सपने में लौकी देखना Sapne me lauki dekhna (Seeing bottle gourd in dream meaning in Hindi)-नमस्स्तोंकार दोस्तों आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग में आज हम सपने में लौकी देखना सपने के बारे में जानने वाले है की सपने में लौकी देखना कैसा होता है , सपने में लौकी देखना शुभ होता है या अशुभ । दोस्तों लौकी एक बेल पर लगने वाली सब्जी है, इसे इंग्लिश में calabash कहा जाता है इसका वैज्ञानिक नाम Lagenaria siceraria है इसे कद्दू, दूधी या घीया भी कहा जाता है ते दिखने में बोतल जैसी होती है इसलिए इसे bottle gourd भी कहा जाता है । दोस्तों लौकी को सलाद के रूप में काम नहीं लिया जाता है , अगर आप लौकी को कच्चा खाते है तो यह आपको बहुत बेस्वाद लगेगी , लेकिन दोस्तों लौकी हमारे स्वास्थय के लिए बहुत ही लाभदायक होती है । लौकी के माजूद गुण हमारी रोग-प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाती है जिससे हमारा इम्यून सिस्टम मजबूत बंता है । औकी का जूस डायबिटीज़ और हार्ट-अटैक जैसी बीमारीयों के लिए बहुत ही लाभदायक होता है ।
बात करते है सपने की तो दोस्तो ज्योतिष विज्ञान के अनुसार हमे सपने में लौकी दिखाई देती है तो ये सपना हमारे लिए बहुत ही शुभ संकेत देता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में सकारात्मक परिवर्तन होने वाले है । दोस्तो इस प्रकार हमे लौकी से संबन्धित कई प्रकार के सपने देखने को मिलते है जैसे संपने में लौकी को देखना, सपने में लौकी का जूस पीना, सपने में लौकी की सब्जी खाना और बनाना, सपने में लौकी खरीदना, सपने में लौकी बेचना, सपने में सड़ी हुई लौकी देखना, सपमे में लौकी उबालना, सपने में लौकी का हलवा देखना, सपने में लौकी काटना, सपने में लौकी की बेल देखना , गर्भवती महिला का सपने में लौकी देखना, बीमार व्यक्ति का सपने में लौकी देखना, सपने में लौकी तोड़ना, सपने में लौकी फेंकना आदि । तो चलिए दोस्तों लौकी से संबन्धित एक-एक सपने को विस्तार से जानने की कौशिश करते है –
सपने में लौकी देखना शुभ या अशुभ संकेत Sapne me lauki dekhna shubh ya ashubh
दोस्तों हम जानते है की लौकी हमारे लिए स्वास्थयवर्धक होती है इसलिए हम इसे शुभ संकेत से जोड़कर देखते है । दोस्तों जरूरी नहीं की शुभ दिखने वाले सपने का अर्थ शुभ ही हो । सपने में लौकी देखना साधारण अर्थ में शुभ संकेत माना जाता है जबकि सपने में लौकी बेचना, सपने में बहुत सारी लौकी देखना अशुभ संकेत माना जाता है । इस प्रकार हमे लौकी से संबन्धित कई प्रकार के सपने आते है और हर सपने का अलग-अलग अलग अर्थ होता है ।
सपने में लौकी देखना Sapne me lauki dekhna (Seeing bottle gourd in dream meaning in Hindi)
स्व्पन विज्ञान के अनसूयर सपने में लौकी देखना एक शुभ सपना माना गया है । सपने में लौकी का दिखना हमे इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके स्वास्थय में सकारात्मक सुधार देखने को मिलने वाले है । अगर आपका स्वास्थ्य पहले से खराब चल रहा होता है तो इस सपने के बाद आपका स्वस्थय एकदम ठीक हो जाएगा । इस प्रकार एक बीमार यक्ति और एक गर्भवती महिला के लिए ये सपना किसी वरदान से कम नहीं माना जाता है । तो दोस्तों आपको इस सपने से घबराने की वजय खुश होना चाहिए । दोस्तों इस प्रकार हमे लौकी से संबन्धित कई सपने देखने को मिलते है तो चलिये दोस्तो एक-एक सपने को विस्तार से जानने की कौशिश करते है –
सपने में लौकी की सब्जी देखना Sapne me lauki ki sabji dekhna
नमस्कार दोस्तों आपको लौकी की सब्जी से संबन्धित कई प्रकार के सपने देखने को मिल सकते है , जैसे सपने में लौकी की सब्जी देखना, सपने में लौकी की सब्जी बनाना, सपने में लौकी की सब्जी खाना । आज हम सपने में लौकी की सब्जी देखने के बारे में बात करने वाले है की सपने में लौकी की सब्जी देखना कैसा होता है । दोस्तों आपको सपने में बनी हुई लौकी की सब्जी दिखाई देती है तो ये सपना आपको स्वस्थय के प्रति आपको सचेत करने का काम करती है , ये सपना आपको चेतावनी देता है की आप अपने स्वास्थय के प्रति जल्द ही सचेत हो जाएँ नहीं तो आने वाले दिनों में आपका स्वास्थय हद से ज्यादा खराब हो सकता है । तो दोस्तों इस प्रकार के सपने को आप हल्के मे ना लें नहीं तो आपको इसकी बाड़ी कीमत चुकानी पड़ सकती है ।
सपने में लौकी की सब्जी बनाना Sapne me lauki ki sabji banana
दोस्तों सपने में आपको लौकी की बनी-बनाई सब्जी दिखाई देती है तो ये सपना आपके लिए चेतावनी का काम करता है ये सपना आपके लिए इस बात का संकेत देता है , की आने वाले दिनों में आपका स्वास्थय खराब होने वाला है । लेकिन दोस्तों आप सपने में खुद को लौकी की सब्जी बनाते हुए दिखाई देते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप किसी बड़े कार्य में हाथ आजमाने वाले है , हो सकता है की आप आने वाले दिनों में राजनैतिक क्षेत्र में भी उतर सकते है । इसके साथ ही ये सपना आपके मजबूत मनोबल को बताता है की आने वाले वाले दिनों में आपके अंदर बड़े से बड़े निर्णय खुद लेने की काबिलियत आ जाएगी । अगर आप मानसिक रूप से परेशान चल रहे होते है उस दौरना आपको ये सपना आता है तो ये सपना बताता है की जल्द ही आपके अंदर सकारात्मक विचारों का प्रसार होने वाला है जिसके चलते आप हर नकारात्मक काम में भी सकारात्मक ढूंढ लोगे । तो इस प्रकार के सपने से आपको खुश हो जाना चाहिए ।
सपने में लौकी की सब्जी खाना Sapne me laluki ki sabji khana
यदि आपको रियल लाइफ में लौकी की सब्जी बिलकुल पसंद नहीं है और सपने में आप खुद को लौकी की सब्जी को आनंद के साथ खाते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपका स्वास्थय अच्छा रहने वाला है , इसके साथ ही आप आने वाले समय में अपने आपको फिट महसूस करोगे । अगर आपको रियल लाइफ में लौकी की सब्जी पसंद और आप सपने में लौकी की सब्जी खाते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए इस बात का संकेत देता है की जल्द ही आपकी धन से संबन्धित इच्छा पूर्ण होने वाली है ।
सपने में बहुत सारी घीया देखना Bahut sari lauki Sapne me dekhna
नमस्कार दोस्तों आप सपने में घीया का ढेर देखते है तो स्व्पन शास्त्र के अनुसार ये सपना शुभ संकेत नहीं माना जाता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने अवले डिनोनमें आपको अपने कार्यक्षेत्र में बहुत बड़ा आर्थिक नुकसान देखने को मिलेगा , अगर आप लंबे समय से किसी काम के सफल होने की प्रतीक्षा कर रहे होते है या आप को अपने कार्य से बहुत उम्मीदें होती है , उस दौरना आपको सपने में बहुत सरी लौकी या दूधी दिखाई देती है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपकी वो सभी इच्छाए अधूरी रह जाएगी ।
प्रेगनेंसी में सपने में लौकी देखना Seeing bottle gourd during pregnancy in dream meaning
यदि आप एक गर्भवती महिला और सपने में आपको लोकी दिखाई देती है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको संतान के रूप में सुंदर और शुशील पुरत्रे की प्रापती होने वाली है । इसके अलावा ये सपना धन मातृत्व खुशी का प्रतीक भी माना जाता है । अगर आप गर्भावस्था के दौरना सपने में खुद को लौकी की सभी खाते हुए दिखाई देते है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपका स्वास्थय बहुत अच्छा रहने वाला है । तो आपको इस प्रकार के सपने से चिंता नहीं करणी चाहिए क्योकि ये सपना आपके पेट में पल रहे संतान के लिए किसी प्रकार से अशुभ नहीं है ।
बीमार व्यक्ति द्वारा सपने में लौकी देखना Sapne me bimar dwara lauki dekhna
अगर किसी बिमार व्यक्ति को सपने में लौकी दिखाई दे देती है तो ये सपना उसके लिए किसी वरदान से कम नहीं मानी जाती है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके साथ कुछ अच्छा होने वाला है , जिसके चलते आपके स्वस्थय में सुधार भी हो सकते है । इसके साथ ही सपने में बीमार व्यक्ति को लौकी दिखना उम्र बढ्ने का संकेत भी देता है ।
सपने में लौकी खरीदना Sapne me loki kharidna
एक विजिटर का सपना- सर मेरा नाम अहिल्या देसाई है में गाजियाबाद की रहने वाली हूँ । में एक निजी स्कूल में गणित पढ़ाती हूँ। कल मे स्कूल नहीं गई थी। क्योकि कल मेरे को तेज बुखार हो गया था । मेंने खाना भी नहीं खाया था । मेंने अपने शरीर पर दो मोटी-मोटी कंबल डाल ली फिर भी मेरी शर्दी नहीं रुक पाई थी। मेरा पूरा शरीर आग की भट्टी की तरह तप रहा था। तभी मेरे भाई ने मेरे को एक बुखार की गोली दी और में गोली लेकर सो गई । तभी नींद में मेरे को एक सपना आता है । में सपने में देखती हूँ की में अपनी ममी के साथ बड़ा सा ठेला लेकर बाजार जाती हूँ और वहाँ से बहुत सारी लौकी खरीदकर ले आती हूँ । तभी मर को मेरा भाई ज़ोर से आवाज लगाता है अहिल्या दीदी अब आपकी तबीयत कैसी है , उठकर खाना खालों आठ बज चुके है तभी मैंने घड़ी की तरफ देखना तो साम के आठ बज चुके थे और मेरा बुखार भी उतर चुका था, मेरे को ये सपना क्यों आया जबकि वास्तविक जीवन में मेरे को लौकी बिलकुल पसंद नहीं है तो सर आप ही बताएं की मेरे इस सपने का क्या अर्थ है? क्या आने वाले समय में मेरे इच्छा के विरुद्ध कार्य होने वाले है । मेरे को कोई ऐसा तो काम नहीं करना पड़ेगा जो मेरे को पसंद नहीं है । कृपा करके मेरे सपने का अर्थ जल्द से जल्द बताने की कृपा करें ।
Ans- नमस्कार अहिल्या जी , आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग सपने में डॉट कॉम में ,आपको वास्तविक जीवन में लौकी बिलकुल पसंद नहीं है फिर भी आप सपने में देखती है की आपने बाजार से बहुत सारी लौकी खरीदी है । तो अहिल्या जी आपको इस सपने से बिलकुल भी डरने की जरूरत नहीं है । आपके ऐसा कुछ भी नहीं करना पड़ेगा जो आपको पसंद ना हो । ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपकी आर्थिक स्थिति में बहुत बड़ी वर्धी देखने को मिलने वाली है । इसके साथ ही ए सपना इस बात का भी संकेत देता है की आपको अपने कार्य क्षेत्र में एक साथ इतनी ज्यादा तरक्की और उन्नती देखने को मिलने वाली है जितनी आज तक कभी नहीं देखने को मिली । तो दोस्तों ये सपना अपके लिए खुशी का संकेत देता है । इसलिए आपको इस सपने से डरने की वजय खुश होना चाहिए ।
सपने में काली लौकी देखना कैसा होता है
दोस्तों अगर आपको सपने में काली या सड़ी हुई लौकी दिखाई देती है। तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में ऐसा नकारात्मक बदलाव होगा। जिसके बाद आप मानसिक रूप से नकारात्मक हो जाएगे। अगर आप काली या सड़ी हुई लोकी को खा रहे है तो इसका मतलब है की जल्द ही आपको ऐसे काम भी काम भी मजबूरी में करने पड़ेंगे , जो आपको बिलकुल पसंद नहीं है ।
अगर आप कोई एसी अधभूत लौकी देखते है। को बिलकुल ही अलग हो यानी उसका प्राकर्तिक रंग काला हो तो। ये सपना बताता है की जल्द ही आपके सामने ऐसी मूषिबत आएगी । जो आज से पहले कभी नहीं आई थी।
सपने में लौकी का पेड़ देखना sapne mein lauki ka ped dekhna
हमे पता है की लौकी का कोई पेड़ नहीं होता है। लौकी की बेल होती है। को ऊपर चढ़ने के लिए किसी पेड़ या दीवार का सहारा लेती है। लेकिन दोस्तों आपको तो पता ही है, की ये सपनों की दुनियाँ है। आपको किसी प्रकार का सपना दिखाई दे सकता है। आपको सपने में साधारण पेड़ की तरह लौकी का पेड़ दिखाई देता है। तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है। ये सपना बताता है की आप लंबे समय से जिस काम को असंभव मान रहे थे। वही काम आने वाले दिनों में संभव होने वाला है। यानी आप इस सपने से पहले एक भ्रम की ज़िंदगी जी रहे थे। इस सपने के बाद आपका वो भ्रम दूर हो जाएगा।
सपने में लौकी और कद्दू देखना Sapne mein lauki aur kaddu dekhna
आपको सपने में एक साथ लौकी और कद्दू दिखाई देते है । तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको दोहरा लाभ मिल सकता है। इसके अलावा ये सपना इस बात का भी संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके हाथों से कोई ऐसा काम होने वाला है जिससे समान में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी और इसके साथ है आपको आर्थिक लाभ भी होगा।
सपने में लोकी का रायता पीना कैसा होता है?
दोस्तों लोकी का राता दुनिया भर में प्रसिद्द है। इसके भारत में बड़े चाव के साथ खाया जाता है। आप सपने में खुद को लोकी का राता खाते हुए देखते है। तो ये सपना आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत माना जाता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपका क्रोध शांत होने वाला है । वर्तमान समय में आपका जो चित शांत नहीं रहता है। आपको बात-बात पर गुस्सा आ जाता है। तो इस सपने के बाद वो गुस्सा बिलकुल खतम हो जाएगा। आपकी मनोवृति कुछ ही दिनों में एकदम शांत हो जाएगी।
सपने में लौकी की बेल देखना Sapne me lauki ki bel dekhna
लौकी एक बेल दार पौधा होता है ,आपको सपने में केवल लौकी की बैल दिखाइ देती हैट ओ ये सपना आपके जीवन के संदर उलझनें बढ्ने का स्नाकेट देता है , ये उलझाने आपके जीवन के अहम रिस्तों से जुड़ी हो सकती है । इस उलझने की वजह से आपके कार्य सही ढंग से पूर्ण नहीं होंगे । इसके अलावा ये सपना बताता है की जिस प्रकार घीया के बैल उलझी हुई होती है उसी प्रकार आने वाले दिनों में आपक्रे रिसते भी बैल की तरह उलझने वाली है । ईस प्रकार रिस्तों का उलझना शुभ संकेत नहीं माना जाता है । तो इस सपने के बाद आपको एक बार अपने रिस्तों के बारे में गहराई से सोचने की जरूरत है ।
इन सपनों का अर्थ भी जानें…..
सपने में चाँदी की पायल देखना कैसा होता है ?
ख्वाब में कपड़े देखना कैसा होता है
सपने में खुद को शॉपिंग करते देखना
शनीदेव की मूर्ती पर तेल चढ़ाते हुए देखना
बेटी को जन्म देखना क्या संकेत देता है ?
खुद को सपने में जेल जाते देखना
भगवान की पूजा करते हुए देखना क्या संकेत देता है ?
सपने में लौकी उगाना Sapne me lauki ugana
दोस्तों आपको भी पता है की आजकल ज्यादा उत्पादन की चक्कर में लोगों के स्वास्थय के बारे में कोई नहीं सोचता है सभी मुनाफे के पीछे दौड़ते है , पैदावार बढ़ाने के लिए पौधों में कई प्रकर के पेरा साइयत डालते है जिससे पैदावार तो बढ़ जाती है लेकिन पैरासाइट से हुई पैदावार हमारे लिए बहुत हानिकारक होती है । हमारे भारत में लौकी को बड़े शोक से खाया जाता है । लौकी को घीया , कद्दू, दूधी इत्यादी नाम से जाना जाता है ,लौकी हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत अच्छी होती है । लौकी में लगभग 96% तक जल होता है और इसमे रेसे प्रचूर मात्रा में पाये जाते है लौकी के अंदर विटामिन सी, जिंक, औट रिबोफ्लेविन पाया जाता है जो हमे रोगों से लड़ने की शक्ति प्रदान करता है । लौकी को ज्यदातर धूप वाले मौसम में उगाया जाता है , गर्मी में लौकी का जूस हमरे लिए बहुत फायदेमंद रहता है ।
सॉरी दोस्तों हम लौकी के सपने के बारे में बात कर रहे थे , बात करते-करते लौके के गुण और उगाये जाने के बारे में बात करने लगे । दोस्तों जिस प्रकार लौकी हमारे स्वास्थय के लिए लाभदायक होती है उसी प्रकार सपने में लौकी देखना भी शुभ संकेत माना जाता है । ये सपना बताता है की आने व्लाए भविष्य में आपको वर्तमान कार्य का भरपूर लाभ मिलने वाला है । यानी आप आज के समय जो भी कार्य कर रहे है उसको आप दिल लगाकर करें क्योकि आने वाले समय में यही कार्य आपका भविष्य निर्धारित करेगा । तो आप भविष्य के बारे में ज्यादा चिंतित ना होते हुए अपने वर्तमान पर ज्यादा ध्यान दें । इस प्रकार ये सपना आपके लिए एक सलाह का काम करता है ।
सपने में खुद को लौकी तोड़ते हुए देखना Sapne me khud ko kauki todte hue dekhna
अगर आप एक किसान है और सपने में आप खुद को अपने खेत से लौकी तोड़ते हुए दिखाई देते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है जिसके चलते हुए आपको बहुत बड़ा आर्थिक लाभ मिल सकता है ,। अगर आप शादी शुदा है तो इस सपने का अर्थ है की आने वाले दिनों में आपके घर में किसी छोटे बच्चे का जन्म होने वाला है । जिससे आपका पूरा परिवार फिर से एक हो जाएगा । इसके अलावा ये सपना मान-सम्मान बढ्ने का संकेत भी देता है ।
सपने में सड़ी हुई लौकी देखना Sapne me sadi hui lauki dekhna
आप सपने में एक सड़ी हुई लौकी देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं माना जाता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपका दुर्भाग्य आने वाला है यानी आप किसी अच्छे काम को करना शुरू करते है तो झट से आपका काम बिगड़ जाएगा । इसके साथ ही ये सपना इस बात का भी संकेत देता है की आने वाले दिनों आपकी दोस्ती ऐसे लोगों से हो सकती है जो आपकी विचारधारा से बिलकुल भी गलत हो या आपकी विचारधारा से बिलकुल भी गलत है । इसके चलते हुए आने वाले दिनों में आपका भविष्य खराब हो सकता है। इस सपने के बाद आपको आपको अपने भविष्य के बारे में खुद को ही निर्णय लेने की जरूरत है। ऐसे समय में आपको धीरज से काम लेना होगा ।
सपने में लौकी उबालते देखना Sapne mein lauki ubalna dekhna
दोस्तों आप सपने में खुद को लौकी को उबालते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत माना जाता है । ज्योतिष विज्ञान के अनुसार ये सपना हमे इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में कुछ अच्छा होने वाला है । अगर आप लंबे समय से किसी मूषिबत में फंसे हो उस दौरना आपको सपने में उबाली हुई लौकी दिखाई देती है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपकी वो मूषिबतें दूर हो जाएगी जिसे आप बिलकुल पसंद नहीं करते है । इसके अलावा अगर आप किसी प्रकार की बीमारी से पीड़ित है उस दौरान आपको ये सपना आता है तो इसका अर्थ है की जलध ही आपकी वो बीमारी ठीक हो जाएगी , जिसके ठीक होने का आप वर्षों से इंतजार कर रहे थे । तो दोस्तों ये सपना आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत देता है तो आपको इस सपने से किसी प्रकार की चिंता करने की जरूरत नहीं है । आपको तो इस सपने से खुश होना चाहिए ।
सपने में लौकी काटना Sapne mein lauki katna
आप यदि किसी सरकारी या गैर सरकारी विभाग में काम करते है उस दौरान आप सपने में ख्हुद को लौकी को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए दुर्भाग्यपूर्ण माना जाता है यह सपना हमे इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपकी सैलरी में भारी कटोती होने वाली है । अगर आप किसी प्रकार का बिजनेस कर रहे है तो इस सपने का अर्थ है की कुछ ही दिनों में आपके लगभग 15 प्रतिशत कस्टमर कम होने वाले है , जिस्के चलते हुए आने वाले दिनों में आपको बहुत बड़ा आर्थिक लाभ होने वाला है ।
सपने में लौकी का जूस पीना Sapne me lauki ka juice pina
दोस्तों यदि आप सपने में लौकी का जूस पीते हुए दिखाई देते है तो यह सपना स्वास्थय हेतु शुभ संकेत माना जाता है । सपने में लौकी का जूस पीना इस बात का स्नाकेट देता है की आने वाले दिनों में आपकी सेहत में भारी सुधार देखने को मिलने वाला है । अगर आप तंदरुस्त नहीं है आप खुद को अनफ़िट महसूस कर रहे होते है उस दौरना आपको इस प्रकार का सपना आता है तो ये सपना आपको इस बात का संकेत देता है की आने वाले वाले दिनों में आपकी फ़िटनेस बनने वाली है । अगर आप लंबे समय से कीसी बीमारी से ग्रस्त चल रहे होते है उस दौरना आपको इस प्रकार का सपना आ जाता है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपके स्वास्थय में सकारात्मक सुधार देखने को मिलेगा । तो आपको इस प्रकार के सपने से खुश होना चाहिए ।
सपने में लौकी फेंकना Sapne me lauki fenkna
एक यूजर ने अपना सपना लिखा की की सर कल सपने में मेंने देखा की मेरे पास बहुत सारी लौकी है और में लौकीं को फककर बर्बाद कर रहा हूँ, में लोकी के साथ खले रहा हौं तो ये सपना मेरे लिए क्या संकेत देता है ?- ये सपना आपके लिए शुभ स्नाकेट नहीं देता है ये सपना धन हानी का सूचक माना जाता है । ये सपना बताता है की आप जिस योजना के तहत काम कर रहे है वो योजना कुछ ही समय में बर्बाद होने वाली है जिसके कारण आपको बहुत बड़ा आर्थिक नुकसान हगो सकता है तो इस सपने के बाद आपको अपने कार्य के मूल्यांकन करने की जरूरत है ।
सपने में लौकी बेचना Sapne me lauki bechna
आपस अपने में खुद को एक सब्जी बेचने वाले के रूप में देखते है आप देखते है की आपने सब्जी मंडी में सब्जियों का एक ठेला लगा रखा है और और आपके पास अनय सब्जियाँ बहुत कम मात्रा मैं जबकि आपके पास लोकी का बड़ा भंडार है । तो दोस्तों ये सपना आपके लिए पूर्ण रूप से अशुभ संकेत देता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपका आर्थिक ढांचा गड़बड़ाने वाला है । कहने का अर्थ अहिया र्की आने वाले दिनों में आप बहुत बड़े आर्थिक संकट से गुजरने वाले है । इस सपने के बाद आपको विशेष तौर पर आपको अपनी आर्थिक स्थित पर पहले के मुक़ाबले और ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है।
कटी-फटी लौकी देखना Sapne me kati-fati lauki dekhna
आप सपने में यदि खराब किस्म की लौकी देखते है जो बिलकुल भी सुंदर नहीं है , और वो बिलकुल रफ है छिंकनी नहीं है । उस पूरी लौकी पर लंबी-लंबी दरार बनी हुई है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको बहुत बड़ा आर्थिक नुकसान होने वाला है , अगर आप एक पुत्र के पिता है तो आने वाले दिनों में आपके पुत्र का स्वास्थय खराब हो सकता है । इस प्रकार ये सपना पूर्ण रूप से नकारात्मक संकेत देता है ।
सपने में लौकी दान करना Sapne me lauki dan karna
दोस्तों आपने अनदान, जलदान, कन्यादान , स्वर्ण दान, रक्त दान आदि के बारे में तो सुना होगा , क्या अपने लोकी दान के बारे में सुना है , दोस्तों लौकी दान के बारे में तो मैंने भी नहीं सुना, दोस्तों सपना की दुनिया ही कुछ अजीब है इसमे आपको किसी प्रकार का सपना दिखाइ दे सकता है । और हर सपने का कुछ ना कुछ अर्थ जरूर होता है । आप सपने में देखते है की आपने अपने घर के सामने एक आयोजन रखा है और आयोजन खतम होने के बाद आप लोगों को दान या प्रसाद के रूप में एक-एक लौकी दान कर रहे है तो ये सपना दुसरेओन की मदद का सुझाव देता है या आपको सपना दूसरों की मदद करने का सुझाव देता है । की आने वाले समय में आपके पास कई ऐसे लोग आएंगे जिनहे आपकी जरूरत होगी । उस समय आपको दयास्वरूपी उन लोगों की मदद करनी है , आपको अपने धन पर बिलकुल भी घमंड नहीं करना है । अगर आप ऐसा कर देते है तभी आपको अपने कार्य का पूर्ण फल मिलेगा और आप कुछ ही दिनों में आध्यात्मिक सुख की प्रापती कर लेंगे ।
सपने मे लौकी के लिए झगड़ते हुए देखना Sapne me lauki ke liye do logon ko jhagadte dekhna
दोस्तों आपने सुना होगा किया लड़ाई के हाथ-पैर नहीं होते है कहने का अर्थ है की लड़ाई करने का कोई कारण नही होता लड़ाई तो एक तिनके तक के लिए की जा सकती है । बस लड़के का बहाना चाहिए । आपके कई ऐसे लोगों को देखा होगा जो इसी बात का इंतजार करते है की मेरे से कोई उलझे और मे किसी के साथ लड़ाई करूँ । आप उन लोगों के पास से गुजरेंगे तो भी वो लोग आपसे लड़ाई कर लेंगे । आप सपने में दो लोगों को एक लौकी के लिए लड़ाई करते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपका किसी के साथ टकराव होने वाला है । या आने वाले दिनों में आपका किसी के साथ छोटी-छोटी बातों को लेकर झगड़ा होने वाला है ।
अगर सपने में आप खुद को लौकी के लिए झगड़ा करते हुए देखते है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके हाथों से क्रोध के कारण को बड़ी गलती होने वाली है ।
सपने में लौकी का हलवा बनाना Lauki ka halwa banana
स्व्पन शस्त्र के अनुसार सपने में लौकी का हलवा खाना शुभ संकेत माना जाता अहै । यह सपना हमे सूचित करता है की आपका आने वाला भविष्य सुख-शांती से गुजरने वाला है । वर्तमान समय में आप जिस कठिनाई से गुजर रहे है भविष्य में आप उतनी ही अच्छी ज़िंदगी जीने वाले है । इस प्रकार आने आले समय में आपकी सारी परेशानियाँ अपने आप ही खतम हो जाएगी । आपके कार्य में कोई बंधाए है तो वो बाधा अपने आप ही खतम हो जाएगी । तो मित्रों जिस प्रकार लौकी का हलवा खाने में मजा आता है उसी प्रकार ये सपना आपके लिए शुभ संकेत ही है ।
सपने में लौकी का पेड़ देखना Sapne me lauki ka ped dekhna
नमस्कार सर मेरा नाम सरोज प्रजापत है में राजस्थान के ढोलपुर जिले की रहने वाली हूँ । कल मेरे को सपना आया मेंने सपने में लोकी का पेड़ देखना जिस पर बहुत सारी लौकी लगी हुई है तो इसका क्या अर्थ है कृपा करके मेरे सपने का अर्थ बताएं ।
Ans- नमस्कार सरोज जी आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग में । सरोज की आपको पता होगा की लोकी का कोई पेड़ नहीं होता है लोकी की तो बेल होती है । आपने लोकी के बेल को पेड़ पर चढ़ा हुआ देखा होगा । अगर बहुत सारी लौकी के बेल पेड़ को घेर लेती है तो देखने मै ऐसा ही लगता है की जलसे लोकी का पेड़ हो । ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपको एक साथ खूब धन प्राप्त होने वाला है तो आपको इस सपने से खुश होना चाहिए ।
नमस्कार साथियों आज हमने सपने में लौकी देखना सपने के बारे में जाना हमने देखना की सपने में लौकी देखना एक् शुभ संकेत देता है । ये सपना आपकी धन-संपती और मान-सम्मान बढ्ने का संकेत देता है । इसके अलावा लौकी से संबन्धित कई सपने है जिंका अर्थ अशुभ होता है । दोस्तों आपको हमारी पोस्ट सपने में लौकी देखना आपको कैसी लगी हमे कमेंट करके ररूर बताएं । अगर आपको हमारी पोस्ट सपने में लौकी देखना अच्छी लगी तो आप हमे कमेंट बॉक्स में धन्यवाद लिखकर भेजें, अगर आपको इस पोस्ट मैं आपको लौकी से संबन्धित सपना नही मिला तो आप हमे कमेंट बॉक्स में अपना सपना टाइप करके भेजें, ताकी हम आपके सपने का जल्द से जल्द जबाव दे सकें ।
धन्यवाद दोस्तों ।