X

सपने में मंदिर में भीड़ देखना कैसा होता है Sapne mein mandir mein bheed dekhna

 नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग sapnemein.com में, आज हम जानने वाले है की सपने में मंदिर में भीड़ देखना कैसा होता है। दोस्तों मंदिर हमारी आस्था के केंद्र होते है। मंदिरॉन में हम हर रोज भगवान को याद करने के लिए जाते रहते है। लेकिन मेले के समय में मंदिर में भीड़ बहुत ज्यादा बढ़ जाती है। क्योकि भगवान को एक वर्ष में विशेष दिन याद किया जाता है। वो उन भगवान का अंतिम दिन या जन्म दिन हो सकता है। दोस्तों आपको हर मंदिर में भीड़ देखने को मिल जाएगी। लेकिन आपको सपने में मंदिर में भीड़ दिखाई देती है । तो ये सपना हमारे लिए अहम महत्व रखता है। तो चलिये दोस्तों जानते है, सपने में मंदिर में भीड़ से संबन्धित सपनों के अर्थ और मतलब-

सपने में मंदिर में भीड़ देखना कैसा होता है Sapne mein mandir mein bheed dekhna

आप सपने में खुद को एक ऐसे मंदिर जाते हुए देखते है। जो मंदिर लोगों की भीड़ से खचा खच भरा पड़ा है। देखने में ऐसा प्रतीत होता है की मंदिर में मेला लगा है। तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है। ये सपना इस बात का संकेत देता हा की आने आले दिनों में आपको कोई आध्यात्मिक खुशी मिलने वाली है। जिसके चलते आपके मन और तन दोनों को अपार खुशी मिलेगी। जो काम आपको पहले बहुत ज्यादा कठीन लगते थे। इस सपने के बाद वही काम आपके लिए वरदान स्वरूप लगने लग जाएँगे।

अगर आप सपने में भीड़ को एकदम शांत और आरती करते हुए देखते है । तो ये स्पा बताता है की आने वाले दिनों में आपके सुख भरे दिन शुरू होने वाले है।  आप कई दिनों से जिस दुख को झेल रहे थे। इस सपने के बाद आपके सारे दुख दूर हो जाएगे।

अगर आप परेशानी में चल रहे होते है, उस दौरान आपको इस प्रकार का सपना दिखाई देता है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपकी वो परेशानी भगवान आप पर ले लेंगे। और देखते ही देखते आपको एक नया जीवन मिलेगा

यदि मंदिर के अंदर भीड़ बहुत ही ज्यादा उग्र अवस्था में है। तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको ऐसे लोगों से अपमान सहन करना पड़ सकता है। जिनको आप बिलकुल पसंद नहीं करते है। कहने का अर्थ है की आपको वो लोग ताने देने लगेंगे जो पहले ही आपको बुरे लगते थे।

सपने में मंदिर में में भगदड़ देखना sapne mein mandir bahgdad dekhna

दोस्तों कोई दहसत वाली खबर सुनने के बाद लोग, अपनी जान बचाने के लिए किसी दूसरे की जान की परवाह नहीं करते है। लोग बेसुध होकर इधर उधर भागने लगते है। आप सपने में देखते है की मंदिर में भगदड़ मची है। लोग एक इधर उधर भाग रहे है। इस भगदड़ में लोग एक दूसरे व्यक्ति के ऊपर पैर रखकर आगे बढ़ रहे है। तो ये सपना आपके लिए चेतावनी का काम करता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है । की आप वर्तमान समय में जो काम कर रहे है।

वो काम आपके लिए बिलकुल सही नहीं है। आपको पता है की ये कम गलत है। फिर भी आप भगवान तक को धोका देना चाहते है। इस काम से आपको कुछ दिनों के लिए तो खुशी मिल जाएगा। लेकिन आप इस काम के माध्यम से लंबे समय तक खुशी नहीं माना पाएंगे। अतः आपको इस सपने के माध्यम से सबक लेना चाहिए।

दोस्तों आज हमने जाना की सपने में मंदिर में भीड़ देखना कैसा होता है। दोस्तों आपको हमारी पोस्ट सपने में भीड़ देखना कैसी लगी, अगर आपको इस पोस्ट में अपने सपने का अर्थ मिल चुका है तो आप इस पोस्ट की लिंक अपने दोस्तों के साथ सांझा करें। ताकी आपके दोस्त भी अपने सपने का वास्तविक अर्थ जान सके।

अगर आपको पोस्ट अच्छी लगी तो कमेंट बॉक्स में अपने कुल देवता का नाम लिखकर भेजें। अगर आपको अपने सपने का अर्थ नहीं मिला तो आप हमे कमेंट करके अपने सपने को विस्तारपूर्वक बता सकते है। जिससे हमे जल्द से जल्द आपकी मदद कर सके।

class="wp-block-embed is-type-video is-provider-youtube wp-block-embed-youtube wp-embed-aspect-16-9 wp-has-aspect-ratio">

सपने में कौवा देखना

सपने में नारियल देखना

सपने में शिव मंदिर देखना

सपने में हनुमान जी को देखना