सपने में इच्छाधारी सांप देखना (नाग-नागिन) Sapne mein ichchadhari saanp dekhna
सपने में इच्छाधारी सांप देखना कैसा होता है, सपने में इच्छाधारी साँप देखना कैसा होता है, seeing wishing snake in dream meaning– दोस्तों हमे कहानीयों में, फिल्मों और नाटको में इच्छाधारी साँप या इच्छाधारी नागिन का बहुत जिक्र सुना है। लेकिन आजतक कोई न्यूज नही देखी जो इच्छाधारी साँप से संबन्धित हो। और ना मेरे पुरखों के इच्छाधारी साँप को देखा है। अपने अपने वास्तविक जीवन में कई प्रकार के साँप देखें है लेकिन किसी साँप को इंसान का रूप धारण करते हुए। या किसी इंसान को साँप का रूप धारण करते हुए नहीं देखा है। मैंने कई लोगों से इच्छाधारी नागीन के बारे में सुना है। लेकिन आज तक मेरे पास कोई सबूत नहीं है की इच्छाधारी साँप होते है। दोस्तों हिन्दू मान्यताओं के अनुसार साँप के आयु 100 वर्ष होती है। अगर कोई साँप 100 साल से अधिक जीवित रहता है । तो उसके मस्तक पर एक नागमनी उभर आती है। ऐसा माना जाता है की उस नागमनी में इतनी शक्ति होती है। की वह साँप अपना मनचाहा रूप बना सकता है। तो उस साँप को इच्छाधारी साँप कहा जाता है ।
दोस्तों हम ये तो नहीं कह सकते है की इच्छाधारी नाग-नागिन होते है या नहीं। क्योकि हमारे पास कोई सबूत नहीं। लेकिन बात करें सपने की तो बहुत से लोग होते है जीने इच्छाधारी नाग-नागिन के सपने आते है। स्व्पन शास्त्र में आपको इच्छाधारी साँप देखने का सांकेतिक अर्थ देखने को मिल जाएगा। दोस्तों हम जिस चीज पर यकीन करते है जो हमे दिखाई देती है। और हम उस चीज को किसी और को दिखा सकें। सपनों के साथ कुछ ऐसा है की आप अपने सपने को किसी के साथ सांझा कर सकते है। लेकिन आप उस सपने को दिखा नहीं सकते है।
दोस्तों हमारा सपनों पर किसी प्रकार का कोई नियंत्रण नहीं होता है। इसलिए हम सपनों को चुनाव नहीं कर सकते है की हमे किस प्रकार के सपने आने चाहिए। दोस्तों सपने में आपको इच्छाधारी साँप दिखाई देता है तो ये सपना आपके लिए शुभ और अशुभ दोनों अर्थ देता है। तो चलिये दोस्तों इच्छाधारी नाग से संबन्धित कौनसा सपना शुभ होता है और कौनसा सपना अशुभ होता है।
सपने में इच्छाधारी सांप देखना Sapne mein ichchadhari saanp dekhna
दोस्तों आपको सपने में कोई ऐसा साँप दिखाई देता है जो अपना रूप बदल लेता है तो इस साँप को इच्छाधारी साँप कहा जाता है। यदि आपको सपने में ऐसा कुछ दिखाइ देता है तो आप जल्द से जल्द अपने सपने को आस-पास के लोगों के साथ शेर कर दें ताकी आप पर सपने का नकारात्मक अर्थ कम से कम पड़े।
दोस्तों सपने में इच्क्धारी स्नाप देखने का सपना बहुत से लोगों को दिखाई देता है। दोस्तों बात करते है सपने के अर्थ की, अगर आपको सपने में इच्छाधारी साँप या सपने में इच्छाधारी नाग दिखाई देता है तोये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपकी सभी मनोकामना पूर्ण होने वाली है। जिस मनोकामना को आप लंबे समय से अपने दिल में दबाये बैठे है। आको तो इस सपने से खुश होना चाहिए। इस के साथ साथ-साथ ये सपना इस बात का संकेत भी देता है की आने वाले दिनों में आपको अपनी शक्तियों को पहचानने की जरूरत है। अगर आप खुद की शक्तियों को नहीं जागते है तो आप नकारतमकता के कारण ऊपर नहीं उठ पाएंगे।
अगर आप लंबे समय से किसी प्रोजेक्ट पर काम कर रहे है तो इस सपने का अर्थ है की जल्द ही आपको अपनी मेहनत का फल मिलने वाला है।
सपने में इच्छाधारी नाग-नागीन को देखना Sapne me ichhadhari nag-nagin dekhna
दोस्तों आप सपने में नाग-नागीन को एक साथ देख्ते है तो ये सपना आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं माना जाता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको कोई शुभ समाचार मिल सकता है। अगर आपके जीवन में परशानी चल रही है तो आने वाले कुछ ही दिनों में आपकी सम्पूर्ण ज़िंदगी बदल जाएगी। आप वर्तमान समय में जिस परिस्थिति में उस परिस्थित से आपको कुछ सुधार ही देखने को मिलने वाला है। अगर आपके आर्थिक हालात पहले से खराब चल रहे होते है। उस दौरान आपको सपने में इछाधारी नाग-नागिन दिखाई देते है तो आने वाले दिनों में आपको बहुत बड़ा आर्थिक लाभ मिलने वाला है। आप जिस किसी काम को इस सपने के बाद करें तो एकाग्रचित होकर करें ताकी कोई काम अधूरा ना रह सकें।
अगर आप अविवाहित है और प्रेम में चल रहे होते है उस दौरना आपको सपने में नाग-नागिन दिखाई देते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों आपकी शादी एक ऐसी महिला से होगी जो बहुत ज्यादा जिम्मेदारीपूर्ण होगी। जो आपके लिए कुछ भी करने के लिए तैयार हो जाएगी। अगर आप विवाहित है तो इस सपने का अर्थ है की आने वाले दिनों में आपके बीच नौक-झोंक चलती रहेगी। लेकिन यही नौक-जोंके के आपका प्यार इतना गहरा हो जा जाएगा की आप अपने साथ की लिए कुछ भी कर सकत है। इस सपने के बाद आप लोगों के बहकावे से बचकर रहें।
सपने में इच्छाधारी नागिन देखना Sapne me ichhadhari nagin dekhna
अगर आप एक बीमार व्यक्तिहै और आपको सपने में एक इच्छाधारी नागिन दिखाई देती है तो इस सपने के बाद आप पर भोलेनाथ की कृपा होगी और कुछ ही समय में आपकी सरी बीमारी ठीक हो जाएगी ,बीमारी मानसिक या सरीरिक हो सकती है। आपको इस सपने के बाद भोलेनाथ को धन्यवाद देना चाहिए।
अगर आपकी आर्थिक स्थिति खराब चल रही होती है उस दौरना आपको सपने में इच्छाधारी नागिन के दर्शन हो जाते हो जाते है तो इसका अर्थ है की आने व्लाए दिनों में आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होने वाली है। इसके साथ-साथ ये सपना सामाजिक मान-सम्मान बढ्ने का संकेत भी देता है। और आपका धार्मिक रुझान पहले की तुलना तुलना में बढ्ने वाला है।
दोस्तों आज का युग विज्ञान का युग है लेकीन दूसरी बात यह भी सत्य है की आज जितने भी आविस्कार हुए है उन सभी की दें हमारे शास्त्र है। शस्त्र आज से नहीं बलकी लाखों साल से चले आ रहे है। कई वैज्ञानिको ने तो यह तक कह दिया की इन इनोवेंसन का आधार है ये ग्रंथ है। दोस्तों आज से लाखों साल पुराणे ग्रन्थों और सभ्यता में इच्छाधारी नाग-नागिन का जिक्र है। लोग उन पर तभी तक विसवास नहीं कर पाते है जब तक वैज्ञानिक पूर्ण रूप से स्पष्ट ना कर दें। आज से हजारों साल की चित्रकला में भी आपको इच्छाधारी नाग-नागिन की पेंटिंग मिल जाएगी। ये महज एक कल्पना मात्र नहीं है। प्राचीन सभ्यताओं में भी नाग-नगीन से संबन्धित कई साक्षय मौजूद है। हम इसे देख या खोज नहीं पा रहे है। क्योकि ये हमारी ड्रिसती से दूर है। मानुषी के कान और आँख की एक निश्चित रेंज होती है। उसके बाहर की चीजें ना तो उसे दिखती है और ना ही उसे सुनाई देती है। इंसान 20 HZ की आवर्ती को सुन पाता है लेकिन इससे कम आवर्ती को नहीं सुन पाता है। इसका अर्थ ये नहीं ही की इससे छोटी आवर्ती की कोई ध्व्नी नही है।
इसी प्रकार हमारी अंखे भी एक निश्चित आवर्ती की चीजों को देख सकती है। हम एक उदाहरण लेते है। आप एक कटोरी में एक काँच की बोल लीजिये। आप आप इसे बर्तन के अंदर घूमना शुरू कीजिये । आपको कुछ समय तक काँच की बोल दिखाई देगी। लकीन जैसे ही आप और ज्यादा गति बढ़ाएँगे वैसे-वैसे ये बोल दिखनी बंद हो जाएगी। तो दोस्तों उस बर्तन में बोल है फिर भी हमे दिखाई नहीं दे है। आप पंखे की स्पीड फूल कर दीजिये आपको पंकह की ताड़ी दिखाई नही देगी। इसका अर्थ ये नहीं की ताड़ी नहीं है या काँच की गेंद नहीं है। वो वहीं पर उपस्थित है लेकिन हमारी अंखे उसको देख नहीं पाती है।
साँपों के अंदर ऐसी विशेता होती है जो इंसानॉन के अंदर नहीं होती है। ऐसा माना जाता है की साँप के कान नहीं होते है फिर भी उसे इंसान के आने का एहसास हो जाता है। आज दुनिया में बहुत से लोग है जिनके पास इच्छाधारी नाग-नागिन से संबन्धित जानकारी है । लेकिन सबूत के अभाव में इस खबर को प्रकाशित नहीं कर पाते है । सपने में इच्छाधारी सांप देखना
सपने में इच्छाधारी नाग देखना Sapne me ichchadhari nag dekhna
दोस्तों हम कई बार साँप और नाग को एक ही मान लेते है जो की सही नहीं है । साँप की लंबाई और मोटाई नाग से कम होती है। नाग वह होता है जो कम से कम डेढ़ या दो मीटर का हो और इसकी मोटाई का व्यास कम से कम एक इंच का हो। दोस्तों आपको सपन में एक बड़ा सा इच्छाधारी नाग दिखाई देता है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आप अपनी ज़िंदगी में बहुत अकेला महसूस कर रहे है । ये सपना आपके अकेलेपन को दर्शाता है। इस सपने के बाद आपको अपने जीवन में सकारात्मक बदलाव करना चाहिए। हो सके तो आपको शादी करने की जरूरत है। अगर आप जल्द ही अपना अकेलापन दूर नहीं करते है तो आने वाले दिनों में आपको इसका बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। हो सकता है की आप किसी बड़े डिप्रेसन का शिकार हो। तो दोस्तों ये सपना खुद की तनहाई को दूर करने की सलाह देता है। अगर आप जल्द ही अपना अकेलापन दूर कर लेते है तो आप बड़ी मूषिबत से बच सकते है।
सपने में इच्छाधारी साँप को उड़ते देखना Sapne mein udata sanp dekhna
नमस्कार दोस्तों आपको सपने में उड़ता हुआ एक साँप दिखाई देता है। उड़ता हुआ वह साँप अपना रूप परिवर्तन कर लेता है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है। ये सपना इस बात को दर्शाता है की आने वाले दिनों में आपको बहुत बड़ी आर्थिक हानी होने वाली है। आपके पास अचानक से खूब सारी दौलत आएगी लेकिन कुछ ही पलों में उस दौलत के साथ जो आपके पास जो धन था वो भी चला जाएगा। इसके चलते हुए आने वाले दिनों में आपका पूरा परिवार आपके कारण आर्थिक तंगी का शिकार होने वाला है। तो इस सपने के बाद आपको जुवा खेलने से बचना चाहिए। अगर आप अधिक लालच करते है तो आपको अधिक लालच से भी बचना चाहिए।
अगर इच्छाधारी नाग बहुत ऊंचाई पर उड़ रहा है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आप किसी असाधारण बीमारी से पीड़ित होने वाले है। इस सपने के बाद आपको अपनी सेहत का ख्याल पहले से ज्यादा रखना होगा।
सपने में इच्छाधारी साँप का काटना Sapne me ichhadhari sanp ka katna
नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग में आज हम जानने वाले है की सपने में अगर आपको कोई इच्छाधारी साँप काट लेता है तो ये सपना क्या अर्थ देता है। दोस्तों सपने में आपको एक साँप काट लेता है। काटने के बाद वह साँप इंसान का रूप धरण कर लेता है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में कोई आपका प्रतिस्पर्दक जान-बूझकर आपको बड़ा नुकसान पहुँचने वाला है। इस सपने के बाद आपको अपने प्रतिस्पर्दक से सावधान रहने की जरूरत है।, सपने में इच्छाधारी सांप देखना
सपने में इच्छाधारी साँप का पीछा करना Sapne me ichchadhari nag ka pichha karna
दोस्तों अप सपने में देख्त है की आप किसी जगल से गुजर रहे होते है तभी आपको जंगल में एक साँप दिखाई देता है। वो साँप बहुत ज्यादा बड़ा होता है। आप साँप को देखकर भागने लगते है। तभी साँप आपका पिचचा करना लग जाता है। जब आप साँप को पीछे छोड़ देते है तो साँप इंसानी रूप में आकर आपका पीछा करने लगता है। तो ये सपना आपके आपके मन की स्थिति को बताता है की आप वर्तमान समय में अपने मन को समझान में नाकामयाब हो रहे है। आप जितना अधिक अपने मन को समझने की कौशिश करते है। आप उतना ही दूर जानते है। आने वाले समय में आप वर्तमान से ज्यादा परेशान होंगे। आप चाहकर भी इन मूषिबत से दूर नहीं हो पाएंगे। इस सपने के बाद आपको भगवान शिव के मंदिर में जाकर पूजा अर्चना करनी चाहिए। ताकी भगवान शिव आपको उचित समाधान दिखा सकें।
इन सपनों को भी जाने…
यमराज के दर्शन क्या संकेत देता है
काला कुत्ता देखना क्या संकेत देता है
सपने में इच्छाधारी साँप को मारना Sapne me ichhadhari sanp ko marna
दोस्तों धार्मिक कहानियों के आधार पर इच्छाधारी साँप बहुत कम होते है। क्योकि इच्क्धारी साँप बनने के लिए कम से कम 100 वर्ष साँप का जीवित रहना जरूरी है। कोई साँप 100 वर्ष तक वही जीवित रह सकता है । जिसके अंदर आलोकिक शक्ति हो। दोस्तों जो साँप भगवान को सबसे ज्यादा प्रिय हो और अच्छा वो साँप सौ साल के नजदीक पहुंचता है। इसलिए इच्छाधारी नाग को पवित्र भी माना जा सकता है। दोस्तों हमे कभी इच्छाधारी साँप को नहीं मारना चाहिए। ज़्यादातर इच्छाधारी साँप का जोड़ा होता है जब एक साँप को मार देते है तो दूसरा साँप अपने साथी की मौत का बदला ले लेता है या अपना सर पटक-पटक कर अपने साथी की याद में जान दे देता है। दोस्तों बात करते है सपने की अगर आप सपने में एक इच्छाधारी साँप को मार देते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं माना जाता है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके हाथों से बहुत बड़ी गलती होने वाली है जिसका आपको आजीवन पछतावा होने वाला है। तो दोस्तों इस सपने के बाद आपको सतर्क और सचेत रहें की जरूरत है। अगर आपको लगे की ये काम गैरकानूनी या गैर धार्मिक है तो आप इस काम को अभी से छोड़ सकते है। –
सपने में नाग-नागिन को प्रेम करते देखना Sapne mein ichchhadhari sanp ko pyar karte dekhna
स्व्पन शास्त्रों के अनुसार आप सपने में नाग नागिन को आपसा में एक दूसरे से लिपटकर प्रेम करते हुए देखते है तो ये सपना आपकी यौन शक्ति को जगाने का काम करता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आपकी काम वासना धीरे-धीरे अपनी चरम सीमा तक जा रही है। आपको इस सपने के बाद थोड़ा संयम से काम लेना होगा। हो सकता है की जोस जोस में आप कोई ऐसी गलती कर बैठे जो क्षमा योग्य ना हो। इसके साथ ही ये सपना महिलाओं के लिए एक संदेश की आपको खुद पर नियंत्रण रखना होगा। नहीं तो आने वाले दिनों में आप किसी बदनामी के शिकार हो सकते है। अगर आप नाग-नागिन को इनशान के रूप में यौन संबंध बनाते हुए देखते है । तो इसका अर्थ अहि की आने वाले वाले दिनों में आप खुद का नियंत्रण खो सकते है, तो इस सपने के बाद आपको खुद का आत्मनियंत्रण बचकर रखना होगा । तब जाकर आप खुद के स्वाभिमान को बचा पाएंगे।
सपने में इच्छाधारी साँपों को लड़ते देखना Sapne me ichhadhari nag ko ladte dekhna
आप सपने में दो इच्छाधारीसाँपो को आपस में लड़ते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपको विरासती धन मिलने वाला है। हो सकता है की आपको कोई गड़ा हुआ खजाना मिल जाये । या लंबे समय से चल रहा प्रॉपर्टी का विवाद खतम हो जाये। या आपको अपने मृत दादा-दादी की संपती मिल जाये। तो आपको सपने से बिलकुल भी घबराने की जरूरत नहीं है। ये सपना आपके लिए किसी वरदाना से कम नहीं माना जाता है। अगर आप लमबे समय से कोर्ट कचहरी के विवाद में फंसे है तो आने वाले दिनों में आप कोर्ट-कचहरी के विवाद से अलग होंगे।
सपने में सफ़ेद इच्छाधारी नाग देखना Sapne me safed ichchhadhari sanp dekhna
आपको सपने में इच्छाधारी साँप के रूप में सफ़ेद साँप दिखाई देता है तो ज्योतिष किज्ञान के अनुसार शुभ संकेत देता है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आप पर भगवान की कृपा होने वाली है। जिसके चलते हुए आने वाले दिनों में आपके जीवन ऐसा व्यक्ति प्रवेश करेगा। जो आपकी हर मूषिबत में सहायता करके आपको संकटों से उबारने का काम करेगा। इसके साथ ही ये सपना अच्छे और सच्चे दोस्त बनने का संकेत भी देता है। आप इस दोस्त पर पूर्ण भरोषा कर सकते है इसका उद्देश्य लाभ ना हो।
अगर आप सपने में सफ़ेद इच्छाधारी नाग से मिलते है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की भूतकाल में आपके मन में जो भी नकारात्मक विचार थे। या आपके मन में लोगो के प्रति जो भी खराब भावना थी । वो जल्द ही खतम हो जाएगी। इस सपने के बाद आपके जीवन में सब-कुच्छ अच्छा ही अच्छा होगा। अगर आपको पहले कोई चिंता थी तो वो चिंता इस सपने के बाद अपने आप ही खतम हो जाहेगी।
सपने में शिव मंदिर में इच्छाधारी साँप देखना Sapne me ichchhadari nag ko shiv mandir me dekhna
दोस्तों आपने भगवान शिवजी की महिमा के बारे में सुना होगा । की भगवान शिव एकमात्र ऐसे देवता है जो हर किसी को वरदान दे देते है। आप अच्छे है या बुरे है ये फर्क नहीं पड़ता। अगर आप सच्चे मन से भगवान की भक्ति करते है तो निश्चित ही भगवान आपको खुश होकर मंन चाहा वरदान देंगे। वैसे भी भगवान के गले में वशूकी नामक साँप है जो भगवान को बहुत प्रिय है। इसलेय इच्छाधारी नाग-नागिन भगवान शिव की पक्के भक्त होते है। आप सपने में इच्छाधारी साँप को भगवान शिव के मंदिर में देखते है तो इसका अर्थ है की आने वाले समय में वर्षों से अटका हुआ काम बनने वाला है।
अगर इच्क्धारी नाग भगवान के शिवलिंग पर बैठा है तो इसका अर्थ है आपको भोलेनाथ को खुश करने के कोई त्याग करना पड़ेगा । वो त्याग आपकी बुरी आदतों से संबन्धित हो सकता है। इच्छाधारी साँप को मंदिर में भक्ति करते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपके दुश्मनों का मन परिवर्तन होने वाला है। आपके पुराने दुश्मन भी आपके दोस्त बन सकते है। तो आपको इस सपने से बिलकुल जरूरत नहीं है। आपको तो इस सपने से खुश होना चाहिए।सपने में इच्छाधारी सांप देखना
सपने में इच्छाधारी नाग-नागिन का जोड़ा देखना Sapne me nag nagin ka joda dekhna
सपने में आपको एक इच्छाधारी नाग-नागिन का जोड़ा दिखाई देता है तो ये सपना सहवास की पिपासा को दर्शाता है जो की नागिन की तरह दिख रही है, ये सपना पुरुष के लिए स्त्रीलिंग के आकर्षण को दर्शाता है। अगर नाग छोटा व नागिन लंबी है तो ये सपना अंधकार का प्रतीक माना जाता है। की आने वाले दिनों में आपके जीवन में अंधकार छा जाएगा। जिसके चलते हुए आपको कष्टों से बाहर निकालने के लिए कोई रास्ता नजर नहीं आयेगा।
अगर नाग-नागिन एक दूसरे को लिपटे हुए देखते है तो इसका अर्थ है की अभी भी आपके अन्तर्मन की कामवासना बाकी है। आपने बहुत सहवास किया है फिर भी आपकी प्यास बुझ नहीं रही है, जल्द से जल्द आपको इसे रोकने का प्रयाश करना चाहिए।
सपने में इच्छाधारी नाग देवी या देवता देखना Sapne nag devta dekhna
सपने में आपको एक साँप दिखाई देता है। आप उस साँप के पीछे-पीछे जाते है। आगे चलकर साँप एक देवता का रूप धरण कर लेगा है। जिसके गले में मला हो, माथे पर तिलक हो हो और उसके चारों और विशेष प्रकार की ऊर्जा का घेरा बना हो । तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में एक साथ कई सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे। जिसके चलते हुए आपको बिना मेहनत के खूब सारा धन मिलने वाला है,। अगर आपको नाग-नागीन देवता एक साथ दिखाई देते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपका अटका हुआ सारा धन एक साथ मिलने वाला है। इस सपने के बाड़ आपको बेफिक्र हो जाना चाहिए। क्योकि ये सपना ईश्वरीय कृपा का संकेत माना जाता है।
सपने में महिला को साँप बनते देखना A lady turning into snake in dream meaning
सपने में इच्छधारी नाग नागिन देखने से संबन्धित कुछ टेग-
Sapne me ichhadhari nagin, Sapne me ichhadhari nagin dekhna, Sapne me ichhadhari nagin ko dekhna, Sapne me ichadhari nagin dekhna, Sapne me ichchadhari nagin dekhna, Sapne mein ichchadhari nagin ko dekhna, Sapne mein ichchdhari nagin dekhna, Sapne me ichchadhari naag nagin dekhna, Sapne mein ichchdhari nagin dekhne ka matlab, Sapne me naag dekhna, Sapne me nagin dekhna, Sapne me ichchdhari saap dekhna,Sapne me nagin, Sapne me nag, Sapne me saap, Sapne me nagin dekhna, Sapne me naag dekhna