सपने में बहुत सारा पानी देखना से क्या होता है।, बहता पानी , पानी से संबन्धित 100 सपनों का अर्थ
दोस्तों हमे पता है की जल जीवन का आधार है हम भोजन के बिना तो कई दिनों तक जीवित रह सकते है लेकिन हम पानी के बिना दो दिन भी जीवित नहीं रह सकते है, हिन्दू धर्म के ज्योतिशास्त्र के अनुसार सपने में पानी देखना सबसे ज्यादा शुभ माना जाया है और अधिक गहनता की बात करें तो गंगा नदी के पानी को तो हिन्दू धर्म में वरदान कहा गया है ।
सपने में बहुत सारा पानी दिखे तो क्या होता है Sapne me bahut sara pani dekhna
यदि किसी व्यक्ति को सपने में पानी दिखाई देता है तो स्वप्न शास्त्र के अनुसार यह सपना एक शुभ सपना माना जाता है. इसका अर्थ है नौकरी पेशा लोगों को उन्नति मिलने वाली है, व्यापार करने वालों को लाभ होने वाला है. स्टूडेंट्स को सफलता मिलने वाली है और घर में सुख समृद्धि आने वाली है.। इसके साथ ही एक किसान के लिए ये सपना उन्नती और अच्छी पैदावार का संकेत देता है। इस सपने के बाद अबकी बार ऐसी फसलों का चयन करने जिनसे अधिक पानी की आवशयकता हो ।
सपने में बहता पानी देखना Seeing water flow in dream meaning Hindu
बहुत ही लोगों को बहते हुए जल का सपना आता है जो की अशुभ संकेत की और इशारा करता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आपका कठिन समय आ सकता है इस कठिन समय में आर्थिक मंदी ,दुखों समय,अपने का बिछड़ जाना,घर में चोरी होना इत्यादि शुभ संकेत हो सकते है ।
सपने में पानी देखना Seeing water in dream
जल को सबसे ज्यादा शक्तिशाली प्रतीक कहा जाता है हमे पता है की पानी की प्रलय सबसे खतरनाक होती है पानी बहुत बड़ा विनाशकारी भी है लेकिन फिर भी सपने मे अगर पानी देख जाये तो ये सपना आपके लिए अति शुभ माना जाता है इक्के अलावा अगर सपने में गंदा पानी दिखाई देता है तो पानी देख्ना शारीरिक और मनशिक रूप हमारे लिए अशुभ संकेत माना जाता है ।
दोस्तों सपने में पानी देखना स्व्पनशास्त्र के अनूसार शुभ अर्थ होते है जबकी सपने में पानी को विभिन्न स्थिति में देखा जाता है और उसके अनुशार भी हमे उस पानी को देखने का फल मिलता है ये शुभ और अशुभ हो सकता है तो आइये दोस्तों हम पानी को विभिन स्थिति में में देखने का क्या अर्थ होते है जानते है –
सपने में साफ पानी देखना शुभ संकेत Pure water in dream
ज्योतिशास्त्र के अनुसार हम एक जगह बहुत सारा पानी इकठ्ठा हुआ देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है ये सपना आपको इस बात का संकेत करता है की आने वाले समय में आपको सफलता मिलने वाली है इन सफलताओं में आपके व्यापर में उनत्ति ,एक अच्छी सरकारी नौकरी,परमोसन,अपने प्यार को हासिल पढ़ाई में सवोतम स्थान मिल सकता है और अगर आप पहले से नौकरी करते है और उच्च पद पर है तो आपकी सैलरी बदने वाली है ये सपना आपको चाओ और से लाभ ही देता है,
तालब के पानी में डुबना Drop dead in pond water
सपने में देखते है की आप किसी तालब के पास जाते है और अचांके आपका पैर फिसल जाता है और आप तालाब में डूब जाते है और डूब जाने के बाद आप बड़ी मुसकिल से अपने आप को जिंदा बचते है तो ये सपना आपके लिए एक चेतावनी स्वरूप है की आने वाले समय में आपको कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी तभी आप अपने करियर को बचा पाएंगे नहीं तो आपकी कई वर्षों की मेहनत पर पानी फिर जाएगा।
नदी का पानी पीना Drinking river water
सपने में आप अपने आप को किसी नदी का सफ़ पानी पीते हुए देखते है तो ये सपना आपके जीवन में खुश खबरी को आमंत्रित करता है ये सपना आपको बताता है कि आगामी कुछ दिनों में आपको बधाई स्वरूप कोई बहुत बड़ी खुश खबरी मिलने वाली है इस खुस खबरी में नौकरी,पैसा,बच्च होना,सगाई होना,शादी होना या इसके अलावा ये सपना अपने खोये हुए प्यार को पाने का संकेत भी देता है की आगाम दिनों में आप को अपना खोया हुआ प्यार मिलने वाला है .
सपने में नदी देखना क्या होता है जाने विस्तार से
झरने का पानी गिरते हुए देखना Water of the water fall.
सपने में आप किसी झरने को देखते है की झरना अपनी चरम स्थिति में बह रहा है और आप इस झरने के पानी को बड़े गोर से देख रहे है तो इसका मतलब है की आने वाले कुछ ही दिनों में आप किसी बीमारी से पीड़ित होने वाले है जिसके कारण आपको बड़ा दुख उठाना पड़ सकता है तो दोस्तों इस प्रकार का सपना हमारे लिए अशुभ संकेत माना जाता है ।
दो दोस्तो इस सपने के प्रभाव से बचने के लिए आपको भगवान विष्णु की उपासना करनी चाहिए ताकि आपके बुरे सपनॉ का असर कर हो सके ।
गर्म पानी पीने का सपना Hot water drink
ज्योतिशास्त्र का मानना है की आगर सपने में आप गरम पानी पीते हुए दिखाई देते है तो ये स्व्पन आपके लिए शुभ संकेत को दर्शाता है इसका मतलब है की आगामी दिनों में आपको कोई कुश खबरी मिलने वाली है और इसके शुभ समाचार के दौरान आपको बहुत सारे धन की भी प्रापती होने वाली है ।
उबलता हुआ पानी देखने का सपना Boiling water in dream
सपने में आप उबलता हुआ पानी देखते है तो ये सपना अपने आप को अंदर से दुखी होने को दर्शाता है ये सपना आपको हकीकत का सामना करने का संकेत करता है की आप अंदर से टूटे हुए और बहुत ही दुखी है और आप अपना दुख किसी को नहीं बता रहे है तो इस स्थिति मै में आप को एक एसे भरोशेमंद आदमी की जरूरत है जो आपकी बात को समझता हो और जिसको आप अपने मन की बात बता सको ।
सपने में गरम पानी देखना Hot water in a dream
सपने में आप को खोलता हुआ गरम पानी दिखाई देता है तो इसका मतलब है की आप अप कोई भयानक आपती आने वाले है जिनमे पुलिश केस,घर में आग लगना,व्यापार बर्बाद होना,अपने के खोने का डर इस प्रकार की कई समस्या इन में शामिल है ,तो इस समस्या से निजात पाने की लिए आपको ईस सपने को अपने परिजनों में शेर कर देना चाहिए ताकि इस सपने के बुरे प्रभाव को कम किया जा सके ।
सपने में गंदा पानी देखना Dirty water in dream
सपने में आप गंदा पाने देखे है तो इसका मतलब है की आने वाले दिनों में आपकी जीवन में बहुत सारी तकलीफ़ें आने वाली है और आप कोई भी काम करोगे को आपका काम बिगड़ेगा ।
तो ये सपना इस बात की चेतावनी देता है की कोई भी शुभ काम की शुरुआत न करे अगर इस सपने के दौरान आपने किसी शुभ कार्य को प्रारम्भ किया तो आपके काम में बहुत बाधा आने वाली है । इसके अलावा आप अगर कोई नोकरी करते है और आप को इस प्रकार के सपने का समना करना पड जाये तो इसका मतलब है की आपका मालिक आपको आप पर गंभीर आरोप लगाकर आपको नौकरी से निकाल सकता है,अगर आप नया घर बना रहे है और आपको ये सपना आ जाता है तो इसका मतलब है की ये मकान आपके लिए शुभ नहीं होंगे ।
अगर आप नए मकानों को बनाना शुरू करते है तो आपको सबसे पहले एक अच्छा सा पंडित देखकर उस जहग पर हवन करवाना चाहिए जिससे सारी नकारात्मक शक्तियाँ खतम हो जाएगी।
कुवे का पानी देखना Water of the well in dream
सपने में आप किसी खेत में से गुजर रहे है और आप सपने में किसी कुवे में झाँककर देखते है कुवे के पेंदे के रूप में आपको पानी दिखाई देता है तो ये सपना आपको शुभ संकेत देता है ये सपना बताता है की जल्दी ही आपको बहुत सारे पैसे मिलने वाले है और वो पैसे आपको एक शुभ कम करने के लिए दिये जाते है इसका मतलब है की आपको इन पैसों का सदुपयोग करना है ।
सपने में समुद्र देखने के क्या फल होते है।
सपने में पानी में डुबना Drop dead in water
दोस्तों पानी में डूब जाना एक भयानक सपना होता है दुनिया में एका कोई इंसान नहीं होगा जो इस सपने से दरता ना हो और इस सपने का सही अर्थ जानने के बाद आपका डर बिलकुल ही मीट जाएगा क्योकी ये सपना आपके लिये शुभ संकेत को दर्शाता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आप आने वाले समय में कुछ एसा काम करने वाले है जिसका परिणाम बेहतरीन होगा, कहने का मतलब आपके हाथों से कुछ एसे प्र्संसनीय काम होने वाले है जिसके चलते आपका इस दुनिया में नाम होने वाला है ।
वर्षा का पानी देखने का सपना Rain water
मित्रों इस प्रकार का सपना देखना आपके जीवन में शुभ संकेत की और इशारा करता है ये सपना बताता है की आपके जीवन में कोई नन्हा मेहमान आने वाला है और जिसके आने से आपकी किस्मत चमकने वाली है ,अगर आप सपने में पानी की हल्की बूँदा-बाँदी देखते है तो ये आपको एक क्षमाशील व्यक्ति के रूप में दर्शाता है,इसके अलावा अगर आप घनी और मूसलाधार बारिश देखते है तो ये सपना थोड़ा अशुभ माना जाता है ये दर्शाता है की आपके जीवन में आने वाले दिनों में नीरसता खतम होने वाली है ।
बाढ़ का पानी अशुभ संकेत Flood water in dream
सपने में आप देखते है की आप के गाँव में मूसलाधार बारिश एक साथ होने के कारण आप का गाँव में बाढ़ की स्थिति पैदा हो जाती है जिसके चलते आप देखते है की आप का घर पानी के साथ बह रहा रहा है तो ये सपना आपके लिए बुरा संकेत माना जाता है की आने वाले समय में नकारात्मक शक्तियाँ आप पर प्राभावित होने वाली है और इस नकारात्मक प्रभाव के कारण आपको कुछ ही समय में आपको दुखद समाचार मिलने वाला है।
अगर आप बाढ़ के पानी से बच जाते है तो इसका मतलब है की आपके वर्तमान जीवन में चल रही परेशानियाँ खतम होने वाली है और आप नकारात्मक शक्तयो पर आपको जीत हासिल होंने वाली है ।
नदी देखना सकारात्मक संकेत River is positiviti sign
सपने में आप नदी देखते है तो इसका मतलब सकारात्मक होता है ये सपना ये दर्शाता है की आगामी दिनों में आपकी सारी कामनाएँ पूरी होने वाली है जैसे नोकरी ,बिज़नस,घरेलू शांती,सियोग्य वर,शुशील पत्नी,धन दौलत प्रापती आदि शुभ संकेत को दर्शाता है,इसके अलावा ये सपना आपकी जीवन की गती को भी दर्शाता है।
महासागर का पानी देखना Ocean
आप सपने में समुदर या महासागर का पानी देखते है तो ये सपना आपके लिए अपने जीवन में गलतियों को सुधारने की चेतावनी का संकेत देता है ये सपना बताता है की आप ने जो अपने अतीत में गलतियाँ की है उन गलतियों को आपको जल्दी ही सुधारना होगा और इन गलतियों को सुधाने के लिए आपको कड़ी मेहनत करनी होगी तो ये सपना आपको गलतियों को सुधारने के मौके का संकेत देता है की अभी समय पड़ा है समय रहते आप अपनी गलती को सुधार ले नहीं तो आप के साथ कुछ भी अनहोनी हो सकती है ।
समुद्र का पानी पीना सरकारी लाभ का संकेत See water in dream
अगर आप सपने में अपने आप को समुद्र का खरा पानी पीते हुए देखते है तो ये आपके लिए एक शुभ संकेत माना जाता है और ये सपना बताता है की आने वाले समय में आपको सरकार के तरफ से कुछ लाभ मिलने वाला है माना कोई आपने रास्ट्र निर्माण का कार्य किया हो जिसके बदले सरकार आपको किसी रास्ट्रीय पुरस्कार से नावाजे या आपको किसी सरकारी महकमे में नोकरी मिलने के संकेत को दर्शाता है । अगर आप का संबंध सरकारी विभाग से नहीं है तो इस सपने का ये मलब हो सकता ही की आने वाले दिनों में आपको किसी सरकारी योजना का पैसा मिल सकता है ।
अपने आप को कुवे में डूबते हुए देखना Drop dead in well
दोस्तों आप अपने आप को किसी कुवे के पास से गुजरते हुए देखते है और आप देखते है की आप अपने आप को किसी कुवे में डूबते हुए देख्त है और आप की डूबने से मौत हो जाती है तो दोस्तों ये सपना देखते में कितना डरावना लगता है ना एसा लगता ही की हमारी मौत होने वाली है लेकिन एसा नहीं और दिखने वाला सपना और इसका अर्थ अलग-अलग होता है।
सपने में अपने आप को कुवे में डूबने से मौत होते हुए देखना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आपको बहत बड़ी सफलता मिलने वाली है,या आप किसी कार्य में लंबे समय से कार्य रात है और आपको सफलता नहीं मिल रही है तो ये सपना आने के बाद आप अपने मकसद में कामयाब हो जाएगे और आप को एक अपार सफलता मिल जाएगी।
पानी में डूबने के कई सारे अर्थ
पानी की बूंदें दिखाई देना Water drop in dream
अगर सपने में आप को बड़ी-बड़ी पानी की बुँदे दीखई देती है तो ये स्व्पन आपके लिए किसी खुशखबरी से कम नहीं है क्योकी इस सपने का अर्थ है की आने वाले समय में आपको अपार सफलता मिलने वाली है आपको ज्यादा मेहनत की जरूरत नहीं है बस आपको एक बार अपना मन लगाकर काम करने के जरूरत है अगर आपने एक बात मन लगाकर किसी काम को कर लिया तो इसके बाद आपको किसी कार्य को करने की जरूरत नहीं है इसके बाद आप घर बेठे कमाओगे।
अपने आप को पानी से घीरे हुए देखना yourself surrounded by water
आप को सपना आता है और आप देखते है की आप किसी एसी जगह खड़े है जहां आप को देखते पर चारों और पानी ही पानी दिखाई देता है यानि आपको कोई भी किनारा नजर नहीं आता है और आप खुद को पानी से चारों और घीरे हुए देखते है तो ये सपना दर्शाता है की आप कई दिनों से बहत बड़ी परेशानी में थे लेकिन अब आने वाले समय में आपकी प्रेशानी खतम होने वाली है और आने वाले दिनों में एक चैन की ज़िंदगी जीने वाले है इस प्रकार ये सपना देखने में तो बहुत डरावना लगता है लेकिन् सपने में इसका अर्थ शुभ होता है ।
नल का पानी देखना Tap water in dream
आप को एक सपना आता है आप देखते है की आप आपके आप कहीं पर जा रहे है और रास्ते में आपको एक नल दिखाई देता है और उस नल के को आपने बंद करने की कौशिश की लेकिन बंद नहीं हुआ उस नल से लगातार पानी निकाल रहा है तो आप देखते है की नल से पाने निकाल कर आपके चारों और पानी का ताल भर जाता है।
कहने का मतलब आपको नल का पानी ही दिखाई देता है तो इसका अर्थ है की आपको जल्दी ही किसी लंबी लाभकारी यात्रा पर जाना पड़ सकता है यानि ये सपना लाभ की और सूचना करता है की इस यात्रा से आपको बहुत ज्यादा धन मिलने वाला है ।
पानी से भरा हुआ घर दिखाई देना House full of water
अगर आपको सपने में अपना घर और अपने कमरे पानी से पूरी तरह से लबालब दिखाई देता है और आप बुरी तरह से परेशान है तो इसका मतलब है की आने वाले समय में आपको अपने भविष्य से जुड़ा फाइदा होने वाला है यानि आपका सपना पूरा होने वाला है ।
तैरने का सपना Swimming in dream
यदि सपने में अपने आप को इसी नदी या तालब में रहाते या तैरते हुए देखते है एक शुभ संकेत माना जाता है की अगर आप किसी लंबे समय से किसी बीमारी से पीड़ित है और आप कई सालों से उस बीमारी से ठीक नहीं हो रहे है तो इसका मतलब है की आने वाले दिनों में आपको सभी बीमारियों से निजात मिलने वाली है,और आपका स्वास्थ्य एकदम ठीक होने वाला है ।
सपने में पानी भरते हुए देखना Water full fill in dream
आप को सपना आता है जिसमे आप अपने आपको घड़ो या बर्तनो में पानी भरते देखते है और अचानक आप का घड़ा फूट जाता है और तो इस सपने का अर्थ है की आने वाले समय में आप पर भारी मुसीबत आने वाली है ।
अगर आप साफ पानी की जगह गंदा पानी बाल्टी में हुए देखते है तो ये आपके क्रोध और अपने मन की बैचनी को बताता है साथ अगर बाल्टी को लीकेज अवस्था में देखते है तो इसका अर्थ है की आप के हाथो से अवसर निकलने वाले है ।
सपने में नदी के गंदे पानी में स्नान Bathing in dirty water in dream
सपने में अप खुद को नदी के पानी में नहाते हुए देखते है और नहाते हुए आपको मटमेला पानी नजर आता है आप डेकते हे की आप जिस पानी में नहा रहे है वो पानी बुरी तरह से गंदा हो चुका होता है तो इस ये सपना आपके लिए अशुभ समाचार का दर्शाता है ये सपना बीमारी दिमागी प्रेशानी आदि से संबंधी बीमारी लाग्ने का संकेत देता है ।
सपने में पवित्र जल देखना Seeing holy water in dreams
ये सपना आपके जीवन में किसी प्रकार की आध्यात्म सहायता और अप को उचित मार्गदर्शन की जरूरत है यानि आपकी इच्छा है की आप आध्यात्मिक मार्ग पर चले ,इसके साथ-साथ ये सपना ईस बात का भी संकेत करता है की अभी की स्थिति में आपके मन में शांती है आपका मन पूरी तरीके से आपके नियंत्रण में है ।
सपने में बहुत सारा लहरों का पानी देखना Water of the waves in dream
सपने मे अपने आप को आप लहरॉ पर सवार होते हुए देखते है तो ये सकारत्मक अर्थ को इंगित करता है ये आपको लहर रूपी मुसीबतों का सामना करने और आगे बदने का संकेत देता है की आपको छोटी-मोती मुसीबतों से घबराना नहीं है और लगातार अपने लक्षयों की तरफ बढ़ना है ।
सपने में बहते हुए झरने का पानी Flowing spring water in dream
आपके सपने में एक बहता हुआ झरना दिखाई देता है तो ये आपके शांत मन को संकेत करता है की आप का मन आंतरिक शांती चाहता है और आंतरिक शांती के साथ आपके मन को सफाई आंतरिक ज्ञान,और पवित्र मन की जरूरत है तो इस प्रकार ये सपना आपके लिए शुभ आदतों को प्रापती को भी दर्शाता है ।
सपने में स्विमिंग पूल देखना
सपने में आप पानी से फुल्ल भरे हुए पूल में नहाते हुए देखते है तो ये सपना विश्राम करने की और संकेत करता है और अपने पुराने सिकवे गीले भुला करके एक नई ज़िंदगी को शुरुआत करने का संकेत देता है, की आप पुरानी बातों को भुल जाओ और अपनी भावना पर नियंत्रण रखो ।
पानी से संबन्धित कई सारे सपने-
1 बाल्टी से पानी ले जाना शुभ संकेत माना जाता है ।
2 सपने में पानी का नल देखना एक आशीवाद का प्रतीक है ।
3 सपने में पानी बाल्टी में पनि भरकर काही दूर ले जाना आपके परिशरम का प्रतीक है ।
4 आप देखते है की कोई पानी ले जाने में आपकी हेल्प कर रहा है तो इसका मतलब है की आपको कोइ धोका देने वाला और आप जल्दी ही किसी ठगी का शिकार होने वाले है ।
5 अगर आपको पानी ले जाने से कोई सपने में रोकता है तो इसका मतलब है की आपको अपनी मजबूती से काम करना पड़ेगा और अगर आप बीमार है तो इसका अर्थ है की आप्क आपको उपचार से वंचित होना पड़ सकता है ।
6 सिर की टोकनी से पानी लेने का अरथा है की आने वाले समय में कोई आपको दूषिद्ध दे सकता है
7 अवपन में आप पानी से डरते है तो इसका मतलब है की वास्तविक जीवन में आप किसी के बहुत ज्यादा डरते है।
8 सपने में पानी से कपड़े धोना शुद्धता का प्रतीक माना जा है अपने खुद के कपदे धोने का अर्थ है अपने आप में सारी बुराइयों को खतम करना और एक उज्ज्वल चरित्र निर्माण करने की कौशिश ।
9 सपने में धरे सारे कापने दोने का अर्थ है की आने वाले दिनों में आप एक नई शुरुआत करने वाले है जिसमे नए विचार नई आशा,नई सोच होगी।
10 सपने में अगर आप पानी में चल रहे है तो इसका मतलब है की आप जोखिम भरे काम काम को करके आप ईश्वर को प्र्शन कर सकते है ।
11 अगर आप नदी के पानी के साथ अपने आप को खेलते हुए देखते है तो इसका मतलब है की आप किसे एसे दुश्मन के साथ रह रहे है जिसका आपको पता ही नहीं की आपको कब नुकसान पहुंचा देगा।
12 सपने में आप किसी नदी या समुदर में पैशाब करते है तो इसका मतलब है की आने वाले समय में आपको संतान के शुख की प्रापती नहीं होगी यानि आप बांझपन की शिकार हो सकती है ।
13 अपने बच्चे को पानी में तैरते हुए देखते है है तो इसका मतलब है की जल्द ही आपके बच्चे को कोई नुकशान पहुंचा सकता है अगर आप बच्चे की माँ या बाप नहीं है और इस प्रकार का सपना आ जाता है तो ये सपना आपके गर्भ की आध्यात्मिक गिरफ दारी का संकेत देता है ।
14 सपने में आपको कोई पानी में धक्का दे देता है तो ये सपना आपके अस्तित्व को खतम करने की और संकेत देता है की कोई लोग है जो आपके अस्तित्व को खतम करना चाहता है ।
15 अगर कोई कार सपने में आप के ऊपर गंदे पानी के छींटे डालती है तो इसका मतलब है की आने वाले दिनों में आप पर कोई बुरा इल्जाम लगाने वाला है ।
16 सपने में पानी से कमरा साफ करते हुए देखना या अपना करना पानी से धोते हुए देखना इस बात का संकेत करता है की कुछ ही दिनों में आपके घर को मेहमान आने वाला है इसके साथ आपके घर में खुशी,प्यार,आनंद,एयर शांति आने वाली है
17 पानी से मंदिर की धुलाई करने का सपना आपके लिए शुभ संकेत को दर्शाती ये सपना आपके ऊपर भगवान की असीम कृपा को दर्शाता है।
18 जानवर को पानी पिलाने का सपना देखना-सपने में आप किसी जानवर को पानी पीला रहे ही तो ये सपना आपके कोमल भाव को दर्शाता है की आप एक्स व्यक्ति है जो बिना स्वार्थ सेवा देकर लोगों के जीवन को खुश बना सकते है ।
19 अपने पैसे पानी में तैरते हुए देखना –सपने में आप देखे है की आपके सारे पैसे पानी में नदी या समुदर में गिर गाय है तो ये सपना ईस बात की और संकेत करता है की आपके दुसमन ने आपके सारे राज जान लिए है और वो आपको कभी भी नुकसान पहुंचा सकता है ।
20 सर के ऊपर से पानी जाना- सपने में आप देखेते है की धीरे धीरे पानी का लेवेल बदता जाता और अंत में एसी स्थिति आती है की पानी आपके सर से ऊपर चला जाता है तो इसका अर्थ आई की आने वाले समय में आपको बहुत बड़े संकट का सामना करना पड़ सकता है ।
मित्रों हमने आज सपने में पानी देखना सपने के बारे में बात की हमने देखा की सपने में पानी देखने लगभग शुभ संकेत ही माने जाते है अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आती है तो आप हमे कोम्मेनेट करके बताए आगर आपको किसी भी प्रकार का सपना आता है तो आप हमे कमेंट में लिख दें ।
धन्यवाद दोस्तों ।
Right away I am going to do my breakfast, once having my breakfast coming yet again to read further news.