X

सपने में लंगड़ा देखना, अपाहिच, विकलांग Limping in Dream Meaning

सपने में लंगड़ा देखना इसका मतलब क्या है? Limping in Dream Meaning-नमस्कार दोस्तों हमारे ब्लॉग sapnemein.com में आपका स्वागत है । आज हम इस आर्टिकल में सपने में लंगड़ा देखना कैसा होता है , सपने में लंगड़ा देखना शुभ होता है या शुभ इसके बारे में विस्तृत चर्चा करेंगे । दोस्तो उस इंसान को लंगड़ा कहा जाता है जो बिना सहारे के सही से चल-फिर नहीं सकता । या जिसे चलने फिरने के लिए किसी के सहारे की जरूरत पड़ती है । कई लोग बचपन से ही लंगड़ाकर चलते है और कई लोग चोट के कारण या किसी बीमारी या हादसे के कारन पैर में दिक्कत होने के कारन लंगड़ाकर चलने लगते है । दोस्तों कोई भी इंसान नहीं चाहता की वो लंगड़ाकर चले। दोस्तों अगर आप सपने में खुद को लंगड़े चलते हुए ,खुद को विकलांग या फिर खुद को अपाहिच देख लेते है तो हमारा दिल दहल जाता है , क्योकि एक विकलांग की ज़िंदगी बहुत कठीन होती है । सपने में लंगड़ा देखना नकारात्मक सोच का संकेत देता है । जिससे आपको आर्थिक और शारीरिक नुकसान होने वाला है। अगर आप खुद को लंगड़ाकर चलते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आप किसी बीमारी से पीड़ित होने वाले है या आपको कोइ चोट लग सकती है ।

सपने में लंगड़ा देखना शुभ या अशुभ Sapne me langda dekhna shubgh ya ashubh

दोस्तों सपने में अगर आपको लगड़ा इंसान दिखाइ देता है तो हमे उस इंसान के प्रति सहानुभूती होती है। अगर सपने में आप खुद को लंगड़ा देखते है तो ये सपना डरावना होता है । सपने में आप खुद को लंगड़ा देखते है या सपने में लँगड़े इंसान को देखते है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है । इसके अलावा अगर सपने में खुद के पैरों का इलाज करवाना और सपने में लड़खड़ाते हुए भागना शुभ संकेत देता है । हमे लँगड़े या विकलांग से संबन्धित कई प्रकार के सपने देखने को मिलते है । तो चलिये दोस्तों एक-एक सपने को विस्तार से जानने की कौशिश करते है –

सपने में लंगड़ा देखना Seeing limping in dream meaning in Hindi

नमस्कार दोस्तों आपको सपने में एक लंगड़ा व्यक्ति दिखाइ देता है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है। इस सपने के अनुसार आने वाले दिनों में आपके मन में नकारात्मक विचारों का विस्तार होने वाला है। आप चाहकर भी अपना मन किसी अच्छे काम में नहीं लगा पाओगे। आपको हर काम में नकारतमकता ही नजर आएगी । आप सही रास्ते से भटककर गलत रास्ते पर चले जाएँगे जिससे आपको बहुत बड़ा आर्थिक और शारीरिक नुकसान होगा। तो आपको इस सपने के बाद आधात्मिक ज्ञान के जरिये अपने दिमाग को स्थिर करने की जरूरत है ।

सपने में खुद को लंगड़े के रूप में देखना Sapne me khudko langde ke roop me dekhna

अगर आप वास्तविक जीवन में एकदम हष्ट-पुष्ट है आपके शरीर में किसी प्रकार का कोई विकार नहीं है । फिर भी सपने में आप खुद को एक विकलांग के रूप में देखे है या आप खुद को लंगड़ा चलते हुए देखते है । तो ये सपना आपके लिए बड़ा ही दुर्भाग्य पूर्ण माना गया है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आपके शरीर पर नकारात्मक प्रभाव पड़ने वाले है जिसके कारण आप कई प्रकार की बीमारियों से ग्रस्त हो सकते है । अगर आप सपने में आप किसी चीज के सहारे चलते हुए देखते है तो ये सपना इस बात को बताता है की आने वाले दिनों में आपको शारीरिक चोट लग सकती है ।

वैसे तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत या चेतावनी का काम करता है । जिसके चलते हुए आपको अपने आने वाले कल का पता चल जाता है जिससे आप अच्छी तरह से अपनी देख-रेख कर पाते है । जिससे आपको बड़ी से बड़ी समस्या से निपटने के लिए समय मिल जाता है । तो दोस्तों इस प्रकार का सपना आने पर आपको सावधान और सतर्क रहें की जरूरत है और साथ में आप अपने इष्ट देव की भी आराधना

करे ताकी नकारात्मक सपने आपके जीवन को ज्यादा प्रभवित ना कर सकें ।

सपने में लंगड़ाते हुए चलना Sapne me langdate hue chalna

आप यदि किसी यात्रा पर जाने की तैयारी कर रहे होते है उस दौरान आप सपने में खुद को लंगड़ाते हुए चलते देखते है तो ये सपना आपके लिए बहुत अशुभ संकेत देता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके जीवन की परेशानियाँ और ज्यादा बढ्ने वाली है। आप जिस सफर पर जा रहे हो वह सफर बहुत ही मुसकिल होने वाला है , इस सफर में आपको बहुर सारी मुसकीलों का सामना करना पड़ेगा। इसके साथ ही आपको इस सफर में तीन गुना ज्यादा समय लग सकता है।

हो सके तो इस सपने के बाद अपनी  यात्रा को कुछ दिनों के लिए निरस्त कर दें तो ही अच्छा रहेगा। अगर आप किसी नये कार्य की शुरुआत करने जा रहे होते है उस दौरान आप सपने में खुद को लंगड़ाते हुए चलते देख लेते है तो ये सपना आपके लिए इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपका कार्य बिगड़ने वाला है आपके कार्य की अच्छी शुरुआत नहीं होगी। तो आपको कुछ समय के लिए उस कार्य को रोक देना चाहिए। ताकी अशुभ घड़ी निकल सकें।

लंगड़ेपन का ऑपरेशन करना Limp ka operation karne ka sapna dekhna

नमस्कार दोस्तों हमारे ब्लॉग में आपका स्वागत है आज हम सपने में लंगड़ेपन के इलाज का सपना देखते है । आप वास्तविक जीवन में हस्ट-पुष्ट इंसान है और सपने में आप देखते है की आप हॉस्पिटल के अंदर अपने लंगड़ेपन का इलाज करवा रहे होते है तो ये सपना ज्योतिष विज्ञान के अनुसार शुभ संकेत माना जाता है ये सपना बताता है वर्तमान समय में आपके जीवन में जितनी भी परेशानी है वो सभी दूर होने वाली है ।

अगर आप वर्तमान समय में मूषिबतों से घिरे हुए है और आप सपने में खुद के लंगड़े पन का इलाज करवाते हुए देख लेते है तो ये सपना आपके लिए इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको मूषिबतों से छूटकारा मिलने वाला है । आपको ये सोचकर दुखी नहीं होना चाहिए की में एकदम सही हूँ फिर भी मेरे को विकलांग का सपना क्यों आया । तो दोस्तों इलाज का सपना पूर्ण रूप से शुभ संकेत देता है ।

अगर आप वास्तविक जीवन में विकलांग है और सपने में आप खुद की विकलांगता का इलाज कर्तवाते हुए देख लेते है तो ये सपना आपके लिए इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके साथ कुछ ऐसा होने वाला है जिससे आपकी ज़िंदगी पूर्ण रूप से बदल जाएगी । या फिर आपके जीवन में ऐसे इंसान का प्रवेश होने वाला है जिससे आपको वो खुशी मिलेगी, जिससे आप लंबे समय से वंचित थे ।

सपने में लंगड़े पन का नाटक करना Sapne mein limping ka natak karna

अगर आप वास्तविक जीवन में एकदम सही है आपमे जरा भी विकलांगता नहीं है और आप सपने में खुद को लगड़ा कर चलते हुए देखते है । आप सपने में लंगड़ेपन का नाटक कर रहे होते है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको बहुत बड़ा आर्थिक नुकसान हो सकता है । आपने अब तक जितनी भी पूंजी बचाकर रखनी है वो आने वाले समय में एक साथ खर्च हो जाएगी , कहने का अर्थ है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में आर्थिक संकट आ सकता है । तो इस सपने के बाद आपको सतर्क और सावधान रहने की जरूरत है । हमारी जीवनभर की पूंजी बीमारी, कोर्ट-कचहरी या जुवे में लग सकती है । हो सके तो आप इन तीनों चीजों से दूर रहें ।

दोस्तों हमारे बुजुर्ग हमे यही सिखाते है की कभी भी किसी विकलांग इंसान का मजाख नहीं उड़ाना चाहिए और । किसी विकलांग इंसान को ऐसे शब्दो से संबोधित नहीं करना चाहिए जिससे उसके दिल को चोट लगे । क्योकि वही विकलांगता के कारन पहले ही दुखी होता है । इसलिए हमारे समाज में लोग अंधे को अंधा नहीं कहते है । क्योकि विकलांग इंसान के साथ हमारी पूर्ण सहानूभूति होती है । और हमे विकलांग इंसान की मदद करने से भी पीछे नहीं हट्ते है । जब भी किसी विकलांग इंसान को परेशानी होती है तो हम उसकी मदद करते है ताकी हमे पुण्य मिल सकें ।

दोस्तों आजकल कई ऐसे लोग भी देखने को मिल जाएँगे जो विकलाग होते नहीं है फिर भी अपनी खराब नीयत के कारण विकलाग होने का ढोंग करते है और मांगकर खाते है । दोस्तों कई लेखकों ने कहा है की विकलाग वो नहीं होता है जिसके हाथ-पैर नहीं है , विकलाग वो इनशान होता है जिसकी मानसिकता छोटी होती है । कोई इंसान अपने आप को तब तक विकलांग नहीं मानता जब तक की उसकी सोच विकलांग ना हो जाये । आपने बहुत से ऐसे लोगों को देखा होगा जो विकलाग होने के बाद भी हिम्मत नहीं हारते । और वो विकलांग लोग ऐसे-ऐसे काम करते है जिनहे साधारण आदमी नहीं कर पाता है । वो अपनी जीवन चलाने के लिए किसी दूसरे इंसान पर निर्भर नहीं रहते है क्योकि वो नामसिक रूप से विकलांग नहीं होते है ।

सपने में लंगड़ाते-लंगड़ाते गिरना Sapne me lagdae girna

आप सपने में खुद को विकलांग के रूप में देखते है आप लगड़ाते हुए चल रहे होते है । चलते-चलते आप अचानक से गिर जाते है तो ये सपना आपके लिए मूषिबतों के आगमन का संकेत देता है । ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपकी सफलता के रास्ते में मुसकिल आने वाली है । ऐसे देखें तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत का काम करता ये सपना आपको मूषिबतों एक लिए अड्वान्स में चेतावनी देता है । की आप अपने काम को मूषिबतों के चलते हुए ना छोड़ें । आपको इस सपने से सीख लेनी चाहिए और अपने आपको हर प्रकार की मूषिबतों को झलने के लिए तैयार करना चाहिए ।

अगर सपने में आप किसी दूसरे इंसान को लड़खड़ाकर गिरते हुए देखते है तो ये सपना इस बात को बताता है की आने वाले कुछ ही दिनों में कोई परिवर्जन आपकी बेजती करने वाला है ।, या हम कह सकते है की आपके हाथों से ऐसा काम हो जाएगा जिससे आपके दुश्मनों को अपने खिलाफ बोलने का मौका मिल जाएगा । तो इस प्रकार के सपने के बुरे प्रभाव को कम करने के लिए आपको अपने इष्ट देव की तुरंत आराधना करनी शुरू कर देनी चाहिए क्योकि हमारे इष्ट देव हमारे सबसे ज्यादा नजदीक होते है ।

इन सपनों को भी जानें….

सपने में दोनों पैरों में चोट लगना Sapne me dono peron pe chot lagna

एक विजिटर का सपना– सर मेरा नाम हिलेरी है में लंदन का रहने वाला हूँ । में बहुत बाद इंडिया घूमने के लिए आया हु। मुझे इंडिया के लोग बहुत पसंद नहीं है। में बहुत देशों में घूम चुका हूँ लेकिन इंडिया जैसी देश में कभी नहीं देखा । इंडिया के लोगो के पास जितना धीरज है वो ।

दुनिया में किसी के पास नहीं है । क्योकि दुनिया में सारे लोग केवल पैसों के पीछे भागते है वो जीवन का वास्तविक मूल्य समझ ही नहीं पाते है । इंडिया के लोग टेलेंटेड होने के बाद भी अपने तरीके को नही बदलते है । मैंने भी इंडिया में आकार ही सीखा की वास्तविक खुसी पैसों में नहीं बलकी सादगी भरे जीवन में है ।

में इंटरनेट पर भारतीय ग्रंथो का अध्ययन करता रहता हूँ , गीता पढ़ने के बाद मेरा जीवन पूर्ण रूप से बदल गया । क्योकि इसमे जीवन की सच्चाई है। जो मुझे किसी ग्रंथ में देखने को नहीं मिली। बात करते है सपने की कल में अपनी रिसर्च ऑफिस से अपने घर पर लौट रहा था तभी मेरा द्रविर गाड़ी को तेज चला रहा था , तभी मैंने ड्राईवर को घड़ी धीरे चलाने को कहा , मैंने गाड़ी की खिड़की कोलकर ठंडी हवाएँ ले रहा था। में भारत भ्रमण को याद कर रहा था। जैसी ही मेरे चहरे को ठंडी हवाएँ छू रहे थी में मस्ती में झूम रहा था। देखते ही देखते मेरे को नींद आ गई। नींद में मेरे को एक सपना आता है जिसमे मेरे को एक अजीब सा सपना आता है।

सपने में देखता हूँ की में अपने घर में घूम रहा होता हूँ। तभी अचानक से में किसी लोहे के खंबे से टकरा जाता हूँ। जिससे में वहाँ पर पड़े पत्थरों पर गिरता हूँ । गिरते ही में खड़ा होने की कौशिश करता हूँ। तो में अपने आपको खड़ा नहीं कर पाता हूँ , मेरे दोनों पैर पूर्ण रूप से जख्मी हो चुके है ।

मेरा पत्नी मेरे को हॉस्पिटल ले जाती है तो डॉक्टर ने मेरे को विकलांग घोसीत कर दिया। डॉक्टर ने कहा की आपके फेरों की नसें बिलकुल खतम हो चुकी है , आपके पैरों में खून का संचार नहीं हो रहा है। तभी एक नर्स मेरे लिए एक विकलांग वाली गाड़ी लेकर आती है। गाड़ी को देखकर में ज़ोर से कहता हूँ। में विकलांग नहीं हूँ। में इस गाड़ी में नहीं बैठूँगा। तभी मेरे को एक झटका लगता और मेरे अंखे खुल जाती है।

ड्राईवर ने कहा सर अंखे खोलो घर आ गया है । गुप्ता जी में एक रिसर्च सेंटर में काम करता हूँ फिर भी सपने जैसी बातों को मानता हूँ । क्योकि मेरे जीवन में कैई ऐसी घंटा घटी जिसके बारे में में आज तक नहीं जान पाया की ये कैस हो गया ।

गुप्ता सर आप मेरे सपने का अर्थ जल्द से जल्द बताने की कृपा करने । इंटरनेट पर कई साइट पर विजिट किया लेकिन मेंने देखा की आप हर कमेंट का जवाब देते है । इसलिए मेंने आपको कमेंट किया है । कृपा जल्दी करने, ध्नयवाद सर ।

Ans- नमस्कार हिलेरी हमे ये जानकार खुशी हुई की हमारी साइट को विदेशी लोग भी विजिट करते । जोसेफ सर हम हमारे धर्म की बड़ाई नहीं करते है । क्योकि हमारा सनातन धर्म है ही ऐसा। कोई भी इंसान हिन्दू धर्म के धार्मिक ग्रंथ वेद और गीता पढ़ लेता है तो उसे और कुछ पढ़ें की जरूरत नहीं है । क्योकि ये पढ़ने के बाद में उसके जीवन में ऐसे परिवर्तन आ जाते है जिसके बारे में खुद ने नहीं सोचा था । दूसरी बात ये धर्म किसी को बाध्य नहीं करता की आपको इस धर्म को मानना ही पड़ेगा । धर्म को मानने वाला काफिर हो जाएगा ।

बात करते है सपने की तो जोसेफ सर ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके ऊपर अनेकों परेशानी एक साथ दस्तक देने वाली है । जिससे आपका जीवन बहुत भारी लगने लगेगा । तो ये सपना आपको भविष्य में आने वाली परेशानियों से बचने के लिए आपको चेतावनी देता है । इस सपने के बाद आप किसी काम को जल्दबाजी में ना करे । आप किसी भी काम को करने से पहले चार बार सोचें , ताकी आप गलत निर्णयों से बच सकें ।

सपने में लगड़ते हुए भागना Sapne me langdate hue bhagna

दोस्तों आप सपने में एक विकलांग या लगड़े इंसान को भागते हुए देखते है या एक इंसान को लगड़ाकर भागते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों आपका स्वस्थय एकदम अच्छा रहने वाला है । अगर आप लंबे समय से बीमार चल रहे होते है उस दौरान आप सपने में किसी अंजान इंसान को लगड़ाते भागते दिखाई देता हिय तो तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपकी वो बीमारी ठीक होने वाली है । तो आपको इस सपने से खुश होना चाहिए , क्योकि ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है ।

अगर आप सपने में खुद को लंगड़ावस्था में भागते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके अंदर हिम्मत और ताकत बढ्ने वाली है । जो काम लंबे समय से पेंडिग पड़ा था वो अब जल्द ही पूर्ण हो जाएगा । इसके अलावा ये सपना रुके हुए काम के फिर से शुरू होने का संकेत देता है ।

किसी परिजन को लगड़ाते देखना Dusre ko langdate langdate dekhna

दोस्तों एक जिम्मेदार इंसान को अपने बारे में कम चिंता होती और अपने परिवार के बारे में ज्यादा चिंता होती है । जब आपके माता-पिता को कुछ हो जाता है तो आपका खाना-पीना सब-कुछ छूट जाता है । जिससे आप प्यार करते है उनको आप तकलीफ में नहीं देखना चाहते है । आप सपने में देखते है की आपके परिवार का कोई सदस्य वास्तव में एकदम हस्ट-पुष्ट है और सपने में आप उस इंसान को लड़खड़ाकर चलते हुए देखते है । या आप अपने माता पिता को विकलांग अवस्था में देखते है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है । ये सपना नई समस्या या परेशानी के आगमन का संकेत देता है । की आने वाले दिनों में आपके परिवार में ऐसी समस्या आएगी जिसके कारण आपको बहुत परेशानी होगी । आप को अपना रोजगार रोकना  भी पड़ सकता है ।

अगर आप अपनी पत्नी या पती को सपने में लड़खड़ाते हुए च्लते देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके ऊपर एक साथ बहुत सारी जिम्मेदारिया आने वाली है । जिसके चलते हुए आप खुद को डिप्रेसन में पाओगे । तो मित्रों इस प्रकार के सपनी आने अपर आपको धीरज से काम लेना होगा और अपने गुस्से को भी नियंत्रण रखना होगा । अगर आप खुद का नियंत्रण खो देते है तो आपको इसकी बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ सकती है ।

सपने में खुद को अपाहिच देखना, सपने में खुद को अपंग देखना

नमस्कार दोस्तों ये एक ऐसा सपना है जिसे देखकर हर कोई डर जाता है । सपने में आप खुद को विकलांग स्थिति में देखते है । आप खुद को एक व्हील चैर पर बैठे देखते है आप कसी प्रकार का कार्य करने में असमर्थ होते है आप खुद को अपंग देखते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों दिनों में आप कोई भलाई वाला कार्य करने वाले है तो ये सपना आपके लिए पूर्ण रूप से शुभ संकेत देता है । इसके अलावा ये सपना आर्थिक लाभ का स्नाकेट भी देता है ।

सपने में पैरों का ऑपरेशन करना Sapne me peron ka operation hona

दोस्तों आप सपने में खुद को विकलांग के रूप में देखते है और आप अपने लंगड़ेपन का ऑपरेशन करवा रहे होते है या नए कृत्रिम पैर लगवा रहे होते हाओट ये सपना आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत देता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको उन मूषिबतों से छूटकारा मिलने वाला है जो लंबे समय से आपको परेशान कर रही थी ।

इसके अलावा अगर आप सपने में खुद को विकलांग के रूप में नहीं देखते है । फिर भी आप अपने पैरों का ऑपरेशन करवा रहे होते है । यानी आपको विकलांग की समस्या है , आप अन्य किसी कारण से अपने पैरों का ऑपरेशन करवा रहे होते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में ऐसा पल आने वाला है जिसके चलते हुए आपको अस्पताल के चक्कर काटने पड़ सकते है , इसके अलावा ये सपना अस्पताल में भर्ती होने का संकेत भी देता है ।

 कहने का अर्थ है की आने वाले दिनों में आपकी तबीयत बिगड़ने वाली है और आप बीमार पड़ने वाले है । इस सपने के बाद आपको अपनी सेहत का ख्याल पहले की तुलना में ज्यादा रखना चाहिए । क्योकि ये सपना संकट मंडराने का संकेत देता है । अगर आपने थोड़ी से ढिलाइ बरती तो अचानक से आपको बीमारी अपने कब्जे में ले लेगी ।

नमस्कार दोस्तों आज हमने सपने में लंगड़ा देखना के बारे में जाना हमने देखा में लंगड़ा देखना को देखना शुभ संकेत माना जाता है । आपको इस आर्टिकल में सपने में लंगड़ा देखना से संबन्धित जानकारी कैसी लगी आप हमे कमेंट बॉक्स में लिखकर भेजे। क्या आपको इस पोस्ट में विकलांग से संबन्धित जानकारी मिली । अगर आपको जानकारी नहीं मिली तो आप हमे कमेंट बॉक्स में अपना सपना लिखकर भेजें । ताकी हम आपके सपने का जल्द से जल्द जवाब दे सकें ।

Related Post