सपने में मकड़ी देखना घातक संकेत, जाने कौनसे Seeing spider in dream hindu Astrology
सपने में मकड़ी देखना sapne mein makadi dekhna, sapne mein spider dekhna दोस्तों आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग sapnemein.com में आज हम जानने वाले है की सपने में मकड़ी देखना कैसा होता है या sapne mein spider dekhna kaisa होता है। दोस्तों मुझे लगता है की साधारणतय आप मकड़ी से सभी परिचित है। क्योकि मकड़ी हर घर में देखने को मिल जाती है। मकड़ी एक आर्थोपोडा संग का एक प्राणी है । ये एक प्रकार का कीट भी है। इसका शरीर शिरोवक्ष और उदर में बंटा हुआ है। उसका उदर खंड रहित होता है। इसके सिरोवक्स से चार जोड़े पैर लगे रहते है । इसमे स्व्सन बूक-लंग्स द्वारा होता है। इसके शरीर में एक चिपचिपे पदार्थ की थेली होती है जिसमे एक द्रव भरा होता है जिससे जाल बनता जाता है । वैसे मकड़ी एक मांसाहारी जीव है ये कीड़े-मकोड़ों को अपने जाल में फँसकर उनका शिकार करती है।
दोस्तों हम हमारे घर में हर रोज मकड़ी देखते है ये सकुन शास्त्र के अनुसार शुभ और अशुभ माना जाता है। आज हम जानेंगे की सपने में सपने में मकड़ी देखना या सपने में स्पाइडर देखना कैसा होता है। क्या ये हमारे लिए शुभ होता है। अगर शुभ होता है तो किस रूप में शुभ होता है किस रूप में देखना अशुभ होता है। तो जानने के लिए हमारे आर्टिकल को पूरा पढ़ें। हम आशा करते है की आपको निश्चित ही अपने सपने का वास्तविक अर्थ पता चलेगा।
सपने में मकड़ी देखना कैसा होता है? Sapne me spider dekhne ka matlab
दोस्तों जब हमे वास्तविक जीवन में मकड़ी दिखाई देती है तो हम इस बात पर गोर नहीं करते है लेकिन जब सपने में मकड़ी दिखाई देती है तो हमारे दिमाग में सवाल आता है की sapne mein makadi dekhne ka matlab क्या है। दोस्तों हर व्यक्ति मकड़ी के जाले से नफरत करता है। घर में जाले होना अशुभ संकेत देता है। इसे लोग धन हानी का सूचक मानते है। लेकिन दोस्तों अगर आपको सपने में एक मकड़ी दिखाइ देती है तो ये सपना आपके लिए स्व्पन शास्त्र के अनुसार शुभ संकेत देता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपकी और आपके परिवार की आर्थिक स्थिति मजबूत होने वाली है।
अगर आपकी अपने बिजनेस और अपने व्यापार पर पकड़ नहीं है। आप संभालने वाले अकेले इंसान है । आपकी ज़िंदगी में ढेर सारे झंझट है तो इस सपने के बाद आपके सारे झंझट खतम हो जाएगे। इस सपने के बाद आपका काम करने का तरीका बदल जाएगा। जिस काम को पहले आप घंटो में करते थे । उसी काम को आप अब कुछ मिनटों में खतम कर लेंगे । कहने का अर्थ है की जिस प्रकार मकड़ी के आठ टांग होते है। और वह सभ टांगों को एक साथ काम में लेकर कार्म को जल्दी खतम करती है। उसी प्रकार ये सपना आपके कार्य करने की स्पीड में वर्धी का संकेत देता है। इसलिए ये सपना आपके लिए बहुत ही ज्यादा लाभदायक माना जाता है।
सपने में जंगली मकड़ी देखना Seeing wild Spider in dream in Hindu astrology
दोस्तों दोस्तो घरेलू और जंगली मकड़ी में बहुत ज्यादा अंतर होता है। घरेलू मकड़ी इन्सानो को नहीं काटती है। वह घर के कोने में रहती और वहीं पर अपने शिकार को अपने जाल में फंसाकर खाती था। जबकि जंगली मखती आदमखोर होती है। अगर हम ध्यान नहीं देते है तो वह हम पर हमला बोलकर करके हमे काट लेती है। बात करें सपने की, जिस प्रकार जंगली मकड़ी हमारे लिए खतरनाक होती है उसी प्रकार अगर आपको सपने में सपने में जंगली मकड़ी दिखाई देती है।
तो ये सपना स्व्पंव विज्ञान के अनुसर अशुभ संकेत देता है। ये सपना बताता हाइकी आने वाले दिनों में आपके जीवन मै नकारात्मक शक्ति प्रभवी होने वाली है। आप एक मूषिबत से बाहर निकन्ल्ने की सोचोगे उतने में आपको एक नई मूषिबत घेर लेगी। इस सपने के बाद आपके हर नए कार्य में कोई ना कोई रुकावट अवशय आएगी। इस सपने के बाद आपको सतर्क और सावधान होने की जरूरत है।
अगर आप कोर्ट कचहरी के मामले में फंसे है तो इस सपने के बाद आपको हार का सामना करना पड़ सकता है। तो आपको इस सपने के बाद अपने क्रोध को नियंत्रण रखें और हर कदम सोच-समझकर उठाएँ।
सपने में मकड़ी को शिकार करते देखना Sapne me makadi ko shikar karte dekhna in Hindi astrology
मकड़ी एक मांसाहारी कीट है जो शिकार को अपने जाल में फँसकर उसे कुतर-कुतर कर खाती है। बात करें सपने की अगर आप सपने में एक मकड़ी को शिकार करते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए अति शुभ संकेत देता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप अपने दुश्मनों को हावी होने वाले है।
अगर आप वर्तमान समय में अपने दुश्मनों के सामने कमजोर है तो इस सपने के बाद आपके अंदर ऐसी शक्ति आ जाएगी की आप सपने सारे दुश्मनों पर अकेले ही भारी पड़ेंगे। लेकिन आपको इस सपने के बाद खुद को चोकन्ना भी रखना पड़ेगा। इसका अर्थ ये नहीं है की आप हाथों पर हाथ धरे बैठे रह जाएँ। इस सपने के बाद आपको overconfidence नहीं होना चाहिए। कई बार देखा जाता है की हम बड़े दुशमनों से तो लड़ लेते है। लेकिन हमे छोटे दुश्मन मात दे देते है। हमे अपने दुश्मनों को कभी भी कमजोर नहीं समझना चाहिए।
सपने में मकड़ी का जाला देखना Seeing spider web in dream Hindu astrology
दोस्तों अगर हमारे घर में जाले लगे होते है ये सकून शास्त्र के अनुसार शुभ संकेत नहीं माना जाता है । ऐसा माना जाता है की जिस घर में मकड़ी के जाले होते है उस घर में पैसों की बरकत नहीं होती है और उस घर में हर रोज किसी ना किसी बात पर विवाद होता रहता है। बात करते है सपने में मकड़ी का जाल देखना कैसा होता है । दोस्तों आपको यदि सपने में अपने चारों तरफ मकड़ी के जाले दिखाई देते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप अपने लिए कोई नया मकान खरीदने वाले है। या आप किसी नए मकान मैं शिफ्ट हो सकते है। इसलिए आपको इस सपने से खुश होना चाहिए।
अगर आपको सपने में बहुत सारा मकड़ी का जाला दिखाई देता है तो ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके धन में कई गुना बढ़ोतरी होने वाली है। तो आपको अगर जाल दिखाई देता तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है ।
सपने में मकड़ी देखना शुभ होता है या अशुभ संकेत sapne mein makadi dekhna kaisa hota hai
सपने में मकड़ी का जाला साफ करना Sapne me makadi ke jale saf karna
सपने में मकड़ी के जाले हटाना -हमे जब अपने घर मे कहीं पर जाले दिखाई देते है तो हम उसे हटाने में बिलकुल देर नहीं करते है। क्योकि हमने बचपन से सुना है की घर में जाले होना अच्छी बात नहीं है।, अगर आपके घर में जाले लगे हुए है तो सकूँ शास्त्र के अनुसार आपके घर में कभी धन की बरकत नहीं होगी । आपके घर वाले आपके खिलाफ सजिस का जाल बुनते रहेगे।
इसलिए आपको जब भी जाले दिखाइ उन्हे साफ कर दें ये जाले नकारात्मक शक्तियों का प्रतीक भी होते है। बात करते है सपने की, अगर आप सपने में खुद को मकड़ियों के जाले साफ करते हुए नजर आते है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत माना जाता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की। आने वाले दिनों में आपके जीवन में माँ लक्ष्मी की कृपा होने वाली है। जिसके चालत हुए आपके जीवन से आर्थिक समस्या अपने आप ही खतम हो जाएगी। इसके साथ ही ये सपना धन योग बनने का संकेत भी देता है।
सपने में मकड़ी को खाना Sapne mein makadi khana
दोस्तों कई सपने इतने घोनोने होते है जिसे देखने मात्र से हमारा जी घबराने लग जाता है। ईसी कर्म में सामील है सपने में मकड़ी खाना, दोस्तों मकड़ी खाना तो दूर की बात हम मकड़ी को हाथ से छूना तक पसंद नहीं करते है। अगर हमे मकड़ी को छूने के लिए कह दे तो हमारे हाथ में गुड़गुड़ी से होने लगती है। हमारे हिन्दू धर्म ये गंदे से गंदे और खतरनाक से खटरनाग जीव को भी पूजनीय माना है। ,जीवेसु दया कुरु, के सलोक ने पूरे विश्व को एक संदेश दिया है । इसलिए सच्चे हिन्दू इस प्रकार की हरकत कभी नहीं कर सकते है। आप मांसाहारी है या शाकाहारी इससे फर्क नहीं पड़ता । सपने तो सपने ही होते है वो हमे किसी प्रकार से दिखाई दे सकते है। आप सपने में देखते है की आप एक मकड़ी को मार्कर खा जाते है ।
तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपको अपनी मेहनत का पूर्ण फल नहीं मिलेगा। पहले से काम्या हुआ धन भी डूब सकता है। अगर आप सपने में एक जीवित मकड़ी को खाते हुए देखते है तो इसका अर्थ आने वाले दिनों में आप पर कोई दबाव बढ़ सकता है। तो इस सपने के बाद आपको इस बात का ध्यान रखना की आप किसी व्यक्ति को अपने मन की बात शेर ना करें और ना ही अपने भविष्य का पलान किसी को न बताएं।
सपने में मकड़ी मारना I killed a spider in dream what does it mean in Hindu astrology
आज हम बात करने वाले है की Sapne mein makadi ko marna क्या मतलब होता है। अगर आप सपने में देखते है की आप एक मकड़ी को अपने हाथों से मार देते है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपकी मित्रता टूटने वाली है। अगर आपके संबंध अपने दोस्तों के साथ अच्छे चल रहे होते है तो इस सपने के बाद आपके संबंधो में तनाव, लड़ाई-झगड़ा और विसवासघात सामील होने वाला है। आपकी दोस्ती हमेशा के लिए टूट सकती है। अगर आपकी सगाई हो चुकी है तो आपको सावधान हो जाना चाहिए। क्योकि ये सपना सगाई टूटने का संकेत भी देता है।
सपने में मकड़ी से बातें करना Sapne mein makadi se baatein karna
दोस्तों ये सपना बहुत ही अजीब है। हम अगर इस सपने के बारे में बताते है तो हमे मजाख के पात्र बन जाते है । लेकिन दोस्तों सपनों की दुनिया ही कुछ एसी है जिसमे आपको किसी प्रकार का सपना आ सकता है। आप सपने में देखते है की आपके सामने एक बहुत बड़ी मकड़ी है और वो इंशानी भाषा में आपसे बातें कर रही है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं माना जाता है।
ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके पारिवारिक रिस्तों में खटास हो सकती है। इसके साथ ही आपके परिवार में लड़ाई झगड़े, द्वेष और कलेश जैसी स्थिति बन सकती है। जिसके कारण आपके परिवार की शांती छिन-भिन्न हो सकती है और आपका परिवार दो हिस्सों में बाँट सकता है। तो आपको इस सपने के बाद अपने इष्ट देव को याद करना चाहिए। ताकी आपके सशोत्न में कुछ कमी हो सके।
सपने में बहुत बड़ी मकड़ी देखना Seeing a huge spider in dream meaning
देशनोक राजस्थान से मामचंद जी प्रजापत लिखते है- नमस्कार गुप्ता जी सर में आपके ब्लॉग को लगभग दो सालों से जानता हूँ। आपके ब्लॉग की सबसे अच्छी बात ये है की आप बातों को बड़ा करके तो लिखते है लेकिन आपके द्वारा बताई गई लगभग 80 प्रतिसत सही होती है। मेरा नाम मामचंद प्रजापत है में देशनोक का रहने वाला हुईं। देशनोक को लगभग सभी जानते है। क्योकि यहाँ करनी माता का चूहों वाला एकमात्र मंदिर है। कल की रात को मेरे को ड्यूटी से आने में देर हो गई थी।
क्योकि हमारे GSS में एक बड़ा फ़ाल्ट आ गया था। उसको ठीक करने में रात के लगभग 11 बज चुके थे। जब में अपने घर आया तो लगभग 1 बज चुके थे। घर आते है मेने खाना खाया और सो गया। तभी नींद में मेरे को एक डरावना सपना आता है। में सपने में देखता हूँ की मेरा गाड़ी किसी जंगल में खराब हो जाती है। तभी में सड़क पर किसी साधन का इंतजार करने लगता हूँ। घंटों इंतजार करने के बाद कोई नहीं आता है। तो में ज़ोर-ज़ोर से आवाज लगाने लगता हूँ। तभी मेरे को झाड़ियों से सरसराहट की आवज सुनाई देती है । तभी में देखता हूँ की पहले दो पैर बाहर आते है। मेरे समझ में नहीं आ रहा था की ये क्या जानवर है। जब में उसे बड़े ध्यान से देखता हूँ तो पता चलता है की एक ये मकड़ी है।
एक कमरे जिंतनी मकड़ी देखकर में डर जाता हूँ। और भागने लगता हूँ । तभी में झाड़ियों में उलझकर एक गड्ढे में गिर जाता हूँ। गिरते ही मेरी आँखें खुल जाती है। अंखे खुलते ही मैने अपने चारों तरह देखा। तो मैंने अपने आप को कमरे में सोया हुआ पाया। तभी मैंने करणी माता को धन्यवाद दिया। की हे माता तेरा लाख-लाख शुक्र है की ये एक सपना ही था। मेरे को ऐसे सपनों से डर तो नई लगता है लेकिन मेरे को अजीब लग रहा है की । इतने बेदी भी मकड़ी हो सकती है क्या। कृपया करके मेरे सपने का जल्द से जल्द जवाब देने की कृपया करें। ध्नयवाद सर-
Ans- नमस्कार मामचंद जी आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग में। आपका नाम सुनते ही मेरे को अपने पुरेने गुरु मामचंद जी महाराज की याद आ गई। उन्होने जीवित समाधि ली थी। मेरे जीवन के वो पहले गुरु थे । आप सपने में एक बहुत बडी मकड़ी को देखते है तो ये आपके लिए एक सलाह का काम करता है। ये सपना बताता है की आने वाले समय में आप पर विसवास की कमी होने वाली है। आपको हर काम में नकारात्मक सोच घेर लेगी । इस सपने के बाद आपको हर काम का डर लगाने लगेगा। तो इस सपने से आपको सबक लेना चाहिए। आज जिन छोटी-छोटी चीजों से डरते है । उनसे नहीं डरना चाहिए। आपको भगवान का नाम लेकर आगे बढ़ना चाहिए।
सपने में मकड़ी का काटना Sapne mein spider katna matlab
दोस्तों मकड़ी एक विशेला जीव है जिसके काटने से हमारे के विभिन्न अंग प्रभावित होने लगते है। जिस जगह पर मकड़ी काटती है उस जगह पर घाव लगातार बढ़ता जाता है। अगर आपको मकड़ी काट लेती है तो आप जल्द से जल्द किसी डॉक्टर से मिलें। बात करते है सपने की sapne mein makadi katna kaisa hota hai। अगर आपको सपने में एक मकड़ी काट लेती है तो ये सपना हमारे लिए बड़ा ही दुर्भाग्यपूर्ण माना जाता है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके स्वस्थय में गिरावट देखने को मिल सकती है। ये गिरावट लंबे समय तक गिरती ही जाएगी। इसके अलावा ये सपना हदयघात का संकेत भी देता है। इस सपने के बाद अगर आपके स्वस्थ्य में थोड़ी भी बदलाव हो तो आपको तुरंत किसी डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए। आप इस सपने को अनदेखा ना करें।
अगर सपने में आप देखते है की किसी अंजान व्यक्ति को मकड़ी काट लेती है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में एसा परिवर्तन होने वाला है जिससे आपका पूरा घर प्रभावित हो जाएगा। अगर आपका जीवन अच्छा चल रहा है तो इस सपने के बाद आपके साथ-साथ आपके परिवार का जीवन भी अस्त-व्यस्त हो जाएगा। इस सपने के बाद आपको जहरीले जीवों वाले देवताओं की पूजा अर्चना करणी चाहिए। ताकी आपके सपने की नकारात्मक ऊर्जा कम हो सके।
सपने में मकड़ी का शरीर पर चढ़ना Sapne mein makadi chadhna
सपने में आप देखते है की आपके शरीर पर एक मकड़ी चल रही होती है। जब आपकी नींद टूटी है तो आप छोककर उठते है और मकड़ी को शरीर से हटा देते है। इतने में आपकी अंखे खुल जाती है तो आपको किसी प्रकार की मकड़ी दिखाई नहीं देती है। तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है, ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको अपनी मेहनत का परिणाम मिलने वाला है। अगर आप किसी दूसरे व्यक्ति के शरीर पर मकड़ी को चलते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आप बड़ी हानी से बच जाएगे। आपको हानी होने का पहले ही आभास हो जाएगा। इसके साथ साफ़तला की और अगरसर होने का संकेत भी देता है ये सपना ।
इन सपनों के बारे में भी जानें…..
सपने में काला साँप काटना कैसा होता है ?
कैसा होता है सपने में भैंस देखना
सपने में मकड़ी के डर से भागना Sapne me makadi se darna
मकड़ी, चिपकली, कॉकरोच और किट-पतंगों से महिलाए बहुत ज्यादा डरती है। महिलाओं को इनके द्वारा काटने का डर नहीं लगता है बलकी ये देखने और स्पर्श करने में बहुत ज्यादा घिनोने होते है। जिससे इन जानवरों से हमे ज्यादा डर लगता है। आप सपने में देखते है की एक मकड़ी आपके घर में आ जाती है। जैसे ही वो आपके सर पर गिरती है आप ज़ोर से चिल्लाने लग जाते है। या हम कह सकते है की आप मकड़ी से डरने लग जाते है। तो ये सपना आपके लिए खुद को जाँचने का संकेत देता है। की आप वर्तमान समय में खूब मेहनत कर रहे है फिर भी आपको उसका फल नहीं मिलता है तो आपको एक बार खुद को जाँचे ताकी आपको अपनी कमी का पता चल सके।
इसके साथ ही ये सपना विवेक की कमी को भी दर्शाता है। आप छोटे से छोटे काम को भी विवेक से कीजिये निश्चित ही आपको विजय हासिल होगी। इसके साथ ही ये सपना रिसतेदारों की परख का संकेत भी देता है। आप किसी से नया रिस्ता बनाने और रिसते को आगे तक ले जाने से पहले उसके बारे में अच्छे से जान लें। नहीं तो आपको आने वाले दिनों में पछतावा होगा।
सपने में मकड़ी को जाल बुनते देखना Sapne mein makadi ko jaal bunte dekhna
सपने में मकड़ी को जाल बनाते हुए देखा कैसा होता है? शुभ या अशुभ जानने के लिए पोस्ट को अंत तक पढ़ें। आप सपने में देखते है की आपके घर के कोने में एक छोटी मकड़ी जाल बना रही होती है। वह छोटे से चक्र से चलती और अंत में बड़ा चक्र बना लेती है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है।
ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको कर्ज से मुक्ति मिलने वली है। अगर यही सपका कमजोर शोषित और गरीब को दिखाई देता है। तो ये सपना उसके लिए किसी वरदान से कम नहीं माना जाता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में ऐसा बदलाव होने वाला है जिसके चलते कुछ ही दिनों में आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर हो जाएगी। इस सपने के बाद आपका जीवन स्तर उच्च हो जाएगा।
अगर सपना देखने वाला इंसान एक स्टूडेंट है तो ये सपना ज्ञान बढ्ने का संकेत देता है। अगर आप किसी विशेष परीक्षा की तैयारी कर रहे है तो इस सपने के बाद आपको इसके बेहतर परिणाम देखने को मिल सकते है। आप जिस फल का वर्षों से इंतजार कर रहे थे वो फल जल्द ही प्राप्त होने वाला है।
सपने में मकड़ी का शरीर पर रेंगना कैसा होता है Sapne me makdi ka sharer per rengne ka matlab
आप सपने में देखते है की एक मकड़ी आपके शरीर पर रेंग रही है या आपके शरीर पर चल रही है तो आपको इस सपने से सतर्क और सावधान होने की जरूरत है। ये सपना बताता है की वर्तमान समय में आपको चाहने वाले है आपको बर्बाद करने के प्लान बना रहे है। तो आपको अपने दोस्तों की गुप्त जांकारी पता होना चाहिए।
सपने में बहुत सारी मकड़ी देखना क्या मतलब है ? Bahut sari makadi sapne mein dekhna
दोस्तों आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग सपने में डॉट कॉम में आज हम बात करने वाले है की सपने में एक साथ बहुत सारी मकड़ी देखना कैसा होता है? सपने में आप को एक साथ बहुत सारी मकड़ी दिखाई देती है तो ये सपना आपके लिए बहुत डरावना होता है । ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके जीवन अनगिनत बहुत सारी मूषिबत एक साही ही आने वाली है। अगर आपको सपने में अपने घर में बहुत सारी मकड़ियाँ कमरे के ऊपर लटकी हुई दिखाई देती है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप कोई खतरों से भरा काम करने वाले है । इस सपने के बाद आपको सावधानी से उस काम को पूरा करना है। अगर आप थोड़ी भी गलती करते है तो आपको जान से हाथ धोना पड़ सकता है।
अगर बहुत सारी मकड़ी आपके पीछे दौड़ती हुई दिखाई देती है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके कई दुश्मन आपको नुकसान पहुँचने के लिए आपेक घर तक आ सकते है। आप किसी छोटे से-छोटे से दुश्मन को कम ना समझे। क्योकि बहुत सारे छोटे दुश्मन मिलकर आपको पूर्ण रूप से प्रभावित कर सकते है। इस सपने के बाद अगर आपके दुश्मनों की संख्या बहुत ज्यादा हो जाती है तो आपको इसन्से लड़ने की जगह आपको कोई उचित उपाय ढूँढना पड़ेगा। जिससे आपके दुश्मन आपके लिए काम करने लग जाए।
सपने में मकड़ी का जोड़ा देखना Sapne me makadi ka joda dekhna
नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग में आज हम जानने वाले है की सपने में दो मकड़ी देखना कैसा होता है या सपने में मकड़ी का जोड़ा देखना कैसा होता है । अगर आपको एक साथ दो मकड़ी दिखाई देती है जिनमे एक छोटी और एक बड़ी होती है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत माना जाता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको अपार सफलता मिलने वाली है। अगर आप किसी सरकारी या गैरसरकारी विभाग में कार्यरत है तो इस सपने के बाद आपकी तनख्वाह में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।
अगर आप सपने में मकड़ी के जोड़े को सहवास करते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपके भौतिक शरीर में खतरनाक बदलाव होने वाले है । जिससे आप कुछ ही दिनों में खुद को बहुत ज्यादा रिलैक्स महसूस करने लग जाएगे।
गर्भवती महिला द्वारा सपने में मकड़ी देखना Seeing spider in dream meaning by pregnant in Hindu astrology
अगर आप एक गर्भवती महिला और आपको सपने में एक मकड़ी दिखाई देती है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको संतान प्रपती के रूप में पुत्र प्राप्त होने वाला है। तो आपको इस सपने से खुश होना चाहिए। इसके विपरीत अगर आपको एक सफ़ेद मकड़ी दिखाई देती है तो ये सपना लकड़ी के जन्म को दर्शाता है। इसके अलावा घर में सुख शांती और धन के आगमन का संकेत भी देता है । अगर कोई गर्भवती महिला सपने में खुद के पेट पर मकड़ी को चलते हुए देखती है तो इसका अर्थ की जल्द आपके जीवन में ऐसा बदलाव होगा जिसका नकारात्मक प्रभाव आपके शिशु पर पड़ेगा। हो सकता है की आपका होने वाला शिशु विकलांग हो।
मकड़ी शरीर पर चढ़ने से क्या होता है। Sapne me makdi ka body par chadhna
दोस्तों हमारे भारत में सकुन शास्त्र को बहुत ज्यादा मान्यता दी जाती है। आपने देखा होगा की जब हमारे हाथ से झाड़ू बीच आँगन में गिर जाती है। या जब हम झाड़ू को कोने में खड़ा करते है तो हमारी ममी जल्द से जल्द उस झाड़ू को सही करने के लिए कहती है। ईसी प्रकार जब चपले जुटते उल्टे गिर जाते है तो हम जल्द से जल्द उन्हे सीधा कर देते है। क्योकि सकुन शास्त्र के अनुसार इनसे अशुभ माना जाता है। ये कहा नहीं जा सकता है की इसमे कितनी सच्चाई है।
लेकिन दोस्तों इससे हमारी बुरी आदत जरूर सुधर जाती है। ईसी क्रम में अगर हमारे शरीर पर कोई मकड़ी गिर जाती है। या मकड़ी चढ़ जाती है तो ये हमारे लिए शुभ माना जाता है। सकुन शास्त्र के अनुसार जल्द ही आप नए कपड़े खरीदने वाले है। यानी ये शुभ संकेत देता है। इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद अपने शरीर पर मकड़ी मत चढ़वाने लग जाना क्योकि इसका फल तभी मिलता है जब कोई कार्य संयोगवंस अपने आप ही होता है। आपको मकड़ी का ध्यान रखना । क्योकि बहुत सी मकड़ी जहरीली भी होती है। इसके काटने से हमारे शरीर की किरया जटिल हो जाती है और जल्दी-जल्दी हमारे शरीर में बदलाव होने लगते है।
सपने में मकड़ी को हाथ से पकड़ना कैसा होता है Sapne mein makadi pakadna kya matlab hai?
मकड़ी को हाथ से पकड़ना तो दूर की बात उसे स्पर्श करना भी हमारे लिए बहुत ज्यादा मुसकिल होता है। क्योकी कई कीड़े मकोड़े बहूत ज्यादा घिनोने होगे है। अगर वो गलती से हमारे शरीर पर गिर जाते है । तो हमे बहुत अजीब लगता है। जब वो हमारे शरीर से हट जाता है तभी भी हमें ऐसा लगता है की अभी भी हमारे शरीर पर है। उसके बाग अगर हमे कोई कपड़ा भी टच होता है तो हमे उस मकड़ी की याद आती है। बात करते है सपने की, अगर आप सपने में खुद को मकड़ी फड़कते हुए देखते है।
आप देखते है की आप अपने दोस्तों के साथ अपने घर या किसी जंगल में मकड़ियों को अपने हाथ से पकड़कर इकट्ठी कर रहे होते है। तो ये सपना आपके लिए देखने में अशुभ संकेत लगता हो लेकिन ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है। ये सपना इस बात की और संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको वो चीज मिलने वाली है। जिसका आप लंबे समय से इंतजार कर रहे है। अगर आप किसी नौकरी की तैयारी कर रहे है तो इस सपने के बाद आपको निश्चित ही नौकरी मिल जाएगी।सपने में मकड़ी देखना।
इन सपनों को भी जाने….
मूंगफली देखना क्या स्नाकेट देता ही
सपने में मकड़ी का जाल साफ करना
सपने में सफ़ेद मकड़ी देखना कैसा होता है Seeing white spider in Hindu astrology
दोस्तों सफ़ेद मकड़ी सकारात्मक शक्ति और सूचिवीचार का संकेत देता है। अगर आपको सपने मै सफ़ेद मकड़ी दिखाई देती है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपकी सोच बदलने वाली है। जिसके चलते आपके जीवन में जीतने भी नकारात्मक विचार चल रहे है वो सकारात्मक विचार में बदल जाएगे। अगर आपको एक सफ़ेद मकड़ी भागती हुई नजर आती है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की जल्द ही आपके घर में कोई शादी का फांकसन होने वाला है। तो आपको इस सपने से खुश होना चाहिए।
सपने में मकड़ी को दीवार पर चढ़ते देखना Sapne me makadi ko diwar par dekhna
हमे पता है की मकड़ी हमेशा दिवरों पर ही देखने को मिलती है। वही अपने जाल में उल्टा लटककर आराम करती है। जिस प्रकार चमगादड़ उल्टा लटक कर सोते है उसी प्रकार । मकड़ी भी दियारे पर उल्टा लटककर ही होती है। मकड़ी जमीन पर नहीं चलती है। अगर आप एक मकड़ी को दीवार पर चलते हुए या दीवार पर देखते है तो ये कोई बड़ी बात नहीं है। ये घटना तो स्वाभिक है। लेकिन यही घटना आपको सपने में दिखाई देती है तो आपको भविष्य में होने वाली घटना को दर्शाता है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपको बहुत बड़ी सफलता हाथ लाग्ने वाली है। आपको अपनी मेहनत को थोड़ा और बढ़ाने की जरूरत है।
सपने में मकड़ी को भागते देखना Sapne me makadi ko bhagte dekhna
अगर कोई व्यक्ति अपने सपने में एक मकड़ी को दीवार पर भागते हुए देखता है तो ये सपना देखने में भले अशुभ लगे लेकिन ये सपना बहुत ही शुभ संकेत देता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके जीवन के एक साथ कई सारे सकारात्मक बदलाव होने वाले है। तो आपको इस सपने से खुश होना चाहिए। अगर आप किसी काम में लंबे समय से लगे हुए है । और आपको सफलता नहीं मिल रही तो आपको इस सपने के बाद सफलता मिलनी शुरू हो जाएगी। आपको खुद में सकारात्मक बदलाव महसूस होने लग जाएगा। अगर आप भागती हुई मकड़ी का रास्ता रोककर उसे दूसरे रास्ते पर जाने के लिए मजबूर करते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आप अपनी सफलता है खुद ही रोड़ा बनेंगे।सपने में मकड़ी देखना।
सपने में मकड़ी को जाल में बैठे देखना Sapne mein makadi ko jaal me baithe dekhna
लगभग 99.9 प्रतिसत मकड़ी अपने जले में बैठकर ही आराम करती है। अगर आप मकड़ी को जाले में आराम करते देखते है तो इसका कोई मतलब नहीं होता है। लेकिन जब आप सपने में किसी मकड़ी को जाले में देखते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपको अचानक से कोई धन का स्त्रोत मिलेगा। जिसके कारण आपके पास कई तरीकों से धन आना शुरू हो जाएगा। अगर आपको मेहनत करने के बाद भी परिणाम नहीं मिल रहा है ।
मकड़ी से संबन्धित अन्य सपने और उनका अर्थ …
Sapne mein makadi dekhna in Hindu astology
Ans – अगर आपको सपने में मकड़ी दिखाई देती है तो ये सपना आपकी परिवार की स्थिति मजबूत होने का स्नाकेट देता है ?
Sapne me spider dekhne ka matlab kya hota hai ?
Ans- मकड़ी को इंग्लिश में स्पीडर कहा जाता है। सपने में स्पाइडर देखना स्व्पन शास्त्र के अनसुर शुभ सपना माना जाता है।
Sapne me spider ko dekhna kaisa hota hai?
Ans- स्व्पन में स्पीडर को देखना शुभ संकेत माना जाता है? आर्थिक स्थिति में सुधार और नए काम की शुरुआत को भी दर्शाता है
Sapne me black spider dekhna in Hindi ?
Ans – अगर आपको सपने में काली मकड़ी दिखाई देती है तो ये सपना आपके लिए विद्रोह का काम करता है। जिसके चलते आने वाले दिनों में आपको विद्रोह का सामना करना पड़ सकता है।
Sapne mein spider dekhna ‘kya matlab hai ?
Ans- सपने में मकड़ी देखना सकारात्मक बदलाव को दर्शाता है । जिसके चलते हुए आपके जीवन मैं ऐसे सकारात्मक बदलाव होंगे जिसके चलते हुए आपकी आर्थिक स्थिति हमेशान अच्छी बनी रहेगी।
Sapne mein spider dekhne ka matlab kya hai?
Ans-ये सपना झंझटों से मुक्ती मिलने और आर्थिक सुधार का संकेत देता है?
Khwab mein spider dekhne ki tabeer
Ans- इस्लाम के अनुसार सपने में मकड़ी देखना अशुभ संकेत देता है। जिसके चलते हुए आने वाले दिनों में आप शारीरिक और आर्थिक रूप से कमजोर होते चले जाएगे। इसके साथ ही ये सपना मनोबल के कमजोर होने का संकेत भी देता है
सपने में मकड़ी देखना कैसा होता है ?
Ans – स्व्पन शास्त्र के अनुसार सपने में मकड़ी देखना शुभ संकेत देता है
सपने में काली मकड़ी देखना क्या मतलब है ?
Ans- अगर आप सपने में एक काली मकड़ी देखते है तो इसका अर्थ हाईऊ की जल्द ही आपको विद्रोह का सामना करना पड़ सकता है।
सपने में जाले देखना क्या शुभ संकेत है जाने?
Ans- स्व्पन में मकड़ी के जाले देखना नई प्रॉपर्टि और नए मकान बनवाने का संकेत देता है। जिसके चलते हुए आने वाले दिनों में आप खूब तरकी करने वाले है।
सपने में मकड़ी को मारना क्या अर्थ है ?
Ans यदि आप सपने में खुद को मकड्डी मारते हुए देखते है तो ये सपना मित्रता टूटने का संकेत देता है ।
सपने में मकड़ी का देखना क्या अर्थ देता है ?
Ans – साधारना रूप से ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है । जिसके चलते हुए आने वाले दिनों में आपके जीवन में सकारात्मक बदलाव आने वाले है।
सपने में मकड़ी देखने का क्या अर्थ होता है ?
Ans- ख्वाब में मकड़ी दिखाई देना पारिवारिक एकता के मजबूत होने का संकेत भी देता है। इसके अलावा एक विध्यार्थी के लिए ये सपना अच्छे परिणाम मिलने का संकेत देता है।
मकड़ी का शरीर पर चढ़ना sapne me
Ans- शरीर पर मकड़ी चढ़ते हुए देखना अच्छे परिणाम मिलने का संकेत देता है।
सपने में सपाइडर देखना क्या मतलब है ?
Ans- एक व्यापारी के लिए ये सपना व्यापार में सकारतात्मक बदलाव के जरिये आय के नए रास्ते खुलने का संकेत भी देता है।
सपने में सपाइडर मेन देखना कैसा होता है ?
Ans- अगर आप सपने में एक ऐसा व्यक्ति देखते है जिसमे मकड़ी के गुण मौजूद है तो इसका अर्थ है की आपको जल्द ही कोई एसी घटना देखने को मिल सकती है जो अप्राकर्ति हो ।
सपने में स्पाइडर देखे जाने का क्या अर्थ है ?
Ans स्पाइडर देखे जने का अर्थ सकारतमक माना जाता है।
सपने में मकड़ी देखने से क्या होता है?
Ans – मकड़ी का सपना सकारातंक ऊर्जा के संकचर का संकेत देता है । इसलिए आपको इस सपने से ज्यादा घबराने की जरूरत नहीं है।
मकड़ी किसका प्रतीक है ?
Ans -सामान्यतः मकड़ी गंदगी का प्रतीक माना जाता है। इसके अलावा मकड़ी की विभिन्न अवस्था अतिथि के आगमन, नए कपड़े , परिवारजन आदि का संकेत देता है। जबकि सपने में मकड़ी देखना शुभ स्नाकेत है
मकड़ी का संकेत क्या है ?
Ans – लोगों की धार्मिक मान्यतएन है की जब मकड़ी शरीर पर चलती है तो नए कपड़ों की प्राप्ति होती है. -अगर घर के अंदर की दीवार पर मकड़ी नीचे से ऊपर की ओर चढ़ती हुई दिखे तो यह शुभ संकेत हो सकता है. ऐसे में माना जाता है कि नौकरी या व्यापार में जल्द ही तरक्की मिलेगी
सपने में मकड़ी के जाले देखना
Ans ये सपना नए मकान बनने और तरकी का स्नाकेट देता है
सपने में मकड़ी के जाले साफ करना
Ans सपने में आप खुद को जाले हटाते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है। इस सपने के अनुसार आने वाले दिनों में आप खूब तरकी करने वाले है और आप पर माँ लक्ष्मी की कृपया हमेशा बनी रहेगी।
सपने में मकड़ी के जाले हटाना
Ans आर्थिक समृद्धि और रोजगार के नए अवसर मिलने का संकेत देता है। इसके साथ ही आप पर माँ लक्ष्मी का हाथ हमेसा बना रहेगा।
सपने में मकड़ी को मारना
Ans- अगर आप सपने में एक मकड़ी को मार रहे है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपकी मित्रता टूटने वाली है।
नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग सपने में मकड़ी देखना कैसा होता है। दोस्तों हमने देखा की साधारण अर्थ में सपने में मकड़ी देखना शुभ संकेत माना जाता है। जबकि कई अर्थों में ये शुभ संकेत भी देता है। दोस्तों मकड़ी से संबन्धित जांकारी आपको कैसी लगी। अगर आपको इस आर्टिकल में अपने सपने का अर्थ मिल जाता है तो आप इस आर्टिकल की लिंक को अपने दोस्तों के साथ शेर करें ताकी आपके दोस्त भी अपने सपने का वास्तविक अर्थ जान सके। अगर आपको इस आर्टिकल में अपने सपने का अर्थ नहीं मिला तो आप हमे कमेंट बॉक्स में अपने सपने का अर्थ लिख कर भेजें । ताकी हम आपके सपने का अर्थ अर्थ जल्द से जल्द आपको बता सकें।
धन्यवाद दोस्तों ।