X

सपने में खून देखना, खून बहते देखना,खून की उल्टी Sapne mein Blood dekhna

अगर आपको सपने में खून दिया है और आप सपने में खून देखना सपने के बारे में जानना चाहते है तो आप सही साइट पर आए है । आज हम इस आर्टिकल में सपने में खून देखने से संबन्धित कई सपनों के बारे में बात करेंगे , जैसे sapne me khoon dekhna, sapne mein khoon karte dekhna, खून की उल्टी, सपने में बहता हुआ खून देखना, पीरियड का खून, khud ko khoon se lathpath dekhna।,सपने में खून पीना, सपने में खून खराबा देखना आदि।  इस प्रकार हम सपने में खून देखने से संबन्धित एक-एक सपने को विस्तारे से जानेंगे –

सपने में खून देखना sapne mein khoon dekhna (Sapne me khoon dekhna in Hindi)

खून देखना हमारे लिए बहुत बड़ा डरावना दृशय होता है । जब हमे खून दिखाई देता है तो हम खून के लाल रंग से बहुत ज्यादा डर जाते है । अगर यही खून सपने में दिखाई देता है तो ये सपना क्या अर्थ देता है। दोस्तों सपने में आपको खून दिखाई देता है तो स्व्पन शास्त्र के अनुसार ये सपना बहुत ज्यादा शुभ संकेत देता है । इस सपने के बाद आपके जीवन में सब कुछ अच्छा होने वाला है । और आने वाले दिनों में आपको चरो और से धन की प्रापती होने वाली है । जिससे आने वाले दिनों में आपकी आर्थिक स्थिति सुधार जायगी।

सपने में खून बहते हुए देखना कैसा सपना माना जाता है | Sapne Me Khoon Dekhna Ka Matlab

अगर आप एक स्वस्थ इंसान है और सपने में आपको किसी इंसान का खून बहता हुआ दिखाई देता है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आपको बहुत गंभीर बीमारी का शिकार होना पड़ स सकता है । इसके अलावा अगर आप सपने में खुद के खून को बहते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की आपकी सेहत खराब होने के कारण आपको आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ेगा ।

तो मित्रों इस प्रकार का सपना आने पर आपको खुद की सेहत पर अधीक ध्यान देने की जरूरत है । और अपनी ज़िम्मेदारी किसी अन्य इंसान को सोंपने की वजय खुद ही आपनी ज़िम्मेदारी का निर्वहन करें ।

खून की लकीरे देखना sapne mein khoon ki line dekhna

दोस्तों सपने में आप देखते है की आपके घर के आगे किसी ने खून के धब्बों के रूप में बड़ी-बड़ी लाइने बना दी है । तो ये संपना आपकी लंबे समय से चल रही पोषित इच्छा के पूर्ण होने का संकेत देता है । ये सपना बताता है की जल्द ही आपका लंबे समय से अटका हुआ काम बनने वाला है ।

इसके अलावा ये सपना इस बात का संकेत भी देता है की आने वाले समय में आप एक कामयाब इन्सान बन जाओगे और अपने बनाए हुए पुरने स्कोर को तोड़ते हुए नया स्कोर बनाओगे ।

सपने में खून की उल्टी होना sapne mein blood ki ulti hona

अगर हम हमारे दैनिक जीवन की बात करें तो दोस्तों अगर आपको खून की उल्टियाँ होने लगे तो इसका मतलब है की आपके जीवन को खतरा है । अगर आप पहले से स्वस्थ है और सपने में देखते है की आपको खून की उल्टियाँ हो रही है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है । ज्यतिशास्त्र के अनुसार आपका बुरा समय शूरु होने का संकेत देता है ।

जिसके दौरान आपको आपके परिचित लोग किसी बड़ी साजिस में फंसा कसते है । अगर आप कहीं पर नौकरी कर रहे है तो आपको अपने competitor से संमभलकर रहना पड़ेगा । यदि आप एक बिजनेसमेन है और आप किसी को नौकरी पर रखते है तो सोच समझकर रखना होगा । क्योकि आने वाले समय में वो आपको बहुत बड़ा धोका देगा ।  तो इस अपने के बाद आपको बहुत ज्यादा सतर्क होने की जरूरत है ।  

सपने में खून पीना sapne mein khoon pina

दोस्तो हमने कहानियों में और फिल्मों में खून पीने वाली चुड़ेलों

के बारे में तो सुना ही होगा । की वो किस प्रकार एक जिंदा इंसान का खून पी जाती है । दोस्तो अगर येही घटना आपके सपने में होती है । सपने में आप देखते है की एक बड़े दाँतो वाली चुड़ेल आपका खून पी रही है । तो ये सपना धोके का प्रतीक माना जाता है । ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपको अपने ही परिवार का कोई इंसान धोना देने वाला है ।

अगर आप खुद को एक चुड़ेल के रूप में देखते है , आप देखते है की आप किसी अंजान इंसान का खून पी रहे है , या आप सपन में देखते है की आप खून का भरा हुआ कटोरा पी रहे है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है , ये सपना इस बात का साकेत देता है की आने वाले समय में आपके जीवन में लाभ दायक कदम रखने वाले है । यानी जल्द ही आपको खूब सारा लाभ मिलने वाला है । जो लोग आपकी इज्जत नहीं करते थे , आने वाले समय में वो हो लोग आपको मान-सम्मान की नजर से देखेंगे ।

खुद को खून में लौटते देखना Sapne mein khoon me lautna

हमे पता है की खून में लौटना किसी को भी पसंद नहीं है , जब भी आपको सपने में दिखाई देता है की आप सपन में खून में लेट रहे है तो ये सपना आपके लिए अशुभ न होकर शुभ होते है  ये सपना आपके सबसे अच्छे समय को बताता है । स्व्पंन शास्त्र के अनुसार सपने ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको डीएचएन लाभ होने वाला है ।

इसके साथ ही ये सपना मान- सम्मान में वर्धी होने का संकेत भी देता है । अगर आप पहले से किसी सरकारी या गैर सरकारी पद पर लंबे समय से बने हुए है , तो इस सपने के बाद जल्द ही आपको प्रमोसन मिल जाएगा ।

सर्जरी के दौरान खून निकालना देखना Blooding during operation

आप सपने में खुद को ऑपरेशन theater में देखते है की एक डॉक्टर आपका ऑपरेशन कर रहा है , और ऑपरेशन के दौरान आपका खून नहीं रूक रहा है , लगातार आपका बहुत सारा खून निकाल जाता है । तो ये सपना आपके जीवन में आने वाले बदलाव को दर्शाता है ।

ये सपना दर्शाता है की आने वाले समय में आपके जीवन में कई सारे नकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे । जिसके चलते आपके द्वारा किए गए फैसले गलत साबित होंगे ।  

सपने में जानवर का कटा हुआ सर देखना Sapne jaanwar ka kata sar dekhna

आप सपने में देखते है की कोई व्यक्ति या कोई कसाई आपकी आँखों के सामने एक जानवर का सर काट देता है । जिससे उसके सर से लगातार खून निकल रहा है तो ये सपना देखने में भले अशुभ लगे। लेकिन ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है । ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में ये सपना आपको व्यापक प्रसंसा दिलाएगा। इस सपने के बाद आपका नाम पूरे गाँव में नहीं बल्कि आस-पास के कई गावों में होने वाला है। या आपके हाथो से कोई ऐसा काम होने वाला है जिसके बाद आपकी इज्जत पहले की तुलना में तीन गुणा तक बढ़ जाएगी।

सपने में खुद को खून में लथपथ देखना sane mein khoon se lathpath dekhna

सपने में आप खुद को पूर्ण रूप से खून में डूबे हुए देखते है यानी आप खून से लथपथ हुए दिखाई देते है । तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है , ये सपना अपने घर वालों का ख्याल रखने का संकेत देता है । की आने वाले समय में आपके घर वालों पर गंभीर संकट आने वाला है । जिसके चलते आपके प्रियजन जल्द ही किसी लाइलाज बीमारी के शिकार होने वाले है ।

तो इस सपने के बाद आपको अपने परिवार्जन की बहुत अधीक देखभाल करने की जरूरत है ।

पैरों से खून निकलने का सपना देखना sapne mein pairon se khoon nikalna

सपने आप देखते है की आप को किसी अपराध के लिए कड़ी सजा मिली है , आपके पीछे सिपाही लगे हुए है और आप जंगली पथरीले रास्ते पर दौड़ रहे है , जिसके चलते आपके पैरों में चले पड़ गए है । जिसके करना आपके पैसों से खून बह रहा है । और जैसे-जैसे आप आगे चलते जा रहे है , पीछे-पीछे खून के पैरों के निशान बनते जा रहे है । तो दोस्तों सपने में पैरों से खून निकालना कोई अशुभ संकेत नहीं देता है ।

ये सपना आपके लिए वरदान साबित होगा । क्योकि ये सपना बताता है की आने वाले समय में आप अपने करियर में सफल हो जाएगे । और इस प्रकार आने वाले दिनों में आपके पास बहूत सारा पैसा होगा । जिसके बलबूते पर आप आने वाले दिनों में आराम जी ज़िंदगी जिओगे ।

सपने में खून की बारिश देखना sapne mein khoon ki barish dekhna

दोस्तो ये सपना ज़्यादातर किसान के लिए असुभ संकेत माना जाता है । सपने में आप देखते है की पहले नॉर्मल बारिश होते ही और देखते ही देखते खूनी बारिश होने लग जाती है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है । की आने वाले समय में बारिश के अभाव में सूखा पड़ने वाला है

अगर आप खूनी बारिश में नहा रहे है तो इसका अर्थ है की आने वाले समय में आपकी हालत बहुत ज्यादा दयनीय होने वाली है , आपका रोजगार छीन जाएगा और आप दर-दर की ठोकरे खाने के लिए मजबूर हो जाओगे ।

क्या शुभ संकेत देता है सपने में नाक से खून निकालना sapne mein nak se khoon nikalna

दोस्तों सपने में नाक से खून निकालना शुभ संकेत नहीं देता है ,ये सपना आपके जीवन में आने वाली परेशानियों को इंगित करता है । ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपको कई सारी शारीरिक प्रेसानियों का सामना करना पड़ेगा, जिसमे बीपी, शुगर और blooding जैसी समस्या सामील होगी ।

सपने में खुद का खून देखना Sapne me khud ka khoon dekhna

यदि आप सपने में खुद का खून देखता है तो ये सपना स्व्पन विज्ञान के अनुसार अति शुभ संकेत माना जाता है। इस सपने के अनुसार आप बहुत ही जल्द इतने पैसे कमाने वाले है जिससे आपको दुनिया भर की दौलत से संबन्धित खुसी मिलेगी। यही सपना कोई गरीब व्यक्ति देखता है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपकी आर्थिक स्थित में जबर्दस्त सुधार देखने को मिल सकता है। अतः ये सपना गरीब की लिए किसी वरदान से कम नहीं माना जाता ।

सपने में खून गिरना Sapne me khoon tapakna

अगर आप सपने में लगातार खून गिरते हुए द्ख्ते है या सपने में खून टपकते हुए देखते है तो ये सपना हमारे लिए अशुभ संकेत देता है । इस सपने के अनुसार आने वाले दिनों में आपके जीवन में कई सारी आर्थिक परेशानी आने वाली है । अगर आपके पास अधिक मात्रा में धन है तो वो धन भी कुछ ही दिनों में खर्च हो जाएगा । देखते ही देखते आपकी स्थिति कंगाल जैसी हो जाएगी । इस सपने के बाद आपको अपनी आर्थिक परेशनी को समझकर जल्द से जल्द इसका इलाज करना शुरू कर देनी चाहये । ताकी आपको भविष्य में बड़ी परेशानी ना झेलनी पड़े ।

सपने में फूलों से खून निकल्ना sapne mein fulon se khoon nikalna

ये दृश्य जयादतर फिल्मों में देखने को मिलता है की एक इसना की जान किसी फूल में होती है । जब हम किसी फूल को तोड़ते या काटते है तो उसके अंदर से खून निकलता है । तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है

सामान्य अर्थ में ये सपना आपकी बहादूरी का संकेत देता है , ये सपना बताता है की आने वाले समय में आपके निर्णय गंभीर और स्टीक होने के कारण आपको बहुत ज्यादा प्रशंसा मिलेगी ।

सपने में पैर से खून निकालना Sapne me pair se khoon nikalna

यदि आप सपने में अपने पैरों से खून बहता हुआ देखते हैं तो यह एक सकारात्मक शगुन है जो आपके जीवन में अनुकूल संकेत लाएगा। यदि आप लगन से नौकरी कर रहे हैं, तो आपको निरंतर सफलता का अनुभव होगा और आपका कठिन समय जल्द ही समाप्त हो जाएगा क्योंकि आपको सरकारी पद मिल जाएगा। इसके अतिरिक्त, व्यावसायिक उद्यमों से जुड़े व्यक्तियों को महत्वपूर्ण लाभ देखने को मिलेगा।

सर से खून निकलने का सपना देखना sane mein sar se khoon nikalna

अगर आप व्यवसाई या एक व्यापारी है , और सपने में आप किसी जानवर या किसी इंसान के सर से खून बहता हुआ नजर आता है तो ये सपना आपके लिए शुभ् संकेत देता है । ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके व्यापार में खूब तरक्की होने वाली है ।

इसके अलावा ये सपना इस बात का संकेत भी देता है की आने वाले दिनों में आपको खूब सारा धन एक साथ मिलने वाला है । जिसके चलते आपके सारे कष्ट एक साथ कट जाएँगे ।

खुद को सपने में चोटिल देखना sapne mein khud ko jakhmi halat mein dekhna

सपने में आप देखते है की आपका किसी वहाँ के साथ एक्सिडेंट हो गया है और आप बुरी तरीके से चोटिल हो गए है । आपके शरीर पर कई जगह पर चोट आई है । जिसके कारण आपके शरीर के कई हिस्सों से खून बह रहा है तो ये सपना आपके लिए सुभ संकेत नहीं देता है । ये सपना बताता है की आने वाले समय में आपको अपने लोगो से धोका मिलने वाला है ।

अगर सपने में आपको कोई अपने परिवार का सदस्य घायल करके चला जाता है तो इसका अर्थ है की आने व्लाए समय में आपको अपने परिवार का कोई इंसान पीड़ित करने वाला है ।

सपने में खून के छींटे देखना Sapne mein khun ke chinte dekhna

अगर सपने में आपको खून के धब्बे दिखाई देते है तो इसका अर्थ है की आने वाले समय में आपको कोई बहुत बड़ा नुकसान होने वाला है । इसके विपरीत अगर सपने में आपको धब्बे दिखाई ना देकर दिवरों पर चारों और खून के धब्बे दिखाई देते है। तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है ।

ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपका प्रिय इंसान ही आपको बदनाम करने की कौशिश करेगा । तो इस सपने के बाद आपको अपने परिजन के मन में पनप रहे बुरे विचार को खतम करें । ताकी वो आपके प्रती स्कारात्मक सोच रख सकें ।

सपने में मुंह में खून देखना Sapne me muh me khoon dekhna

आप सपने में देखते है की किसी चोट के कारण आपके मुंह पर खून लगा है। तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं माना जाता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप किसी साजिस के शिकार हो सकते है । इसके साथ ही ये सपना विसवासघात का संकेत भी देता है। इस सपने के बाद आप अपने कार्य पर उचित ध्यान देते है तो आपका खतरा कम हो जाएगा । इसके साथ ही ये सपना इस बात का संकेत देता है की आपके दोस्त्त सजिस के चलते आपको जख्मी भी कर सकते है। आप किसी पुराने दुश्मन का विसवास ना करें। अगर आपका पुराना दुशमन वर्तमान में मित्र है तो उससे आपको ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है।

सपने में कपड़े से खून साफ करना कैसा होता है Sapne me kapdon se khoon saf karna

नमस्कार दोस्तों आप सपने में देखते है की आप अपने हाथो से खून को कपड़े से पूछ रही है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपको खूब प्रसंसा मिलने वाली है । वर्तमान समय में आप जिस संकल्प को पूरा करने के लिए मेहनत कर रहे है। आने वाले दिनों में आप उस संकल्प को पूरा कर सकेंगे । इसके साथ ही ये सपना इस बात का संकेत भी देता है की आने वाले दिनों में आपके अंदर ऐसा साहस विकसित होने वाला है। जिसके बाद आप बड़े से बड़े दुश्मन को आसानी से हरा देंगे।

सपने में नर्स द्वारा खून निकालना Sapne me nurse ko khoon nikalte dekhna

आप सपने में खुद को एक हॉस्पिटल में देखते है। आप देखते है की एक नर्स सिरिन्ज भरकर आपका खून निकालती है । तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं माना जाता है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपको स्वास्थय से संबन्धित समस्या आ सकती है। लेकिन कुछ ही ट्रीटमंट के द्वारा आपका सारा दुख दर्द ठीक हो जाएगा। अतः आपको इस सपने से खुश होना चाहिए।

सपने में कान से खून निकालना Bleeding in the dream comes from the ears

एक विजिटर का सपना , नमस्कार गुप्ता जी सर मेरा नाम अलीसा है । में पाकिस्तान से पाकिस्तान से हूँ । कल जब में अपनी सहेली की शादी अटेण्ड करके आई और इस प्रकार मेरे को काफी देर हो गई , तब में आते ही अपने बिस्तर पर सो गई । और उस समय लगभग 12 बजे थे । तभी में एक सपना देखती हूँ  की मेरे कान में कोई जानवर घुस गया है , और वो मेरे कान में जाकर मेरे कान को अंदर से काट रहा है , तभी मेरे कान से खून की धार निकाल रही है । में ज़ोर-ज़ोर से चिल्ला रही हूँ ।

तभी तभी सपने में मैंने अपने कान पर ज़ोर से एक थपड़ मारा ताकि ताकी मेरे कान में घुसा हुआ जानवर निकाल जाये । वो थप्पड़ नींद में मारा था । लेकिन वो तो वास्तव में ही लग गया , थप्पड़ इतना ज़ोर से लगा की , मेरे आँखें खूनले के बाद मेरे को कई देर तक दर्द हुआ । गुप्ता जी सर मेरे को बताने की सपने में कान से खून निकालने का सपना क्या फल देता है।

Ans. अलीसा जी सबसे पहले तो आपका बहुत-बहुत धन्यवाद की आने हमारे आर्टिकल को पढा , और आपने और अपने सपने का अर्थ हमसे पूछा, क्योकि हम देखते है । बहुत से इस्लाम  को मानने वाले लोग कुछ भी मानने को तैयार नहीं होते है , क्योकि उनका एक ही जवाब है सब कुछ अल्लाह ने बनाया है । कई बार मैंने साइन्स से संबन्धित video भी देखें है ।

साइन्स प्रूफ के साथ बात करता है , लेकिन मेंने उन video पर इलाम को मानने वाले लोगों के कमेंट देखे तो पता चला , की वो तो किसी को नहीं मानते है , वो तो ये तक नहीं मानते की मोबाइल इंसान ने बनाया है , उनको तो ये कहना है , की ये तो आलाह ने बनाया है ,तो उनका क्या करे ।

आलीशा जी हम अपने धर्म की बड़ाई नही कर रहे है , लेकिन हमारे धर्म में ये है की आप को कोई वचन या कोई सलोक आपको शूट नहीं होता है तो आप उस सलोक के बारे में अपने धर्म गुरुओ से सपस्टिकर्ण माग सकते है , या आप भगवान पर भी सवाल खड़े कर सकते है , जब तक आप को मन में संतुसटी ना हो जाये तब तक आप किसी भगवान को ना मानो ।

आप किसी भी किताब में लिखी हुईं बात को ना माने आप पहले लिखी हुई बात को अपने जीवन में लागू करके देखें , अगर आपको लगे सही है तभी माने । आप पर किसी प्रकार का कोई धार्मिक दबाव नहीं है , इस्लाम धर्म की तरह नहीं की आप अगर अलाह को नहीं मानोगे तो इस्लाम से खारिज कर दिये जाओगे या आपका कत्ल कर दिया जाएगा ।

अल्लाह को ना मानने का एक ही अर्थ ही की उसको कुरान में लिखी हुई बात सही समझ में नहीं आई है । और किताब में लिखी हुई बात से वह संतुस्त नहीं । इस स्थिति में आपका फर्ज बनता है की आप उसे अचछी तरह से समझाओ , अगर आपके समझाने पर समझ में नही आता है तो , आपसे बड़े धर्म गुरु के पास ले जाओ , और उसके हर एक सवाल का जवाब दो , उसे ऐसा मत कहो को अलाह पर सवाल नहीं करने चाहिए ।

अगर आपने उसके सवालों के सही जवाब दे देते है , तो वो सत प्रतिसत आपके कहे मार्ग पर चलेगा । और यदि आप उसके सवालों के जवाब सही नहीं दे पाओगे तो वो आपकी बात कभी नहीं मानेगा । धर्म गुरु का फर्ज बनता है की आप हर के इनसा के धार्मिक सवालों के जवाब दे । ना की आप कुरान का हवाला देकर उन सवालों से बचने की कौशिश करे ।

आलीशा जी हम बात कर रहे थे की सपने में कान से खून निकलना क्या संकेत देता है ? ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों मैने आपको कई कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है । इसके अलावा ये सपना इस बात का संकेत भी देता है की आने वाले दिनों में आप दिशा हींन होने वाले है ।

इन सपनों को भी जाने …..

सपने में खून पर चलना Sapne me khoon par chalna

आप सपने में देखते है की आपके घर में चारों तरफ खून ही खून बिखरा पड़ा है , और जब आप अपना कदम जमीन पर रखते है तो आप के पैर खून से लाल हो जाते है । ये खून आपका नहीं है किसी दूसरे इसान का है । तो दोस्तों सपने में अपने कदम खून पर रखना आपके लिए शुभ संकेत देता है । ये सपना बताता है की आने वाले समय में आपके जीवन में किसी ऐसे इंसान का प्रवेश होने वाला है , जो की आपके करियर को सफल बनाएगा और आपको सफलता की अलग ही ऊंचाई पर पहुंचाएगा ।

आपकी बाहों से खून निकालना देखना Sapne mein bahon se khoon nikalna

आप सपने में देखते है की आप बहुत ज्यादा मेहनत का काम कर रहे हॉते है उसके दौरान आपकी काख यानी बोहें कट जाती है । जिसके कारण आपके हाथ से की बाहों से खून निकलने लग जाता है। तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आपके हाथों से बहुत बड़ी गलती होने वाली है । जिसके कारण आप अपनी मेहनत की कमाई को खो देंगे ।

तो इस सपने के बाद आपको किसी भी प्रकार की छोटी से छोटी गलती करने से बचना चाहिए । क्योकि एक छोटी सी गलती लाखों रुपए का नुकसान कर देगी ।

खुद को सपने में खून दान करते देखना sapne mein khoon dan karna

दोस्तों आपने एक स्लोगन तो सुना ही होगा की रक्त दान महादान , हमारे समाज में सबसे बड़ा दान खून दान को माना गया है , क्योकि आपके दिये गए खून से कई इंशानो की जान बच सकती है। रक्त दान करने का पुण्य एक जान बचाने के बराबर माना गया है । वास्तविक जीवन में तो खून दान करना बहुत ही शुभ और स्वास्थ्यवर्धक माना गया है , क्योकि खून दान करने से हमारे शरीर में नए सकारतमक परिवर्तन देखने को मिलते है ।

अगर आप सपने में खुद को रक्त दान करते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए वरदान से कम नहीं माना जाएगा , ये सपना बताता है की आप बड़े ही खुश नसीब इंसान है । आपके जीवन में कोई ऐसा इंसान आने वाला है । जो की आपकी हर काम में मदद करेगा । और आपका आने वाला समय खुशियों से भरा होगा ।

सपने में बिस्तर पर खून देखना sapne me bistar par khoon dekhna

अगर सपने में खून से रंगा हुआ बिस्तर दिखाई देता है तो इसका मतलब है की जल्द ही आप आपराधिक मामलों में फसने वाले है । इसके अलावा अगर सपन में आपका बिस्तर बेड और पूरा कमरा खून से लाल हो रहा है , देखने में बहुत ज्यादा डरावना लगता है । लेकिन इस सपने का फल सकारात्मक होता है । ये सपना आपकी जीत को दर्शाता है । ये सपना दर्शाता है की आने वाले दिनों में आप अपने दुश्मनों को आसानी हरा देंगे । और आप जिस किसी क्षेत्र में अपना कदम रखेंगे । आपको लाभ ही लाभ होगा ।

खून से रंगा हुआ पेट देखना khoon se ranga hua pet dekhna

दोस्तों सपने में आप देखते है की आपका पेट खून से भरा हुआ है , आप देखने में ऐसे दिखते है जैसे की आप एक कसाई है । तो ये सपना देखने में बहुत ज्यादा डरावना लगता है । लेकिन वास्तविक जीवन में इस सपने का अर्थ नकारात्मक नहीं है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपकी किस्मत बदलने वाली है , जिसके चलते आपके पास खूब सारा पैसा आने वाला है । जिसके चलते आप सभी सांसारिक सुखों को भोगने में समर्थ होंगे ।

सपने में किसी को खून करते देखना sapne me kisi ko khoon karte dekhna

आप सपने में किसी अंजान इंसान को किसी धारदार हथियार से खून करते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है , ये सपना बताता है की आने वाले समय मे आप बहुत बड़ी मूषिबत में पड़ने वाले है । इसके अलावा आप किसी अंजान इंसान को बंदूक या पिस्टल की गोली से मारते हुए देखते है तो इसका मतलब है की आने वाले समय में आपको अपनी वाणी की वजय से मूषिबत का सामना करना पड़ेगा । तो दोस्तों इस प्रकार का सपना आने पर आपको अपनी वाणी पर संयम रखना होगा ।

आर्थिक नुकषाण को दर्शाता है सपने में कटी हुई अंगुली से खून निकालना sapne mein anguli se khoon bah rha hai

एक विजिटर का सपना -सर मेरा नाम नईम हुसेन है । कल शाम को जब में अपने काम से घर लोटा और में बहुत ज्यादा थक चुका था । इसलिए मैंने अपनी बीवी को कहा की आप मेरे लिए पानी गरम कर दीजिये , ताकी गरम पानी से नहाने से मेरे थकान कुछ कम हो सके। मेरे बीवी पानी गरम करने के लिए कीचन में चली गई , और मेरे को कुर्सी पर बैठे-बैठे ही नींद आ गई ।

मेरे को लगभग 10 मिन्ट तक नींद आई । आँखें मूँदते ही मेरे को एक सपना आता है , जिसमे में देखता हूँ की में एक धारधार चाकू से कुछ कठोर चीज काट रहा हूँ । तभी मेरा ध्यान कठोर चीज से हाथ जाता है और इतने में ही मेरे अंगुले कट जाती है , अंगुली से लगातार खून की धार निकाल रही है । और में ज़ोर से चिल्लाता हूँ । तभी मेरे आँखें खूल जाती है । तो गुप्ता जी सर मेरे इस सपने का अर्थ बताए की क्या मेरे को सचमुच कोई चोट लग्ने वाली है ?

Ans-नईम जी ये सपना किसी भी शारीरिक क्षती का संकेत नहीं देता है । ये सपना इस बात को दर्शाता है की आने वाले दिनों में आपको बहुत बड़ा आर्थिक नुकशान होने वाला है , तो ईस सपने के बाद आपको ऐसे लोगों से सावधान रहने की जरूरत है । जो आपके सामने अच्छे इनशान होने का ढोंग करते है । जो लोग बुरे है उनसे डरने की जरूरत नहीं है । क्योकि वो तो पहले से ही बुरे है , उनके बारे में आपको पता है तो आप पहले से उनसे सतर्क है ।

सपने में खुद को किसी का खून करते हुए देखना sapne me khud ko khooni ke roop me dekhna

आप कसी से इशर्या रखते है और आपको किसी की भलाई अच्छी नहीं लगती हो और उस दौरान आप सपने में खुद को एक कातिल या खूनी के रूप में देखते है , आप द्देखते है की आपके हाथ में एक बड़ा सा चाकू है । और आप एक माशूम इंसान को चाकुओं से गोदकर मार डालते है । तो ये सपना बहुत ही अशुभ संकेत देता है । ये सपना बताता है की आने आले समय में आपका बुरा समय शुरू होने वाला है । जिसके चलते आप जिस किसी कार्य  को शुरू करोगे । वो कार्य आपका विफल ही होगा ।

खून से जमीन लाल होने का सपना देखना sapne mein khoon se jameen lal hona

सपने मै आप ऐसी जागह पर जाते हो । जहाना पर कुछ ही समय पहले युद्ध हुआ हो और आपके चारों और की जमीन खून से लाल हो हुई हो । तो मित्रों सामने खून से लाल हुई जमीन देखना इस बात का संकेत देता है की आने आने वाले समय में आपके ऊपर कई प्रकार के खतरे आने वाले है । तो आपको ये सपना खतरों से सतर्क हो जाने का संकेत देता है । अगर आप रक्त से लाल भूमी पर आप लेट जाते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपके शरीर मे की सकारातंमक बदलाव देखने को मिलेंगे ।

सपने में खून से रंगे हुए कपड़े देखना sapne mein khoon se range hue kapde dekhna

अगर सपने में आप खुद के कपको को खून से सने हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप गंभीर रूप से बीमार पड़ने वाले है । अगर आप सपने में देखते है की आप जिस बिस्तर पर सो रहे होते है वो बिस्तर खून से लाल हो रहा है।

तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप आपराधिक मामलों में फँसने वाले हो । तो दोस्तों सपमे में खून से रंगे हुए कपड़े या बिस्तर दिखाई देने पर आपको अड़िए साधन होने की जरूरत है । नहीं तो आपको इसकी बड़ी कीमत चुकानी पड़ सकती है ।

सपने में देखना, मासिक धर्म और गर्भावस्था का संकेत देता है  sapne mein peried ana

अगर आप एक महिला और और सपने में आपको अपनी योनी के अंदर कुछ खून के निसान दिखाई देता है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है । ये सपना बताता है की आने वाले समय में आपके अंदर सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिल सकते है । इसके अलावा सपने में पीरियड का खून दिखाई देना गर्भ धारण का संकेत देता है , ये सपना दर्शाता है की जल्द ही आपको गर्भ धरण की खुशी मिलने वाली है ।

बिना घाव के खून निकालना देखना sapne me bina gahw ke khoon nikalna

हमारी वास्तविक ज़िंदगी जब हमे कोई ज़ख़म लग जाता है तभी खून आता है , बिना ज़ख़म खून नहीं आता है , लेकिन सपनों का क्या सपने तो सपने ही होते है । वो तो कैसे ही आ सकते है , सपने में आप देखते है की आपके घूटनों या शरीर की किसी अंग से खून निकल रहा है तो ये सपना आपके लिए किसी श्राप से कम नहीं है , ये सपना अचानक होने वाले आर्थिक नुकषान को बताता है की आने वाले समय में आपको बहुत बड़ा आर्थिक नुकसान होने वाला है ।

सपने में कपड़ों पर खून के धब्बे देखना sapne mein khoon ke dhabbe dekhna

जब सपने में आप अपने कपड़े धोने के लिए बाथरूम में लेकर जाते है और जब धोना शुरू करते है तो आप देखते है की आपके कपड़ों पर खून के धब्बे बने हुए है और वो लाख कौशिश करने के बाद भी नही साफ नहीं हो रहे है । तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको बहुत बडा नुकसान होगा । जिसके कारण आपको आने वाले दिनों में गरीबी का सामना करना पड़ सकता है ।

काम के दौरान रक्तश्राव होना देखना blooding during crossing

अगर आप एक लड़की अविवाहित लड़की है और सपने मे आप देखती है की आप किसी पुरुष के साथ काम वासना कर रहे होते है और अचानक आपको रत्क्श्राव होने लगता है तो ये सपना आपके अंदर काम के प्रती डर को दर्शाता है । ये सपना दर्शाता है की आप काम की इच्छा तो रखते है लेकिन डर के मारे आप वह कर नाही पा रही है ।

यही सपना कोई विवाहित महिला देखती है । की काम के दौरान उसे रक्तस्राव हो रहा है तो इसका अर्थ है , आने वाले दिनों में आपको थोड़ी सारीरिक तकलीफ झेलनी पड़ सकती है ।

आप एक पुरुष है और आप सपने में किसी औरत के साथ काम करते हुए देखते है की औरत को रक्तस्राव होने लग जाता है तो , ये सपना आपकी यौन उत्पीड़न की इच्छा को जगाता है , ये सपना बताता है की आने वाले समय में आपके हाथों संभोग के दौरान बहुत बड़ी गलती होने वाली है । तो दोस्तों इस सपने के बाद आपको संभोग करते समय बहुत ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है , नहीं तो आपकी पत्नी या प्रेमिका को बहुत बड़ी मुसीबत से गुजरना पड़ सकता है ।

सपने मे खून खराबा देखना sapne me khoon kharaba dekhna

वास्तविक ज़िंदगी में खून खराबा बहुत खराब चीज होती है । खून-खराबा देखना हर किसी के बस की बात नहीं है , कमजोर दिल वाला इंसान अगर खून-खराबा देख लेता है तो उसकी रूह काँप जाती है । जिसके कारण उनकी नींद उड़ जाती है । ज्योति शास्त्र के अनुसार अगर आप सपने में खुद को युद्ध क्षेत्र में खून-खराबा करते हुए या दूसरों को खून-खराबा करते हुए देखते है तो इसका अर्थ सकारात्मक और शुभ होता है ।

साधारण अर्थ में सपने में खून खराबा देखना सौभाग्य में वर्धी का संकेत देता है । यदी आप सपने में खुद को खून-खराबे के अंदर पाते है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपकी किस्मत चमक जाएगी ।

अगर आपके चारों और मारकाट चल रही होती है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपका भाग्य बदलने वाला है ।

सपने में खून के आँसू देखना sapne me khoon ke aansu dekhna

सपने में अपने आप को खून के आँसू रोते हुए देखना एक बहुत ही बुरा सपना है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आपकी स्थिती बहुत ही निंदनीय होने वाली है ।

अगर आप किसी दूसरे को सपन में खून के आँसू रोते हुए देखते है तो  इसका अर्थ है की आने वाले समय में आपके जीवन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ने वाला है , जिसके चलते आने वाले समय में आपका आत्म सम्मान गिरने वाला है ।

सपने में दांत से खून आना sapne me dant se khoon aana

ये सपना आपके लिए बहुत ज्यादा शुभ संकेत देता है । ये सपना बताता है की आने वाले समय में आपको अपने रिसतेदारों के कारण आपको बहुत बड़ी खुशी मिलने वाली है । अगर आप अविवाहित है आओ इसका अर्थ है की आने वाले डिनो में आपको अपनी प्रमिका या प्रेमी से गिफ्ट मिलने वाला है ।

सपने में गंदा खून देखना sapne me ganda khoon dekhna

आपको सपने में गंदा या काले रंग का खून दिखाई देता है तो ये सपना आपके लिए शुभ साकेत नहीं देय है , ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके ऊपर एक साथ दुखों का पहाड़ टूटने वाला है , जीकसे चलते आके ऊपर कई प्रकार की मूषिबत आ सकती है ।

खून की धारा देखना शुभ संकेत Sapne me khoon ki dhara dekhna

जिस प्रकार मूसलाधार वर्षा की धारा होता है या फिर किसी झरने से बहता हुआ पानी होता है , उसमे दमदार धारा देखने को मिलती है , डोसों सपन एमें आपको पानी की जगह खून की धारा दिखाई देती है तो इसका अर्थ अर्थ है की जल्द ही आप एक महान आदमी की गद्दी पर विराजमान होने वाले है ।

अगर आप किसी सरकारी या गैर सरकारी नौकरी कार्ट है और उस दौरान आपको सपना आता है , जिसके आपको रक्त की धारा दिखाई देती है तो इका सार्थ है की जल्द ही आपा प्रमोसन होने वाला हौर , प्रमोसन के साथ-साथ आपकी इज्जत भी चार गुना तक बढ्ने वाली है ।

लेकिन इसमे थोड़ी इस बात से प्रेषाणी होगी की आने व्लाए समय में आपके पर कई सारी नई जिम्मेदाइयों का भर बढ्ने वाला है ।

Sapne mein period ka khoon aana/ sapne me masik dharm ka khoon dekhna / sapne mein  mahawari ka khoon dekhna

दोस्तों बहुत से लोग पीरियड को एक अपसगुण और नापाक चीज मानते है । और वो महावारी को नकारमक नजरिए से देखते है । दोस्तों मासिक धर्म एक सकारात्मक परिवर्तन है । पीरियड आने से आपके अंदर विराजमान गंदगी बाहर निकलती है और आपके अंदर एक नई ताजगी जागती है । मासिक धर्म इस बात का संकेत है की आप गर्भ धारा करने के लिए तैयार है । अगर आप एक अहिला है और सपने में आपको मासिक धर्म आ गया है तो ये साना आपके लिए अशुभ संकेत माना जाता है , ये स्पना दर्शाता है की जलद ही आप बहुत ही बड़ी मूषिबत में पड़ने वाले है ।

ख्वाब में खून देखना इन इस्लाम Sapne mein khoon dekhne ki tabeer

आप इस्लाम को मानने वाले और सपने में आपको खून दिखाई देता है तो इसका अर्थ है की आने वाले समय में आपको हराम की दौलत मिलने वाली है । तो ये सपना नेकी के हिसाब से अशुभ सपना माना जाता है ।

सपने में खून की नदी देखना Sapne me khoon ki nadi dekhna

आप को सपने में एक नदी दिखाई देती है , आप जब नदी के पास जाकर देखते है तो आपको पता चलता है की नदी में पानी का रंग नीला ना होकर लाल है , और जब आप उस पानी को हाथ में लेते है तो आपको पता चलता है की ये तो खून की नदी है । तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है , ये सपना बताता  है की आने वाले समय में आप चारों और से मूषिबत में फँसने वाले  हो । इसके अलावा ये सपना बुरी आत्माओं और अपसुगण का संकेत भी देता है ।

आँखों से खून निकालना देखना bleeding eye in dream meaning

आप सपने में देख रहे है क आपकी आँखों से आँसू के साथ खून निकाल रहा है तो ये सपना आपके लिए सुभ संकेत नहीं देता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आपको गैर कानूनी और अनैतिक गतिविधियों का अनुभव होने वाला है ।

सपने में पेशाब में खून आना Sapne mein peshab me khoon aana

एक विजिटर का सपना- सर मेरा नाम राजेश जैन है । में किशनगढ़ की एक मार्बल कंपनी में काम करता हूँ , कल जब में अपनी duty खतम करके अपने कमरे पर लौटा , आते ही में एक लकड़ी की कुर्सी पर बैठ गया । कुर्सी पर बैठे-बैठे मेरी आँख लग गई । तभी सपने में अपने आपको पैशाब करते हुए देखता है ।

में देखता हूँ की पहले तो पीले रंग के पेशाब आते है , और कुछ समय बाद मेरे पेशाब में खून आने लग जाता है , इस प्रकार जमीन खून से लाल हो जाती है। और ये देखकर में ज़ोर से चिल्लाता हूँ । और इस प्रकार ज़ोर से चिल्लाने से मेरा दोस्त रवी औझा भी भाग कर मेरे पास आता है और मेरे हाल-चाल पूछता है । तो गुप्ता जी सर इस सपने का मेरे को बहुत ज्यादा डर लग रहा है । आप ही बताए इस सपके का क्या अर्थ होता है अगर कोई बुरा अर्थ होता है तो इसका इलाज भी बताए ।

Ans.  राजेश जी बड़े दुख के साथ बताना पड़ रहा है की ये सपना आपके लिए बहुत ही डरावना और अशुभ संकेत देता है , ये सपना बताता है की आने वाले समय में आपको ऐसी बीमारी होने वाली है जिसके बारे में आप किसी को बता भी नहीं पाओगे । कहने का अर्थ है की जल्द ही आपको कोई गुप्त रोग होने वाला है

सपने में अपना खून देखना Sapne mein apna khoon dekhna

अपना खून के दो अर्थ होते है जो अपनी संतान होती है हम उन्हे अपना खून कहते है या हम अपने बेटे या बेटी को देखकर कहते है की ये मेरा खून है । अगर आप एक ही परिवार से जुड़े है तो ये कहना अनुचित नहीं होगा की ये हमारा खून है । दूसरा अर्थ खुद के चोट लग जाने के कारण अगर आपके हाथों से खून निकलन लग जाता है तो हम कह सकते है की ये मेरा खून निकला हुआ है ।

अगर आप सपने में अपना खून यानी अपनी बेटी या बेटा दिखिया देता है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है । ये सपना बताता है की आने वाले समय में आपको आर्थिक लाभ मिलने वाला है । इसके अलावा ये अपना कारोबार में लाभ मिलने का संकेत भी देता है । नौकरी करने वाले के लिए ये सपना प्रमोसन का संकेत देता है ।

अगर सपने में आप खुद का खून देखते है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आप एक बड़ी जायदाद के मालिक बनने वाले है ।

फर्श पर खून बिखरा हुआ देखना Dream About Blood On Floor

आप सपने में देखते है की आप आपने मकान के फर्श पर खड़े है , और आपके चारों और पूरा फर्श खून से गीला हो रहा है , आपको पैर टिकाने तक की जगह नहीं मिल रही है , तो ये सपना आपके लिए एक सलाह का काम करता है , ये सपना बताता है की आने वाले समय में आपको अपने आसपास के क्षेत्र को अच्छी तरह से देखभाल करने की जरूरत है । क्योनी अगर आप जलद ही नहीं संभले तो बहुत सारी नकारात्मक शक्तियाँ अपने आगोश में ले सकती है । तो इस सपने से आपको और अधिक सचेत हो जाना चाहिए ।

कफ या थूक के साथ खून आना bleeding with spitting or coughing

दोस्तों अगर आपकी वास्तविक ज़िंदगी में किसी के साथ लड़ाई चल रही होती और उस दौरान सपने में आप देखते है की आपकी सपने में किसी के सात लड़ाई हो जाती है और कोई आपके दांतों पर चोट मारता है , जब आप थूक थूकते है तो आप देखते है की आपके मुह से खून निकाल रहा है, तो ये सपन्ना आपके लिए शुभ संकेत देता है । ये सपना बताता है की आने वाले समय में आपको अपने दुश्मनों पर विजय प्राप्त होने वाली है ।

आप सपने में खुद को बीमार देखते है आप देखते है की आपको ज़ोर-ज़ोर से खांसी आ रही है और इस तरह खांसी आते-आते आपके मुंह से खून आने लग जाता है , तो ये सपना व्यर्थ ऊर्जा का प्रतिनिधित्व करता है । की आप गलत कामों में फँसकर अपना समय बर्बाद कर रहे है । तो इस सपने के बाद आप खुद के काम का निरीक्षन करें और चेक करें की कोनसा ऐसा काम है , जिसमे आप अपना समय बर्बाद कर रहे है ।

सपने में ब्लड कैंसर होना देखना sapne mein blood cancer dekhna

सपने में आप देखते है की आपको blood cancer हो गया हिय तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है । ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आप बाहरी बलों से आप अपनी प्रतिरक्षा खो देंगे । आप जीन लोगों के दम पर उछल कूद करते थे । वो लोग आपका साथ छोड़ देंगे । और इस प्रकार आने वाले दिनों में आप खुद को असुरक्षित महसूस करेंगे ।

मल के साथ ब्लड निकलते देखना blood in toilet in dream meaning

आप सपने में देखते है की आप टॉइलेट के अंदर जाते है जब आप टॉइलेट करते है तो आपके मल द्वार से मल के साथ बहुत सारा खून निकलता है । तो ये सपना आपकी यौन और काम वासना के जीवन को प्रभावित करता है , ये सपना बताता है की आने वाले समय में आप अपनी कामुकता को खोने वाले है । या यूं कह सकते है की आप कुछ ही दिनों में काम वासना की ज़िंदगी से दूर होने वाले है , आने वाले दिनों में आपके अंदर इतनी ताकत नहीं बचेगी की आप काम करने लायक रहोगे ।

तो इस सपने के बाद आपको अपनी कामुकता पर बहुत ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है । नहीं तो आपको आगे की ज़िंदगी मन-मारकर जीनी पड़ेगी

खून से भरी हुई सुई देखना Seeing Blood in a Syringe

दोस्तों आप सपने में खून से भरी हुई सुई देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है । ये सपना बताता है की आने वाले समय में आपके पास कई सारी शक्ती एक साथ जमा होने वाली है

इसके साथ जमा होने वाली वस्तुओं में से कोई कीमती वस्तु भी हो सकती है ।

सपने में को डॉक्टर आपके खून को सेंपल के रूप में एक सीरिंग में भरता है तो इसका अर्थ है की आने वाले समय में आपके अंदर एक नया जनून जागने वाला है ।

सपने में खून देखना निम्न संकेत भी देता है

1. पुरानी शिकायत का समाधान होगा-

 नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग में, सपने में खून के छींटे देखना हमारे लिए शुभ संकेत देता है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में हमारी पुरानी समस्या का हल निकल जाएगा। या उस समस्या का समाधान हो जाएगा । जो लंबे समय से पेंडिंग पड़ी है। अगर आपका को पेमेंट अटका हुआ है तो इस सपने के बाद आपका वो पेमेंट आ जाएगा। इस सपने के बाद आप धनवान व्यक्ति बन जाएगे। आपकी जो भी पुरानी शिकायत है वो खतम हो जाएगी।

2. धनवान बनने का संकेत

दोस्तों कैस सपने ऐसे होते है जिनके नाम से ही घिन्न आने लगती है। सपने में खून पीते हुए देखना देखने में अशुभ प्रतीत होता है लेकिन सपने में किसी को खून पीते हुए देखना शुभ सपना माना जाता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की जल्द ही आपकी किस्मत चमकने वाली है । जिसके चलते आप जल्द ही धनवान व्यक्ति बन जाएँगे।

3. वित्तीय हानी और धोके का संकेत

आप सपने में देखते है की आपकी अंगुलियों से गाढ़ा खून टपक रहा है या आपकी अंगुलयों से खून बह रहा है तो ये सपना वित्तीय हानी को दर्शाता है। अगर आपके दोनों हाथ खून से लथपथ है तो ये सपना धोका मिलने का संकेत देता है। जिसके चलते आप पर कोई बुरा इल्जाम लग सकता है जिसके कारण आपको जेल भी जाना पड़ सकता है।

4. आगे बढ्ने का संकेत

अगर सपने में पैरों में बहता हुआ खून दिखाई देता है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में नौकरी में तरकी और आगे बढ्ने का संकेत देता है। अगर आपको मेहनत करने के बावजूद भी अपनी मेहनत का पूर्ण फल नहीं मिल रहा है तो इस सपने के बाद अगर आप गाय माता हो हर रोज रोटी खिलते है तो निश्चित ही आपको इसका बड़ा लाभ देखने को मिलेगा।

5. अपराधिक मामले में फसने का संकेत

दोस्तों हमारे आस-पास एक कहावत चलती है की भगवान  इन तीन चीजों चीजों से दुशमन को भी दूरा रखें। बीमारी , ठाणे और कानूनी दाव पेच से(यानी डॉक्टर, वकील और पुलिश )  क्योकि इन चक्रों में जो पड़ जाता है जिसकी पूरी ज़िंदगी नर्क बन जाती है। किसी काम का एक अंत होता है लेकिन कोर्ट कचहरी और बीमारी का कोई अंत नहीं होता है। बात करते है सपने की अगर सपने में आप अपने बिस्तर पर खून बिखरा हुआ देखते हैतो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वल्द दिनों मीन आपके हाथों से कोई ऐसी गलती होने वाली है जिसके चलते हुए आपके हाथो से की गलती होने वाली है।

6. प्रशंसा मिलने का संकेत

दोस्तों आप सपने में किसी बाग में जाते है । जब आप बाग में जाकर फूलों को हाथ से छूते है तो फूलों से खून निकलता है। तो ये सपना आपके लिए अति शुभ संकेत माना जाता है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपको अपने दोस्तों के साथ-साथ अपने दुश्मनों से भी प्रसंसा मिल सकती है। अगर आपने कोई संकल्प ले रखा है वो संकल्प जल्द ही पूर्ण हो जाएगा।

7. बढ़ी हुई प्रशंसा के अग्रदूत होंगे

सपने में आप देखते है की एक मृत व्यकी या जानवर के कटे हुए भाग से लगातार खून बह रहा है। या जानवर या मानव के सिर से लगातार खून निकाल रहा है तो ये सपना हमारे लिए किसी वरदान से कम नहीं माना जाता है। देखने में तो ये सपना बहुत  बुरा माना जाता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपकी प्रसंसा पहले की तुलना में और ज्यादा बढ्ने वाली है। आप अपनी बढ़ती हुई प्रसंसा के अग्रदूत होंगे।

अगर आपके सर से लगातार खून निकल रहा है जैसे की आपको चोट लगी हो। तो ये सपना आपको सावधान करने का काम करता है। जिसके चलते हुए आप जिस चीज को छूपाने की कौशिश कर रहे है वही चीज आपके लिए बेकार साबित होने वाली है। तो आपको इस से सावधान होने की जरूरत है।

8. अंजान व्यक्ति की सहायता मिलेगी-

अगर आप सपने में खुद को एक जख्मी व्यक्ति को उठाते हुए देखते है। आप देखते की किसी व्यक्ति के साथ हादसा हो जाता है और आप इसे बचाने के लिए सड़क से उठाते है तो आपके शरीर और कपड़ों पर खून लग जाता है । तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है । इस सपने के अनसूयर आने वाले दिनों में आपको अंजान व्यक्ति से मदद मिलने वाली है। आप जिस व्यक्ति को बुरा समझ रहे थे । या आप जिस व्यक्ति से बिना काम ही नफरत कर रहे थे। आने वाले दिनों में वही व्यक्ति आपकी मदद करेगा।

अन्य खून से संबन्धित सपने ….

  • अपनी माँ का खून देखना- गरीबी का आना
  • खून का समुंदर- परिवार के बुजुर्ग की मौत होना
  • बालो से खून निकालना- कड़ी मेहनत करनी पड़ सकती है ।
  • खून को रोकने की कौशीश करना- सहयोगी की सहायता के कारण नौकरी से बर्खास्त किया जाएगा ।
  • खून की एक बूंद देखना- जल्द आपकी स्थिति बदल जाएगी ।
  • पेट से खून निकालना- कोई अपना ही आपका अपमान करेगा ।
  • अपने पैरों पर खून लगा हुआ देखना- अपने कर्तव्यों से मुह फेरोगे
  • सपने में योनी से खून आना- एक सुंदर बेटी को जन्म दोगे ।
  • नसों से खून निकलना- रिसतेदारों से बुरी खबर मिलेगी ।
  • सेनेटरी पैड पर खून लगा हुआ देखना- भावना आहत होगी ।
  • चड्डी पर खून लगा हुआ देखना- व्यापार में सफलता मिलेगी ।
  • कागज पर खून लगा हुआ देखना- सहयोगी के साथ आपका अफफेयर होगा ।
  • लिनन पर खून लगा हुआ देखना- दोमुहे इनशान से दोस्ती होगी ।
  • पानी में खून बहना- बड़ी समस्या जल्द ही हल होगी ।
  • सपने में काला खून दिखाई देना- पुरानी समस्या का फिर से आना ।

आज हमने सपने में खून देखना सपने के बारे में जाना । हमने देखा की साधारण अर्थ में सपने में खून देखना अच्छा सगुन देता है और ये हमारे लिए बहुत ही शुभ संकेत देता है । आपको इस आर्टिकल में आपका कोनसा सपना मिला है हमे मेंट करके बताए है , की मेरे को ये सपना आया और मेरें को अपने सपने का अर्थ मिल गया है । अगर आपको इस आर्टिकल में सपने में खून सेखने संबन्धित कोई सपना आया हो और इस आर्टिकल में नहीं मिला हो तो आप कमेंट बॉक्स में अपना सपना टाइप करके हमे भेजने। हम आपके सपने का अर्थ जल्द से जल्द बताने की कौशिश करेंगे ।

अगर आपको हमारी पोस्ट सपने में खून देखना अच्छी लगी तो आप इस पोस्ट की लिंक अपने दोस्तों में शेर करें ताकि आपके दोस्त भी अपने सपने का सही अर्थ जान सके । और भविषय में आने वाली मूषिबतों के लिए खुद को तैयार रखें ।

धन्यवाद दोस्तों ।

View Comments (15)

  • better ka blood test karvate samay uske pet ka khoon se bharat dikhai Dena jabki ye nshi psta lag raha itna khoon kahan se aa raha hai aur phir pet aur peeth ke aaspas khoon ki banian ban jana. Doctor bhi Hainan hain ki simple blood test mein it's blood kahan se aya

    • असवानी जी सपने में आप देखते है की आपके शरीर पर खून के थक्के जम रहे है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपका कोई अटका हुआ काम बनने वाला है ।

Related Post