नमस्कार दोस्तों सपनों की रहस्यों से भरी दुनिया में आपका बहुत-बहुत स्वागत है। आज हम जानने वाले है की सपने में प्याज देखना कैसा होता है या सपने में प्याज खाना कैसा होता है। दोस्तों हर सपना हमारे वर्तमान ,भूत और भविष्य से जुड़े होते है। वो किसी ना किसी रूप में हमारे भविष्य में होने वाली घटना के प्रति हमे सचेत करने का काम करता है। अगर हम जिस चीज के बारे में सोच रहे है और उसी चीज से संबन्धित सपना आता है तो ये सपना इतना ज्यादा प्रभावी नहीं होता है। लेकिन जब आप किसी ऐसी चीज के बारे में सपना देखते है जिनके बारे में आप सोच नहीं रहे थे। तो ये सपना आपके लिए बड़ा प्रभावी होता है।
सायद ही कोई व्यक्ति होगा जो love के बारे में ना जानता होगा। प्यार एक सब्जी भी उसे हम मसले के रूप में काम लेते है। सायद ही कोई सभी होगी जिसमे प्याज ना पड़ता है। प्याज बिना सब्जी का स्वाद नहीं बैठता है । Onion के सेवन से हमारे शरीर को कई प्रकार के लाभ मिलते है। प्याज हमारे शरीर को ठंडा रखने का काम करता है, इसके साथ ही हमारे Body के कई हारमोन को सक्रिय करने के काम आता है।
दोस्तों सपने में आपको प्याज दिखाई देता है तो ये सपना हमारे लिए शुभ संकेत नहीं देता है। लेकिन प्याज से संबंदीत कई सपने शुभ संकेत भी देते है जैसे सपने में प्याज की चटनी देखना। दोस्तों हमे प्याज से संबन्धित कई प्रकार के सपने देखने को मिलते है/। ज्सिए सपने में प्याज काटना, सपने में Onion छिलना, सपने में प्याज बेचना या खरीदना । तो चलिये दोस्तों प्याज से संबन्धित एक-एक सपने को विस्तार से जानने की कौशिश करते है।
सपने में प्याज देखना Sapne mein pyaj dekhna kaisa hota hai
सपने में अगर आपको onion दिखाई देता है तो स्व्पन विज्ञान के अनुसार ये सपना आपके लिए एक बुरा संकेत माना जाता है। इस प्रकार के सपने का अर्थ है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में एक साथ कई परेशानी आने वाली है। अगर आपका काम सही चल रहा है तो इस सपन के बाद आपके काम में रुकावट आ सकती है ।
आप बेरोजगार हो सकते है। तो इस सपने के बाद आप अपने क्रोध और भावना को control में रखें। ताकी आपके हाथों से कोई गलती ना हो । आप जितना ज्यादा क्रोध करोगे आपको उतना ही नुकसान देखने को मिलेगा । हमे प्याज से संबन्धित कई सपने दिखाई देते है जो निम्न प्रकार है-
पौराणिक कथा-ब्रहस्पतिवार को प्याज क्यो नहीं खाना चाहिए
दोस्तों कई कथावाचक प्याज खाने और न खाने की सलाह देते है। लेकिन जब कोई उंनसे कारण पूछ लेता है तो उनकी बोलती बंद हो जाती है। दोस्तों आपको पता है की हमे प्याज क्यों नहीं खाना चाहिए।
पुराणिक कथाओं में जिक्र है की जब समुद्र मंथन चल रहा था उस समय भगवान विष्णु जी मोहिनी रूप धारण करके देवताओं को अपने हाथों से अमृत पान करवा रहे थे। तभी चन्द्र्देव और सूर्यदेव के बीर्च राहुदेव ने देवता का रूप धरण करके अमृत पीने लगा । राहुदेव एक राक्षस था उसने रूप तो देवताओं जैसा धरण कर लिया लेकिन वह अपनी आदतों के कारण पकड़ा गया। भगवान चद्र्देव और सूर्यदेव ने राहुदेव को पहचान लिया । तभी इसकी खबर भगवान विष्णु जी को दी गई ।
तभी भगवान विष्णुदेव ने अपने सुदर्शन चक्र से राहू देव की गर्दन काटकर चंदे देव और सूर्यदेव के चरणों में गिरा दी। जब राहू के रक्त की बुँदे जमीन पर गिरी तो उसकी जगह पर प्याज उग गया। प्याज हमारे सेहत के लिए अच्छा साबित हुआ क्योकि उसमे अमृत की बुँदे मिली हुई थी। राहू एक राक्षस थे इसलिए प्प्याज खाने से क्रोध, उत्तेजना, काम, वासन्ना, बुरे विचार और भोग जैसी परवर्ती प्रभावी हो जाती है। इसके साथ ही उसकी सहन शक्ति भी कम हो जाती है। जिसकी वजह से व्यक्ति का मन भक्ति भाव में नहीं लगता है।
जब व्यक्ति दाल रोटी जैसा साधारन भोजन करता है तो ये गुण उस हावी नहीं होते है। उसका मन एकदम शांत राठा है। गुरुवार को प्याज उयर लहसन सिलिए नहीं खाना चाहिए। क्योकि गुरुवार को भवन विष्णु जी की पूजा की जाती है। वो नहीं छटे है की उनके भक्तों को क्रोध मोह माया माया अपनी चपेट में ले। प्याज अच्छे भी इसलिए माने जाते है क्योकि राहू भगवान का अच्छा भक्त था। जबकि प्याज बुरा इसलिए है क्योकि भक्ति होने से क्या होता परवर्ती तो राक्षस जैसी ही रहती है।
इसलिए ज्यादा प्याज खाने से आदमी को बात-बात पर गुस्सा आने लगता है, काम वासना चरम सीमा पर चढ़ जाती है, उतजना बनी रहती है मन में बुरे विचार आने लगते है, हर समय भोग की इच्छा रहती है, इसलिए प्याज खाने से व्यति की बुद्धि राक्षस जैसी हो जाती है।
प्याज की चटनी बनाते देखना
सपनेमें अगर आप खुद को Onion की चटनी बनाते हुए देखते हैट तो ये सपना सपना आपके लिए बहुत ही अच्छा सपना माना जाता है। इस प्रकार के सपने का मतलब है की आने व्लाए इदनों में आपके work field में नए आयाम देखने को मिल सकते है। इसके अलावा नए idea के उद्गम का संकेत भी देता है।
अगर आप सपने में किसी व्यक्ति को प्याज की चटनी परॉस रहे है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में ऐसे बदलाव होने वाले है की जिसके चलते आप खुद तो सफल होंगे इसके साथ ही आप सेंकड़ों लोगों को भी सफल करेंगे। आप रोजगार देने वालों में होंगे ना की रोजगार लेने वाले।
सफ़ेद Onion खाना इसका क्या अर्थ है ?
आप सपने में खुद को white onion खाते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही अच्छा साकेत माना जाता है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके अंदर कई सकारात्मक बलाव आने वाले है। जिससे आपकी छिपी हुई प्रतिभा उभरने लगेगी। अगर आप एक Unmarried व्यक्ति है तो इस सपने के बाद आपको शादी से संबन्धित कुछ संकेत मिलने शुरू हो जाएगे। कहने का अर्थ है की आपके घर में रिसते आने शुरू हो जाएगे। इसके साथ ही ये सपना personality dovelopment का संकेत भी देता है।
सपने में कच्चा प्याज खाना कैसा होता है
दोस्तों आप सपने में खुद को Unripe onion खाते हुए देखते तो ये सपना साधारण रूप से आयु में वर्धी होने का संकेत देता है। वैसे ही कच्चे प्याज एक औषधि के रूप में उपयोगी हिय। अगर आपको पेट से संबन्धित कोई समस्या है तो आपको निश्चित ही प्याज का सेवन करना चाहिए । इससे आपकी पेट की बीमारी दूसर हो जाएगी। अगर आप जीवन में संतुष्ट नहीं है। आपके पास सब-कुछ होने के बाद भी आपकी चाहत नहीं मिट्ती है। आपको और ज्यादा चाहिए। इस सपने के बाद आपकी सारी चाहत खतम हो जाएगी।
अगर आप किसी दूसरे व्यक्ति को सपने में कच्चा प्याज खाना देखते है तो ये इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपके शरीर में ऐसे बदलाव होगे। जिसके कारण आप खुद को एक अठारह वर्ष के नवयुवक की तरह महसूस करेंगे। आपके अंदर कामवासना की क्षमता भी पहले की तुलना में बढ़ जाएगी।
प्याज फेंकना
सपनेमें प्याज डेकना बहुत ही अशुभ संकेत माना गया है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपकी ज़िंदगी में कोई cheater person आने वाला है। जो प्यार का झूठा नकाट करके अपना काम साध सकता है ।
जब उसका काम निकल जाएगा तो आपको ठोकर मार देगा। इस सपने के बाद आप पर menially pressure भी बढ़ जाएगा। आप किसी व्यक्ति को प्यार करने से पहले या किसी व्यक्ति पर विसवास करने से पहले उसके बारे में अच्छी तरह से जान लेना चाहिए।
लाल प्याज खाना कैसा होता है ?
सपने में यदि आप खुद को Red onion खाते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत माना गया है। दोस्तों आपको हार धार्मिक ग्रंघों में सपनों का जिक्र मिल जाएगा। इसलिए हम सपने की हकीकत को झुठला नहीं सकते है। दोस्तों अगर आप सपने में खुद को लाल प्याज खाते हुए देखते है तो ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपको अपमान सहन करना पद सकता है । अगर आप दूसरे के कपड़े मांगकर पहनते है।
तो इस सपने के बाद आपको कपड़े इस प्रकार की गलती करना बंद कर दीजिये। नहीं तो आने वाले दिनों में सार्वजनिक अपमानित होना पड़ सकता है। इसके साथ ही ये सपना आपको अपने व्यक्तित्व में सुधार करने का संकेत भी देता है।
प्याज खाते हुए देखना
दोस्तो onion खाना कोई बड़ी बात नहीं है। सायद ही कोई सब्जी होगी जो प्याज बिना बनती हो। प्याज सब्जी को नया रूप दे देता है। गर्मियों में तो प्याज बहुत ठंडा रहता है। इसलिए हम गर्मियों में प्याज का सेवन ज्यादा मात्रा में करते है। बात करते है सपने की, अगर आप सपने मे खुद को प्याज का सेवन करते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए अच्छा माना जाता है। इस स्पने के अनुसार Health में सुधार के साथ लंबी आयु का संकेत देता है।
अगर आप किसी दूसरे व्यक्ति को सपने में कच्चा प्याज खाना देखते है तो ये इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपकी life में ऐसे बदलाव होगे। जिसके कारण आप खुद को एक अठारह वर्ष के younger की तरह महसूस करेंगे। आपके अंदर कामवासना की क्षमता भी पहले की तुलना में बढ़ जाएगी।
प्याज का ढेर देखना कैसा होता है
सपने में आप खुद को एसी जगह घूमते हुए है की आपके चारों और प्याज के ऊंचे-ऊंचे ढेर लगे हुए है। देखने में आपको मंडी जैसा प्रतीत होता है, तो ये सपना आपके लिए शुभ और अशुभ दोनों संकेत देता है.। अगर आप अच्छे प्याज का ढेर देखते हटो तो आपको कहीं से अच्छा धन मिल सकता है जिसमे कीसी प्रकार की रिस्क ना हो।
आप जितनी ज्यादा मेहनत करोगे आपका लाभ विसे-वैसे बढ़ता चला जाएगा। इसके विपरीत अगर आप सपने में खुद को सड़े-गले प्याज खाते हुए देखते तो इसका अर्थ हाइकी आने वाले दिनों में आपको धन हनी का सामना करना पड़ेगा।
सपने में हरा प्याज खाना
दोस्तो प्याज के ऊपर के जो पत्ते होते है या जो प्याज छोटी स्वस्था में होते है उसे हरा प्याज भी कहा जाता है। भारत के कई भागों में उसे गुंदली कहा जाता है। आप सपने में खुद को गुंदली खाते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए एक चेतावनी का काम करता है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आप दूसरों की जिदंगी में दखल देने वाले है । जिसके कारण आपसे हर कोई नफरत करने लग जाएगा । जो लोग आपको पसंद नहीं है उन लोगो के प्रति आप नफरत ना रखे।
आप ऐसा सोचकर चले की उनका दियामग अलग है। आपको वो लोग इसलिए बुरे लगते है । क्योकि उनकी और आपकी सोच एक जैसी नहीं है। आपको इस सपने के बाद किसी विवाद में नहीं पड़ना चाहिए। अगर आपको कोई बेवजह परेशान करता है तो उसे सबक सिखाना भी जरूरी है। आप ऐसे को तैसा जवाब दें । ताकी भविष्य में आपके साथ कोई भी व्यक्ति ऐसी-वैसी हरकत ना करें।
छोटा सा प्याज देखना
स्व्पन विज्ञान के अनसूयर अगर आपको सपने मे एक छोटा सा प्याज दिखाई देता है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नही माना जाता है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में छोटी-छोटी कई मुसकिलें आएगी। यानी आपको छोटी-छोटी कई मुसकीलों से गुजरना पड़ेगा, इस सपने के बाद आपको शांत नहीं बैठना चाहिए।
आपको इन मुसकीलों से लड़ते रहना पड़ेगा नहीं तो एक दिन ऐसा आयेगा की आपके लिए ये छोटी मूषिबत बहुत बड़ी बन जाएगी। इसके बाद आप चाहकर भी इन मूषिबतों से बाहर नहीं आ पाओगे। अगर आप छोटे से प्याज की एक-एक परत उतारते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपको सभी मूषिबतों से बाहर निकलने का कोई रास्ता मिल जाएगा।
प्याज फेंकना Sapne me pyaaj fekna
यदि आप सपने में खुद को प्याज फेक्ते हुए नजर आते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है । ये सपना बताता है की आप मूषिबतों को भी फेंक रहे है । आप वर्तमान समय में बिना किसी दबाव के जी रहे है। जिस प्रकार जंगल में एक हाथी रहता है उसी प्रकार आप जीवन के मैदान में खुले विचरण कर रहे है।
अतः आपको इस सपने से खुश होना चाहिए। ये सपना आपकी वास्तविकता को बताने का काम करता है। अगर आप वर्तमान समय में अपनी भावनाओं को दबकर जी रहे है तो आपको अपना ये विचार बदलना चाहिए। आपको भले वो खुशी और आजादी ना मिले । लेकिन उस परिस्थिति में आपको वो खुशी मिलेगी जिसकी आपने कल्पना तक नहीं की थी।
प्याज का पराठा खाना
नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग में आज हम जानने वाले है की सपने में प्याज का पराठा खाना हमारे लिए कैसा होता है। साधारणतय हमे आलू के पराठे देखने को मिटते है लेकिन जब आपको सपने में प्याज के पराठे दिखाई देते है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत देता हिय।
ये सपना आपकी वर्तमान स्थिति को बताता है की आपको चटपटी चीजों का बहुत ज्यादा सोहोक है । आप को जल्द ही कैसे ऐसे आइटम खाने को मिलगे। जिसकी आस आप लंबे समय से लगा रखे है। इसके साथ ही भविष्य में आपको इसका आर्थिक लाभ भी मिलने लग जाएगा।
प्याज का पौधा देखना
आप सपने में छत पर चढ़कर देखते है तो आपको प्याज से हरी-भरी क्यारी नजर आती है। या सपने में गमले में लगाए हुए पौधे दिखाई देते है तो ये सपना आपके लिए अति शुभ संकेत देता है। ये सपना बताता है की आप जिस काम के लिए वर्षों से मेहनत कर रहे है। आपको अप्रूवल नहीं मिल रहा है तो इस सपने के बाद अगर आप किसी से जान-पहचान करवाते है।
तो निश्चित ही आपको अप्रूवल मिल जाएगा। अगर आप सपने में किसी को प्याज का पौधा उखड़ते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की लोग आपकी सफलता से जलते है। वो आने वाले दिनों में किसी ना किसी तरीके से आपको गिरने की कौशिश करेंगे।
अगर आप तरक्की कर रहा है तो आपको तरकी के साथ-साथ अपने दुश्मनों पर भी निगरानी रखना अनिवार्य है। क्योकी आप जितनी जलदी तरकी करेंगे। उतने ही दुशमन आपके बढ़ते चले जाएगे। आप अपने साजिस कर्ताओं से सावधान रहें।
बड़ा प्याज दिखाई देना
सपने में आपको एक बड़ा सफ़ेद प्याज दिखाई देता है। वो प्याज इतना बड़ा है की एक प्याज की सब्जी बन जाती है तो ये सपना आपके लिए बुरा सपना माना जाता है। इस प्रकार का सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में कई प्रकार की मूषिबत आ सकती है। या आपको एसी परिस्थिति से गुजरना पद सकता है जिसके चलते हुए आपकी ज़िंदगी मौत से बदतर हो जाएगी। इस सपने के बाद में आपको अपने कार्य की तरफ बहुत ज्यड़ा ध्यान देने की आवशयकता है।
सपने में प्याज का farm देखना इसका क्या मतलब है
सपने में प्याज का खेत देखना यदि इस तरह का सपना देख्त है । आप सपने में खुद को प्याज के खेत में घूमते हुए देखते है आपको प्याज से भरा हुआ हरा-भरा खेत दिखाई देता है तो ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके बहुत सारे दुश्मन बन सकते है। आप सपने में जीतने गहरे प्याज देखते है उतने ही आपके दुश्मन बढ़ जाएगे ।
इस सपने के बाद आपको हर समय चोकना रहना पड़ेगा। क्योकि आपको पता ही नहीं चलेगा की कौनसा दुश्मन आपको नुकसान पहुँचकर चला गया । इस सपने के बाद आपको माँ दुर्गा का पाठ करना चाहिए। जिससे आपके अंदर हिम्मत और साहस आएगा।
प्याज के पकोड़े खाना
दोस्तों साधारन तय हमे आलू और पनीर के पकोड़े देख्नने को मिलते है। प्याज के पकोड़े बहुत ही कम देखने को मिलते है। आलू के पकोड़े के साथ प्याज मिलाया जाता है । लेकिन ये सपनों की दुनिया है आपको किसी भी प्रकार का सपना आ सकता है। क्योकि सपनों पर हमारा कोई नियंत्रण नहीं होता है। आपको सपने में केवल प्याज से बने हुए पकोड़े दिखाई देते है । तो ये सपना हमारे लिए शुभ संकेत माना जाता है ।
ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको कोई बड़ी खुश खबरी सुनने को मिल सकती है। आप किसी ऐसे आयोजन में सामील हो सकते है । जहां पर आपक्से कई दोस्त हो। लेकिन आपको इस सपने के बाद इस बात का ध्यान रखना होगा की खुशी के मारे आप अधिक खाना खाने के कारण तबीयत खराब हो सकती है।
सपने में प्याज बोना कैसा होता है
सपने मे यदि आप खुद को खेतों में प्याज बोते हुए देखते है तो ये सपना आपके कर्मों के फल मिलने का संकेत देता है । अगर आपने जीवन में अच्छे कर्म कर रखते है तो आपको जीवन में बहुत ज्यादा आर्थिक और धार्मिक लाभ मिलेगा । इसके अलावा अगर आपने जीवन में बुरे कर्म कर रखे है तो आपको इसकी बुरी सजा मिलेगी ।
आपको इसके बारे में सब-कुछ पता है की आपने कैसे कर्म कर रखे है। आपको इस सपने के बाद किसी एसी परेशानी से गुजरना पड़ सकता जिसका इलाज करने में सालों साल लगते हो । इसके अलावा ये सपना दुर्घटनाग्रस्त होने का संकेत भी देता है। इस सपने के नकारात्मक पराभव को कम करने के लिए आपको भगवान श्री राम की पूजा अर्चना करनी चाहिए।
सपने में प्याज के छिलके उतारना Sapne me pyaj ke chhilke nikalna
सपने में अगर आप प्यार का के छिलके उतारते हुए दिखाई देते है तो ये सपना आपके लिए बुरा सपना माना जाता है। इस प्रकार के सपने का यह मतलब है की जल्द ही आपके जीवन में ऐसे लोगों का प्रवेश होने वाला है । जो दिखने में आपके साथ होंगे लेकिन आंतरिक रूप से आपके दुश्मन होंगे। कहने का अर्थ है की आने वाले दिनों में आपको प्यार में धोका मिल सकता है।
आपके कार्य में रुकावट भी आ सकती है। अगर प्याज छीलने पर खराब निकलता है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपके साथ कोई बहुत बड़ा धोका हो सकता है।
अगर आप सपने में प्याज का एक-एक छिलका उतारकर फेंक रहे है तो इसका अर्थ है की आप जिन-जिन लोगो को अच्छा समझ रहे थे। आपको जिन लोगो पर विसवास था। धीरे-धीरे वो विसवास टूटने वाला है। जिन-जिन लोगों पर आपको बहुत ज्यादा विसवास था वो विसवास अब धीरे-धीरे कम होने लगेगा । तो इस सपने के बाद अपने आपको को संभालना होगा ।
सपने में गर्भवती स्त्री को प्याज दिखाई देना
गर्भ धारण करना स्त्रियॉं के लिए सबसे काम में से एक है। क्योकि जब स्त्री गर्भ धरण करती है तो उसके जीवन में ऐसे बदलाव आते है जैसे बदलाव कभी देखने को नही मिलते है। स्त्री जीवन के एक चरण से दूसरे चरण में प्रवेश करती है। वो अपनी जान पर खेलकर एक नन्ही जान को इस दुनिया में लाती है। लेकिन फिर भी स्त्रियॉं के लिए ये पल सब्से अच्छा पल होता है।
गर्भावस्था के दौरान स्त्रियो को कई प्रकार के सपने आते है और उन सपनों को उनके जीवन पर बहुत ही ज्यादा प्रभाव पड़ता है। भगवान बुद्ध के जन्म से पहले बुद् की माता को सपने में हाथी, कमाल के फूल और अनय चिन्ह दिखाई दिये तो भगवान बुद्ध जैसा संतान पैदा हुआ। बात करते है प्याज और सपने की। अगर आप एक गर्भवती महिला है और सपने में आपको प्याज दिखाई देता है तो ये सपना आपको सचेत करने का काम करता है।
ये सपना हमे इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको अपना भोजन बदलना चाहिए। वर्तमान समय में आप जो भोजन ले रहे है वो आपके लिए अच्छा नहीं है। अगर आप गर्भावस्था के दौरान खुद को प्याज खाते हुए देखते है तो आने वाले दिनों में आपको ऐसा बच्चा पैदा होगा जो बहुत ही ज्यादा जिद्दी होगा।
जो बड़ा होने के बाद हर दिन घर में कोई ना कोई आफत लेकर आयेगा। इस सपने के बाद आपको अपने बच्चे की परवरिश इस प्रकार करे की उसे अच्छे संस्कार मे रखने। साथ ही उसे धार्मिक किताभों से जोड़कर रखें ताकी उसके स्वभाव में थोड़ा बदलाव आए।
सपने में प्याज की खेती करना
आप सपने में खुद को एक किसान के रूप में देखते है। आप देखते है की आपने अपने खेतों में प्याज बो रखे है । उनमे पानी लगा रहे है । इसके साथ ही आप खाद और बीज का भी प्रयोग कर रहे है तो ये सपना आपके लिए अच्छा संकेत नहीं माना जाता है। ये सपना बताता की इस सपने में आपको नुकसान देखने को मिलेगा। अगर आप वास्तविक जीवन में एक किसान है तो ये सपना जीवन में संघर्ष का सामना करने का संकेत देता है। आपको ऐसी कई चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा जिनसे आज तक आप वंचित थे।
अगर आपके खेत से में कोई दूसरा व्यक्ति प्याज बो रहा है तो ये सपना आपके लिए सलाह का काम करता है, ये सपना बताता है की आपको अपने दुश्मनों के प्रति सतर्क और सावधान होने की जरूरत है आपको कभी भी अपने दुश्मन को कमजोर नहीं समझना चाहिए हर समय अपने बचाव के नए-नए तरीके ढूंढते रहना चाहिए।
आपको अपने पचाव हेतु हमेसा सबूत रखने चाहिए। अगर सपने में आपकी खेती बहुत अच्छी हुई है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है। इस सपने का अर्थ है की आने वाले दिनों में आपके घर कोई ऐसा मेहमान आ सकता है जिससे आपको आर्थिक लाभ भी हो।
प्याज काटने पर आँसू आना देखना
आप सपने में देखते हाती की आप जब प्याज काट रहे है तो उस समय आपकी आँखों में आँसू आ रहे है आपकी आँख में तेज जलन हो रही ही तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको बात-बात पर गुसा आना सुरू हो जाएगा । जिसके कारण आप बेकसूर इंसान को भी खरी-खोती सुना दोगे। जिसके कारण आपको बहुत बड़ा नुकसान देखने को मिलेगा।
जिससे आपको अंदर ही अंदर पछतावा होगा। तो इस सपने के बाद हो सके जितना अपने गुस्से पर नियंत्रण रखें। अगर आप अपने गुस्से पर नियंत्रण रखने में सफल हो जाते है तो भविष्य में आपको कोई बड़ी बीमारी परेशान नहीं करेगी।
प्याज कटे हुए देखना
नमस्कार दोस्तों अगर आपको सपने में कट्टे हुए प्याज दिखाई देते है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही बुरा सपना माना जाता है। इस प्रकार का सपना हमे ये संकेत देता है की आने व्लाए दिनों में आपका अपने करिबियों के साथ बड़ा झगड़ा होने वाला है। आपका अपने प्रियजानो से किसी बात को लेकर इतना बड़ा विवाद हो सकता है की आपको ये विवाद सुलझाने के लिए कानून का सहारा लेना पड़े।
तो दोस्तों इस सपने के बाद आप विवाद कम से कम करने की कौशिश करने। कई बार हम सही होने के बावजूद भी हमे चुप रहना पड़ता है। क्योकि अगर हमे अपने रिस्तों को बचना है तो हमे थोड़ा नरम स्वभाव का बनना पड़ेगा।
प्याज की सब्जी देखना
साधारनतय प्यार को सब्जी, चटनी और सल्लाद बनाने में काम लिया जाता है। या आप कोई ऐसे चीज प्राप्त हो सकती है। जिसे आप लंबे समय से चाह रहे है । तो इस सपने के बाद में आपको वो चीज मिल जाएगी । यदि आप उस चीज को खरीदने में सक्षम है तो आपको निश्चित ही उस चीज को खरीदना चाहिए। आप बचपन में कोई खिलोना खरीदना चाहते थे। लेकिन खरीद नहीं पाये। आज वही खिलोना आप अपने बच्चे या अपने पोते-पोतियो को दें । ताकी वापकी आंतरिक खुशी बाहर से छलके। आप दूसरों को खुश करने के लिए हर समय नित नए प्रयास करते रहते है। इस सपने के बाद आप खुद को खुश करने की कौशिश करें।
प्याज में कीड़े देखना
दोस्तों क्या आपने कभी प्याज में कीड़े लगे हुए देखे है । मैंने तो नहीं देखते है । क्योकि ज़्यादातर कीड़े मीठी चीजों में लगते है जबकि प्याज तो कडवा होता है। इसके खाने पर मुंह जलने लगता है।
दोस्तों अगर आप सपने में देखे है की प्याज में कीड़े लगे हुए है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपको गंभीर बीमारी अपने चपेट में ले सकती है।
अगर आप बीमारी को छोटे रूप में ध्यान नहीं देते है तो भविष्य में आपको इसका बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। इसके अलावा अगर आपको अनय कोई परेशानी है तो इसका तुरंत इलाज करवाएँ । नहीं तो आपके साथ बहुत बुरा हो सकता है
व्यापारी को प्याज दिखना
यदि आप एक व्यापारी है और सपने में आपको प्याज दिखाई देते है तो लाल किताब के अनसुर ये सपना आपके लिए व्यापार में होने वाले लाभ और हानी दोनों हो सकती है।
अगर आप अन्न आ व्यापर कर रहे तो इस सपने के बाद आपको हानी का सामना करना पड़ सकता है। इसके विपरीत अगर आप व्यापार के रूप में सब्जी का व्यापार करते हैट ओ जल्द ही आप्क व्यापार में ऊंची उपलब्धि हासिल करोगे।
देखते ही देखते आप एक बड़े व्यापरी बन जाओगे । जिसके बाद आपको को छोटा-मोटा व्यापरी नीचे गिरने की कौशिश नहीं करेगा। आपको हर महीने अपने व्यापर को अपग्रेड करने की जरूरत नदी पड़ेगी।
प्याज की काली फफूंद देखना
नमस्कार दोस्तों आपको सपने में सड़े गले प्याज दिखाई देते है। आपको प्याज पर लगी हुई काली फफूड दिखाई देती है तो ये सपना आपके लिए एक चेतावनी का काम करता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आप सफलता पाने के लिए अपनी तबीयत का बिलकुल ध्यान नहीं दे रहे है। आप खुद को बहुत ज्यादा व्यस्त रखते है ।
जिसके कारन आप अपना ध्यान नहीं रख पाते है । हो सकता है की इस सपने के बाद आपके स्वस्थय में जबर्दस्त गिरावट आए । जिससे वर्षो से कमाई हुई संपती सारी लग जाये।
अगर कोई आपको कलाई फफूड वाले प्याज देता है तो इस सपने के बाद आपको अपने ऐसे परिवर्जनों से सावधान हो जाना चाहिए जो आपको हर छोटी बात की खबर देते रहते है। क्योकि वही लोग आपको अपने ही लोगो के प्रति भड़का रहे है। खुद को अछा साबित करने के लिए वो आपको अपने परिवार से दूर कर देंगे।
जमीन से प्याज निकालना
दोस्तों हमे पता है की प्याह एक कंद मूल वली सब्जी है। जिस प्रकार आलू जड़ों में लगता उसी प्रकार प्याज ही खुद एक जड़ होता है। अगर आप वास्तविक जीवन में किसान नहीं है फिर भी आपको ऐसा सपना आता है । जिसमे आप खुद को जमीन से प्याज निकालते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपको अपनी मेहनत का परिणाम नहीं मिलेगा।
आप मेहनत करके ये सोच रहे है की इसका फल मिलेगा। लेकिन मेहनत आप करोगे और उसका फाइदा कोई और उठाएगा। आप जिस किसी व्यक्ति की भलाई करेंगे आपको साबसी के बदले बददुआ ही मिलेगी । आप जिन लोगो पर दया खाकर उनका भला करोगे वो लोग आपको बेवकूफ़ समझने लगेगे।
अगर आप कई लोगों के साथ मिलकर आप जमीन से प्याज निकाल रहे है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपको कई लोग मिलकर ठगने वाले है। आपने अभी तक बिना कुछ लिए जिन लोगों का भला किया है। वही लोग आपके दुश्मन बन जाएगे । यानी आपको भलाई का कोई मोंल नहीं मिलेगा जबकि भलाई के बदले आपको कई करे कष्ट मिलेंगे।
दोस्तों इस सपने के बाद आपको अपने इष्ट देव को याद करना चाहिए। और उनके उस गलती के लिए क्षमा आंगे जो गलती से हो गई थी और उस गलती का आपको पता तक नहीं है। इसके साथ ही आप अपने पित्रदेव की पुनः स्थापना करें। यानी पाठ-पूजा करके उनका गृह आगमन करवाए।
सपने में प्याज का रस निकालना
आप सपने में देखते है की आप प्याज को किसी पात्र में कूटकर उसका रस निकाल रहे है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है । क्योकि प्याज का रस एक औषधि की तरह उपयोगी हहोता है। इसके साथ ही तंत्र साधना में भी प्याज के रस का उपयोग किया जाता है।
आप सपने में खुद को प्याज का रस निकालते देखने के बाद आपकी सारी परेशानियाँ कुछ ही दिनों में अपने आप खतम हो जाएगी। इस सपने के बाद आप अपनी परेशानी को दूर करने के साथ-साथ दूसरों की परेशानी को भी दूर कर लेंगे। आपको ऐसा काम मिल सकता है जिससे आपको धन के साथ-साथ मान-सम्मान और इज्जत भी मिले।
अगर आप लंबे समय से एक ही काम में लगे हुए है और सफलता कोई आसार नजर नहीं आ रहा है तो इस सपन एक बाद आपको एक साथ बहुत बड़ी सफलता मिलेगी जिसके चलते आप बड़े बड़े काम को भी आसानी से कर लेंगे।
खुद को प्याज बेचते हुए देखना कैसा होता है
स्व्पन शास्त्र के अनुसार अगर आपको सपने में एक पयाज बेचने वाला दिखाई देता है। या आपकी गली में ज़ोर-ज़ोर से आवाज लगाकर प्याज बेच रहा है तो ये सपना आपके लिए बुरा संकेत है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपको मूषिबत के बारे में पता होगा फिर भी आप जानबूझकर पंगा लेंगे। यानी पता होने के बाद भी आप संकट में फंस जाएगे
अगर आप एक कारोबारी है तो ये सपना आपके आर्थिक नुकसान को दर्शाता है। जिसके चलते आप बाजार के वीरुध कार्य करोगे जिसके कारण आपको बड़ा घाटा देखने को मिलेगा।
अतः आपकोई सी सपने से सावधान और सतर्क होने की आवशयकता है। अगर आपको खतरे का आभास हो जाता है तो आप जल्द से जल्द उस खतरे को दूर करने का प्रयाश करे। ताकी आप बड़े खतरे से बच सके। अतः ये सपना आपके लिए एक चेतावनी का काम करता है।
सपने में आलू प्याज देखना
सपने में आलू और प्याज देखना हमारे लिए शुभ स्नाकेट माना जाता है आलू भी जमीन से निकलता है और प्याज भी जमीन से निकलता है। दोनों ही सब्जियों की श्रेणी में आते है। एक का व्यवहार नरम और दूसरे का स्वभाव गरम होता है। तो ये सपना ज्योतिष विज्ञान के अनुसार संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप व्हवहार में कभी गरम और कभी नरम रहेंगे। आप किसी अंजान व्यक्ति तक पर हजारों रुपए खरह कर देंगे। लेकिन कई बार आप किसी व्यक्ति का हल भी छीन लेगे । तो दोनों ही स्थिति में आपको हानी होगी।
प्याज का रस लगाना
दोस्तों आजकल बाल झड़ने की समस्या बहुत ज्यादा देखी जाती है। कई विशेज्ञों का बताना है की अगर हम बालों पर प्याज का रस लगते है है तो हमारे बाल नहीं झड़ेंगे। दोस्तों बाजार में प्याज का सेमपु भी उपलब्ध है।
बात करते है सपने की , अगर आप सपने में खुद को अपने सर में प्याज का रस लगते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जाता ही। इस सपने के बाद आपके जीवन में सकारात्मक बदलाव आयेगा और इसके चलते हुए आपको आपको एक साथ बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा ॥ आपकी जो बीमारी है तो कुछ ही दिनों में अपने आप ठीक हो जाएगी।
लेकिन प्याज के रस का सपना बालों के लिए नकारात्मक है। इस सपने के बाद आपके बाल पहले की तुलना में और ज्यादा झड़ने लग जाएगे ।
नवविवाहित जोड़े को प्याज दिखाना
सपने में यदि किसी नव-विवाहित जोड़े में से किसी एक को सपने एन प्यार दिखाई देता है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है। इस सपने के अनुसार आपके बीच किसी बात को लेकर विवाद हो सकता है। ये विवाद इतना ज्यादा बढ्ने वाला है की जिससे आपके रिसते टूटने की कगार पर होगा। इसमे आपके घर वालों की गलती भी सामील होगी। ये नहीं है की केवल सामने वाले की गलती है। इसलिए इस प्रकार का सपना आने पर आप किसी भी प्रकार का निर्णय लेने से पहले खुद के बारे में अवशयत सोचे। अपने घर वालों के दबाव में आकर कोई ऐसा निर्णय ना लें । जिसमे सिर्फ आपका ही नुकसान हो। कई कथावाचक प्याज को दानवरूपी मानते है। इसलिए गुरुवार को प्यार का सेवन करने से माना करते है। आप हर मुद्दे को बात-चित से सुलझाने की कौशिश करें।
प्याज की चटनी बनाना
दोस्तों अगर आप सपने में खुद को प्याज की चटनी बनाते हुए देखते है तो ये सपना आपकी विजय का उद्धघोस करता है। ये सपना बताता है की आपको अपने क्षेत्र में महारत हासिल होने वली है। पहले लोग आपको जिस काम में सबसे घटिया समझते थे। इस सपने के बाद वही लोग आपको सबसे अच्छा समझने लगेगे। आपकी आर्थिक स्थिति में जबर्दस्त सुधार हो जाएगा। साथ में आपकी बड़े राजनैतिक दल से भी मुलाक़ात होगी। जिसके बाद आपके पास राजनैतिक शक्ति भी होगी। इस प्रकार आप धीरे-धीरे राजनैतिक लीडर की तरफ बढ़ जाएगे।
लहसन प्याज देखना
दोस्तों धार्मिक दृष्टि से लहसन और प्याज हिन्दू धर्म के अनुसार शुभ नहीं माने आते है। गुरवार के दिन लहसन और प्याज खाना एकदम वर्जित माना जाता है। क्योकि इयसा मानना है की लहसनन प्याज खाने से व्यक्ति की परवर्ती राक्षस के जैसी हो जाती है। सपनेमें आपको एक साथ लहसन उयर प्याज दिखाई देता है तो ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपको बहुत ज्यादा क्रोध आयेगा। आपका क्रोध बेवजह का नहीं होगा। आप अपने क्रोध के कारन सामने वाले की बोलती तो बंद कर देंगे।
लेकिन आप उनके सवालों का उत्तर सही तरीके से नहीं दे पायगे। आपके आन्सर शारीरक बल होगा लेकगे आप खुड़ को अंदर से डरा हुआ महसूस करेंगे। कई शास्त्रों में खून और प्याज दोनों को तामसिक भोजन की श्रेणी में रखा गया है की इसके खाने के बाद व्यक्ति सहन शक्ति समय हो जाती है और वह हर व्यक्ति को योद्धा समझकर उसे मारता ही रहता है। उसके अंदर दया भाव बिलकुल खतम हो जाता है। सबसे बड़ी बात ये होगी की आपको अपनी गलती और अपने क्रोध पर किसी प्रकार का पछतावा भी नहीं होगा। अतः ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत ही माना जाता है
प्याज के साथ रोटी खना कैसा होता है
सपने में प्याज के साथ रोटी खंडा दरिद्रता और गरीबी का सूचक माना जाता है। प्याज को तामसिक भोजन के रूप मीन जाना जाता है। आप में अपने हाथ में लेकर केवल प्याज के साथ रोटी को खा रहे है तो आने वाले दिनों में आपकी आर्थिक स्थिति इतनी ज्यादा खराब हो जाएगी की आपको खाने के लिए प्रकर्तिक स्त्रोत की भी कमी आ जाएगी।
आपको इस सपने के बाद बात-बात पर क्रोध आने लगेगा जिससे आप विवाधों में घिर जाएगे। जिसके बाद आपको चारों तरफ असफलता ही असफलता देखने को मिलेगी। अगर आप गलत लोगों के चक्कर में फंसे है तो इस सपनेके बाद आप जल्द से जल्द ऐसे चक्रों से बाहर निकल जाएँगे।
किसना को प्याज दिखना
यदि आप एक किसान है और सपने में आपको प्याज दिखाई देता हिय तो ये सपना आपके लिए किसी खुश खबर से कम नहीं है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपकी वो उम्मीद पूर्ण हो सकती है। जिसके बारे में हर बार आश लगते है ।
अब की बार आप अपने खेतों में जो भी अनाज डालोगे, तो आपको इतना अनाज प्राप्त होगा जितना आज तक कभी प्राप्त नहीं हुआ था। अगर जमीन से संबन्धित कोई वाद-विवाद चल रहा है तो इस सपने के बाद वो वाद-विवाद खतम हो जाएगा। और आपको आपको अपनी मेहनत के अनुरूप पूर्ण फल मिलेगा।
अगर आप सपने में खुद को प्याज की फसल उगाते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपके जीवन में जो संगर्ष चल रहे है वो संघर्ष जल्द ही खतम हो जाएगे।
प्याज में से बदबू आना कैसा होता है
सपने में प्याज में से बहुत गंदी बदबू आ रही होती है। ऐसा महसूस होता है की उनमे कोई चूहा मर गया है। तो स्व्पंस शास्त्र के अनुसार ये सपना हमारे लिए अशुभ सपना माना जाता है । ये सपना आपको संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको ऐसे कष्ट मिल सकते है जो आपको अपने प्रतिद्वंदी द्वारा मिलने वाला है।
आपको मिलने वाले कष्ट आपकी मृत्यु तौलने होने वाल है । इसके साथ ही ये सपना इस बात का संकेत भी देता है की आपके हाथों से ऐसा काम होने वाला है जिसके चलते हर कोई आपका अपमान करने लगेगा । इस अपमान के कारण आप किसी के सामने इज्जत से पेश नहीं आ सकेंगे। अगर आप बदबूदार प्याज को छील रहे है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपको हार का सामना करना पड़ सकता है ।
इस प्रकार का सपना आने पर आपको भगवान शंकर और विष्णु जी की पूजा अर्चना करनी चाहिए। क्योक प्याज और लहसन रूपी शैतान का इलाज भगवान स्वय करते है। अगर इस व्रतके बाद आप पुरनी माँ का व्रत करते है और गुरुवार के दिन पीले वस्त्र धरण करके ॐ नमो भगवते वसुदेवय का जाप करते करते है तो आपको इसका बड़ा लाभ देखने को मिलेगा।
प्याज खरीदते हुए देखना
आप सपने में खुद को प्याज खरीदते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही अच्छा सपना माना जाता है। इस प्रकार के सपने का अर्थ है की आने वाले दिनों में आपकी अर्थीक स्थिति पहले के मुक़ाबले मजबूत बनने वाली है। अगर आप एक व्यापारी है तो इस सपने के बाद आपके व्यापार में तीन गुना तक बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।
अगर किसी सरकारी या गैर सरकारी विभाग में भर्ती है तो इस सपने के बाद आपके जीवन मैं ऐसा परिवर्तन आयेगा जिसके चलते कोई ऐसा कानून आयेगा जिसके चलते आपकी तंख्वाह में कई गुना बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।
अगर आप एक् साथ बहुत सारे प्याज खरीदते है तो इसका मतलब है की आपको कोई ऐसी राज की बात मालूम हो सकती है जिसके चलते आप साल भर में करोडपटी बन सकते है। इस सपने के बाद आप सभी की बातों को गौर से सुने चाहे सामने वाला व्यक्ति छोटा हो या बड़ा ये फर्क नहीं पड़ता है।
प्याज को पैर से कुचलना कैसा होता है
सपने में यदि आप प्याज को अपने पैर से कुचलते हुए दिखाई देते है या सपने में कोई व्यक्ति प्याज को जान बूझकर अपने जूते नीचे कुचलता है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आप अपने दुश्मनों पर जीत हासिल करने वाले है।
आपके पुराने दुशमन आपके सामने हार मान लेंगे। अगर वर्तमान समय में आपके दुश्मन आपको दराने की कौशिश करते है तो इस सपने के बाद आपको अपने दुश्मनों से डटकर खड़ा होना पड़ेगा। भले आपके अंदर इतनी ताकत ना हो। फिर भी अगर आप हौसला रखते है तो आप जीवन की बड़ी से बड़ी जंग जीत लेंगे।
अगर आप सपने में किसी यात्रा पर पैदल जा रहे होते है तभी गलती से आपका पैर प्याज पर पड़ जाता है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में गलती से आपको बड़ा नुकसान होने वाला है। आप किसी भी काम को करने से पहले उसके अंजाम के बारे में निश्चित ही सोच लें।
सड़ा हुआ प्याज देखना
यदि सपन में आपको सड़ा हुआ पयाज़ दिखाई देता है तो ये सपना आपके लिए बड़ा ही नुकसानदायक माना जाता है। इस स्पने के बाद आपको ध्यान देना चाहिए की आपके घर में कोइ व्यक्ति अन्न का अपमान तो नहीं कर रहा है।
या घर में व्यर्थ का खाना फेंका तो नहीं जा रहा है। अगर ऐसा हो रहा है तो आपको सतर्क और सावधान हो जाना चाहिए। वस्तुओं को सदने से पहले ही खा लें। अगर आपके पासा बहुत ज्यादा चीज है तो उसको सड़ने से पहले गरीबोनों को बात दें।
शास्त्रों में ऐसा बताया गया है की अगर आपके पास खानी की वस्तु है पेट भरने के बाद बच जाती है । तो किसी भूखे व्यक्ति को देदे । यानी तक वो भोजन किसी व्यक्ति के पेट में जाने योगय हो वो किसी को दे दें।
अगर व्यक्ति को देंने योग्य नहीं तो आप इसे फेंकने की वजय किसी पशु को खाने ले लिय दें। ताकि उस अन्ना का किसी प्रकार से अपमान ना हो ।
शास्त्रों में ऐसे भी बताया गया है की आप कंजूसी के कारण कोई फल या सब्जी सड़कर किसी पशु या व्यक्ति को देते है तो भविष्य में आप किसी बीमारी या दुर्घटना से ग्रस्त हो जाएँगे। । अगर आप अन्न का पमान कर रहे है तो आपको तुरंत सावधान हो जाना चाहिए। शास्त्रों में जल और अन्ना का प्मान करना भगवान के अपमान के बराबर बताया गया है। क्योकि हमारे शास्त्रों में जल दो देवता अन्न को अनपूर्णा देवी कहा गया है।
प्याज उगाते देखना कैसा होता है ?
नमस्कार दोस्तों आप सपने में खुद को प्याज उगाते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है। ये सपना बताता की आने वाले दिनों में आपको रोज़मर्रा ज़िंदगी के संगर्ष से मुक्ती मिलने वाली है। आप अपने जीवन में जो भी काम कर रहे है वो सभी काम आपके लिए बड़े ही आसान हो जाएगे। अतः आपको इस सपने से खुश हो जाना चाहिए।
सपने में प्याज तोलते हुए देखना कैसा होता है?
आप सपने में खुद को प्याज तोलते हुए देखते है, तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके घर में बहुत बड़ा विवाद होने वाला है। जिसका सम्पूर्ण प्रभाव आपके व्यापार पर पड़ने वाला है। पहले जो आपका व्यापार अच्छा चलता था, इस सपने के बाद आपका व्यापार पूर्ण रूप से प्रभावित हो जाएगा।
प्याज को पैर से कुचलना कैसा होता है?
आप सपने में देखते है की आप घूमने के लिए सड़क पर टहल रहे है। तभी आपको एक प्याज पड़ा हुआ दिखाई देता है। आप उस प्याज को अपने पैर से कुचल देते है। तो ये सपना आपके लिए बहुत ही अच्छा संकेत माना जाता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है। की आने वाले दिनों में आपके जीवन में ऐसा बदलाव आने वाला है जिसके बार सब लोग आपकी कदर करना बंद कर देंगे। आप जहां पर भी जाएगे लोग आपकी इन्सल्ट करने के लिए तैयार होंगे।
सपने में प्याज को सर पर रखकर ले जाना
साप सपने में प्यार की बोरी या प्याज से भरी हुई टोकरी अपने सर पर ले जाते है। तो ये सपना आपके लिए अछा संकेत माना जाता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है। की आने वाले दिनों में आपके जीवन में एक साथ कई सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे। पहले आपको जो बात-बात पर गुस्सा आता था। वो गुस्सा आना बंद हो जाएगा।
प्याज से खेलना कैसा होता है
वैसे प्याज कोई खेलने की चीज नहीं है। फिर भी आप सपने में देखते है। की आप एक दूसरे पर प्याज फेंक-फेंक कर मार रहे है। तो ये सपना आपको नादानी से सावधान करने का काम करता है। इस सपने के बाद आपके हाथों से कोई ऐसी गलती हो सकती है। जिसके आपको खतरनाक परिणाम भुगतने पड़ सकते है। आप नादानी में ऐसी गलती ना करें जिसका आपको भविष्य में खतरनाक परिणाम देखें को मिले ।
सपने में प्याज के बीज देखना
आप सपने में देखते है की आपके पास बहुत सारे प्याज के बीज है। आप उन बीजों को जमीन में बो रहे है । तो ये सपना इस बात का संकेत देता है। की आने वाले दिनों में आप नाए काम की शुरुआत करने वाले है। अतः आपको इस सपने के बाद खुश होना चाहिए। इसके साथ ही अपने कुलदेवता के लिए प्रसाद आदि अर्पण करना चाहिए। ताकी आपके सपने का सकारात्मक पक्ष ज्यादा प्रभावी हो सके। इसके साथ ही आपको भगवान की आराधना भी लाभ मिल सके ।
सपने में प्याज देना या सपने में प्याज खिलाना
आप सपने में किसी दूसरे व्यक्ति को प्याज दे रहे है तो ये सपना आपके लिए अच्छा संकेत देता है। ये सपना बताता है की वर्तमान समय में आपके पास जो समस्या या परेशानी है उस परेशानी को आप दूसरों में बाँट देंगे। पहले आपके जो दुख बहुत ज्यादा थे । इस सपने के बाद आपके दुख कम हो जाएगे। इस सपने के बाद आपको पहले की तुलना में अधिक खुशी मिलेगी । वैसे ही प्याज को तामसिक भोजन माना जाता है इस भोजन को खाने के बाद हमारे शरीर के विकारा खतम हो जाते है। अगर कोई बुरी आदत या लत लगी हुई है तो इस सपने के बाद वो सब-कुछ ठीक हो जाएगा । तो इस सपने के बाद आपको बुरी लत को छोड़ने का प्रयास करना चाहिए।
उपाय–
दोस्तों हमे बहुत बार ऐसे सपने दिखाई देते है जो हमारे लिए शुभ नहीं होते है। उस दौरान उन सपनों के नकारात्मक प्रभाव को खतम करने के लिए आपको भगवान विष्णु जी की आराधना करणी चाहिए। अगर आपके घर में पित्र देव धुकते है तो आपको सबसे पहले अपने पित्र देवों को मानना चाहिए। ताकी आपके घर पर काली छाया का असर ना पड़े। इसके साथ ही आप ॐ नमः शिवाय का जाप भी कर सकते है। अगर आपको डरावने सपने आते है तो आपको अपने घर में हर रोज हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए ।
निष्कर्ष-
नमस्कार दोस्तों आज हमने जाना की सपने में प्याज देखना कैसा होता है। दोस्तों साधारण अर्थ में प्याज देखना शुभ संकेत नहीं माना जाता है। जबकि सपने में प्याज की सब्जी देखना या सपने नें प्याज की चटनी देखना शुभ संकेत माना जाता है। दोस्तों आपको हमारी पोस्ट सपने में प्याज देखना आपको कैसी लगी। अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी तो आप इसपोस्ट की लिंग अपने दोस्तों के साथ शेर करे। ताकी आपके दोस्त भी अपने सपने के बारे में विस्तृज्त जानकारी प्राप्त कर सके।