सपने में घर की सजावट देखना इसका मतलब क्या है ?(स्व्पन शास्त्र)

सपने में घर की सजावट देखना sapne me ghar ki sajawat dekhna-राम-राम दोस्तो कैसे है आप सब , आशा करते है की भगवान की दया से सब ठीक ही होंगे। आपको कोई भी ऐसा सपना ना आए जिससे आपके जीवन पर नकारात्मक प्रभाव पड़े। दोस्तों घर की सजावट का नाम लेते है ही हमारे मन में दिवाली या शादी का ख्याल आता है। क्योकि दोस्तों शादी के मौके पर और दिवाली के मौके पर ही घर को सजाया जाता है।

इस प्रकार के सपने देखने के बाद हमारा मन खुशी से झूम उठता है। हमे लगता है की हमारे घर में कोई आयोजन होगा । लेकिन दोस्तों आपको ये जानकार बड़ा ही आश्चर्य होगा की ये सपना आपके लिए शुभ नहीं बलकी अशूभ संकेत देता है। इसके अलावा हमे घर से संबन्धित कई प्रकार के सपने देखने को मिलते है। तो चलिये दोस्तों एक-एक सपने को विस्तार से जानने की कौशिश करते है।

सपने में घर की सजावट देखना Sapne me ghar ki sajawat dekhna

दोस्तों सपने में अगर आपने अपने घर को सजाते हुए देखा है । या आप सपने में खुद के घर को सज्जा रहे होते है तो ये सपना आपके लिए बुरा सपना माना गया है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों मीन आपके घर में कोई अशुभ गाहटना घटित होने वाली है। या आपको ऐसी नकारात्मक शक्ति का सामना करना पड़ेगा । जो आपके लिए बहुत ही खतरनाक है। आपको पता तक नहीं चलेगा की कब आप उस शक्ति के प्रभाव में आ गए। इसके विपरीत अगर आप सपने में घर की दीवारों को सजा रहे होते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है।

सपने में घर की सजावट देखना Sapne me ghar ki sajawat dekhna

सपने में घर की दीवारों को सजाते हुए देखना Ghar ki diwaro me decoration karna

अगर आप सपने में खुद को अपने घर की दीवारों को सजाते हुए देखते है। या आप सपने में खुद को घर की दीवारों की रंगाई करते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए बहुत हि शुभ संकेत देता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने व्लाए दिनों में आपकी आर्थिक स्थिति में जबर्दस्त उछाल देखने को मिल सकता है। हो सकता है की इस उछाल से आपके जीवन में बड़ा बदलाव देखने को मिले। अगर वर्तमान समय में आपके घर का महोल दुख भरा है तो जल्द ही आपके घर में कोई बड़ा आयोजन हो सकता है।

सपने में घर बनते देखना Sapne me ghar bante hue dekhna

नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग में आज हम जानने वाले है की सपने में अपना घर बनाते हुए देखना कैसा होता है। दोस्तों खुद का घर बनाना हमारा सबसे बड़ा सपना होता है। शादी तो घर वाले कर देते है लेकिन खुद का घर को खुद को ही बनाना पड़ता है । बात करते है सपने की अगर आप सपने में खुद का घर बनते हुए देखते है तो ये सपना हमारे लिए ढेर सारी खुशियाँ लेकर आयेगा। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में एक साथ बहुत बड़ा बदलाव आने वाला है जीकसे चलते आप जिन जिन खुशियों से वंचित थे । आपको वो सभी खुशियाँ मिल जाएगी अतः आपको इस प्रकर के सपने से खुश होना चाहिए

सपने में जलता हुआ घर देखना Sapne me ghar jalna

अगर आपको जलता हुआ घर दिखाई देता है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही अशुभ संकेत माना जाता है। इस प्रकार के संपने का अर्थ है की आने वाले दिनों में आपके घर पर कोई बड़ा संकट आने वाला है। या हो सकता है की आपको एसी मूषिबत का सामना करना पड़ सकता है जिसके बाद आपका सब कुछ चूर-चूर हो बर्बाद हो जाएगा । इसके अलावा ये सपना वर्षो से इकट्ठी की हुई दौलत के खोने का संकेत भी देता है । इस प्रकार ये सपना हमारे लिए अशुभ संकेत देता है।

सपने में घर को खंडहर के रूप में देखना Sapne ghar girna kya matlab hai

आप सपने में देखते है की आप वर्तमान समय में जिस घर में रह रहे है । उस घर को आप खंडर के रूप में देखते है। आप देखते है की ये घर टूटकर एकदम खंडर बन गया है। तो ये सपना हमारे लिए बहूत ही डरावना होता है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपको आर्थिक रूप से बड़ा लाभ मिलने वाला है। हो सकता है की आप कुछ दिनों में किसी बडी फेकटरी के मलीक हों।

अगर आप खुद को खंडर के अंदर कुछ ढूंढते हुए दिखाई देते है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की जल्द ही आपका लिंक बड़े-बड़े लोगों से होने वाला है। जिससे आपका लिविंग स्टैंडर्ड भी अच्छा हो सकता है।

सपने में घर से कचरा उठाते हुए देखना Sapne me ghar ka kachra uthana

आप सपने में खुद को घर के मालिक के रूप में देखते है। आप सपने में देखते है की आप अपने ही घर की सफाई करके कचरा बाहर फेंक रहे होते है तो इस सपने का अर्थ है की जल्द ही आपके जीवन में कुछ ऐसी सकारात्मक घटना घटित होने वाली है। जिसके चलते हुए आपके घर पर चल रही नकारात्मक शक्ति का प्रभाव कम हो जाएगा। इसके साथ ही इस सपने के बाद आपके जीवन में ऐसा बदलाव देखने को मिलेगा जो आज तक आपने कभी नहीं देखा था।

सपने में अपने पुराने घर को देखना sapne me purana ghar dekhna

दोस्तों अगर आपको सपने में अपना नया घर ढेर के रूप में या खंडर के रूप में दिखाई देता है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है। जबकि आपको सपने में अपना पैतृक या अपना पुराना घर दिखाई देता है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत माना जाता है इस सपने के अनुसार आपके सभी अधूरे काम जल्द ही पूर्ण हो जाएगे । इसके साथ ही आपके घर में कोई ऐसा मेहमान आयेगा जिसके आने से आपके परिवार में खुशी की लहर होगी। हो सकता की आप अपने पुराने रिसतेदार या मित्र से मिले। आगर आप कोई नया घर लेने के बारे में पलान कर रहे है तो इस सपने के बाद आपका घर का सपना पूर्ण हो जाएगा।

सपने में रंग करते हुए देखना Sapne mein ghar ko colour karna

यदि आप सपने में घर को रंग करते हुए देखते है। तो ये सपना हमारे लिए अच्छा संकेत माना जाता है। इस प्रकार के सपने का मतलब है की आने वाले दिनों में आपके घर में कोई बहुत बड़ा आयोजन हो सकता है। जिससे आपके घर की खुशियाँ पहले की तुलना में चार गुनी बढ़ सकती है। लेकिन दोस्तों इस सपने से आपको थोड़ा सावधान रहने की भी जरूरत है। क्योकि इस सपने के बाद आपके काम में रुकावट भी आएगी। लेकिन आपको इस रुकावट से घबराने की जरूरत नहीं है। ये रुकावट थोड़े ही समय के लिए होगी।  

निष्कर्ष-

नमस्कार दोस्तो आज हमने जाना की अपने में घर की सजावट देखना कैसा होता है। या सपने में घर को सजाते हुए देखना कैसा होता है। हमने देखना की सपने में घर की सजावट देखना हमारे लिए अशुभ संकेत देता है। दोस्तों आज की हमारी पोस्ट सपने में घर सजाना आपको कैसी लगी। अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी तो इस पोस्ट की लिंक अपने दोस्तों के साथ शेर करें । ताकी आपके दोस्त भी अपने सपने का वास्तविक अर्थ जान सके।

ये सपने क्या कहते है जाने…

सपने में खंडहर देखना

नीम का पेड़ देखना

आम देखना

नदी देखना क्या मतलब है

सपने में मरा हुआ चूहा देखना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to top