सपने में गर्भवती महिला देखना, खुद को, किसी और को 50 प्रकार के सपने
आज हम सपने में गर्भवती महिला देखना सपने के बारे में जानेंगे की सपने में गर्भवती महिला को देखना कैसा होता है । गर्भ से संबन्धित सपने ज़्यादातर गर्भवती महिला को आते है । क्योकि गर्भवस्था के दौरान महिला अपने बच्चे के प्रती बहुत ज्यादा सजग और चिंता फिक्र में रहती है। इसके अलावा अविवाहित लड़कियों को भी इस प्रकार के सपने आते है जो खुद को गर्भवती देखती है जो की उसके लिए अशुभ संकेत होता है, कई बार सपने में आप गर्भवती पुरुष भी दिखाई देता है अगर गर्भवती पुरुष आपका पती है तो ये सपना आपके जिम्मेदारियों से डरने का संकेत देता है। की आप जिम्मेदारियों से दूर भागना चाहते है । इसके अलावा एक गर्भवती से संबन्धित बहुत प्रकार होते है । जैसे सपने में विवाहित महिला खुद को गर्भवती देखे, सपने में अविवाहिता द्वारा खुद को गर्भवती देखना, पुरुष को गर्भवती देखना, अपने पती को गर्भवती देखना, बलात्कार देखना,गर्भपात देखना। तो चलिये दोस्तों एक-एक सपने के अर्थ को विस्तार से जानते है ।
सपने में गर्भवती महिला को देखना Sapne mein pregnant mahila ka dikhna
एक महिला को तभी पूर्ण महिला मानी जाता है जब वो माँ बन जाती है । एक महिला के लिए सबसे बड़ा सुख माँ बनना है । एक महिला माँ बनने के लिए अपने प्राणों तक को न्योछावर कर देती है । माता-पिता का शादी के बाद सबसे बड़ा सपना संतान प्रापती का होता है ।
आप एक पुरुष है और आपको सपने में एक गर्भवती महिला दिखाई देती है । आपके लिए वो महिला अंजान है। तो ये सपना आपके लिए बहुत ही बड़ा शुभ संकेत लेकर आयेगा। स्व्पन शास्त्र के अनुसार ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में जल्द ही आपको कोई रिसतेदारों से खुश खबरी का पैगाम मिलने वाला है ।
अगर आप एक businessmen है आपको सपने में गर्भवती महिला दिखाई दे देती है तो ये सपना आपके तकदीर बदल देगा, इस सपने के अनुसार आप को बहुत ज्यादा आर्थिक लाभ देखने को मिलेगा।
अगर आप सपने में किसी ऐसी महिला को गर्भवती देखते है जिसे आप कई सालों से जाते है , कहने का अर्थ है की किसी परिचित महिला को गर्भवती असस्था में देखते है । तो ये सपना बताता है की आने वाले समय में आप किसी के प्यार में पड़ने वाले है । अगर गर्भवती महला के रूप में आपकी प्रेमिका है तो इसका अर्थ है की आपके लिए आपकी प्रेमिका का विसवाश बढ्ने वाला है ।
इसके अलावा अगर आप एक महिला है और आप किसी दूसरी औरत को गर्भवती अवस्था में देखते है तो इसका अर्थ है की जल्द की जल्द ही आपको आगे बढ्ने का अवसर मिलने वाला है । अगर आप उस गर्भवती महिला को जानते है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आप किसी ऐसे इंसान से मिलने वाले है । जो की आपकी रूखी-सुखी ज़िदगी को खुशियो से भर देगा।
यदि आपके परिवार में किसी प्रकार का कोई विवाद चल रहा होता है, उस दौरान सपने में आपको pregnant lady दिखाई देती है तो जल्द ही उस विवाद का निपटारा हो जाएगा व फैसला आपके पक्ष में होगा ।
मनोविश्लेषक फ्रायड के अनुसार अगर कोई महिला या पुरुष अपने सपने में किसी प्रेग्नेंट महिला को देखते है तो ये सपना इस बात को बताता है की आपके जीवन में कुछ नया होंगे वाला है । या फिर आप कुछ नया विक्षित करने के इछूक है । जैस न्ये विचार, नई सोच, नई योजना, नई रणनीती , नए तौर तरीके, नई शेली, या अपने जीवन जीवन जीने के तरीके को बदलेंगे। फ्रायड कहता है की आपके जीवना में नया होगा जो शुभ या अशुभ हो सकता है ।
सपने में खुद को प्रेग्नेंट करने की कौशिश करना Sapnne mein pregnent lady dekhna hona
अगर एक महिला सपने में देखती है की वह अपने आपको गर्भवती करने की कौशिश कर रही है । लेकिन इसमे वह बार-बार असफल रहती है । मिल्लर के अनुसार ये सपना बताता है की आपके अंदर इस बाद का डर समाया हुआ है की आप गर्भवती नहीं हो सकती है । गर्भवती होना आपके लिए एक चेतावनी बन गया है । आप सपने में खुद को बार-बार गर्भवती कर रही है । आप खुद के गर्भवती होने पर बहुत ही खुश है तो ये सपना आपके अंदर प्रेग्नेंट होने की चाहत को दर्शाता है , की आप वास्तविक जीवन में माँ बनने का सुख भोगना चाहती है । इस प्रकार ये सपना आपके अंदर की इच्छा को जागृत करता है ।
class="wp-block-heading has-text-color" style="color:#00b2ff">आपको कोई बता रहा है की में गर्भवती हूँ Someone is telling you they are pregnant
आपको सपने में आपके घर की कोई महिला आपको बधाई देती है की वो प्रेग्नेंट है तो ये सपना आपके लिए शुभ सपना माना जाता है । ये सपना बताता है की आने वाले समय में आप एक बच्चे के माता-पिता या दादा-दादी बनने वाले है । अगर आपका दोस्त आपको अपनी पत्नी के बारे में खुश ख्बरी देता है की वो गर्भवती हो गई तो ये सपना बच्चा पैदा करें की इच्छा को दर्शाता है ।
अगर इस प्रकार के सपने आपको बार-बार आते है तो ये सपना आपके भावनात्मक मन के कारण आते है , आपको बच्चों का बहुत ज्यादा सोक है । आपके मन में बच्चो के साथ खेलना चाहते है , आपके मन में हमेसा अपने बेटे-बेटी या पोते-पोती को गोद में लेने का चाव है ।
सपने में अपने आप को प्रेग्नेंट देखना Sapne mein khud ko pregnant dekhna
अगर आप एक शादीशुदा स्त्री है और सपने में आप खुद को गर्भवती यानी प्रेग्नेंट होना देखती है । तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है। स्व्पन शास्त्र के अनुसार आने वाले कुछ सालों तक आप माँ नहीं बन पाएगी। आपको माँ बनने में समय लग सकता है । इसके अलावा आपके जीवन में ऐसी स्थिति भी आ सकती है जिसके चलते आप माँ बनना आपके लिए उचित नहीं होगा। या यूं कहने की प्रेग्नेंट होने पर आपको कोई भारी संकट का सामना करना पड़े। कहने का मतलब है की आने वाले समय में आपको संतान प्रापती में थोड़ा समय लगेगा । लेकिन अंत में सब-कुछ ठीक हो जाएगा ।
अविवाहित महिला द्वारा सपने में खुद को गर्भवती देखना Sapne mein kunwari kadki khud ko pregnant dekhe
अगर आप एक अविवाहित महिला है । सपने में आप खुद को गर्भवती देखती है तो ये सपना आपके लिए शुभ नही माना जाता है , ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आपके ऊपर कोई भारी संकट आने वाला है । या यूं कहे की आने वाले समय में आप किसी बड़ी मुसीबत में फंस सकते है जिसके कारण आपको बहुत बड़ी बदनामी का सामना करना पड़ सकता है । इस संकट से बाहर निकालने के लिए आपको काफी ज्यादा संघर्ष करना पड़ सकता है ।
आप एक अविवाहित लड़की है और आपको उल्टी हो रही है । आपके सारे लक्षण प्रेग्नेंट जैसे ही दिखते है तो ये सपना बताता है की आने वाले आपके परिवार में कुछ ऐसी घटना होने वाली है । जिसके कारण आपको आपके परिवार को बेघर होना पड़ सकता है । शास्त्र के हिसाब से एक महिला का शादी के बाद गर्भधारण करना उचित माना जाता है ।
अगर सपने में एक कुँवारी लड़की के साथ कुछ ऐसा हो जाता है , जिससे वो गर्भवती हो जाती है । तो इसका अर्थ है की आने वाले समय में उसका बलात्कार हो सकता है । इसके साथ भी उसके परिवार पर दुखो का पहाड़ टूटने वाला है । या उस लड़की के साथ कुछ ऐसी दुखद घटना घटित हो सकती है । जिसका पछतावा आपको ज़िंदगी भर रहने वाला है । तो ये अपना आपके लिए एक चेतावनी का काम भी करता है।
अगर सपने में कोई कुँवारी लड़की देखती है की कोई पुरुष उसके उभरे हुए स्तनों को घूर रहा है या उसके स्तनों पर गंदी नजर डाल रहा है तो इसका अर्थ है की आने वाले समय में उस लकड़ी के साथ कोई अपराध हो सकता है । इस प्रकार ये सपना संकट परेसानी,विपती और अपमान को दर्शाता है। तो ये सपना आपको सतर्क करने का काम करता है ।
अविवाहित महिला को गर्भवती देखना Sapne mein awiwahit mahila ko pregnant dekhna
एक विजिटर का सपना- सर मेरा आम राजीव जैन है में दिल्ली के नवादा में रहता हूँ। में जिस फ्लोट में रहता हूँ । उस फ्लोट के जस्ट सामने एक अक्षिता नाम की अविवाहित लड़की रहती है । वो मुझे बहुत अच्छी लगती है । अक्षिता कई बार मेरे साथ घूमने गई है । इस प्रकार मेरे को अक्षिता से प्यार हो गया है । अक्षिता के पापा commando ऑफिसर है । कल रात मेरे को एक सपना आया जिसमे में देखा की की अक्षिता का बड़ा सा पेट फूला हुआ है , जब मैंने अक्षिता से पूछा तो उसने मेरे को बताया की मैं पेट से हु। मेरे को आठवाँ महिना लग चुका है । मेंने उससे पूछा की ये बच्चा किसका है । वो मेरे को बताने ही वाली थी की इतने में ही उसके पापा अपने हाथ में बंदूक लेकर घर से बाहर निकले इतने में ही मेरा सपना टूट जाता है । जब आज मेने अक्षिता को देखा तो वो नॉर्मल थी। तो सर इस मेरे सपने का क्या अर्थ है ?
Ans. राजीव जी ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है ये सपना बताता है की आने वाले समय में आपके ऊपर कोई कानूनी कार्यवाही हो सकती है, तो इस सपने के बाद आप किसी भी ऐसी चीज से बचे जो की गैरकानूनी हो । तो ये सपना आपको सतर्क होने का संकेत देता है ।
सपने में पुरुष खुद को प्रेग्नेंट देखे Sapne mein purush ko garbh dharan karte dekhna
अगर कोई पुरुष सपने में खुद को प्रेग्नेंट होना देखते है तो ये सपना आपके लिए एक अच्छा शगुन माना जाता है । इस प्रकार का सपना इस बात का संकेत देता है की आपके बुरे दिन खत्म होने वाले है और अच्छ दिन शुरू होने वाले है । आप खुद को पेट से देखते है तो इसका अर्थ है की आने वाले समय में आपके अटके हुए काम जल्द ही पूर्ण हो जाएँगे।
अगर आप किसी कार्य को शुरू करने के लिए कई दिनों से प्रयाश कर रहे है , उस दौरान सपने में आप खुद को पेर्ग्नेंट देख लेते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आप का कार्य जमीनी सहत से शुरू हो जाएगा।
एक व्यापारी के लिए ये सपना नए व्यापार शुरू करने का संकेत देता है । की जल्द ही आप अपना नया व्यापार करना शुरू कर देंगे । अगर पहले से व्यापार चल रहा होता है तो इस सपने के बाद आप अपने व्यापार में नया तरीका जोड़ने वाले है । जिसके चलते । आपको कई गुना तक मुनाफा होगा ।
खुद को जुड़वा बच्चों के साथ गर्भवती देखना Dream about pregnant with twins
आप सपने में देखते है की आप गर्भवती महिला है और आप जब अपना checkup करवाते है तो आपको पता चलता है की आपके पेट में दो बच्चे है । यानी आप जुड़वा बच्चो के साथ गर्भवती है । तो इस सपने का अर्थ है की आप अवचेतन मन से विचार कर रहे है । ये सपना ये संकेत कभी नहीं देता है की आपको जुड़वा बच्चे होने वाले है । इसका अर्थ है की आपके दोस्त या आपके परिवार में जुड़वा बच्चे हो सकते है । इसके अलावा ये सपना बताता है की आने वाले समय में आपको दोहरा वित्तीय लाभ प्राप्त होने वाले है ।
सपने में गलती से प्रेग्नेंट होना sapne mein galti se pregnet hona
सर मेरा नाम निकिता प्रजापत है । में एक दांतों की डॉक्टर हूँ, कल जब में नाइट की duty पर थी , रात का लगभग चार बजे काम का लोड कम हो गया और मेरे को एक सपना आया जिसमे मैंने देखा की में अपने पती के साथ सो रहा हूँ । और हम दोनों मौज मस्ती में लीन थी। फिर कुछ समय बाद पता चलता है की मैं गर्भवती हो गई हूँ । जबकि हम बच्चा पैदा करने के लिए तैयार नहीं थे। कहने का मतलब है की अनचाहा गर्भ ठहर जाता है । तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं है । ये सपना बताता है की आने समय में आपके प्लानिंग के विपरीत काम होने वाला है । आप जिस चीज को सकारात्मक सोच कर करोगे । उसके नकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे।
सपने में किसी पुरुष को गर्भवती देखना Anjan purush ko pregnant dekhna
आप गहरी नींद में सो रहे होते है उस दौरना आपको सपन में ऐसा पुरुष नजर आता है जो गर्भवती है। तो स्व्पन शास्त्र के अनुसार ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है , ये सपना बट्टा है की आने वाले समय में आपकी इज्जत बढ्ने वाली है , जिसके चलते समाज में मान-समान की वृद्धि होने वाली है ।
इसके अलावा ये सपना इस बात का भी संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको सम्मानित किया जाएगा । अगर आपका काम कई दिनों से रुका हुआ है तो आने वाले समय में वो काम फिर से शुरू हो जाएगा ।पुरुषों ये लिये ये सपना बहुत ही शुभ संकेत देता है ।
सपने में गर्भपात दिखाई देना Abortion in dream meaning
एक महिला के लिए सबसे बुरी खबर मानी जाती है महिला का गर्भपात होना । जब महिला अपने पेट में पल रहे शिशु के बारे में बहुत ज्यादा चिंतित होती है उस समय महिलाओं को इस प्रकार के सपने आते है । अगर आप एक गर्भवती महिला है और सपने में आप देखती है की आपके शरीर में कुछ गदबड़ी के कारण आपका गर्भपात हो जाता है। तो इस सपने से आपके शिशु पर कोई भी नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ने वाला है । ये सपना सिर्फ आपके सामाजिक और आर्थिक नुकसान को दर्शाता है ।
अगर आप सपने में किसी पत्थर से टकरा जाती है या आपका पैर फिसल जाता है । जिसके कारण आपके पेट पर चोट लग जाती है और आपका गर्भपात हो जाता है तो ये सपना आपके पेट में पल रहे शिशु के लिए बुरी खबर नहीं है । ये सपना इस बात को बताता है की आपके घर में उपस्थित किसी बच्चे के साथ दुर्घटना हो सकती है ।
अगर आप सपने में किसी का जबर्दस्ती गर्भपात करवाते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नही देता है , ये सपना बताता है की जल्द ही आपको अपने नर रास्ते को खोजना शुरू कर देना चाहिए । क्योकि आप जिस रास्ते पर चल रहे है वो रास्ता सही नहीं है । उस पर आपको बर्बादी के अलावा कुच्छ नही मिलेगा। आप जो भी निर्णय लेंगे वो सही नहीं होगा । दबाव और भय जे कारन आप सही निर्णय लेने में असक्षम होंगे ।
अगर आप सपने में किसी अंजान महिला का गर्भपात करते हुए देखती है तो ये सपना आपके रिस्तों के बिगड़ने का संकेत देता है । ये सपना बताता है की आपका अपने जीवन साथी के साथ रिस्ता ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाएगा। आप अपने रिसते को बेहतर बनाने का प्रयास करें।
अगर आपका सच में गर्भपात हो चुका है और बार-बार में आपको गर्भपात के सपने आते है तो ये सपना आपके डर डर के कारण आ रहे है , आप गर्भपात से बहुत ज्यादा डरे हुए है । इस कारण आप गर्भपात के सपने से ज्यादा डरने के कारण आपको ऐसे सपने आते है ।
अगर आप गर्भवती महिला है । सपने में आप देखती है की आपके घर वाले जबर्दस्ती आपको हॉस्पिटल लेजकर आपका गर्भपात करवा देते है , तो इस सपने का अर्थ है की आने वाले समय में आपकी इच्छा के विरुद्ध आपके साथ गलत काम होने वाले है । हो सकता है की आने वाले समय में आपके साथ जोर जबर्दस्ती हो। इसके अलावा ये सपना इस बात को भी दर्शाता है की आने वाले दिनों में आपके साथ कोई बड़ा सड्यंत्र रचा जा सकता है । तो इस सपने के बाद आपको पहले के मुक़ाबले बहुत ज्यादा सचेत होने की जरूरत है ।
इन सपने का अर्थ भी जाने….
- बैंगन देखने के 50 अर्थ
- सपने में टमाटर(Tomato) देखने के 65 अर्थ
- झाड़ू देखने के 30 संकेत
- सपने में खून देखना
- जनाजा,ताबूत,मैयत देखना
- जूता देखना,फटा हुआ,पुराना,चप्पल,सैंडल,खो जाना,दुकान,पहनना
- सपने में साड़ी देखना,खरीदना,बेचना,चुराना ,सफ़ेद,काली,लाल
गर्भ में बच्चे को चोट पहुँचना Sapne mein bachche ko ksati pahunchna
सपने में आप देखते है की आप रास्ते से जा रहे होते है और अचानाक आपके पेट को कुछ चीज टकरा जाती है तो ये सपना आपके लिए शुभ नहीं देता है , ये सपना आपको बताता है की आने वाले दिनों में आपको कोई नया रास्ता चुनना पड़ सकता है । क्योकि आप आप आने वाले समय में किसी के दबाव में आकर अपना निर्णय सह से नहीं ले पाएंगे । इसके अलावा ये सपना इस बात का संकेत भी देता है की आपके पार्टनर से कुछ अनचाहा अपराध हो सकता है । तो आप अपने साथी का पूरा ध्यान रखें। अगर आके साथी के साथ कुछ गलत हो जाता है तो आप अपने साथी से नाराज होने के स्थान पर उसको कोपरेट करें । उसे दिलासा दें और उसके साथ नरमी से पेस आए ।
सपने में महिला को लेबर पेन होना देखना Labor pain in dream meaning
स्व्पन शास्त्र के अनुसार यदी आप सपने में किसी अन्य महिला को लेबर पेन में तड़फते हुए देखते है । आप देखते है की एक महिला को बच्चा होने वाला है । वो महिला बच्चे होने के दर्द को सहन नहीं कर पा रही है । लेकिन इस सपने से आपको घबराने की बिलकुल ही जरूरत नहीं है । ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है। जिसके चलते आपको जीवन में बहुत ही मौके मिलेंगे । आपको ये सपना आगाह करने का काम करता है की आप आने वाले मौके के लिए तैयार रहें। लेकिन आपको उस मौके का फाइदा उठाने के लिए समय की कमी होने है। तो आप जल्द से जल्द अपने समय को मेनेज करें नहीं तो सफलता के मौके आपके हाथ से निकाल जाएँगे ।
अगर सपना देखने वाली कोई साधारण महिला है तो ये सपना आपको चुनोतियों के लिए प्रेरित करता है । की आपको पहले के मुकाबले और अधिक मेहनत करनी पड़ेगी। आपको हर चुनोती के लिए तैयार रहना पड़ेगा । कहने का अर्थ है की आपके रास्ते में बहुत सारी चुनौतियाँ आने वाली है ।
अगर कोई गर्भवती महिला सपने में खुद के बच्चे को जन्म देते हुए देखती है या खुद को प्रसव की पीड़ा से ग्रसित देखती है । तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है की आने वाले समय में आपका मान-सम्मान और ख्याती घटेगी। गर्भवती महिला के लिए ये मान सम्मान को कम करता है ।
अगर कोई महिला प्रथम बार गर्भवती हुई हो और उस महिला को बार-बार ऐसा सपना आता है । जिसमे वह प्रसव के दर्द से तड़फ रही है । तो दोस्तों इस सपने का कोई अर्थ नहीं होता । क्योकि ये सपना आपके अंदर विराजमान डर के कारण आता है । आप अंदर से डरी हुई है ।
अगर आप एक अविवाहित लड़की है आपकी अभी तक शादी नई हुई है आप कुँवारी है । आप सपने में खुए को प्रेग्नेंट देखती है । आप देखती है की आपको लेबर में दर्द चलना शुरू हो गया है और आप एक बच्चे को जन्म देने वाली है । तो ये सपना उस लड़की के लिए अच्छा सपना माना जाता है इसका अर्थ है की आने वाले समय में अचानक से उस लड़की की शादी हो जाएगी। यदि सपने में कुँवारी लड़की खुद को गर्भवती देखती है तो आने वाले समय में बलातकार होने की संभावना को दर्शाता है । जबकी कुँवारी लड़की को सपने में खुद को प्रसव की पीड़ा होते हुए देखना इस बात को बताता है की उसकी शादी जलदबाजी में होने वाली है ।
परिवार के विभिन्न लोगों को गर्भवती के रूप में देखना-
सपने में अपनी माँ को गर्भवती देखना
यदि आप सपने में अपनी माँ को पेट से देखते है तो ये सपना सपना आपके लिए बड़े लाभ का वादा करता है ये सपना बताता है की आने वाले समय में आपको बहुत बड़ा लाभी देखने क्कों मिल सकता है ।
सपने में अपनी बेटी को प्रेग्नेंट देखना
अगर आपकी बेटी शादीशुदा है और आप देखे है की आपकी बेटी कुँवारी ही माँ बन जाती है तो इसका अर्थ है की आने वाले समय में आपको कोई गुप्त निर्णय लेने पड़ सकते है । इसके अलावा अगर आप सपने में अपनी विवाहित बेटी को गर्भवती के रूप में देखते है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आको कोई खुश खबरी मिलने वाली है ।
कोई महिला अपनी पोती को गर्भवती के रूप में देखना
आप सपने में देखती है की आपकी पोती जो पेट से है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है । ये सपना बताता है की आने वाले समय में सकारात्मक बदलाव आने वाले है । जिसके चलते आपके परिवार में कोई नई योजना बनने वाली है ।
संपने में अपने किसी दूर के रिसतेदार को गर्भवती के रूप में देखना
सपने में आप देखते है की आपको कोई ऐसी खबर मिलती है की आपके दूर की रिसतेदार गर्भवती हो गई है। लेकिन आप उस रिसतेदार को नहीं जानते है । तो आने वाले समय में आपको दिलचस्प खबर मिलने वाली ही । जिसको सुनकर आपको बहुत अच्छा लगेगा और इस खबर से आपके चेहरे पर नई खुशियाँ आएगी।
सपने में गर्भवती जानवर देखना Sapne mein pregnant janwar dekhna
सपने में गर्भवती गाय को देखना
सपने में अगर आपको एक गर्भवती गाय दिखाई देती है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है । ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपकी वो इच्छाए पूर्ण नहीं होगी । जिन इछाओ को आपने टार्गेट बना रखा है । आपके जीवन में जो योजनाए चल रही है वो बीच में ही बंद हो जाएगी। इससे आपको निराशा हाथ लगेगी।
सपने में गर्भवती घोड़े को देखना
आपको एक एसी घोड़ी नजर आती है जो की वो पेट से है तो ये सपना आपके लिए इस बात को बताता है की जलद ही आपके जीवन में अधभूत तथ्य सामने आने वाले है । इसके अलावा ये सपना बताता है की जल्द ह आपके जीवन में उतकृष्ट किर्ति विक्षित होने वाली है।
सपने में कुत्ते को गर्भवती देखना
दोस्तों अगर सपने में आप किसी कुत्ते को गर्भवती अवस्था में देखते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपके मित्र या पदोशी गर्भवती हो जाएँगे।
अगर आपकी मित्र लंबे समय से गर्भवती नहीं हो रही है और सपने में आप किसी गर्भवती कुती को देख लेते है तो उसजा अर्थ है की जल्द ही आपके पड़ोसी के घर में भी बच्चा खेलने वाला है ।
चूहे को गर्भवती के रूप में देखना
आपको एक चुहिया गर्भवती के रूप में दिखाई देती है तो ये सानना आपके लिए पुनःनिर्माण का संकेत देता आई। जीकसे चलते आपका लंबे समय से अटका हुआ construction का काम फिर से शुरू हो जाएगा। या फिर आपके मन में अपने पक्के घर का सपना हो उस अवस्था में आपको सपना आता है जिसमे आप देखते है की एक प्रेग्नेंट चुहिया आपके आँगन में टहल रही है तो इसका अर्थ है की आने वाले समय में आपका पक्का मकान बनाने का सपना पूर्ण हो सकता है ।
सपने में प्रेग्नेंट मकड़ी देखना
सपने में यदि कोई पुरुष सपने में गर्भवती मकड़ी दिखाई देती है तो इसका अर्थ है की आने वाले समय में आप बहुत अधिक बच्चो को के पिता बनने वाले है । परिवार इतना बड़ा हो जाएगा की आपके लिए घर चलाना भी मुसकिल हो जाएगा।
अगर आप मकड़ा-मकड़ी को सहवास करते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में लोग आपको ताने देने वाले है । तो इस सपने के बाद किसी प्रकार की कोई गलती ना करें । ये सपना उच्च प्रजनन क्षमता को भी दर्शाता है ।
सपने में गर्भवती महिला को गले लगाना Dream about hugging a pregnant lady
अगर कोई महिला सपने में किसी गर्भवती महिला को गले लगा रही है तो इसका अर्थ है की आने वाले समय में जल्द ही आपके साथ एक महत्वपूर्ण घटना घटित होने वाली है । इसके अलावा अगर कोई पुरुष किसी गर्भवती महिला को गले लगता हुआ नजर आए या यूं कहे। आप एक मर्द है और सपने में आप देखते है की एक गर्भवती महिला आपसे गले मिल रही है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आपके पास अभी समान और उदारता दिखाने का सुनहरा मौका है ।
सपने में अपने पती को गर्भवती देखना Seeing a pregnant husband in dream meaning
एक विजिटर का सपना– मेरा नाम स्वाती मिश्रा है में जोनपूर की रहने वाली हूँ । मेरी दस दिन पहले शादी हुई है । कल मेरे पती जब काम पर चले गए थे । तब में अपने पती के बारे में सोच रही थी । तभी मेरे को सपना आता है । सपने में देखती हूँ की मेरा पती प्रेग्नेंट हो गया है । में उनकी सेवा कर रही हूँ । में कभी उनके पैर दबा रही हूँ तो कभी उनका सर दबा रही हु । अचानक से घर में बिल्ली बर्तन गिरा देती है । तब मेरे आँख खुलती है तो दोपहर का दो बज रहा होता है । सर ऐसा तो संभव नहीं की मेरे पती मेरे से प्रेग्नेंट हो जाये। तो सर मेने इस सपने को नेट पर कई जगह ढूंढा लेकिन मेरे को कहीं नहीं मिला । तो सर मेरे इस सपने का अर्थ बताने की कृपा करें।
Ans– ये सपना आपके आलसीपन को दर्शाता है । आप अपनी जिम्मेदारियों से भागने की कौशिश करते है । आप ज़िम्मेदारी लेने से डरते है । तो ये सपना आपको ज़िम्मेदारी उठाने का संकेत देता है । की आप जिम्मेदारियों से भाग नहीं सकते है । आपको अपने परिवार की ज़िम्मेदारी लेनी होगी। तो दोस्तों इस सपने के बाद आप जीमेदारियों से भागना छोड़ देना चाहिए ।
अगर आप सपने में अपने पती को बच्चा पैदा करते हुए देखते है तो इसका अर्थ है आने वाले समय में समाज में आपका मान-सम्मान और इज्जत बढ्ने वाली है । अगर आप एक शांत स्वभाव की महिला और सपने में आप अपने पती को झाड़ू-पौचा करते हुए देखती है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपके बीच दूरियाँ बढ्ने वाली है ।
किसी छोटी बच्ची को गर्भवती अवस्था में देखना Sapne mein nabalika ko garbhwati dekhna
सपने में आपको यदि एक छोटी बच्ची दिखाई देती है । आप उस बच्ची के बारे में थोड़ा जानने की कौशिश करते है तो आपको पता चलता है की वो बच्ची प्रेग्नेंट है । तो ये सपना आपको हैरान कर देने वाला माना गया है । ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आप बहुत ज्यादा हैरान होने वाले है । जिसके चलते आपकी विचारधारा बदलने वाली है ।
सपने में गर्भवती दुल्हन देखना Sapne mein garbhwati dulhan dekhna
आप सपने में देखते है की एक शादी को जोड़ा फेरे में बैठा है । दूल्हा दुल्हन की शादी हो रही होती है। आप देखते है की दुल्हन गर्भवती है । तो इस सपने का अर्थ है की आने वाले दिनों में आपकी शादी नहीं होगी। अगर आपकी शादी हो गई तो वो सफल नहीं हो पाएगी। आपका जोड़ा कुछ ही दिन मे टूट जाएगा। अगर आप किसी गर्भवती महिला को शादी की पौशाक में या शादी के जोड़े में देखती है तो इसका अर्थ है की आने वाले समय में आप परेशानियों से घिरने वाले है ।
सपने में खुद की पत्नी को गर्भवती देखना Dream about pregnant wife
दोस्तो हर एक इंसान का सपना होता है की शादी के बाद वह एक बच्चे के पिता बने । दुनिया को गर्व के साथ कह सके की ये मेरे संतान है । जब आप एक बच्चे की प्लानिंग करते है तो इस प्रकार के सपने ज्यादा देखने को मिलते है । सपने में आप देखते है की आपकी पत्नी ने गर्भ धारण कर लिया है । तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है ये सपना दर्शाता है की जल्ध ही आपको कोई खुश खबरी मिलने वाली है । जिसके चलते आपके जीवन के सभी दूख-दर्द दूर हो जाएंगे ।
आप सपने में देखते है की आपकी पत्नी देख्न में बिलकुल भी गर्भवती नहीं दिखती है उस दौरान सपने में देखते है की बिना प्रेग्नेंट ही आपकी पत्नी ने एक बच्चे को जन्म दिया है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको अप्रयाशित खुशी मिलने वाली है । यानी आपने जिस खुसी के बार में सोचा नहीं था और ना ही कोइ ऐसा काम किया है की आपको इतनी बड़ी खुशी मिल जाये। अप्रत्याशित खुशी में धन-दौलत, इज्जत, मान-सम्मान, सोहरत, नाम, राजनैतिक ताकत, व इसके अलावा शारीरिक बल का सूचक माना जाता है ।
सपने में आपकी पत्नी किसी दूसरे पुरुष से गर्भवती होती है Your wife pregnant from other man
अगर सपने में आपको पता चलता है की आपकी पत्नी प्रेग्नेंट है । लेकिन जिस के पेट में जो बच्चा पल रहा है वो बच्चा आपका नहीं है । कहने का मतलब है की आपकी पत्नी दूसरे इंसान से गर्भवती हुई है तो इस सपने से के बार आप बहुत ज्यादा घबरा जाते है । आपको ये डर सताने लग जाता है । की अगर ये बात सभी को पता चला तो मेरा अपमान हो जाएगा । तो दोस्तों इस सपने का अर्थ है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में एक ऐसे साथी की एंट्री होने वाली है । जो आपको जीवन के हर एक मोड पर अच्छी सलाह और मदद देगा।
सपने में गर्भवती महिला द्वारा आत्महत्या करते हुए देखना
दोस्तों जब भी कोई गर्भवती महिला डॉक्टर के पास जाती है। तो उसे डॉक्टर इस बात की सलाह देता है। की आप कम से कम चिंता करें। आप जी भरकर नींद लेवे। ताकी आपके बेबी पर नकारात्मक प्रभाव न पड़े। दोस्तों बात करते है सपने की। आप सपने में डेकथे है की एक गर्भवथी महिला बहुत परेशान है। परेशानी के चलते वह अपने बच्चे के साथ आत्महत्या कर लेती है।
तो ये सपना आपको अंदर से झखजोर देगा। ये सपना इस बात का संकेत देता है। की वर्तमान समय में आप एक बहुत बुरे आदमी है। आप अपना स्वार्थ पूरा करने के लिए किसी को भी तकलीफ दे सकते है। आपको पता होगा की मेरे इस गलत कम से सामने वाले की जान जा स्काती हा। लेकिन आप अपने निजी स्वार्थ के चलते । दूसरे व्यक्ति की जान दांव पर लगा देंगे।
सपने में गर्भवती महिला को मंदिर में देखना
दोस्तों जब महिलाएं मासिक धर्म में होती है । तो वो मंदिर नहीं जाती है। क्योकि मान्यतों के अनसूयर शरीर से मासिक धर्म में रूप में गंदगी निकलती है। ये गंदगी हमारे शरीर को अपवित्र करती है। इसलिए धमरीक आस्था के चलते ह।
महिलाए मंदिर में नहीं जाती है। कई बार महिलाओं के मन में ये स्वल रहता है। की क्या हम गर्भावस्था के के चलते मंदिर जा सकते है। तो दोस्तों आप बेझिझक जा सकते है। क्योकि गर्भावस्था के दौरान कोई मासिक धर्म नहीं आता है। और गर्भधारण भी एक देवीय वरदान ही है। यदि आप गर्भवती महिला है, आप सपने में खुद को मंदिर में जाते हुए देखती है।
तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत माना जाता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है। की आने वाले दिनों में आपके जीवन में ऐसे बदलाव आने वाले है। जिसके चलते हुए आपको भगवान के आशीर्वाद स्वरूप कुछ मिल सकता है। हो सकता है की आपको कोई ऐसा काम मिले जिसमे भगवान का अंश सामील हो। तो इस से के बाद आपको भगवान का सानिधय भी मिल सकता है।
सपने में गर्भवती महिला के साथ दुर्घटना देखना
दोस्तों आप सपने में देखते है की आप एक गर्भवती महिला और आपके साथ कोई हादसा हो जाता है। तो ये सपना आपको सावधान करने का काम करता है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके साथ कुछ ऐसा होने वाला है। जिसका आपको पछतावा हो सकता है। यानी आपने जो किया उसे नहीं करना चाहिए था।
सपने में गर्भवती पत्नी के साथ अस्पताल में जाना
दोस्तों दिखने में ये कोई साधारना सपना मालूम होता है। क्योकि गर्भावस्था के दौरान तो अस्पताल आना जाना लगा रहता है। फिर भी अगर आपको इस प्रकार का सपना दिखाई देता है। तो आपको इस सपने के बाद डरने की जरूरत नहीं है। क्योकि ये सपना बताता है की आपको कोई ऐसी खबर सुनने को मिल सकती है। जो बुरी भी नहीं होगी । जबकि इतनी इच्छी भी नहीं होगी।
सपने में अप्राकर्तिक गर्भ धारण करना
दोस्तों विज्ञान के अनुसार अप्राकर्तिक गर्भ धरण नहीं हो सकता है। एक ही प्रकार के जीवों को लेकर नए किस्म के जीवा बनाए जा सकते है। जैसे कबूतर और फाख्ता को मिलकर कुछ नया बनाया जा सकता है। जबकि गाय और कबूतर को मिलाकर कुछ नहीं बनाया जा सकता। आप सपने में देखते है । की आप किसी जानवर के साथ काम करते है और आपको गर्भ ठहर जाता है।
तो ये सपना आपको दराने का काम करता है। ये सपना बताता है। की आप बिना किसी करना से डर रहे है। जो की बिलकुल गलत है। कहने का अर्थ है की आप राई का पहाड़ बना रहे है। आप बिना किसी कारण चिंता करके अपनी जिदंगी बर्बाद करने वाले है। आप इस सपने को को जितनी जलदी भूल जाओ उतना अच्छा है।
पत्नी को लड़के के साथ गर्भवती होने का सपना- Your wife pregnant with a boy
आपकी पत्नी सपने में ये घोसना कर रही है की वो एक लड़के को जन्म देने वाली है। यानी वो सपने में दावा कर रही है की वो एक लड़के को जन्म देगी। तो इस सपने का अर्थ है की आने वाले दिनों में आपके खिलाफ कोई शजिस रचने वाला है । जो की आपको छोटी-छोटी कई परेशानी में दाल देगा ।
यदि सपने में आपकी पूर्व पत्नी अपनी गोद में एक लड़के को लिए जा रही होती है तो ये सपना बताता है की जल्द ही आपके जीवन में ऐसा इंसान आयेगा जो की आपको बहुत ज्यादा प्रेसान करेंगा। अगर वर्तमान पत्नी और पूर्व पत्नी एक साथ दोनों गर्भवती गर्भवती हो जाती है तो इसका अर्थ है की जल्द की आपको शांतीपूर्ण जीवन बिताने के लिए नए विकल्प सोचने होंगे । अब पुरने विकल्प कम नहीं आएंगे। तो इस प्रकार्य ये आपके लिए एक चेतावनी का काम करता है ।
इसके विपरीत अगर सपने में आपकी गर्भवती पत्नी लड़की की उम्मीद कर रही है । तो आने वाले समय में आपको सर्प्राइज़ मिलने वाला है । वो surprise आपके लिए सुख भरा होगा । अगर आपकी पूर्व पत्नी अपने गर्भ में लड़की होने का दावा करती है तो इकसा अर्थ है की जल्द की आपको अंकारात्मक surprise मिलने वाला है । सपने में गर्भवती महिला देखना
गर्भवती महिला अचानक नॉर्मल हो गई Sapne mein achanak garbhawastha smapt hona
एक विजिटर का सपना- सर मेरा नाम मोहमद अजीज है । में हैदराबाद का रहें वाला हूँ । हिन्दू धर्म से संबंधी बहुत सारी किताबें पढ़ी है । मेंने देखा की हिन्दू धर्म की किताबे आदमी को अपने वजूद से जोड़ने का काम करती है। हर एक बात प्रेक्टिकली है । इनमे आँख मूंदकर विसवास करने वाला कुछ नहीं है । अगर कोई इंसान गीता पढ़ लेता है तो वो अपने आपको जान लेगा । इसके पढ़ने के बाद आदमी किसी दूसरे धार्मिक गुरुओं के ढोंग में नहीं आयेगा। क्योकि वह अपना असतीत्व जान लेगा। इसलिए में अपने सपने का अर्थ हिन्दी साइट से पूछा। सर मेरा नाम मोहमद अजीज है में हैदराबाद का निवासी हूँ ।
दो दिन पहले की बाद है में फ़जर की नवाज पढ़ने के बाद घर आया और एक सोफ़े पर लेट गया। लेटते ही मेरे आँख लग गई । तभी मेरे को सपना आता है । सपन में अपनी बीवी को देखता हूँ । मेरे बीवी सपने में प्रेग्नेंट दिखाई देती है । लेकिन थोड़ी देर बाद फिर से मेरे बीवी को देखता हूँ । तो मेरे आँखें दंग रह जाती है । में देखता हूँ की थोड़ी देर बाद वह नॉर्मल हो जाती है । उसका पेड़ एकदम फ्लेट हो जात है । तो ये देखकर मेरे को जोरों का झटका लगा और मेरे आँख खूल गई । तभी में अपनी बीवी के पास जाकर देखता हूँ । तो पता चलता है की मेरे बीवी नॉर्मल है । लेकिन वो प्रेग्नेंट है। उसे आठवाँ महिना लग रहा है । तभी मेंने अपने बीवी के माथे पर हाथ फेरा और अलाह का शुक्रया किया। तो सर मेरे को इस सपने के बारे में बहुत ज्यादा चिंता हो रही है । क्या मेरी बीवी के साथ कुछ अनहोनी होने वाली है ।
Ans. अजीज खान सर आपको इस सपने के ज्यादा घबराने की जरूरत नही है । क्योकि ये सपना आपकी बीवी बच्चो को किसी प्रकार का कोई नुकसान नही पहुंचता है । हाँ ये अलग बात है की ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं है । ये सपना इस बात को दर्शाता है की आने वाले समय में आपके हाथों से गलत फैसला होने वाला है । जिसके कारण आपको कुछ नुकसान हो सकता है । वो नुकसान आर्थिक होगा। इस सपने के बाद आपको किसी भी प्रकार के फैसले लेने से पहले कई बार सोचें ।
आज हमने सपने में गर्भवती महिला देखना सपने के बारे में जाना हमने देखा की सपने में गर्भवती महिला देखना साधारण अर्थ में शुभ संकेत देता है की लेकिन कई अर्थों में ये अशुभ संकेत भी देता है । दोस्तों आप हमे comment करके बताएं की आपके कोनसे सपने का अर्थ इस आर्टिकल में आपको मिला है । अगर आपको अपना सपना इस आर्टिकल में नहीं मिला तो आप अपना सपना comment box में टाइप करके भेजें । हम आपके सपने का जल्द से जल्द जवाब देंने का प्रयाश करेंगे।
धन्यवाद दोस्तों ।
नमस्ते सर मैं लखनऊ शहर की निवासी हूं।मेरी बड़ी बहन की कुछ ही दिनों में डिलीवर होने वाली है। लेकिन मैंने सपने में कई बार उसका पेट एक दम फ्लैट देखा हैं। इसका सपने का क्या मतलब हैं?
नमस्कार अनीता जी ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं है । ये सपना इस बात को दर्शाता है की आने वाले समय में आपके हाथों से गलत फैसला होने वाला है । जिसके कारण आपको कुछ नुकसान हो सकता है । वो नुकसान आर्थिक होगा। इस सपने के बाद आपको किसी भी प्रकार के फैसले लेने से पहले कई बार सोचें ।
Hello sir mujhe aj he sapna pda ki m pta ne kese pregnant ho gai lekin mene asa vesa kuch nehi kia hota or uske bd mai btati hu teacher ko vo uss bche ko abort krne ka khte h or scissors se katt dete h ussko or mujhe ek tanka laga dete h or usse ek glass mai dalte h mere mare bache ko or fr ek or glass mai or usse dhuaa bna ke pii jate h or vo dhuaa bnke fr udd jata h
Vese sir mai iss time laddo gopal ji ki seva kr re hu apna beta mann ke toh mujhe bataye iss sapne ka kya mtlb h ? Mai kuch smjh nahi pa rhe hu
Hlo sir maine spna dekha k m pragnent hu or mne ldke ko jnm dia h but jo Dielivery k time pain hota h mujhe bilkul b ni hua pain…. Sbse khas bat k m unmarried hu spne me b or real me b… Kya ap bta skte h ye spna mere liy shubh h ya ashubh
नमस्कार जी ये सपना आपकी आंतरिक छिपी हुई इच्छा को जागृत करता है। ये सपना बताता है की आपको विपरीत लिंगी के साथ संबंध बनाने में बहुत रुची है। जल्द ही आपकी वो मनोकामना पूर्ण होने वाली है। लेकिन आपका जीवन थोड़ा और ज्यादा कठीण हो जाएगा।
Maine sapne m apni bdi sister ko kisi or se pregnant hote dekha h jbki wo shaadisuda h or uske 2 bcche bhi h lekin maine usko sapne m kisi or se pregnant dekha h
नमस्कार ज्योति जी आप अपनी सिस्टर को अपने जीजा के अलावा किसी और से गर्भवती होती देखती है तो ये सपना आपकी नकारतक सोच को दर्शाता है। ये सपना बताता है की अज्ल्द ही आपको सोच को बदलने की जरूरत है, नहीं तो आपको इसकी बड़ी कीमत चुकानी पड़ सकती है।
Hello sir,
Maine kal raat sapne me dekha ki meri kuwari behen pregnant ho gyi hai aur mai tabse bahut Darr gyi hu iska matlab kya hota hai ?
Good Evening Sir,
Ek ladko ko main pasand krta hon uski friend se mane sidha shadi ki bat puchi thi but mai divorce hone ki wajah se us ldki ne mana kar diya tha,, or meri us ldki se kbhi bat chit bhi nhi hui aj tak,, ek do bar msg kiye the but usne block kr diya tha.
Ab ek sapne me vo pasandida kuwari ladki mere pass se gujar ke jati hai or achanak se vo mujhe pregnant dikhti hai or mere samne shanti se khadi hai bina kuch bolay. Please mujhe btayenge kya hh eska mtlab.. Please
Советы профессионалов в области имен для детей, для принятия грамотного решения.
Имена онлайн Имена онлайн .