होने वाला है ।
सपने में भोजन में दहि मिलाकर खाना mix yoghurt into meal in dream
सपने में आप देखते है की आप भोजन कर रहे है । आप भोजन में दहि को मिलाकर खाते है, या आप सपने में आप दहि में रोटी चूर कर खाते है तो ये सपना दर्शाता है की आने वाले समय में आपके जीवन में बददिमाग इंसान आयेगा । जो आपको बदनाम और बर्बाद करने की कौशिश करेगा ।
इसके अलावा ये सपना इस बात को भी बताता है की लोग आपकी तरक्की से बहुत ज्यादा इशर्या करेंगे। हर दम आपको नीचा दिखने की कौशिश करेंगे । तो आपको इस सपने के बाद बहुत ज्यादा सतर्क होने की जरूरत है ।
Sapne me dahi dekhna in hindi
सपने में दहि का रायता खाना sapne mein dahi ka rayta khana
आप सपने में देखते है की आपके पास एक बड़े से टॉप में दहि है और आपको दहि खट्टा लगता है । इसलिए आप दहि में नमक मिर्च और कच्चा प्याज मिलाकर उसका रायता बनाकर खाते है । तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है ।
ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में खाने-पीने की वस्तुओं की कोई कमी नहीं आएगी।
सपने में ठंडा और गर्म दहि खाना sapne mein thanda aur gram dahi khana
सपने में आप खुद को गर्म दहि खाते देखते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में ऐसा मोड आयेगा की आपको आपके सगे लोग और रिसतेदार छोडकर चले जाएँगे । इस प्रकार ये सपना अकेलेपन का संकेत देता है । की आपको अपनी आगे की ज़िंदगी अकेले ही काटनी पड़ेगी ।
इसके विपरीत यदि आप सपने में ठंडा दहि देखते है या खाते है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत देता है । ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके बहुत सारे दोस्त अपने आप ही जुड़ जाएँगे । अगर आपके घर वाले लंबे समय से आपसे नाराज चल रहे होते है ।
उस दौरान आप सपने में खुद को ठंडा दहि खाते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपके नाराज इंसान आपसे राजी हो जाएगा और दिल में चल रहे सारे शिकवा गीला मिटा देगा व आपको गले से लगा लेगा ।
सपने में दहि देखने की ताबीर sapne mein dahi dekhne ki tabeer in hindi (seeing curd in dream islam)
इस्लाम के अनुसार सपने में दहि देखना शुभ संकेत नई देता है ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके शत्रुओं की संख्या बढ्ने वाली है । इस्लाम के अनुसार अपर आप सपने में दहि पी रहे है तो इसका मतलब है की जलद ही आपके घर में कोई बड़ी अनहोनी होने वाली है ।
सपने में गंदा दहि खाना Dirty curd in dream meaning
हमे पता है की एक अच्छा और शुद्ध दहि का रंग सफ़ेद होता है । यदि सपने में आपको सफेद रंग का दहि दिखाई ना देकर दूसरे रंग का दहि दिखाई देता है तो ये सपना शुभ और अशुभ दोनो अर्थों को बताता है ।
शुभ संकेत तो ये है की आने वाले कुछ ही दिनों में आप खूब पैसा कमाने वाले है । लेकिन जो पैसा आप कमाओगे वो पैसा पूर्ण रूप से गैर कानूनी होगा ।
अगर आप सड़ा हुआ बदबूदार दहि खाते है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपको कोई अपना धोका देगा और धोके से आपके पैसे एंठ लेगा।
सपने में दहि की क्रीम या मलाई खाना Sapne mein dahi ki malai ya cream khana
सपने में आप देखते है की आपके सामने दहि का बहरा हुआ एक मटका पड़ा है आप उस दहि के मटके से दहि की मलाई निकालकर खा रहे है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है । ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपको बिना मेहनत के ही बहुत ज्यादा धन मिलने वाला है ।
दोस्तों आज हमने सपने में दहि देखना सपने के बारे में बात की। आज हमने जाना की सपने में दहि देखना शुभ और अशुभ दोनो संकेत देता है । साधारण अर्थ में सपने में दहि देखना शुभ संकेत देता है । आज ही हमारी पोस्ट सपने में दहि देखना आपको कैसी लगी अगर आपको हमारी पोस्ट सपने में दहि देखना अच्छी लगी तो इस पोस्ट की link को अपने दोस्तों और परिवारजन को सेंड करें ताकी आपके परिवारजन भी अपने सपने का सही अर्थ जान सकें। अगर आपको भी सपने में दहि देखने से संबन्धित किसी भी प्रकार का सपना आता है तो आप अपना सपना कमेंट बॉक्स में टाइप करके भेजें ।
धन्यवाद दोस्तों ।
View Comments (1)
sapne me dahi ko serv karna ka kya matlab hota hai