X

सपने में जनाजा,ताबूत,मैयत देखना Funeral and coffin in dream

दोस्तों हम इस बात से रूबरू है की ख्वाबों पर किसी का भी नियंत्रण नहीं होता , जिस प्रकार अल्लाह होता है, शैतान होता है जिन होता है और बहुत सारी ताक़तें होती है जिनको हम नकार नहीं सकते है और जहां सकारात्मक शक्ति होती है वहाँ नकारात्मक शक्ति भी होती है, ये प्रकर्ती का नियम है जिसको ना आप बदल सकते है और ना हम । सपने में जनाजा देखना

जिस प्रकार स्कूटर में ब्रेक का बड़ा महत्व होता है बिना ब्रेक के स्कूटर का कोई ओचित्य नहीं है ,उसी प्रकार अगर हमारे जीवन में नकारात्मक शक्तिरूपी ब्रेक,रुकावट,या घर्षण ना हो तो हमारे जीवन का भी कोई औचित्य नहीं होता है । अगर हमारे जीवन में रूकावट रूपी घर्षण ना हो तो हम साँस तक नहीं ले सकते ।

सपने में जनाजा देखना Sapne mein janaza dekhna ki tabeer in hindi

सपने में जनाजा कई प्रकर से नजर आता है जैसे जनाजे में जाना,जनाजे को कंधा देना,जनाजे की तैयारी करना,जनाजे को ताबूत में रखना इत्यादि ,तो आइये सपने के एक-एक प्रकार को विस्तार से जानते है –

सपने में जनाजे में शामिल होना Join the funeral in dream

आपको फ़जर की नवाज से घंटो पहले एक सपने आता है और आप अपने सपने में देखते है की किसी का इंतकाल हो गया है और बहुत सारे लोग इस इंतकाल वाली जगह है फिर आपने अपने रशूल को याद किया और उस जनाजे में शामिल हो गए और कब्रिस्तान तक जनाजे में गये ,लेकिन खास बात थी की आप इस बात का पता नहीं लगा पाये की जनाजा किसका था।

तो किसी जनाने में सर्फ होना आपके लिए शुभ संकेत क दर्शाता है ये सपने आपके इंसानियत के व्यवहार को दर्शाता है की आप नेक दिल और अच्छे इनसान है और आप भाईचारे को बढ़ावा देना चाहते है ,

ये ये सपना इस बात को बताता है की आने वाले कुछ ही दिनों में आपको नए दोस्त मिलने वाले है जो निस्वार्थ आपका साथ देंगे और अलाह के नेक काम में आपका सहयोग करेंगे।

सपने में जनाने की तैयारी करते हुए देखना Funeral planning in dreams

आप अपने सपने में देखते है की आपके घर में किसी के इंतकाल होने के बाद उस लाश लो जनाजे पर सजाते हुए देखते है आप देखते है की पहले तो जनाजे को तैयार किया जाता है और बाद में उस पर सफ़ेद चादर बिछाकर उस चादर पर लाश को लेटाकर उस फूल और इतर छिड़का जाता है साथ में  छूटी-मोटी रस्म अदा की जाती है और फिर अपने अलाह को याद करके एकदम मोन अवस्था में जनाजे को कंधा दिया जाता है और आप काम को सपने में एक जगह खड़े होकर देखते है।

आप इस काम में हाथ नहीं बताते है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत माना जाता है ये सपना आपकी आपकी मौत या आपके इंतकाल को दर्शाता है की आने वाले समय में आप किसी एसे आदमी के हाथों मारे जाओगे जो पाखंडी और धार्मिक भावना से पिछड़ेड़ा होगा ।

सपने में अपने आप को ताबूत में देखना Dreaming of seeing yourself in a coffin

दोस्तों इस प्रकार का सपने बहुत ही कम लोगों को आता है खास करते उनही लोगों को आता है जो मौत से ज्यादा डरते है,आप को सपना आता है की आप आप किसी सफ़ेद ताबूत में बंद है और आपको कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा है आपके चारों और अंधेरा-ही अंधेरे है आप अपने सपने में इस प्रकार महसूस करते है की मानो आपको किसी ने मुर्दा समझकर दफ्ना दिया है और आप वास्तव में मरे नहीं हो आप इस ताबूत से बाहर निकालने की कौशिश करते है लेकिन बाहर निकाल पा रहे है तो दोस्तो ये सपना आपके लिए बहुत ही अशुभ संकेत देता है ये सपना आपकी स्वतंत्रता को नुकशान पहुचाने का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपकी स्वतंत्रता खतम होने वाली है और आप वास्तविक ज़िंदगी में उसे कैद होने वाली है ।

इस समय आपको हर एक एसे कामों से बचने की जरूरत है जो की गैर कानूनी और गैरइस्लामिक हो ।

class="has-text-color wp-block-heading" style="color:#0e9bd8">सपने में ताबूत को उठाना Carrying a coffin in a dream

आप अपने सपने में एक ताबूत देखते है और आप देखते है की चार-पाँच लोग ताबूत को अपने कंधे पर उठा रखा है और उस ताबूत को किसी कार्बिस्तान की तरफ ले जाया जा रहा है और आप भी इस ताबूत के साथ है तो ये सपना सेवा-भाव को दर्शाता है की आने वाले समय में आपको खूब मान-सम्मान मिलने वाला है और आपके घरवाले आपकी खूब् सारी सेवा करेंगे।

मैयत या जनाजे के जुलुस का पीछा करना Following funeral in dream islam

सपने में आप देखते है की आप के आगे-आगे जनाजा चल रहा है और आप जनाने के बिलकुल पीछे-पीछे चल रहे है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत को दर्शाता है की की आप कुछ ही समय में एक एसे आदमी की सेवा करेंगे जो की आपके लिए बिलकुल ही अच्छा नहीं है जो की गलत रास्ते पर चलने वाला इनसान है।

जो की इस्लामिक रास्ते पर नहीं चलता है और आप को मजबूर होकर किसी एसे आदमी की सेवा करेंगे जिसे आप बिलकुल ही पसंद नहीं करते है,

इस प्रकार ये सपना आपकी मजबूरी को दर्शाता है की आपको जबरन किसी के गुलाम रूपी सेवा करनी पड़ेगी ।

ताबूत के ऊपर बेठने का सपना देखना Sitting on the coffin in dream

अगर आप वास्तविक जीवन में किसी मृत आदमी के ताबूत पर बेठते है तो ये आपके लिए बुरा माना जाता है क्योकि हम हम किसी भी समाधि को पाक मानते है और उस समाधि को एक अल्लाह का सम्मान देते है और हम जिस प्रकार हमारे बुजुर्गों का सम्मान करते है उसी प्रकार ही हम ताबूतो का भी सम्मान करते है इसलिए हम अपने पैर कभी भी ताबूत पर नहीं रखते है क्योकि ये नापाक हरकत मानी जाती है ।

लेकिन दोस्तों ये सपना वास्तविज जीवन से बिलकुल ही अलग है ये सपना हमारे नुखसान की जगह धन वृद्धि का संकेत देता है की आने वाले समय में आपकी धन दौलत में कई गुना इजाफा होने वाला है ।

सपने में खुद को ताबूत में डालते हुए देखना Dreaming of putting yourself in the coffin in dream

सपने में अपने आप देखते है की आप मर चुके है और आपका शव ताबूत के पास पड़ा है और कुछ लोग आपके शव को अपने हाथो से उठाकर आपके शव को ताबूत में दाल रखते है तो ये सपना आपके लाभ का संकेत देता है ये सपना आपकी लीडरशिप को दर्शाता है की आने वाले समय में लोग आपको अपना मशीहा नियुक्त करेंगे और सासन को चलाने की कमान आपको देंगे,

अगर आप किसी छोटे क्षेत्र के न्योकता है तो इस प्रकार के सपने को देखते के बाद आप बड़े सत्र पर  राज करेंगे।

इन सपनों को भी जानें…..

जनाजे पर रोना शुभ संकेत Funeral Crying Islamic Interpretations & Meanings

यदि सपने में आप अपना खुद का जनाजा देखते है और आप देखते है। की आपके घर में कई सारे लोग इकटठे हुए है  और कई लोग आपके जनाजे के पास बेठकर रो रहे है और बहुत से लोग आपके लिए दुआ कर रहे है की हे मेरे परवरदिगार इसको जनत बक्स तो ये सपना आपके जीवन के लिए शुभ संकेत है।

 की आपके जीवन का निष्कर्ष सराहनीय हो गया है कहने का मतलब है की आपने अपने जीवन में अच्छे काम करके अपने जीवन को धन्य कर लिया है और इसलिए लोग आप की मौत पर रो रहे है।

इसके विपरीत आप देखते है की आपकी लाश के पास कोई नहीं बेटा और आपके लिए कोई भी आँसू नहीं बहा रहा है और सार लोग लाश के से दूर बेठ्कर आपकी आलोचना कर रहे है तो इसका मतलब है की आपके जीवन का कोई महत्व नहीं है आपका जीवन यू ही व्यर्थ गया,आपके जीवन की कोई कीमत नहीं है क्योकि आपने अपनी जीवन कोई भी नेकी का काम नहीं किया है।

तो आपको ये संदेश है अल्लाह की तरफ से की अभी समय है कुछ नेकी का काम करके अपने लिए धर्म रूपी दौलत कमा ले ।

समुद्री यात्रा को दर्शाता है व्यापारी का कब्र पर बेठना The voyage shows the trader sitting on the tomb

अगर आप कोई व्यापारी,नेता राज्यपाल,या फोरमेन,या ठेकेदार है और सपने में अपने आप को खुद के ताबूत पर बठे हुए देखते है तो ये सपना आपको किसी लंबी समुद्री यात्रा करने का संकेत देता है की आने वाले कुछ किसी आर्थिक फायदे के लिए किसी समुद्री यात्रा पर निकालने वाले है,जिससे आपको बहुत बड़ा लाभ मिलने वाला है ।

सपने में हवा में उड़ता हुआ जनाजा या ताबूत देखना Flying Coffin Islamic Interpretations & Meanings

सपने में आप किसी जनाजे को या किसी ताबूत को हवा में उड़ते हुए देखते है इस सपने का मतलब है की एक आदमी जो बहुत ज्ञानी है और धर्म का बहुत बड़ा प्रचारक है आने वाले समय में उसकी मौत होने वाली है लेकिन उस आदमी को मरने की खबर सबसे पहले आपके पास पहुंचेगी और सारा शहर इस बात से अंजान होगा ।

इसके अलावा ये सपना इस बात का भी संकेत देता है की आने वाले समय कोई व्यक्ति जो की विदेश गया हुआ है उसकी मौत रास्ते में ही हो जाएगी,

तो आपको इस बुरे सपने से निजात पाने के लिए आपको अलाह को खुश करने के लिए आपको एसे काम करने होंगे जो की आपको नेकी के रास्ते पर ले जाते हो जैसे गरीबों और फकीरों की मदद करना,समय पर नवाज अदा करना,गरीबो को भोजन कराना,किसी के दिल को ठेश ना पहुंचाना आदि ।

किसी जनाजे को कब्रिस्तान तक पहुंचाने का सपना देखना dream about driving through a cemetery

आप सपने में देखे है की एक लाश पड़ी है और उस लाश को कब्रिस्तान तक पाहुचने वाला कोई नहीं और आप हिम्मत करके उस लाश को कब्रितान तक पहुंचाते हो तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है ये सपना आपके खोये हुए अधिकारों और संपती को फिर से वापिस प्रापती को दर्शाता है की जो जो गलत कामो के कारण आपके हाथो से जो आपके अधिकार और धन दौलत छिन गई थी वो अब वापिस मिल जाएगी ।

बिखरे हुए ताबूतों को देखना dreaming of seeing many coffins

सपने में आप एक एसी सुनसान जगह पर बहुत सारे ताबूतों को बिखरे हुए अवस्था में देखते है यो ये सपना आपके समाज और परिवार के टूटने का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके परिवार और समाज में हिंसक,और गैरधार्मिक लोगों के कारण टूट जाएगा।

इसके अलावा ये सपने इस बात को दर्शाती है की कुछ चुगलीखोर के कारण आपका आपके रिस्तों में कड़वाहट आ सकती है ।

सपने में जनाज़ा चुराकर ले जाना dream about you stealing janaza

सपने में देखते हो की आप ताबूत चुराकर ले जा रहे है और वो भी खुद के लिए तो ये सपना आपके लिए शुभ और अशुभ दोनों अर्थ को देता है। शुभ अर्थ है की आपको आपका बहुत सारा धन अर्जित करने वाले है और अशुभ अर्थ है की जो भी आप धन अर्जित करोगे वो सब गैरकानूनी होगा,क्योकि आपने आय अर्जित कने का जो तरीका अपनाया है वो गैर धार्मिक है जो की पाप के श्रेणी में आता है,

अगर आपको इस प्रकार का सपना आ जाता हा तो आप्को एक बार अपने आय के स्रोत की जांच करनी चाहिए की जो आप व्यवशाय या काम कर रहे है वो गैरकानूनी या गैर धार्मिक तो नहीं,अगर है तो आपको इन कामों से परहेज करना चाहिए ।

महिला द्वारा सपने में जनाजा देखना seeing funeral in dream islam by ladies

अगर सपना देखने वाली महिला और सपने में आप किसी पुरुष का जनाजा देख लेती है तो ये सपने आपके लिए खुशी का प्रतीक माना जाता है ये सपना इस बात का संकेत देती है की जल्दी ही आपको एक अच्छा,नेकदिल,और अजीज जीवनसाथी मिलने वाला है कहने का मतलब है की आपका जल्द ही निकाह होने वाला है,

अगर ये ही सपना किसी शादी शुदा महिला को आता है तो इसका मतलब है की आने वाले समय में उसके कर्ज का भुगतान होगा ।

जनाजे को बाजार से गुजरते हुए देखना funeral Passing through the market in dream

आप जनाजे को कंधा दिये हुए है और आप जनाजे को लिए हुए आप बाजार से गुजरते है तो इसका मतलब है की कुछ ही दिनों में आपके माल का परिसमापन होने वाला है ।                                   

सपने में जनाजा उठाने की घोसना सुनना Special Announcement Janazah Prayer (Funeral)

किसी मेरे दोस्त ने मेरे को G-mail में अपना सपना बताया की ,सिर मेरा नाम मो॰ इकबाल है रात के करीब दो बजे थे तब मेरे को सपना आता है और में चक्कर उठता हु ,मेरे सपने में देखा की मेरे बगल वाली मस्जिद से घोसणा हो रही थी की मेरे दोस्त अब्बास का इंतकाल हो गया है।

 लेकिन इस बात को सोचकर में वापिस सो गया की रात को दो बजे कोनसी घोसना होती है अलाह का शुक्र है की सपना ही था,तो सिर मेरा दोस्त मेरे से दूर है और मेरे को चिंता सताये जा रही है की क्या मेरे दोस्त के साथ कुछ गलत तो नहीं होने वाला है ?

उत्तर- इकबाल भाईजान ये सपना आपके लिए शुभ संकेत है आप अपने दोस्त के बारे में इतनी चिंता करते है इसलिए ये सपना आपको आया है और इस सपने का अर्थ है की आगामी दिनों में आपके लिए मित्र की इजाजत बढ्ने वाली है और आप पहले जितना एक दूसरे की परवाह करते थी इससे जायादा परवाह करने वाले है ।

सपने में कब्र की सेवा करना visiting a grave in a dream

सपने में आप देखते है की कोई परिजन खतम हो गया है और आप अपने परिजन से बहुत प्यार करते है और आप अपने परिजन को लिकर कब्रिस्तान जाते है और अपने हाथो से कब्र खोदते है।

और अपने हाथो से शव को कब्र में अच्छी तरह से सुलाते है और कब्र को बंद करके उस पर साफ मिट्टी डाल दी जाती है और बाद में सभी अपने-अपने घर चले जाते है लेकिन आप एकेले ही उस कब्र के पास बेठे अपने परिजन की शेवा में लगे है ।

तो इस सपने का अर्थ है की जितने भी लोग जनाजे में शामिल हुए थे उन सभी से आपको ज्यादा इनाम रूपी धर्म मिलेगा जिसके चलते आप अलाह के सबसे करीबी बन जाओगे।

दोस्तों आपको हमारी ये पोस्ट सपने में जनाजा देखना,मैयत,और ताबूत देखना कैसी लगी अगर आपको हमारी पोस्ट सपने में जनाजा देखना आप को कैसी लगी हमे कमेंट करके बताये अगर आपको पोस्ट अच्छी लगी तो आप इस पोस्ट की लिंक को अपने दोस्तों को send करें ताकि वो भी बुरे ख्वाबों से डरना छोड़ दें ।

Related Post