सपने में मेहंदी लगाना,लगवाना,मेहंदी के हाथ इस अवस्था में अशुभ
दोस्तों मेहंदी एक शुभ शगुन के साथ-साथ एक औषधि भी है हमारे भारत में सायद ही कोई एसी लड़की होगी जिसे मेहंदी लगाना पसंद ना हो ,मेहंदी लगाना हर लड़की की पहली पसंद होती है जब हमारे घर में कोई छोटे-से छोटा उत्सव हो मेहंदी तो लगाई ही जाती है मेहंदी बिना हर एक त्योहार सुना-सुना सा लगता है मेहंदी हर खुशियों में चार चंद लगा देती है हमारी वास्तविक जींदगी में मेहंदी लगाना शुभ संकेत माना जाता है स्व्पन शास्त्र के अनुसार सपने में मेहंदी देखना,सपने में मेहंदी लगाना कैसा होता है तो दोस्तों आइये एक-एक सपने के बारे में विस्तार से जानते है ।
सपने में हाथों में मेहंदी लगी हुई देखना
यदि आपको सपने में कोई महिला अपने हाथों में मेहँदी लगाए हुए दिखाई देती है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है । ये सपना भविष्य में आने वाली चिंता को बताता है । ये सपना बताता है की आने वाले समय में आपको कोई ऐसा समाचार मिलने वाला है , जिसे सुनकर आप गहरी चिंता में डूब जाओगे ।
अगर यही सपना कोई महिला देखती है । जिसमे वह अपने हाथों में मेहंदी लगी हुई देखती है । तो ये सपना आपके लिय इस बात को बताता है की आने वाले समय में आपके प्रेमी या पती पर कोई गहरा संकट आने वाला है ।
एक आदमी के लिए मेहंदी लगाते हुए देखना
सपने में में आप देखते है की आपने ने मेहंदी लगाई और लगाने के बाद आप अपने हाथों को धोने के बाद जो लाल रंग दिखाई देता है तो इसका मतलब है की आप अपने अलाह को सर्वोपरि मानते है और दीन नाम की चीज आप में मौजूद है और आप अल्लाह के सबसे करीबी माने जाओगे।
सपने में केवल दाहिने हाथ पर मेहंदी लगी देखना
मेहंदी वैसे वास्तविक जीवन मे शुभ संकेत माना जाता है। ये खुशियों को लाता है अगर आप सपने में मेहंदी लगी देखते है तो इसके कई सारे अर्थ निकलते है अगर आप सपने में अपने केवल दाहिने हाथ पर ही मेहंदी लगी देखते है और दूसरा हाथ एकदम कोरा दिखाई देता है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है।
sapne mein mehndi lagwana
ये आपके लिए चेतावनी है की आगामी दिनों में आपकी कोई हत्या करने वाला है हत्या करने वाला आपका कोई करीबी हो सकता है,तो आपको इस प्रकार के सपने आने के बाद बहुत सतर्क रहने की जरूरत है क्योकि ये आपको चेतावनी दे देता है इसके बाद भी अगर आप नहीं संभले तो अपनी बरबादी के आप खुद जिम्मेदार होंगे।
सपने में मेहंदी के हाथ छापना
आप को सपना आता है और आप देखते है की आप ने अपने पहले अपने हाथों से मेहंदी घोली और इसके बाद आपने इस मेहंदी को अपने हाथ में लिया और बिना किसी डिज़ाइन के दोनों हाथों को लीप लिया और अपने लीपे हुए हाथ आप ने किसी दीवार पर छाप देते है,अगर दोस्तों ये सब काम हम अपनी रियल लाइफ में करते है।
तो हामरे लिए ये सपने एक शुभ संकेत को बताता है की आपके जीवन में खुशियों की बहार आने वाली है या आपको बहुत सारी खुशिया मिलने वाली है और दोस्तों यही दृश्य आपको सपने में नजर आते है तो इंका कुछ नकारात्मक यानि अशुभ संकेत निकलता है।
ये सपना बताता है की आप अपने जीवन के अच्छे गुणों को सार्जवनिक रूप से उजागर नही कर पा रहे है और आप जिन गुणों को उजागर नहीं करना चाहते है वो गुण अपने आप उजागर हो रहे है और वो आपकी नियंत्रण रेखा से बाहर हो रहे है ।
अगर यही सपना किसी व्यापारी को आ जाता है तो इसका मतलब है आगामी दिनों में आप अपने ग्रहको के साथ बुरा व्यवहार करने जा रहे है बिना किसी बात आप उन पर दोषारोपण कर रहे है जिसके कारण आपको अपने घर टूटने का बड़ा नुकसान हो सकता है ।
सपने में मेहंदी के टेटु देखना
आप मेहंदी का सपने आता है और आप देखते है की सपने में आप ने अपने हाथो और पैरों पर मेहंदी की डिज़ाइन बना रखी है और मेहंदी के साथ-साथ आपने अपने हाथों पर टेटू भी बनवा रखे है या आपको सपने में मेहंदी टेटू के रूप में दिखाई देती है।
तो ये सपना आपको शुभ संकेत देता है ये सपना आपके विरोधियों के पर्दा फास होने का संकेत देता है ये सपना बताता है की अगर आपका कोई दोस्त
आपका भाग्य आपका साथ देगा और आपकी जीत होगी और आपको अपने विरोधियों की हार पर आपको बहुत बड़ी खुशियाँ मिलेगी।
सपने में पूरे शरीर पर मेहंदी लगी देखना
अगर आप एक शादी शुदा औरत है और सपने में आप अपने पाती को देखती है और आप देखती है की आपके शोहर के शरीर पूरा मेहंदी से रंगा हुआ है यानि उसका शरीर मेहंदी धोने के बाद पूरा लाल दिखाई देता है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत को दर्शाती है की आपके और आपके शोहर के संबंध आपके साथ अच्छे होने वाले है।
अगर आपके और आपके पती के बीच आपकी लड़ाई चल रही होती है और आप अपने पाती को सपने में मेहंदी के रंग में रंगे हुए देखती है तो इसका मतलब है की आपके लड़ाई प्यार में बादल जाएगी।
सपने में चेहरे पर मेहँदी लीपना कैसा होता है?
दोस्तों हमे पता है की मेहँदी का उपयोग हाथों और बालों में लगाने के लिए किया जाता है। लेकिन दोस्तों हमे कई बार ऐसा सपना दिखाई देता है। जिस पर हम यकीन नहीं कर पाते है। आप सपने में देखते है की आपने अपने चेहरे पर हरी मेहंदी लीप रखी है। तो ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आप अपने घमंड के कारण बहुत बड़ी गलती करने वाले है। आपको अपनी गलती पर पछतावा तक नहीं होगा । यही गलती आगे चलकर आपको अपराधी तक बना देगी। दोस्तों देखने में ये सपना छोटा सा मालूम होता है। लेकिन इस सपने के बाद आप खुद में सुधार नहीं करते है। तो ये गलती आपकी ज़िंदगी तक बर्बाद कर देगी।
सपने में दीवार पर मेहँदी की बिंदी लगना
दोस्तों राजस्थान में महिलाएं जब भी मेहँदी लगाती है। इस्से पहले वह दीवार पर मेहँदी की सात बिंदी बनती है। उनके अनुसार सात देवियों को पहले मेहँदी समर्त्पित करणी चाहिए । बाद में खुद को मेहँदी लगानी चाहिए। ऐसा करने से हमारा वो काम शुभ होता है। जिस काम के लिए हम मेहँदी लगा रही है। बात करते है सपने की, आप सपने में देखते है की आप मेहँदी लगाने से पहले दीवार को मेहँदी की टिमकी लगते है। तो ये सपना आपके लिए अच्छा संकेत माना जाता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप पर सातों देवियों की कृपा बनी रहेगी। आपका सुहाग हमेशा के लिए अच्छा रहेगा। आपके जीवप्न में अपार खुशियाँ भरी रहेगी। अतः आपको इस सपने के बाद खुश होना चाहिए।
सपने में मेहँदी का ढेर देखना
यदि आपको सपने में एक मेहँदी का बड़ा सा ढेर दिखाई देता है। तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके पती को अपार सफलता मिलेगी। जिसके चलते वो आपकी सभी इच्छा पूर्ण कर पाएंगे।
सपने में अपने बालों पर काली मेहंदी लगाना देखना
अगर कोई औरत सपने में अपने बालों को मेहंदी से काला करती हुई देखती है तो ये सपना उस औरत के लिए शुभ संकेत नहीं माना जाता है ये सपना इस बात को दर्शाता है की आगामी दिनों में आपके और आपके पाती के बीच प्यार कम होने वाला है।
पहले जो पती अपनी पत्नी को प्यार दिखाता था वो अब अपने प्यार को छुपा कर रखेगा और आपको पहले जितना प्यार नहीं करेगा।
सपने में बालों पर मेहंदी लगाना देखना
अगर आप सपने में देखते है की आपने अपने पूरे हाथों को मेहंदी नहीं लगाई है और केवल हाथ की अंगुलियों को ही मेहंदी लगाई है आपने ने अपने अंगूलियों पर अंगूर की बेल,खजूर की पतियाँ व शाखाएं आदि उकेरी जाती है और आपने या आपके पती किसी ने भी मेहंदी से अपने बाल लाल किए है तो ये सपना पति-और पत्नी के मध्य खुशियों का प्रतिनिधित्व करता है, तो आपको कुछ ही दिनों में बहुत बड़ी खुशियाँ मिलने वाली है।
अगर आप शादी-शुदा नहीं है तो इस सपने का मतलब है की जल्द ही आपकी सगाई होने वाली है या आपकी मित्रता किसी एसे इनशान से होने वाली है जो आपको अच्छी तरह से समझता हो और आपकी हर छोटी-छोटी जरूरतों को पूरी करने वाला मिलेगा ।
सपने में मेहँदी का ठप्पा लगवाना
दोस्तों आपने में मेलों में देखता होगा, की मेहँदी लगाने वाले व्यक्ति मेहँदी लगाने के लिए लकड़ी की ठप्पों का इस्तेमाल करते है। वो मेहँदी लगाने के लिए मुहर की तरह इंनका इस्तेमाल करते है। इससे हमारा समय बच जाता है। दोस्तों आप सपने में देखते है की कोई आपके हाथों पर मेहँदी का ठप्पा लगा रहा है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में घटनाए बड़ी तेजी से घटने वाली है। आपको इस सपने के बाद और ज्यादा स्किर्य रखने की जरूरत है। अगर आप खुद को एक्टिव नहीं रखते है तो आने वाले दिनों में आपको इसकी बड़ी कीमत चुकानी पड़ सकती है।
सपने में मेहँदी रचे हाथ देखना कैसा होता है?
अपर आपको सपने में मेहँदी रचे हाथ दिखाई देते है तो इसका अर्थ है की वर्तमान स्माय में आप खुश है , आपको जल्द ही किसी शादी को अटेण्ड करणी पड़ सकती है , हो सकता है की आपको कोई मनचाहा साथी भी मिल जाये । इसके साथ ही ये सपना इस बात का भी संकेत देता है की आए वाले दिनों में आपको कोई ऐसा व्यक्ति मिलने वाला है जो आपको सही रास्ते पर लेकर जाएगा। अतः ये सपना आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं है।
सपने में मेहँदी लगाकर हटाना
दोस्तों कई बार हमारे हाथ पर लगाई गई मेहँदी अच्छी नहीं लगती। इसलिए हम उसे सूखने से पहले ही हटा लेते है, कई बार महदी हाथों पर लीप जाती है जैक्स एकारण भी डिजाइन बिगड़ जाती है । अगर आप सपने में मेहँदी हटा रहे होते है। तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं माना जाता है। ये सपना बताता है की जल्द ही आपके प्यारे रिस्तो में कड़वाहट भरने वाली है। आपके प्यार भरे रिसते कुछ ही दिनों में टूट जाएँगे।
अगर आप सपने में हाथों पर पहले से रची हुई मेहँदी को हटा रहे होते है। तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपको अपने फैसले पर सरमिंदा होना पड़ सकता है। या भूतकाल में किए गए आपके काम से आपको तकलीफ होगी। यानी जो काम आप भूतकाल में सही थे। वही काम अब बिगड़ने वाले है।
सपने में दोनों हाथों में मेहंदी लगी देखना
अगर आप को सपने में अपने दोनों हाथ हरी मेहंदी से रंगे हुए दिखाई देते है तो इसका मतलब है की आप मुखर यानि स्पष्टवादिता किस्म के इंसान है ये सपना आपके व्यवहार को बताता है की आपमें जो भी है अछा हो या बुरा आपके सामने है.
आप अपने बात किसी से छुपाते नहीं है आप एकदम साफ दिल के इनसान है तो आपको अपने दुश्मनों से बचकर रहना चाहिए क्योकि इस दुनिया में सपष्टवादिता की कोई जगह नहीं है क्योकि सपस्त्वादित इंसान का लोग ज्यादा फाइदा उठाते है। इसलिए आपको हर प्रकार से संभाल कर रहना है ।
अपनी खुद की मौत देखने के माने जाने
सपने में टेटु वाली मेहंदी देखना
सपने में आप किसी से मेहंदी बनवाते है और वो मेहंदी की डिजाइन में टेटु बना देता है तो अगर सपने में कोई मेहंदी से आपके हाथ पर को टेटु बनाता है तो इसका मतलब है की आगामी दिनों में अपने अपमान का बदला लेने के लिए आपके परिवार के साथ कुछ छल करेगा।
इसके तहत आपका दुश्मन आपको कोई एसी चीज बेचेगा या भेंट करेगा जो की चोरी की हो इस प्रकार आपको उल्टे मामले में फसा सकता है।
सपने में मेहंदी की गंदी डिजाइन देखना
सपने में आप अपने हाथ में मेहंदी बनाते है और आप इस मेहंदी बनाने में बड़ी मेहनत करके मेहंदी माँड़ते है और जब आप अपने दोस्तों को दिखाती है तो आपकी दोस्त इस मेहंदी की मजाख उड़ाती है और आपकी मेहंदी डिजाइन को सब भद्दी बताते है।
इस प्रकार सपने में अपने हाथो पर मेहंदी की गंदी डिजाइन देखना आपके लिए अशुभ संकेत को बताता है के आने वाले समय में आपके जीवन में कठिनाई बढ्ने वाली है आप जो भी काम करना शुरू करनेगे वो काम अवशय रूप से ही बिगड़ने वाला है ।
सपने में अपने दाहिने हाथ पर बदसूरत मेहंदी डिजाइन देखना
अगर सपने में कोई आदमी अपने केवल दाहिने हाथ पर ही मेहंदी की डिजाइन देखता है वो भी बड़ी गंदी सी तो ये ये सपना अपने आपको नियंत्रण में रहने के लिए प्ररीत करता है की आप अपने गुस्से का नियंत्रण नहीं कर पा रहे है।
अगर इस प्रकार अगर आप अपने गुस्से को नियंत्रण नहीं करोगे तो आने वाले दिनों में आपके हाथ से इतना बड़ा अपराध हो जाएगा की जिसकी माफी मिलना नामुमकीन है यानि आपके हाथ से किसी का खून होने वाला है ।
अगर आप का स्वभाव पहलव से गुससेल है तो आप खुद को नियंत्रण में रखे,अगर आप शांत स्वभाव के है तो इसका मतलब है की आपके हाथों से बहुत बड़ा नुकसान होने वला है ।
सपने में सोने के हगने के साथ मेहंदी टेटू देखना
ये सपना खास करके महिलाओं को ज्यादा आते है क्योकि ज्यादारत महिलाए ही गहने पहनती है अगर आप महिला है आप को सपना आता है, की आप सपने में बहुत ज्यादा सवर रही है यानि आप बिकुल दुल्हन की तरह सज रही ह।
आपने अपने हाथों में सोने के कंगन पहन रखा है और साथ-साथ देखती है की आपके हाथों पर मेहंदी के टेटू बने हुए है तो ये सपना आपके शुभ और अशुभ दोनों संकेत देता है अशुभ संकेत तो यह है की आगामी दिनों में आपको लूटने या ठगने वाला है।
और शुभ संकेत ये है की वो आपको ठगने में पूर्ण रूप से सफल नहीं हो पाएगा,यानि आप अपना पैसा और गहने खो देंगे लेकिन आपके जान को किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं पहुँचने वाला है ।
सपने में सफ़ेद दाढ़ी को मेहंदी लगाना या रंगना
अगर सपने में अपने आप को दादी के बालों को रंग करते हुए देखते है तो इसका मतलब है की आप दुनिया की नजर में अपने आप को बेहतर दिखने के लिए अपने आप से धोका कर रहे है और ओछेपन की तरफ बढ़ रहे है।
अगर सपने में आप किसी की दाढ़ी को मेहंदी से रंगते हैं तो तो ये सपना आश्रिवाद को दर्शाता है की आपको आने वाले दिनों में बड़े बुजुर्गों का आसरिवाद मिलने वाला है,अगर आपके ऊपर दुश्मनों का कहर बरसेगा तो उन बूढ़े बुजुर्गों की दुवाओं के असर से उस कहर का असर खतम हो जाएगा।
सपने में हाथों और पैरों पर मेहंदी लगी देखना
आपने देखना ही सपने में आपने अपने हाथो और पैरों दोनों पर मेहंदी लगा रखी है तो ये मेहंदी इस बात का सबूत देती हा की सपने देखने वाला खुद को संवारेगा जिससे उसे अपने आप पर घमंड होगा और घमंड के मारे वह अपने धर्म के प्रती घ्रीणा करेगा।
वह अपने आप को सर्वश्रेस्थ मानेगा और धर्म को मानने वालों को पिछड़ा और गवार मानेगा,लेकिन दोस्तों सपना देखने वालों से उसकी स्थिति छिपी नहीं होगी उसको पता होगा की में कोनसे रास्ते पर जा र्हा है और कोनसा रास्ता सही है और कोनसा गलत।
सपने में एसे आदमी को मेहंदी दिखाई देती है जिसने कभी भी मेहंदी नहीं लगाई तो ये सपना इस बात को बताता है की वह आने वाली ज़िंदगी में दुखों से बचा रहेगा और उसे अपने जीवन में कभी भी दुख नहीं होगा।
इस्लामिक धर्म के अनुसार धारणा है की मेहंदी लगाने के तीन ही कारण है पहला एक परिवार का अलंकरण और दूसरा अल-बेत का सत्तर,तीसरा दुख है।
सपने में बाल और दाढ़ी मेहंदी से लाल करते हुए देखना
अगर आप सपने में अपनी दाढ़ी और सिर के सफ़ेद बाल को मेहंदी से रंगने के बारे में देखती है तो इसका मतलाब है की आप लोगों को झुठे दिखावे के लिए मूर्ख बना रहा है और अमीरी का ढोंग कर रहा है और अपनी गरीबी छुपाने के लिए ढोंग रच रहे है ।
अगर सपने में आपको कफन दिख जाये तो आपके साथ क्या होगा जानें
सपने में भूरे बालों को डाइ या मेहंदी लगाना
अगर आप के भूरे बाल है और आप इन भूरे बालों को काले करने के लिए या इन भूरे बालों को लाल करने के लिए अपने बालों को रंग,डाइ,या मेहंदी लगाते है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आपके अंदर एक अनोखी ताकत मिलने वाली है और उस ताकत के कारण आप बहुत महान बनने वाले है ।
सपने में मेहंदी का रंग ना देना
सपने में देखते है की आप अपने हाथो को मेहंदी लगाते है और आप कई घंटों के बाद देखते है की आपकी सहेली को हाथ तो मेहँदी के रंग से बहुत अच्छे लाल हो गए है लेकिन आपके हाथों पर वो मेहंदी रंग नहीं छोडती है तो इसका मतलब है की सपने देखने वाले की वास्तविक प्रकारती उजागर होने वाली है।
इस प्रकार आपका पर्दा फस होने वाला है उसकी वास्तविक प्रकर्ती उजागर हो जाएगी और सपने देखने वाले की खुद के पास बदनामी से बचक्ने के लिए आपके पस्स कोई समाधान नहीं होगा।
सपने में महिला का काले बाल करना
सपने में कोई औरत अपने बालों को मेहंदी से काला करते हुए दिखाई देती है तो इसका मतलब है की आप अपनी बुरी स्थिति को छिपा रहे है और इससे ये भी संकेत निकलता है।
किसी और के कर्मो के लाभ को खराब करना या किसी के बुरे इरादों को चुपाना,इतिहास उठाकर देखे तो ये की मिस्त्र की फिरौन सभयता से लिया गया है जो की अपने गंदे बालों को साफ करने के लिए उन पर काली मेहंदी या डाइ करते थे ,जो की अपने ज्ञान को छिपाने की कौशिश करते थे।
इन सपनों को भी जानें……
- दूल्हा देखना
- दुल्हन देखना
- सपने में सगाई होना
- सगाई टूटने का सपना देखना
- पती की दोसरी शादी देखना
- बेवफा पत्नी देखना
बीमार आदमी द्वारा सपने में मेहंदी लगाना
अगर आप पहले से किसी लंबी बीमारी के मरीज है और अचानक आपको सपना आता है उसमे दीखई दिखाई देता है की आप अपने हाथो को मेहंदी लगा रहे है और अपने बालों का भी मेहंदी लगकर रंग बदल रहे हो तो इसका अर्थ है की आप अपने पुराने घाव को धक रहे है और आप की पुराणसे समय से चल रही बीमारी ठीक होने वाली है यानि आपकी बुरानी बीमारी को ये मेहंदी कवर कर लेगी।
सपने में अपने बालों को सुखी मेहंदी पाउडर से रंगना
अगर आप सपने में अपने बालों को बिना पानी डाले सूखे पाउडर को ही अपने बालों को लगाने की कौशिश कर है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आप एक प्रकार के अज्ञानी व्यक्ती है जबकि आप अपने पापों के लिए पश्चाताप करेंगे और अपने काम में सुधार कनेंगे ।
सपने में जनाजा देखने की तबीर
सपने में अपने पैरों को मेहंदी से रंगते हुए देखना
अगर आप सपने में खुद के पैर में मेहंदी ही मेहंदी लगी हुए देखते है तो ये सपना आपके लीये अति अशुभ संकेत दर्शाता है ये दर्शाता है की आने वाले दिनों में आपको पारिवारिक लड़ाई का सामना करना पड़ सकता है यानि किसी छोटे से मुद्दे को लेकर आपके परिवार में लड़ाई भी हो सकती है ।
सपने में मेहंदी का पेड़ देखना
अगर आपको सपने में मेहंदी का पेड़ दिखाई देता है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत देता है अगर आप गरीब है और आपको ये सपना आ जाता है तो इसका मतलब है की आप बहुत ही जल्दी अमीर बनने वाले है ,अगर यही सपने किसी बेऔलाद इनशान को आ जाता है तो इसका मतलब है की आगामी दिनों में आप की गौद भरने वाली है ।
इसके साथ-साथ अगर कोई एसा इंसान सपने में मेहंदी देख लेता है जो बदशूरत है और उसको कोई नहीं चाहता है तो इसका मतलब ये होता है की जल्दी ही आपको कोई आपके सपनों का शहजादा आपको चाहने लगेगा ।
सपने में मेहंदी की रस्म देखना
दोस्तों हमे पता है की हम हमारे घर में कोई भी छोटे-से छोटे प्रोग्राम का आयोजन करते है तो उसमे मेहंदी लगाना अहम रहता है क्योकि मेहंदी लगाना बहुत शुभ माना जाता है मेहंदी खुशियों की शुरुआत मानी जाती है सपने में आप अपनी शादी की मेहंदी लगाना देखते है तो ये सपना आपके लिए अपार खुशियो का भंडार लाता है की आने वाले दिनों में आपके घर में कोई एसा प्रोग्राम होने वाला है जो की शादी से संबन्धित होगा ।
दोस्तों आज हमें बात की सपने में मेहंदी लगाना के बारे में आपको हमारी ये पोस्ट सपने में मेहंदी लगाना कैसी लगी आप आओ गाने कमेंट करके बताए अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी तो आप इस हमारी पोस्ट को अपने दोस्तों में शेर करने ताकि वो भी हर एक अपने सपने की हकीकत जान लें ।
Dream meaning of applying mehndi on hands
Are you serious?😂
Correct the mistake “sone ke hagne” to sone ke kangan.
вызов нарколога на дом краснодар [url=https://chesskomi.borda.ru/?1-8-0-00003045-000-0-0-1730729839/]chesskomi.borda.ru/?1-8-0-00003045-000-0-0-1730729839[/url] .