सपने में जूता देखना,फटा हुआ,पुराना,चप्पल,सैंडल,खो जाना,दुकान,पहनना

हमे बहुत प्रकार के सपने आते है कुछ सपने डरावने होते है। कुछ दुख देने वाले और कुछ खुशी देने वाले । जबकी इन सपनों का अर्थ अलग-अलग होता है । कई सपने साधारण होते है लेकिन इन सपनों का अर्थ साधारण नहीं होता है । वैज्ञानिक भविष्य जानने वाले आविष्कारों के पीछे पड़े है , अगर सपनों के बारे में रिसेयर्च करें तो आप आने वाले कल के बारे में पता लगा सकते है। दोस्तों आज हम सपने में जूता देखना सपने के बारे में बात करेंगे । तो चलिये एक-एक सपने को विस्तार से जानते है । सपने में कई प्रकार के जूते दिखाई देते जैसे shoes ,heel, boots, sneakers, torn, shoelaces आदि ।

सपने में जूता देखना Sapne mein jute dekha

दोस्तों अगर सपने में आपको जूते दिखाई देते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है । इस सपने के अनुसार आने वाले दिनों में आप किसी शुभ यात्रा पर जा सकते है । और आप जिस यात्रा पर जाएँगे वो यात्रा आपके लिए बहुत ही आर्थिक लाभ देने वाली और पारिवारिक सुख से भरी होगी ।

अगर आप कई दिनों से शारीरिक कष्टों से जूझ रहे होते है । और उस दौरान सपने में आपको जूते दिखाई देते है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपको शारीरक कष्टों से मुक्ती मिलने वाली है ।

सपने में जूता देखना Sapne mein jute dekha

सपने में जूते चप्पल देखना sapne mein jute chappal dekhna

दोस्तों हम हमारे घर में इस प्रकार बहुत बार देखें को मिलते है की हमारे घर की दहलीच पर बहुत सारे जुते और चपप्ले पड़ी रहती है । अगर लंबे समय से आपका कोई काम पेंडिंग पड़ा हो और उस दौरान आप  सपने में देखते है।

की आपके घर के दहलीच पर बहुत सारे जूते और चप्पलें पड़ी दिखाई देती है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपका वर्षों से रुका हुआ काम फिर से शुरू होने वाला है । अगर आप लंबे समय से एक ही काम में लगे है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की जलद ही आपकी तरक्की होने वाली है ।

दोस्तों आपको सपने  में कीचड़ लगे हुए जुटते दिखाई देते है। तो ये सपना आपके लिए अति शुभ संकेत माना जाता है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आप एक मेहनत का काम करेंगे, आपको उस काम के बदले कई गुना धन मिलेगा। हो सकता है की ये आपके कार्यक्षेत्र की एक नई शुरुआत हो। इसके साथ ही ये सपना इस बात का भी संकेत देता है की आप वर्तमान समय में जो काम कर रहे है, उस काम के नतीजे सकारात्मक होंगे। अतः आपको इस सपने से खुश होना चाहिए।

दोस्तों आप सपने में देखते है की आप टाइट जूते पहनकर चलते है। थोड़ी ही दूर जाने के बाद आपके पैरों में चले पड़ जाते है। तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है। ये सपना आपके लिए सलाह का काम करता है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आप जानबूझकर गलती करने वाले है। आपको पता होगा की इस गलती की ये सजा होगी, लेकिन लोग दिखावे के लिए आप जानबूझकर गलती करेंगे। जिससे आपको बड़ी सजा मिलेगा। अतः आपको इस सपने के बाद सतर्क और सावधान हो जाना चाहिए, अगर आपको लगे की में गलत काम कर रहा हूँ, आपको तुरंत संभल जाना चाहिए।

सपने में ऊंची एड़ी के जूते पहनना dream about walking in heel

सपने में ऊंची एड़ी के जूते पहनना dream about walking in heel

अगर आप एक महिला आप खुद को ऊंची एड़ी के जुतो में चलते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है ए सपना आपके सुख और आराम को बताता है की आने वाले दिनों में आपको घर के कामो से आराम मिलने वाला है ।

इसके साथ भी ये सपना इस बात को भी दर्शाता है की जल्द ही आप कोई सोने की वस्तू

खरीदने वाले है । अगर आप एक व्यवसायी है और सपने में खुद को ऊंची एडी के जूतों में देखती है तो इसका अर्थ अर्थ है की जल्द ही आपको व्यवसाय में कई गुना लाभ होने वाला है ।

सपने में जूते खरीदना sapne mein jute kharidna

दोस्तों जब भी हमारे घर में या रिसतेदारी में कोई फंकशन होता है तब हम हर बार नए जूते खरीदते है । आप सपने में खुद को जूतों की दुकान में जूते खरीदते हुए दिखाई देते है तो य ए सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है ।

ये सपना बताता है की आप जल्द ही किसी भ्रमण पर जाने वाले है । अगर आप खुद को सपने में बहुत सारे जुटते खरीदते हुए दिखाई देते है तो इकसा अर्थ अहि की आपके जीवन में कई सारे दुख एक साथ आने वाले है तो।

ये सपना आपको दुख वाली घटना के लिए आपको प्रेरित करता है । अगर आप पुराने जुते खरीदते हुए दिखाई देते है तो इसका अर्थ है की आपको आप को जल्ट को छोटे-छोटे कई लाभ एक साथ मिलने वाले है ।

अगर आप जूते खरीदने के लिए दुकान में जाते है और आपको अपनी नाप के अनुसार जूता नहीं मिलता है और आप खाली हाथ घर लॉट आते है तो ये सपना आपके लिए इस बात का संकेत देता है की अभी जो अभी सफल होने के कई सारे अवसर आपको मिलने वाले है ।

सपने में अपने पती के जूतों को साफ करना देखना sapne mein pati ke juto ko saf karna

अगर आप एक विवाहित महिला है और सपने में आप देखते है की आप अपने पती के  जूतो को कपड़े से साफ कर रही है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है । ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपकी पुरानी आशाएँ पूर्ण होने वाली है । इसके अलावा ये सपना महान भक्ति का प्रतीक भी माना जाता है ।

बिना जूतों के घूमना sapne mein bina chappal ke ghumna

आप खुद को बिना जतों चपलो की नंगे पाव चलते हुए दिखाई देते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नही देता है , ये सपना बताता है की जल्द ही आप आंतरिक संघर्ष से गुजरने वाले है ।

यानी आपको जलद ही कई प्रकार की दिमागी टेनसन का समना करना पड़ सकता है । इसके अलावा ये सपना कठीन पृस्थिती से गुजरने का संकेत भी देता है ।

सपने में जूते पहनना sapne me jute pahenna  dekhna

आप सपने में देखते है की आप किसी काम के लिए तैयार हो रहे होते है , जिसके चलते आप जुते पहनते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत देता है । ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके अटके हुए काम जल्द ही पूर्ण होने वाले है ।

अगर आप सपने में जूतों के नाप लेते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की जल्द ही ऐसी चीजें खरीदने वाले है जो आपके लिए बहुत ही उपयोगी होने वाली है ।

दो प्रकार के जूते पहना seeing different shoes on your feet in a dream

आप सपने खुद को दो प्रकार के जूते पहने हुए देखते है । की आपने गलती से दो रंग के जूते पहन लिए है तो ये सपना आपके लिए अच्छा सगुण माना जाता है ।

इसके तहत आने वाले दिनों में आपको लोगों द्वारा बहुत ज्यादा प्रशंसा मिलने वाली है । और आपके जीवन में ऐसे दोस्तों की एंट्री होने वाली है जो आपको कभी भी नकारात्मक नहीं होने देंगे ।

सपने में जूते चोरी होना sapne me jute kho jana

`सपने में आप देखते है की आपके जूते कहीं पर खो जाते है या आपके जूते गुम हो जाते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत को दर्शाता है । ये सपना दर्शाता है की आने वाले समय में आपको इसका बहुत बड़ा आर्थिक फाइदा होने वाला है ।

अगर सपने में किसी ने आपके जूते चुरा लिए और आपको पता चल जाता की किसी ने आपके जूते चुरा लिए है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपको कोई बहुत बड़ा लाभ पहुँचने वाला है । अगर सपने में आप देखते है की कोई मजाक-मजाक में आपके जूते चुरा लेता है तो इकसा अर्थ है की जल्द ही आपके आपके जीवन में female से संबंधीत खुशियाँ आने वाली है ।

क्या अर्थ देता है सपने में सेंडल देखना seeing sandals in dream meaning

ये सपना आपको जगाने का काम करता है , ये सपना आपकी काबिलियत को जगाने का काम करता है की आपको जितना मिल रहा है वो आपके लिए प्रयाप्त नहीं है । आपको अपनी मेहनत के मुक़ाबले बहुत ही कम मिल रहा है ।

क्या अर्थ देता है सपने में सेंडल देखना seeing sandals in dream meaning

आप अपने काबिलित को पहचानो ताकी आपको अपनी मेहनत का पूर्ण फल मिल सके । आप कई काम ऐसे कर सकते हो जो कोई नहीं कर सकता है । बार आपको शुरुआत करने की जरूरत है । अगर आप किसी कंपनी में दस या बीस हजार में लग रहे है आप इससे संतुष्ट की मेरे को इतना धन बहुत है । तो ये सपना आपको इस बात के लिए सचेत करता है की आपको अपने कम और काबिलियत के अनुसार फल मिले ।

इसलिये आपको एक ही कंपनी को छोड़कर दूसरी ट्राई करनी चाहिये। क्योकि कोई तो ऐसा मिलेगा जो आपकी काबिलियत को पहचानेगा और उसके अनुसार आपको आपकी मेहनत का फल देगा ।

सपने में जूते चप्पलों का ढेर देखना sapne mein bahut sare jute chappal dekhna

यदि लंबे समय से आप किसी सरकारी या गैरसरकारी पद पर बने हुए है । आपके लाख कौशिश करने के बावजूद ही आपकी तंख्वाह नहीं बढ़ती है । आप् लंबे समय से मेहनत करने के बाद भी प्रोग्रैस नही कर पा रहे होते है।

उस दौरान सपने में आपको जूते चप्पलों का एक ऊंचा सा ढेर दिखाई देता है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है ये सपना बताता है की जल्द ही आपका प्रमोसन होने वाला है । साथ-में आपके ऊपर जिम्मेदारियाँ भी बढ्ने वाली है ।

अपने प्रिय को मौची के रूप में देखना If you dream that your loved one has become a shoemaker

मित्रों आप सपने में देखते है की आपका सबसे प्यारा दोस्त एक मौची बन गया है और अब वह जुते सिलने का काम करता है , तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है ये सपना दर्शा है की आने वाले दिनों में आपकी सभी इच्छयाएँ पूर्ण होने वाली है ।

इसके अलावा ये सपना इस बात को भी बताता है की आपकी सौभाग्य आपका साथ देने वाला है आपके जीवन में जल्द ही शुभ समाचार देने वाली घंटना घटित होने वाली है ।

दोस्तों जब हम छोटे बच्चों को जूते पहनाते है, तो वो जुटते कई बार लूज रह जाते है, और जब बचे को अजीब लगता है तो जूते बीच रास्ते में गिरा देते है। लगभग ये सभी बच्चे करते है। आप सपने में देखते है, की आपने एक बच्चे को गोद में ले रखा है। जब आप गर जाकर संभालते है तो पटाचलता है की आपके बच्चे  जूते बीच रास्ते पर ही गिरा दिये है। तो ये सपना आपकी नादानी को दर्शाता है। इस सपने के अनुसार जल्द ही  ऐसी गलती करने वाले है। जिसका कारण होगा नदानी। यानी आपके अंदर से बचपना  अभी तक गया नहीं है। आप उम्र के हिसाब से तो बड़े हो गए है। लेकिन वास्तविक जीवन में एक छोटे बच्चे ही है।

दोस्तों हो सके आपके पास बहुत पैसे हो , या आप हर दिन नए जुते बदलते हो, फिर भी आपको इस प्रकार का सपना दिखाई देता है। जिसमे आप अपने जुततों की मरमत करते हुए नजर आते है। तो ये सपना इस बात का संकेत देता है। आप को कोई पुरानी याद सता रही है। आप अपने भूतकाल को लेकर बहुत ही ज्यादा आसवस्त है। आप पुराने दिनों को याद करते रहते है। आप पुराने दिनों को फिर से जीना चाहते है। आप वही पुराने वाले अहसास को महसूस करना चाहते है।/ जिसके कारण, आपके पास सब कुछ होने के बाद भी आप खुद को दुखी पाते है। तो आपको इस सपने के बाद कल्पनाओं की दुनियाँ से बाहर निकलन होगा, और जो वास्तविक जीवन आपके सामने है। उसे स्वीकारते हुए आगे बढ़ना है।

सपने में रंग-बिरंगी चपलें देखना sapne mein colorful slipper dekhna

आप को सपने में रंग-बिरंगी चपलें दिखाई देती है तो ये सपना प्यार की साजिश की भविष्यवाणी करता है । ये सपना बताता है की आन वाले दिनों में आपका प्यार आपके साथ धोका कर सकता है , आप अपने प्यारे साथी या प्यार को राज की बात कभी भी ना बताएं ।

अगर आप किसी दूसरे इनसान को रंगबिरंगी चप्पल पहने हुए दिखाई देते है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपको कोई ऐसा इंसान मिलने वाला है जो आपके प्यार में दूरिया बढ़ाने का काम करेगा , कहने का मतलब है की आपके प्यार को तोडने के लिए कई प्रकार की साजिश रचने वाला है ।

सपने में जूतों का कीचड़ में धंसना देखना sapne mein juton ka kichad me dhasna

सपने में आप देखते है की अभी वर्षा खत्म हुई है और आप जुते पहनकर घर से निकलते है तो ये सपना और कुछ दूर चलने के बाद आपके जूते कीचड़ में धंस जाते है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की जल्द ही आपको कई सारी कठिनाई एक साथ आने वाली है । अगर आप नए जूते पहनकर आप कीचड़ में नाच रहे है तो ये सपना बताता है की जल्द ही आप किसी विपरीत लिंग के साथ गलतफहमी होने वाली है ।

सपने में चपलों की दुकान देखना sapne mein jute chappal ki dukan dekhna

आप सपने में जूतों की दुकान देखते है तो ये सपना आपके लिए असामंजस्य वाला संकेत देता है । ये सपना बताता है की जल्द ही आप एक बहुत बड़े धर्म संकट में फसने वाले हो । जिसके चलते आपके पास दो रास्ते होंगे जो आपके लिए दोनों ही बहुत जरूरी होंगे ।

आपके पास एक ही option होंगा की आप इनमे से एक को चुन सकते है । तो ये सपना आपको बहुत बड़े सामंजस्य में डालेगा । जिसके चलते आपके जीवन में बहुत ही जरूरी चीजें पीछे रहने वाली है ।

सपने में चपलों की दुकान देखना sapne mein jute chappal ki dukan dekhna

अगर आप सपने में पुराने जूतों और चपलों से भरी हुई दुकान दिखाई देती है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है । ये बताता है की जल्द ही अपने परिवार और दोस्तो के साथ खुशहाल जीवन व्यतीत करने वाले है ।

ख्वाब में जूते ढूँढना khwab me joote dhoondna

ड्रेयम बूक के अनुसारे अगर सपने में आप जूते ढूंढते हुए दिखाई देते है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है । ये सपना बताता है की जल्द ही आपको कोई बड़े प्रेसानी उठानी पड़ सकती है ।

अगर लाख कौशिश करने के बाद आपको जूते नहीं मिलते है तो इसका अर्थ है की आने वाले समय में आप बड़ी मूषिबतों से बचे वाले है इसके विपरीत अगर आप सपने में जूते ढूंढ रहे होते है और अंत में आको जूते मिल जाते है तो इकसा अर्थ है की जल्द ही आपको कोई बीमारी जकड़ने वाली है ।

आपको सपने में एक सम्पूर्ण जूता न दिखाई देकर , केवल जूता की सौल मात्र ही दिखाई देती है। तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में ऐसा परिवर्तन होने वाले है। जिसके कारण आपका बाहरी जीवन पूर्ण रूप से बदल जाएगा।  लेकिन आप आंतरिक रूप से वैसे के वैसे ही रहेगे। आपके अंदर किसी प्रकार का कोई बदलाव नहीं आयेगा। अगर आप जूतों की सौल को जूतों से निकाल रहे है । तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आप अपने जीवन की उन बारीकियों को खतम कर लेगे। जिनसे आपका परिवार या आपका जीवन खुश बनता हो।

दोस्तों जूते हमेशा सूखे हुए ही अच्छे होते है। जब जूते गिलले हो जाते है । तो हम उन्हे पहन भी नहीं सकते है। आप सपने में देखते है की आपके पास गीले जूते है । जिनमे पानी टपक रहा है । तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपकी सुख सुविधाओं में ऐसा बिगाड़ होने वाला है। की वही सुख सुविधा आपके लिए दुविधा बन जाएगी। अगर आप गीले जूतों को पहनकर घूम रहे है। तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपके हाथों से ऐसी गलती होने वाली है। जिसको आप चाहकर भी नहीं सुधार पाएगे।

आप सपने में खुद को एक मंदिर में देखते है। आप देखते है की आप जैसे ही मंदिर में प्रवेश करने के लिए सिद्धियों पर चढ़ते है। तापको साइड में पड़े हुए जूतों का ढेर दिखाई देता है। तो इसका अर्थ है। की आने वाले दिनों में आपके आपके हाथों से कोई गैर धार्मिक काम हो सकता है। जिसकी सजा आपको कुछ ही दिनों में मिल जाएगी। अगर आप जूते पहनकर मंदिर में चले जाते है। तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आप पर देवी माँ का प्रकोप होने वाला है। इस सपने के बाद आपको अपने कुलदेवी के मंदिर में जाकर पूजा अर्चना करणी चाहिए ।

सपने में सफ़ेद जूते दिखाई देना sapne me white shoose dekhne ka arth

आप गहरी नींद में सो रहे होते है और सपने में देखते है की आपके पास सफ़ेद जूते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है । इस सपने के बाद आपको अपनी सेहद के बारे में ज्यादा ख्याल रखने की जरूरत है ।

क्योकी ये सपना बताता है की आने वाले समय में आप किसी ऐसी बीमारी से पीड़ित होने वाले है । जिसका इलाज लंबे समय तक चलेगा । सपने में जूता देखना

Top online shoes shopping sites….

सपने में जूता फटना sapne mein fata hua juta dekhna

एक विजिटर ने अपना सपना लिखा की सर मेरा नाम निधि जैन है कल मेरे को सपना आता है की में अपने गाँव कच्चे रास्ते से जा रही हु । और अचानक से मेरा जूता किसी झाड़ी के ठूंठ में उलझता है और मेरा जूता फट जाता है । बाद में एक जूता पहने हुए आगे की तरफ बढ़ रही हूँ । तो इस सपने का क्या अर्थ है ।

Ana निधि जी ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है । ये सपना बताता है की आने वाले दिनों  में आपका व्यर्थ में ही पैसा खर्च होने वाला है । आप किसी प्रकार का रोजगार पैदा करने के लिए पैसे इन्वेस्ट करोगे तो वो पैसा आपका व्यर्थ चला जाएगा । अगर आपको रास्ते में पड़ा हुआ । फटा हुआ जूता दिखाई देता है तो ये सपना आपके लिए किस मूषिबत का आने का संकेत देता है ।

सपने में चप्पल टूटना sapne me chappal tutna

सपने में आप पैदल चल रहे होते है और अचानक आपकी चप्पल का एक कस्सा टूट जाता है तो ये सपना इस बात की और संकेत करता है की आने वाले दिनों में आपके सहकर्मी या अधिनस्त कर्मचारियो से संबंध खराब होने वाले है ।

ये सपना इस बात का संकेत देता है की आपको आने वाले दिनों में अपने सहकर्मियों और साथियों के वाद-विवादों से बचना चहिये । क्योकि इस प्रकार आपकी नोकरी खतरे में पड़ने वाली है ।

जूते छोटे रहने के सपने का अर्थ sapne mein jute chhote rahna

आप सपने मे देखते है की कोई मेहमान आपके लिए जूते लेकर आता है । आज जब इन जूतों को पहनने की कौशीश करते है तो पता चलता है की ये जूते आपके नाप के अनुसार नहीं है । ये जूते एक नंबर छोटे है ।

तो इस सपने का अर्थ है की आने वाले समय में आपको बहुत ज्यादा कठिनाइयो का सामना करना पड़ सकता है । अगर आप इन छोटे जूतों को सपने में अपने पैरों में फंसा लेते है तो ये सपना अपनी जीवन शैली बदलने का संकेत देता है ।

ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपको अपने जीवन जीने के तौर-तरीके को बदलने की जरूरत है नहीं तो आपको बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है ।

सपने में जूते देखना इन इस्लाम khwab mein joota gum hone ki tabeer

इस्लाम के अनुसार अगर आप सपने में सब्ज रंग का जूता दिखाई देता है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की जल्द आपकी तकदीर बदलने वाली है ।

इसके साथ ये नेकी का संकेत भी देता है । किसी खातून को ख्वाब में काले जूते दिखाई देते है तो इसका अर्थ है जल्द की आप मालदार बन जाओगे । सफ़ेद रंग का जूता देखना इस बात का संकेत देता है की जल्द ही आपका निकाह होने वाला है ।

सपने में गोल्डन रंग के जूते देखना khwab mein golden joota dekhna

साधारण अर्थ में सपने में अगर आप सुनहरे रंग के जूते देखते है तो ये सपना धन वृद्ध और परिवार की स्मृधी का संकेत देता है । अगर आप खुद को गोल्डेन रंग के जूते पहने हुए दिखाई देते है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपका परमोसन होने वाला है ।

अगर आप किसी और को गोल्डेन रग के जूते पहने हुए देखते है तो इसका अर्थ है की जलद ही आपको दोस्तों से आर्थिक लाभ मिलने वाला है ।

सपने में छोटे बच्चों के जूते देखना baby shoes in dream meaning

छोटे बच्चो के जीते और ड्रेस देखना किसी छोटी यात्रा का संकेत देता है । ये सपना बताता है की जलधी आपको कई सारी छोटी-छोटी यात्रा करने वाले है । अगर आप छोटे बच्चों को जूते पहने हुए देखते है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आप के दिल में छोटे बच्चो के लिए खूब सारा प्यार उमड़ने वाला है । आप सपने में छोटे बच्चों के जुते खरीदते है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आप माँ या पिता बनने वाले है ।

सपने में जूते पोलिश करना sapne mein joota polish karna

आप सपने में खुद के जूतों को पोलिश कर रहे है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है , ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप खुद को प्रभावशाली दिखने के चक्कर में आप खुद का बहुत बड़ा नुकषाण करने वाले है ।

अगर आप खुद को एक बूट पालिश करने वाले के रूप में देखता है तो इसका अर्थ अहि की जल्द ही आपके बुद्धिमता , उच्च सम्मान,और सक्षम होने का सपना पूर्ण होने वाला है ।

सपने में जूते धोना sapne mein jute saaf karna

आपके जूते गंदे हो चुके है और आप खुद को सपने में जूते धोते हुए देखते है तो ये सपना आपके जीवन में बेहतर बदलाव के संकेत को दर्शाता है । अगर आप अपने पुराने जूतों को ब्रुश रगड़-रगड़ कर धो रहे है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपकी पुरानी निराशा आशा में बदलने वाली है।

यानी निराशाओं में फिर से आशा भरने का संकेत देता है । आप जूते से चिपकी हुई गीली गंदगी आप अपने हाथों से उतार रहे है तो इसका अर्थ है की जलद ही आपकी इच्छयाएँ पूर्ण होने वाली है ।

बहुत सारे जूते खरीदना store se bahut sare joote khridna

आप खुद को एक जूतों के स्टोर से बहुत सारे विभिन्न प्रकार के जुते खरीदते हुए देखते है तो ये सपना सकारात्मक भावना को दर्शाता है । ये सपना बताता है की आप कुछ नया तो करना चाहते है लेकिन घर से नहीं निकलना चाहते ।

दोस्तों ये आपको चेताने का काम करता है की कुछ नया करने के लिए घर से बाहर निकालना ही पड़ेगा । इसके अलावा यव सपना यौन रोमांच का प्रतीक भी माना जाता है । अगर वही जुते चमकदार दिखाई देते है तो इसका अर्थ है की जल्द आने वाले दिनों में आपको निराशा हाथ लाग्ने वाली है , आप चाहकर भी निराशा से नहीं बच्च पाएंगे ।

सपने में नए जूते देखना sapne mein naye jute dekhna

आपके पास सपने में चमकदार नये जूते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है । ये सपना इस बात को बताता है की जल्द ही आपको एक कोई सरकारी नोकरी मिलने वाली है । अगर आपके पास नए जुतो को कलेक्शन है।

तो इसका अर्थ है की  जदल ही आपके घर में बहुत बड़ी खुशियाँ आएगी । अगर आप एक व्यापारी है और आपको ये सपना आता है तो इसका अर्थ हाइकी जल्द ही आपको व्यापार में कई गुना फाइदा होने वाला है । 

सपने में काले जूते देखना sapne mein black shoes dekhna

आपने अगर सपने में काला जूता देखा है तो ये सपना आपके लिए अच्छा साकेत नहीं माना जाता है , ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आपके साथ कुछ अच्छा नहीं होने वाला है । कहने का मतलब है की आने वाले समय में आपके परिवार में कोई मौत हो सकती है ।

सपने में काले जूते देखना sapne mein black shoes dekhna

अगर अप किसी मेहमान को काले जुटते पहने हुए देखते है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपकी अपने परीवार के साथ असहमती बढ्ने वाली है । जिसके चलते आपका उसके साथ झगडा होने वाला है ।

घिस्से हुए गंदे जूते देखना sapne mein ghise hue jute dekhna

यदि सपने में आपको घिसे हुए गंदे जूते दिखाई देते है तो ये सपना आपके प्रतिद्वंदी के के छल–कपट को दर्शाता है । की आने वाले दिनों में आपके दोस्तों आपके बारे में बुरी-बुरी अफवाह फैलाने वाले है ।

तो आपको इन अफवाओं को नजर अंदाज करते हुए केवल अपनी रास्ते पर चलते है रहना । आप इन सपवाहों को दिल से ना लगाएँ । इस अफवाहों के चलते आपको अपने घर वालों की आलोचनाओ का सामना करना पड़ सकता है । इन सभी के चलते अपने आप को मजबूत करने की कौशिश करें ।

इन सपनों को भी जाने ….

सपने में भूरा जूता देखना sapne mein bhura juta dekhna

ये  सपना आपके जीवन की गंभीरता से जुड़ा है ।ये सपना आपको सचेत करने का काम करता है की आपका अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा पर ध्यान देने की जरूरत है , आपके पास सब कुछ तो है लेकिन सुरक्षा का अभाव है ।

तो इस सपने के बाद आपको सचेत होने की जरूरत है । इसके अलावा ये सपना आपको सचेत करता है की आप अपने जीवना को सिरियस ले नहीं तो आपको इसका बहुत बड़ा खामियाजा भूगतना पड़ेगा ।  

सपने में लाल जूता देखना sapne me read shoes dekhna

सपने में अगर आपको लाल जूते दिखाई देते  है तो ये सपना जुनून का प्रतीक माना जाता है । की जल्द ही आप पर एक जुनून सवार होने वाला है , वो जाणून सकारातंक या नकारात्मक हो सकता है । इसके अलावा अगर आपके सपने में एक लड़की लाल जूते पहने हुए नाच रही है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपको सुख शांती और  संतोष मिलने वाला है ।

सपने में साली को जूते चुराते देखना sapne mein shali ko jute churate dekhna

अगर आप एक अविवाहत पुरुष है और सपने में आप देखते है की आपके  ससुराल में आपकी साली ने आपके जूते चुरा लिए तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की जल्द ही आपका शादी से संबन्धित सपना पूर्ण होने वाला है ।

यही सपना कोई विवाहित पुरुष देखता है तो इकसा अर्थ है की जल्द ही कोई पुराना हड़सा फिर से दोहराने वाला है । यही सपना कोई लड़की देखती है तो इसका है की आपके अंदर पुरुष भावना का उद्गम होने वाला है ।

महंगे फैशनदार और सुंदर जूते पहनना put on costly shoes in dream meaning

यदि आप सपने में देखते है की आप  महंगे fashionable और सुंदर जूते पहने हुए है जो आपकी प्रशंसा का कारन बनने वाला है । की जल्द ही आपको खूब सारी प्रसंसा मिलने वाली है । जिसकी चाहत आपको बचपन से ही थी ।

अगर कोई अंजान इंसान आपके महंगे जूते पहन लेता है तो ये सपना इस बात आ संकेत देता है की जल्द ही आपके पास एक नया प्रेमी या संरक्षक होगा जो आपको अपने बच्चों की तरह लाड़-प्यार करेगा

आप किसी भी चीज की मांग करोगे तो वो आपको हर चीज उपलब्ध कराएगा । आपको किसी भी चीज की कमी नहीं होने देगा । इस सपने का अशुभ संकेत ये है की लोग आपको देखकर इशर्या करने लग जाएँगे ।  

सपने में टूटे हुए जूते देखना sapne me tute huae jute dekhna

ख्वाब में टूटे हुए जूते को देखना अशुभ संकेत माना जाता है ये सपना धन हानी का सूचक माना जाता है या आप सपने में जूते पहे होते और आपके जूते टूट जाएय है तो इका अर्थ है की आने वाले दिनों मीन आपको बहुत ज्यादा सचेत रहने की जरूरत है । अगर आप सपने में टूटे हुए जूते को मोची से सिल्वा रहे होते है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आप जल्द ही अपना नुकषाण कर कर पाएंगे ।

सपने में चाँदी का जूता देखना sapne mein chandi ke jute dekhna

दोस्तों अगर आप लंबे समय से किसी गुलामी के शिकार है और या आपका जीवन किसी के अधीन है उस दौरान सपने में आप को चाँदी का जूता दिखाई देते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है ।

ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आप गुलामी से आजाद होने वाले है । अगर सपने में आपको कोई भी चाँदी का जूता गिफ्ट देता है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपका अपमान होने वाला है ।

दोस्तों आज हमने सपने में जूते देखना सपने के बारे में जाना । हमने देखा की सपने में जूता देखना शुभ और अशुभ दोनों संकेत देता है । ये सब सपने के प्रकार पर निर्भर करता है । दोस्तों आप की हमारी पोस्ट सपने में जूता देखना आपको कैसी लगी आप हमे comment करके बताएं । अगर आपको हमारी पोस्ट सपने में जूता देखना अच्छी लगी , या आपको इस पोस्ट में अपने सपने का अर्थ मिल गया है तो आप इस पोस्ट सपने में जूता देखना की लिंक को अपने दोस्तों और अपने परिवारजनों को शेर करें ताकि आपके दोस्त भी अपने सपने का सही अर्थ जान सके । अगर आपको सपने में जूता देखना से संबन्धित किसी भी प्रकार का सपना आता है तो आप हमे कोममेट बॉक्स में लिख कर भेजें।  ताकि हम आपके सपने का अर्थ बता सकें ।

ध्नयवाद दोस्तों ।

41 thoughts on “सपने में जूता देखना,फटा हुआ,पुराना,चप्पल,सैंडल,खो जाना,दुकान,पहनना

    1. सपने में पुराने जूते फेंकने का अर्थ है की जल्द ही आप एक ऐसी यात्रा पर जाओगे जो आपके लिए बहुत ही अशुभ साबित होगी ।

  1. Sapne me mere chapal Kho gayi fir mane kisi or ki purani kharab hui chapal phani is sapne ka kya arth ha

    1. पारुल जी आप नींद में सो रहे होते है और आप सपने में देखते है की आपकी चपल किसी ने चुरा ली है तो यह एक शुभ और अच्छा सपना माना जाता है । स्व्पंविज्ञान के अनुसार ये सपना दर्शाता है की आने वाले दिनों में आपका स्वस्थय एकदम ठीक रहेगा। अगर आप पहले से बिमार चल रहे होते है और सपने में आप देखते है की कोई चोर आपकी चप्पल चुराकर भाग जाता है तो ये सपना आपके लिए वरदान से कम नहीं माना जाएगा । ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपकी बीमारी ठीक होने वाली है ।

  2. Sir maine sapne me dekha ki meri cousin ne mujhe rat me kala or golden jute karid kar diye hai main unhe pehen kar ghar aayi hu or Ghar aakar Maine dekha ki ek jute ki side se uski leather nikal rahi hai iska kya matlab hua

    1. सपने में फटा या टूटा हुआ जूता या सेंडल देखना आर्थिक संकट आने का संकेत देता है ।

    1. नमस्कार प्रिया जी ये सपना बताता है की आने वाले समय में आपको कई मौके मिलने वाले है आपको बस मौकों पर नजर रखनी है गलती से भी मौका हाथ से निकाल ना जाये ।

    1. रवि जी ये सपना झगड़े का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके साथ कोई अंजान व्यक्ति झगड़ा करने वाला है ।

  3. Sir,
    मैंने सपने में देखा कि मैंने किसी लड़की की जूती की ऐडी ठीक की है एक तरह से मैने उसकी जूती में उतने ही साइज का एक टुकड़ा लगाकर ठोंका है। उसके बाद मुझे आखिरी में याद है कि मै जो एडी का टुकडा लगाया है वो थोड़ा बाहर निकल रहा था उसे जैसे मोची की तरह ही अलग हटाया है। फिर मैंने उसे वह जूती पहनने को दे दी सपने में रात का समय हो रहा था उसके बाद में अपने घर गया हु। मैने अपना रास्ता बदल कर घर की तरफ चल पड़ा और मेने सड़क पर ४ या५ सांड देखे ।

    कृप्या समाधान करें।

  4. Sir,
    Mene sapne me dekha ki me kisi ladki ki juti ko thik kar rha hu, me uski juti me leather ka tukda aidee me lga rha hu uske baad us tukde ko jo ki bahar nikala hua hai use mochi ki tarah chaant diya hai fir mene wo juti us ladki ko di or wo use pahan ke chali gyi.
    Kripya sapne ka arth bataye.
    Thanks

    1. निखिल जी ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार देखने को मिलने वाला है । अगर आप ने में अपने जूते मोची से सिलवाते हुए देखते है तो इसका अर्थ आर्थिक नुकसान होता है । तो आपको इस सपने से घबराने की जरूरत है ।

  5. sapne m black school shoes kho jana phir chappal pehn k us shoes ko bht sare students k shoes m khojna and at last wo mil gya please is sapne ka arth btaye

    1. लकी जी ये सपना आपके लिए शुभ संकेत को दर्शाता है । ये सपना दर्शाता है की आने वाले समय में आपको इसका बहुत बड़ा आर्थिक फाइदा होने वाला है ।

  6. Sir maine din me sote hue dekha ki mai apna neela rang ka juta feviquick se chipka rhi hu or apko bta de vo juta real me feviquick se chipka a b h lekin jute ka use ni h to use ni chipka rhe h to ap btaiye uska kya mtlb h or mera vo shoes jada purana ni h matra teen se char bar phna hua h fata ni h bs sole se ukhad gya h

    1. अनामिका जी अगर आप सपने में टूटे हुए जूते को मोची से सिल्वा रहे होते है या खुद चिपका रही होती है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आप जल्द ही अपना नुकषाण कर कर पाएंगे ।

  7. Maine sapne me dekha ki ek navjawan dukandar ne mujhe ek shose diya tha o bhi muft me pahile to naya tha baad me fata huaa nikl gya iska kya matlb huaa,

    1. ये सपना बताता है की आने वाले दिनों  में आपका व्यर्थ में ही पैसा खर्च होने वाला है । आप किसी प्रकार का रोजगार पैदा करने के लिए पैसे इन्वेस्ट करोगे तो वो पैसा आपका व्यर्थ चला जाएगा । अगर आपको रास्ते में पड़ा हुआ । फटा हुआ जूता दिखाई देता है तो ये सपना आपके लिए किस मूषिबत का आने का संकेत देता है ।

    1. मालती जी ये सपना आपके लिए इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके हाथों से कोई बहुत बड़ी गलती होने वाली है ।

  8. मैले सपनेमे देखा की पुराने जुत्ता चप्प्ल्से भरा हुवा बोरा साइकल पे रख्कर फेक्ने ले जारहा हु । इस सपने का मतलब क्या है ।

  9. Sir hm ne sapne me dekha k kisi k chappal pahen rahe the aur chhote bhai k kahne par hme uneh bola hm chappal nhi laye to usne kaha pahen lo yaha pe bhi rakhi hue hai aur chappal ka size thoda Chhota tha fir bhi hm pahen liye aur use चिक्कड़ laga hua tha to hm wahi pe nal bhi tha to usi nal k niche kade hue chappal pe pani dal rahe the iska matlab kya hua

  10. Maine sapne mein dekhna ki mera chhota bhai muje new chappal gift kar raha hai. Please guru ji iska matlab batayiye

  11. Sapne me khud k brown shoes ko chuhene kutar k rakha hai dekhna aur bahut sare bare bare pakshi ko ak sath mar k sabko bachate hue dekhna ka kya matlab hota hai guru ji

  12. Sir , meine dekha ki khud ko naye black pant,green chamkila top aur black high heels pahankar mirror mein apne apko dekh kr khush hona… Walking karna… Apne behan se tarif sunna…. Aur bar bar utar kar phir se pehenna. Iska kya matlab hai sir 🙏

  13. Sir meine dekha ki khud ko naye black pant green chamkila top aur black high heels pahankar mirror mein apne apko dekhna aur walking karna,apne behan se tarif sunna phir uske bad sunsan jagah jake thoda sa walking karna ke baad haste hue daur lagana.ghar akar pehne huye chamkila top ko bar bar dekh kar kush hona… Iska kya matlab hai sir

    1. नमस्कार आपस सपने में खुद को हाइ हील में देखते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपको आराम मिलने वाला अहै। आप पहले जितनी मेहनत करते थे उससे ज्यादा फल आपको कम मेहनत में मिलना शुरू हो जाएगा।

  14. Mujhe sapne me ek wealthy aadmi ne naye green sandals gift me diye..aur wo khud hi mujhe wo sandals pehna raha tha..wo sandals comfortable thi…baad me Mai sapne me wo sandals accept karke Ghar me rakhne gayi..aur ye dekhkar ek ladki ko jalan ho Rahi thi..kya matlab hai iska?

  15. Swapn me ek dukandaar mujhse keemtee jute khareedne ko bolta hai lekin me rs ki Kami ki wajah se khareed nhi pata hu

  16. सपने में किसी ने मुझे मेरे गंदे जूते दिये है वो भी दो रंग के (एक काला और एक सफेद)
    इसका क्या मतलब है?

    1. इस सपने के बाद आपके पास दो बरबादी के रास्ते होंगे, इस सपने के बाद में आपको किसी एक को चुनना पड़ेगा।

    1. priyanka ji isa arth hai ki aane wale dinon mein apka koi kam adhora rahne wala hai. ya aapke dwara ki gai mehnat barbad hogee aur apko wahi kam fir se shuru karna hoga.

  17. Maine dekha ki meri kaale rang ki sandel kho gayi n Maine Kisi ki Narangi colour ki heels pehen li….. iss spane ka kya Aarti hai?

  18. Sapne me chappal khona uske bad kisi ka muje light grey colour ki heel pahhne ko bolna or kisi ladke ko jo sayad hosh me ni tha usne tan colour ke leather shoes pahne the en sab ka kya matlab h ye din me 1 o, clock dekha sab 🙏🏿

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to top