X

सपने में लौंग देखना किस अवस्था में शुभ होता है ?Sapne mein long dekhna

सपने में लौंग देखना कैसा होता है?-नमस्कार दोस्तों रहसय भरी सपनों की दुनिया में आपका स्वागत है। आज हम जानने वाले अहि किस अपने में लौंग देखना कैसा होता है। या सपने में लौंग को विभिन्न अवस्थाओं में देखने का क्या अर्थ है। दोस्तों लौंग एक आयुर्वेदिक औसधी है। सायद ही कोई व्यक्ति होगा जिसने लौंग ना देखा होगा। अगर हम सब्जी में एक लौंग बिना तोड़े डाल देते है तो , इससे सब्जी अपच की समस्या नहीं करेगी। जब भी हम अपने घर में रखी मसाला के डीबी खोलते है तो हमे लौंग दिखाई देता है। अगर आपके मुख में किसी प्रकार की दुर्गंध आ रही है तो आप लौंग को मुंह में रख लें। इससे मुंह की दुर्गंध तुरंत दूर हो जाएगी। दैनिक जीवन में लौंग के बहुत लाभ होते है। लेकिन यही चीज जब आपको सपने में दिखाई देती है । तो ये कोई साधारण बात नहीं है। स्व्पन शास्त्र के अनुसार हर सपने का अपना एक अलग अर्थ होता है।

सपने में लौंग देखना कैसा होता है ? Seeing clove in dream meaning

दोस्तों अगर आपको सपने में लौंग दिखाई देता है । तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपकी सारी मनोकामनाएँ पूर्ण हों वाली है। अगर आपके घर की खुशी रूठ गई है। लमे समय से आपके घर में कोई आयोजन नहीं हुआ है तो इस सपने के बाद आपके घर में बड़ा आयोजन हो सकता है। अगर आप लंबे समय से बीमार चल रहे है तो। इस सपने के बाद आपकी वो बीमारी ठीक हो जाएगी।

सपने में खुद को लौंग खाते हुए देखना sapne mein long khana

दोस्तों वैसे लौंग खाने की चीज है लेकिन इसे विशेष तरीके से खाया जाता है। लौंग खाना हमारे लिए अच्छा माना जाता है। क्योकि लौंग के अंदर कई प्रकार के ऐसे तत्व होते है। जो हमे और किसी मसाले में नहीं मिलते है। आप सपने में खुद को लौंग खाते हुए देखते है। तो ये सपना आपके लिए अच्छा स्नाकेट माना जाता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप किसी के प्रेम में पड़ने वाले है। आर आप पहले से विवाहित है तो इस सपने के बाद आपके वैवाहिक जीवन मै असीम प्रेम प्यार बढ़ जाएगा। अगर आप लौंग को गरम करके खाते है तो इसका अर्थ है की आपको परिपक्व प्यार मिलेगा। जो आपको कभी परेशान नहीं करेगा। यानी उसमे किसी प्रकार का बचकाना नहीं होगा।

सपने में लौंग खरीदते हुए देखना कैसा होता है?

नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग सपनेमें डॉट कॉम में आज हम जानने वाले है की सपने में खुद को बाजार से लौंग खरीदते हुए देखना कैसा होता है। आप सपने में देखते है की आप सपने में बाजार से लौंग खरीदकर ला रहे है। तो ये सपना आपके लिए अच्छा संकेत ही माना जाता ही। ये सपना आपेक व्यापर से संबन्धित है। ये इस सपने के बाद आपके व्यापार में कई गुना तक बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। अगर लंबे समय से आपका बिजनेस लगातार घाटे में जा रहा है। तो इस सपने के बाद आपका बिजनेस मुनाफे में चलने लगेगा। इसके साथ ही ये सपना व्यापार में तरकी और नौकरी में तंख्वाह बढ्ने का संकेत देता है। अगर आपका धंधा मंदा चल रहा होता है। उस दौरान आप दो लौंग अपने धाँध पर घुमाकर भगवान के आगे चढ़ा दें। तो निश्चित ही आपको लाभ होगा।

सपने में लौंग बेचना कैसा होता है? Sapne mein long khana

आप सपन एमें ख्दु को बाजार में लौंग बेचते हुए नजर आता है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं माना जाता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके पूरे परिवार पर आर्थिक संकट आने वाला है। अगर आप किसी के यहाँ नौकरी करते है , आपको नौकरी से हाथ धोना पड़ सकता है। इसके साथ ही ये सपना पारिवारिक नाराजगी और फुजूलखर्ची बढ़ने का संकेत भी देता है। हो सकता है की इस सपने के बाद आपको कोई बड़ा कर्ज लेना पड़े।

class="wp-block-heading">सपने में लौंग पावडर देखना कैसा होता है?

दोस्तों लौंग का पाउडर और तेल हमारे लिए बहूत उपयोगी है। इनका उपयोग दवाई बनाने में किया जाता है। पाउडर का सेवन करने से मानसिक तनाव कम होता है। अगर आपको सपने में लौंग का पाउडर दिखाई देता है तो ये सपना आपके लिए अति शुभ संकेत माना जाता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको मानसिक तनाव को झेलना पड़ सकता है। इस अपने के बाद आपको जीवन में आगे बढ्ने के लिए अपने चित को शांत रखना होगा। तभी आप पूर्ण रूप से जीवन में आगे बढ़ पाएगे।

सपने में खराब लौंग देखना कैसा होता है?

यदि आप लौंग खाने के लिए हाथ में लेते है। तभी आप देखते है की लौंग एकदम सड़ चुका है। तो ये सपना हमारे लिए शुभ संकेत नहीं माना जाता है। ये सपना कीसी बड़ी अनहोनी का सूचक माना जाता है। आप खुद को चारों और से परेशानी से घिर सकते है। वर्तमान समय में आपकी जो मुसकीले चल रही है। वो पहले की तुलना में और ज्यादा बढ़ जाएगी।

सपने में लौंग का बगीचा दिखाई देना कैसा होता है।

लौंग पुंकेशर की तरह पुस्प के अंदर लगा होता है। वो बहुत ही कम पाया जाता है। वो गुंकारी होने के कारण इतना महंगा है। दोस्तों बहुत किस्मत वाले होते है जो लौंग, जिनहे लौंग का बगीचा दिखाई देता है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके घर में अपार खुशियाँ आने वाली है। जिसके बाद आपका सम्पूर्ण जीवन एक नई यात्रा प्रारम्भ कर देगा। अगर आपके घर मेहमान के रूप में आपके प्यार का आगमन हो सकता है।

सपने में लौंग इलायची देखना sapne mein long elaichi dekhna

आपको सपने में एक साथ लौंग और इलायची दिखाई देती है। तो इसका अर्थ है की आप जो काम कर रहे है। भविष्य में आपको उस काम का बड़ा लाभ देखने को मिलेगा। आपने जिस काम से उम्मीद लगा रखी थी। आपको उम्मीद से कुछ ज्यादा ही देखने को मिलेगा। अतः आपको इस सपने के बाद खुश हो जाना चाहिए।

सपने में लौंग का जोड़ा देखना Sapne mein long ka joda dekhna

दोस्तों एक लौंग होती है जिसे खाया जाता है। जबकि दूसरी लौंग जो आभूसन होती है। जिसे कानों में नाक में पहली जाती है। कई लोग उसे कोका भी कहते है। आपको सपने में आभूषण के रूप में सोने की लौंग दिखाई देत्ती है । तो ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके साथी का परमोसन होने वाला है। इसके साथ ही ये सपना रूठे हुए प्यार को पाने का संकेत भी देता है।

सपने में लौंग का पेड़ देखना Sapne mein long ka ped dekhna

लौंग के बड़े पेड़ नहीं होते है। वो झाड़ी नुमा पौधे होते है। जिनके फूलों में लौंग लगते है। लेकिन आपको सपने में लौंग के बड़े बड़े पेड़ दिखाई देते है। तो ये सपना आपके लिए अति शुभ संकेत देता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में इतने बड़े चेलेंज आएंगे जिसे देखते है आप घबरा जाएगे । लेकिन दोस्तों आपके जीवन की वास्तविक हुशी उनही चेलेंज के पीछे होगी। अगर आप उन चेलेंज को पूर्ण कर देते है। तो इसके बाद आप एक अच्छा और वास्तविक जीवन जी पाएंगे।

सपने में लौंग तोड़ना Sapne mein long ka tutna

आप सपने में  लौंग के खेती करते है , और अपने हाथों से लौंग तोड़कर एक बर्तन में इकट्ठे कर रहे होते है। तो ये सपना आपके लिए अति शुभ संकेत माना जाता है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपको इतने कठीक काम करने को मिल सकते है। जो देखने में असंबहव लगते हो। लेकिन आप जब इन कामों को लंबे समय तक करेंगे तो यही काम आपको बहुत आसान लगने लगेंगे। तो आपको इस सपने के बाद खुद की सरल जीवन को थोड़ा कठीण बनाने का प्रयास करें। ताकी आपको छोटी छोटी परेशानी बनी न प्रतीत हो।

सपने में काजू कतली देखना

हाथी देखना

मोर देखना

सपने में फसल काटना कैसा होता है?