सपने में मीट देखना , सपने में मीट खाना , Sapne me meat dekhna, sapne me meat khana, seeing meat in dream meaning in Hindi, eating meat in dream in Hindi -नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग sapnemein.com में आज हम जानने वाले अहि की सपने में मीट देखना कैसा होता है, या सपने में खुद को मीट खाते हुए देखना कैसा होता है। दोस्तों जो लोग मासाहार का सेवन करते है उनके लिए इस प्रकार का सपना डरावना नहीं होता है। हो सकता है की इस प्रकार का सपना देखने के बाद उन्हे अच्छा लगे इसका अर्थ ये नहीं हो जाता है । ये सपना उनके लिए अच्छा हो सकता है। ईन सपनों का अर्थ स्व्पन शास्त्र के अनुसार ही होगा। अगर कोई व्यक्ति शुद्ध शाकाहारी है उस व्यक्ति को इस प्रकार का सपना आ जाता है तो ये सपना उसके लिए बहुत डरावना होता है।
क्योकि जो इंसान चिकन मटन नहीं खाते है उन को इन चीज से नफरत होती है। और इस नाम से ही उन्हे डर लगता है। खाना तो दूर की बात वो किसी जानवर को कट्टे हुए भी नहीं देख सकते है। उनके सामने अगर किसी जानवर का गला काट दिया जाता है तो बेहोस हो जाते है। शाकाहारी इंसान को मीट के नाम से ही नफरत होती है। आपको तो पता है की सपनों की दुनिया ही कुछ है । ये सपने हर किसी को आ सकता है। जरूरी नहीं की वो इंसान मीट खाता हो। सपनों पर हमारा बिलकुल भी नियंत्रन नहीं होता है। स्व्पन शास्त्र के अनुसर मांसाहारी और शाकाहारी दोनों के लिए एक इन सपनों का एक ही अर्थ होता है। तो चलिये दोस्तों मीट से जुड़े सभी सपनों के बारे में विस्तार से जानते है।
सपने में मीट देखना Seeing meat in dream meaning in Hindi
नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग में आपको सपने में मीट दिखाई देता है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं माना जाता है। आप मीट का सेवन करते है या नहीं करते है इससे सपने के अर्थ पर कोई फर्क नहीं पड़ता है। शाकाहारी और मांसाहारी दोनों के लिए सपने का एक ही अर्थ होता है । ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपकी आर्थिक स्थित गड़बड़ाने वाली है। इसके साथ ही ये सपना ई बात का भी संकेत देता है की जल्द ही आपका स्वस्थय खराब होने वाला है। आपके लिए ये सपना एक प्रकार की चेतावनी देता है। अगर आपको ढेर सारा मीट दिखाई देता है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपका स्वभाव बड़ा ही क्रूर होने वाला है । जिसके चलते हुए आने वाले दिनों में आपका स्वभाव काफी हद तक बदल जाएगा।
सपने में मांस काटना Cutting meat in dream meaning
आप सपने में खुद को एक कसाई के रूप में देखते है। आप देखते है की आप दुकान पर बैठे हुए मीट को छोटे-छोटे टुकड़ों में बाँट रहे है तो ये सपना आपके लिए बड़ा ही दुर्भाग्यपूर्ण माना जाता है। जिसके चलते आपकी आम्दनी में कटोती देखने को मिल सकती है। अगर आप किसी सरकारी या गैरसरकारी विभाग में नौकरी करते है तो आपको सावधान होने की जरूरत है। क्योकि इस सपने के बाद आपको अपने नकारात्मक व्यवहार के कारण नौकरी छोडनी पड़ सकती है । जिसके कारण आपके घर की स्थिति बिलकुल बिगड़ सकती है। इस सपने के बाद आपको अपने खर्चे कम करने की जरूरत है। अगर आप अपने खर्चे को नियंत्रित करते है तो आने वाले दिनों में इस सपने का कम प्रभाव होगा।
अगर आप किसी दूसरे व्यकी तो सपने में मीट काटते हुए देखते है ये सपना बताता है की जल्द ही आप सरकारी विवादों में फसने वाले है। हो सकता है की आपके हाथों से किसी सरकारी नैयम का उलनघन हो जाये। अगर आप इस सपने के बाद सतर्क नहीं होते है तो आपको जेल भी जाना पड़ सकता है।
सपने में मीट की सब्जी बनाना Sapne mein meat ki sabji banana
दोस्तों आप सपने में देखते है की आप सरोईघर में अपने हाथो से मीट की सब्जी बना रहे होते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है। जिसके चलते आने वाले दिनों में आप जो भी काम करेंगे आपको उस काम का भरपूर लाभ मिलेगा । इस प्रकार ये सपना सफलता की प्रापती का संकेत देता है।
अगर आप सपने में किसी दूसरे व्यक्ति को मीट की सब्जी बनाते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपके जीवन में एक सहयोगी आने वाला है। जिससे उसके जीवन में सकरतमक बदलाव होंगे । पहले जिस काम को करने में आपको बहुत ज्यादा मेहनत लगती थी और आप उस काम को बेमन से करते थे। इस सपने के बाद आप उसी काम को मन से करने लग जाएगे। देखते है देखते है आप एक सफल इंसान बन जाएगा। आप जो भी काम करेंगे आप सच्चे मन से करेंगे । इससे आप आपके मन की इच्छा पूर्ण हो जाएगी। इस प्रकार ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है।
सपने में मीट खरीदना Buying meat in dream meaning in Hindi
दोस्तों जो इंसान मीट नहीं खाता है वो मीट के बारे में सोचता भी नहीं है। अगर वह बाजार में बकरा मंडी से निकलता है तो वह इधर-उधर नहीं देखता है। वह जल्द से जल्द मीट मंडी को पार करने की कौशिश करता है। अगर आप मीट का सेवन नहीं करते है फिर भी आपको इस प्रकार का सपना आता है जिसमे आप खुद को मीट खरीदते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है। देखने में सपना आपको कितना भी बुरा क्यो लगे। लेकिन ये सपना ज्योतिष विज्ञान के अनुसार शुभ सपना माना जाता है। अगर आपकी वर्तमान समय में आर्थिक स्थिति कमजोर चल रही होती है। उस दौरान आपको इस प्रकार का सपना आता है । तो ये सपना आपके लिए खुश खबरी का काम करता है। क्योकि ईस सपने के बाद आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार देखने को मिलने वाला है।
अगर आप किसी और को बकरा मंडी से मीट खरीदते हुए देखते है जो की आपका परिचित है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपके ऐसे दोस्त बनेंगे जो बहुत खराब किस्म के है । लेकिन वही दोस्त आपके लिए बहुत अच्छे होगे। जिनके होने से आपको बुरे लोगों से खतरा कम हो जाएगा।
सपने में मीट बेचना Meat selling in dream meaning in Hindi
आप खुद को सपने में एक कसाई के रूप में देखते है। की आप बकरो , मुर्गियों और मछलियों का मीट बेच रहे है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है। ये सपना भविष्य में आर्थिक स्थिति खराब होने का संकेत देता है। जिसके चलते आपके हाथों से कोई ऐसी गलती होगी जिससे आप कर्जे में डूब जाएँगे । अगर इस सपने के बाद आप नहीं संभालते है तो आने वाले दिनों में आपको घर खर्चा चलाने के लिए भी आपको धन उधर लेना पड़ेगा । अगर आप खुद को बकरा मंडी में ज़ोर-ज़ोर से आवाज देकर मीट बेचते हुए देखते है । तो इसका अर्थ है की जल्द ही आप अपनी ही गलतियों को लोगो के सामने उजागर करने वाले है। जिससे आप चाहकर भी लोगो के अपमान से नहीं बच पाएंगे। आप अपने ही हाथो से अपनी बरबादी का समान इकट्ठा करने लग जाओगे।
सपने में मांस खाना Sapne me meat khana
अगर आपने अपने जीवन में कभी मीट को हाथ से छूआ तक नहीं है । फिर भी आपको इस प्रकार का सपना आ जाता है जिसमे आप खुद को मीट खाते हुए देखते है। दोस्तों इस प्रकार का सपना देखने पर हमे एक बार भी खुद से ही घिन्न होने लगती है। और मन ही मन में विचार उठने लगते है की मेरे को इस प्रकार का सपना कैसे आ सकता है। लेकिन सपने किसी को भी आ सकते है।
आप सपने में देखते है की आप मीट खा रहे है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपका भाग्य आपका साथ छोड़ने वाला है। आप वर्तमान समय में जो भी काम कर रहे है उसमे बड़ा नुकसान देखने को मिल सकता है। अगर आपकी पहले से आर्थिक स्थिति खराब चल रही होती है तो इस सपने के बाद आपकी आर्थिक स्थिति और ज्यादा खराब हो जाएगी।
अगर आप कई लोगो के साथ बैठकर दावत में मीट खा रहे होते है। आप समुंह में बैठकर मीट खा रहे है तो ये सपना आपके लिए इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आके व्यवहार में नकारात्मक स्वभाव देखने को मिलने वाला है। आपके अंदर ऐसे गुण आँने वाले है जो आपको बिलकुल पसंद नहीं थी। आपको पता भी नहीं चलेगा की आप इतने ज्यादा बदल है। जब आपको अहसास होगा तब देर हो चुकी होगी। तो इस सपने से बाद आप खुद पर नियंत्रन रखने की कौशिश करे। अगर आप खुद पर नियंत्रण रख पाते है तो आने वाले दिनों में आप खुद मे सुधार करने में सखम हो जाएगे।
आगर आप एक non-vegetarian व्यक्ति है । आप पहले से मासाहार का सपना आता है । आप खुद को मांस खाते हुए देखते है तो ये सपना देखने में आपके लिए शुभ होता क्योकि आप मासाहार का सेवन करते है। लेकिन स्व्पन शास्त्र के अनुसार इस सपने का अर्थ वही होगा जो एक शाकाहारी के लिए होता है ।
सपने में इंसान का मांस देखना Sapne me insan ka mass dekhna
राधेश्याम शर्मा दिल्ली से लिखिते है- नमस्कार गुप्ता जी सर सबसे पहले में आपको प्रणाम करता हूँ। की आप सभी सपनों के अर्थ सांकेतिक और स्व्पन शस्त्र के आधार पर बताता है। आप इनान को वास्तविक अर्थ बताते है। जिससे पढ़ने वाले को अच्छा लगे या बुरा लगे उससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। आप लोगो को खुश करने के लिए हर सपने का अर्थ शुभ मात्र नहीं बताते है। मैं आपकी साइट तीन साल से विजिट कर रहा हूँ। मेरे सभी सपनों का अर्थ लगभग आपके बताए अनुसार होता है। सॉरी सर में अपना परिचय देना तो भूल ही गया।
मेरा नाम राधेश्याम शर्मा है। हमारे पिताजी राजस्थान के जौधपुर में रहा करते थे। उनका कारोबार दिल्ली में था इसलिए हम सभी वर्तमान समय में दिल्ली के नवादा में रहते है। कल में अपनी फेकटरी का सारा काम निपटाकर अपने घर आया । उसके बाद पाठ-पूजा की और खाना खाकर सो गया। में एकदम खुश था। सोते समय में अपने पुराने दिनों को याद कर रहा था। की में किस प्रकार अपने दादाजी के साथ बकरिया चाराया करता था। दादाजी के पास एक ठेला और एक ढेरा (खराब कपड़ों की रस्सी बनने वाला एक यंत्र जो दो लकड़ियों और एक सरिये की माध्यम से बनता है )उससे कपड़े और पशुओं के बालों से रस्सीया बनाया करते थे।
उन दिनों में अपने दादाजी के साथ बहुत खुश था। उस समय मेरे हमारे दिमाग में किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होती थी। आज इतने पैसे होने के बाद भी सकूँन की ज़िंदगी नहीं है। इस प्रकार सोचते-सोचते मेरे को नींद आ जाता है। नींद में मेरे को एक डरावना सपना आता है। सपन में देखता हूँ की में ठेला लेकर अपने स्कूटर से बजार जाता हूँ । वहाँ से तीन किलो मीट लेकर आता हूँ। में हाले मसलों को अच्छी तरह से तेल में भून लेता हूँ। में जब धोने के लिए मीट को परात में निकलता हूँ तो मेरे को ये मीट अलग ही प्रकार का लगता है।
में देखता हूँ की मीट में इंसान की कटी हुई अंगुलिया और इंसान के कान आते है । में देखकर चोक जाता हूँ। में मीट को बाहर फेकने के बारे में सोचता हूँ । तभी मेरे दरवाजे पर पूलिके जाकर ज़ोर-ज़ोर से मेरा नाम पुकारने लग जाती है। तभी में बाहर देखा तो मेरे घर के सामने हजारों लोगों को भीड़ लगी हुई है। तभी पुलिके का साइरन बचता है और मेरा अंखे खुल जाती है। उठते ही में गेट की तरफ देखता हूँ को बाहर कोई दिखाई नहीं देता है। तब मैंने चेन की सांस ली । इसके बाद में अपने घर में बने हनुमानजी के मंदिर में जाकर भगवान का धन्यवाद दिया । की हे भगवान तेरा लाख-लाख शुक्रिया की ये केवल सपना मात्र ही था।
गुप्ताजी हम राजस्थान के गोड़ ब्राह्मण है । मेरे परिवार के किसी इंसान ने आज तक मांस को छुआ तक नहीं । हम मांस-मदिरा का सेवन करने वाले व्यक्ति को अपनी फैक्टरी में भी नहीं रखते है। सर मेंने कभी मांस का सेवन नहीं किया तो मेरे को इस प्रकार का सपना क्यों आया। क्या मेरे हाथो से कोई अपराध होने वाला है। क्या में किसी को काटकर खाने वाला हूँ।
मुझे तो इस सपने के बाद खाना तक नहीं भाया। में ऐसा करने के बारे में सोच भी नही सकता और मेरे को इस प्रकार का सपना आया है। सर कई लोग करते है की व्यक्ति सोते समय जैसी बातों के बारे में सोच रहा होता है उसको उसी प्रकार के सपने आते है। कृपया करके मेरे सपने का जल्द से जल्द अर्थ बताएं। इस सपने के बाद मेरे को अगर छोटा सा घाव भी दिख जाता है तो मेरे शरीर में कंपकंपी छूट जाती है। कृपया करके जल्द से जल्द मेरे सपने का अर्थ बताएं-
Ans- नमस्कार राधेश्याम जी आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग में । लोग कहते है की सपने सिर्फ परिकल्पना होती है। आप धार्मिक ग्रंथों जैसे रामायण, महाभारत, बोध धर्म के ग्रंध में भगवान बुध के जन्म से पहले सपने में सब कुछ दर्शाव हो गया था। आपको बोध धर्म से जुड़ी हुई बहुत सारी कीवदनती मिल जाएगी जिसमे सपनों का जिक्र मिल जाएगा। डार्विन के सिदन्तो के अंदुर जो चीजें काम नहीं आती है वो धीरे-धीरे लुप्त होती जाती है। लेकिन सपने आज से हजारों साल पहले भी आते थे और आज भी आते है।
अगर सपनो का अर्थ नहीं होता है तो ये सपने कब के आने बंद हो जाते । आपने बताया की आप मांस-मदिरा का सेवन नहीं करते है फिर भी आपको इस प्रकार का सपना आ गया तो में बताना चाहता हूँ की सपनों पर हमारा नियंत्रण नहीं होता है। सपने भविष्य में होने घटना का एक पूर्वानुमान होता है। आपको सपने में इंसान का मांस दिखाई देता है । तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में अशुभ घटना घटित होने वाली है। जिसके चलते आपका स्वस्थय भी खराब हो सकता है। या आप किसी एसी बीमारी के शिकार हो सकते है। जिंनका कोई इलाज ना हो । तो आपको इस सपने के बाद अपने स्वस्थय के प्रति सावधान और सतर्क होने की जरूरत है।
इन सपनों के बारें में भी जाने ….
सपने में में आत्महत्या करते देखना
ये सपने देते है मौत के संकेत जाने कौनसे है ये
सपने में जानवर का मीट देखना Sapne me janwar ka mans dekhna
अगर आपको सपने में जानवर का मीट दिखाई देता है तो ये सपना क्या संकेत देता है । दोस्तों अगर हमे मीट दिखाई देता है लेकिन इस बात का पता नहीं चलता है की ये मीट किस जानवर का है तो ये सपना हमारे लिए सेहत खराब होने का संकेत देता है। अगर हमे सपने में जानवर का मीट दिखाई देता है तो ये सपना भी हमारे लिए अशुभ संकेत देता है जिसके चलते आने वाले दिनों में आपका वर्कलोड बढ्ने वाला है। अगर आप किसी ऑफिस या फेकटरी में काम करते है तो आपको कुछ समय तक ओवरटाइम करना पड़ सकता है। इसके साथ ही ये सपना मानसिक तनाव बढ्ने का संकेत भी देता है।
सपने में मीट से बदबू आना Sapne mein maas se smel ana
दोस्तो जब मीट खराब हो जाता है । या मीट को लंबे समय तक खुला छोड़ दिया जाता है तो उसमे बदबू आने लग जाती है। अगर मीट को लंबे समय तक सुरक्शित रखना है तो उसे फ्रीज़ में रखना चाहिए। बात करते है सपने की अगर आप सपने में देखते है की आपके सामने मीट के टुकड़े पड़े है। इन मीट के टुकड़ों से असहनीय बदबू आ रही होती है तो ये सपना आपके लिय शुभ संकेत नहीं देता है।
ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपकी सभी बचत खतम होने वाली है। यानी आने वाले दिनों में आपके जीवन में इतना बड़ा संकट आयेगा जो आपको रोड पर ले आयेगा। आपके पास खाना खाने मात्र के पैसे भी नहीं होंगे। तो इस सपने के बाद आपकी सभी बचत खतम हो जाएगी । इस सपने के बाद आपको सभी प्रकार के फिजूल खर्ची पर रोक लगानी होगी। अगर आप इस सपने के बाद थोड़ा संभल जाते है तो आप बड़ी मूषिबत से बच जाएगे।
सपने में पका हुआ मांस देखना sapne me paka hua meat dekhna
नमस्कार दोस्तों आपको सपने में फ्राई किया हुआ मास दिखाई देता है या सपने में पता हुआ मीट दिखाई देता है तो ये सपना आपके लिए शुभ सपना माना जाता है। ये सपना इस बात का सनकेत देता है की आने वाले दिनों में आप मानसिक और शारीरिक सूप से ताकतवर बनने वाले है। अगर आप सपने में खुद को किसी जलीय जानवर का मांस पकाते हुए देखते तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आप अपने घर में एक बड़ा आयोजन करने वाले है। जिस पर आपको बहुत सारे मेहमान आमंत्रित होंगे।
सपने में कच्चा मांस देखना Sapne me kacha meat dekhna
नमस्कार दोस्तों आपको सपने में कच्चा मीट दिखाई देता है तो ये ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत माना जाता है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपको आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इस सपने के बाद में आपकी तकदीर का रुख नीचे की तरह हो जाएगा। आप जो भी काम करेंगे आपको हर काम में विफलता देखने को मिलेगी। इस्के चलते आपके सर लाखों रुपयों का कर्जा हो जाएगा। आज जब भी लोगों की भलाई का कदम उढ़ाएंगे वो कदम अपने आप बुराई की तरफ चला जाएगा। यानी आपकी सोचके के विपरीत परिणाम देखने को मिलने वाले है।
सपने में नोंनवेज खाते देखना Eating non-veg in dream meaning in Hindi
दोस्तों नॉन –वेज के अंदर वो सभी सामील हो जाता है जिसमे चर्बी की मात्रा अधिक होती है और जिसमे प्राण होते है। अगर आप सपने में किसी भी प्रकार के जानवर का मांस खाते है या किसी छोटे जानवर या कीड़े मकोड़े व पशु- पक्षी को खाते हुए देखते है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों मे आपके जीवन में सुखद घटना घटित होने वाली है। जिसके चलते हुए आपको कोई ऐसी खुश खबरी मिल सकता है । जिसका इंतजार आपको वर्षो से था। वो खुश खबरी संतान प्रापती, शादी विवाह या नौकरी से संबन्धित हो सकती है। इस प्रकार ये सपना भौतिक सुख के साथ-साथ आद्यात्मिक सुख की प्रापती का संकेत भी देता है। एटीआर आपको इस सपने से खुश होना चाहिए ।
मांसाहारी व्यक्ति द्वारा सपने में मीट देखना Seeing meat in dream by Non-vegetarian person
दोस्तो स्व्पन शास्त्र में हर सपने का अपना सांकेतिक अर्थ है । इसमें पसंद या नापसंद का कोई ओपसन नहीं है। दोस्तों सपने में मीट देखना शुभ माना जाता है। अगर आपको मीट पसंद हो या नहीं। इससे सपने के अर्थ पर कोई फर्क नहीं पड़ता है। लेकिन जब किसी माशहरी व्यक्ति को इस प्रकार का सपना आता है वो वह एक बार इस सपने से खुश हो जाता है लेकिन स्व्पन शास्त्र के अनुसार ये सपना उसके लिए अशुभ संकेत देता है । जिसके अनुसार आने वाले दिनों में सपना देखने वाले की सेहत खराब हो सकती है। तो इस सपने के बाद आपको अपनी सेहत का ख्याल पहले की तुलना में ज्यादा रखना होगा।
सपने में गाय का मांस देखना Sapne me cow meat dekhna
दोस्तों हमारे भारत मैं गाय को धार्मिक दृष्टी से बहुत ज्यादा पवित्र जानवर माना जाता है। गाय को कामधेनु गाय कहा गया है। क्योकि धार्मिक ग्रंधों में कामधेनु गाय के अंदर सभी देवता निवास करते है। अगर हमारे हाथों से गाय का अपमान हो जाता है तो ये अपमान भगवान के अपमान के बराबर माना जाता है। तो एक हिन्दू गाय को मांस देखना तो दूर की बात। अगर गाय का अपमान हो जाता है तो उसके लिए भी भगवान से क्षमा मांगता है। लेकिन दोस्तो सपनों का क्या सपने तो सपने ही होते है।
ये हमे किसी प्रकार से ही दिखाई दे सकते है। अगर आपको सपने में गाय का मीट दिखाइ देता है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं माना जाता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों मे आपके हाथों से ऐसा अपराध होने वाला है जिसका कोई प्रसचित नहीं होगा। इसके अलावा ये सपना इसका भी संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप किसी बेकसूर इंसान को परेशान करने वाले है। इस सपने के बाद आपके जीवन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ने लग जाएगा।
नमस्कार दोस्तों आज हमने जाना की सपने में मीट देखना कैसा होता है। शुभ होता है या अशुभ, हमने पाया की ज़्यादातर अर्थ में मीट देखना अशुभ संकेत को दर्शाता है। दोस्तों दया भावना दुनिया के सभी धर्म का मूल है। अगर अपने निजी स्वार्थ के लिए वो लोग अपने धर्म के खिलाफ जाते है । तो उसमे उनका कसूर है । मेरे आप सभी ये यही अपील है की आप ऐसा खाना खाओ जिसमे किसी जीव की हत्या ना होती हो। जीव तो जीव ही होता है ।
चाहे वो छोटा है या बड़ा इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। दोस्तों आज की हमारी पोस्ट सपने में मीट देखना आपको कैसी लगी। अगर आपको हमारी पोस्ट अछी लगी तो इस पोस्ट की लिंक को अपने दोस्तों के साथ शेर करे ताकी आपके परिवर्जन और मित्रजन अपने सपने का सही अर्थ जान सके । जिससे भविष्य में आने वाली बांधा को भाँप सके। अगर आपको इस पोस्ट मैं मीट से संबन्धित अपना सपना नहीं मिला है तो आप हमे कमेंट करके अपना सपना हमे भेजें । हम आपके सपने का अर्थ जल्द से जल्द आपको बताने की कौशिश करेंगे।
धन्यवाद दोस्तों।