X

सपने में किन्नर से बात करते हुए देखना Sapne me kinnar se baat karne ka matlab

सपने में किन्नर से बात करना sapne mein kinnar se baat karna-नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग में। आज हम बात करने वाले है की सपने में किन्नर से बात करना कैसा होता है । दोस्तों किन्नर कोई नई प्रजाती नहीं है । ना ही वे लोग किसी दूसरे गृह से आए है । फिर भी आ जाने लोग उनसे नफरत क्यों करते है। किन्नर हमारे घर के मेम्बर है । उंनकी अलग से कोई दुनिया नहीं है। किन्नर हमारे ही घर के सदशय है। हमे जब भी हमे किन्नर मिले हमे उससे प्यार से बात करणी छाहिए । उंनकी भावनाओ की कदर करनी चाहिए। क्योकि किन्नर पहले से ही एक दुखी इंसान है । क्योकि भगवान उंकसे साथ नाइसफ़ी कर चुका है। दोस्तो आज हम किन्नर से संबन्धित सपने के बारे में विस्तार से बात करेंगे-

सपने में किन्नर से बात करना Sapne mein kinnar se baat karna

स्व्पन में किन्नर से बात करना स्व्पन शास्त्र के अनुसार एक शुभ और अशुभ संकेत दोनों संकेत देता है। आप सपने में खुद को एक किन्नर से बातें करते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही उपयोगी होता है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में एक मूषिबत आने वली है जिसके कारण आपको थोड़ी परेशानी झेलनी पड़ेगी । जबकि शुभ संकेत ये है की आपकी परेशानी अल्पकाल की होगी। थोडे दिनों में आपकी परेशानी खतम हो जाएगी । आप जिस सफलता के लिए मेहनत कर रहे थे । आपको उम्मेद से ज्यादा सफलता मिलेगी। इस प्रकार आपको इस सपने से खुश होना चाहिए।

कैसा होता है सपने में किन्नर को मनाना

दोस्तों जब हमारे घर में कोई विशेष आयोजन होता है तो उस समय किन्नर हमारे घर में दान-पुनय लेने के लिए आते है। कई बार आपने देखा होगा की जिन लोगों की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होती है फिर भी किन्नर लोग उनसे कई हजार रुपए मांगने लग जाते है। जिससे उनको परेशानी होती है।

बात करते है सपने की, आप सपने में देखते है की आपके घर बहुत सारे हिजड़े आए हुए है। वो ज्यादा पैसे मांगने की जिद कर रहे है । उस दौरान आप उन किन्नरों को मनाने की कौशिश कर रहे है। आप उनसे प्यार से बातें करके माना रहे है । तो ये सपना हमारे लिए शुभ संकेत देता है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके जीवन मैं मूषिबत आएगी, लेकिन आप उस मूषिबत का हल आसानी से निकाल लेंगे।

सपने में किन्नर से प्यार भरी बातें करना

अगर आप सपने में हिजड़े से बातें करना बहुत ही अच्छा संकेत देता है, आप एक किन्नर से प्यार भरी बातें कर रहे है। जिस प्रकार एक प्रेमिक का जोड़ा बात करता है उसी प्रकार आप बातें कर रहे है । अगर आप एक अविवाहित इनसान है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपका विवाह ऐसे इंसान से होगा जो बिलकुल निस्वार्थ भाव का होगा। उसमे किसी प्रकार की शर्त नहीं होगी। यही सपना अगर एक विवाहित इंसान देखता है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आप दोनों के बीच प्यार बढ्ने वाला है। आपके प्यार काम-वासना की जगह बहत कम होगी। तो इस प्रकार ये सपना हमारे लिए बहूत ही शुभ संकेत देता है।

मेरा पहला प्यार किन्नर (सपना)

एक विजिटर ने अपनी और किन्नर की दोस्ती की कहानी हमे भेजी , नमस्कार गुप्ता जी सर मेरा नाम नीरज भास्कर है । में राजस्थान के झुञ्झुणु जिले एक एक गांव में रहता है। वर्तमान समय में ITI कर रहा हूँ। पिछले वर्ष की बात है। हमारे घर में एक सुंदर सी हिजड़ी आती थी। वो जब भी आती हमारे घर वालों के साथ घंटों बात करती है। इस प्रकार वो हमे बहुत अच्छी लगती थी।

जब भी वो किसी काम से हमारे गांव से गुजरती थी निश्चित ही हमारे घर आया करती थी। इस प्रकार में भी उस हिजड़ी के पास बैठ जाता। वो लगभग 19 या 20 वर्ष की थी। उस समय में भी 16 वर्ष का था। जब उसके सामान ज्यादा हो जाता तो में समान टेमपु में रखवाने के लिए जाता तो । वो मेरे से अजीब-अजीब बातें किया करती थी। उस समय में वो बातें मेरे को समझ में नहीं आती थी।

जब में ऊसे छोडकर वापिस आता तो वो मेरे तरफ देखकर आहें भरा करती थी। थोड़ी दूर छोड़ने पर वो मेरे को कभी हजार रुपए दे देती । और कभी पाँच सो रुपए। में को बहुत सारी मिठाई भी खरीदकर देती थी। इस प्रकार वो हमारे घर ठार चोथे-पंचवे दिन आ जाया करती थी।

वो मेरे को बस स्टेंड तक किसी ना किसी बहाने ले जाया करती थी। वह मेरा खूब लाड़ प्यार करती थी। पहले तो इतनी साफ नहीं रहा करती थी। लेकिन धीर-धीर वो सजने सँवरने लगी। उसका ये रूप देखकर मेरे मन में भी उसके लिए कुछ-कुछ होने लगा। उस समय मेरे को पता नहीं था की किन्नर क्या होते है।

 मेरे को बस इतना मालूम था की ये किन्नर जाती के लोग है। जैसे जाट, बनिया होते है उसी प्रकार सायद किन्नर भी होते होंगे।

वो कोई भी ऐसा मौका नहीं छोडती थी मेरे से मिलने का। एक दिन वो घर आई लेकिन में घर पर नहीं मिला तो मेरे स्कूल तक आ गई। हम दोनों रास्ते में अछी-अच्छी बातें करते हुए के चोरहे तक आ गई। इस प्रकार वो मेरे से छूप-छूप कर मिलने लगी। थोड़े दिन बाद उन्होने मेरे को एक 25 हजार का आंड्रोइड फोन दिया। पहले तो मैंने माना कर दिया ।

लेकिन जिस प्रकार वो मेरे को प्यार भरी नजरों से देखने लगी तो मेरे से रहा नहीं गया। एक बात तो मेरें को वो मर्दों वाला एटिट्यूड जागा। लेकिन फिर उन्होने बताया की मारे पास पैसो की कोई कमी नहीं । तो बोल तेरे को कितने चाहिए।

फिर हम दोनों आपस में प्यार भारी बातें करने लगे। हमारा फोन रात के तीन बजे तक चालू रहता था। में उस फोन को साइलेट रखता था। क्योकि अगर घर वालों को पता चल गया तो मेरे वाट लगा देंगे। एक रात को मरे छोटे भाई  ने मेरा फोन देख लिया। उन्होने पिताजी को बता दिया। जब पिटनी ने मेरे पिटाई की तो मैंने सब-कुछ साफ-साफ बता दिया । तभी सारे घर वाले मेरे को डांटने लगे। फिर मेरा फोन जप्त कर लिया । इसके बाद किन्नर सपना को फोन करके घर बुलाया । उसे पापा ने भला बुरा कहा, पापा ने कई गाली सूचक शब्दो का भी उपयोग किया। ये सुनकर मेरे को बहुत बुरा लग रहा था।

वह  पापा से रेक्वेस्ट कर रही थी। की मेरे को नीरज से कुछ नहीं लेना। में आपके नीरज को कुछ नहीं करुगा। मेरे को नीरज बहुत अच्छा लगता है। में आपके घर आना भी छोड़ दूंगा । बस आप मेरे और नीरज की बातें ना रोके। लेकीन पापा ने उसे रोते हुए घर से निकाल दिया।

फिर उसने घर आना बंद कर दिया। इस प्रकार मेरे और सपना की दोस्ती टूट गई। लेकिन पिछले गुरुवार को मेरे को सादुलपुर बस स्टेंड पर मिली थी। वो मेरे गले लगकर खूब रोई। में उसे छूप करने की कौशिश कर रहा था। वही अपनी किस्मत को कोस रही थी। कहने लगी कास में लड़की होती तो तेरे से शादी कर लेती।

अबकी बार मैंने उसे एक ड्रेस दिलवाई। दोस्तों किन्नर अगर किसी से प्यार करते है तो वो निस्वार्थ प्यार करते है। उनका प्यार केवल देह मात्र यानी काम वासना वाला नहीं होता है।

दोस्तों अगर आपको सपने में किन्नर से बात करते हुए देखना sapne me kinnar se baat karne ka matlab से संबधित अनय सपनों के बारे में जाना है तो आप हमारी अनय पोस्ट को विजिट करें । आपको अपने संपने का वास्तविक अर्थ निश्चित ही मिल जाएगा।

ध्नयवाद दोस्तों।

सपने में किन्नर देखना

सपने में किन्नर का घर आना

स्व्पन में किन्नर को आश्रिवाद देते देखना