सपने में गुरुद्वारा देखना Dream about Gurudwara in Hindi
आज हम सपने में गुरुद्वारा देखना Sapne mein gurudwara dekhna सपने के बारे में जानेंगे की सपने में गुरुद्वारा देखना क्या फल देता है । इसके अलावा सपने में गुरुद्वारे से संबन्धित कई प्रकार के सपने देखने को मिलते है । दोस्तों जिन जीव में प्राण है उस जीव को सपने जरूर आते है । कई बार हम देखते है की कई जीव अचानक छोककर जागते है । तो इसका अर्थ है की उनको कोई चोकाने वाला सपना आया था। सपने हमे भविष्य और वर्तमान से जोड़ने का काम करते है । सपने भविष्य में होने वाली घटना का एक आईना है । जो घटना आने वाले कुछ समय में घटने वाली होती है । उस घटनाओं का संकेत हमे सपनों के रूप में पहले ही मिल जाता है । लेकिन वो संकेत प्रतिकात्मक होता है ।
कई बार हज जिन वस्तुओं के बारे में ज्यादा सोचते है और हमे उसी विषय में सपना आ जाता है तो इन सपनों का कोई विशेष अर्थ नहीं होता है । जिस चीज के बारे में आप बिलकुल भी नहीं सोचते है और ना ही उस वस्तु के बारे में ज्यादा विचार कर रहे होते है , फिर भी हमे ऐसे सपने आ जाते है जिनके बारे में हम बिलकुल भी नहीं सोच रहे होते है । तो स्व्पन शास्त्र के अनुसार ऐसे सपने का कुछ ना कुछ अर्थ जरूर होता है ।
सपने अच्छे, बुरे डरावने, खुशी वाले और, भावनातमक रूप से डराने वाले भी होते है , लेकिन ये जरूरी नहीं है की अच्छे सपने का फल अच्छा ही होगा । अच्छे सपने का फल बुरा हो सकता है। और बुरे सपने का अर्थ बुरा या अच्छा भी हो सकता है । सपनों का हमारे वास्तविक जीवन पर बहुत ही गहरा प्रभाव पड़ता है । कई लोग जिनहे आध्यात्मिक ज्ञान नहीं होता है वो सपनो को झूठा बताते है । कसूर उनका ही नहीं है । क्योकि उनहे किसी स्कूल या कॉलेज में आध्यात्मिक चीज पढ़ाई ही नहीं गई । उन्हे आध्यात्मिकता से वंचित रखा गया ।
उन्हे केवल विज्ञान और अर्थशास्त्र मात्र पढ़ाई जाती है । जिस कारन वो लोग सपनों को झूठा बताते है , में कहता हूँ की विज्ञान के पास कोई ऐसी तकनीक है क्या जो की सपनों को रोक सके और हमारे मनचाहे सपनों को आने की अनुमती दे। विज्ञान तो सपनों को एक बीमारी का नाम दे देगे, सपनों को फोबिया से जोड़ देंगे । तो बतादु दोस्तो की हर एक सपने का अलग अर्थ होता है।
दोस्तों अगर आप लगातार गुरुद्वारे जाते रहते है और आप अगर एक बार मिस हो जाते ही उस कारण आपको गुरुद्वारे का सपना आता है तो ये सपना आपके भय को दिखाता है । इसके अलावा ये सपना गुरुद्वारे जाने की इच्छा को बताता है । तो दोस्तों आज हम सपने में गुरुद्वारा देखना सपने के बारे में बात करेंगे । तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें और देखने की आपको इन में से कोनसा सपना आया है ।
सपने में गुरुद्वारा देखने का मतलब Sapne mein gurudwara dekhna
हमे पता है की गुरुद्वारा सिख धर्म के लोगो के लिए पूजा अर्चना और अरदास लगाने का स्थान होता है, गुरुद्वारे का शाब्दिक अर्थ है गुरु का द्वार , जहां पर कोई इंसान छोटा नहीं और कोई भी इंसान बड़ा नहीं है , वाहेगुरु के आगे सब समान है वो किसी के साथ भेदभाव नहीं करते है। गुरुद्वारा ही ऐसी जगह है जहां पर हर कोई जा सकता है । वहाँ पर जाकर हम वाहेगुरु से अपने दुख दर्द शेर कर सकते है । इसके साथ भी हम गुरुद्वारे में जाकर अपने भगवान का आश्रिवाद भी लेते है । वहाँ पर जाकर मन्नत मांगने से मन्नत पूर्ण हो जाती है ।
दोस्तों अगर हम सीखधर्म से है और सपने में हमको गुरुद्वारा दिखाई देता है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत देने वाला माना जाता है । ये सपना बताता है की आने वाले समय में आपको ज्ञान की प्रापती होने वाली है । हमे ऐसे ज्ञान की प्रापती होगी जो की आध्यात्म्किता से जुड़ा होगा। जिससे हमारे जीवन की दिशा ही बदल जाएगी। व हमारे दिलों-दिमाग में चलने वाले नकारात्मक
सपने में लंगर खाना Sapne mein langar dekhna
सीख समाज के लोग लगभग हर गुरुद्वारे के आगे लंगर की व्यवस्था करते है , जहां पर भूके गरीब लोगों के लिए खाने की व्यवस्था की जाती है । ये इसलिए की जाती है की गुरुद्वारे में आया हुआ कोई भी इंसान भूका नहीं जाना चाहिए ।
सपने में आपको लगर दिखाई देता है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत देता है ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके व्यापार में तेजी आने वाली है , जिसके चलते आपके धन में कई गुना तक बढ़ोतरी देखने को मिलने वाली है। अगर आप किसी परिचित को लंगर में देखते है है तो आने वाले दिनों में आपको उस व्यक्ति से लाभ मिलेगा।
सपने में गुरुद्वारे जाना Sapne mein gurudware jana
अगर आप वास्तविक जीवन में किसी यात्रा की तैयारी कर रहे होते है और सपने में आप देखते है की आप अपने परिवारजनों के साथ एक गाड़ी में बैठकर गुरुद्वारे जाते है तो ये सपना आपकी यात्रा के लिए शुभ संकेत नहीं देता है । ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपको यात्रा स्थगित करनी पड़ सकती है ।
इसके अलावा ये सपना इस बात को भी बताता है की आपके जीवन में कोई ऐसा इंसान आने वाला है जो की आपके जीवन में रुकावट बनने का काम करेगा और डाइरैक्ट या इनडायरेक्ट रूप से आपकी यात्रा में रुकावट पैदा करेगा । तो दोस्तों ये सपना आपके लिए एक चेतावनी का काम करता है , आपको इस सपने से संभल्ने का मौका मिल जाता है । जिससे आप आने वाले संकटों का आसानी से सामना कर पाएंगे ।
पुराना गुरुद्वारा देखना Dream about old Gurudwara
आप सपने में ऐसी जगह पर जाते है। जहां पर बिलकुल ही आबादी नहीं है । चारों तरेफ जंगल ही जंगल है । दूर-दूर तक कोई इंसान देखने को नहीं मिलता है , आप वहाँ पर जाने पर आपको एक जर्जर हालत में एक गुरुद्वारा दिखाई देता है । जो देखने में बहुत ही डरावना प्रतीत होता है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपका कोई बिछड़ा हुआ साथी मिलने वाला है । इसके अलावा ये सपना कुछ चमत्कारिक घटना को भी बताता है ।
इन सपनों को भी जाने…..
- सपने में जूता देखना,फटा हुआ,पुराना,चप्पल,सैंडल,खो जाना,दुकान,पहनना
- सपने में फ्रिज देखना sapne mein fridge (Refrigerator) dekhna
- सपने में मोबाइल देखना, खोना,स्क्रीन टूटना, खरीदना Mobile phone in dream
- आटा देखना sapne mein aata dekhna (Flour in dream meaning)
- भाई देखना sapne mein bhai dekhna
- भैंस देखना,हत्या,स्वारी,जुताई
- सपने में दांत देखना,टूटना,नए दांत,गंदे दांत,पीसना (Teeth in dream meaning)
गुरुद्वारे की चोखट देखने का क्या अर्थ है । Seeing intry gate of gurudwara in dream meaning
सपने में आपको पूरा गुरुद्वारा दिखाई नही देता है । आपको केवल गुरुद्वारे की चोखट दिखाई देती है । आ सपने में गुरुद्वारे के चोखत पर अपना माथा टेकते है और अपने रब से कुछ दुवाए मानते है , तो ये सपना आपके जीवन में सुखद वातावरण की समीक्षा करता है । इसके अलावा अगर गुरुद्वारे की चौखट को चूमते है तो इसका अर्थ है की आने वाले समय में आपके मन में शांती का वास होने वाला है ।
ख्वाब में गुरुद्वारे का अपमान करना Insulting gurdwara in dream
दोस्तों आप सपने में गुरुद्वारे के दोषी के रूप में देखते है । आप सपने में गुरुद्वारे में चपले-जूते लेकर जाते है । या सपने में आप गुरुद्वारे के अंदर अपने भगवान की मूर्ति का करते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं माना जाता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की जल्द ही आप किसी बड़ी बीमारी के शिकार होने वाले है । इसके अलावा ये सपना इस बात का संकेत भी देता है की आने वाले समय में लोगों के दिल में आपके प्रती असंतोष पैदा होने वाला है । जिसके चलते लोग आपको इज्जत नहीं देगे।
हवा में उड़ता हुआ गुरुद्वारा देखना floating gurudwara in dream meaning
आप सपने में देखते है की कोई गुरुद्वारा आकाश के अंदर हवा में तैर रहा है या हवा में उड़ रहा है। देखने में ये काल्पनिक सपने के जैसा लगता है । ये अलादीन फिल्म की कहानियो के जैसा लगता है की पूरी की पूरी बिल्डिंग हवा में तैर रही है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है । ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आप एक नए जीवन की शुरुआत करने वाले है ।
इसके अलावा आप किसी गुरुद्वारे को पूर्ण रोसनी के साथ हवा के अंदर जगमगाता हुआ दिखाई देता है । नीचे से देखने में स्वर्ग की भांती लगता है । चारों तरफ दीपक, मोमबतिया, झूमर, रोशनी, कालीन, अलीशान पर्दे, देखने में एक सपनों के महल जैसा लगता है । तो ये सपना आपके लिए पुनरावलोकन को दर्शाता है की की आपको जल्ध ही अपने जीवन में चल रही सभी गलतियों का एक बार मूल्यांकन या पूर्वलोकन करके देखना चाहिए । अगर आपको कुछ ऐसा लगे की यार ये सही नहीं चल रहा है तो आपको तुरंत उस को बादल देना चाहिए । इसलिए ये सपना अपने आपको जाँचने के लिए दर्शाता है ।
सपने में सोने का गुरुद्वारा देखना Golden gurudwara in dream meaning
आपको यदी सपने में सोने के रंग का या सोने से बना हुआ मंदिर दिखाई देता है तो ये सपना आपके अंदर ज्ञान की कमी को दर्शाता है । आपके अंदर धार्मिक ज्ञान की कमी है । आपको आने वाले समय में आध्यामिक ज्ञान के लिए एक आध्यात्मिक गुरु की जरूरत पड़ सकती है ।
अगर आप सपने में खुद को स्वर्ण मंदिर में प्रवेश करते हुए दिखाई देते है तो इसका अर्थ है की आने वाले समय में आपको जल्द ही ज्ञान की प्रापती हो जाएगी । जिसके माध्यम से आप किसी भी असंभव काम को संभव बना पाएगे ।
अपने आपको गुरुद्वारे में अरदास करते देखना Seeing prayer in the Gurudwara in the dream
दोस्तों हर धर्म के अंदर अपने भगवान रब,अलाह व जीजस को खुध करने के लिए एक स्थान होता है । वहाँ पर जाकर हम अपने रब से अरदास लगते है की ए मेरे रब सभी के दुखो को खत्म कर दे, या अगर हमारी कोई मुराद पूरी हो जाती है तो हम अपने रब को धन्यवाद देने के लिए जाते है । अरदास करने की जगह को सीख गुरुद्वारा कह देते है, हिन्दू उस जगह को मंदिर कहते है, मुस्लिम मस्जिद या दरगाह कहते है, क्रिश्चन उस जगह को चर्च कहते है ।
यदि आप सपने में अपने रब के दरबार में,यानी गुरुद्वारे में खुद को लोगों के साथ अरदास करते हुए देखते है । तो ये सपना आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं माना जाता है । ये सपना बताता है की आपके जीवन में चल रही सभी परेशानियों की खतम होने का समय आ चुका है । इस प्रकार आने वाले जीवन में आपकी सभी परेशानियाँ खतम हो जाएगी।
सपने में खाली गुरुद्वारा देखना sapne mein khalee gurudwara dekhna
एक विजिटर का सपना- सर मेरा नाज मंजीत कौर है में लुधियाना में एक छोटी से दुकान चलाती हु। कल दोपहर में अपने अपने बेडरूम मरीन सो रही थी । तभी दोपहर के 2 बजे के आस-पास मेरे को एक सपना आया । में एक सुंदर से गुरुद्वारे में जाती हूँ । मेरे उस गुरुद्वारे को देखकर हैरान हो जाती हूँ। मैंने देखना की गुरुद्वारा पूर्ण रूप से खुल हुआ है । सारी बत्तियाँ जल रही है । गुरुद्वारे के सभी दरवाजे खुले है । लेकिन हैरानी की बात है की वहाँ पर एक भी इंसान नहीं है केवल मेरे को छोडकर। देखने में ऐसा लग रहा था की अभी-अभी यहाँ पर कोई घटना हुई होगी ।
तो ये सपना इस बात की और संकेत देता है की की आने वाले समय में आप किसी चर्चा का विषय बन जाओगे। आप लंबे समय से जिस बात को लोगों से छुपा रहा था । इस सपने के बाद आपका राज, राज नहीं रहेगा वो राज सार्वजनिक हो जाएगा । तो दोस्तों इस सपने के बाद अगर आप उस राज को अपने मुह से सभी को बतादें ताकि बाद में लोगों को झटका ना लगें ।
गुरुद्वारे में खुद को झाड़ू लगते देखना Sapne me khud ko jhadu lagate dekhna
दोस्तों अगर हम किसी मदिर या गुरुद्वारे में झाड़ू लगते है तो ये हमारे लिए बहुत ही शुभ संकेत माना जाता है। की आपने भगवान के घर को साफ किया । भगवान हमेसा आपको खुश रखेगा। ये आपके लिए बहूत ही पुनय का काम माना जाता है । लेकिन दोस्तों यही काम अगर हम सपने में करते है तो उसका अर्थ उलटा होता है । सपने में अगर हम गुरुद्वारे में झाड़ू लगते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए कतई शुभ संकेत नहीं देता है । ये सपना रुपए पैसे की चोरी से जुड़ा है , ये सपना बताता है की आने वाले समय में आपके घर में चोरी हो सकती है । जिससे आपको आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ सकता है ।
सपने में गुरुद्वारे में भीड़ देखना Rush in gurudwara in dream meaning
आप अपने परिवार के साथ गुरुद्वारे में जाते है तो आप गुरुद्वारे के गेट पर देखते है तो वहाँ पर आपको लंबी-लंबी लाइन दिखाई देती है। गुरुद्वारे के अंदर पैर रखने के लिए भी जगह नहीं है, देखने में किसी मेले जैसा प्रतीत होता है ।
तो इस प्रकार का सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है । जिसके अनुसारे आने वाले समा में आपकी प्रगती होने वाली है , वो प्रगती आपके आध्यात्म से जुड़ी होगी। जिससे आपके मन तन और आत्माँ को सच्चा सुख मिलेगा।
आप देखते है की भीड़ एकदम गुमसुम है कोई किसी से कुछ नहीं बोल रहा है । तो ये सपना बताता है की जल्ध ही आपको खूब सारा धन मिलने वाला है ।
सपने में गुरुद्वारे को खंडर के रूप में देखना Seeing a abandon gurudwara in the dream
आपको सपने में एक धवस्त हुआ गुरुद्वारा दिखाई देता है । जिसमे आपको मंदिर का मलबा दिखाई देता है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है ये सपना इस बात को बताता ही की जल्द ही आने आने वाले समय में आपके हाथों से कोई गलत काम होने वाला है ।जिसके कारण आपको कानूनी लड़ाई लदनी पड़ सकती है । या यूं कह सकते है की आने वाले दिनों में आपको कोर्ट कचहरी के चक्कर काटने पड़ सकते है ।
सपने में गुरुद्वारे को हमले से बचाना। Save the gurudwara from attack in the dream
मेरा नाम आकाश यादव है। में एक कम्प्युटर का सरकारी टीचर हूँ । कल मेंने सपने में अजीब का हादसा देखा । देखने में वो एक फिल्म की स्टोरी जैसी प्रतीत हो रही थी । सपने में विदेशी लोग गुरुद्वारे को तोड़ने के लिए आए है और आप एक सुपर हीरो बनकर गुरुद्वारे की रक्षा कर रहे है । आप उस गुरुद्वारे को बच्चाने के लिए अपनी जान तक न्योछावर का देते है ।
तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है , इस सपने के अनुसारे आने वाले दिनों में आप पर रब की मेहरबानी होगी । उसके दौरान आप जहां भी जाओगे प्रसंसा ही पाओगे । लोग खुद चलकर आपके पास आएंगे । आप इतने प्रसिद हो जाओगे की लोग आपसे मिलने के लिए बेकरार होंगे।
विशाल सफ़ेद गुरुद्वारा देखना Seeing a huge Gurudwara in dream meaning
आप सपने में एक ऐसा गुरुद्वारा देखते है जो की बिलकुल सफ़ेद रंग का है। इसके साथ इसकी विशालता इतनी है की एक पूरा गाँव इसमे समा सकता है । तो ये सपना आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने समय आपके ऊपर सच्चे बदसाह की कृपा बनी रहेगी । जिसके चलते आप इतने काबिल बन जाओगे की आप अपने अलावा कई हजार लोगों का पेट भी भर पाओगे । अगर सफ़ेद विशाल गुरुद्वारे में खुद को प्रवेश करते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपके सारे कष्ट अपने आप ही खत्म हो जाएँगे । व आप एक खुशहाल जिंदगी जी पाएंगे।
गुरुद्वारे के आगे बड़ा सा कडा और कृपाण देखना Hanging sword and hand ring front of Gurudwara
दोस्तों सीख धर्म को अपनाने वाले और सीख धर्म पर चलने वाले के लिए पाँच चीजें अनिवार्य बताई गई है । जिनमे कृपाण, कंघा, केश, कछेरा, व कडा सामील है । सपने में अगर देखते है की एक बड़ा सा गुरुद्वारा है । इसके आगे बहुत बड़ा कडा और कृपाण पड़ी है । इतनी बड़ी कृपाण और कडा है की इसको सौ आदमी मिलकर भी नहीं उठा सकते है । तो ये सपना आपके कल्याण को बताता है की आने वाले समय में आका कल्याण होने वाला है। अगर कई दिनों से आप किसी मुसीबत में चल रहे होते है । तो इस सपने के बाद आपकी सारी मुसीबत दूर हो जाएगी। इसके अलावा ये सपना पुनरुथान का प्रतीक भी माना जाता है ।
सपने में गुरुद्वारा बार-बार दिखाई देना Seeing Gurudwara again and again in dream
अगर हमको एक ही सपना बार -बार दिखाई देता है तो इस सपने का कोई ज्यादा महतव नही होता है और ही कोई विशेष अर्थ निकलता है । आप कई दिनों से एक ही एक चीज के बारे में सोचते है , और इस प्रकार आपकी मानसिकता इस प्रकार की हो गई है की आप दिन भर उसी चीज के बारे में सोचते रहते है , जिस कारण आपको सपने में भी वही चीज दिखाई देती है ।
आध्यात्मिक आधार पर देखें तो ये सपना आपके लिए इस बात का साकेत देत है की आने वाले समय में आपको आराम करणे की जरूरत पड़ सकती है । आप अपनी ज़िंदगी से बहुत ज्यादा थक चुके है । इसके अलावा अगर आप अपने परिवार के साथ गुरुद्वारे बार-बार जाते हुए दिखाई देते है तो इसका अर्थ है की अब आपके माता-पिता को आराम की जरूरत है । आप उन्हे आराम दें और काम के बोझ से मुक्त करें ।
अगर सपने में हर बार एक ही गुरुद्वारा दिखाई देता है । तो ये सपना आपको कुछ याद दिलाने की कौशिश करता है की आपने रब से कुछ मन्नत मांगी थी ,वो मन्नत पूर्ण होने के बाद भी आप मथा टेकने के लिए आप गुरुद्वारे नहीं गए है । तो ये सपना गुरुद्वारा जाने के लिए आपको प्रेरित करता है की जल्द ही आप अपनी मननत पूर्ण होने के लिए रब का शुक्रया करें।
ज़्यादातर ये सपना उनही लोगों को आते है जो अपने रब को जरूरत पूर्ण होने पर भूल जाते है । तो ये सपना आपको फिर से रब से जोड़ने का काम करता है ।
सपने में गुरुद्वारा बनने में मदद करते देखना Helping to build a temple in a dream
आप सपने में देखते है की आपके मोहले में गुरुद्वारे के निर्माण का कार्य चल रहा है । आप उस गुरुद्वारे के निर्माण कार्य में अपना हाथ बंटा रहे है । आप वाहेगुरु के घर निर्माण में अपना पूर्ण सहयोग दे रहे है,या आप गुरुद्वारे के लिए दान दे रहे है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है । ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपमे नयापन आने वाला है ।
अगर आपके अंदर पहले से कोई बुरी आदत है या कोई बुरे विचार है आप उन बुरे विचारों को छोडना चाहते है तो आने व्लाए समय में आपके अवचेतन मन से बुरे विचारणों का खात्मा हो जाएगा । या हम कह सकते है की जल्द ही आपके मन पर पड़े बुरे विचारों का पर्दा खुलने वाला है ।इसके साथ ही आपके शरीर मे सकारात्मक ऊर्जा का संचार भी होने वाला है । जिससे आप बुरी शक्तियों को खुद खतम करने में सक्षम होंगे ।
सपने में गुरुद्वारे में रात गुजरना Dream about spending night in dream meaning
आप सपने में देखते है की आप पैदल ही किसी लंबी यात्रा पर जा रहे होते है । चलते चलते बहुत ज्यादा अंधेरा हो जाता है । तो आपको आराम करने के लिए एक गुरुद्वारा दिखाइ देता है । आप गुरुद्वारे में जाकर आराम करने लग जाते है। आप गुरूरद्वारे में खाना खाते है और वहीं पर सो जाते है । यानी आप सपने में गुरुदवारे में रात गुजारते है तो ये सपना बताता है की वास्तविक जिंदगी में आप अपने जीवन से संतुष्ट नहीं है ।
आप ऐसी चीज की तलाश में जो की आपके लिए बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है । आपके पास सब कुछ होने के बाद भी आपको लगता है की मेरे पास कुछ नहीं है , कहने का अर्थ है की आप मन की सच्ची शांती की तलाश में । आपको आध्यात्मिक ज्ञान की भूक है । तो इस सपने के बाद आपको ज्यादा भटकने की जरूरत नही है । बार आपको एक सच्चे गुरु की तलाश करनी होगी ।
अगर आप सपने में गुरुद्वारे के गार्डन में जमीन पर लेटकर रात गुजारते है तो इसका अर्थ की सफलता आपके बिलकुल ही नजदीक है । सफल होने के लिए आपको एक छोटे से क्लू की जरूरत है । अगर आपको छोटा सा क्लू मिल जाता है तो आपको सफल होने से कोई नई रोक पाएगा । और वो सफलता आध्यात्मिक के क्षेत्र में होगी ।
सपने में आपको गुरुद्वारे में नहीं घुसने नहीं दिया जाता है Dream about no entry in Guudwara in dream
सपने में आप खुद को एक अपराधी के रूप में देखते है । आप देखते है की आप जब गुरुद्वारे में माथा टेकने के लिए गुरुद्वारे में प्रवेश करने लगते है तो वह[ पर खड़े management वाले आपको ये कहकर बाहर कर देते है की ये तो अपराधी है । अपराधी के लिए गुरुद्वारे में कोई जगह नहीं है ।
एक विजिटर का सपना- सर मेरा नाम बलजीत है में गुरदासपुर का रहने वाला हूँ । कर रात मेरे को एक अजीब सा सपना आया था। कल सपने में मैंने खुद को एक मुजरिम के रूप में देखा था। में एक गुरुद्वारे में जाने की कौशिश करता हु। लेकिन द्वारपाल ने मेरे को मुखय दरवाजे पर ही रोक लेते है और मेरे को ये खाकर बाहर कर देते है की एक मुजरिम के लिए गुरुद्वारे में कोई जगह नहीं है ।
इसके बाद में चकमा देकर गुरुद्वारे के मुखय दरवाजे को पार कर जाता हु लेकिन आगे चार द्वारपाल और खड़े थे उनहोंने मेरे को आगे नहीं जाने दिया । इस प्रकार मेरे को गुरुद्वारे से बाहर फेंक दिया । सर मेंने अपनी ज़िंदगी में कभी भी कोई अपराध नहीं किया है । तो मेरे को ऐसा सपना क्यों आया । इस सपने का क्या अर्थ है ।
Ans.बजलीत जी सपनों की दुनिया तो ऐसी ही है। सपनों पर हमारा नियंत्रन नहीं होता है । हमे किसी प्रकार के सपने आ सकते है । मेरे को लगता है की आप ऊपर वाले को बहुत ज्यादा मानते है और उनमे बहुत ज्यादा विसवास रखते है । शास्त्रों के अनुसार ये सपना इस और संकेत करता है की आपको खुद के मूल्यांकन की जरूरत है । आपको इस बात की तरफ ध्यान देने की जरूरत है की आप किस रास्ते पर जा रहे है सही रास्ते पर या फिर गलत रास्ते पर। तो ये सपना अपने आपका मुआइना करने को बताता है ।
अपको लागे में मेरे द्वारा चुना गया रास्ता गलत है तो जल्द ही उस रास्ते को छोड़ दें, और सही रास्ते को अपनाए। आपको इस सपने के बाद किसी भी कार्य को करने से पहले उसके सही गलत का निर्णय लेना चाहिए । आपके द्वारा किया गया काम आर्थिक धार्मिक दोनों रूप से सही होना चाहिए।
अगर सपने में आप जबर्दस्ती गुरुद्वारे में घुसने के लिए कामयाब हो जाते है तो इसका अर्थ है की समस्याओं का हल आपके हाथ में है । बस आपको तोड़ा प्रयाश करने की जरूरत है ।
एक खडहर गुरुद्वारे में खुद को पाठ-पूजा या गुरबानी करते देखना Sapne mein khndhar wale gurbani mein pooja karte dekhna
आप सपने में खुद को किसी गुरुद्वारे में गुरुवानी करते हुए देखते है । आप देखते है की आपके साथ बहुत से लोग कतार में लगे हुए है । आप अपने रब का नाम ले रहे है । तो ये सपना आपके लिए सुभ संकेत देता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में भगवान आपकी सभी मांगों को पूर्ण करने वाले है ।
इसके अलावा अगर आप गुरुद्वारे में खुद को आरती करते देखते है और अचानक कई लोग आते है जो आपकी गुरुवानी या आरती में विघन डालते है जिससे आपकी प्राथना अधूरी रह जाती है । तो इसका अर्थ भी शुभ होता है । जिसके अनुसार आने वाले दिनों में आपके दुश्मन की हार निश्चित है । आप आने वाले समय में अपने दुश्मन पर हावी पड़ने वाले है ।
सपने में एक ही गुरुद्वारा बार-बार दिखाई देना Sapne mein ek hi gurudwara kai bar dikhai dena
दोस्तों जब सपने में आपको एक जैसी चीज बार-बार दिखाई देती है तो उसका कोई ज्यादा अर्थ नहीं निकलता है । क्योकि हम जिस चीज के बारे में दिन भर सोचते रहते है। रात में वही चीज हमे रातो को याद रह जाती है । और वो एक सपने का रूप ले लेती है । दोस्तों साधारण अर्थ में ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको आराम की जरूरत पड़ सकती है । आने वाले दिनों में आप खुद को बहुत ज्यादा थका हुआ महसूस करने वाले है ।
अगर आप सपने में बार-बार गुरुद्वारे अपने माता-पिता के साथ जाते देखते है तो इसका अर्थ है की आपको अपने माता-पिता को जिम्मेदारियों के बोझे से मुक्ती दिला देनी चाहिए । उनको आराम देने की जरूरत है ।
लेकिन दोस्तो जब आपको एक ही सपना बार-बार आता है । उस सपने में बिलकुल भी बदलाव नहीं होता है तो ये सपना आपको बहुत कुछ कहता है । तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आप कुछ भूल रहे है , ये सपना आपको कुछ याद दिलाने की कौशिश करता है । जैसे अपने कुछ मन्नत मांगी हो और वो और आपने कहा की मन्नत पूर्ण होने पर में गुरुद्वारे में माथा टेकने जाऊंगा।
लेकिन आप नहीं गए है तो ये सपना आपको उसकी याद दिलाने की कौशिश करता है । की आपकी मुराद पूर्ण होने के बाद भी आपने रब को याद नहीं किया है । तो इस सपने के तुरंत बाद अपने रब को याद करें और याद करें की क्या मेंने कभी कोई जात तो नहीं बोली है । अगर आपको याद आ जाती है तो एक बार जरूर गुरुद्वारे में माथा टेकने जरूर जाए।
अपने परिवारजनों के साथ सपने में गुरुद्वारा जाते देखना Going to gurudwara with family in dream
दोस्तों जब भी हमारे मन की मुराद पूर्ण हो जाती है उस स्थिति में हम अपने भगवान या रब को जोड़े के साथ या पूरी फॅमिली के साथ जाते है , और उस मुराद को पूर्ण करने के लिए भगवान का धन्यवाद देकर आते है । अगर आप सपने में देखते है की आप किसी गुरुद्वारे में अपने माता-पिता, बीवी और बच्चो के साथ गुरुद्वारे में माथा टेकने के लिए जाते है । तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है।
ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आपकी आँखों के सामने बहुत बड़ा अन्याय होने वाला है । आप उस अन्याय को रोकने में असमर्थ होंगे । आप खुद को एक मजबूर और लाचार इंसान महसूस करेंगे। इस प्रकार ये अन्याय आपको जीने नहीं देगा और आने वाले दिनों में आप दिमागी रूप से बीमार होने लग जाओगे। तो इस सपने के बाद आपको अपने दिमाग को संतुलन में रखना होगा।
सपने में गुरुद्वारे में आग लगना कैसा होता है ?
दोस्तों आग लगना कोई शुभ संकेत नहीं माना जाता है। जब आग गुरुद्वारे या मंदिर में लगी हो तो ये सपना आपके लिए और भी अशुभ संकेत देता है। ये सपना बताता है , की आने वाले दिनों में आपके हाथों से बहुत बड़ी गलती होने वाली है। जिसके चलते हुए आपके द्वारा किए गए सभी अच्छे कार्यों पर कुछ ही दिनों में पानी फिर जाएगा। अगर गुरुद्वारे में लगी हुई आग को आप बुझाने की कौशिश कर रहे है । तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपको अपनी गलती का एहसास हो जाएगा और आप खुद में सकारात्मक सुधार कर पाएगे। तह आपको इस सपने के बाद खुश होना चाहिए।
सपने में गुरुद्वारा निर्माण में सहयोग करते देखना Helping to build a gurudwara in a dream
आपको सपने में एक गुरुद्वारा का निर्माण कार्य दिखाई देता है । आप भी उस गुरुद्वारा निर्माण कार्य में हाथ बंटाने के लिए काम पर लग जाते है । तो ये सपना आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत माना जाता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में कुछ नयापन आने वाला है ।
जिसके चलते आपके अवचेतम मन में आने बुरे विचारों का खात्मा होने वाला है । हम ऐसा कह सकते है की कुछ ही दिनों में आपके मन में चलने वाले काले विचारों का खात्मा होने वाला है । और इसके साथ भी आपके अंदर एक सकारात्मक ऊर्जा का संचार भी होने वाला है जो की आपने अंदर समाई हुई सारी बुराइयों को खतम कर देगा।
सपने में गुरुद्वारे में रात गुजरना Sapne mein gurudware mein rat gujarna
सपने में देखते है की आप किसी लंबी यात्रा पर निकले है । आप को रेगिस्तान में चलते-चलते अंधेरा हो जाता है और तभी आपको एक गुरुद्वारा दिखिया देता है आप उस गुरुद्वारे में जाकर आराम करते है व पूरी रात वहाँ पर गुजारते है । या हम यूं कह सकते है की आपने एक रात गुरुद्वारे में बिताई तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आप किसी ऐसी चीज की तलाश में है जो की आपके लिए बहुत ही ज्यादा उपयोगी और महावपूर्ण है । जिसे पाकर आप अपने जीवन के लक्षय को साकार कर लोगे।
इसके अलावा ये सपना आपकी आध्यात्मिक ज्ञान की भूक को बताता है की आप को आध्यात्मिक ज्ञान की भूक है जो की आने वाले समय में आपकी भूक मिटने वाली है । आप आपके आस-पास में चलने वाले ज्ञान से संतुष्ट नहीं है ।
आपको सपने में कोई गुरुद्वारे में जाने से रोकता है Sapne mein gurudwara jane se rokna
आप सपने में देखते है की आप एक गुरुद्वारे मे जाने की कौशिश करते है लेकिन आपको द्वारपाल अंदर नहीं जाने देते है । तो ये सपना अपने आपके मूल्याकन करने की आवशकता को दर्शाता है । की आने वाले समय में आपको अपना मूल्यांकन करना होगा । क्या में जिस रास्ते पर जा रहा हूँ वो रास्ता सही है या गलत । अगर रास्ता गलत है तो आपको तुरंत उस रास्ते को छोड़ देना चाहये । इस सपने के बाद आपको किसी भी निर्णय पर पहुंचेने के लिए कुह समय के लिए सोचना चाहिए । बात में निर्णय पर पहुँचना चाहिए।
सपने में आप देखते है की आप गुरुद्वारे में जबर्दस्ती घुसने में कामयाब हो जाते है तो इसका अर्थ है की सफलता आपके बिलुल ही नजदीक है । आपको तो बस थोड़े से प्रयास की जरूरत है ।
खंडर गुरुद्वारे में खुद को गुरुवानी करते देखना Sapne mein khandar wale gurudware mein guruwani karte dekhna
सपने में आप खुद को एक ऐसे गुरुद्वारे में जाते देखते है वहाँ पर कोई आता जाता नहीं है । आप उस गुरुद्वारे में जाते है और जाकर वहाँ पर गुरवानी करते है। तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आपको अप्रत्यासित रूप से कोई बुरी खबर मिलने वाली है । जिसे सुनकर आपके होश उड़ जाएँगे।
स्व्पन शस्त्र के अनुसार ये सपना पिछले जन्मों के कामों की सजा भोगने का संकेत भी देता है की आने वाले समय में आपको पिछले जन्मों की सजा भोगनी पड़ सकती है ।
सपने में गुरुद्वारे में सेवा देना कैसा होता है
धार्मिक कार्यों में देवा देना सबसे बड़ा पुनय माना गया है। जिस व्यक्ति के पास दान करने के लिए धन नहीं है। वो व्यक्ति धार्मिक कार्यों में सेवा देकर भगवान का सानिधय प्राप्त कर सकता है। गुरुद्वारे में देवा देने के लिए बड़े बड़े लोग तरसते है। आप गुरुद्वारे में जाकर देखने तो आपको पता चलेगा की करोडपती व्यक्ति लोगो की सेवा कर रहे है। अगर आप सपने में खुद को गुरुद्वारे में सेवा देते हुए देखते है। तो ये सपना आपके लिए अति शुभ संकेत देता है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आप दावन व्यक्ति बनने वाले है। आपके मन पर जो दुष्टता की परत जाम गई थी। वो साफ हो जायेगी। यानी आप साचे काम करके अपना नाम कमाएंगे।
सपने में गुरुद्वारे के अवशेष देखना Seeing the remains of temples in dreams
सपने में आप घूमते हुए एक ऐसी जगह पहुँच जाते है जहां पर खुदाई का काम चल रहा होता है । वाहना पर जाकर आप एक बड़े से टिल्ले पर बैठ जाते है । कुछ समय बाद पुरातात्विक विभाग वालों को सीख धर्म की कुछ सिम्बल मिलते है । जिनमे के बड़ा सा काड़ा, दो कृपाण, एक खंडा, एक बड़ी सी लोहे की कंघी, सीख धर्म का मुख्य निशान आदि मिलते है ।
तो दोस्तों ये सपना आपको अपने धूर्त दोस्तो से सावधान होने के लिए एक चेतावनी का काम करता है । की आप जिन दोस्तों को अच्छा दोस्त मान रहे है वो सात्विक जीवन में अच्छे नहीं है । वो केवल अच्छा होने का ढोंग करते है ।
इसके अलावा अगर खुदाई में आपको गुरद्वारे का टूटा हुआ गुंबद मिलता है इसका मतलब ही की आने वाले समय में आपको आपको अपने अंदर की ताकत को पहचानना पड़ेगा तब जाकर आपके अंदर की ताकत को एक नया जोश मिलेगा। कहने का अर्थ है ये सपना आपकी ताकत और ऊर्जा को जागृत करने का काम भी करता है ।
सपने में गुरुद्वारे में प्रसाद खाना Sapne me gurudware me Prasad khana
एक विजिटर का सपना सर मेरा नाम नवकीरंजोत है । में चंडीगढ़ से बिलोंग करती हूँ। लेकिन अब में फिलहाल अपने पती के साथ कनाडा में रहती हूँ। आज सुबह मेरे को सपना आया जिसमे में देखा की में और मेरा पती दोनों गुरद्वारे जाते है। हम दोनों गुरुद्वारे में प्रसाद खा रहे है । हम दोनों बहुत ज्यादा खुश है। जबकि मेरा पती एक नास्तिक इंसान है ।वो कभी भी गुरुद्वारे नहीं जाते है । कृपा करके मेरे सपने का अर्थ बताने का प्रयाश करने की क्या मेरे पती आस्तिक होने वाले है ?
Ans. सपने में आप अपने पती के साथ खुद को प्रसाद खाते हुए देखती है तो ये सपना आपके लिए फलदायी संकेत देता है । ये सपना बताता है की आने वाले समय में आपको जीवन में असीम सुख की प्रापती होने वाली है ।
इसके अलावा ये सपना आपके और आपके पतीके बीच विचारों के मेलजोल को भी दर्शाता है की जल्ध ही आपकी सोच और समझ एक जैसी होने वाली है ।अगर आप अपने पाती के साथ गुरुद्वारे में खुद को प्रसादबांटते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपको सुख समृद्धि, और एश्वर्य की प्रापती होने वाली है ।
सपने में गुरुद्वारे का खो जाना lost a gurudwara in dream meaning
एक विजिटर का सपना – सर मेरा नाम हरमन है में पंजाब से हूँ । अभी दिल्ल नवादा में रहता हूँ । मे एक बीजनेसमेन हूँ । मेंने कई बिजनेस किए लेकिन हर बार मेरे को ज्यादा सफलता नहीं मिली। कल जब में अपनी ऑफिस से घर आया आने के बाद खाना खाते ही सो गया, तभी मेरे को एक सपना आता है । सपने मे में देखता हूँ की में एक बहुत बड़े रेगिस्तान से गुजर रहा हूँ । चलते-चलते मेरे को बहुत जोरॉ की प्यास लग गई और मेरे पास जो पानी था वो भी खतम हो गया। तभी रेगिस्तान से घिरा एक एक गुरुद्वारा दिखाई देता है । गुरुद्वारे को देखकर मेरे अंदर थोड़ी हिम्मत आई और मेंने सोचा की इस गुरुद्वारे में सायद कोई पानी का स्त्रोत मिल जाये। में पानी के लिए गुरुद्वारे की तरफ चलने लगा। जैसे ही में गुरुद्वारे के तरफ कदम बढ़ाऊ वैसे-वैसे वो गुरद्वारा आगे चल रहा था।
इस प्रकार में काफी थक चुका था । अंत में मैंने सोचा कुछ आराम किया जाये । तभी में आराम करने लगा। कुछ मिनटों के बाद मैंने जैस ही अपना सर उठाया तो मेंने देखा की मेरे सामना गुरुद्वारा नहीं है । कुछ ही मिनटों में वो गुरुद्वारा गायब हो चुका था। ऐसा सोचकर में वहीं पर लेट गया और पानी-पानी चिल्लाने लगा। इतने में मेरी अंखे खुल गई । तभी में देखता हूँ की मेरा गला बिलकुल ही सूखा हुआ है । तभी में अपने फ्रीज़ में से एक पानी की बोतल निकालकर अपनी प्यास भूझाता हूँ। तभी मेरे प्यास बुझने के बाद मेंने पानी के लिए वाहेगुरु जी को धन्यवाद दिया । इस सपने का क्या अर्थ है ?
Ans. हरमन जी ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप अपने जीवन में कुछ एसा निर्णय लेने वाले है जो बिलकुल गलत होगा। ये सपना बताता है की आप अपने आप को धोके में रख रहे है की आप अपने मन को झूठी तसली दे रहे है । जो में कर रहा हूँ बिलकुल ही सही कर रहा हूँ बिलकुल ही सही कर रहा हूँ, लेकिन वो गलत ही होगा । आने वाले समय में आपके कर्मों का आपको बुरा परिणाम ही देखने को मिलेगा। आप बिजनेस में जब भी पैसे लगाओ तो आप खुद को over smart ना समझें। पैसे लगाने से पहले उसकी जमीनी हकीकत को जान ले । ताकी आपको बाद में पछताना ना पड़े।
अगर आप एक लड़की है और आपके सपने में कोई गुरुद्वारा गायब हो जाता है तो ये सपना आपके प्यार के बारे में बताता है की आने वाले दिनों में आप किसी ऐसे इंसान से शादी करेगी । जो की च्मत्कारो में बहुत ज्यादा विसवास रखता हो। अगर आप विवाहित है और आपको ये सपना आ गया तो इसका अर्थ है की आने वाले समय में आपके पती जादू मंत्र, टोने-टोटके के चक्कर में फँसने वाले है ।
क्या एक पढ़ा लिखा इंसान ज्ञानी कहलाता है ?
जी नहीं दोस्तों अगर हम एक पढे लिखे इंसान को देखते है और हमे देखने में देखते है की उसकी personality बहुत अच्छी है , वो इंग्लिश फटाफट बोलता हो । उसको दुनिया के बारे में बहुत सारा नोलेज होता है । हमारे समाज में ज़्यादातर लोग उसे ही ज्ञानी पुरुष मानते है । लेकिन ये बिलकुल ही गलत है वो पुरुष ज्ञानी पुरुष नहीं कहलाता है । उसे ज्ञान नहीं है , उसने तो अपने आपको बदला है , जैसी लोगों ने भीड़ में चल रहे है , वो भी उसी भीड़ में सामील होने की कौशिश कर रहा है । उन्हे ज्ञान नहीं है , उन्होने तो केवल जानकारियों का संग्रहण कर रखा है ।
उस व्यक्ति को बहुत सी ऐसी बाते पता है । जैसे लाभी झूठ नहीं बोलना चाहिए, ज्यादा धन इकठ्ठा नहीं करना चाहिए, अपनी जरूरत से ज्यादा धन इकठ्ठा ना करें, कभी इच्छा पूर्ण करने के लिए दूसरे के अधिकारों का हनन नहीं करना चाहिए । वो इन अपने ज्ञान का प्रदर्शन करने के लिए इन बातों को लोगों पर थोपता है लेकिन वो खुद ही इन चीजों से वंचित नहीं रह पाता है । वो केवल लोगों को ज्ञान देता है । लेकिन उसने जितनी भी बाते रट रखी है । व अपने ज्ञाग का प्रदर्शन करने के लिए यही बातें लोगों को भी रटवाता है ।
लेकिन उसके खुद के जीवन पर इन बातों का बिलकुल भी प्रभाव नहीं दिखाई देता है ।ज्ञानी पुरुष वह है जिसने अपने आधात्म को जान लिया है। वह जब तक किसी को ज्ञान नहीं देता है जब तक उसको खुद को ज्ञान नहीं हो जाता है । यहाँ ज्ञान का मतलब किताबों का रटी-रटाई जानकारी नहीं है , यहाँ ज्ञान का अर्थ आध्यात्मिक ज्ञान से है । ज्ञानी पुरुष ये सब बातें पहले अपने जीवन में लागू करता है । फिर भी जरूरत पड़ने पर लोगों को ज्ञान देता है । ज्ञानी पुरुष का पता लगाने के लिए आप उस इंसान को बुरी बातें बोलकर देख लो आपको पता चल जाएगा। अगर उसे गुसा आता या आपको वापिस गली देता है तो इसका अर्थ है । उसे वास्तविक ज्ञान नहीं है । क्योकि ज्ञानी पुरुष इन सभी चीजों स दूर होता है । आध्यात्मिक ज्ञान वाला पुरुष ना को लालच कर्ता है , ना गुसा करता है, ना की किसी को बिना कारण ज्ञान देता है ।
आज हमे सपने में गुरुद्वारा देखना सपने के बारे में जाना की सपने में में गुरुद्वारा देखना क्या दर्शाता है । हमने देखा की अगर हमको साधारण रूप से सपने में गुरुद्वारा दिखाई देता है तो इसका अर्थ है की आपको आने वाले समय में ज्ञान की प्रापती होने वाली है । आपको हमारी ये पोस्ट सपने में गुरुद्वारा देखना कैसी लगी । अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी तो आप इस पोस्ट की लिंक अपने दोस्तों में शेर करे । ताकि वो भी अपने सपने का सही अर्थ जान सके । आप हमे कमेंट करके बताएं की आपको इस पोस्ट में आपका सपना मिला ना नहीं मिला। अगर आपको इस पोस्ट में आपको अपना सपना नहीं मिला है तो आप अपना सपना comment box में लिखकर भेज दे। ताकि हम आपके सपने का सही जवाब आपको भेज सकें ।
धन्यवाद दोस्तों ।