नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग में , आज हम जानते है की सपने में मक्का देखना कैसा होता है। या sapne mein makka dekhna kya matlab hai. सपने हर प्रकार के इंसान को देखने को मिलते है। सपने हमारे वर्तमान और भूत की सूचना एकत्रित करके हमे हमे भविष्य का संकेत देते है। की भविष्य में हमारे सात कोनसी घटना घटित होने वाली है। जिससे हम खुद को भविष्य के लिये तैयार कर सके।
मका मोटे अनाजों में अहम महत्व रखती है। आज के समय जिनते भी प्रकार के कुरकुरे आते है वो मक्का के आते से बने हुए होते है। जब बरसात का समय आता है तो हमे बाजार में चारों तरह भुट्टे सिकते हुए दिखाई देते है। कच्चे भुट्टे खाने का जो स्वाद है वो किसी और अनाज में नहीं है। मक्का को इंग्लिश में कॉर्न कहा जाता है। मक्का दे दानों को जब फुलाया जाता है तो उसे पॉप्कॉर्न नाम दे दिया जाता है ।
हमे मका से संबन्धित कई प्रकार के सपने देखने को मिलते है जैसे सपने में मक्का को देखना, सपने में मक्का का खेत देखना, सपने में मक्का खाना, सपने में मकका सेकना आदि। तो चलिये दोस्तों एक-एक सपने को विस्तार से जानने की कौशिश करते है।
सपने में मक्का देखना Sapne mein makka dekhna kaisa hota hai ?
दोस्तों कई सपने देखने में इतने साधारण होते है की हमे इन सपनों के अर्थ को जानना जरूरी नहीं समझते है। जैसे मक्का , मक्का कोई ना तो बुरी चीज है और ना है बहुत अछी चीज जिसे देखकर आपको जबर्दस्त खुशी हो, अगर आपको सपने में किसी की मौत दिखाई देती है या बहुत सारे पैसे दिखाई देते है तो आप तुरंत इन सापको के अर्थ खोजने लग जाओगे। क्योकि ये सपने भानतात्मक होते है। जबकि सपने में मका देखना एक साधारण सपना है। लेकिन इसका अर्थ साधारण नहीं है। ये सपना हमारे लिए अति शुभ संकेत माना जाता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आप स्वस्थ रहेगे।, आपको किसी प्रकार की कोई बीमारी परेशान नहीं करेगी।
अगर आप लंबे समय से बीमार चल रहे है तो इस सपने के बाद आपकी वो बीमारी कुछ ही दिनों में पूर्ण रूप से ठीक हो जाएगी। और आप उन्नत जीवन जीना शुरू कर देंगे। इसके अलावा मक्का देखना हमारे हमारे लिए।
सपने में मक्का भूनते हुए देखना कैसा होता है?
ज्योतिष विज्ञान के अनुसार आप सपने में खुद को मका भूनते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए अच्छा सपना माना गया है। ये सपना बताता है की भविष्य में आपको अपने कारोबार में बड़ा लाभ देखने को मिल सकता है। जिसके कहलते आपकी पूंजी पहले की तुलना में डेढ़ गुनी हो जाएगी। इस सपने के बाद आप ज्यादा से ज्यादा अपनी पूंजी इन्वेस्ट करने की कौशिश करे, ताकी आपको भविष्य में इसका बड़ा लाभ देखने को मिल सके। अतः आपको इस सपने से खुश होना चाहिए।
अगर आप सपने में किसी और को मक्का की फुल्ली बनाते हुए या पॉप्कॉर्न बनाते हुए देखते है तो ये सपना बताता है। की आने वाले दिनों में आप किसी ल्मबे टूर पर घूमने जा सकते है। जिससे आपको जीवन की वास्तविक खुशी मिलेगी। आप एक छोटे बच्चे की तरह हर खुशी को इंजोय करेंगे।
सपने में सड़ी हुई मका देखना Sapne mein sada hua makka dekhna
दोस्तों आप सपने में आपको सही हुई या गली हुई मक्का दिखाई देती है जो तेज बदबू के साथ काली हो चुकी है और साथ में उस पर फफूड लगी हुई है तो ये सपना हमारी लिए अच्छा संकेत नहीं माना जाता है। अगर आप एक व्यापारी है तो इस सपने के बाद आपको अपने व्यपापर में जबर्दस्त नुकसान देखने को मिल सकता है। तो इस प्रकार ये सपना आपको सावधान करने की कौशिश करता है की आप व्यापार करने से पहले उसके बारे में अच्छे से जाना लें। आप किसी अनजान व्यक्ति से व्यापार करने से पहले उसकी जांच-परख करे।
किसी व्यापारी पर आँख मूंदकर विसवास ना करें। अगर आप एक किसान है तो ये सपना आपके लिए फसल के नुकसान का संकेत देता है । जिसके चलते खेत में बोये जाने वाला अनाज पूर्ण रूप से जमीन से बाहर नहीं आयेगा। जिससे पैदावार बहुत ही कम होने वाली है। इसलिए फसल बोते समय उन्न्त बीज का ही उपयोग करें। बोने से पहले उस बीज की अच्छी तरह से जांच कर लें।
class="wp-block-heading">सपने में मक्का छीलना Sapne mein makka chhilna
आप नौकरी लगने के लिए लंबे समय से जो प्रयाश कर रहे है वो आपके प्रयास सफल होने वाले है। अगर वर्तमान समय में आपके परिवार में कोई समस्या है जिसे आप हल करना चाहते है लेकिन हल नहीं कर पा रहे है तो तो इस सपने के बाद आपकी वो समस्या अपने आप ही हल हो जाएगी। आप में विवेक और बुद्धि विकसित हो जाएगी । जिसके बलबूते पर आप बड़ी से बड़ी समस्या को आसानी से हल कर लेंगे।
सपने में मकके की रोटी देखना Sapne mein make ki roti dekhna
भारत के कुछ राज्यों में मकके की रोटी बड़े आयोजनों पर बनती है। जो की बड़े शोक से खाई जाती है। पंजाब ऐसा राजय है जिनमे कई त्योंहारों पर मकके की रोटी और सरसों से बने हुए साग का जबर्दस्त कॉम्बिनेशन होता है। बात करते है सपने की, सपने में मक्का की रोटी दिखाई देना हमारे लिए विशेष आयोजन को बताता है जबकि सपने में खुद को मकके की रोटी खाते हुए देखते है तो ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आप कोई ऐसा काम करने वाले है जिससे आपको पैसे के साथ-साथ आनंद भी मिलेगा । या हम कह सकते है की आप को अपनी रुचि के अनुसार काम मिलेगी।
सपने में मक्का की फसल देखना Sapne me makka ki fasal dekhna kya matlab
सपने में आप खुद को एक मकके के खेत में देखते है । या सपने में आपको मकके की फसल दिखाइ देती है तो ये सपना आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं है। इस सपने के अनुसार आपको कोई सरकारी खजाना मिल सकता है। हम कह सकते है की आपको सरकारी योजना का लाभ मिल सकता है। आप खुद को मक्की की फसल में लेटे हुए देखते है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपको अटयधिक लाभ देखने को मिलेगा।
सपने में मक्का का खेत देखना Seeing maize field in dream
सपने में अगर आपको मकके से भरा हुआ खेत दिखाई देता है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही अछा माना जाता है ये सपना हमार बताता है की जल्द ही आप जिस काम को हाथ में लोगे उस काम में आपको अपार सफलता मिलेगी। शुरुयाती दिनों में आपको थोड़ी कठिनाई का अनुभव होगा। लेकिन थोड़े दिन काम करने के बाद आपको वही काम बड़ा आसान लगने लगेगा। यानी आप जिस क्षेत्र में काम कर रहे है उस क्षेत्र में आप ऊंचाइयों को छू लेंगे। ये सपना सफला की और बढ्ने का संकेत देता है।
अगर आप सपने में खुद को मकके के खेत में काम करते हुए देखते है तो इस सपने के बाद आपकी आए में वर्धी हो सकती है। अगर आप कोई सरकारी या गैरसरकारी नौकरी करते है तो इस सपने के बाद आपका परमोसन हो सकता है। अतः आपको इस सपने से खुश होना चाहिए।
इन सपनों के बारे में भी जाने…
सपने में भुट्टा खाना कैसा होता है ?
कुत्ता देखना किसका प्रतीक है ?
हनुमान जी को देखना कैसा होता है?
सपने में मकई का पौधा देखना कैसा होता है? Sapne mein makka ka paudha dekhna
ज्योति स्व्पन के अनुसार अगर आपको सपने में एक मकके का पौधा दिखाई देता है तो ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आप कोई ऐसा कदम उठाने वाले है। जिससे आपके सारे काम आसान हो जाएगे। अगर आपकी आय बहुत कम है तो इस सपने के बाद अचानक से आपकी आए में वर्धी भी देखें को मिल सकती है।
अगर पति-पत्नी के बीच अनबन चल रही होती है उस सपने में आपको मका का पौधा दिखाई देता है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपके रिसते में स्थाईत्व देखने को मिलेगा और आपका प्यार पहेल की तुलना में और ज्यादा मजबूत हो जाएगा । अगर यही सपना किसी स्टूडेंट को दिखाई देता है तो इसका अर्थ है की जल्द ही वह एक अछी नौकरी करने वाला है। इस प्रकार ये सपना हमारे लिए एक प्रेरणा का भी काम करता है।
सपने में मक्का की कटाई देखना Sapne mein makka todte hue dekhna
आप सपने में खुद के खेत में मकके की कटाई करते हुए देखते है तो ये सपना आपकी सभी मनोकामना पूर्ण होने का संकेत देता है। वर्तमान समय में आपकी जो भी इच्छा धूरी है वो इस सपने के बाद जल्द ही पूर्ण हो जाएगी।
अगर आप खुद को किसी दूसरे के खेत में मकके की कटाई करते हुए देखते है तो इसका अर्थ है है की जल्द ही आप किसी ऐसे दौर से गुजरने वाले है जिस कठीण दौर से आप पहले गुजर चुके है । यानी आपके पुराने दुख एक बार फिर से प्रभावी करेंगे। लेकिन दोस्तों आपको घबराने की जरूरत नहीं है। ये दुख कुछ ही दिनों के लिए है। कुछ ही दिनों में सब-कुछ ठीक हो जाएगा।
अगर आपके खेत में बहुत सारे लोग लाइन में लगकर मकके की कटाई कर रहे है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में अपने काम में आपको कई लोगो का साथ मिलने वाला है। जो काम आपके लिए कठीण था । वही काम आपके लिए सबसे आसान बन जाएगा।
सपने में मक्का खाते हुए देखना Sapne mein bhutta khana
दोस्तों अगर आप सपने में खुद को कच्ची मक्का या भुट्टा खाते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही अच्छा माना जाता है। इस प्रकार के सपने का मलतब है की आने वाले दिनों में आप जो काम शुरू करेंगे उस काम में आपको अपार सफलता मिलने वाली है। अगर आप एक कारोबारी है तो इस सपने के बाद आपके कारोबार में तेजी जाएगी। इसके साथ ही नौकरी करने वाले के लिए तरक्की और उन्नती का संकेत देता है ये सपना ।
अगर आप सपने में सुखी हुई मका खाते है या सुखी मक्का के दाने खा रहे है तो इस सपने के बाद आपके जीवन में परेशानी आएगी। जिसके चलते हुए आपको जीवन के ऐसे दौर से गुजरना पड़ेगा, जहां पर आपको जिदंगी से बेहतर मौत लगेगी। आपके मन में इच्छा होगी की अत्महत्या कर लें। लेकिन आप वो भी नहीं कर पाओगे। क्योकि जब आप पीछे पलटकर देखोगे तो आपको अपना पुरा परिवार नजर आयेगा जो पूर्ण रूप से आप पर निर्भर है ।
सपने में मक्का के दाने इकट्ठे करना Sapne mein makka ke dane iktthe karna
जब आप सपने में खुद को मक्का के एक-एक बिखेरे हुए दाने को इकट्ठा करते हुए दिखाई देते है तो ये सपना आपके लिए इस बात का संकेत देता ही की आने वाले दिनों में आप बहुत सारा धन इकट्ठा कर लेगे। कुछ ही दिनों में आपके पास इतना धन होगा जिसकी आपने कल्पना भी नहीं की थी। अगर आप एक-एक दाने को उठकर आप खा रहे होते है तो इसका अर्थ है की आप जल्द ही जीवन की वास्तविक खुशी से रूबरू होने वाले है। पहले आप जिस काम को छोटा और नीचे दर्जे का समझते थे। उसी काम से आपकी उन्नती होने वाली है। अतः ये सपना आपके लिए अति शुभ संकेत देता है।
मक्का से संबन्धित सपने हमे निम्न संकेत देते है जो निम्न है–
1. नौकरी में लाभ का संकेत
अगर आप किसी प्रकार की नौकरी कर रहे है उस दौरान आप सपने में खुद को मकके के खेत में खड़े हुए देखते है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपकी तंख्वाब बढ्ने वाली है। इसके साथ आपका परमोसन भी हो सकता है। अगर आप किसी सरकारी या गैर सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे होते है। आपको ये सपना आता है तो आपको मन चाही नौकरी मिल जाएगी।
2. पुत्र रत्न की प्रापती का संकेत
सपने में आप खुद को मकके के खेत में देखते है वाहना पर आपको बहुत सारे मकके के कच्चे भुट्टे दिखाई देते है जिनमे दाने नहीं है तो ये सपना देखने में भला अशुभ लगे लेकिन ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है। जिसके अनुसार आने वाले दिनों में आपके घर में कोई ऐसा मेहमान आ सकता है जिसे देखकर आप बहुत ज्यादा खुश हों। अगर यही सपना कोई गर्भवती महिला देखती है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में उसको संतान के रूप में एक बेटा होने वाला है।
3. निवेश में उछाल का संकेत
अगर आपने ऑनलाइन इन्वेस्ट कर रखा है या आप एक व्यापरी है और आपने व्यापार में अपने पैसे लगा रखा है। उस दौरान आपको सपना आता है जिसमे आप किसी और को मकके दे दाने भूनते हुए देखते है तो इसका अर्थ है है की आने वाले वाले दिनों में व्यापार में अचानक से बहुत बड़ा बदलाव होने वाला है। जिससे आप अपना संतुलन खो सकते है। ये बदलाव सकारात्मक या नकारात्मक दोनों प्रकार का हो सकता है। अगर आप किसी दूसर को दाने भूनते देखते है तो नकारात्मक बदलाव होगा और अगर सपने में खुद को मक्का भूनते हुए देखते है तो आपके जीवन में सकारात्मक बदलाव आयेगा।
4. योजना सफल होने का संकेत
अगर आप सपने में खुद को मक्का के गीले दाने खाते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए अच्छा संकेत है जिसके अनुसार जल्द ही आपको उस काम का फल मिलने वाला है जिस काम को आप लंबे समय से कर रहे है। या आपने किसी योजना के लाभ के लिए कागजात सबमिट करता रहे है । उस योजना का लाभ जल्द ही आपको मिल जाएगा। अगर आप एक व्यापार है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपकी जोजना के तहत लाभ होने वाला है। इसलिए आपको ऐसे सपनों से खुश होना चाहिए।
निष्कर्ष–
नमस्कार दोस्तों आज हमने जाना की सपने में मक्का देखना कैसा होता है। हमने देखा कि सपने में मका देखना जीवन में खुशियाँ आने और प्रगती का संकेत देता है। दोस्तों अगर आपको मका से संबन्धित कोई बुरा सपना आ जाता है जैसे मकके के खेत में आग लगना, मकके की फसल का बिगाड़ना, सड़ी हुई मक्का देखना तो इस सपने के बाद आपको अपने कुल देवता की उपासना करणी चाहिए। ताकी आपके बुरे सपने का प्रभाव कम हो सके। आज की हमारी पोस्ट आपको कैसी लगी। अगर पोस्ट अच्छी लगीत तो आप हमे कमेंट बॉक्स में ध्न्यवायद लिखें। अगर आपको अपने सपने का अर्थ नहीं मिला तो आप कमेंट बॉक्स में अपना सपना टाइप करके हमे भेजें । ताकी हम जल्द से जल्द आपके सपने का उतर दे सके।