सपने में हनुमान मंदिर देखना कैसा होता है Sapne mein hanuman mandir dekhna- जय श्री राम, जय हनुमान दोस्तों आपका स्वागत है। हमारे ब्लॉग sapnemein.com में आज हम जानने वाले है। की सपने में हनुमान जी का मंदिर दिखाई देना कैसा होता है। या सपने में हनुमान के मंदिर जाना कैसा होता है। दोस्तों मंदिर हमारी आस्था का केंद्र है। जब भी हम मंदिर जाते है। तो हमारे मन को एक अजीब सी शक्ति मिलती है। जिसके कारण हमारा जीवन सरल और सुगम हो जाता है। मंदिर जाने से हमारे अंदर सेवा भाव भर जाता है। जिसके कारण हमे आत्म खुशी मिलती है। हनुमान जी कलयुग का देवता भी कहा जाता है। क्योकि आज के समय हनुमान जी के भक्तों की संख्या बहुत ही ज्यादा है । दोस्तों हनुमान जी के मंदिर जाने से या हनुमान जी की पूजा करने से हमारे सारे विकार दूर हो जाते है। क्योकि हनुमान जी को अष्ट सीधी और नो निधि के दाता कहा गया है। वास्तविक जीवन में मंदिर की हमारे जीवन में अहम भूमिका होती है।
दोस्तों बात करें सपने की, आपको सपने में हनुमान जी का मंदिर दिखाई देता है तो ये सपना आपके चरित्र को उजागर करने का काम करता है। ये सपना बताता है की जिस प्रकार हनुमान जी पूर्ण रूप से अपने स्वामी श्री रामचन्द्र जी समर्पित थे उनमे अपने स्वामी के प्रति जो सेवा भाव था। उसी प्रकार आप भी अपने आराध्य के सेवक है। आपके अंदर भी वो ताकत है जो हर किसी के पास नहीं है। आपको अपनी ताकत का अंदाजा नहीं है। कई बार तो ऐसा होता है की हमारी ताकत का अंदाजा हम खुद भी नहीं लगा सकते है। क्योकि वो ताकत समय आने पर अपने आप ही जागृत हो जाती है।
अगर वर्तमान समय में आपका स्वभाव चिड़चिड़ा हो गया है। या आपने अंदर कड़वाहट भर चुकी है तो इस सपने के बाद वो कड़वाहट जल्द ही दूर हो जाएगी । अतः आपको इस सपने के बाद सतर्क और सावधान हो जाना चाहिए।
सपने में हनुमान हनुमान मंदिर जाते देखना कैसा होता है ? Sapne mein hanuman mandir jana kya matlab hai
आप सपने में खुद को मंदिर जाते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए अति शुभ संकेत देता है। ये सपना बताता ही की आने वाले दिनों में आपकी इच्छा पूर्ण होने वाली है। आपने कई साल पहले भगवान से कुछ मांगा था। भले आप उसे भूल गए लेकिन उस का फल आपको कुछ ही दिनों में मिलने वाला है। यानी उस फल के लिए ये उचित समय है। इसके अलावा आप सपने में खुद को हनुमान जी की पैदल यात्रा करते हुए देखते है। तो इसका अर्थ है आपको ढिर्धायु प्राप्त होने वाली है। आपके ऊपर जो संकट आने वाला था। वो संकट दूर होने वाला है। आप हनुमान जी की कृपा से मौत के मुंह से बाहर आ जाएँगे।
सपने में हनुमान जी का टूटा हुआ मंदिर देखना कैसा होता है
एक विजिटर का सपना- राम राम सर , मेरा नाम अशोक महला है। में राजस्थान के कोटा जिले में सर्करी नौकरी में हूँ। में लंबे समय से एक ही सपने को बार बार देख रहा हूँ। नौकरी लगने से पहले में हर रोज हनुमान जी के मंदिर जाया करता था। लेकिन अभी काम बहुत ज्यादा रहता है। इसलिए समय नहीं मिल्ता। इसलिए में मंदिर नहीं जा सकता । मेरे को ऐसा महसूस हो रहा है की हनुमान जी मेरे को मंदिर आने के लिए प्रेरित कर रहे है।
कल रात जैसे ही में खाना खाने के बाद सोया तो मेरे को सपने में हनुमान जी का खंडित मंदिर दिखाई दिया। में खंडहर वाले मंदिरों में घूम रहा हूँ। लेकिन मेरे को वो जगह नहीं मिल रहा है । जिसकी में पूजा कर सकूँ। यानी मेरे को मंदिर का गर्भगृह नहीं मिल रहा है। तो इसका क्या कार्थ है। कृपया मेरे सपने का अर्थ बताए।
Ans- राम राम जी , आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग में, ये सपनों से संबन्धित एकमात्र ब्लॉग है। इसमे हर सपने की विस्तृत व्याख्या देखने को मिल जाएगी। आपको तो पता है की हर सपने का अर्थ स्थिति के अनसूयर बदल जाता है। अशोक जी आप खुद को टूटे हुए मंदिर में देखते है। या आपको खंडित मंदिर दिखाई देता है। तो ये सपना आपके लिए सलाह का काम करता है। ये सपना बताता है की आप वर्तमान समय बहुत अधिक परिश्रम करते है। फिर भी आपके परिश्रम की कोई सराहना नहीं है । प्रयाश करने के बाद भी आपको उचित फल नहीं मिल रहा है।
एक समस्या से निकलते ही टूसरी समस्या मानो जैसे आपका ही इंतजार कर रही हो। इस सपने के बाद आपको हर रोज शाम को समय निकालकर हनुमान जी के मंदिर में जाना चाहिए। आपको सोते समय हनुमान चालीसा का भीजाप करना चाहिए। ताकी आपको अपनी मेहनत का पूर्ण फल मिल और आपकी पुकार हनुमान जी तक पहुँच सके।
सपने में पानी में मंदिर देखना sapne mein pani men tairta mandir dekhna
आपको हनुमान जी का मंदिर जलमग्न दिखाई देता है। जैसे कोई बाद आई और मंदिर को साथ में बहाकर ले गई। और वो मंदिर अब पानी के ऊपर तैर रहा है। तो ये सपना पके लिए चेतावनी का संकेत देता ही। ये सपना इस बात का संकेत देता ही। की आप एक बार अपने जीवन का मूल्यांकन जरूर करें। अगर आपको अपने जिन पहलुओं पर संदेह है। आप उन पहलुओं पर ध्यान दें। आई हुई रुकवटो को तुरंत दूर करने का प्र्याश करें।
सपने में श्रापित मंदिर देखना sapne mein shraapit mandir dekhna
दोस्तों वैसे मंदिर श्रापित नहीं होते है । क्योकि मंदिर तो देवस्थान होते है। जहां भगवान का वास माना जाता है। लेकिन मंदिर के अंदर कोई खराब घटना घटित हो जाती है। तो उस मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा नही होती है। जिसके कारण मंदिर लाभ देने की जगह हानी देने लग जाता है। तो उसे श्रपित मंदिर कहा जाता है। आप सपने में खुद को ऐसे मंदिर में प्रवेस करते हुए देखते है। जो श्रापित है । जिसमे जाने से इनशान की मौत हो जाती है। तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं माना जाता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में कोई ऐसा घटना घटित होने वाली है। जिसका नियंत्रण आपके पास नहीं होगा
दोस्तों आपको हमरी पोस्ट कैसी लगी हमे कमेंट करके बताएं। अगर आपको हमारी पोस्ट अछी लगी तो इस पोस्ट की लिंक अपने दोस्तो के साथ सांझा करने। ताकि वो भी अपने सपने का अर्थ स्व्पन शास्त्र के अनुसार जान सके। तो दोस्तों मिलते है। अगली पोस्ट में एक नए सपने के साथ तब तक के लिए , जय श्री राम जय हनुमान ।