सपने में खुद का ऑफिस देखना क्या मतलब है ?Sapne mein khud ka office dekhna in Hindi
सपने में खुद का ऑफिस देखना, सपने में अपना ऑफिस देखना Sapne mein khud ka office dekhna, sapne me apna office dekhna नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग Sapnemein.com में आज हम जानने वाले है की सपने में ऑफिस देखना या सपने में खुद का ऑफिस देखना कैसा होता है। शुभ संकेत होता है या अशुभ संकेत । जानने के लिए पोस्ट को पूरा पढ़ें। दोस्तों सपनों की दुनिया बहुत रहशयों से भरी है इसमे दिखाई देने वाले सपने का अर्थ हमारी दृस्टिकोन के अनुसार नहीं होता है। सपने का अर्थ स्व्पन शास्त्र के अनुसार प्रतीक के रूप में होता है। जिस प्रकार लाल रंग खतरे या चेतावनी का प्रतीक है फिर ये फर्क नहीं पड़ता है की लाल रंग आपको पसंद हा या नापसंद।
दोस्तों कई बार हमे सपने में वही दृश्य दिखाई देते है जिसकी हम दिन-भर चर्चा करते रहते है। तो ये सपना ज्यादा प्रभावी नहीं होता है। जब हमारा शरीर निद्रा अवस्था में होता है तो हमारे शारीर की कई ज्ञानेन्द्रियां काम करती राहती है। जिसके अनुसार हाम्रा भौतिक शरीर तो स्थूल अवस्था में सोया हुआ होता है। लेकिन हमारा मन स्व्पन के रूप में शरीर से बाहर विचारन करता रहता है। इसलिए हमे सपने की बातें याद रह जाती है। जबकि ये याद नहीं रहता है की नींद के समय कौन-कौन हमारे पास आया था।
दोस्तों आज के समय जो भी व्यक्ति अपने बॉस के नीचे काम करता है उस हर व्यक्ति की इच्छा होती है की उसका भी एक ऑफिस हो और उसके नीचे भी सेंकड़ों लोग्ग काम करें। एक दिन वह भी बॉस बने। इसलिए अपने बॉस के हर काम को भाग-भाग कर करता है। बॉस की हर बात को सुनता है इसके अलावा बॉस के हर हुनर और रणनीति को सीखने की कौशिश करता है। बात करे सपने की ,अगर आपको सपने में ऑफिस दिखाई देती है तो ये सपना आपके लिय कई अर्थो को बताता है। हमे हमारे ऑफिस से संबन्धित कई प्रकार के सपने देखने को मिलते है। तो चलिये दोस्तों एक-एक सपने को विस्तार से जानने की कौशिश करते है-
सपने में खुद का ऑफिस देखना Sapne mein khud ka office dekhna
दोस्तों हर इम्प्लोय का ये सपना होता है की वह आगे चलकर ईस मुकाम पर पहुंचे की उनका खुद का एक बसा सा सुंदर ऑफिस हो जिसमे हजारों कर्मचारी हो । अगर आप एक कर्मचारी है और आप सपने में खुद का एक ऑफिस देखते है। आप उस आलीशान ऑफिस के बॉस है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको बिजनेस के कार्य में लगातार तरकी मिलने वाली है। अगर आप इसी प्रकार लगे रहे तो निश्चित ही एक दिन आपका ऑफिस होगा। और आपके नीचे भी सेंकड़ों कर्मचारी काम करेंगे। अगर आप अपने ऑफिस में बॉस की कुर्सी के पास खड़े देखते है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप अपने ऑफिस के लिय खूब मेहनत करेंगे।
सपने में खुद का ऑफिस बनते देखना कैसा होता है? Sapne mein khud ka office dekhne ka matlab kya hai
नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग में आज हम जानने वाले है की सपने में खुद का ऑफिस बनते देखना कैसा होता है । हम जैसे-जैसे तरकी और सफलता की ऊंचाइयों को छूते जाते है वैसे-वैसे हम खुली आंखो से खुद के बिजनेस के बारे में सपने देखने लग जाते है। क्योकि जब आप दूसरे लोगो के लिए काम करते है। अगर वही काम आप अपने लोगो के लिए करते है तो आपकी खुस की कंपनी विकसित हो सकती है। बात करें सपने की , अगर आप सपने में खुद का ऑफिस बनते हुए देखते है। या सपने में आपको अपनी ऑफिस का construction काम चलते हुए दिखाई देता है तो ये सपना आपको अपने लक्ष्य पर अडिग रहे की सलाह देता है। ये सपना बताता है की आपको अपने मकसद पर अडिग रहने की जरूरत है।
अगर आप लगातार अपने लक्ष्य पर बने राहेंगे तो निश्चित ही आपको अपनी सफलता का फल आपकी सोच से ज्यादा ही मिलेगा। आपको केवल ऑफिस के बारे में सोचना मात्र नहीं है। आपको अभी से ऑफिस के काम में बारे में अभी से प्लानिंग करनी शूरु करनी होगी। आपको ध्यान रहे की अपने मन के विचार या अपना प्लान किसी के सामने ना रख्ने , अगर आपका प्लान लीक हो जाता है तो आपको काम थोड़ा कठीन हो जाएगा।
class="wp-block-heading">सपने में विदेश में ऑफिस खोलना Sapne mein duser countries mein office khona matlab
आप सपने में देखते है की आप किसी दूसरे देश में अपनी नई ऑफिस खोल रहे है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही अच्छा सपना माना जाता है । ये सपना हमे संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपकी प्रसिद्धि बहुत ज्यादा बढ्ने वाली है। आपको स्वदेश ही नहीं अपीतु विदेश में भी मान-सम्मान मिलना शुरू हो जाएगा। आपको इस सपने से खुश होना चाहिए। अगर आप सपने में खुद का ऑफिस चला रहे है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आप अपने परिवार के साथ विदेश में घूमने के लिए जा सकते है । आपको आने वाले समय में ऑफिस के काम से फुर्सत मिलने वाली है। इस सपने के बाद आपके जीवन का एक यादगार पल आयेगा।
सपने में खुद के ऑफिस में काम करते देखना Sapne mein khud ko office me kam karte dekhna
अगर आप वर्तमान समय में दूसरे के यहाँ नौकरी कर रहे होते है। लेकिन आप सपने में खुद को अपने ऑफिस में काम करते हुए देखते है । तो ये सपना स्व्पन शास्त्र के अनुसार बहुत ही शुभ सनकेत माना जाता है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में निश्चित ही आप अपने ही ऑफिस में काम करोगे। इसके लिए आपको पहले की तुलना में और ज्यादा मेहनत करनी होगी। अगर आपको बॉस गुस्से में कुछ कह देता है तो आपको उसका जवाब उन्नती और तरकी से देना है। आपको अपने गुस्से को पीना सीखना पड़ेगा। अपने वर्तमान बॉस से और भी बहूत सीखना बाकी है। आपको अपने बॉस की जो-जो आदत बुरी लगती है। उन आदतों के फायदे और नुकसान के बारे में आपको सोचना पड़ेगा, की अगर आप बॉस की जगह होते तो क्या करते ।
सपने में खुद के ऑफिस जाते देखना कैसा होता है ? Sapne mein khud ke office jate hue dekhna
आप सपने में देखते है की आप सुबह-सुबह तैयार होकर अपने ऑफिस जाते हुए दिखाई देते है। आप खुद को एक बॉस के रूप में देखते है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही अच्छा माना जाता है। तो आपको इस प्रकार के सपने से खुश होना चाहिए। ये सपना बताता है की वर्तमान समय के अनुसार आपकी सभी जरूरतें पूर्ण हो जाएगी। इसके अलावा ये सपना इस बात का भी संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपका साइड बीजनेस अपनी ऊंचाइयों को छूएगा। अगर आप सपने में अपने साथी के साथ अपने ऑफिस में जाते हुए देखते है । तो इसका अर्थ है की जलद ही आपकी मुलाक़ात एसे इंसान से होने वाली है जिसके चलते आपके चलते आपकी तरकी डबल होने वाली है।
इन सपनों को भी जानें…….
बच्चे को जन्म देना कैसा होता है
सपने में गैरेज को ऑफिस बनाना क्या मतलब है? Sapne mein garage mein office kholna matlab
स्व्पन विज्ञान के अनुसार हर सपने का अर्थ सांकेतिक होता है। कोई सपना निरथक नहीं होता है। अगर आप सपने में देखते है की आप अपने गेराज को ऑफिस का रूप दे देते है और अपना काम शुरू कर देते है तो ये सपना आपके लिए लिए नई opportunity मिलने का संकेत देता है। की आप बिना शिकायत किए अपने काम में लगातार रहे। आप समय का इंतजार न करते हुए आपके पास जितना उतने से ही नए काम को शुरू करें। ताकी आपको अधिक कोंपिटिसन का सामना ना करना पड़े । आप अच्छे समय का इंतजार करते रहना । क्योकि अच्छा समय कभी नहीं आता है। आपको तो बस काम की शुरुआत कर देनी चाहिए।
सपने में खुद को ऑफिस बेचते देखना कैसा होता है? Sapne me khudka office bechte hue dekhna
दोस्तों अपनी प्रॉपर्टि किसी भी हालत में नहीं बेचना चाहता है। वह अपनी प्रॉपर्टि की लगातार बढ़ाना चाहता है। इसना दो ही स्थिति में अपनी ऑफिस या प्रॉपर्टि बेचता है पहली तो जब उसकी उसकी आर्थिक स्थिती ठीक ना हो। उसे बेचकर अपना कर्जा चुकाना हो । दूसरी स्थिति जब वह अपनी पुरानी प्रॉपर्टि को बेचकर नई प्रॉपर्टि खदनी हो। दोस्तों अगर आप सपने में खुद को अपनी नई ओफ़्फ़िस को बेचते हुए देखते देखते है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही बुरा सपना माना जाता है।
ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको भारी आर्थिक तंगी से गुजरना पड़ सकता है। अगर आप सपने में खुद को अपनी पुरानी ऑफिस बेचते हुए देखते है या अपनी ऑफिस को बोली लगवाते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप अपनी पुरानी छीज की कीमत वास्तविकता से अधिक लेने में सक्षम हो जाएगे।
स्व्पन में में सरकारी नौकरी लगना क्या संकेत देता है जानें ….
सपने में खुद को ऑफिस खरीदते हुए देखना Sapne mein khud ke liye office kharidna
अगर सपने में आप खुद को एक नई ऑफिस या बिल्डिंग खरीदते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए बहूत ही अच्छा माना जाता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपकी आर्थिक स्थिति बहुत ज्यादा मजबूत होने वाली है। आप बहुत ही जल्दी उम्मीद से ज्यादा तरकी करने वाले है। अगर आपके जीवन में आर्थिक तंगी चल रही है तो इस सपने के बाद आपकी आर्थिक तंगी दूर हो जाएगी। आपको इस सपने से खुश होना चाहिए।
अगर आप किसी और को ऑफिस खरीदते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए एक प्रतिस्पर्धा का संकेत देता है । की आने वाले दिनों में लोग आपसे प्रतिस्पर्धा में आगे निकालने वाले है। आप पुरानी बातों को याद् करके दुखी होंगे। आपको इस सपने के बाद अपनी मेहनत को पहले की तुलना में बढ़ा देनी चाहिए। ताकी आप प्रतिसपरदा में पीछे ना रह सको ।
सपने में खुद गुस्से में देखना Sapne me office me gussa karte dekhna
नमस्कार आज से कई सालों पहले सफलबॉस वही माना जाता था जो अपने इम्प्लोय को दरकार स्क्रिय रखता हो । बॉस का नाम लेते ही सारे एम्पलॉय में छुपी छा जाती हो। बॉस का कंपनी आते ही सारे सिनसियर बन जाते हो। जो बॉस हमेशा गुस्से में रहते हो लोग उसकी की कदर करते । लेकिन दोस्तों आज कल का समय बलद गया है। आजकल बॉस को गुस्सा सोभा नहीं देता है। अगर बॉस को कम करवाना है अछी परफ़ोर्मेंस लेनी है तो अपने एम्पलॉय के साथ मित्रवत व्हवहार करना होगा। उसे परमोसन का लालच देना होगा। अगर आपको गुस्सा आ जाता है तो आपको अपने गुस्से पर नियंत्रण रखना होगा। आजकल बॉस को गुस्सा सोभा नहीं देते है।
बात करते है सपने की अगर आप सपने में खुद को एक बॉस के रूप में देखते है। आप देखते है की आप अपने एम्प्लोय पर गुस्सा कर रहे है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों मे जोस में आप अपना होस खो बैठेंगे । जिसके कारण आपको अपनी नौकरी से हाथ धो बैठना है। इस सपने के बाद आपका बॉस आपके साथ गुसा हो सकता है। इस सपने के बाद आपको हर गुस्से का जवाब प्यार से देना है। ताकी आपके अंदर भी बॉस वाले गुण विकसित हो सके। आपको इस सपने के बाद खुद की कमियों को देखकर उन्हे दूर करने का प्रयाश करना चाहिए । ताकी आप खुद को ईस काबिल बना सकों जिसके तहत आप सेंकड़ों व्यक्ति को अकेले हेंडल कर सको।
सपने में ऑफिस के लिए जगह खरीदते देखना कैसा होता है? Sapne me office ke liye jagah lete hue dekhna
आप सपने में खुद को अपनी ऑफिस के लिए जमीन खरीदते हुए नजर आते है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत माना जाता है। ये सपना इस बाटका संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपकी वित्तीय स्थिति में बहुत बड़ा लाभ देख्नने को मिलने वाला है। इसके साथ ही ये सपना बताता है की आपकी वो इच्छा पूर्ण होने वाली है। जो लंबे समय से अधूरी पड़ी थी। अगर आप किसी कानूनी कार्यवाही में उलझे हुए है तो इस सपने के बाद फैसला आपके पक्ष में आ सकता है। आपको उन बंधनों से मुक्ती मिलेगी जिसमे बांधकर आप खुद को परतंत्र महसूस कर रहे थे ।
नमस्कार दोस्तों आज हमने जाना की सपने में खुद का ऑफिस देखना कैसा होता है। दोस्तो हमने देखा की ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है। दोस्तों आपको हमारी पोस्ट सपने मे अपना ऑफिस देखना कैसी लगी। अगर आपको हमारी पोस्ट अछी लगी तो इस पोस्ट की लिंक अपने दोस्तों के साथ शेर करें । ताकी आपके दोस्त भी आंपने सपने की हकीकत जान सके। और भविष्य में उन्हे भी कुछ मोतिवेट मिल सके और कोई बड़ी गलती करने से बच सके। अगर आपको इस पोस्ट में ऑफिस से ऑफिस से संबन्धित अपना सपना नहीं मिला तो आप हमे कमेंट बॉक्स में अपना सपना टाइप करके हमे भेज सकते । ताकी हम आपके सपने का अर्थ जल्द से जल्द आपको बता सके।
धन्यवाद दोस्तों।