सपने में पूजा की थाली देखना कैसा होता है? Sapne mein puja ki thali dekhna

सपने में पूजा की थाली देखना कैसा होता है? Sapne mein puja ki thali dekhna– आप सपने में देखते है की आपने अपने हाथों में पूजा की थाली पकड़ रखी है । अरु भगवान के दरबार में आप आरती कर रहे है । तो ये सपना ज्योतिष विज्ञान के अनुसार शुभ संकेत देता है। ये सपना बताता है की वर्तमान समय में आपके जीवन में जो भी दुख चल रहा है, वो कुछ ही दिनों में खतम हो जाएगा। इसके साथ ही भविष्य में आपके घर में अन धन की कोई कमी नहीं आएगी। आपके परिवार की खुशियाँ बढ़ती ही चली जाएगी,

सपने में पूजा की थाली गिरना कैसा होता है। Sapne mein pooja ki thali girna

दोस्तों पूजा की थली गिरना सकून शास्त्र के अनुसार शुभ संकेत नहीं माना जाता है। क्योकि थली गिरने का अर्थ है की आपका ध्यान भगवान की तरफ नहीं है। आप पूर्ण रूप से भगवान को समर्पित नहीं है। आप जो काम कर रहे है। उसमे विकार है ,जिसके चलते आपकी पूजा स्वीकार नहीं की जा रही । इसके अलावा अगर आप सपने में खुद को पाठ पूजा की ठाली लिए हुए दिखाई देते है । तभी अचानक से आपके हाथों से पूजा की थाली गिर जाती है। तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं माना जाता है। ये सपना आपके लिए एक चेतावनी का काम करता है। ये सपना बताता है की आप पर देवीय दौष चल रहा है। जिसके चलते भगवान आपकी पूजा को स्वीकार नहीं कर रहे है। इस सपने के बाद आप सही विधि से भगवान की पूजा करे । और बात बात पर आप जो, भगवान को दोष देते है वो बंद करें, और अपनी गलती को स्वीकार करें ।

सपने में पूजा की थाली देखना कैसा होता है? Sapne mein puja ki thali dekhna

सपने में पूजा की थाली तैयार करना कैसा होता है।, Sapne mein pooja ki thali sajana

आप सपने में खुद को पूजा की थाली तैयार करते हुए देखते है। आप पूजा की थली में धूप दीप और फूलों से सजाते है। तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके घर में कोई बहुत बड़ा आयोजन होने वाला है। जिसके चलते हुए आपके घर के सारे काम पूर्ण हो जाएगे। अगर आपके घर में लंबे समय से कोई खुशी नहीं आई है तो ये समय आपके लिए खुशियों भरा होगा।

सपने में मटर देखना

सपने में नारियल देखना

सपने में गाय को देखना

 सपने में दीपक बुझना कैसा होता है । Sapne mein Deepak bujhna

दोस्तों कई बार कई बार हम देखते है की जब हम भगवान के आगे दीपक जलाने की कौशिश करते है तो दीपक नहीं जलता है, कई बार दीपक बार बार बुझ जाता है । जिसके कारण हमे चिंता सताने लग जाती है। क्योकि ऐसा तभी होता है जब भगवान हमसे रुस्ट हो। बात करते है सपने की, आप सपने में देखते है की आप जैसे भी भगवान का दीपक जलते है बिना कारण ही दीपक बुझ जाता है। तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं माना जाता है । ये सपना बताता है की वर्तमान समय में आप चारों तरफ से नकारात्मक शक्तियों से घिरे हुए है । आप के जीवन पर नकारात्मक शक्तियों का प्रभाव हावी है। इस सपने के बाद आपको हर रोज हनुमान चालीसा पढ़ना शुरू कर देना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to top