X

सपने में मकड़ी को मारना शुभ या अशुभ (स्व्पनशास्त्र ) Killing spider in dream hindu astrology

सपने में मकड़ी को मारना, sapne mein makadi ko marna-नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग में आज हम जानने वाले है की सपने में मकड़ी को मारना कैसा होता है। या सपने में मकड़ी मारना क्या मतलब है के बारे में जानने वाले है। दोस्तों जब हमारे घर में मकड़ी जाले ही जाले कर देती है। और अच्छे खासे घर की शोभा खराब कर देती है। उस स्थिति में हम मकड़ी को मारने से कतई नहीं चूकते है। तभी हम मकड़ी को डंडे या चप्पल से मार देते है। तो ये सपना हमारे लिए शुभ संकेत नहीं देता है। ये सपना मित्रता टूटने का संकेत देता है । जबकि अगर आप पर कोई मकड़ी हमला करे और आप आत्मरक्षा के लिए उसे मार देते है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप अपने दुश्मन को मात देने वाले है।

सपने में मकड़ी को मारना शुभ या अशुभ ?

दोस्तों अगर आप सपने मे एक मकड़ी को बिना किसी कारण मार देते है तो ये सपना आपके लिए एक चेतावनी का काम करता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपकी मित्रता टूटने वाली है। हो सकता है की आपके हाथों से किसी गलती की पहल हो जाये जिसके कारण आपका दोस्त आपका दुश्मन बन जाये। अगर आप सपने में एक मकड़ी को अपने बचाव हेतु मरते है तो ये सपना शुभ संकेत देता है जिसके अनुसार आने वाले दिनों में आप अपने दुश्मनों को आसानी से मात दे देंगे। आप अपने शत्रुओं पर विजय प्राप्त कर लेंगे।

सपने में मकड़ी को मारना का क्या मतलब होता है ?

बात करें साधारण मकड़ी की, अगर आपको सपने में एक साधारना मकड़ी काट लेती है । तो ये सपना आपके लिए दुश्मनों पर विजय प्रापती का संकेत देता है। की जल्द ही आप उन दुश्मनों को हरा देंगे जो कई दिनों से आपको परेशान कर रहे है । या जो दुश्मन आपको अप्रत्यक्ष रूप से हानी पहुंचाने की कौशिश कर रहे है । तो आपको इस सपने से खुश होना चाहिए । तो इस प्रकार सपने में मकड़ी मारना शुभ संकेत माना जाता है।

सपने में मकड़ी को मारना कैसा होता है ?

अगर आप सपने में मकड़ियों को अपने आनंद के लिए मार रहे है। अगर आप आप मकड़ियों को अपने बचाव हेतु मरते है तो ये सपना दुश्मनों पर विजय का संकेत देता है। जबकि सपने में अगर आप बिना किसी कारना मकड़ी को मरते है तो ये सपना दोषती टूटने का संकेत देता है। आपके हाथो से एसी गलती होने वाली है जिस्के कारण आककी दोस्ती टूट सकती है। तो ईस सपने के बाद आपको जब भी अपने दोस्त पर गुस्सा आए । आप खुद को नियंत्रित रखे। आप गुस्से में कोई एसी बात ना बोलें । जिसके कारण आपकी दोस्ती टूटे ।

सपने में खुद को मकड़ी मारते देखना -वीडियो

ये विडियो सरोज एस्टरो से लिया गया है ?

ये सपने क्या कहना चाहते है जाने सपनों का अर्थ …..

सपने में मकड़ी देखना

पक्षी देखना

खरगोश देखना

खेत देखना

कंकाल देखना क्या अर्थ है ?

हाथी देखना

सपने में बहुत सारी मकड़ी को मारना

आप सपने में देखते है की आपने अपने हाथ में डंडा या झाड़ू ले रखा है। आप उन से घर की सारी मकड़ियो को मार रहे है। इसी प्रकार आप अपने घर की एक भी मकड़ी को नहीं छोड़ते है। आप मकड़ीयों का ढेर लगा देते है तो ये सपना देखने में ऐसा लगता है की जैसे हमारे हाथ से पाप होने वाला है। लेकिन दोस्तों ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको अपने कार्य में अपार सफलता मिलने वाली है। तो आपको ईस सपने से डरने की वजय खुश होना चाहिए।

सपने में काली मकड़ी को मारना

अगर आप सपने में खुद को काली मकड़ी को मरते हुए देखते है तो ये सपना जीत हासिल करने का संकेत देता है। की आने वाले दिनों में आप हँसे खुलते-कूदते हुए अपना सफल्टी की और बढ सकते है। आपको इस प्रकार आपको अपने संघर्ष का पता भी नहीं चलेगा और आप कुछ ही सालों में एक सफल इंसान बन जाएगे। लेकिन आपको इस बात का भी ध्यान रखना की आपके दुश्मनों की संख्या में भी वर्धी होने वाली है/। आप जीतने ज्यादा सफल होने उतने ही ज्यादा आप्के दुश्मन होने वाले है।

सपने में कीड़ा मारना कैसा होता है?

नमस्कार दोस्तों अगर आप सपने में एक कीड़े को मार रहे होते है तो ये सपना देखने में ऐसा लगता है की आने वाले दिनों में आप एक निर्दयी इंसान में तब्दील होने वाले है । लेकिन दोस्तों ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है। अगर आप किसी कठिनाई में फंसे है तो कुछ ही दिनों में आप कठिनाइयों से मुक्त होने वाले है। अगर आप किसी प्रकार की बीमारी में फंसे है तो इस सपने के बाद आपकी वो बीमारी दूर हो जाएगी। इस सपने के बाद आपका कठीण जीवन एक आसान जीवन में परिवर्तित हो जाएगा।

सपने में सफ़ेद मकड़ी को मारना

स्व्पन में आप खुद को सफ़ेद रंग की मकड़ी मरते हुए देखते है तो ये सपना विसवासघात होने का संकेत देता है। इसके साथ ही ये सपना व्यवसायिक जीवन में अप्रत्यासित समस्या उत्पन्न होने का संकेत देता है। जिसके चलते आपकी नौकरी को भी खतरा हो सकता है। आपको नई नौकरी तलासने के लिए जगह-जगह भटकना पड़ेगा । अगर आप देखते है की एक मकड़ी जमीन पर चल रही होती है तभी कोई व्यक्ति उस सफ़ेद मकड़ी को मार देता है। तो ये सपना इस बात का संकेत देता है। की आने वाले दिनों में आपको अपने अवसरों का उचित लाभ नहीं मिल पाएगा। इसके साथ ही आपको भावनात्मक झटका भी लग सकता है। तो आपको इस सपने के बाद विचार करने की जरूरत है।

इन सपनों को भी जाने….

सपने में मकड़ी देखना

स्व्पन में काली मकड़ी देखना

आम देखना

सपने में मकड़ी का काटना

स्व्पन में सफ़ेद मकड़ी देखना

मूंगफली देखना क्या स्नाकेट देता ही

स्व्पन में मकड़ी का जाल देखना

सपने में मकड़ी मारना

सपने में मकड़ी का जाल साफ करना

काली बिल्ली का काटना

मकड़ी को दीवार पर चढ़ते देखना

सपने में भूरी मकड़ी को मारना

अगर आप सपने में एक भूरी मकड़ी को मारते हुए नजर आते है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही शुभ सपना माना जाता है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आप एक लालची इंसान बनने वाले है। जिसके चलते कुछ ही दिनों में आपको उस लालच का बहुत बड़ा लाभ मिलने वाला है । ज़्यादातर हमे देखने को मिलता है की ज्यादा लालच हमारे लिए घातक है। लेकिन इस सपने के बाद आपको सलफ़ता मिलने में ज्यादा समय नहीं लगेगा। इस प्रकार ये सपना आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत देता है।

सपने में मकड़ी काटने का क्या मतलब होगा? What does it mean to bite a spider in a dream?

उपाय –

दोस्तों हमे पता ही की इस संसार में जहां सकारात्मक शक्ति है वहाँ नकारात्मक शक्ति भी है। हम इस बात से इंकार नहीं कर सकते है। हमे हर तीसरे छोटे दिन सपने आते है रहते है। जिनमे अच्छे और बुरे सपने सामील है। अगर आपको बुरे सपने से बचने का कोई उपाय नजर नहीं आता है तो उस दौरान आपको अपने सबसे करीबी देव यानी अपने कुल देव या अपने इष्ट देव की पूजा अर्चना करनी चहाइए। इसके साथ ही आप ॐ नमः शिवाय का जाप भी कर सकते है। अगर फिर भी आपके नकारात्मक सपने का प्रभाव कम नहीं होता है तो आकप्को गायत्री मंत्र का जाप करना चहाइए। इससे आपके घर की सरी नकारात्मक शक्तियाँ खतम हो जाएगी।

शिव जी का मंत्र –

“ ॐ नमः शिवाय “

गायत्री मंत्र _

“ॐ भूर्भुवः स्वः तत्सवितुर्वरेण्यं भर्गो देवस्य धीमहि धियो यो नः प्रचोदयात् ॥ “

इसके अलावा बुरे सपने से बचने के लिए 17 उपाय बताए गए है। अधिक जांकारी के लिए लिंक पर जाकर पोस्ट पढे। आपको बुरे सपने से बचने के लिए सरल से सरल उपाय मिल जाएगा- click here

people also search

सपने में बड़ी मकड़ी देखनान, सपने में बहुत सारी मकड़ी देखना, सपने में मकड़ी, सपने में मकड़ी का झुंड देखना, सपने में मकड़ी काटना, सपने में मकड़ी के जाले देखना, सपने में मकड़ी के जाले साफ करना, सपने में मकड़ी को दीवार पर चढ़ते हुए देखना, सपने में मकड़ी को मारना, सपने में मकड़ी को मारना देखना, सपने में मकड़ी देखना, सपने में मकड़ी देखना कैसा होता है, सपने में मकड़ी देखना क्या हैं, सपने में मकड़ी देखना शुभ या अशुभ, सपने में मकड़ी देखने का मतलब, सपने में मकड़ी पकड़ना, सपने में मरी हुईं मकड़ी देखना, सपने में सफेद मकड़ी देखना sapne me badi makdi dekhna, sapne me bahut sari makdi dekhna, sapne me makdi,

sapne me makdi dekhna, sapne me makdi dekhna kaisa hota hai, sapne me makdi dekhna kya hai, sapne me makdi dekhna kya hota hai, sapne me makdi dekhna shubh ya ashubh, sapne me makdi dekhne ka matlab, sapne me makdi ka jhund dekhna, sapne me makdi katna, sapne me makdi ke jale dekhna, sapne me makdi ke jale saaf karna, sapne me makdi ko diwar par chadhte hue dekhna, sapne me makdi ko marna, sapne me makdi ko marna dekhna, sapne me makdi pakadna, sapne me mari hui makdi dekhna, sapne me safed makdi dekhna,

नमस्कार दोस्तों आज हमने जाना की Sapne me makadi ko marna, सपने में मकड़ी को मारना कैसा होता है । दोस्तों हमें देखना की  sapne me makadi ko marna dekhna ज़्यादातर शुभ संकेत देता है इसके अलावा कई सपने अशुभ संकेत भी देता है। दोस्तों आपको हमारी पोस्ट सपने में मकड़ी को मारना देखना  आपको कैसी लगी। अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी तो आप इस पोस्ट की लिंक को अपने दोस्तों के साथ शेर करें । ताकी आपके दोस्त भी अपने सपने के बारे में विस्तार से जान सके। अगर आपको इस पोस्ट में मकड़ी के मारने से संबन्धित अपने सपने का अर्थ नहीं मिला तो आप हमे कमेंट बॉक्स में अपना सपना लिखकर हमे भेजे । हम जल्द से जल्द आपके सपने का अर्थ बताएंगे। ताकी आप किस अनहोनी को टाल सके।

धन्यवाद दोस्तों।