सपने में जूं देखना किस बात का संकेत देता है, जानिए क्या कहता है स्व्पन शास्त्र, sapne me ju dekhna, lice dream interpretation – नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग सपने में डॉट कॉम में आज हम जानने वाले है की सपने में जूं मारना कैसा होता है या सपने में जुए देखने का मतलब क्या होता है । आज के समय लोगो के सर में बहुत कम जूएँ देखने को मिलते है लेकिन सपने में इस प्रकार का दृश्य दिखाई दे ही देता है। जूएँ को इंग्लिश में lice कहते है जबकि हिन्दी में जु, जूं , जुए, लीख या ढेरा भी कहा जाता है । अगर हम समय पर स्नान नहीं करते है । अपने सर की सफाई नहीं करते है तो उस स्थिति में हमारे बालों मे जु लगने का खतरा बढ़ जाता है । और हमारे सर में खुजली जैसी कई स्मसयाए उतपन हो जाती है।
अगर हमारे सर में एक दो जु किसी दूसरे व्यक्ति के सर से हमारे सर पर आ जाती है तो इसके बाद वो सर मे अंडे दे देती है जिससे हमारा पूरा सर जुओं से भर जाता है । इन अंडों को लीख कहा जाता है। इन लीख को हम साधारण कंघी या साबुन के पानी से साफ नहीं कर सकते है । इनको मारने के लिए या तो जूए वाला तले लगाना पड़ता है या उसने एक-एक करके मारा जाता है ।
दोस्तों कई बार हमे ऐसे सपने देखने को मिलते है जिनसे हमारा दूर-दूर तक का वास्ता नहीं होता है। अगर आपके बालों में कभी भी जूं नहीं पड़ी फिर भी आपको इस प्रकार का सपना आता है।
दोस्तों सपने में अगर आपके बालों में जूं लगी हुई दिखाई देती है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है ।जबकि सपने में जूं को मारना शुभ स्नाकेट होता है । जबकि जूं से संबन्धित कई सपनों का अर्थ सकारात्मक होता है और कई सपनों का अर्थ नकारात्मक होता है। तो चलिये दोस्तों जूं से संबन्धित एक-एक सपने को विस्तार से जानने की कौशिश करते है।
सपने में जूं को मारना कैसा होता है? Sapne mein ju ko marna
नमस्कार दोस्तों हमे जुए मारने से संबन्धित तीन प्रकार के सपने देखने को मिलते है पहला सपने में जुए मारना, दूसरा है जुए मारने की कौशिश करना करना और तीसरा है सपने में सर की जूं मारना आदि । तो चलिये दोस्तो सपने के एक-एक प्रकार के बारे में जानने की कौशिश करेगे ।
अगर आपके अंगार में छोटी-छोटी बहुत सारी जूएँ चल रही है और आप इन जुओं को मार रहे है तो ये सपना आपके लिए चिंताए बढ्ने का संकेत देता है। इस सपने के बाद आपको ग्रहसत और आर्थिक चिंता बढ़ सकते है। आपकी नौकरी छूट सकती है। इसके अलावा ये सपना इस बात का भी संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप बड़ी बीमारी की चपेट में आ सकते है। इसलिए सपने में जू मारना शुभ संकेत नहीं माना जाता है।
अगर आप सपने में खुद को जूएँ मारने की कौशिश करते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की वर्तमान समय में आप जो अपनी ऊर्जा को खपत कर रहे है। वो ऊर्जा सही जगह खपत नहीं हो रही है। आप जितनी भी मेहनत कर रहे है वो सारी महत व्यर्थ जाने वाली है।
अगर आप सर के अंदर जु को मारते हुए देखते है तो इस तरह के सपने का मतलब है की आप वर्तमान समय में दुर्भाग्य की और जा रहे है। जिसके चलते आप लगातार गर्त में गिरते चले जाएगे। आपको बुरी से बुरी स्थिति का भी सामना करना पड़ सकता है। आपकी ज़िंदगी में परिवर्तन इतनी गती से होंगे की आपको संभलने तक का मौका नही मिलेगा।
अगर आप एक व्यापारी है तो आपके हाथ से अच्छा मौका निकल सकता है।तो इस सपने के बाद आपको पछताना पड़ेगा। अतः इस सपने से सबक लेकर अगर आप जीवन में आगे बढ़ेगे तो निश्चित ही सफलता मिलेगी।
सपने में जुएं देखना Sapne mein ju dekhna
दोस्तों अगर आप सपने में जूं देखते है तो इस प्रकार का सपना हमारे लिए स्व्पन शास्त्र के अनुसार शुभ संकेत माना जाता है। ये सपना भविष्य में आने वाली मूषिबतों का संकेत है । इस सपने के अनुसार आने वाले भविष्य में आपके साथ कुछ बुरा होने वाला है। आप इस सपने के बाद एसी समस्या में फंस जाएगे । उस समस्या से छूटकारा पाने के लिए आप नई मूषिबत में फंस जाएगे। इस सपने के बाद आपको इस बात का ध्यान रखा है की आप किसी की मदद कर रहे है तो इसमे आपका कोई नुकसान तो नहीं है। आप दूसरों की मदद करने से पहले खुद के नुकसान का मुआइना जरूर कर लें।
सपने में जूं निकालना Sapne Mein balo se Ju Nikalna
पुराने जमाने में जब लोगों को अपनी आजीविका चलने के लिए बहुत ज्यादा शारीरिक मेहनत करनी पड़ती थी । जिस समय अपनी आजीविका में इंसान इतना ज्यादा व्यस्त होता था की उसे दस-दस दिन नहाने तक का समय नहीं मिलता था । उसी कारण लोगों के शरीर पर फंफूड और फोड़े हुआ करते है । शुद्ध पानी उपलब्ध नहीं होने के कारण अनय कई प्रकार की बीमारी भी हुआ करती थी
कई दिनों टीके स्नान न करने के कारण बालों में जूं पड़ जाती थी । जब भी पूरा परिवार एक साथ बैठता था उस समय बातें करते-कार्यते एक दूसरे के जुए निकालकर लोग अपना टाइम पास किया करते थे । उस समय लोग भूतों पर विस्वास किया करते थे । क्योकि विज्ञान इतना ज्यादा विकसित नहीं था और था भी तो क्या आम जन तक उस विज्ञान या दवाई की पहुँच नहीं थी।
दोस्तों आप को अगर आज के समय ऐसा सपना आता है जिसमे आप एक कुर्सी पर बैठकर किसी परिवारजन से सर से जूं निकाल रहे है या जब आप अपने किसी प्रीय इनसान की कंघी करते है तो कंघी के साथ-साथ बालों से जुए बाहर गिर रहे है तो ये सपना आपकी परेशानी वाले दिन खतम होने का संकेत देता है । ये सपना है की आपको जो लोग परेहान कर रहे थे वो अब आपको परेशान करना बंद कर देंगे । इसके सात ही आप जटिल से जटिल समस्याओं को आसानी से सुलझा लेंगे ।
इसके अलावा आप सपने में देखते है की कोई आपके बालों से जुए निकाल रहा है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है ये सबना बताता है की जल्द ही आपके जीवन में ऐसे भले इंसान का प्रवेश होने वाला है जो आपकी सारी मूषिबतों को अपने सर पर ले लेगा । या आपको इतनी सुरक्षा प्रदान करेगा की आपकी तरफ बिलकुल आंच तक नहीं आने देगा । तो दोस्तों इस प्रकार सपने में जूं निकालना शुभ संकेत माना गया है ।
सपने में काली जु देखना Sapne me kali ju dekhna
आपको सपने में यदि काले रंग की जु दिखाई देती है तो ये सपना व्यापारिक रूप से अशुभ संकेत देता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है । की आने वाले दिनों में आपको नौकरी या व्यवसाय में बड़ा नुकसान देखने को मिल सकता है। हो सकता है की आने वाले दिनों में आपको नौकरी से हाथ धोना पड़े । अगर ऑफिस में आपकी अपने बॉस से अनबन चल रही है। तो जल्द से जल्द इसका निपटारा करें । क्योकि यही छोटा सा कारण आपकी नौकरी खा सकता है ।
सपने में बालों में ज्यू देखना sapne me balon me ju dekhna
सपने में खुद के बालों में जूएँ देखना हमारे लिए शुभ संकेत नहीं माना जाता है ये सपना हमारे लिए नकारात्मक अर्थ देता है। स्व्पन शास्त्र के अंसुरा ये सपना बताता है की आप अपने कारी में सफल होने के लिए बहुत ज्यादा प्रयास करेंगे। लेकिन आप उस काम में सफल नहीं हो पाएंगे। क्योकि आप भविष्य में चारों तरफ से मूषिबत से घिर जाएगे। एक मूषिबत को दूर करेंगे तो दूसरे मूषिबत परेशान करेगी। इस प्रकार आप कौशिश के बावजूद भी परेसानी से बाहर नहीं आ सकेंगे।
सपने में बालों में जूं देखना कैसा होता है जाने स्व्पन शास्त्र से- youtube
सपने में सफ़ेद जूं देखना Seeing whit lice in dream Hindu astrology
दोस्तों साधारण रूप से हमे भूरे रंग की जुए देखने को मिलती है। जबकि सफ़ेद रंग के तो जूं के अंडे होते है जिसे लीख कहा जाता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ये सपना हमारे लिए बहुत ही अच्छा संकेत माना जाता हैये सपना बताता है की जल्द ही आपको अपने कार्य में सफलता मिल जाएगी। अगर आप कोई नौकरी करते है तो इस सपने के बाद आपको नौकरी में लाभ देखने को मिलेगा। यही सपना अगर कोई विद्यार्थी देखता है तो इस सपने के बाद उसका दिमाग चलने लगेगा। इस प्रकार ये सपना आपकी मानसिक उन्नती का संकेत भी देता है। दोस्तों इसका मतलब ये नहीं है की आप वास्तविक जेंडगी में नहाना बंद कर दें। वास्तविक जीवन में सफ़ेद जु देखना अशुभ माना जाता है।
सपने में जु देखना के अनेक अर्थ-
दोस्तों सपने में जु देखने से संबन्धित हमे कई प्रकार के सपने देखने को मिलते है । तो चलिये दोस्तों इन संकेतों को जानने की कौश्सिश करते है-
1. भाग्य जागने का संकेत
आपको अपने में अपने सर में चलती हु सफेद जूं दिखाई देती है तो ये सपना आपके लिए अति शुभ संकेत माना जाता है। इस सपने के बाद आपके सारे काम सकारातमकता के और बढ्ने लग जाएगे। अगर आपका भाग्य साथ नहीं दे रहा है तो इस सपने के बाद आपका भाग्य साथ देने लग जाएगा।
2. यौन संतुष्टि का संकेत
दोस्तों सपने में आप देखते है की आपके शरीर पर जूएँ चल रही है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है। अगर आप विवाहित पुरुष या महिला है तो आने वाले दिनों में आपकी काम वासना की पुर्ती हो जाएगी। जिसके कारण ध्यान किसी दूसरे इंसान की तरफ नहीं भटकेगा। अगर आप अविवाहित है तो इस सपने क बाद आपके जीवन में ऐसा व्यक्ति आयेगा जो आपकी काम इच्छा को पूर्ण कर देगा।
3. निर्धारित लक्षय की पुर्ती का संकेत –
अगर आप वर्षों से किसी काम में लगे हुए है और आप वर्षों से फलता का इंतजार कर रहे है । उस दौरान आप सपने में जुए को बार-बार दीवार पर चढ़ते-उतरते हुए देखता है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपको अपना लक्ष्य मिल जाएगा। आप अपने टार्गेट के एकदम नजदीक है।
4. कठिनाई के दौर से गुजरने का संकेत
आप सपने में किसी और के बालों में जुए लगे हुए देखते है तो ये सपना सपना बताता है की आने वाले दिनों में अप जीवन के कठीण दौर से गुजरने वाले है। अगर अप बातों से जुओं को दूर करने में आपको खूब मेहनत करनी पड़ रही गई तो इसका अर्थ है की आने वाले दीयों में आपको सफल होने के लिए जीवन के उस मुसकिल पड़ाव से गुजरना पड़ेगा जिसके बारे में सोचने से भी डर लगता हो।
5. खुद को फंसा हुआ महसूस करेंगे
सपने में जूं को इस प्रकार देखने का अर्थ है की वर्तमान समय में आप खुद को गंभीर स्थिती में फंसा हुआ महसूस करेंगे। आप उस स्थिती से निकलने की कौशिश लेकिन आप जैसे ही निकलने की कौशिश करेगे। आपकी स्थिति गंभीर होती चाली जाएगी। गंभीर स्थिति के चलते हुए आपको अपनी नौकरी छोडनी पड़ सकती है। इसके बाद आपको खुद तय करना पड़ेगा की मेरे को किस रास्ते पर जाना है। इसके अलावा आप इस प्रकार की कस्मकस में फंस सकते है की जिसके अनुसार आप ये तय नहीं कर पाएगे की आपको किस दिशा में जाना है
6. भरोसा टूटने का संकेत
सपने मे जु पर दया करते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए अच्छा संकेत नहीं देता है। ये सपना आपका भरोषा टूटने का संकेत देता है। इस सपने के अनुसार आने वाले दिनों में आप ऐसे व्यक्ति पर भरोषा करने वाले है जो आपके भरोसे को तोड़ेगा । इस सपने के बाद आप किसी व्यक्ति पर आँखें मूंदकर विसवास ना करें। अगर आप किसी पर आंखे मूंदकर विसवास करते है तो भविष्य में आपको इसकी बड़ी कीमत चुकानी पड़ सकती है।
सपने में जूएँ देखने का मनोवैज्ञानिक कारण-
अगर जीवन में आप किसी कारण से दुखी व परेशान चल रहे है तो इस सपने के बाद आपको थकान, चिड़चिड़ाहट, और क्रोध जैसी समस्या का सामना करना पड़ सकता है। आप एसी समस्या से जूझ रहे है जो वर्तमान समय में आपका पीछा नहीं छोड़ रही है।
उपाय –
दोस्तों हमे डरावने सपने बहुत ज्यादा आते है। जिसके कारण हम अकेले कहीं पर जा नहीं सकते । अकेले सो नहीं अकते है। लेकिन में आप्क आज दो तरीके बताऊंगा । उन तरीको को अपनाने पर बुरे सपने आने बंद हो जाएगे ।
1. लोहे का चाकू और काले कपड़े से उपाय-
अगर आप सोते समय लोहे के चाकू को काले कपड़े में लपेटकर अपने तकिये के नीचे लगाकर सो जाते है तो आपको बुरे सपने आने बंद हो जाएगे। ध्यान रहे रात के समय आपको लाइट बंद करके नहीं होना है। अगर एक महीने तक ये किर्या करते है तो आपके अंदर सकारात्मक ऊर्जा का साँचा होने लग जाएगा। जिससे आपको बुरे सपने आने बंद हो जाएगे।
2. फिटकरी से बुरे सपने का इलाज
अगर आपको सोते समय बुरे-बुरे सपने आते है जिनके कारण आप अच्छी तरह से सो नहीं पाते है तो आप इस तरीके को अपनाना । आपको बुरे सपने आने बंद हो जाएगे, गरेलु फिटकरी को रोते समय कपड़े में बांधकर अपने तकिये के नीचे रखकर सोने पर बुरे सपने आने बंद हो जाएगे
निष्कर्ष-
दोस्तों आज हमने जाना की सपने में जूं देखना कैसा होता है या सपने में जूं देखने का मतलब क्या होता है, इसके साथ ही हमने ये भी जाना की सपने में बल्द्न में जूं देखने का मतलब क्या होता है और सपने में जूं मारने का क्या मतलब है। दोस्तों आपको हमरी पोस्ट सपने में जूएँ देखना आपको कैसी लगी। अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी तो आप इस पोस्ट की लिंक को अपने दोस्तों के साथ शेर करें। ताकी आपके दोस्त भी अपने सपने का वास्तविक अर्थ जान सके। अगर आपको इस पोस्ट में जु से संबन्धित अपने सपने का अर्थ नहीं मिला तो आप हमे कमेंट बॉक्स में अपना सपना लिखकर भेज सकते है। हम जल्द से जल्द आपके सपने का जवाब देने की कौशिश करेंगे।
इन सपनों को भी जानें….
सपने में दो साँप देखना कैसा होता है