हिन्दू धर्म में नारियल को श्री फल के नाम से जाना जाता है । ऐसा माना जाता है की नारियल के अंदर त्रीदेव का वास होता है। हिन्दू धर्म में जब भी कोई शुभ कार्य का शुभारंभ किया जाता है,तो नारियल भदारा(फोड़ा) जाता है । जिससे त्रीदेव की सकारात्मक शक्तियों उस जगह पे पूर्ण रूप से फैल जाती है । अगर यही चीज सपने में दिखाई देती है तो स्व्पन शास्त्र के अनुसार इसके कई अर्थ देखने को मिलते है । आज हम बात करेंगे सपने में नारियल देखना सपने के बारे में, कीसपने में नारियल देखना कैसा होता है। सपने में नारियल से संबन्धित किस-किस प्रकार के सपने आ सकते है । अगर आप सपने में नारियल देखना सपने के बारे में विस्तार से जानना चाहते है, तो आप सही जगह पर है sapne mein nariyal dekhna.
तो आइये दोस्तों सपने में नारियल देखने के बारे में विस्तार से जानते है –
सपने में नारियल देखना sapne mein nariyal dekhna
दोस्तों हिन्दू धर्म के अनुसार ऐसा माना जाता है । लक्ष्मी माता का जो सबसे प्रिय फल है वो नारियल है । हमारे शास्त्रों में इसे श्री फल का नाम दिया गया है । ऐसा माना जाता है की नारियल के अंदर त्रिदेव की शक्तियाँ समाई होती है । और जब भी हम किसी किसी शुभ काम की शुरुआत करते है तो नारियल को फोड़ते है जिससे हमारे सारे काम षिद्ध हो जाते है । और उस काम पर सकारात्मक शक्तियों का प्रभाव पड़ता है ।
अगर सपने में अगर आपको बाल सहित नारियल दिखाई देता है. तो ये सपना हिन्दू धर्म के अनुसार एक शुभ पवित्र आर लाभ देने वाला माना जाता है । कोई कोई गरिब इंसान इस सपने को देख लेता है, तो वो आने वाले समय में अमीर आदमी बन जातता है और दुनिया भर की खुशी उसको एक साथ मिल जाती है । अगर सपना देखने वाला कोई व्यापारी होता है तो उसके लिए ये सपना धन में वृद्धि का संकेत देता है ।इसके साथ ये सपना आपके इरादे मजबूत होने का संकेत देता है ।
सपने में नारियल खाते देखना Eating coconut in dream
दोस्तों शास्त्रों में नारियल को एक पवित्र और अच्छा सूखा फल माना जाता है । अगर आपकी कोई अलग पहचान नहीं है कोई भी इंसान आपकी इज्जत नहीं करता है । उस दौरान आप खुद को सपने में नारियल खाते हुए देख लेते है। तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जाएगा । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपकी एक अलग ही पहचान बनने वाली है । और आप इतने प्रषिद्ध होने वाले हो की , आपके दोस्त ही नहीं बालकी कई लोग भी आपको बहुत ज्यादा पसंद करने लगेंगे ।
इसके साथ ये सपना आपकी तरक्की का संकेत भी देता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपकी खूब तरक्की होने वाली है। अगर आप किसी प्रकार का जॉब करते है, तो आने वाले दिनों में आपकी सैलरी बढ् जाएगी । तो मित्रो ये सपना सभी प्रकार से धन में बढ़ोतरी का संकेत देता है। आपको इस प्रकार के सपने आते है तो आपको इस सपनों को हकीकत में बदलने के लिए अपने कुल देवता को हमेसा याद रखना चाहिए ।
नारियल तोड़ना देखना Sapne mein nariyal todna
दोस्तों ये सपना आपकी प्रेसानी के अंत का संकेत देता है , ये सपना बताता है की आने वले दिनों में आपकी प्रेसानी अपने आप ही ठीक हो जाएगा । आपको इन सभी परेशानियों के बारे में ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है ।
अगर आपको बहुत ज्यादा डर लगता हो और आप डर के मारे रात के समय में अकेले नहीं रह सकते । उस दौरान आपको सपना आता है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है। की आने वाले समय में आपके आस-पास की सारी नकारात्मक ऊर्जाए खतम हो जाएगी ।
आप अगर खुद को नारियल तोड़ते हुए देखते है तो ये आपको उपहार दिलाने का संकेत देता है । ये सपना बताता है की कुछ ही दिनों में आपके घर में खुशियाँ लेकर कोई मेहमान आने वाला है, जो आपके लिए प्यारा सा गिफ्ट लेकर आने वाला है । और वो गिफ्ट होगा जिसके आगे आपकी सारी खुशी फीकी पड़ जाएगी ।
class="wp-block-heading has-text-color" id="सपन-म-न-र-यल-क-प-ड-द-खन-sapne-mein-nariyal-ka-ped-dekhna" style="color:#00adf7"> सपने में नारियल का पेड़ देखना Sapne mein nariyal ka ped dekhna
दोस्तों हिन्दू धर्म के अनुसार नारियल को श्री फल कहा जाता है , जिस प्रकार नारियल हमारे लिए पूजनीय होता है, उसी प्रकार नारियल का पेड़ भी हमारे लिए पूजनीय माना जाता है ।
दोस्तों अगर आप गहरी नींद में है और सपने में आप नारियल के पेड़ को देखते है। तो ये सपना आपके लिए इस बात का स्नाकेट देता है की आने वाला कल आपके लिए बहुत ही शुभ होने वाला है । जिसके तहत आपके दिन की अच्छी शुरुआत होगी और आपको सुबह से ही लाभ मिलना शुरू हो जाएगा ।
अगर यही सपना किसी बीमार आदमी को आता है। वह अपने सपने में समुद्र के किनारे नारियल के पेड़ देखते है, तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आपका स्वास्थ्य जल्द ही ठीक होने वाला है । और आप खुद को नारियल के पेड़ के पास खड़े हुए देखते है, तो ये सपना आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत माना जाता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आपकी उम्र लंबी हो गई है। आपके ऊपर आने वली मूषिबत भी खतम हो गई है ।
सपने में नारियल का पानी पीना Dreaming of coconut water in dream
दोस्तो नारियल का पानी हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत ही अच्छा माना जाता है । अगर दोस्तो यही पृकिय्रा सपने में होती है ।सपने में दहते है की आप एक स्थान पर खड़े है और आपके हाथ में एक गिलाश है जिसमे नारियल का जूस है । आप एक सट्रो नाली द्वारा नारियल का पानी पी रहे है। तो ये सपना आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत देता है । जिसके दौरान ये सपना इस बात का संकेत करता है की आने वाले समय में आपकी फ़िटनेस बहुत अच्छी बनी रहेगी । अगर आपको पेट से संबन्धित बीमारी है तो वो आने वाले समय में जड़ से खतम हो जाएगी । अगर बिना बीमारी वाले इंसान को ये सपना आता है तो उसके लिए ये संकेत है । की उसको पेट से संबन्धित बीमारी नहीं होगी।
घी पीने का सपना क्या अर्थ देता है ?
क्या सपने में साँप देखना शुभ संकेत है ?
अगर सफ़ेद साँप दिख जाये तो समझो भाग जाग गये ।
नारियल के पेड़ पर चढ़ने का सपना Climb up coconut tree in dream
आप सपने में देखते है की आप अपने दोस्तो के साथ समुद्र के किनारे पर जाते हो । और आप खेलते ,खेलते नारियल के पेड़ पर चढ़ जाते हो तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है, की आने वाले दिनों में आपके सामने खतरनाक स्थिति आने वाली है। लेकिन मित्रों आपको घबराने की बिलकुल भी जरूरत नहीं है । क्योकि आप उस खतरनाक स्थिति से आसानी से निपट लेंगे ।
दोस्तों नारियल के पेड़ पर चढ़कर नारियल तोड़ना कोई मामूली बात नहीं है । कई बार ऐसे इंसान को सपना आ जाता है जिसको पेड़ पर छड़ना नहीं आता है । तो वो सोचता है की यार मेरे को पेड़ पर चढ़ना नहीं आता है , में नारियल के पेड़ पर चढ़कर नारियल कैसे तोड़ सकता हुए । बतादु दोस्तों सपने पर हमारा नियंत्रण नहीं होता है। वो कैसा ही हो सकता है । तो आप सपने में नारियल के पेड़ पर छड़कर नारियल तोड़ते हुए दिखाई देते है तो इसका मतलब है। आने वाले समय में आपके ऊपर परिवार का कार्यभार बढ्ने वाला है। जिसके चलते आपको पूरे परिवार की ज़िम्मेदारी उठानी पड़ सकती है ।
सपने में नारियल देखने का क्या मतलब होता है ? सपने में कच्चा नारियल खाना Sapne me kacha nariyal khana
आप देखते है की आप अपने परिवार के साथ बाजार जाते है। वहाँ आपको गोलागिरी वाला दिखाई देता है । और उससे आप नारियल मांगते है वो वह आपको नारियल फोड़ कर देता है । उसके बाद आप अपने परिवार के किसी साथी के साथ कच्चा नारियल खाते हुए देखते है । तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है । ये सपना इस बात का स्नाकेट देते है की आने वाले दिनों में आपके दुश्मन आपके मित्रों के साथ मिलकर आपके खिलाफ सड्यंत्र रचने वाले है । तो ये सपना आपके लिए चेतावनी है की आप अपने प्यारे-से प्यारे दोस्त को भी अपने राज की बात ना बताएं । नहीं तो आपकी कमजोरी को आपके दुसमानों को बता देगा । जिससे आपके दुश्मन आपके ऊपर हावी हो जाएँगे ।
सपनें में सूखा हुआ नारियल का पेड़ देखना dry coconut tree in dream meaning
दोस्तों कई सपने दिखने में साधारण होते है जिनके कारण हम उन सपनों की तरफ ध्यान नहीं देते है । जब हमको कोई खतरनाक सपना जैसे सपने में आपको कोई साँप काट लेता है तो आप उस सपने से बहुत ज्यादा डरते हो और सपने के अर्थ का पता करने में लग जाते हो । लेकिन कई साधारण सपने होते है जैसे सपने में सूखा हुआ नारियल का पेड़ देखना । तो बतादु दोस्तो ये सपना आपके लिए मौत का संकेत देता है । ये सपना बताता है की आने समय में आपके साथ कोई हादसा होने वाला है जिसमे आपकी जान जा सकती है । तो मित्रों इस प्रकार के सपने का प्रभाव कम करने के लिय आपको अपने कुल देवता का हर रोज सोने से पहले पाच मिंट पाठ करना चाहिए । जिससे आपके ऊपर नकारात्मक सपने का प्रभाव कम हो जाएगा ।
सपने में नारियल फोड़ना/तोड़ना sapne mein nariyal fodna
दोस्तों जब भी हमारे घर में कोई त्योंहार आता है या जब भी हम भगवान के दर्शन करने के लिए मंदिर जाते है नारियल फोड़कर भगवान को अर्पण करते है । इसके अलावा जब भी हम किसी नए काम की शुरुआत करते है तो नारियल फोड़कर उस काम का शुभारंभ करते है ।हमारे हिन्दू धर्म के अनुसार ये अच्छी शुरुआत का संकेत देता है । दोस्तों आजकल लोग पश्चिम सभ्यता अपना रहे है। वो नारियल फोड़ने की जगह वो रिबन काटकर शुभारंभ करते है ।
दोस्तों सपने में आप देखते है की आप अपने हाथों से नारियल फोड़ रहे है । आपको ये दिखाई नहीं देता है की आप उस नारियल को फोड़ने के बाद उसका क्या करते है । तो ये सपना आपके लिए शुभ और अशुभ दोनों संकेत देता है । अशुभ संकेत तो ये है की आने वाले समय में आपको बहुत बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ेगा । शुभ संकेत ये है की आप उस प्रेसानी का जल्द ही इलाज कर देंगे , वो परेशानी आपका कोई नुक्सान नहीं पहुंचा पाएगी।
इसके अलावा ये सपना आपकी कामयाबी के लिए शुभ माना जाता है ।
सपने में मंदिर में नारियल चढ़ाना sapne mein mandir me nariyal chadhna
दोस्तों आप सपने में आप भगवान के दर्शन करने के लिए मंदिर जाते हो। और मंदिर में जाकर आप एक नारियल नारियल फोड़कर भगवान को प्रसाद के रूप में अर्पण करते हो तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है । ये सपना बताता है की आप जिस चिज की मांग भगवान से कर रहे हो। आपकी वो मांग जल्द ही पूरी होने वाली है ।
सपने में सड़ा हुआ नारियल देखना
दोस्तों जब आप सपने में में नारियल फोड़ते है तो आपका नारियल खराब और सड़ा हुआ निकलता है तो मित्रों इस सपने से आपको घबराने की जरूरत नहीं है । कई लोग तो ये बात मान लेते है की क्या भगवान मेरे से नाराज तो नहीं है । वो दोस्तों आपको ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है । ये सपना बस इतना ही संकेत देता है की जल्द ही आपकी इच्छाए पूर्ण होने वाली है। उसमे थोड़ा समय ज्यादा लग सकता है। लेकिन इसमे खास बात ये है की भगवान आपके बहुत ही नजदीक है, और आपकी पुकार जल्द ही सुनेंगे ।
सपने में हरा नारियल देखना Green coconut in dream meaning
सपने में आप बाजार में जाते है और वहाँ ठेले पर पड़े बहुत से हरे नारियल देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है । ये सपना बताते है की आने वाले दिनों में आपका स्वास्थ्य एकदम ठीक रहने वाला है । इसके साथ ये सपना स्वास्थय में सुधार का संकेत भी देता है ।
अगर कोई इंसान सपने में हरा नारियल खाते हुए देखता है तो इस सपने का मतलब है की आने वाले दिनों में आपको ऐसे कार्य करने पड़ सकते है । जो आपके लिए बहुत ही टकल्लीफदेय होगे । अगर हरे नारियल का पानी पी रहे है तो इसका मतलब है की आने वाले दिनों में आपकी फ़िटनेस बनी रहगी और आपके सवास्थय में सकारात्मक सुधार देखने को मिलेगा। अगर आपको केवल हरा रंग नजर आता है तो ये सपना चिकित्सा के क्षेत्र में सकारात्मक संकेत,आपके प्यार मे बढ़ोतरी,प्रेरणा देने वाले, और उनती करने का संकेत देता है।
क्या होता है सपने में टूटा हुआ नारियल देखना Seeing a broken coconut in a dream
आप सपने में एक ऐसी जगह जाते है वहाँ पर आपको कई सारे टूटे हुए नारियल के कचरे दिखाई देते है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही अशुभ संकेत माना जाता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आप आपमानित हो सकते है । अगर आपके मन में किसी बात की नाराजगी चल रही है। तो वो नाराजगी लड़ाई में बदलने वाली है । ये सपना आपको चेतावनी देता की अगर आपके साथ छोटी-मोटी बात हो जाये तो आप उसे इग्नोर करे। और किसी के साथ किसी भी प्रकार की बहस ना करें ।
सपने में नारियल का खोल देखना coconut shell in dream meaning
ये सपना आपके स्वभाव को बताने का काम करता है ये सपना बताता है की आप वास्तविक जीवन में एक बहूत ही जिद्दी इंसान है । आप किसी की बात को सुनना नहीं चाहते है । जो भी इंसान आपको सही गलत में फर्क दिखाता है तो आप उसे गलत ठहरा देते है । आप उसको ही बुरा बताने लग जाते है । तो ये सपना आपके बुरे बरताव को बताता है । की आप एकदम गलत इंसान है आपको अपने आप में सुधार करने की जरूरत है ।
क्या शुभ होता है सपने में नारियल छीलना Peeling coconut in a dream
आप अपने सपने में देखते है की आपके एक हाथ में जटाधारी नारियल है और दूसरे हाथ में एक प्लास और पेचकस है । जिसकी सहायता से आप नारियल को छील रहे है । और आप छीलने के बाद उसको फोड़कर कठोर भाग से नर्म भाग को अलग कर रहे है । या यूं कहें की आप सपने में नारियल की चिट्की निकाल रहे है। तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है, ये सपना इस बात का संकेत देता है की आप आने वाली मूषिबतों को आसानी से निपट लेंगे । आने वाले समय में आपके जीवन में बहुत सारी समस्या एक साथ आएगी। लेकिन आप उन मुसीबतों को आराम से बिना किसी सहायता के निपट लेंगे ।
इसके अलावा अगर आप किसी अंजान इंसान को सपने में नारियल के खोल को अलग करते हुए देखते है । कहने का मतलब सपने में आप केसी अंजान इंसान को नारियल छीलते हुए देखते है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आपको बहुत सारा धन मिलने वाला है ।
सपने में नारियल छँटाई करना Sorting Coconuts in Dreams
आप अपने आप को नारियल छँटाई करते हुए देखते है । तो इसका अर्थ है की बहुत ही जल्द आप अप्रत्याशित रूप से बहुत सारा धन प्राप्त करने वाले है । वो पैसा आपको टिप्स के रूप में या बोन्स के रूप में मिल सकता है । तो ये सपना आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार का प्रतीक है की आने वाले समय में आपकी आर्थिक स्थिति संतुसती लायक होगी जिससे आप बहुत ज्यादा खुश होंगे ।
सपने में नारियल का दूध देखना coconut milk in dream
आपको यदी सपने में नारियल का दूध दिखाई देता है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है । ये सपना इस बात का संकेत देता की आने वाले समय में आपको बहुत बड़े निर्णय लेने पड़ेंगे । जो आपके ज़िंदगी के सबसे बड़े निर्णय होंगे । उस स्थिति में आप्को अपने विवेक और बूद्धी काम में लेनी है । और कीसी भी प्रकार के निर्णय लेने से पहले एक बार अपने भूतकाल में झाँककर जरूर देखें । इसके साथ ये सपना इस बात का भी संकेत देता है की आने वाले समय में आपके अंदर अन्तर्ज्ञान की भावना जागृत होने वाली है जिसके उत्पाती का आधार आद्यात्मिक ज्ञान होने वाला ह।
सपने में दूध देखना कैसा होता है ?
पानी देखने का सपना क्या संकेत देता है ?
ख्वाब में खुद को दुल्हन के रूप में देखने का क्या अर्थ है ?
सपने में नारियल केक देखना seeing coconut cake in dream in hindi
अगर आप अपने सपने में नारियल से बने हुए केक के बारे में सपना देखते है, तो ये सपना आपको अपनी अध्यात्मिकता पर अधिक ध्यान केन्द्रित करने और आध्यात्मिक तरीके से अपने जीवन में आगे बढ्ने के लिए कह रहा है । आपको अपने जीवन में खुलकर जीने और अपने जीवन के हर एक पल के का मजा लेने को दर्शाता है । की अगर आपको जीवन में खुशी रहना है तो आपको अपने जीवन के आध्यात्मिक पहलूओं पर अधिक ध्यान देना होगा। तभी आप खुश और मस्त रह पाएंगे ।
सपने में खुद को नारियल के रूप में देखना Dreaming of myself as a coconut
दोस्तो ये बहुत अजीब सा सपना है, दोस्तों ये सपना एक मज़ाकिया जैसा लगता है। आप सोच रहे होंगे के एक इंसान नारियल जैसा कैसे दिख सकता है ।तो बतादु दोस्तो सपनों पर किसी का नियंत्रण नहीं होता है , और सपने किसी प्रकार के आ सकते है । जब आप सपने में खुद को नारियल के रूप में देखते है तो ये सपना आपको यह बताता है की आप एक ठंडे मिजाज के इंसान है। आपको अपने अंदर जोस और फुर्ती की जरूरत है ।
इसके अलावा ये सपना इस बात का संकेत भी देता है की आप जानबूझकर अपनी भावना को छिपा रहे है। और जानबूझकर आप अपने करीबी लोगों से दूरी बना रहे हो । तो आपको अपने सावभाव में बदलाव करने की जरूरत है ।
नारियल से बनी शराब पीना Dreaming of alcohol drink of coconut
शराब पीने का सपना देखते है,आप देखते है की आप सपने में नारियल से बनी हुई शराब पी रहे होते है, तो ये सपना आपके लिए बहुत ही आनदमय और शुभ संकेत देता है, ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आप आराम की ज़िंदगी बिताने वाले हो । जिसके तहत आप जलद ही आप एक बर्फीले देशों में शानदार ट्रिप पर जाने वाले हो ।
एक व्यस्त आदमी को ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आपको आराम मिलने वाला है, आपको किसी प्रकार की टेंसन नहीं होगी ।
सपने में आप नारियल है आपको कोई खाने की कौशिश करता है you are coconut, someone try to eat you
दोस्तों वास्तव में ऐसा नहीं हो सकता। कोई इंसान नारियल कैसे हो सकता है। केलिन सपने में कुछ भी हो सकता है । तो आप इस सपने को मजाख मे ना लेवे । और आप इस सपने को अनदेखा ना करें।सपने में आप देखते है की आप एक बड़ा सा नारियल है और लोग आपको खाना चाहते है और आप उन लोगों से बचने के लिए लुड़क रहे हो, तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आप केवल अपने आप को ही बुद्धिमान समझते है।
आप को खुद के अलावा कोई इंसान दिखता है । आप जिन लोगों को उनके कपड़ो से मूर्ख मान रहे हो, उनका अपमान कर रहे हो, वो वास्तव में मूर्ख नहीं है । वो आपसे ज्यादा ज्ञानी और पैसे वाले है , वो अपने ज्ञान और धन का दिखावा नहीं करते है । तो दोस्तों ये सपना आपको इस बात की चेतावनी देता है की आप किसी इंसान के look को देखकर उसका अपमान का करे, क्योकि वो आपसे बेहतर है। आपको अपने व्यवहार को बदलने की जरूरत है , अगर नहीं बदला तो आने वाले समय में आपकी सारी इज्जत मिट्टी में मिल जाएगी ।
पेड़ से नारियल गिरने का सपना देखना dream of a coconut falling from a tree
आप समुद्र के किनारे पर घूमने जाते है और सपने में देखते है की वहाँ पर बहुत सारे नारियल के पेड़ है। और उन नारियल के पेड़ों से तेज हवाओं के कारण नारियल टूटकर गिर रहे है। दोस्तों हमे पता है की नारियल के पेड़ से नारियल इतनी आसानी से नही टूटते है। सपने में आपको हवाओं से बहुत सारे नारियल टूटते हुए दिखाई देते है तो ये सपना आपके लिए इस बात का संकेत देते है की आप अपने अनुभवों के कारण कठीण समय को नियंत्रण करने की कौशिश कर रहे है,
। जबकि ये कठीन समय आपकी गलतियों के कारन ही आयेगा और इसकी वजह है की आपका ध्यान एक जगह पर नहीं रहा था । ये सपना इस बात का संकेत भी देता है की की आपको एक काम पर ही ज्यादा फोकस करना चाहिए। और अपने आदर्शों के साथ उसी काम के लिए खुद को समर्पित कर देना चाहिए ।
सपने में बहुत सारे नारियल देखना Dream of seeing lots of coconuts
अगर आपके घर में अशांती फैली है । जिसके दौरान आप सपने में देखते है की आपके चारों और बहुत सारे नारियल के ढेर है । तो इस प्रकार का सपना आपके लिए शुभ संकेत की और इशारा करता है । ये सपना बताता है की जल्द ही आपके घर में शांती का महोल होगा, और आपके परिवार के अंदर एक मजबूत परवर्ती विक्षित होने वाली है। जिसके चलते आपको आँने वाले दिनों में अच्छी –अच्छी चीजें देखने को मिलने वाली है । अगर आप बहुत बड़ी मात्रा में नारियल देखते है तो इसका मतलब धन के शुख से नहीं है इस सपने का मतलब आपके उदार और आध्यात्मिक जीवन प्राप्त करने से है ।
हात में नारियल पकड़ने का सपना coconut holding in hand dream meaning
आप खुद को ऐसी स्थिती में देखते है की आपने अपने हाथों में बहुत सारे नारियल ले रखेँ है,और फिर भी और नारियल लेने की लिए हाथ फैला रहे है । तो ये सपना इस बात का संकेत देता है, आप आने वाले समय में खुद में जरूरी बदलाव करने वाले है जिनमे लालच अहम है । और आप अपने व्यवहार में लचीलापन लाने वाले है। जिसके कारण आपका व्यवहार पहले के मुक़ाबले ज्यादा मजबूत बनने वाला है ।
सपने में नारियल के पेड़ को काटना Dream of harvesting coconut tree
आप लंबे समय से नौकरी की तैयारी कर रहे है । फिर भी आपको नौकरी नहीं मिल रही है। जिस दौरान आपको एक सपना आता है। जिसमें आप खुद को एक नारियल के पेड़ को काटते हुए देखते है। तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है। ये सपना बताता है की जल्द ही आपके मेहनत रंग लाने वाली है, और आपको आपके कर्मों का फल मिलने वाला है ।
अगर आप कोई नया कार्य शुरू करने वाले है। लेकिन आप नए कार्य को शुरू करने से पहले ही उसके फ़ेल हो जाने का डर सता रहा है। तो ये सपना इस बात का संकेत करता है की समय ये आपके कार्य को शुरु करने के लिए स्वर्णिम समय है। तो मित्रों ये सपना अच्छे समय का संकेत देता है। तो दोस्तों इस दौरान आपको ज्यादा सोच-विचार ना करते हुए, जिस्क कार्य को शुरू करना है, उसे जल्द शुरू कर देना चाहिए ।
सपने में मिठाई और नारियल खरीदना bye sweet and coconut in dream
ख्वाब में आप खुद को बाजार में नारियल और मिठाई एक साथ खरीदते हुए,देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप एक बहुत अच्छी शॉपिंग करने वाले है । जिसके अंतर्गत आपको कई चीजों का मोलभाव करना पड़ सकता है । जिसमे आपको कई सारे offer का फाइदा होने वाला है ।
नारियल की चिट्की देखना coconut peace chicks in dreams
जब आप सपने में आप नारियल के छोटे-छोटे टुकड़े देखते है । या नारियल के गुददे से बनी हुई पतली-पतली चिप्स देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है ये सपना इस बात का संकेत देता है, की आपका भाग्य जल्द ही जागृत होने वाला है। और साथ में आपका विवेक जागृत होने वाला है। जिससे आपके अंदर की सारी बुराई अपने आप ही खत्म हो जाएगी ।
सपने में जबर्दस्ती नारियल खिलाना देखना eating coconut without desire
दोस्तो आपको अपने वास्तविक जीवन में नारियल बिलकुल भी पसंद नहीं है । इस दौरान आप सपने में देखते है की दो-तीन लोग आपको पकड़ लेते है और एक आदमी आपका मुंह पकड़कर आपको जबर्दस्ती नारियल खिलाता है । बहुत इच्छा के बिना और घृणा के साथ आपको कोई नारियल खिलाता है तो ये सपना आपके लिए बुरा संकेत माना जाता है । भविष्य में आपके सामने विपरीत परिस्थ्ति आने वाली है । आप जिस कम को करना बिलकुल भी पसंद नहीं करते वो काम भी आपको करना पड़ सकता है। आने वाले समय में आपके अधिकारों का हनन होगा और आपको गुलामो की भांती काम में लिया जाएगा।
सपने में नारियल का बुरादा खाना eat pulp in dream meaning
ये सपना आपकी खुद्दारी पर चोट मारने का काम करता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है, की आने वाले समय में आपको अपने व्यवसाय सफल होने के लिए उन जाहिल मित्रों का साथ लेना पड़ेगा जिनको आप बिलकुल भी पसंद नहीं करते हो । जिसके कारत आपको इन जाहिल दोस्तों को झेलने के लिए लिए बहुत बड़े साहस जी जरूरत पड़ने वाली है । अगर आपको इस प्रकार का सपना आ जाता है तो आपको धीरज से काम लेना चाहिए और अपने दुश्मन को भी इज्जत और मान-समान देना जरूरी है , क्योकि वो ही आपको अपने जीवन में कामयाबी दिलाएँगे ।
ख्वाब में नारियल तेल देखना Coconut oil in dream meaning
सपने में अगर आप नारियल का तेल देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके अंदर जितनी भी बुरी आदते है वो खतम होने वाली है ।
इसके साथ ये सपना आपके अंदर के डर के दूर होने का संकेत भी देता है। की भविष्य में आपके अंदर जो फालतू का जो डर भरा हुआ है वो खत्म होने वाला है । सपने में आप खुद के बालों में नारियल का तेल लगाते हुए देखते है तो इसका मतलब है की आप जानबूझ कर गलती कर रहे है। तो आपको ये सपना गलती से बच्चे का संकेत देता है ।
ख्वाब में हथेली में नारियल लेना coconut in your palm in dreams
दोस्तों हम देखते है की जब भी हमारे घर में शुभ काम होता है,तो पंडित आपकी हथेली पर नारियल रख कर मंत्रों का उच्चारण करता है । कई बार कलश के ऊपर नारियल रखकर पाठ-पूजा कारवाई जाती है तो वो हमारे लिए शुभ समय माना जाता है । अगर यही चीज सपने में दिखाई देती है तो ये सपना आपके लिए इस इस बात का संकेत देता है । की आने वाले दिनों में आपको किसी लड़की के कारण आपको कोर्ट जाना पड़ सकता है । तो इस सपने के कारण आपको सावधन रहने की जरूरत है ।
लड़की द्वारा सपने में नारियल तोड़ना girl breaks the coconut in the dream
अगर आप एक महिला है, और आप सपने में देखती है की आप नारियल के पेड़ से नारियल तोड़ रही है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही बुरा संकेत माना जाएगा। ये सपना उस लड़की के लिए मौत का संकेत देता है, की आने वाले दिनों में सपना देखने वाली लड़की मौत हो सकती है। तो आपको इस सपने के बाद अपने इष्ट देव को याद करना चाहिए, और उनसे अपने सपने के बारे में अरदास करना चाहिए। जिससे आपके सपके के प्रभाव को कम किया जा सके ।
सपने में नारियल का पौधा लगाना देखना Dreaming of coconut plantation
आप खुद को सपने में देखते है, जिसमे आप खुद को अपनी छत पर खड़ा हुआ देखते है । आप देखते है की आप छत के ऊपर पड़े गमले में नारियल का पौधा लगा रहे है । तो ये सपना आपको सत्यता से रूबरू करने का संकेत देता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है। की आने वाले दिनों में आपका सामना वास्तविकता से होने वाले है। इतने दिन आपने अपने मन में वहां पाल रखा था । वो अब खतम होने वाला है । यानि आपकी काल्पनिक दुनिया खतम होने वाली है ।
लड़की के साथ रात बिताने का संकेत coconut in dream in Hindi
अपने में आप नारियल के पेड़ को बहुत ज्यादा लंबा देखते है । आपको नारियल का पेड़ देखने में एक ताड़ की भांती नजर आता है । तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आपको अपनी प्रेमिका के साथ या किसी सुंदर लड़की के साथ रात बिताने का मौका मिलने वाला है । अगर आप विवाहित है तो इसका मतलब है की आने वाले दिनों में आप अपनी पत्नी के साथ एक आलीशान ट्रिप पर जाने वाले है ।
प्रेम संबंध बढ्ने का संकेत dreaming of coconut in Hindi
अगर सपना देखने वाली कोई लड़की है । और सपने में वह देखती है की नारियल का पेड़ बहुत बड़ा है , लेकिन उस पेड़ का तना बहुत ही पतला है जिसके कारण वह देखने में एक ताड़ जैसा लगता है । जिसके पास आप खड़ी है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आपको आने वाले दिनों में खूबसूरत प्रेमी मिलने वाला है । अगर आप ताड़ के पेड़ पर छड़ने की कौशिश कर रहे है, तो इसका मतलब है की आप का प्रेमि के साथ आप रात गुजारने वाले है, जिसमे night food, candle dinner,या kitty पार्टी का प्रोग्राम हो सकता है ।
सपन में नारियल का फूल देखना coconut flower in dream
ये सपना आपको इस बात का संकेत देता है। की आने वाले समय में लोगों की सहानूभूती आपके साथ होने वाली है । जो लोग आपको पहले नफरत की नजर से देखा करते थे वो अब आपको प्यार से देखेंगे।जो लोग पहले आपकी इज्जत नहीं करते थे ,वो आपको इज्जत देने लग जाएँगे।
सपने में नारियल का बीज देखना seed of coconut in dream meaning
दोस्तों हमारे ऐसा माना जाता है की जिस औरत को पुत्र रत्न की प्रापती अहि होती है । और वो औरत सोमवार के दिन सुबह-सुभह नारियल का बीज खा लेती है। तो उसको पुत्र रत्न की प्रापती हो जाती है । अगर यही चीज सपने में देखते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपको जुड़वा बच्चे होंगे , जो दिखने में एक जैसी सूरत के होंगे। और वो बहुत बुद्धिमानी भी होंगे ।
सपने में नारियल की मिठाई खाना Eating coconut sweet in dream meaning
अगर आप कई दिनों से लाइलाज बीमारी से पीड़ित है। डॉक्टर ने जबाब दे दिया की ये पैसेंट ठीक नहीं हो सकता । उस दौरान सपन मै आप नारियल से बनी हुई मिठाई देखते है। तो ये सपना आपके लिए वरदान साबित होगा। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आपकी बीमारी का इलाज मिल जाएगा और आप अच्छी तरीके से ठीक हो जाएँगे । इस प्रकार ये सपना मरीज के लिए दवा का काम करता है ।
सपने में पूजा का नारियल देखना
दोस्तों हिन्दू रीति रिवाज में नारियल का प्रसाद बहुत ही पवित्र और अछूता माना जाता है। क्योकि नारियल ही एक ऐसा फल है जिसे फोड़ने से पहले जुंठा नहीं जाता है। आपको सपने में एक पूजा का नारियल दिखाई देता है तो ये सपना हमारे लिए एक तरह का शुभ संकेत माना जाता है । इसके बारे में आपको अच्छे से मालूम होना चाहिए। इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपके साथ कुछ ऐसा होने वाला है । जिसके बारे में आप कई सालों से कल्पना कर रहे थे। अगर आप वर्तमान समय में भगवान को भला बुरा कह रहे है। या आपका भगवान के ऊपर से विसवास उठ चुका है तो। तो इस सपने के बाद आपको अपनी पूजा पर ध्यान देने की जरूरत है।
अगर आप घर के मंदिर में रखा हुआ एक नारियल देखते है, जिसके चारों और मोली बंधी हुई है तो ये सपना घर में आने वाली नई खुशियों को इंगित करता है। हो सकता है की आपके घर में कोई एसी खुशी आए की जिससे आपका पूरा परिवार झूम उठेंगे, अगर आपको इस सपने के दौरान किसी चीज को लेकर हतासा होती है । तो आपको संभल जाना चाहिए।
अगर आप किसी यात्रा पर जा रहे होते है, तभी आपको सपने में जमीन पर गिरा हुआ नारियल मंदिर के सामने दिखाई देता है। तो ये सपना बात आ त है की जल्द ही आपका काम सफल होने वाला है। आपको इसके बारे में पता होना चाहिए।
इसके अलावा अगर आपको पूजा का नारियल टोकरी में रखा हुआ डिकसहिद एटा है तो ये हमारे लिए अच्छा संकेत माना जाता है, इसके बारे में आपको पता होना चाहिए। इस सपने के बाद आने वाले दिनों में आपकी झोली में कई एसी खुशियाँ आएगी, जिसके चलते आप कुछ ही दिनों में आर्थिक और मानसिक रूप से अमीर बन जाएगे।
सपने में पूजा का खराब नारियल देखना
यदि सपने में एक पूजा का नारियल को खराब अवस्था में देखते है, या आप देखते है की आप भगवान को चढ़ने के लिए नारियल को फोड़ते है, तो नारियल खराब निकलता है या नारियल काला निकलता है। तो ये सपना हमारे लिए शुभ संकेत नहीं माना जाता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है। की आने वाले दिनों में आपके साथ कोई अशुभ घटना घटित हो सकती है ।
अगर फूटा हुआ खराब नारियल दिखाई देता है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपके घर में कोई बड़ा संकट आने वाला है। या फिर ये हो सकता है की आपके घर के ऊपर नकारात्मक शक्ति अधिक प्रभावी हो।
अगर आप कोई नया बिजनेस शुरू करते है। आप उस बिजनेस के मुहूरत पर नारियल तोड़ते है और वो नारियल खराब निकलता है तो इसका अर्थ है की आन वाले दिनों में आपको बड़े नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।
अगर आप किसी यात्रा पर जाकर पूजा का नारियल फोड़ते है, या जाने से पहले नारियल फोड़ते है, तो इसका अर्थ है की आपकी यात्रा अधूरी रहने वाली है।
सपने में पूजा का नारियल पधारना
अक्सर हम देखते है की हम पहले भगवान के नाम का नारियल खरीदकर उस नारियल को सर के ऊपर से घूमकर इच्छा मांगते है, जब भगवान हमारी इच्छा पूर्ण कर देते है। उस के बाद हम उस नारियल को मंदिर में ले जाकर पधारते है, यानी उस नारियल को तोड़ते है। तोड़ने के बाद उसमे से छिटकी निकालकर भगवान को अर्पण करते है। इस प्रकार का सपना हमारे लिए शुभ संकेत क और इशारा करता है। ये सपना बताता है की जल्द ही आप कोई नया काम शुरू करने वाले है। हो सकता है की आप जीवन के एक तल से दूसरे तल में प्रवेश कर जाये।
अगर नारियल पधारकर उसकी छिटकी लोगों में प्रसाद के रूप में बांटने लग जाते है, तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आप को शुभ काम करने वाले है। हो सकता है की आप कोई नया बिजनेस शुरू कर दे । कुल मिलाकर हम यह कह सकते है की नारियल का फोड़ता एक तरह से अच्छा संकेत माना जाता है ।
दोस्तों आज हमने सपने में नारियल देखना सपने के बारे में जाना । हमने देखा की सपने में नारियल देखना केवल शुभ संकेत मात्र है नहीं होता है। सपन में नारियल देखने के कई सारे अर्थ होते है। वो सपने के प्रकार पर निर्भर करते है। की सपन में नारियल को आपने किस अवस्था में देखा । दोस्तों आज हमने सपने में नारियल देखने के बारे में विस्तार से जाना । दोस्तों आपको हमारी पोस्ट सपने में नारियल देखना आपको कैसी लगी। आप आप हमको कमेंट करके बताए। अगर आपको हमारी पोस्ट सपने में नारियल देखना अच्छी लगी तो इस पोस्ट की लिंक को अपने दोस्तों और परिवारजनों में send करें । ताकि आपके दोस्त भी अपने सपने का सही-सही अर्थ जान सकें ।
धन्यवाद दोस्तों
View Comments (51)
I see coconut on Mango tree, suddenly I saw coconut itself fall and I caught it on dream.
निर्मल जी इस सपने का अर्थ आपके लिए शुभ संकेत देता है । ये सपना बताता है की आपने जिस काम को असंभव मानकर छोड़ दिया था । वो काम आपका ही कोई साथी करने वाला है । और वो आपके इस प्रकार प्रतीसपर्दा मैं आपसे आगे निकाल जाएगा । तो आप जिस काम को असंभव समझ कर छोड़ दिया था उस काम को एक बार फिर से आजमा कर देखें ।
Mene dekha ki mere hatho me mere guru ne nariyal ka tel dala he.
आरती जी सपने में नारियल का तेल देखना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपका भाग्य बदलने वाला है । इसके साथ ये सपना आत्मबल में वर्धी का संकेत भी देता है ।
Mujhe sapne me aaya ki mene 3 hare naariyal khareede the aur ek naariyal ek ladki lekar mandir chali gyi aur 1 naariyal me mandir lekar chali gyi n ek naariyal bahar vaise hi pada tha
चिक्कु जी ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आपकी सभी मनोकामनाए पूर्ण होने वाली है , वो बीजनेसे, शादी, संतान सुख, या पैसों से संबन्धित हो सकती है ।