दोस्तों भाई बहिन का प्यार दुनिया का सबसे अनूठा प्यार है, ये प्यार सबसे ज्यादा पवित्र है। समय के साथ साथ ये प्यार और ज्यादा गहरा होता चला जाता है। भाई बहिन बचपन में जितना ज्यादा आपस में झगड़ते है, शादी के बाद उनके बीच उतना है ज्यादा प्यार बढ़ता जाता है। हमे एक बाई या बहिन की अहमियत तभ पता चलती है जब वो इस दुनिया में नहीं रहता है। हमे उस समय खुद को अकेला महसूस करते है। जब रक्षाबंधन का त्योंहार आता है । तो उस समय हर बहिन अपने भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर अपने भाई की लंबी उम्र की कामना करती है। और भाई अपनी बहिन को कुछ कुछ भेंट देता है। इस त्योंहर पर जब हम अपने भाई से दूर हो या हमारा भाई ईस दुनिया में ना हो तो हमे हमारे मन पर क्या बीतती है वो केवल हमे पता है।
सपने में में राखी देखना sapne mein rakhi bandhna
रक्षा प्रजापत जो की दिल्ली में रहती है। उन्होने कमेंट किया-
सर मेरा नाम रक्षा प्रजापत है, में दिल्ली की नवादा में रहती हूँ, कल मेरे को सपना दिखाई दिया में में अपने गाँव गई हूँ, और मैंने अपने भाई के कलाई पर राखी बंधी , और उन्होने मुझे उपहार के रूप में बहुत सारी चीजें दी । जबकि मेरा एक ही भाई था , जिसकी मौत पिछले साल एक्सिडेंट में हो चुकी थी, मैंने उसी भाई को सपने में राखी बंधी । तो इसका क्या अर्थ है। मुझे मेरे भाई की बहुत याद आ रही है। कृपया करके मेरे सपने का अर्थ बताएं।
गुप्ता जी (स्व्पन विशेषज्ञ )-
नमस्कार रक्षा जी , आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग sapnemein.com में, आप सपने में देखती है की आपने अपने मृत भाई को सपने में राखी बंधी है और वो आपको उपहार भी देता है। तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है। ये सपना बताता है की भले आपका भाई भौतिक रूप से आपके साथ ना हो, लेकिन आत्मिक रूप से वो आपके साथ है। याद करो, जब जब आप पर कोई मूषिबत आई है, तब तब वो मूषिबत अपने आप दूर हुई है, जबकी आपकी मूषिबत को आपके भैया ने आत्मिक रूप से दूर किया है। वो आपको उपहार देता है। तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपको कोई ऐसी वस्तु मिलेगी, जो पैसो से ज्यादा कीमती होगी। तो आपको इस सपने से खुश होना चाहिए।
अगर आपको किसी भी प्रकार के सपने आते है तो आप हमारे youtube चेनल saroj astro को विजिट भी कर सकते है।