X

सपने में किन्नर को ताली बजाते देखना

सपने में किन्नर को ताली बजाते देखना-नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग में आज हम जानने वाले है की सपन एमए किन्नर को ताली बंजाते देखना कैसा होता है। या सपने में किन्नर का ताली बजाना क्या मतलब है? दोस्तों हम एक पुरुष स्त्री और किन्नर में पहचान नहीं कर सकते है। लेकिन जब कोई पुरुष या स्त्री ताली बजाते हुए हमारे पास आता है तो हमे पता चल जाता है की वो एक किन्नर है। वैसे ताली किन्नरॉ का प्रतीक माना जाता है। जिस प्रकार की ताली किन्नर बजते है वैसे ताली एक आम इंसान नहीं बाजा सकता है।

दोस्तों जब किन्नर हमारे घर आते है तो वो साथ में मिलकर ताली बजते है। वैसे किन्नरों का ताली बजाना एक खुशी जाहीर करने का तरीका होता है। वो अपनी बीरादरी के संगठन का प्रतीक भी माना जाता है। जब भी हमारे घर कोई शुभ काम होता है तो बहुत सारे किन्नर ताली बजते हुए हमारे घर आते है।

अगर किन्नर हमारे घर आते है तो  इसका अर्थ है की हमारे घर में कोई खुशी का मौका आने वाला है या आ चुका है । उसकी बधाई लेने के लिए किन्नर आए है। लेकिन दोस्तों अगर आपको सपने में ताली बजते हुए किन्नर दिखाई देते है। या सपने में आप किन्नर को ताली बजते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिये शुभ संकेत माना जाता है। दोस्तों किन्नर के ताली बजने से संबन्धित हमे कई प्रकार के सपने दिखाई देते है । तो चलिए दोस्तों एक-एक सपने को विस्तार से जानने की कौशिश करते है-

सपने में किन्नर को ताली बजाते देखना Sapne me kinnar ka tali bajana

दोस्तों आपने सोचा की किन्नर ताली क्यों बजते है ?दोस्तों किन्नर अपनी खुशी जाहीर करें और अपनी एकता को प्रदर्शित करने के लिए ताली बजते है। किन्नरों को ताली बजाने से जोस आता है। दोस्तों बात करते है सपने की , सपने में किन्नर को ताली बजते हुए देखना एक शुभ संकेत देता है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आप पर किन्नरों के आश्रिवाद के रूप में भगवान श्री राम का आश्रिवाद रहने वाला है।

जिसके चलते आपके घर में लंबे समय तक वास्तविक खुशी बरकरार रहेगी। अगर वर्तमान समय में आपके साथ कुछ अछा नहीं हो रहा है । आपका हर काम विफल हो रहा है। घर में कलह राहती है । उस दौरान आपको इस प्क्रार का सपना आता है तो इस सपने के बाद आपके सारे संकट दूर हो जाएगे।

इसके अलावा ये सपना इस बात का संकेत भी देता है की जो लोग आपको पहले महत्व नहीं दे रहे थे। इस सपने के बाद महत्व देना शूरु कर देंगे। इस प्रकार ये सपना-सम्मान और वास्तविक खुशी बढ्ने का संकेत देता है।

सपने में खुद को किन्नर के रूप में ताली बजाते देखना

दोस्तों सपने में आप खुद को एक किन्नर के रूप में देखते है। आप देखते है की आप किसी के घर के आगे किनारों को टोली में सामील होकर ताली बजाते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं माना जाता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आप लंबे समय से जिस सफलता के लिए मेहनत कर रहे है वो सफलता एक बार फिर से अधूरी रहने वाली है।

अगर आप एक घरेलू महिला है तो ये सपना आपके लिए इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपकी मेहनत का परिणाम आपको नहीं मिलेगा। आप चाहे कितनी भी भागदौड़ कर लें। लें आपको बदले में उसका फल नहीं मिलेगा । फल तो दूर की बात आपको ताने सुनने को भी मिल सकते है।

अगर आप सपने में खुद को किन्नर के रूप में देखते है और ज़ोर-ज़ोर से रो रहे होते है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही बुरा माना जाता है। सपने में किनार का रोना किसी अनहोनी घटना घटने का संकेत देता है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके कार्यक्षेत्र में आप लग सकती है। या आपके घर में कोई ऐसा हादसा हो सकता है । जिसके कारण आपके घर में मातम छा जाएगा।

सपने में अपने बच्चे को किन्नर की तरह ताली बजाते देखना

स्व्पन में बच्चे को किन्नर के रूप में ताली जाते हुए देखते है। तो ये सपना आपके लिए लिए शुभ संकेत माना जाता है। अगर आप एक बच्चे के माता-पिता है और आप सपने में देखते है की आपका बच्चा किन्नर की तरह ताली बजा रहा है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपका बच्चा बहुत जिद्दी होगा। लेकिन वही जिद उसको सफलता में साथ साथ देगी। जिस काम को वह हाथ में लेगा उसे पूरा करके ही दम लेगा। आपकी संतान बड़ी होकर आपको नई तरह की ज़िंदगी देगी, आपको हर प्रकार की खुशी देगी। लेकिन आप जैसा प्यार चाहते है वैसा प्यार नहीं मिलेगा। क्योकि आपका बेटा थोड़ा अड़ियल स्वभाव का भी होगा।

सपने में किन्नर को नंगा होकर ताली बजाना

नमस्कार हमे पता है की आजकल किन्नर अपने हक का बहुत ज्यादा फाइदा उठाते है। किन्नर कई बिना गरीब घर से हजारों रुपए मगने लग जाते है। अगर उनको पैसे उनके अनुसार पैसे नही दिये जाते है । तो वो गंदी-गंदी हरकत करने लग जाते है। कई बार तो वो नंगे होकर नाचने लग जाते है । ताकी सारे घर वाले शर्मिंदगी के मारे पैसे दे दें।

बात करते है सपने की अगर आप सपने में किसी किन्नर को नंगा होकर नाचते हुए देखते है। या किन्नर को अपने घर में नंगा ताली बजते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपकी सार्वजनिक रूप से बेजती होने वाली है।/ हो सका है की आपकी बेजती इनती बड़ी हो की आप डिप्रेसन में चले जाये ।

अगर आप नंगे किन्नर के साथ आप भी ताली बजाकर नाचने लगे जाते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आप कोई ऐसा काम जानबूझकर करने वाले है जिससे आपके परिवार का अपमान हो। इस सपने के बाद आप अपने ही परिवार के खिलाफ हो जाओगे। आप उन्हे बारबार करने के लिए नित-नई योजना बनाओगे।

संपने में किन्नर को गुस्से में ताली बजात हुए देखना

सपने में आप एक किन्नर को गुस्से में देखते है या सपने में किन्नर को गुस्से में ताली बजाते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत माना जाता है। ये सपना इस बाट का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में कोई अप्रिय घटना घटित होने वाली है। या हम कह सकते है की ये सपना शुभ और अशुभ दोनों संकेत देता है। आपके घर में खुशी आएगी लेकिन वो खुशी लंबे समय तक टिक नहीं पाएगी। हो सकता है की आपके घर में किसी का विवाह हो लेकिन कुछ ही दिनों में लड़ाई झगड़े और तलका की नौबत आ जाये, या आपके घर में कोई बच्चा पैदा हो लेकिन कुछ ही दिनों वो दुनिया को अलविदा कह दें।

दोस्तों अगर आपको इस प्रकार का सपना आता है तो आपको भगवान शरीर राम की पूजा अर्चना करणी चुरू कर देनी चाहिए। क्योकि किन्नरों पर भगवान शरीर राम की विशेष कृपया है या हम कह सकते है की किन्नरों को भगवान श्री राम का आश्रिवाद है । तो हमे इस प्रकार के अशुभ सपनों से श्री राम ही बचा सकते है। आपको सुबह शाम राम नाम का जाप करते हुए 108 राम-नाम का जाप करें ।

स्व्पन दुनिया और वास्तविक दुनिया में संबंध 100% होता है ?-एक बार पढ़कर देखिये

नमस्कार दोस्तो आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग में। दोस्तों हमे दो प्रकार की दुनिया देखने को मिलती है। एक तो काल्पनिक दुनिया और दूसरी वास्तविक दुनिया। हमारी वास्तविक दुनिया काल्पनिक दुनिया पर ही निर्भर करती है। क्योकि हम किसी काम को करने से पहले उस काम को कल्पनात्मक रूप से कर चुके होते है । मन ही मन हम उस काम के रिज़ल्ट तक भी पहुँच जाते है। जैसे कल आप दिल्ली जाओगे। लेकिन आप काल्पनिक दुनिया में आप दिल्ली जा चुके है। आप ये तक कल्पना कर चुके है की आप दिल्ली जाकर क्या करने वाले है। आपको इस यात्रा से कितना लाभ हो सकता है।

इसलिए महावीर कहते है की जिस काम को आपने शुरू किया वो काम पूरा हो जाएगा । बहुत से लोग काल्पनिक दुनिया को एक्सेप्ट नहीं करते है। लेकिन आज हमारे सामने जो भी चीज है । वो एक कल्पना का नतीजा है। अगर आपके हाथ में फोन है तो किसी ने ऐसी कल्पना की, की एक ऐसा यंत्र होना चाहिए जिससे दूर बैठा अव्यक्ति बात कर सके। इस कल्पना को ग्राहम बैल ने हकीकत में बदल दिया। लोग किसी चीज पर तब तक उस कल्पना पर भरोषा नहीं करते है। जब तक उसके सामने वो चीज भौतिक रूप से मौजूद ना हो।

उसी सपना ही कल्पना जगत का एक हिस्सा है। सपने की कोई सीमा नहीं है। आपको सपने में कुछ भी दिखाई दे सकता है । दोस्तों आज स्व्पन विज्ञान को लोग नकारते है । लेकिन दोस्तों सपना आपके जीवन में वास्तविक घटेगा तब आपको विसवास होगा। लेकिन बाद में देर हो चुकी होगी। इसलिए हमारे ऋषियों में स्व्पन शास्त्र की रचना की। स्व्पन शस्त्र के अनुसार हर सपने का कुछ ना कुछ अर्थ जरूर होता है। जो की हमारे भूत और भविष्य से जुड़ा होता है।

दोस्तों आज हमने जाना की सपने में किन्नर का ताली बजाना कैसा होता है? हमने देखा की किन्नर का ताली बजनी खुशी मिलने का संकेत देता है। अगर आपको किन्नर से संबन्धित अपने सपने का अर्थ नहीं मिलता है तो आप नीचे दिये गए अन्य लेख पढ़ सकते है?

ध्नयवाद दोस्तों।  

सपने में किन्नर को देखना कैसा होता है ?

किन्नर से बात करना कैसा होता है

सपने में किन्नर से बात करना कैसा होता है

सपने में खुद की डिलिवरी देखना

किन्नर का आश्रिवाद देते देखना

सपने में किन्नर को नाचते देखना

खुद को किन्नर के रूप में देखना

किन्नर का आश्रिवाद मिलना

सपने में किन्नर बच्चे देखना

किन्नर बच्चे को जन्म देना

सपने में किन्नर को रोते हुए देखना