Sapne mein fasal katate dekhna सपने में फसल काटना क्या शुभ संकेत है ?
सपने में फसल काटते देखना sapne me fasal katna- नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग sapnemein.com में आज हम जानने वाले है की सपने में फसल काटते देखना कैसा होता है । या सपने में फसल काटना क्या मतलब है । दोस्तों सपनों की दुनियाँ बहुत रहशयों से भारी पड़ी है । जरूरी नहीं की सपने में दिखाई देने वाले दृश्य का मतलब वही हो जो दिखाई दे। सपने का अर्थ स्व्पन शास्त्र के अनुसार सांकेतिक होता है। हम दिन भर जिस चीज के बारे में सोचते है और हमे उसी छीज से संबन्धित सपना आता है तो इस सपने का कोई विशेष अर्थ नहीं होता है।
सपने वर्तमान और भूत को मिलाकर भविष्य की सूचना देता है। जिस चीज को हमारा भौतिक शरीर महसूस नहीं कर पाता है । लेकिन हमारा सूक्षम मन उस चीज को आसानी से पकड़ लेता है। दोस्तों फसल काटने से संबन्धित सपने ज़्यादातर किसान को आते है। क्योकि वही इंसान है जिसे फसल से बहुत ज्यादा उम्मीदें होती ह। कई बार फसल को लेकर दिमाग में प्लानिंग चल रही होती है उस हिसाब से सपने आते है और कई बार फसल का डर लगा रहता है।
जिसके कारण ये सपने आते है। फसल काटने से संबन्धित हमे कई प्रकार के सपने आता है । जैसे सपने में कच्ची फसल काटना , सपने में पकी हुई फसल काटना, सपने में सुखी हुई फसल काटना या सपने में फसल का जल जाना इस प्रकार हमे फसल से संबन्धित कई प्रकार के सपने देखने को मिलते है। तो चलिये दोस्तों एक-एक सपने को विस्तार से जानने की कौशिश करते है –
सपने में फसल काटना शुभ या अशुभ संकेत Sapne me fasal katna shubh ya ashubh
दोस्तों हम आपको कई बार बता चुके है की हर वस्तु के कम से कम दो उपयोग हो सकते है । या जिस प्रकार हर सिक्के के दो पहलू होते है उसी प्रकार हर सपने के कम से कम दो अर्थ तो जरूरर होते है । सपने का अर्थ सपने की स्थिति के आधार पर बदलता रहता है। अगर आप सपने में खुद को पकी हुई फसल कातते देखते है तो शुभ संकेत जबकि अधपकी या कच्ची फसल काटना अशुभ संकेत होता है।
सपने में फसल काटते देखना Sapne mein falsa katte dekhna
एक किसान के लिए फसल ही उसकी सबसे बड़ी संपती होती है। किसान की पूरी आस उसकी फसल से जुडी होती है। बात करते है सपने केई अगर आप एक किसान है और सपने में आप खुद को अपनी फसल काटते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही अच्छा संकेत माना जाता है। इस सपने के अनुसार आप वर्तमान समय में जो मेहनत कर रहे है भविष्य में उसका परिणाम देखने को मिल सकता है। या हम कह सकते है की आने वाले कुछ ही दिनों में आपको एक बड़ी सफलता मिल सकती है।
अगर आप सपने में अपने खेत में बहुत सर लोगों को फसल काटते हुए देखते है और आप भी फसल कटवाने में मदद कर रहे होते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आप सफलता की उस ऊंचाई तक पहुँच जाएँगे। जहां तक पहुँचने के लिए आप सिर्फ ख्वाब देखा करते थे। अतः हम ये कह सकते है की ये सपना आपकी लिए सफलता से जुड़ा हुआ है।
सपने में फसल उगाते हुए देखना Sapne mein fasal ugate dekhna
सपने में आप खुद को फसल उगाते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए अति शुभ संकेत मना जाता है। क्योकि किसान और फसल दोनों एक ही पहलू है किसान बिना फसल नहीं और फसल बिना किसान नहीं । अगर आप वास्तविक जीवन में एक किसान है और आप खुद को फसल उगाते हुए देखते है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की वातमान समय में आपने जिस काम को शुरू किया है कुछ ही दिनों में आपको उस काम में बड़ी सफलता देखने को मिल सकती है। आपको इस सपने के बाद में अपने कार्य की दिशा की तरफ ध्यान देने की जरूरत है की आप सही दिशा में कार्यरत है या नहीं ।
अगर वास्तविक जीवन मे आप किसान नहीं है । आपका किसान से कोइ रिस्ता नाता भी नहीं फिर भी आप सपने में किसानों को खेतों में फसल काटते हुए देखते है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको समय और अन्न किकिम्मत का महत्व समझ में आजेगा। आज तक आप जिस वहां में जीते आ रहे थे इस सपने के बाद में आपको वो वहाँ टूट जाएगा। या हम कह सकते है की आप इस सपने के बाद बड़ी गलती करने से चूक जाएगे।
सपने में कच्ची फसल काटना Sapne me kacchi fasal katna
सपने में आप खुद को कच्ची फसल या बिना पक्की हुई सफल को काटते हुए देखते है। तो ये सपना आपके लिए अच्छा संकेत नहीं माना जाता है। जो की ये सपना आपके लिए एक चेतावनी का भी काम करता है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आप जायदा जल्दबाज़ी में में कुछ ऐसा करने वाले है । जिसके कारण आपको पछतावा होगा। इस सपने के बात आपको खुद की निगरानी रखनी होगी ।
अगर आपकी कच्ची फसल कोई कोई चोरी-चुपके से काट लेता है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं माना जाता है। इस सपने के अनुसार आने वाले दिनों में आपके जीवन में ऐसी घटना घटित हो सकती है। जिसके बाद नुकसान से बच पाना बहुत ज्यादा कठीण हो जाएगा।
सपने में खेत देखना कैसा होता है?
दोस्तों जरूरी नहीं की एक किसान ही खेत का सपना आए। खेत से संबन्धित सपने किसी को भी आ सकते है। क्योकि सपनों की कोई सीमा नहीं होती है । सपने आपको किसी प्रकार के आ सकते है। सपने में आपको खेत दिखाई देते है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत माना जाता है, इस प्रकार के सपने का मलतब है की आपने जो कुछ भी काम शुरू किया है आपको कुछ ही दिनों में उस काम में बहुत बड़ा लाभ देखने को मिल सकता है। या हम कह सकते है की आने वाले दिनों में आपके साथ कुछ ऐसा होने वाला है जिससे आपको बहुत बड़ा लाभ मिलेगा।
अगर आप एक किसान है और सपने में आप खुद का खेत देखते है तो इसका अर्थ है की इस बार आपको फसल बदलकर बोनी होगी , नहीं तो आपको पिछले साल जितना लाभ नहीं होगा। आप वातर्मान जिस फसल के बारे में सोच रहे है। उस फसल के भाव गिर जाएगे। यानी पैदावार होने के बाद भी आपको लाभ नई मिलेगा।
अगर आपको सपने में दूसरे लोगो, पदोशी या अपने किसी रिसतेदार का खेत दिखाइ देता देता है। तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपको किसी अंजान व्यक्ति से बड़ा लाभ मिलने की आसंका है। अतः आपको सचेत और सावधान होने की जरूरत है। ध्यान दें की आप किसी भी मौको को खो मत देना ।
सपने में फसल जलाते देखना Sapne mein fasal jalate dekhna
ख्वाब में फसल जलते देखना शुभ संकेत नहीं माना जाता है। ये सपना हमारे लिए बहुत बुरा माना जाता है । इस सपने के अनुसार हमारे साथ बहुत बुरा होने वाला है। अगर आपकी हरी फसल को द्वेषपूर्ण आग लगा देता है तो ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपको कोई बहुत बड़ा आर्थिक नुकसान पहुँचाने वाला है। तो आपको इस सपने से सतर्क और सावधान होने की जरूरत है । दोस्तों अगर आप अपने हाथों से फसल का भूषा या चारा जानबूझकर जला रहे होते है तो भी ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता । ये सपना बताता की जल्द ही आपके हाथों से ऐसा काम होने वाला है जिससे आपको थोड़ा आर्थिक नुकसान होगा लेकिन ये नुकसान बहुत ज्यादा बढ़ जाएगा।
सपने में फसल खराब होना Sapne me fasal kharab hona
डोसोत्न यदि आप सपने में खेत की फसल खराब होते हुए देखते है। या आप सपने में देखते की कोई प्राकर्तिक आपदा आ जाती है और आपकी फसल खराब हो जाती है। तो ये सपना आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत माना जाता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके व्यवसाय में भारी नुकसान देखने को मिल अकता है। अगर आप कहीं पर सरकारी या गैर सरकारी नौकरी करते है तो आपको इस अपने के बाद सतर्क और सावधान हों जाना चाहिए। क्योकि इस सपने के बाद आपके हाथ से कोई ऐसा काम हो सकता है । जिससे जिससे आपकी नौकरी खतरे में आ जाये।
अगर यही सपना एक किसान देखता है तो ये सपना किसी प्राकर्तिक आपदा आने का संकेत देता है। ये सपना बताता है की जल्द ही आपका खेत किसी प्राकर्तिक आपदा से प्रभावित होने वाला है। जिसके चलते आप चाहकर भी अपने खेत को नहीं बचा पाएगे। इस सपने के तुरंत बाद आपको संभवतया उपाय करना शुरू कर देना चाहिए।
सपने में फसल बोते देखना Sapne me fasal bote dekhna
अगर आप सपने में खुद को खेतों में फसल बोते हुए देखते है या फसल उगाते हुए देखते है तो ये सपना हमारे लिए इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप पुराने काम को नए तरीके से करने वाले है। जिसके कारण आपको बड़ा लाभ देखने को मिल सकता है। अगर आप खुद को दूसरों के खेतों में फसल उगाते देखते है तो ये सपना शुभ संकेत नहीं माना जाता है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आप बेरोजगार होने वाल है। आपके पास इतना समय होगा की आप अपना टाइम पास करने के लिए फ्री में लोगो की सहायता करने के तत्पर होना पड़ेगा।
सपने में पकी हुई फसल काटना Sapne me paki hui fasal katna
अगर आप सपने में पकी हुई फसल देखते है तो ये सपना आपके ज्ञान और बुद्धि बढ्ने का संकेत देता है। वर्तमान समय में आपके हाथो से जो बार-बार गलतियाँ हो रही है। कुछ ही दिनों बाद वो गलतिया होनी बंद हो जाएगी। अगर आप सपने में खुद को पकी हुई फसल को अपने खेत में काटते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आप उस परिणाम के नजदीक है जिसके लिए आप लंबे समय से मेहनत कर रहे है। अतः आपको इस सपने से खुश होना चाहिए। इस सपने के बाद आप इस काबिल बन जाएगे की आप एक साथ सेंकड़ों गरीबों और लाचारों की मदद कर पाएगे।
सपने में गेहूं की फसल काटते देखना Sapne me gehu ki fasal katna
यदि सपने में अगर आप खुद को गेहूं की फसल काटते हुए देखते है तो स्व्पन शास्त्र के अनुसार ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको आपको कोई बड़ी खुश खबरी सुनने को मिल सकती है। अगर आप कोई नया काम शुरू करना चाहते है तो आपको बिना देर किए हुए शूरु कर देना चाहिए । ताकी आपको देर ना हो जाये। हम कह सकते है की ये सपना मौके का लाभ उठाने का संकेत भी देता है। अगर यही सपना कोई व्यापारी देखता है तो उसके व्यापार में जबर्दस्त उछाल देखने को मिल सकता है।
सपने में खुद की फसल को काटते देखना Sapne mein khud ko fasal katte dekhna
एक विजिटर का सपना- नमस्कार गुप्ता जी सर मेरा नाम नीलम आहूजा है में बिहार के मुंगेर से हूँ। में एक किसान परिवार से बिलोंग करती हुईं। कल हम खेतो में पानी लगा रहे थी। लगभग तीन बजे मेरे तबीयत खराब हो गई। जब पिताजी ने देखा तो मेरे को बुखार था। तभी पिताजी ने मेरे को बुखार की गोली दी । में गोली लेकर खेत में बने कमरे में सो गई । तभी नींद में सपना आता है।
सपने में देखती हुईं में अपने ससुराल वालों के साथ खेत में खुद की फसल काट रही हुईं। जबकि मैंने अपने ससुराल वालों को दो साला पहले ही छोड़ दिया था। मेरा तलाक भी हो चुका था। क्योकि मेरा पती एक नंबर का शराबी था। सर मैंने दो साल में उस परिवार को कभी याद नहीं किया । फिर भी मुझे सपना आता है की में उनही के खेत में काम कर रही हूँ। तो इस सपने का क्या अर्थ है। क्या मेरे को फिर से पुराने दुक्ख झेलने पड़ेंगे। कृपया करके मेरा मार्गदर्शन कीजिये-
Ans- नमस्कार नीलम जी आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग सपने में डॉट कॉम में । आप सपने में देखते है की आप अपने खेतों में खुद की फसल काटते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपकी सारी योजनाए सफल होने वाली है । अतः आपको इस सपने से खुश होना चाहिए।
हरी-भरी फसल देखना Sapne hari-bhari fasal dekhna
दोस्तों हरियाली देखते है ही हमारा मन खुशी के मारे बाग-बाग हो जाता है। किसान अपनी हरी-भरी फसल को देखकर दिल में कई प्रकार के सपने सँजोता है। बात करते है सपने की सपने में अगर आपको हरी-भरी फसल दिखाई देती है । या आपको हरा भरा खेत दिखाई देता है तो इसका अर्थ ही की जल्द ही आपके मन की उदासी दूर हो जायाएगी। आप लंबे समय से जिस दुख में डूबें है। उस दुख से आपको जल्द ही निजात मिल जाएगी। अगर आप अपना धन गवा चुके है या आप को कोई बड़ा लॉस हो चुका है तो इस सपने के बाद उस लॉस की जल्द ही फुर्ती हो जाएगी। अगर आपके इन्वेस्ट किए हुए पैसे बर्बाद हो चुके है तो इस सपने के बाद आपको उसी क्षेत में नई प्रगती देखने को मिल सकती है।
सपने में सुखी हुई फसल देखना sapne mein sukhi hui fasal dekhna
आपको सपने में अगर सुखी हुई फसल दिखाई देती है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही बुरा सपना माना जाता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके साथ बहुत बुरा होने वाला है। मेहनत करने के बाद भी आपको उस मेहनत का पूर्ण फल नहीं मिलेगा। इस सपने के बाद आप जिस किसी काम को हाथ में लोगे उसमें आपको विफलता का ही सामना करना पड़ेगा । अतः आपको इस सपने से सावधान होने की जरूरत है ।
सपने में धान की फसल काटना
दोस्तों चावल को धान कहा जाता है। सपने में आप खुद को चावल की फसल काटते हुए देखते है तो ये सपना हमारे लिए बहुत ही शुभ संकेत देता है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके घर में कोई बहुत बड़ा धार्मिक आयोजन होने वाला है। जिसके चलते आपके घर में बहुत सारे मेहमान एकत्रित हो सकते है।
अगर आपके खेत में एक् साथ बहुत सारे लोग चावल काट रहे होते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपको बहुत बड़ा लाभ देखने को मिल सकता है। वो लाभ आपकी आर्थिक समृद्धि से संबन्धित हो सकता है। अगर आप एक व्यापारी है तो इस सपने के बाद आप कोई साइड बिजनेस शुरू कर सकते है। या आप अपने बिजनेस को बढ्ने के लिए नई योजना सामील कर सकते है।
सपने में सिंचाई करना Sapne me fasal me pani lagana
अगर आप सपने में खेतों में पानी लगाते हुए या खेतों में सिंचाई करते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत माना जाता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार देखने को मिल सकता है। इसके साथ ही आपको अपनी मेहनत का परिणाम भी देखने को मिलेगा। अगर आप सपने में किसी दूसरे के खेत में पानी लगा रहे है तो इसका अर्थ है की आपको अपनी मेहनत का पूर्ण फल नहीं मिलेगा । मेहनत आप करेगे और उसका लाभ कोई और उठाएगा।
क्या फसल काटने का सपना देखना अच्छा है?
दोस्तों एक किसान का फसल बिना कोई औचित्य नहीं है। एक किसान जब फसल उगाता है तब से लेकर काटने तक की प्लानिंग अपने दिमाग में पहले से तैयार करके रखता है। अगर आप कच्ची फसल काटते है या हरी फसल काटते है तो ये सपना आपके लिए अच्छा संकेत नहीं माना जाता है। फसल काटने से संबन्धित हमे कई प्रकार के संकेत मिलते है जैसे-
1 मेहनत का फल मिलने का संकेत
अगर आप सपने में खुद को पकी हुई फसल काटते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत माना जाता है। इस सपने के अनुसार आने वाले दिनों में आपको अपनी मेहनत का फल मिलने वाला है। अगर आपने किसी काम को बीच में छोड़ दिया और उसके परिणाम को भूल गए है फिर भी अगर आपको इस प्रकार का सपना आता है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपको अपनी मेहनत का परिणाम मिल सकता है।
2 मेहनत बेकार होने का संकेत
हर इंसान सफल होने के लिए दिन-रात काम करता है। ताकी आने वाले दिनों में उसके द्वारा देखा गया सपना उसकी मेहनत के बलबूते पर पूर्ण हो जाये। आप सपने में देखते है की आप सपने में कच्ची हा हरीर फसल को काट देते है तो इसका अर्थ है की आप वर्तमान समय में जो काम कर रहे है । आप उस काम के नतीजे तक नहीं पहुंचेगे। अगर पहुँच भी जाएगे तो आपको अपनी मेहनत का पूर्ण फल नही मिलेगा।
3 पारिवारिक एकता और सफलता का संकेत
आपको सपने में खेत में खड़ी फसल दिखाई देती है तो स्व्पन शास्त्र के अनुसार ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको अपनी सफलता का परिणाम देखने को मिल सकता है। अगर आपका परिवार टूटा हुआ है या बिखरा हुआ है तो इस सपने के बाद आपका परिवार फिर से एक हो जाएगा।
4 आर्थिक नुकसान का संकेत
आप सपने में देखते है की किसी ने आपके हरे-भरे खेत में आग लगा दी । तो लाल ज्योतिष स्वपन के अनुसार ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके हाथों से कोई ऐसी चूक होने वाली है। जिसके चलते हुए आपको लाखों रुपयों का नुकसान झेलना पड़ सकता है । तो आपको इस प्रकार के सपने से सचेत और सतर्क होने की आवशयकता है।
निष्कर्ष- नमसकार दोस्तों आज हमने जाना की सपने में फसल का नुकसान होना कैसा होता है। या सपने में फसल काटना कैसा होता है। साधारण अर्थ में सपने में फसल काटना शुभ संकेत देता है । इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपको अपनी मेहनत का पूर्ण परिणाम मिलने वाला है। अगर आप सपने में फसल को अधपका काट लेते है या फसल को जला देते है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है। दोस्तों आज की हमारी पोस्ट सपने में फसल काटना कैसी लगी। अगर आपको हमारी पोस्ट अछी लगी तो आप हमे धन्यवाद लिखकर भेजें। अगर आपको इस आर्टिकल में अपने सपने का अर्थ नहीं मिला तो आप हमे कमेंट करके बताएं । ताकी हम आपके सवाल का जबाब जल्द से जल्द दे सके ।
Thank you for sharing such a valuable post. Your opinions are very thought-provoking and the content is very well crafted. Keep it up!