सपने में अगर आपको पानी से भरा हुआ मटका दिखाई देता है तो ये सपना स्व्पन शास्त्र के अनुसार शुभ संकेत माना जाता है ? दोस्तों आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग में । आज हम जानने वाले है की सपने में पानी से भरा मटका देखना कैसा होता है । या सपने में पानी से भरा घड़ा देखना कैसा होता है। दोस्तों मटका सभी पात्रों में से सबसे पुराना पात्र है। जब से पहिये और चाक का आविस्कार हुआ है तब से मिट्टी के बर्तन बनने शुरू हो गए थे। आज से हजारों साल की पुरानी सभ्यता में मटके के साक्षय देखने को मिलते है। जब पुरातात्त्विक विभाग ने खुदाई की तो कई सभ्यता में आज से हजारों साल पुराने पात्र के रूप में घड़े देखने को मिले है। और घड़े का पानी पूर्ण रूप से प्राकर्तिक होता है। इसके प्रकर्ति के अलावा किसी चीज की मिलावट नहीं होती है।
हमारे धार्मिक अनुष्ठान में मटकों का ही उपयोग माना जाता है। क्योकि मटका मिट्टी से बना होता है इसलिए वो प्रकर्ति के सबसे नजदीक होता है। हर प्राकर्तिक चीज भगवान को पसंद है। इसके अलावा आपने लोगो को धर्म कर्म करते देखा होगा। लोग धर्म करने के लिए गर्मियों में जगह-जगह ठंडे पानी की प्याऊ लगाते है। आज भी गावों के हर घर में आपको मटका देखने को मिल जाएगा। मटके का पानी बहुत ज्यादा शुद् होता है। इस पानी में एक्सट्रा ऑक्सीज़न और हवा और प्राकर्तिक तत्व सामील होते है। अगर हमे मटके का पानी मिल जाये तो हमे बहुत आनंद मिलता है।
बात करते है सपने की अगर वही आपको सपने में मटका दिखाइ देता है या सपने में पानी से भरा मटका दिखाई देता है । तो ये सपना हमरे लिए शुभ और अशुभ संकेत देता है। ये सपने के प्रकार पर निर्भर करता है की आपको पानी से भरा मटका किस स्थिति में दिखाई देता है। और वो घड़ा कहाँ पर रखा है।
तो चलिये दोस्तों पानी से भरे घड़े से संबन्धित एक-एक सपने के बारे में विस्तार से जानने की कौशिश करते है।
सपने में पानी से भरा हुआ मटका देखना कैसा होता है ? Sapne me pani se bhara hua mataka dekhna
सपने में पानी से भरा घड़ा देखना हमारे लिए शुभ संकेत देता है। अगर आपको पानी से भरा हुआ मटका मंदिर में पड़ा हुआ दिखाई देता है तो सपना घर में खुशियाँ आने का संकेत देता है। अगर आपको सपने में पानी से भरा घड़ा समसान घाट की राख़ पर दिखाई देता है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में एक साथ कई परेशानी आने वाली । इसके अलावा फूटा हुआ घड़ा या एक घड़े से पानी निकलते हुए देखना भी अशुभ संकेत माना जाता है।
पानी से भरा हुआ मटका कई मामलों में अशुभ संकेत भी हो सकता है। अगर आप अपने घर के अंदर पानी से भरा हुआ मटका देखते है तो ये सपना एक प्रकार का शुभ संकेत होता है। इस सपने के बाद आपके घर समृद्धि आएगी जिसके चलते आपके घर में सब कुछ अच्छा- ही अच्छा होगा।
अगर आप सपने में किसी मंदिर के अंदर जाते है और वहाँ पर आपको पानी से भरा हुआ मटका दिखाइ देता है तो तो सपना भी एक प्रकार का अछा संकेत है इस सपने का अर्थ है की जल्द ही आपके घर में खुशियाँ आने वाली है।
यदि आप अपने मृत परिवर्जन के पास पड़ा हुआ मटका देखते है या आप अपने पित्रजन के पास पानी से भरा हुआ मटका देखते है तो सपना आपको बताता है की आपको अपने पित्रदेवों की शांती के लिए एक मटका दान में देना चाहिए । इस सपने का दूसरा अर्थ है की आपके पित्र देव स्वर्गलोक में पूर्ण मौज से है ।
अगर आप सपने में एक ऐसा मटका देखते है जो पानी से तो भरा है लेकिन उसमे सुराग है । जिसेसे लगातार पानी निकल रहा है तो ये सपना हमारे लिए अछा संकेत नहीं होता है। ये सपना बताता है की आप धन इकठ्ठा करने के लिए जो प्रयास कर रहे है वो सफल नहीं होगा ।
दोस्तों अगर आपको सपने में जमीन की खुदाई के समय एक पानी से भरा हुआ पुराना मटका मिलता है तो ये सपना बहुत ही शुभ संकेत माना जाता है। इसका अर्थ ये है की जल्द ही आपको खोया हुआ या बिना प्रयाश के धन मिल सकता है।
अगर आप एक शमसान घाट के अंदर पानी से भरा हुआ मटका देखते है तो ये सपना अशुभ संकेत माना जाता है। इसका कारण ये है की जब कोई मर जाता है तो मरने के बाद उसको जला दिया जाता है फिर उसकी राख़ पर पानी से भरा मटका रखा जाता है ताकी वो ठंडा हो सके तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की भविष्य में आपके साथ कोई बुरी घटना घटित हो सकती है ।
अगर सपने में आपको अपने घर के आगे पानी से भरा हुआ मटका मिला है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत होता है । इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपका भागय खुलने वाला है।
यदि सपने में आप खुद को पानी से भरे मटके को आग में रखते हुए देखते है तो ये सपना एक तरह का बुरा सपना माना जाता है । इसका मतलब या है की आने वाले दिनों में आपके घर की शांती भंग होने वाली है।
सपने में आप देखते है की एक मटका पानी से भरा है और वो गंदा है तो ये सपना हमारे लिए अच्छा संकेत नहीं है । इसका मतलब ये हो सकता है की आप जो चीजें इकट्ठी कर रहे है वो किसी काम की नहीं है । इसके साथ ही ये सपना अपने मन को साफ करने का संकेत देता है। की आपके मन के अंदर जो गंदगी है उसे साफ करें ।
आप सपने में देखते है की पानी के मटके में किसी ने जहर मिला दिया है तो ये सपना एक तरह से बहुत बुरा संकेत है । इसका मतलब ये हो सकता है की भविष्य में दुश्मन आपके खिलाफ कोई सड्यंत्र रच रहे है ।
अगर आप सपने में खुद को मटके के पानी को पीते हुए देखते है तो ये सपना जीवन में सूख-और शांती आने का संकेत देता है।
सपने में पानी से भरा घड़ा देखना क्या मतलब है ?विडियो
नमस्कार दोस्तों आज हमने जाना की सपने में पानी से भरा घड़ा देखना कैसा होता है। दोस्तों हमने देखा की सपने में पानी से भरा हुआ घड़ा दिखाइ देना शुभ संकेत माना जाता है। जबकि फूटा हुआ मटका, रिस्ता हुआ मटका या शमसान घाट में पड़ा हुआ मटका दिखाइ देना अशुभ संकेत माना जाता है। दोस्तों क्या आपको इस पोस्ट में पानी से भरे मटके से संबन्धित अपना सपना मिला। अगर आपको अपने सपने का अर्थ मिला है तो आप इस आर्टिकल की लिंक को अपने दोस्तों और रिसतेदारों के पास भेजें । ताकी आपके रिसतेदार भी अपने सपने का वास्तविक अर्थ पता कर सके। अगर आपको अपने सपने का अर्थ या अपना सपना इस आर्टिकल में नहीं मिला तो आप हमे कमेंट बॉक्स में अपना सपना टाइप करके भेजें । ताकी हम आपके सपने का जवाब जल्द से जल्द दे सके।
धन्यवाद दोस्तों ।
इन सपनों को भी जाने की ये क्या कहते है ?
1 खुद को सपने में पूजा करते देखना
2 काले साँप का काटना क्या मतलब है
3 स्व्पन में किन्नर को आश्रिवाद देते देखना
4 सपने में गणेश जी की टूटी हुई मूर्ती दिखाई देना