नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग में । आज हम जानने वाले है की सपने में कौवे को मारना कैसा होता है(Sapne me kauwa ko marna ) या सपने में मरा हुआ कौवा देखना कैसा होता है। दोस्तों हिंदु धर्म के अनसूयर किसी जीव की हत्या करना वर्जित है। हिन्दू धर्म को मानने वाले लोग हमेशा प्रकर्ति के पक्ष में रहा है। इसलिए हिन्दू धर्म के लोगो ने प्राकर्तिक नदी समुद्र धरती आकाश और जमीन पर रहने वाले जीवो तक को पूजनीय माना है। यहाँ तक को कौवे को भी अपना पूजनीय माना है। दोस्तों कई लोग कौवे को अशुभ मानते है लेकिन कौवे से संबन्धित कई सपने ऐसे है जिनका अर्थ शुभ होता है।
दोस्तो कौवे को मारना कभी शुभ नहीं होता है। क्योकि हम कौवे को अपने पूर्वजों के रूप में देखते है। इसलिए हम कौवे को मारना तो दूर की बात , हम ऐसा सोच भी नहीं सकते है। लेकिन दोस्तों सपने तो सपने ही होते है । किसी प्रकार से दिखाई दे सकते है , स्व्पन शास्त्र का अर्थ सकून शास्त्र से बिलकुल भिन्न होता है। सकन शास्त्र के अनुसार कौवे को मारना पूर्वजों का अपमान माना जाता है । जबकि स्व्पन शास्त्र के अनुसार शुभ संकेत देता है । चलिये दोस्तों एक-एक सपने को विस्तार से जानने की कौशिश करते है-
सपने में कौवे को मारना Killing crow in dreams meaning Hindusm
सपने में यदि आप कौवे को मारते हुए दिखाई देते है तो ये सपना देखने में भला अशुभ लगता हो लेकीन ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको बड़ी उपलब्धि या बडी सफलता मिलने वली है। आपके शत्रु बहुत ही जलदी आपसे हार मान लेंगे। इस सपने के बाद आप्के दुश्मनों के सीने में जल रही बदले की आग ठंडी हो जाएगी। उसके मानसिक विचारों में बहुत बड़ा बदलाव आयेगा। जिन गलत आदतों को आप वर्षो से छोडना चाहते है इस सपने के बाद वो आदत अपने आप ही छूट जाएगी। अतः ये सपना हम में सुधार होने का संकेत देता है।
सपने में कौवे को आपस में लड़ते हुए देखना Sapne me kauwe ki ladai dekhna
यदि आप सपने में एक साथ बहुत सारे कौवों को लड़ते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है । ये सपना बताता है की जल्द ही आपके साथ कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है जिसके चलते आपको जान-माल की हानी होगी। इस सपने के बाद अगर आप अपने क्रोध पर नियंत्रण रखने में सफल हो जाते है तो आप बड़े नुसकान से बच सकते है।
अगर आप एक विवाहित इंसान है तो आने वाले दिनों में आपका अपने साथी के साथ विवाद हो सकता है । आप किसी की बात मानने से पहले उसकी सत्यता को अवशय परखें। आप बिना आँख के देखे टूसरे की बातें मानते है तो भविष्य में आपका घर उजड जाएगा।
सपने में कौवे को मारते देखना Sapne mein kauwa ko marte hue dekhna
सपने में आप देखते है की आप किसी कौवे की पिटाई कर रहे है तो इसका मतलब है आपके लिए शुभ संकेत होत है ये सपना आपके लिए खुश खबरी लाने का संकेत देता है की कुछ ही समय में आपको खुश कबरी मिलने वाली है और आपके घर से बुरी ताकतों का खात्मा होने वाला और सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होने वाला है । इस प्रकार ये सपना आपके लिए भाग्यशाली माना गया है , ये सपना आपको बुरे किस्मत से छुटकारा दिलाएगा।
सपने में मरा हुआ कौवा देखना Seeind dead crow in dream Hindusm
अगर आपके दिन खराब चल रहे है हो और आपको सपना आ जाता है सपने में देखते है की आप किसी गाव् जा रहे होते है और रास्ते एक बड़े से पीपल के पेड़ के नीचे एकदम काला कौआ मारा हुआ पड़ा दिखाई देता है तो ये सपना आपके लिए एक खुशी का प्रतीक माना जाता है ये सपना आपके आने दिनों को खुशी से बिताने का संकेत देता है आपने जीतने दिन दुख में बिताए कोई बात नहीं आगे के दिन आपके खुशी से काटने वाले है आपके घर में ढेरे सारी खुशिया आने है और बुरे दिनों का खात्मा और अच्छे दिनी आने वाले है । इस सपने का फल आपको दस दिनों के अंदर मिलना शुरू हो जाएगा।
class="wp-block-heading">सपने में कौवा पकड़ना Sapne mein kauwe ko pakadna
दोस्तों आप को सपना आता है की आप किसी खतरनाक काले कौवे को पकड़ने के लिए कौवे का पीछा कर रहे है और आप इस कौआ का पीछा करते करते काफी दूर निकाल जाते है और बड़ी महनत के बात आप उस काले कौवे को अपने हाथों में टाइट पकड़ लेते है तो इसका मतलब है की आप आपका प्र्तिद्वंदी आपसे थोड़ा ही आगे है और आपको बस थोड़ी सी और कौशिश करने की जरूरत है।
इस प्रकार कौशिश करके आप अपने compitater को हरा सकते है और उस प्र्तिद्वंदी को हरा सकते है ये सपना आपके अंदर एक जज्बा बरने का संकेत भी माना जा सकता है ये आपके अंदर की ताकत को जगाने का संकेत देता है ।
श्राद के समय सपने में कौवा देखना Seeing crow during shraddha paksha in dream
ध्राद पक्ष में सपने में आप को कौवा दिखाई देता है तो इसका अर्थ है की आपके पूर्वज आपसे बहुत खुश है। पूर्वज आपको अपनी यादों में सँजोये रखें के लिए आपको याद दिलाने की कौशिश करते है की आप उन्हे भूल मत जाना श्राद पक्ष के दिनों में सभी कोई अपने घर की छट पर या घर के आँगन में पानी का भरा परतन रखना चाहिए ताकी पंद्रह दिनों तक आपके पिटरों को कौवों के माध्यम से पानी पहुँच सके।
इन डिनोनमें आपको कुयवा किसी भी रूप में दिखाई दे । ये आपके लिए अछा ही होगा। पौराणिक कथों के अनुसार श्राद् पक्ष के दिनों में आप अपने पूर्वजों का समरण कर के 15 दिनों तक अकुयवों को खीर या दूध रोटी खिलना चाहये ।
हो सके तो आप छत पर जाकर कौवों को आवाज लगाकर बुलाये। ऐसा माना गया है की इन 15 दिनों में अंदर हमारे पित्र कौरवों के रूप में जरूर आते है॥ इसलिए हमे उन्हे तृप्त करने के लिए सेवा में कोई कमी नहीं छोडनी चाहिए। इन सोलह दिनों में अगर आपको छत पर कौवे का पंख मिलता है तो इसका अर्थ है की भविष्य में आपके साथ बहुत अच्छा होने वाला है। आपके घर में धन बल की कभी कमी नहीं आएगी। यानी आपकी सेवा से पित्रजन खुश है।
पौराणिक कथा के अनसूयर भगवान श्री रामचन्द्र जी ने कौवे को वरदान दे रखा है की तुम जिस घर में जाओगे और जो व्यक्ति तुम्हें भोजन अर्पित करेगा वह भोजन उनके पित्रों को मिलेगा। और उनकी आत्मा को शांती मिलेगी। तभी से हम कौवों को हम आंपने पिटरों के रूप में देखते है और उंकी सेवा करते है। श्री रामचन्द्र जी जब वन में माता सीता और लक्ष्मणजी के साथ रहते थे तब उनदिनों इंद्र देवता के पुत्र जयन्त ने कौवे का रूप धारण करके भगवान राम के पास गये उन्होंने देखा कि वह माता सीता जी के साथ आनन्दित है और वह हमारी समस्याओ को भूल गए हैं।वह यह सोचने लगा कि भगवान राम ने सिर्फ हमारे लिए ही जन्म लिया है उनको परिवार के साथ देख कर उसे क्रोध आने लगा।
उसको लगा कि ये बहुत आनन्दित है और राक्षसों का अंत कब करेगे। यह सोचते हुए क्रोध में आकर उसने माता सीता जी के पास जाकर उनके पैर पर अपनी चोंच से प्रहार किया जिससे उनके पैर से खून बहने लगा। तो भगवान राम ने तिनके का प्रहार करके उसकी आख फोड़ दि। तब उसे अपनी गलती पर दुख हुआ और फिर भगवान श्री राम से क्षमा प्रार्थना की तब भगवान राम ने उसे वरदान दिया था। की कौवे के रूप में पूर्वजों को लोग याद करेगे।
सपने में छत पर कौवा बैठा है इसका क्या अर्थ है ?
अगर आप सपने में कौए को घर की छत पर डेकथे अहती ये सपना आपके लिए इस बात का संकेत देता है की वर्तमान समय में आप उनकी आत्मा से दूर हो गए है। आप उनको लगभग भुला चुके है। तो इस सपने के बाद आप अपने काम के साथ-साथ अपने पित्रों को भी याद करना ताकी उनको वास्तविक खुशियाँ मिलती रहे और आपके पूर्वजों का आप पर आशीर्वाद बना रहे।
अगर आपके घर में कलेश जैसी स्थिति बनी रहती है। छोटे बच्चहे बड़ों का कहना नहीं मान रहे है तो इस सपन एके बाद आपको भगवर्न शेरीर राम का पाठ करवाना चाहिए। ताकी आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास हो सके।
सपने में कौवा देखना निम्न संकेत देते है –
1. अच्छे सलहकार मिलने का संकेत
दोस्तों हमे पता है की कौवा इंसानी भाषा में बात नहीं कर सकता है लेकिन ये सपनों की दुनिया है आपको किसी प्रकार का सपना दिखाई दे सकता है। आप सपने में देखते है की आप एक कौवे के साथ इंसानी आवाज में बातें कर रहे है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है। ये सपना आपको इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में एक ऐसा व्यक्ति आयेगा जो आपको सलाह देगा।
आप उस व्यक्ति के शारीरिक ढांचे को ना देखते हुए उसकी बात पर गौर करें। नहीं तो आने वाले दिनों में आपको बहुत ज्यादा पछतावा होता है। दोस्तों कौवा कोयल से ज्यादा समझदार होता है। हम कौवे की आवाज के कारण उसे स्वीकार नहीं करते है। कौवा हमे सलाह देने का काम करता है।आप इस सपने के बाद उस व्यक्ति के बातों का विसलेशन करें। उनकी बातों में आपको इतनी ज्यादा गहराई मिलेगी। की आप उस व्यक्ति की एक बात के दम पर महान इंसान बन सकते है।
एक बार की बात है जब गरुड देव को अपने ऊपर अभिमान हो गया था । क्योकि एक बार गरुड ने भगवान श्री राम और लक्ष्मण जी को नाग पास से बचाया था। इसलिए गरुड ने समझा की मैने गरुड होकर भी भगवान की रक्षा की है तो भगवान में मे ही सबसे बड़ा भक्त हूँ।
जब घमंड स्वरूप ये बाद गरुड जी ने हनुमान जी को बताई तो हनुमान जी ने गरुड को भगवान शंकर के पास भेज दिया। फिर शंकर जी ने गरुड को काक्भुशुडीजी के पास भेज दिया । जब काकभुशुड जी ने सम्पूर्ण कथा सुनती जिनको पहले भगवान राम के अवतारो के बारे में ज्ञान प्रपट किया जिनको भागा शिव शंकर ने भी राम भक्त माना था। और काकभुशुदी जी को इच्छा मृत्यु का वरदान था और वो परम रामा भक्त था।
2. श्री रामचन्द्र् जी की कृपा का संकेत
दोस्तों बहुत से लोग है जो कौवे का अपमान करते है । क्योकि उन्हे पता नहीं ही कौवा कौनसा पक्षा है। कौरा राम भक्त था, बचपन में भगवान राम के हाथ से कई बार कौवे ने खाना छीना था। इस प्रकार श्री राम और कौसे का प्रेम बहुत ज्यादा है। कौवा एक महान राम भक्त था। कौवों में सबसे महान काकभुशुंडि थे जिनहोने गरुड जी को रामायण की कहनी सुनते है। काकभुशुंडि को इच्छा मृत्यु का वरदान था।
दोस्तों अगर आपको सपने में एक कौवा दिखाई देता है और कौवे ने अपनी चोंच में कपड़ा दबा रखा है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत माना जाता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप पर भगवान श्री राम चंद्र जी की कृपा बरसने वाली है। ये सपना आपको सलाह देने का काम करता है की आप नौकरी की जगह बीजने करेंगे तो आप ज्यादा सफल होंगे।
3. असामयिक मृत्यु व दुर्घटना का संकेत
दोस्तों अगर आप किसान परिवार से है तो आपने तो ये दृश्य जरूर देखा होगा की एक कौवा भैंस की पीठ पर बैठा हुआ है। जिस प्रकार कौवे पर कई बुरी कहावत बनी हुई है उसी प्रकार न जाने भैंस पर भी कई बुरी कहावत बनी हुई है। गाय को हर प्यार करता है लेकीन भैंस को नहीं। वैसे देखे तो भास एक शांत स्वभाव का पशु है।
उसक ऊपर चाहे कौनसा भी पक्षी क्यों बैठ वह उस उड़ाने की कौशिश नहीं करती। भास आप पर चलकर हमला नहीं करता है वो तो सिर्फ आत्मरक्षा के लिए ही हमला करती है। माफ करना दोस्तों बात कर रहे थे सपने की और दूसरे विषय पर बात करने लगे। आप सपने में देखते है की एक काला कौवा भैंस पर बैठा हुआ है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं माना जाता है ये सपना आपकी मृत्यु का संकेत देता है।
ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके साथ कोई असामयिक घटना या दुर्घटना हो सकती है। इस सपने के बाद आपको सावधान और सतर्क हो जाना चाहिए। अगर आपको इस प्रकार का सपना आता है तो आप भगवान श्री राम और भोलेशंकर की भक्ति करें। इसके साथ अगर महामृत्युजय का जाप करते हटीओ तो आपके सर पर आने वाली मूषिबत तल जाएगी। दोस्तों वैसे कौवा और भैंसा यमराज के प्रिय है। इस सपने के बाद अगर आप भगवान का नाम लेते है तो आप काल से बच जाएगे।
4.कष्ट मिलने का संकेत
दोस्तों आप सपने में देखते है की एक काला कौवा आपको चोंच माँ रहा है और आप उसे कुछ नहीं कह रहे है तो दोस्तों ये सपना आपको इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके सिद्धांतवादी होने के कारण आपको खूब कष्ट झेलना पड़ेगा। ये सपना आपको अनुमती देता है की आप किसी की भलाई के लिए और अपने बचाव के लिए झूठ बोल सकते है। आप जिन लोगो के सामने सत्यता का प्रचार करते है । जिनके सामने भले बने हुए है ।
वो खुद पाखंडी है, इसलिए उनके आगे अच्छाई का प्रचार करने से कुछ नहीं होगा। दोस्तों क्या आपको पता है की कौवा भगवान शनिदेव की स्वरी है और शनिदेव को नया का देवता कहा जाता है । शनिदेव के नियमों का जो उलंघन करेगा उसको सतप्रतिसत सजा मिलेगी। जो व्यक्ति ध्रूत है । बात-बात पर झूठ बोलते है उनको निश्चित ही सजा मिलेगा इस सपने के बाद आपको ध्यान रखना है की आप झूठ कम से कम बोले ।
भलाई के लिए बोला गया झूठ, झूठ नहीं होता – ऋषि वचन
एक गाँव में एक ऋषि रहा करते है। वो ऋषि सारे गाँव को उपदेश दिया करते थे। इन महात्मा की गाँव वालों पर इतना प्रभाव था की गाँव का कोई भी व्यक्ति झूठ नहीं बोलता था। एक बार ऋषि मूनी गाँव वालों को आदेश से रहे थे। तभी किसी ने आकार सूचना दी की गुरुदेव गाँव वालों को जल्दी से छूपा दो डाकू आने वाले है।
सारे गाँव वाले एक कौवे में छूप गए । जब डाकुओं ने महात्मा जी गाँव का रास्ता पूछा तो महात्मा ने उन्हे गलत रास्ते पर भेज दिया। डाकू जाने के बाद गाव वालों ने महात्मा जी पूछा की आप सभी को सत्य बोलने का उपदेश देते है और आप स्वनय झूठ बोलते है। तो महात्मा जी ने गाव वालों को समझाया की अगर में इस स्थिति मे सच बोलता तो आप लोगों की जान जा सकती है। लोगो की भलाई के लिए बोला गया झूठ, झूठ नहीं कहलाता है।
5. जायदाद की अछी कीमत मिलने का संकेत
सायद ही कोई व्यक्ति होगा जिसने कौवे को जमीन खोदते हुए न देखा होगा। कौवा बहुत ही चतुर होता है। इसके साथ ही कौवे की याददास्त भी अछी होती है। आपने कई बार देखा होगा की जब कौवे का पेट भर जाता है। फिर भी खाना बच जाता है तो वह उस खाने को सुरक्शित जगह गाड देता है तो आकी तंगी के समय इसका उपयोग किया जाये ।
बात करते है सपने की , आप सपने में देखते है की एक कौवा अपनी चोंच से जमीन खोद रहा है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही अच्छा संकेत देता है। ये सपना धन का सदुपयोग करने का संकेत देता है। की वर्तमान समय में आपके पास जो धन है उस धन को आप बाजार में इन्वेस्ट करने या उस पैसे की कोई जमीन खरीदकर रख दें। ताकी आने वाले दिनों में आपको इसकी अच्छी किम्मत मिल सके । तो दोस्तों इस सपने से आपको खुश होना चाहिए । क्योकि ये सपना आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं है ।
6. आयु में वर्धी का संकेत
दोस्तों आपके दिमाग में सवाल आ रहा है की कौवा कौन पालता है। लोग तो कुत्ता, बिली, गाय खरगोस तोता और कबूतर पालते है जो घर की शोभा बढ़ते है । लेकिन दोस्तों ये सपने की दुनिया है । इसमे आपको किसी प्रकार का सपना दिखाई दे सकता है। आप सपन में देखते है की आपने अपने घर में पालतू पक्षी के रूप में कौवे को पाल रखा है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है।
ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके बच्चे की आयु में बढ़ोतरी होने वाली है। अगर आपका बच्चा बीमार चल रहा है। उस दौरान आपको इस प्रकार का सपना आता है तो जल्द ही आपके बच्चे की तबीयत में सकारात्मक सुधार देखने को मिल सकता है।
अगर आप सपने में देखते है की आप कौवे के छोटे बच्चे को घर पर पालते है और वो बच्चा पालतू बन जाता है । तो ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आप हर प्रकार की मूषिबत के लिए खुद को तैयार कर लेंगे। आप किसी भी परिस्थित में हार नहीं मानेंगे। एक तरफ ये सपना आपके सकारात्मक बदलाव होने का संकेत देता है । जबकि दूसरी तरफ ये सपना जीवन के संघर्षशील होने का संकेत भी देता है। इस सथित में आपको अपना आत्मविश्वास बनाए रखना है ।
7. दुश्मनों से घिरे हुए होने का संकेत
यदि सपने में आप एक साथ बहुते सारे कौवों को देखते है और वे आपके आस-पास या आपके सर के ऊपर मंडरा रहे है तो ये सपना आपके लिए एक सलाह का काम करता है। ये सपना बताता है की वर्तमान समय में आप चारों तरफ से दुश्मनों से घिरे हुए है। आपके साथ कुछ भी गलत हो सकता है।
आप लोग जिन लोगों को अपना समझ रहे थे वो सिर्फ आपको गिरने के मौके की तलाश में है । इसके साथ ही ये सपना इस बात का भी संकेत देता है आपके रिसतेदार आपको जानबूझकर ऐसी मूषिबत में डालेगे ताकी आप सार्वजनिक रूप से बदनाम हो जाये। तो इस सपने के बाद किसी भी प्रकार का काम करने से पहले अपनी बुद्धि और विवेक का उपयोग जरूर करें।
अगर आपकी सगाई या शादी तय हो चुकी है तो इस सपने के बाद आपके परिवार में ऐसी परिस्थिति बन सकती है जिसके चलते आपकी सगाई या शादी टूट सकती है। हो सकता है की आप पर को ऐसा गंभीर आरोग लग जाये ।
जिसके बाद उस गलती के लिए आपके कोई उपाय ना हो । अगर बहुत सारे कौवे आपके सर पर गोल-गोल घूम रहे है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आप पर कई झूठे आरोप लग सकते है।
8. अधिक मेहनत पर कम लाभ का संकेत
यदि आपको बार-बार एक ही प्रकार का सपना आता है जिसमे काला कौवा दिखाई देता है। या आपको सप्ताह में तीन या चार दिन कौवे से संबन्धित सपने आते है तो ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपका जीवन संघर्षशील बनने वाला है । पहले जितना धन कमाने के लिए आपको डेढ़ गुनी मेहनत करनी पड सकती है।
अगर बार-बार सपने में कौवे सिर पर उड़ते हुए दिखाई देता है तो ये सपना बताता है की आपके घर में पित्र दोष भी हो सकता है। आप अपने दादा-दादी से पूछे की आप कौनसे पित्र को मनाया करते थे। क्या आज भी उस पित्र को मानते है। अगर आप पीतरजी महाराज को नहीं धोकते है तो आप तांत्रिक विधान के जरिये उनकी फिर से साथपना कीजिये । ताकी आपको बड़ी मूषिबत से छूटकरा मिल सके।
9. नकारात्मक शक्ति प्रभावी होने का संकेत
यदि सपने में आपको एक साथ बहुत सारे कौवे झुड में बैठे हुए दिखाई देते है तो ये सपना आपके लिए शुभ स्नाकेट नहीं माना जाता हिय। ये सपना इस बात का संकेत देता है की वर्तमान समय में आपके चारों और नकारात्मक शक्तियाँ घूम रही है। ये आपके नकारात्मक होने का इंतजार कर रही है। जब कभी आप नकारात्मक होंगे आपके अंदर ये शक्ति प्रेवश कर जाएगी। इसके साथ ही आपका मनोबल टूट जाएगा और आप खुद को अकेला महसूस करने लग जाएगे। तो दोस्तों आप इस सपने के बाद अपने इष्ट देव की भक्ति करना प्रारम्भ कर दें ताकी आप पर नकारात्मक शक्ति प्रभावी ना हो ।
इन सपनों के बारे में जाने….
10. नुकसान होने का संकेत
यदि आप को सपने में एक कौवा एक कौवी पेड़ की डाल पर बैठे हुए दिखाई देते है। या आपस में चोंचों लड़ाते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है। ये सपना आपके लिए खतरे का संकेत देता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने व्लाए दिनों में आपको कई तरह के नुकसान का सामना करना पड़ सकता है ये सपना आपको सावधान करने का भी संकेत देता है।
जिसके चलते हुए आने वाले दिनों में आपको इस बात का ध्यान रखना होगा की आप किसी काम को कल के लिए या ताले । जो काम आज संभव है उसे आज ही खतम करने की कौशिश करें। इस सपने के बुरे प्रभाव को खतम करने के लिए भोलेनाथ की पूजा अरचना करणी चाहिए।
11. प्रेम की कमी का संकेत
दोस्तों अगर आपको सपने में कौवे का जोड़ा दिखाई देता है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं माना जाता है। इस स्पनेके बाद आपके जीवन में एक साथ कई प्रकार की मूषिबत आ सकती है। अगर कौवे का जोड़ा एकदम शांत है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने व्लाए दिनों में आपको अपने जीवन साथ से उतना प्रेम नहीं मिलेगा जीतने की आप चाहत रखते थे। इस सपने के बाद आपके प्रेम में कमी देखने को मिलेगी।
अगर कौवे के जोड़े को कांव –कांव करते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की आपको कुछ रिसते सिर्फ परिवार वालों का मान रखने के लिए ही निभाने पड़ सकते है । इसके साथ ये भी बताता है की आपका जीवन साथी बहुत ही ज्यादा चतुर है। वो आपके हर जज़्बात का गलत फाइदा उठनता है। तो इस सपने के बाद आपको अपने शादी सुद्दा जीवन में प्यार भरने के लिए एक दूसरे को अधिक से अधिक समय देना पड़ेगा।
12. गंभीर बीमारी होने का संकेत
आपको सपना आता है जिसमे आधी रात को काला कौवा दिखाई देता है। तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपको कोई ऐसी गंभीर बीमारी हो सकती है जिसके बारे में आपने विचार तक नहीं किया था । अगर आप स्वस्थ चल रहे है और तभी आपको इस प्क्रर का सपना आता है तो आपको इस सपने से सतर्क हो जाना चाहिए।
ताकी आप बड़ी बीमारी से बच सके। अगर आप को देखकर कौवा कांव-कांव कर रहा है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आप लगातार कुसंगती की और जाने लगेंगे। आपके मन मैं ऐसे बुरे विचार आने लग जाएगे जो आपके लिए मादक पदार्थ की तरह काम करेगे। आप करना कुछ और चाहेंगे और हो जाएगा कुछ और। इस प्रकार ये सपना हमारे लिए शुभ संकेत नहीं देता है।
13. परेशानी खतम और रोजगार मिलने का संकेत
नमस्कार दोस्तों आपका स्वागर है हमारे ब्लॉग में आज हम बात करने वाले है की सपने में कौवे को अपने साथ देखना कैसा होता है। आप सपने में देखते है की अकुवा आपके साथ एक पालतू पक्षी तरह रहता है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपको बड़ी सफलता मिलने वली है।
अगर लंबे समय से आप परेशानी से गुजर रहे है तो इस सपने के बाद आपकी वो परेशानी एकदम से खतम हो जाएगी। अगर आप बेरोजगार है तो इस सपने के बाद आपको कोई ऐसा व्यक्ति मिल सकता है जो रोजगार दिला सकता है।
14. सरकारी योजना का लाभ मिलेगा
यदि आप सपने में एक कौवे को बारिश में भीगते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए अच्छा संकेत माना गया है। ये सपना तत्काल बारिश होने का संकेत देता है । अगर आप एक किसान है तो इस सपने के बाद आपके खेतों में बड़ा लाभ देखने को मिलेगा। अगर आप कौवे के साथ पानी में भीग रहे है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले वाले दिनों में आपको सरकारी योजना का लाभ मिलने वाला है।
15. संतान प्राप्ति का संकेत
अगर आपको सपने में कौवे का घोसला दिखाई देता है तो ये सपना आपके लिए किसी शुभ समाचार से कम नहीं माना जाता है। इसके चलते आपको कोई अच्छी खबर मिल सकती है। अगर आप कौवे के घोसले में बच्चे या अंडे देखते है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपके परिवार में कोई छोटा बच्चा कदम रखा सकता है। अगर यही सपना कोई निःसंतान स्त्री देखती है तो इस सपने के बाद उसे भी अपने पूर्वजों के आशीर्वाद से संतान की प्रापती हो सकती है। इस सपने के बाद आपके पाने पूर्वजों को याद करते हुए उनका स्वागत के लिए विशेष पूजा रखनी चाहिए ।
16. मान-सम्मान मिलने का संकेत
यदि आप सपने में कौवे और बिल्ली को मृत अवस्था में देखते है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत देता है ये सपना आपका साफ़तला के बारे में बताता है जिसके चलते आपको एक साथ बहुत से लोगो का साथ मिलेगा। इसके साथ ही ये सपना इस बात का भी संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको एक साथ खूब मान-सम्मना उयर शक्तियाँ मिलेगी।
17. आपको किसी की मदद करनी पड़ेगी
आप सपने में देखते है की आप अपने घर में बैठे है और कौवा आपको एक नजर से देख रहा है। जैसे कौवे ने आपको पहचान लिया तो ये सपना आपना बताता है की वर्तमान समय में आपके जीवन में कोई ऐसा व्यक्ति आयेगा जो आपसे सहायता की उम्मीद करेगा है। आप उस व्यक्ति सामने अंजान बनने की कौशिश ना करें ।
इसके साथ ही आपको इस बात का भी ध्यान रखना है की आप किसी को झूठे वादे ना करें। हो सकता है की भगवान किसी ना किसी रूप में आकार परीक्षा ले सकते है। अगर आप किसी को कुछ नहीं दे सकते है तो भूलकर किसी जरूरतमन्द का अपमान ना करें। नहीं तो आपके बुरे दिन शुरू हो सकते है । अतः ये सपना हमारे लिए एक चेतावनी का काम करता है ।
18. असामंजस में पड़ने का संकेत
- काकः कृष्णः पिकः कृष्णः कः भेदः पिककाकयो ।
- वसंत समये प्राप्ते काकः काकः पिकः पिकः ।।
आपने ये संस्कृत सलोक सुना होगा है । इसमे बताया गया है की जिस प्रकार कौवा काला होता है उसी प्रकार कोयल भी काली होती है और दोनों में कोई भेद नहीं किया जा सकता है । लेकिन जब बसंत रीतु आती है तो सुबह-सुबह कोयल मधुर स्वर में गाने लगती है । यानी कौवे और कोयल की पहचान सिर्फ वाणी से की जाती है।
सपने में आपको कोयल और कौवा एक साथ बैठा हुआ दिखाई देता है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत नहीं देता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके पास दो रास्ते होंगे एक रास्ता सही होगा और एक गलत आपको सही अनुमान लगाना है की कौनसा रास्ता सही है। देखने में दोनों रास्ते एक जैसे ही लगेगे। अतः इस सपने के बाद आपको थोड़ा असमंजस में पड़ सकते है।
19. आंतरिक खुशी मिलने का संकेत
दोस्तों सायद ही कोई व्यक्ति होगा जिस पर पक्षियों ने पोटी ना की हो । जब आप किसे पेड़ के नीचे खड़े हो या बिजली के तार के नीचे खड़े हो तो पक्षी निश्चित ही हमारे ऊपर पोटी करते है। और पक्षियों का निशाना एकदम नहीं होता है। बात करते है सपने की, अगर सपने में एक कौवा आप पर बीठ कर देता है तो देखने में ये सपना अशुभ प्रतीत होता है।
लेकिन ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत नहीं माना जाता है। ये सपना इस ब्बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में सुख शांती आने वाली है । पहले जो आपको बात-बात पर गुस्सा आता था । या आप छोटी-छोटी बातों पर क्रोधित हो जाते थे । इस सपने के बाद आपका मन एकदम शांत हो जाएगा। आप उस अनुभूती को महसूस करेंगे जो आध्यात्म जीवन के अंदर तीन चक्र जागृत होने के बात महसूस करते है।
पीपल के वृष से संबन्धित धारणा है। दोस्तों कौवा ऐसा पक्षी है जो की पीपल के बीज खाता है । कहा जाता है की कौवे की वजह से ही पीपल के पेड़ उगते है । ऐसा कहा जाता है की जब कौवा पीपल के वृक्ष के बीज खाता है और जब बीज कौवे के पेट में जाकर अंकुरित होता है । जब पोटी के माध्यम से जब बीज बाहर निकलता है तो वह बीज सफल वृक्ष बंता है।
कहते है की कौवे की वजह से पीपल के वृक्ष उगते है। पीपल के वृक्ष को हमारे शास्त्रों में बहुत ही पवित्र माना गया है। ऐसा माना जाता है की पीपल के पेड़ में में देवताओं का निवास होता है।
20. बीमारी बढ्ने का संकेत
कौवे की आवाज कोयल की तुलना में बहुत ज्यादा करकस होती है। इसलिए कौवे की आवाज कोई नहीं सुनना चाहता है । हर कोई कोयल की आवाज ही सुनना चाहता है । क्योकि दोस्तों बहुत सारे कवियों ने कोयल पर की कवितायें लिखी है कोयल पर ही गीत लिखे है। इस प्रकार कोयल को कुयवे की तुलना मैं राजा सिद् कर दिया है ।
लेकिन आपको ये जानकार हैरानी होगी की कोयल को किसी भगवान का सनिधय प्राप्त नहीं हुआ है। लेकिन कौवे को भगवान श्री राम का सानिधय प्राप्त हुआ है। भगवान श्री राम को बचपन से लेकर वनवास तक कौवे का सानिधय मिला है। इसलिए आपने देखा होगा की श्राद पक्ष के अंदर कोई भी व्यक्ति कोयल का सत्कार नहीं करता है । सभी लोग कौवे का सत्कार करते है। कौवे का राजा काक भुशुंडी था जिन्होंगे गरुड जो को रामायण सुनाई थी ।
सकून शास्त्र के अनुसार अगर आपके घर की मुंडेर पर कौवा बोल रहा है तो ये किसी मेहमान आगमन का संकेत देता है। लेकिन स्व्पन शास्त्र के अनुसार अगर आपको सपने में कौवा दिखाई देता है तो ये सपना किसी बड़ी मूषिबत को आमंत्रित करता है। अगर आपके घर में कोई व्यक्ति लंबे समय से बीमार चल रहा है तो इस सपने के बाद उसकी तबीयत और ज्यादा बिगड़ सकती है।
यदि सपने में आप बोलते हुए कौवे को भागा देते है तो और साथ मैं राम का सुमिरन करते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपको कोई अच्छी खबर मिल सकती है । हो सकता है की अचानक से आप पर भगवान कुबेर की कृपया हो जाये। ऐसा माना गया है की इस प्रकार के सपने आने पर आप इस सपने को सभी के साथ शेर कर देना चाहिए। ताकी आप पर इस सपने का बुरा प्रभाव ना पड़े सके।
एक विजिटर का डरावना सपना – सपने में कौवे के पीछे जाना
एक विजिटर का सपना- नमस्कार गुप्ता जी मेरा नाम राजेन्द्र चबरवाल है में दिल्ली के नवादा में रहता हूँ। में वर्तमान समय में एक MLM कंपनी में काम करता हूँ। कल हमारी ऑफिस पर चार क्लाइंट आए हुए थे। उन्हे हैंडल करते-करते हमे साम हो गई । में जब घर लौटकर आया तो रात के 11 बज रहे थे। कमरे पर आते ही मेरा आँख लग गई। तभी नींद में मेरे को एक सपना आता है। की में एक जंगल से गुजर रहा था।
तभी मेरे सामने एक कौवा बैठा हुआ दिखाई दिया। मेंने जब उसे देखा तो वो अजीब तरीके से बर्ताव करने लगा। तभी मेंने उस कौवे की आँखों में देखा तो मेरे को मासूमियत नजर आई । और वो कौवा अपनी आवाज के जरिये मेरे को बुलाने की कौशिश करता है। कौवा मेरे आगे-आगे चल रहा है और मेरें कौवे के पीछे-पीछे चल रहा हूँ । इस प्रकार लगभग में जगल के अंगार अंधेरी गुफोंऑ में प्रवेश करने लगा। में कौवे को बड़े ही ध्यान से देखा तो मेरे को महसूस हुआ की कौवा पहले की तुलना में चार गुना बड़ा हो गया है।
जब में गुफा के दरवाजे पर रुक गया तो कौवा मेरे को अंदर जाने के लिए संकेत देता है। लेकिन में अंदर नहीं जाता हूँ । जैसे में गुफा से वापिस मुड़ता हूँ कौवा ज़ोर-ज़ोर से आवाज लगाने लगता है। तभी में वापिस तेज दौड़ता हूँ तो मर पीछे बहुत सारे कौवे उड़ने लगते है ।
एक कौवा मेरे को चोंच मारने ही वाला था। तभी मेरी आँख खुल जाती है। तभी मैंने अपने चारों और देखा तो कुछ नहीं दिखा। मैंने अपने आपको बेडरूम में सोया हुआ पाया । मेरा शरीर पसीने से तर था। तभी मैंने भगवान को ध्नयवाद दिया । की तेरा लाख-लाख शुक्र है की ये केवल सपना मात्र ही था।
सर आप बताए की इस प्रकार के सपने का क्या अर्थ है। में सपने मेंने एक कौवे के चक्कर में आकार उसके पीछे-पीछे कैसे चला जाता हूँ। इस सपके का क्या अर्थ है जल्द से जल्द मेरे कमेंट का जवाब दें।
Ans- नमस्कार राजेन्द्र जी आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग में आज हम जानने वाले है की सपने में जब किसी को कौवा दिखाई देता है तो व्यक्ति बहुत ज्यादा डर जाता है क्योकि हम कौवे को नकारात्मक शक्ति से जोड़कर देखते है । लेकिन दूसरी तरफ कौवा भगवान शरीर राम का सबसे प्रिय पक्षी में से एक रहा था। आपने सपने में देखा की आप एक कौवे के पीछे जा रहे है तो ये सपना आपके लिए एक चेतावनी का काम करता है।
ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आप किसी ऐसे व्यक्ति के चंगुल में फसने वाले है जो आपको गलत रास्ते पर लेकर जायेगा । आपको कोई लोभ देकर आपको चालकी से बेवकूफ़ बना सकता है। अगर इस सपने के बाद आप शेर मार्केट या लौटरी जैसी गतिविधियों में स्क्रिय नहीं रहना चाहिए। नहीं तो आने वाले दिनों में आप पूर्ण रूप से बर्बाद हो सकते है।
21. वास्तविकता से रूबरू होने का संकेत
कौवा अगर आपकी कोई चीज चुराता है तो या आपके लिए देखने में भले अशुभ प्रतीत हो लेकिन ये सपना हमारे लिए शुभ संकेत माना जाता है। शास्त्रों के अनुसार कौवे ने जब श्री रामचन्द्र जी के हाथ से रोटी का टुकड़ा चुरा लेता है तो उसे भगवान के दिव्य दर्शन होते है । और कौवे ने भगवान को टुकड़े के बहाने छूआ।
ये उस कौवे का सौभाग्य था। यदि कोई वास्तविक जीवन में कोई कौवा आपकी कोई चीज चुरा लेता है तो उसे निश्चित ही गयान की प्रापती होती है। जिससे वह जीवन के वास्तविक मूल्यों से रूबरू हो जाता है और प्रभु की भक्ति में विलीन हो जाता है।
आपको दुनिया की सच्चाई के बारे में ज्ञान हो जाता है। इसके बाद आप दुनिया के किसी भी मायावी व्यक्ति से प्रभावित नहीं होगे और आप भोग विलाश वाली जिदंगी से परे हो जाएगे। आप किसी व्यक्ति को दूर से देखकर अनुमान लगा लेंगे की वो आपके पास किसलिये आ रहा है।
22. आर्थिक लाभ और मान सम्मान बढ़ें का संकेत
नमस्कार दोस्तों आप सपने में एक कौवे को रोटी इत्यादी खाते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके पूर्वज आपसे बहुत खुश होने वाले है । जिसके चलते आपको भविष्य में कुछ ऐसा काम मिल सकता है जिससे आपको आर्थिक लाभ तो होगा । लेकिन इसके साथ ही आपका मान-सम्मान भी बढ़ेगा। इस सपने के बाद आपको छत पर कौवों के लिए अनाज रोटी, गेहूं चावल और अनय खाने योग्य पदार्थ छत पर रखे । जरूरी नहीं की आप श्राद में कौवे को खाने को दें। आप अनय दिनों में भी दे सकते है। इससे भगवान श्री रामचन्द्र जी खुश होंगे।
रामायण की एक पुराणिक कथा के अनुसार कौवा जानबूझकर भगवान शरीर राम चंद्र जी का जूठा खाने के लिए श्री राम के बाल रूप के साथ खेला करते थे। जब भगवान श्री राम छोटे बच्चे के रूप में थे तो कौवे ने उनके हाथ ए रोटी का टुकड़ा छीन लिया था।
रोटी का टुकड़ा छींटे ही भगवान का बाल स्वरूप रोने लग जाता है । तभी भगवान उस कौवे की पीछे चल जात है। जब कोई नहीं देख रहा होता है तब भगवान श्री राम ने कौवे को दिव्य दर्शन दिये । ईसी प्रकार अगर आप भी सच्चे मन से भगवान की भक्ति करते है तो निश्चित ही आपको भगवान दर्शन देते है ।
कौवे को देखना अशुभ क्यों होता है?
दोस्तों गरुड पूरान के अनुसार कौवे को मौत के देवता यमराज का दूत माना गया है । जब भी हमारे घर में कोई अशुभ घटना घटित होने वाली होती है तो हमारे घर पर आकार कौवा बैठ जाता है । इसके अलावा कौवा शनिदेव का प्रिय पक्षी भी है इलिए जिस व्यक्ति पर शनिदेव की दशा होती है या जिस व्यक्ति की शनि की ग्रह दिशा सही नहीं चल रही होती उसे सपने में कौवा दिखाइ देता है।
इस प्रकार का सपना आने पर आप की ग्रह स्थिति बिगड़ सकती है । शास्त्रों के अनुसार बताया गया है की कौवा भगवान शकर का बड़ा भक्त था । वह हमेशा दूसरे देवताओं की बुराई करता रहता था । इसलिए कौवे की आवाज करकस हो गई । कौवे की करकस आवाज से नकारात्मकता फैलती है ।
इसके प्रभाव से व्यक्ति को बात-बात पर क्रोध आता है मन अशांत रहता है, मधूर संगीत में भी कर्कस्ता मालूम होती है । इस प्रकार लड़ाई झगड़े के कारण हमारा मन नियंत्रण में नहीं रहता है । अतः हम कह सकते की है कौवा जमरे लिए अशुभ होता है ।
कौवे को देखना शुभ क्यो है ?
शनिदेव का वहाँ कौवा होता है। अगर आपको सपनेमें कौवा उड़ता हुआ दिखाई देता है तो इस सपने के बाद आपको धन संपती का लाभ हो सकता है। अगर आप किसी काम में लंबे समय से लगे हुए है तो आपको इस सपने के बाद अपार सफलताए मिल जाएगी। रामायण जैसे महाकाव्य में कौसे को बहुत बड़ा राम भक्त बताया है ।
जब भगवान श्री राम बालयवस्था में थे तो कौने ने भगवान के हाथ से रोटी छीन ली थी। ताकी वह भगवान को स्पर्श कर सके । तभी भगवान ने कौवे को अपना विराट रूप दिखाया था।
सपने में कौवे उड़ते देखना Dreaming of crow flying in dreams
दोस्तों अगर आपके दादाजी इस दुनिया में नहीं रहे और आपको सपने में खुले आसमान में उड़ता हुआ एक काला कौवा दिखाई देता है तो ये सपना आपके लिए अति शुभ संकेत देता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आपके मृत परिवर्जन की आत्मा एकदम शांत है । उनकी आत्मा को शांती मिल गई है । आपके परिवारजन स्वर्ग में बहुत खुश है । आप उनके आशीर्वाद से सुख की ज़िंदगी जीएंगे । इस सपने के बाद आपको शनिदेव अच्छा लाभ देंगे । अतः आपको इस सपने से खुश होना चाहिए।
यदी सपने में कौवा आपकी तरफ उड़ता हुआ आ रहा है तो ओ आपको शनि ग्रह की दशा झेलनी पड़ सकती है। इस सपने के बाद अगर आप सही राह पर चलकर काम करते है तो आपको शनिदेव की तरफ से लाभ मिलेगा और आपको कानूनी सफलता भी मिलेगी। स्वास्थय में सुधार के साथ –साथ आपको आत्मिक शांती मिलेगी । इसके अलावा आपको आध्यात्मिक सुख की भी अनुभूती होगी।
सपने में कौवे को पानी पीते हुए देखना sanne mein kauwe ko pani pite dekhna
यदि आप सपने मेन पाइवे को पानी पीते हुए देखते हैट ओ ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है। इस सपए का अर्थ है की आने वाले दिनों में आप अपनी चतुराई से आगे बढ्ने वाले है। आप शारीरिक मेहनत से ज्यादा चतुराई करेंगे तो निश्चित ही आगे बढ़ेंगे। जिस प्रकार कौवा अपनी चतुराई से बड़े-बड़े काम कर लेगा है।/ उसी प्रकार भविष्य में आप अपनी चतुराई से असंभव दिखने वाले काम को भी संभव कर लेंगे।
क्योकि अनुभव आपको एक सीमा तक लेकर जाएगा इसके बाद आपकी चतुराई ही काम करेगी। आपके अंदर बुद्धि है आपको बस इसका उपयोग करना है । दोस्तों मेहनत करने के बाद भी आपको अपनी मेहनत का फल नहीं मिल रहा है तो इस सपने के बाद आपको अपनी मेहनत की दिशा को मोड़ना होगा। क्योकि ज्योति शस्त्र के अनुसार मेहनत में विकार होने का संकेत देता । इस सपने के बाद आपको शनिदेव की पूजा करनी होगी। ताकी आपकी क्षीण हुई शक्तियाँ फिर से जागृत हो जाए।
सपने में कौवे को आपस में लड़ते हुए देखना Dreaming of crow fighting with each other
यदि आप सपने में एक साथ बहुत सारे कौवों को लड़ते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है । ये सपना बताता है की जल्द ही आपके साथ कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है जिसके चलते आपको जान-माल की हानी होगी। इस सपने के बाद अगर आप अपने क्रोध पर नियंत्रण रखने में सफल हो जाते है तो आप बड़े नुसकान से बच सकते है।
अगर आप एक विवाहित इंसान है तो आने वाले दिनों में आपका अपने साथी के साथ विवाद हो सकता है । आप किसी की बात मानने से पहले उसकी सत्यता को अवशय परखें। आप बिना आँख के देखे टूसरे की बातें मानते है तो भविष्य में आपका घर उजड जाएगा।
सपने में कौवे के बच्चे देखना Dream about baby crow
दोस्तों अगर आपको सपने में कौवे का बच्चा दिखाई देता हियातों ये सपना हमे इस बात की जानकारी देता है ई आने वाले दिनों में आपके परिवार में ऐसा व्यक्ति आएगा जो एक साथ आपके पूरे परिवार का ख्याल रखेगा । अगर आप सपने में देखते है की कोई कौवे के बच्चों को पकड़ रहा है तो आने वाले दिनों में आप अपने लक्षय से भटक सकते है । या आपको जानबूझकर कोई बडी हानी पहुंचा सकता है।
सपने में सफ़ेद कावे देखना Sapne me safed kauwa dekhna
दोस्तों अगर आपको सपने में सफ़ेद कौवा दिखाई देता है तो ये ये सपना आपके लिए अच्छा संकेत माना जाता है। सफ़ेद कौवा भागय जागने का संकेत देता है । इस सपने के बाद आपको बहुत अच्छी खबर मिल सकती है। अगर आप आर्थिक परेशानी से गुजर रहे है तो इस सपने के बाद आपकी आर्थिक परेशानी दूर हो जाएगी।
अगर आप कोई सरकारी या गैर सरकारी विभाग में काम कर रहे है तो इस सपने के बाद आप जल्द से जल्द अपनी मनपसंद नौकरी लग जाएगे। ऐसा माना जाता है की प्राचीन काल में कौए का रंग भी सफ़ेद था लेकिन किसी मुनी ने कौवे को श्राप दे दिया और कौवा काला हो गया।
सपने में कौवे का घोसला तोड़ना Sapne mein ghosla todna
दोस्तों किसी इंसान या जानवर को बिना किसी कारण परेशान करना पाप मना जाता है। अगर कोई पक्षी आपके घर में घोसला डाल लेता है तो आपको उस घोसले को किसी सुरक्शित जगह पर रख देना चाहिए। आप सपने में देखते है की आप किसी कौवे का घोसला जानबूझकर तोड़ रहे है तो ये सपना आपके लिए बुरा संकेत होता है।
ये सपना बताता है की जल्द ही आपके छोटे भाई-बहिन या छोटे बच्चों के साथ कुछ गलत होने वाला है। आपको इस सपने के बाद अपने बच्चों का पूरा ध्यान रखना चाहिए। अगर आपने अपने बच्चों को चलाने के लिए साधन दे रखे है तो इस सपने के बाद आप उन पर पूरी नजर रखें ।
अगर आप कोई काम कर रहे है तभी गलती से आपके हाथों से कौवे का घोसला टूट जाता है तो ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके साथ कुछ ऐसा हो सकता है। जिसके बारे में आपने सोचा तक नहीं था । हो सकता है की आपको कोई एसी समस्या आ जाये जो किसी को बताने लायक ना हो।
सपने में गर्भवती महिलाओं को कौवा दिखाई देना Pregnant women seeing crow in dreams
यदि सपने में किसी गर्भवती महिला को कौवा दिखाई देता है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आप को भविष्य में जो भी संतान प्राप्त होने वाली है। को किसी ना किसी रूप में आपके पूर्वज ही हाँगे। यानी आपके पूर्वज ही दूसरा जन्म लेकर आपके घर में होंगे। वैसे ये सपना आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं है। क्योकि हम अपने वृदजनों को कभी खोना नहीं चाहते है।
अगर वो फिर से किसी ना किसी रूप में हमारे पासा वापिस आ जाते है। तो हमारी खुशी का क्या ठिकाना है। इस सपने के बाद जो आपका बच्चा होगा वो चालक चतुर अरु राम भक्त होगा। जिसके परिवार में आते है ही आपके पूरे परिवार में नयापन आ जाएगा ।
अगर एक कौवा गर्भवती महिला के पेट पर चोंच मरने की कौशिश करता है तो इसका अर्थ है की आपको यात्रा से संबन्धित हानी होने वाली है। अगर आप किसी यात्रा के बारे में प्लान बना रहे है तो आपको इस प्रकार के पालन को निरस्त कर देना चाहिए।
सपने में कौवे को मांस खाते हुए देखना Dream of crow eating mutton
दोस्तों कौवा सभी प्रकार की चीजों को कहता है। कौवा मांसाहारी और शाकाहारी दोनों प्रकार का खाना खाता है। अगर दोनों प्रकार का कहना मिलता है तो कौवा पहले मांसाहार को खाना पसंद करेगा। । अगर आप सपने में एक कौवे को अपने घर की छत पर बैठे हुए देखते है। आप छत पर बैठे हुए कौवे को बकरे का मांस खाते हुए देखते है।
या चोंच में मीट का टुकड़ा लिए हुए देखते है तो ये सपना आपको बहुत ज्यादा परेशान करने वाला है जिसके चलते आप जीवन से बहुत ज्यादा परेशान हो जाएगे । आपको किसी के साथ मजबूरी में रहना पड़ सकता है । अगर कौवा आपके घर के आँगन में बैठकर मीट खा रहा है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपको किसी मजबूरी के साथ रहना पड़ सकता है ।
अगर सपने में एक कौवा मरे हुए जानवर पर बैठकर उसे नोच-नोचकर खा रहा है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में अप किसी बड़ी बीमारी से ग्रस्त हो सकते है। इसके साथ ही ये सपना चिंता में डूबने का संकेत भी देता है।
एक आदमी बना श्राप से काकभुशुंडी – कथा
हामरे शास्त्रों में पक्षियों में सबसे बड़ा राम भक्ति कौवे को बताया गया है। इसके पीछे एक पौराणिक कथा है । प्राचीन युग में एक लोमेश नाम के ऋषि हुआ करते थे। वो हर रोज भगवान नारायण की कथा सुनाया करते थे। उनकी कथा सुनने के लिए लोग दूर-दूर से चलकर आते थे। कथा सुनने वालों में से एक व्यक्ति बहुत ही उदण्डी था परंतु वह भगवान शिव का परम भक्त था। जब लोमेश जी महाराज विष्णु भगवान की कथा सुनाया करते थे।
तब उस व्यक्ति के मन में केवल भगवान शिव के लिए ही आदर था और वह भगवान विष्णु जी की कथा को संदेहपूरक सुनता था । क्योकि ये तो साधारण सी बात है की जब तक हम धर्म के मूल को नहीं समझते तब तक मन में संदेह बना रहता है। जब मन में संदेह चल रहा होता है तो हम कथा को समर्पित भाव से नहीं सुनते और हमारे मन में कई तरह की तर्क-वितर्क चलते रहते है। उस प्रकार उस व्यक्ति के मन में भी कथा को लेकर दिमाग में तर्क चल रहे थे। जिसके चलते वह बार-बार लोमेश ऋषि से तर्क वितर्क करता है।
वह तर्क के साथ वितर्क भी करने लगा। जब भी कथा शूरु होती फिर से नए सवाल लेकर आ जाता है। इस प्रकार वह घंटों से कथा आगे नहीं बढ्ने दे रहा था। तभी लोमेश ऋषि को क्रोध आ जाता है और वह क्रोधवस उसे श्राप दे देते है की कितने समय से क्या कांव-कांव कर रहा है तू अगले जन्म में कौवे की योनी में जन्म लेगा ।
इस श्राप के बाद व्ह व्यक्ति एकदम शांत हो जाता है और बिना कुछ सवाल पूछे घंटों तक कथा सुनता है । लोमेश ऋषि देखते है की इन सेंकड़ों लोगो में से कोई स्वला नहीं पूछ रहे है । फिर लोमेश ऋषि को अपने श्राप पर पछतावा होता है । आखिर गुरु से शिष्य स्वाल नहीं पूछेंगे तो कौन पूछेगा ।
बिचारों को बेवजह ही कठोर दंड दे दिया । फिर उसे ठकार पूछते है की मैंने तेरे को बिना किसी कारण कठोर दंड दे दिया और तुमको बिलकुल भी बुरा नहीं लगा और तुम कई घंटों से कथा सुन रहे हो । तब उस व्यक्ति ने ऐसा जवाब दिया की लोमेश ऋषि ने उसे आशीर्वाद तक दे दिया है। उस व्यक्ति ने कहा की जो होता है प्रभु की इच्छा से होता है इसमे आपका कोई दोष नहीं है ।
उन्हें आशीर्वाद दिया कि अगले जन्म में तुम्हें प्रभु की असीम भक्ति मिलेगी। अगले जन्म में तुम रामभक्त बनोगे और तुम्हें भगवान राम का सानिध्य मिलेगा और तुम काकभुशुदिजी के नाम से प्रसिद्ध होगे और तुम्हारी प्रजाति के पक्षियों को रामभक्त का दर्जा मिलेगा।