सपने में शेर देखना कैसा होता है ? ( हो जाएं सावधान) Seeing Lion in Dream in Hindi

सपने में शेर देखना,Sapne Mein Sher Dekhna ,Lion In Dream-दोस्तों जिस प्रकार हर एक सिक्के के दो पहलू होते है उसी प्रकार हर सपने के दो पहलू होते है कोई भी एसा सपना नहीं है जो केवल शुभ ही संकेत दे, हर सपने का नकारात्मक पहलू भी होता है बहुत सी साइट सपने के सकारात्मक पहलू की बात करती है लेकिन आज हम सपने में शेर देखने के सकारात्मक अर्थ और नकारात्मक अर्थ की बात करेंगे ।

ज्योतिषशस्त्र के अनुसार सपने में सामान्य स्थिति में शेर देखना बहुत ही शुभ संकेत माना जाता है सपने में शेर दिखाई देना आपकी शारीरिक शक्ति बढ़ाने,आपके साहस में वर्धी करने ,शत्रु के विनाश ,बीमारी का लगना,बीमारी दूर होने का,व्यापार में नुकसान का,आपकी विजय का,संतान प्रापती होने का, सपने में शेर से संबन्धित कई प्रकार के सपने देखने को मिलते है जैसे सपने में शेर आये तो इसका क्या मतलब है ,सपने में शेर का अटैक करना, Sapne Mein Sher Ka Hamla Karna आदि । इस प्रकार सपने मे शेर देखने से संबन्धित बहुत प्रकार के सपने होते है और इन सभी का अलग-अलग अर्थ होता है । तो आइये दोस्तों एक करके सभी सपनों के अर्थों को विस्तारपूर्वक जानने की कौशिश करते है –

सपने में शेर देखना Lion in dream meaning, Sapne Mein Sher Dekhna

शेर का हमारी ज़िंदगी में गोरव,पराक्रम,समान,और शक्तिशाली पक्ष को दर्शाता है,अगर आप को सपने में शेर के बच्चे दिखाई देते है तो ये सपना आपके लिये नए कैरियर की योजना को इंगित करते है की आने वाले दिनों में आप एक ऊंचे औधे पर पहुँचने वाले है,अगर अविवाहित महिला के सपने में शेर का बच्चा दिखाई देता है तो इसका मतलब है की आगामी दिनों में आपको बहुत ही आकर्षक और सुंदर प्रेमी या जीवनसाथी मिलने वाला है।

अगर कोई नवेली विवाहित महिला सपने में शेर का बच्च देख लेती है तो इसका मतलब है की उसको वो एक सुंदर बच्चे को जन्म देने वाली है जो की बहुत बुद्धिमानी और बलशाली होगा । अगर शेर सपने में आपको क्रॉस कर जाता है तो इसका मतलब है की आप आप बीमार पड़ने वाले है ये सपना इस बात के लिए चेतावनी देता है की आपको अपने स्वास्थय का ध्यान रखने की जरूरत है ।

सपने में शेर शेरनी का जोड़ा देखना Sapne me sher sherni ki Jodi dekhna

शेर का जोड़ा देखने का सपना

अगर कोई व्यक्ति अपने सपने में शेर और शेरनी जा जोड़ा देखन्ता है तो ज्योतिशास्त्र के अनुसार शुभ संकेत माना जाता है अगर आपकी शादी हो चुकी है और सपने में आपको शेर दिखाई देता है तो ये सपना आपके दांपत्य जीवन में सुख के आगमन का संकेत देता है की आगामी दिनों में आप का जोड़ा मजबूर बना रहेगा और और आपका जीवन सुखमय बना रहेगा, अगर पती-पत्नी के बीच झगड़ा चल रहा होता है अचानक आपको सपने में शेर और शेरनी का जोड़ा दिखाई दे देता है तो इसका मतलब है आपके परिवार और आपके बीच कलेश और झगड़ा खतम हो जाएगा और आपके पती और पत्नी जे जोड़े मैं मिठास आ जाएगी

और अगर आपका पती झगड़ालू स्वभाव का है और आपको कोई भी बात नहीं मानता है और हर छोटी-छोटी बात पर आपको फटकरता रहता है या आपकी पत्नी बड़े ही गुससेल सावभाव की और आपसे छोटी-छोटी बात पर नाराज हो जाती है आपको बिलक्कुल ही महत्व नहीं देती है अगर आपको शेर-शेरनी का जोड़ा सपने में दिखाई दे देता है तो आपका पती आपसे प्यार से बोलने लग जाएगा और आपकी पत्नी आपकी इज्जत करने लग जाएगी और आपकी हर एक बात मानने लगेगी ये सपना सकारत्मक ऊर्जा को बढ़ावा देता है ।

सपने में शेर का बच्चा खेलते हुए देखना Playing with lion cub in dream

सपने में शेर का बच्चा सामान्य स्थिति में दिखाई देता है तो ये सपना भी हमारे लिए शुभ संकेत माना जाता है लेकिन जब आप शेर के बच्चे को नादानी करते हुए देखते है तो ये सपना आपके अंदर आत्मविश्वाश की कमी को दर्शाता है की आप किसी भी कामे की शुरुआत तो करना चाहते है लेकिन आप उस काम को ये समझकर उस काम को शुरू नहीं करते क्या में कर पाऊँगा,तो इस प्रकार का सपना हमरे लिए शुभ संकेत बन सकता है ये हमको ये संदेश देता की आप तभी सफल होंगे जब आपके अंद

आत्मविशवश होगा नहीं तो आप अपनी ज़िंदगी में आगे बढ्ने की कल्पना मात्र हें ही रह जाओगे आत्मेविश्वश की कमी के कारण आप अपने टेलेंट को दिखा नहीं पाओगे ।

अगर आप एक व्यवसायी या एक विद्यार्थी है और आपको इस प्रकार का सपना आ  जाता है तो आपको सचेत हो जाना चाहिए क्योकि ये सपना आपके लिए एक प्रेरणा का स्त्रोत बन जाता है औ अपने अरमान पूरे करने के लिए आपको अपने काम पर बहुत ध्यान देने की जरूरत को दर्शाता है ।

सपने में शेर के बच्चे को शिकार करते देखना Baby lion hunting in dream

शेर एक शक्ति और जीत का प्रतीक माना  जाता है क्योकि शेर हमेसा खुद ही अपनी मेहनत के बल पर अपना शिकार खुद ही करता है आप देखते है की सपने में कोई शेर आपकी आंखो के सामने किसी जानवर का शिकार करता है तो ये सपना शुभ संकेत को दर्शाता है ।

ये सपना आपकी सफलता को भी दर्शाता है अगर आप अपना इम्तिहान देने जा रहे होते है तो इस प्रकार का सपना आपके लिए सफलता को दर्शाता है की आपको सफलता मिलने वाली है,अगर आप किसी उल्झन में फसे है या आप कई दिनों से कोर्ट-कचहरी के चक्कर काट रह होते है तो आगामी दिनों आपके पक्ष में फैसला आने को दर्शाता है ।

अगर आपको कोई शत्रु आपको आपको लगातार डरा रहा होता है और या आपके और आपके दुश्मनो के बीच आपकी लड़ाई चल रही होती है तो ये सपना आपकी जीत को दर्शाता है और इस प्रकार आपके दुश्मन के अंदर आपको लेकर भय पैदा होने वाला है, तो इस प्रकार ये सपना एक बहादुरी शक्ती,साहस और जीत का प्रतीक माना जाता है ।

सपने में शेर का झुंड देखना Seeing group of lions in dream

सपने में शेर का झुंड देखना

सपने में अगर आपको बहुत सारे शेरों का एक बड़ा झुंड दिखाई देता है तो ये सपना परिवारीक सहयोग को दर्शाता है जिस प्रकार आप अकेले है आपके परीवार वालों ने आपसे मुह मोड रखा है कोई आपसे बोलता ही नहीं है और आपको आपके परिवार वाले किसी भी प्रकार की सहायता नहीं करते है और दुख दर्द में भी आपका साथ नहीं देते है और इस स्थिति में आपको ये सपना आ जाता है जिसमे आपको बहुत सारे शेर एक जगह इकटठे हुए दिखाई देते है तो इसका मतलब ये होता  है की आने वाले दिनों में आपके परिवार वाले सब आपके साथ होंगे और आपक बहुत ज्यादा ख्याल रखेगे और आपको अपने परिवार वालों और दोस्तो का पूर्ण सहयोग आपके साथ होगा ।

इसके अलावा ये सपना आपके अधूरे कार्य को पूरे होने का संकेत देता हा की आपका कई दिनों से अटका हुआ काम पूर्ण होने वाला है और साथ-साथ में आपके आत्मविश्वाश में भी बढ़ोतरी होने वाली है ।

सपने में शेर को टहलते देखना lion walking in my dream

आप सपने में जंगल से गुजर रहे है और आप ने शेर की आवाज शुनी और आप छुप गए और आपने देखा की जंगल में एक शेर एकदम से मस्त घूमता हुआ दिखाई देता है जैसे उस शेर का पेट भरा हुआ है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत नहीं देता है ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है ये सपना आपके मन के अंदर आत्म विश्वाश को बढावा देता है की आप बड़े से बड़े काम को आसानी से कर सकते है आपको घबराने की बिलकुल ही जरूरत नहीं है ।

सपने में शेर का हमला देखना Lion attack in dream video

Sapne me sher ka hamla dekhan-अगर सपने में आप कुछ एसा दृशय देखते है की एक जंगली शेर आपके पीछे दोड्ता है और दोड्कर आपके ऊपर हमला बोल देता है जिससे आपकी मौत हो जाती है तो इस सपने का अर्थ है की कोई आपका पुराना दुश्मन आपके खिलाफ बहुत बड़ा सड्यंत्र रच रहा है ताकि आप अपने जीवन में आगे ना बढ़ सको और आप अपनी ज़िंदगी में हार जाओ ।

अगर आपके ऊपर शेर हमला करता है जिससे आप जख्मी हो जाते है तो इसका मतलब है की आपके दुश्मन आप पर हावी होंगे और आप को लगातार नुकसान पाहुचाने की कौशिश करेंगे तो आपको इस प्रकार के सपने से सावधान रहने की जरूरत है ताकि आप अपने जीवन में एक अच्छा जीवन जी सकें ।

सपने में शेर की सवारी करना Riding a lion dream meaning

दोस्तों जिस प्रकार हिन्दू धर्म में गाय को माता मानी जाती है सांड हम भगवान शिव का प्रिय नंदी महाराज का रूप मानते है जिसके कारण अगर गाय या सांड के शरीर पर हमारा पैर स्पर्श हो जाता है तो हम इसे पाप मानते है और उस सांड के चरणों की मिट्टी को अपने माथे पर लगाते है, आपने देखा होगा की हमारे हिन्दू धर्म के मानने वाले ने कभी भी गाय या सांड की सीधे तोर पर सवारी नहीं की गाड़ी जोड़कर तो की जा सकती है लेकिन सीधे तोर पर पैर लगाना भी अधर्म माना जाता है ,इसी प्रकर बंदर को भी भगवान बालाजी का प्रिय मानते है जिसके कारण हिन्दू धर्म में बंदरों का अपमान कोई नहीं करता है और कोई भी अपमान करता है तो उसकी कीमत उसको चुकानी पड़ती है ।

इस प्रकार शेर दुर्गा माँ की सवारी मानते है हमारा शेर पालतू भी क्यू ना हो हम शेर पर सवारी करने की कल्पना भी नहीं कर सकते है क्योकि हमारा मानना है की शेर का अपमान हमारी दुर्गा माँ का अपमान होगा जिसके कारण सपने में अगर हम शेर की सवारी करते है तो हामारे लिए ये सपना अशुभ माना जाता है ।

दोस्तों सपने में अगर हम शेर की सवारी करते है तो ये सपना हमारे लिए अपमान स्वरूप माना जाता है है ये सपना अपने कुलदेव का अपनान समझा जाता है ये सपना हमारे लिए एक अशुभ संकेत माना जाता है इस सपने से आगामी आपको आगामी दिनों में कई सारी बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है तो इस प्रकार का सपना आने अपर आपको दुर्गा माता की उपासना करनी चाहिए और दिन में तीन बार माता का ध्यान मन में लाना चाहिए जिससे आपके ऊपर माता रानी की कृपा बनी रहेगी और बुरा सपना आपका कुछ भी नहीं बिगड़ पाएगा।

सपने में शेर की सवारी करना

इसके साथ भी ये सपना आत्मविसवाश में गिरावट को भी दर्शाता है की आने वाले दिनों में आप कायरता की और बढ़ोगे जिससे आपका हर काम बिगड़ने की संभावना है ।

सपने में काली माता को देखने शुभ संकेत जाने कोनसे संकेत

सपने में शेर को रोते हुए देखना Dreaming of a crying lion

आपको पता है जब बहादुरी की बात आती है तो शेर को सबसे बहादुर माना जाता है लोग आम बोलचाल की भाषा में कहते है की तू तो हमारा शेर है या तेरा शेर जैसा जिगर है तो साफ है की शेर कभी डरपोक नही हो सकता है क्योकि ये प्रकर्ती की सच्चाई है और शेर छोटे-मोटे दर्द से कभी भी नहीं रोता है जब वो अपने कार्य में एकदम असफल हो जाता है तब भी कौशिश करता है अंत में जब वो पूरी हिम्मत हार जाता है तब रोता है ।

अगर सपने में आपको रोता हुआ शेर दिखाई देता है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है ये सपना आपके जीवन में असफलता को दर्शाता है की आने वाले दिनों में आपको असफलता का मुंह देखना पड़ सकता है।

लेंकिन आपको इस बात के लिए खुश होना चाहिए क्योकी ये सपना आपको आगामी मूसिबत के संकेत को दर्शाता है जिससे आपके अंदर मुसीबत का सामना करने का जज्बा आ जाएगा और आगामी मुसीबत को आप पहले ही भाँप लेगे जिससे मूसिबत से लड़ने के लिए समय मिल जाएगा।

सपने में कौवा देखने के अर्थ

सपने में शेर को पिजरे में बंद देखना See a lions imprisoned in cage

 पिजरे में कैद शेर देखना

आप ने एक डियालोग सुना ही होगा की पिंजरे में आकर तो शेर भी कुता बन जाता है यानि एक ताकतवर इंसान या जानवर को पिंजर अथवा बेड़ियों में जकड़ दिया जाता है तो वह अपने आप को लाचार समझता है इसी प्रकार सपने में आप पिंजरे में कैद शेर को देखते है तो ये सपना आपके शक्ति और प्रतिभा का इस्तेमाल नहीं करने का संकेत देता है की आपके अंदर ताकत और जोश जोजूद है लेकिन आप अपनी ताकत प्रतिभा और शक्ति का बखूबी से इस्तेमाल नहीं कर पा रहे है ,इसके अलावा ये सपना आपके अंदर आत्मविश्वाश की कमी को दर्शाता है और अपने आप को दूसरों के मुक़ाबले कमजोर होने को दर्शाता है ।

इस प्रकार देखे तो ये सपना आपको कमजोर होने का एहसास दिलाता की आप किसी के काबू में हो और अपनी ताकत  का भरपूर इस्तेमाल नहीं कर पा रहे है ।

सपने में कौवा देखना

सपने में बब्बर शेर देखने का मतलब Seeing lion in dream

बब्बर शेर दिखने में बड़ा खूंखरा और डरावना होता है जिसका शरीर लंबे-लंबे बालों से ढका हुआ रहता है शेर की सभी प्रजातियों में  बब्बर शेर बहादुर और मस्त माना जाता है,सपने में आपको बब्बर शेर दिखाई दे देता है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही ज्यादा शुभ संकेत माना जाता है।

ये सपना सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक माना जाता है ये सपना बताता है की आप एक बहादुर व्यक्ति है और आपके अंदर बहादुर और सकारात्मक ऊर्जा कूट-कूट कर भरी हुई है बस आपको अपनी शक्ति पहचानने मात्र की जरूरत है की आप किसी काम या किसी भी परिस्थिति से डरे नहीं उसका डटकर मुक़ाबला करे, आपके अंदर सकारात्मक ताकत है आप अपनी ताकत को पहचाने जिस्से आपके अंदर का सारा डर मिट जाएगा और आप कठिन से कठिन काम को भी आसानी से कर पाएगे ।

इसके साथ-साथ ये सपना इस बात् का आगाज करता है की आने वाले दिनों में आपको किसी उच्च पद की प्रापती होने वाली है और आपके दुश्मनों में लगातार डर बना रहेगा और लोग आपकी इज्जत ज्यादा करने वाले है ।

शेर को सामान्य स्थिति में देखने का सपना Dream of seeing a lion in normal condition

अगर आपको एक छोटा सा सपना आता है और आप को सपने में शेर की कोई भी प्रतीकिर्या दिखाई दिखाई नही देती है बस आपको सपने में शेर की झलक मात्र ही दिखाई देती है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत को दर्शाता है की आपके अंदर सकारात्मक शक्ती की बढ़ोतरी को दर्शाता है।

आगामी दिनों में आपका लंबे समय से अटका हुआ काम बनेगा और कठिन से कठिन काम को भी आप आसानी से सुलझा लेंगे। आपके शत्रुओं में भय व्याप्त होगा जिसके कारण आपके दुश्मन चाहकर भी आपके पास नहीं भटकेंगे और ये सपना आपके लिए नकारात्मक ऊर्जा को खतम होने का संकेत देता है ।

सपने में शेर का काटना Lion bite in dream

अगर सपने में आप कुछ एसा दृशय देखते है की एक जंगली शेर आपके पीछे दोड्ता है और दोड्कर आपके ऊपर हमला बोल देता है जिससे आपकी मौत हो जाती है तो इस सपने का अर्थ है की कोई आपका पुराना दुश्मन आपके खिलाफ बहुत बड़ा सड्यंत्र रच रहा है ताकि आप अपने जीवन में आगे ना बढ़ सको और आप अपनी ज़िंदगी में हार जाओ 

अगर आपके ऊपर शेर हमला करता है जिससे आप जख्मी हो जाते है तो इसका मतलब है की आपके दुश्मन आप पर हावी होंगे और आप को लगातार नुकसान पाहुचाने की कौशिश करेंगे तो आपको इस प्रकार के सपने से सावधान रहने की जरूरत है ताकि आप अपने जीवन में एक अच्छा जीवन जी सकें ।

सपने में शेर का हमला देखना Lion attack in dream

Sapne me sher ka hamla dekhan-अगर सपने में आप कुछ एसा दृशय देखते है की एक जंगली शेर आपके पीछे दोड्ता है और दोड्कर आपके ऊपर हमला बोल देता है जिससे आपकी मौत हो जाती है तो इस सपने का अर्थ है की कोई आपका पुराना दुश्मन आपके खिलाफ बहुत बड़ा सड्यंत्र रच रहा है ताकि आप अपने जीवन में आगे ना बढ़ सको और आप अपनी ज़िंदगी में हार जाओ ।

अगर आपके ऊपर शेर हमला करता है जिससे आप जख्मी हो जाते है तो इसका मतलब है की आपके दुश्मन आप पर हावी होंगे और आप को लगातार नुकसान पाहुचाने की कौशिश करेंगे तो आपको इस प्रकार के सपने से सावधान रहने की जरूरत है ताकि आप अपने जीवन में एक अच्छा जीवन जी सकें ।

इन सपनों को भी जाने ….

सपने में बिल्ली देखना

सपने में कुत्ता देखना

सपने मे चूहा देखन्ना

सपने में बकरी देखना

सपने में ऊंट देखना

सपने में हाथी देखना

सपने में भूत देखना

सपने में शेर को सोते हुए देखना Sapne mein sher ko sote hue dekhna

दोस्तों बहुत ही बार सपने में हम शोते हुए शेर को देखते है तो ये सपना हामरे किए शुभ संकेत को दर्शाता है ये सपना मेहनत करने का संकेत देता है की आप लगातार अपने जीवन में मेहना करते जाओ आपको सफलता अवशय मिलेगी आप अपना काम किसी की लिए मत छोड़ो आपको अगर सफल होना है तो आपको खुद ही मेहनत करनी पड़ेगी नहीं तो आपके हाथ असफलता ही लग्ने वाली है । इसके साथ सोया हुआ शेर आपको जागने का संकेत देता है की आप जल्दी जागो नहीं तो आपके जीवन में बहुत नहीं अभी आपके पास समय है और अपनी ताकत को पहचाने का संकेत देता है ।

सपने में शेर को किसी और पर हमला करते देखना

अगर आप सपने में देखते है की किसी अंजान व्यक्ति पर कोई शेर हमला कर रहा है तो ये सपना आपके लिए सी बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप पर बहुत बड़ा संकट आने वाला है। तो आपको इस सपने के बाद सतर्क और सावधान होने की जरुरत है । अगर आपके साथ कोई अंजान व्यक्ति है और शेर आप दोनों पर हमला बोलता है हमले में  आप बच जाते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपके जीवन मैं ऐसा व्यक्ति आने वाला है । जो आपकी कमियों को लोगों के सामने रखेगा । इस प्रकार आपका पूरा करियर बर्बाद कर देगा।

सपने में शेर का बच्चा देखना lion cubs in dream meaning in Hindi

सपने में शेर का बच्चा देखना

Babi lion dream meaning-अगर सपने में आपको शेरनी का बच्चा दिखाई देता है तो सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है अगर सपना देखने वाली किसी कोई नई विवाहिता है तो इसका मतलब है की आपण जल्दी ही आपको मातृत्व का सुख प्राप्त होने वाला है और आपका नया बच्चा शेर की तरह ही बलशाली और ताकतवर होने वाला है

इसके अलावा अगर सपना देखने वाली कोई गर्भवती महिला है तो इसका मतलब है की आने वाले समय में आपको एक सुंदर बच्चा प्राप्त होने वाला है और यो बच्चा आने वाले दिनों में दुनिया पर राज करेगा और वह मानसिक रूप से बहुत ही तेज होगा

अगर कोई कुँवारी लड्की सपने में शेर के बच्चे को देखती है तो ये सपना उस स्त्री को निखार का संकेत देता है कहने का मतलब है की आपके चहरे पर निखार आने वाले है ।

सपने में शेर द्वारा रास्ता काटना क्या मतलब The lion’s dream cutting the way

सपने में आप देखते है की आप किसी जंगल से गुजर रहे होते है और अचानक झड़ियों में से निकालकर एक शेर आपके आगे से गुजर जाता है तो ये सपना आपके  लिए अशुभ संकेत माना जाता है ये सपना अपने आप की देखभाल करने की जरूरत को दर्शाता है ये सपना इस बात को दर्शाता है की आगामी दिनों में आप को कोई बीमारी आपको लग सकती है और जिकसे कारण आपको बहुत ही बड़ी परेसानी झेलनी पड़ सकती है।

इसके अलावा ये सपना इस बात का संकेत देता है की आपका दुश्मन आपसे तेज और शक्तिशाली होने वाली हा और आने वाले समय में वो आपको मात दे सकता है तो आपको अपने दुशमनो को मात देने के लिए आप को पूरी तरीके से तैयार रहना चाहिए।

सपने में शेर की लड़ाई fighting lion in dream

सपने में शेर की लड़ाई

सपने में आप किसी जोहड़े से  जाते है और अचानक आप देखते है की दो शेर आपस में लड़ रहे है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत को दर्शाता है की आने वाले दिनों में आप महान अवसर की प्रापती करने वाले है और आप एक महान काम को अंजाम देने वाले है ।

सपने में शेर को पराजित करना Sapne me sher ko harana

सपने में आप पर कोई शेर अचानक हमला कर देता है और आपको शेर अपना निवाला बनाना चाहता है तो ये सपना आपकी जीत को दर्शाता है की आने वाले समय में आपकी जीत निश्चित है आप अपने लक्षय में सफल होने वाले है आपको पता है की आपके अंदर शेर जितनी ताकत नहीं है और शेर को आप डेरेक्ट नहीं हरा सकते है उसके हराने के लिए आपको कुछ योजना बनानी पड़ेगी या जाल बिछाना पड़ेगा तो इसका मतलब है की आपके दुश्मन आपसे खतरनाक और वो शारीरक और मानशिक रूप से भी मजबूत है तो आप अपने दुश्मनों को सीधे नहीं हरा सकते हा तो आप उनको हारने के लिए कोई जाल बिछाये तभी आपकी जीत संभव है ।

सपने में शेर का काटना Lion bite in dream meaning

आप देखते है की आप किसी चिड़िया घर में जाते है और आप शेर के साथ अठखेलिया करते है और अप जाल के अंदर अपना हाथ देते है अचानक शेर आपके हाथ पर झपटता है और आपके हात को काट लेता है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है ये सपना आपकी पराजय को दर्शाता है की आपके दुश्मन आप पर मौका देखकर आप पर हमला बोल् देता है और आपको हरा देगा,और इसमे सबसे बड़ी कमी आपकी होगी की आप सोचते है की में तो पूरी तरह से सुरक्षित हुए की मेरे दुसमन तो मेरे से बहुत दूर है वो मेरे को कैसे नुकशान पाहुचा सकते है।

आप अगर इस प्रकार का सपना आ जाता है तो आपको अपने दुश्मनों से सावधान होने की जरूरत है की आप अपने दुशमन को कभी भी कमजोर ना समझे ।

यमराज का सपना शुभ संकेत

सपने में शेर की सवारी करना कैसा है? Riding a lion in dream is unlucky

हमारे हिंदु धर्म में गाय और सांड को पवित्र जानवर माना जाता है यहाँ तक की गाय को शास्त्रों में माता का दर्जा दिया गया है क्योकि गाय अपने दूध से पूरे परिवार का पालन-पोषण करती है हमारे हिन्दू धरम में गाय को कोई भीं इनशान पैर नहीं लगाता है गाय को पैर लगाना पाप समझा जाता है अगर गलती से भी गाय के हमारा पैर लग जाता है तो हम गाय के पैरों की मिट्टी को अपने माथे पर लगाते और माफी मागते है।

इसकी प्रकार सांड को भगवान शिव का प्रिय माना जाता है सांड को नंदी महाराज कहा जागा है हिन्दू धर्म में सांड की सवारी कोई नहीं करता है केवल भगवान शिव को छोडकर इसलिए अगर कोई बेलगाड़ी चलाता है तो वो सीधे तोर पर बैल को सपर्श नहीं करता है,

इसी प्रकार माँ दुर्गा को प्रिय और स्वरी शेर की मानी जाती है इसलिए शेर भी हमारे लिए आद्रणीय होती है अगर शेर हमारा पालतू होता है तो भी हम शेर को अपने पैर से नहीं छूते है क्योकी हमे अपने आराधे देवी माँ दुर्गा की सवारी है  

इसलिए सपने में शेर की सवारी करना हमारे लिए शुभ संकेत नहीं माना जाता है इस बात का संकेत देता है की आगामी दिनों में आप को बहुत कष्ट उठाने पड़ सकते है जिसके चलते आप पर किसी देवी या देव का प्रकोप होने वाला है, इसके साथ आत्मविशवश में गिरावट और काम को बना बनाया काम बिगड़ने का संकेत देता है ।

सपने में शेर का शिकार करते देखना See lion hunting in dreams

दोस्तों आप सपने में किसी जंगल में अपने अस्त्र शस्त्र के साथ जाते है गोली या तीर से एक शेर को गोली मार देते है और शेर और शेर मर जाता है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है ये सपना आपकी जीत का उद्धघोष करता ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय मै आप अपन्दे दुश्मनों पर भरी पड़ने वाले है, जीत आपकी ही होगी आपको पता है आपका दुश्मन शेर की तरह ही आपसे भरी है फिर भी आप अपनी ताकत बुद्धि और साहस से उस दुश्मन को हरा देंगे ।

भेड़ का बच्चा और शेर एक स्थान पर शोए का सपना Lamb and lion in one place in dream

भेड़ का बच्चा और शेर एक स्थान पर शोए का सपना

आपको पता है की भेद के बच्चे को शेर कभी भी नहीं छोड़ सकता ,शेर को भेड़ का बच्चा दिखाई देते ही वह हमला करके भेद के बच्चे को मार देगा, इसके विपरीत अगर एक साथ बेठे है लेकिन शेर आक्रमण नहीं कर रहा है तो ये सपना आपके व्यवहार में परिवर्तन का संकेत देता है वो भी सकारात्मक परिवर्तन होने का ,

ये सपना इस बात का संकेत देता है की आगामी दिनों में आपके मन में जमा हुआ सारा द्वेष खतम हो जाएगा और आप बुरे से बुरे आदमी को भी अपना दोस्त बनाने का कलेजा रखोगे।

सपने में शेर से बचते हुए देखना Seeing a lion escaping in deram

अगर आप सपने में खुद को डरा हुआ देखते है। आप देखते है की आपके पीछे एक शेर पड़ जाता है या आप शेर की नजर में आ जाते है तो ये सपना आपके लिए अति शुभ संकेत माना जाता है । जिसके अनुसार आने वाले दिनों में आपके जीवन में कई प्रकार की परेशानियाँ आएगी लेकिन आप अपनी परेशानियों को आसानी से हल कर लेंगे। इसके अलावा अगर आप शेर से बचते हुए सुरक्शित आने घर चले आते है तो इसका अर्थ है की आने दिनों में आपके सभी कष्ट कुछ पल के लिए दूर हो जाएगे। कहने का अर्थ है की आपको संभालने का मौका मिल जाएगा।

सपने में शेर की दहाड़ सुनना Hear the roar of the lion in the dream

सपने में शेर की दहाड़ सुनना

सपने में आग किसी शेर की गर्जन या दहाड़ सुनते है तो ये सपना शुभ संकेत की और इसरा करता है की ये सपना आपके शक्तिशाली लिए शुभ संकेत देता है की आप अपने दुश्मन पर भरी पड़ने वाले है आप के अंदर बहुत ही गर्जन शक्ती है जिसके चलते आप किसी भी बड़े-से बड़े मुक़ाबले का सामना करने में सफल है ।

इसके साथ-साथ ये सपना आपके प्रमे संबंध में सुधार और प्रेम से जुड़ी हुई सारी समस्याएँ के हल को दर्शाता है की आने वाले समय मे आपकी सारी परेसानी खतम हो जाएगी और आपके रिसते बेहतर होने का संकेत भी है और इस प्रकार आप एक एसे जीवन में परवेश करने वाले है जो की खुसहालियों से भरा होगा,

अगर आप महिला है और आपको सपन में शेर गरजते हुए दिखाई देता है तो इसका मतलब है की  आने वाले दिनों में आप अपने घर को अच्छी तरह संभाल लेंगे और आप अपने पाती के दिल में विशेष जगह बना लेंगे ।

किसी शादी-शुदा पुरुष को ये सपना आ जाता है तो इसका मतलब है की आने वाले आपकी पत्नी आपकी हर एक बात मानेगी और आपसे कभी भी नाराज नहीं होगी।

अगर आप किसी विदेश में अपने घर वालों से दूर रह रहे है और आपको सपना आ जाता है की आप सपने में शेर की दहाड़ सुनते है तो इसका मतलब है की  आप जल्दी ही अपने परीवार से मिलने वाले है और घर जाते ही आपको एक शुभ समाचार मिलने वाला है ।

अगर सपना देखने वाला कोई व्यापारी है तो ये सपना उसके लिए बहुत ही शुभ साबित होता है ये सपना सैर खरीदने के लिए आपके पास अच्छा समय है या आप किसी व्यापार में पैसे लगाना चाहते है तो ये आपके लिए शुभ समय है ।  

सपने में शेर को पानी पीते देखना  Seeing lion drinking water in dream in Hindi

स्व्पन शास्त्र के अनुसार अगर आप एक शेर को जंगल मे पानी पीते हुए देखते है तो ये सपना आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार का संकेत देता है। अगर आप कोई सरकारी या गैर सरकारी विभाग में नौकरी करते है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की जल्द ही आपकी तंख्वाह में बढ़ोतरी देखने को मिलने वाली है। अगर आपके बिजनेस में कई तरहा की बाधा आय रही है या लगातार आपको नुकसान का सामना करना पड़ रहा है तो इस सपने के बाद आपको नुकसान होना बंद हो जाएगा।

सपने में शेर और हाथी देखना lions and elephants in dreams

सपने में शेर और हाथी देखना

सपने में हमे कई प्रकार के जानवर दिखाई दे सकते है और जानवरों की लड़ाई भी दिखाई दे सकती है अगर सपने  किसी दो तरह के जानवरों की लड़ाई दिखाई देती है तो ये सपना आपके लिए बुरा संकेत देता है की आने वाले समय में आपके पापा की परेशानी बढ्ने वाली है ये सपना आपके पापा के लिए अशुभ संकेत को दर्शाता है की जैसे आपके पापा बीमार पड़ सकते है या आपके पापा के बिजनेस में नुकसान हो सकता है ।

अगर सपने में आप हाथी और शेर की लड़ाई होते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत को दर्शाता है की आने समय में आपको बहुत बड़ा अनचाहा लाभ मिल सकता है ये सपना इस बात को दर्शाता है की आपके दो दुश्मन आपस में लदेगे और आपस में एक दुशरे का नुकसान करेंगे तो उस लड़ाई का आपको फाइदा मिलेगा।

सपने में शेर ने खा लिया इसका क्या मतलब dream of lion attacking someone else

सपने में आप अपने खेत जा रहे होते है और आप देखते है की आपकी आँखों के सामने कोई शेर किसी आदमी पर हमला कर देता है उस आदमी को खा जाता है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत दर्शाता है ये सपना इस बात का संकेत करता है की आने वाले दिनों में आपके चरित्र को खतरा है कोई आपके चरित्र पर दाग लग सकता है ।

तो आपके इस प्रकार के सभी कार्यों से बचने की जररत है जिसमे आपके चरित्र के कलंकित होने का खतरा है ।

सपने में पीला शेर देखना कैसा होता है Seeing yellow lion in dream meaning

क्या आपने कभी पीला शेर देखा है। दोस्तों शर कई तरह के होते है जिनमे भूरा शेर, काला शेर और सफ़ेद शेर और पीला शेर प्रमुख है। सपने में आप को ऐसा शेर दिखाई देता है जिसे देखकर आप अचंभित हो जाते है। यानी आपको सपने में पीले रंग का शेर दिखाई देता है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप आपका भविष्य सुनहरा होने वाला है। आप लंबे समय से जिस काम में लगे है आपको उस काम में अपार सफलता मिलने वाली है। तो आपको इस प्रकार के सपने से खुश हो जाना चाहिए।

सपने में शेर को परिजन पर हमला करते देखना lion attacking family dream

सपने में देखते है की कोई शेर आपके निजी दोस्त या परिवार पर हमला कर देता है और आपके दोस्त को जान से मार देता है तो दोस्तों इस तरह का सपना आपके लिए दुर्भाग्य का संकेत है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको व्यापार में हानी होने वाली है,जब की आप किसी काम को कारों अपनी बुद्धि और विवेक सी ही करें अपने सहयोगी का साथ तो ले लेकिन अंतिम निर्णय आप खुद ही लें,तभी आप बड़े नुकसान से बच सकते है नहीं तो आपको इसकी बड़ी कीमत चुकानी पड़ सकती है ।

सपने में शेर को आराम करते देखना Dream of a lion with rest

मस्ती से बेठे हुए शेर का सपना

आप को सपना आता है सपने में आप एक एसे शेर को देखते है वो देखने में तो बड़ा खूंखार लगता है लेकिन वो उस समय एकदम शांत बेठा जैसे उसने अभी भोजन किया हो,साथ में उसने आपनी दोनों आंखे बंद कर रखी हो तो ये सपना आपके लिए थोड़ा शुभ संकेत और थोड़ा अशुभ संकेत को दर्शाता है की आपका दुश्मन या प्रतिद्वंदी आप पर हमला नहीं करेगा लिकिन जैसे भी आपके दुश्मन को मौका मिलेगा वो आपका फाइदा उठाकर आप पर हमला करेगा, लेकिन शुभ संकेत है की वो आपको ज्यादा नुकसान नहीं पहुँचा पाएगा ।

सपने में घास के मैदान में शेर देखना the lion in the meadow in dream meaning

साफे एन आपको एक शेर किसी घास के मैदान में चलता हुआ नजर आता है तो इसका मतलब है की आने वाले दिनों में आपके परिवार में मनमोटाव हो सकता है तो आप अपनी सूझ-बुझ से अपने रिस्तो को बचा सकते है नही ये सपना आपके लिए चेतावनी है की आप अपने व्यवहार में बदलाव करें नहीं तो आपके परिवार वाले और आपके दोस्त आपसे नाराज हो जाएँगे,हो सकता है की आपको त्याग दें ।

सपने में खुद को शेर की खाल पहने देखना Sapne me sher ki khal dekhna

सपने में आपको एक इंसान दिखाई देता है जिसने शेर की खाल पहन रखी या उसने शेर की खाल के जैसे वस्त्र पहन रखे है तो ये सपना आपके लिए सलाह का काम करता की आपको अपने अंदर कुछ बदलाव करने की जरूरत है तभी अपने आप को खुस रख पाओगे नहीं तो  जीवन में आप कभी खुश नहीं रह पाओगे ।

सपने में शेर से लड़ना कैसा होता है ? fighting with lion in dream

सपने में में आप किसी आप किसी जंगल के रास्ते से अपने घर जा रहे होते है और अचानाक कोई शेर आप पर हमला बोलता है और आप अपनी जान बचाने के लिए शेर से लड़ने लग जाते है आपको पता है की अगर आपने शेर को नहीं मारा तो वो आपको मार देगा आपके पास दूसरा कोई रास्ता नहीं है आप सपने में शेर को मारने की कौशिश कर रहे है तो इस सपने का ये मतलब है की आपके दुश्मन आप पर कभी भी मौका देखकर हमला बोल सकते है आपके दुश्मन या कोंपिटेटर आपसे ज्यादा शक्ति शाली है अगर आपने किसी भी ताकीके से उनको नहीं हराया तो वो आपको हरा देंगे या आपको मार देंगे ,इस प्रकार ये सपना आपको हिमत बँधवाने का संकेत करता है की आने वाले दिनों में आपके ऊपर भरी मुसीबत आ सकती है ।

इस प्रकार के सपने से बच्चने के लिए आपको अपने अंदर हिम्मत पैदा करनी होगी की आप बड़े से बड़े दुश्मन को भी हरा सकते है ।

इन सपनों को भी जाने …..

सपने में शादी टूटना देखना शुभ या अशुभ 

सपने में गणेश जी की मूर्ति देखना

सपने में ऊंट देखना

सपने में कुआं देखना

सपने में खेत देखना

सपने में कलश देखना कैसा होता है

सपने में चीता देखना

सपने में बहन को देखना कैसा होता है 

सपने में भालू देखना कैसा होता है?

शनिवार को सांप देखना

सपने में शेर का पीछे पड़ना कैसा होता है ? Sapne mein sher ka pichhe panda

अगर कोई व्यति सपने में देखता है की एक शेर उसके पीछे पद जाता है तो ये सपना उस व्यक्ति के लिए शुभ संकेत नहीं माना जाता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में नकारात्मक बदलाव होने वाले है। जिसके चलते बिना बताए आपके जीवन में मूषिबत का पहाड़ टूटने वाला है। अगर शेर आपके पीछे पड़ जाता है और आप शेर को चकमा देकर छूप जाते है तो ये सपना आपके लिए इस बात का संकेत देता है की आप अपने दुश्मन पर अपनी बुद्धि के चलते जल्द ही विजय प्रपात कर लेंगे।

सपने में शेर को मारना killing a lion dream meaning

अगर संपने में आप किसी शेर को मारते है तो ये सपना आपके लिए बुरी आदत छोडने का संकेत देता है की आपके अंदर बहुत सारी बुरी आदत है समय रहते आप इनको अभी छोड़ें नहीं तो आने वाले समय में आपकी जान ले लेगी इनमे बीड़ी शिगरेट,तंबखू,गांझा,भांग,गुटखा,या नशीली दवाएं

इसके साथ ये सपना इस बात को भी दर्शाता है की आपको अपने जीवन में बुरी आदत को भी छोड़ दे जैसे किसी की चुगली करना, किसी को धोका देना,बात-बात पर झूठ बोलना,छोटी-छोटी बातों पर झगड़ा करना इन सभी आदतों को छोड़ दे,इस प्रकार देखते तो ये सपना आपको भविषय में आने वाले खतरे के लिए आगाह करता है इस प्रकार सपने में शेर देखना शुभ संकेत को दर्शाता है ।

सपने में नवरात्रा के दिन शेर देखना Sapne me navratra ke din sher dekhna

हिंदू धर्म में नवरात्रा मुख्य त्योंहारों में से एक माना जाता है , नवरात्रा के व्रत लोग दो प्रकार से करते एक व्रत तो वो होता है जो नो दिन तक चलता है । उसके नो दिन तक अनाज नहीं खाया जाता है केवल फलाहार का सेवन किया जाता है ये व्रत नो दिनों तक चलता है उसे निघोट व्रत कहा जाता है । अगर आप नवरात्रा के पहले दिन व्रत करते है और एक व्रत नवरात्रा के अंतिम दिन करते है तो उसे उठता-बैठता नवरात्रा व्रत कहा जाता है । नवरात्रा के पर्व पर लोग माँ दुर्गा की भक्ति में डूबे रहते है ।

उस दौरान माँ दुर्गा और माँ दुर्गा के शेर का सपना आना जायज है । अगर आपने माँ दुर्गा का व्रत कर रखा है उस दौरना आपको माँ दुर्गा का शेर दिखाई देता है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत माना जाता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप पर माँ दुर्गा की विशेष कृपा बरसने वाली है । आपकी सभी मनोकामनाएँ कुछ ही दिनों में पूर्ण हो जाएगी । इसके साथ ही ये सपना इस बात को भी बताता है की आपने नवरात्रा से पहेल माँ दुर्गा से जो भी याचना की वो याचना पूर्ण होने वाली है । अगर माँ दुर्गा के शेर को एकदम शांत स्वभाव में देखना इस बात को बताता है की जल्द ही आपके जीवन में सुख शांती और धन-दौलत आने वाली है ।

दो इस सपने के बाद आपको मंदिर जाकर माँ दुर्गा का द्नयवाद करके आए और । उनसे इस सपके लिए लिए कोटी-कोटी प्रणाम करें क्योकि ये सपना हर किसी इंसान को नहीं आता है । माँ दुर्गा ने आपको इस काबिल समझा ये बहुत बड़ी बात है । जब आपको कोई बुरा सपना आता है तो हम भगवान के मंदिर जाते है ताकी बुरे सपने का प्रभाव थोड़ा कम हो सके । लेकिन जब आपको अच्छा और शुभ सपना आता है तो भी आपको भगवान का धन्यवाद देकर आना चाहिए ताकी आपका सपना और ज्यादा प्रभवी हो सकें ।

सपने में शेर के साथ खेलना Sapne me sher se khelna

दोस्तों शेर का नाम लेते है हमारे पसीने छूट जाते है । हम कुत्ते बिल्ली या खिलोनों से खेलते है। लेकिन दोस्तों सपनों की दुनिया ही कुछ ऐसी है जिसमे आप्क कुछ भी दिखाइ दे सकता है। आप सपने में खुद को एक जिंदा शेर के साथ खेलते हुए देखते है तो ये सपना बताता है की आप आने वाले दिनों में जानबूझकर कोई नई मुसीबत को मौल लेने वाले है। आपको पता होगा की ये काम खतरे से खाली नहीं है फिर भी आप लोगो के दिखावे के चकर में अपना उजाड़ कर बैठोगे।

गर्भावस्था के दौरान सपने में शेर देखना pregnancy me sher dekhna

Seeing lion during pregnancy -शेर एक शिकारी जानवर है और वो पूर्ण रूप से शिकार पर निर्भर करता है। जब किसी इंसान को शेर दिखाई दे देता है तो उसका दिल दहल जाता है क्योकि शेर किसी पर द्या नहीं करता है । गर्भावस्व्था में स्त्री बहुत ही सहज और भावूक होती है । उसका पूरा ध्यान पेट में पल रही संतान पर रहता है ।

दिन भर अपने होने वाली संतान के बारे में सोचती की लड़का होगा या लड़का। मेरी संतान का क्या नाम रखूंगी । उस दौरान गर्भवती स्त्री को डरावने सपने भी आते है क्योकि उस समय आपको ज्यादा नींद की जरूरत पड़ती है आपको काम करना पड़ता और नींद ज्यादा लेनी पड़ती है । आपको डरावने सपने भी आते है, आपको बता दूँ की हर डरावना दिखने वाला सपना अशुभ हो ये जरूरी नहीं है । जैसे  सपने में शेर देखना ,अगर आपको गर्भावस्था में सपने में शेर दिखाई देता है तो आपको इस प्रकार के सपने से बिलकुल भी घबराने की जरूरत नहीं है । क्योकि ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है ।

ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको संतान के रूप में पुत्र की प्रपती होने वाली है , और जो आपका पुत्र होगा दो निडर राजा की तरह होगा जो दुनियाँ पर राज करेगा उयर आपका नाम रोशन करेगा । आपके बच्चे में सूर्य जैसा तेज होगा, चंद्रमा जैसी शीतलता होग्गी और , शेर जैसा साहस होगा , चीते जैसा फुरतीला होगा । कहने का अर्थ है की आने वाले दिनों में आपको बच्चे के रूप में लड़के का जन्म होगा ,जो गुणों से भरपूर होगा।  

सपने में शेर और हाथी को एक साथ देखना प्यार से टहलते देखना Sapne me sher aur hathi ko ek sath dekhna

Dream interpretation– स्व्पन शास्त्रों के अनुसार हर सपने का कुछ ना कुछ मतलब जरूर होता है । ये सपने हमे यूं ही नहीं आते है । ये सपने आपके वर्तमान को आपके भविष्य से जोड़ते है । जिससे ये सपने आपने भविष्य में होने वाली घटनाओं से जुड़े संकेत देते है तो चलिये आज हम सपने में हाथी और शेर को एक साथ टहलते देखना सपने के बारे में जानते है ।

दोस्तों सायद ही कोई इंसान होगा जो सपनों से बच सके , सभी सभी इन्सानों को आते है वो चाहे सपनो के अंदर विसवास रखता हो या ना रखता हो इससे फर्क नहीं पड़ता है , इंसान की प्रवर्ती ऐसी है की जब भी उसे किसी प्रकार का सपना आता है सुबह उठका उस सपने के बारे में जानने की कौशिश करता है । की ये सपना मेरे लिए क्या अर्थ देता है । स्व्पन विज्ञान के अनुसार सपने हमें यूं ही नहीं आते है। सपने भविष्य में होने वाली घटनाओं के लिए हमे सचेत करने काम करते है ।

सपने में शेर और हाथी को एक साथ देखना प्यार से टहलते देखना Sapne me sher aur hathi ko ek sath dekhna

अगर आपको सपने में जेबरा दिखाई देता है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको ढेर सारी खुशी मिलने वाली है साथ में तरक्की और उच्च स्तर का जीवन जीने का संकेत भी देता है । अगर आपको सपने में एक शेर दिखाई देता है तो ये सपना आपके लिए सफलता का संकेत देता है की जलद ही आपको अपार सफलता मिलने वली है अगर लंबे समय से आपके कार्य रुके हुए है तो इस सपने के बाद आपके सभी कार्य फिर से चल पड़ेंगे । अगर आपके खिलाफ कोर्ट में मुकदमा चल रहा होता है उस दौरान सपने में आपको शेर दिखाई देता है तो ये सपना इस बात को बताता है की जल्द ही फैसला आपके पक्ष में होने वाला है ।

अगर आप सपने में शेर और हाथी को एक साथ जंगल में टहलते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए अती शुभ संकेत देता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको ऐसी जगह से खूब पैसा मिलने वाला है जिस जगह से आपको बिलकुल ही उम्मीद नहीं थी। आपके पूरा एक साथ तीन देवताओं की कृपा बरसने वाली है गणेश जी महराज की , माँ लक्ष्मी जी की और माँ दुर्गा की । तो सपने में हाथी और शेर को देखना बहुत ज्यादा प्रभावी सपना माना गया है ।

सपने में शेरनी देखना Sapne mein sherni ko dekhna

अगर आप पुरुष है और आपको सपने में एक शेरनी दिखाई देती है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपको एक नई प्रेमिका मिलने वाली है। जिसके आने से आपका जीवन पूर्ण रूप से बदल जाएगा। अगर एक महिला सपने में शेरनी देखती है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में वह किसी  झगड़ालू महिला से पंगा लेने वाली है। तो इस स्पने के बाद आपको वाद-विवाद को जल्द से जल्द खतम कर देना चाहिए। अगर लंबे समय से आपका कोई काम अटका हुआ है तो इस सपने के बाद वो काम पूर्ण हो जाएगा।

सपने में शेर को बच्चे के साथ देखना Sapne me sher ko bachche ke sath dekhna

नमसकर दोस्तों हमारे ब्लॉग sapnemein.com में आपका स्वागत है सपने में आपको एक शेर का बच्चा दिखाई देता है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है । यदि आपको सपने एक शेरनी और शेरनी के बच्चे को एक साथ दिखाई देता है । या सपने में आपको एक शेर और एक शेरनी का बच्चा एक साथ दिखाइ देता है तो ये सपना आपके लिए अती शुभ संकेत माना जाता है ।

 ये सपना पुरुष और स्त्री दोनों के लिए शुभ संकेत देता है । ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपको मातृवत और पितृत्व सुख की प्रापती होने वाली है । अगर आपको लड़का बिगड़ रहा है । आप लाख कौशिश करने के बाद भी वह नहीं सुधर रहा है । उस दौरान आपको सपने में शेर और शेर का बच्चा एक साथ-एक स्थान पर बैठे हुए दिखाइ देता है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप्की बिगड़ी हुई औलाद जल्द ही सही रास्ते पर आ जायेगी ।

यही सपना अगर कोई गर्भवती स्त्री देख लेती है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में संतान के रूप में आपको पुत्र रत्न की प्रापती होने वाली है । अगर है सपना कोई अधेड़ आयु का पुरुष देखता है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपका पुत्र ऐसा काम करने वाला है जिससे आपका नाम रोसन हो जाएगा, आपको प्रसिद्धि अपने बैठे के नाम पर मिलेगी ।

सपने में शेर को पंजा मारते देखना Sapne me shar ka panja marna

दोस्तों हमें लगता होगा की सपने में शेर का हमला करते देखना और सपने में शेर का पंजा मारना एक ही अर्थ देता है । लेकिन ऐसा नहीं है सपने में शेर का हमला और शेर को पंजा मारते हुए देखना दोनों सपने अलग-अलग अर्थ देते है । सपने में आप एक शेर को हमला करते हुए देखते है जिससे आपकी मौत तक हो जाती है तो ये सपना आपेक लिए सद्यंत का संकेत देता है की पुराना दुश्मन आपके खिलाफ सड्यंत्र रच रहा है ताकी आप जीवन में आगे ना बढ़ सको ।

अगर आपको एक शेर हमले के जख्मी कर देता है । आप शेर के हमले से बच जाते है तो ये सपना आपके लिए इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके दुश्मन आप पर हावी होने वाले है । आप चाहकर भी उन दुश्मनों का मुक़ाबला नहीं कर पाएंगे । तो आपको इस सपने से सतर्क और सावधान रहने की जरूरत है । नहीं तो आपको आने वाले दिनों में इसकी बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ सकती है ।

आप सपने में एक शेर को पंजा मारते हुए देखते है , आप किसी जंगल या चिड़ियाघर में जाते और एक बड़ा सा शेर आप पर झपट्टा और आपके मुह पर ज़ोर से पंजा मारता है तो ये सपना आपके लिए चेतावनी या सलाह का काम करता है । ये सपना इस बात की सलाह देता है की आपको इस सपने के बाद उन पुराने कार्यों को फिर से शुरू करना चाहिए जिनहे आप वर्षों पहले छोड़ चुके है , अगर आप उनही कार्यों को फिर से शुरू करनेगे तो आपको विजय होने वे कोई नही रोक सकता है । तो आपको इस सपने के बाद किसी भी मौके को हाथ से नहीं जाने देना है और नाए कार्यो की तलाश करने की जरूरत नहीं है आपको पुरने कार्यों को ही नए तरीके से लॉन्च करने आप खूब पैसा कमा सकते है ।

सपने में शेर को पालना कैसा होता है ? Sapne me sher palna kya matlab hai

दोस्तों लोग कुत्ता पालते है बिल्ली पालते है । ताकी उनके घर की सुरक्षा हो सके। शेर कौन पालता है। दोस्तों कई लोग सोक के चलते शेर पाल लेते है। लेकिन दोस्तों आपको तो पता ही है की शेर तो शेर ही होता है। पालतू होंने के बाद भी वह मालिक पर हमला कर देता है। आपस अपने में देखते है की आप ने अपने घर में कुत्ते की जगह एक शेर को पाल रखा है। तो ये सपना आपके लिए विजयता का संकेत देता है। की आने वाले दिनों में आप अपने बड़े से बड़े शत्रु को भी घुटनो के बल कर दोगे। आप अपने शत्रु को आसानी से हरा देंगे।

सपने में शेर को घास के मैदान में दौड़ते देखना Sapne me sher ko dodte dekhna

शेर जंगल का राजा होता है पूरे जंगल में सब जानवर शेर से डरते है लेकिन शेर किसी से नहीं डरता है , शेर जंगल में निडर होकर मस्ती से विचरण करता है । शेर तभी दौड़ता है जब उसे शिकार करना होता है । शेर एक बार शिकार करने के बाद दूसरा शिकार तभी करता है जब उसे दुबारा भूख लगती है ।

सपने में शेर को घास के मैदान में दौड़ते देखना Sapne me sher ko dodte dekhna

आप सपने में एक शेर को घास के मैदान में दौड़ते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके पारिवारिक रिसते खराब होने वाले है । तो इस सपने के बाद आपको सावधान होने की जरूरत है । आपको अगर कई जगह पर चुप रहना पड़ेगा । अगर आप ऐसी जगह पर कुछ ज्यादा बोल जाते है जहां पर आपको कम बोलना चाहिए था । तो निश्चित ही आपकी लड़ाई होगी । तो दोस्तों इस सपने के बाद आप खुद पर नियंत्रण रखने का प्रयाश करें । तो दोस्तो इस प्रकार शुभ दिखने वाले सपने का अर्थ अभुभ होता है। इसलिए दोस्तों आप सपने का अर्थ स्व्पन शास्त्र के हिसाब से ही माने , अपने मे मन से बनाए अर्थ सही नहीं होते है ।

सपने में शेर का दोस्त पर हमला करना देखना Sapne me dost par sher ka hamla karna

एक विजिटर का सपना – नमस्ते गुप्ता जी सर , कल की बात है में और मेरा दोस्तो रमेश अपनी दीदी के घर गए थे । माँ ने दीदी के लिए कुछ साड़ियाँ भेजी थी । माँ ने कहा कई दिन हो गए । अपनी बहिन से मिल आ और उसे ये साड़ियाँ भी दे आ । तब में और मेरा दोस्तों साड़ी का थेला लेकर अपनी दीदी के गाँव चले गए । दीदी ने खीर पूड़ी और हलवा खिलाया । हमे दीदी ने एक बड़े से कमरे में बिस्तर लगाकर दे दिये । कमरा बहुत बड़ा था और पूरा खाली थी जब हम आपस में बात करते थे तो पूरा कमरा गूँजता है । दूसरी बात दीदी गाने में अपने खेत में रहती है । हमारे चारों और सन्नाटा था ।

दीदी ने बाहर की लाइट बन कर दी और बोली अब सो जाओ रात बहुत हो चुकी है । हमने थोड़ी देर तक बात की और बात करते-करते रमेश जो नींद आ गई । में बार-बार रमेश को जगाने की कौशिश करता हूँ क्योकि मेरे को नींद नहीं आ रही थी । मेरे कानों में रमेश के साँसो की आवाज भी इतने ज़ोर से आ रही थी जैसे मैंने कान में इयरफोन लगा रखे हो , इसी प्रकार मेरे को रात के एक बज गए । लेकिन मेरे को नींद आई । तभी में एक कंबल को अपने मुह पर डाला ताकी मेरे को सांस की आवाज ना सुन सके । इस प्रकार लगभग मेरे को तीन बजे नींद आई ।

तभी वही बात पहले से तो डर लग रहा था और उसी दौरान डरावना सपना भी आ जाता है । सपने में देखा की में और मेरा दोस्त रमेश एक जंगल से गुजर रहे होते है । रमेश ज़ोर-ज़ोर से आवाज लगा रहा था, की कोई है । में रमेश को रोक रहा था की ये जंगल है आवाज मत कर कोई जंगली जानवर आ जाएगा ।

 थोदी देर बाद झाड़ियों में सरसराहट की आवाज और अचनक से एक शेर मेरे दोस्त रमेश पर झपटा और उसका गला पकड़कर उसे घसीटता हुआ जगल में ले गया । में शेर का पीछा कर रहा था । जंगल शेर के निशान तो नहीं दिखाई देए लेकिन खून की बूंद का पीछा करते हुए एक पत्थर से बनी गुफा के पास जाकर देखता हूँ तो मेरे को केवल रमेश की मुंडी खून से लथपथ दिखाई देती है ।

उस मुंडी को देखकर में ज़ोर से चिल्लाता हूँ । और ये चीख वास्तविक होती है उस चीख को सुनकर मेरे दीदी दौड़कर मेरे कमरे में आती और रमेश भी जग जाता है । मेरे को मेरे दीदी पानी पिलाती है । और मेरे को गले लगाकर पूछती है क्या कोई बुरा सपना आया था । तभी मेंने खा हा दीदी, तभी मेंने अपने दोस्त रमेश को गले लगा लिए और दीदी कमरे से बाहर चली गई । इसके बार में रमेश को अपने गले से लगाकर सो गया ।

गुप्ता जी मेरे मो बहुत ज्यादा डर लग रहा है क्या रमेश पर कोई संकट आने वाला में । मेंरे को आज खाना तक नहीं भाया , क्योकि मेरी आंखो के सामने रमेश की खून से लथपथ मुंडी मेरे सामने आ जाती है । तो कृपा करके मेरे को इस सपने का अर्थ बताने की कृपा करें ।

Ans.  नमस्कार जी इस प्रकार के सपने लगभग सभी को दिखाई देते है । जिससे हम बहुत ज्यादा चाहते है या जो इंसान हमारे दिल के सबसे ज्यादा करीब होता है ज़्यादातर हमे उसी इंसान के खोने का सपना आता है । सपने में आप ने देखना की आपके मित्र पर शेर हमला करता और उसे मर देता है तो ये सपना जीवन या मौत से संबन्धित नहीं है ये सपना व्यापार से संबन्धित है ये सपना इस बात को बताता है की आने वाले दिनों में आपको व्यापार में बहुत बड़ा नुकसान देखने को मिलने वाला है । तो इस सपने के बाद आपको व्यापारिक क्षेत्र में संभलकर रहना होगा ।

सपने में शेर से लड़ना मतलब क्या है ? Fighting with lion in dream meaning

Sapne mein sher se ladna ka matlab- दोस्तों आपने कहानियों में सुना होता की एक व्यक्ति शेर से लड़ता है और उसके जबड़े को दो फाड़ में चीर देता है। लेकिन क्या सावत्विक जीवन में किसी व्यक्ति को शेर से लड़ते देखा है। दोस्तों शेर से केवल शेर ही लड़ सकता है। बाकी किसी जानवर की हिम्मत नहीं पड़ती की वो शेर पर हमला करें। आप सपने में आप खुद को एक बहादूर इंसान के रूप में देखते है। अचानक से आप पर एक शेर हमला कर देता है और आप शेर पर वापिस हमला बोलकर शेर को जख्मी कर देते हैट ओ ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है। ये सपना बताता है की आने वाले समय में आप बसी से बड़ी समस्या को आसानी से हैंडल कर लेंगे। अगर आपको कोई अजात शत्रु परेशान कर रहा है तो इस सपने के बाद आप बड़े से बड़े शत्रु से निपलटने के लिए समाधान निकाल लेंगे । सुस्त इंसान के लिए ये सपना ऊर्जावान बनने का संकेत देता है।

सपने में घर में शेर देखना कैसा होता है? Sapne me sher ko ghar me dekhna

सपने में आप देखते है की आपके घर में एक शेर आ गया है और वो शेर आपके आँगन में बैठा सारे घर वाले भयभीत है तो ये सपना देखने में बहुत डरावना लगता है लेकिन इसका अर्थ शुभ माना जाता है । स्व्पन विज्ञान के अनुसार ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको धन-संपदा से जुड़ी हुई खुश खबरी मिलने वाली है ।

अगर यही सपना एक विद्यार्थी को आता है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपको परीक्षा में अच्छा परिणाम देखने को नहीं मिलेगा , लेकिन इसका अर्थ ये नहीं की आपको सफलता नही मिलेगी ,इसका अर्थ है ये आने वाले दिनों में आप अपने साथियों के मुक़ाबले अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाओगे लेकिन आप कुछ ही समय में उसने ज्यादा सफल होगे । तो ये सपना एक स्टूडेंट के लिए धीरज रखने का संकेत देता है की आप किसी के अच्छे अंक देखकर ये मत सोचिए की ये मेरे से अधिक सफल होगा । इसका अर्थ है की वो वर्तमान समय में आपसे आगे है लेकिन भविष्य में आप सफल होगे ।

अगर सपने में आपके घर एक शेर आता है और आप शेर को एक कमरे में बंद कर देते है या आप सपने में आप चेन में बंधे हुए शेर को देखते है तो ये सपना आपको बड़े संकट से बचने का संकेत देता है । तो आपको इस सपने से खुश होना चाहिए ।

सपने में शेर को मंदिर में देखना Sapne me mandir me sher dekhna

आप सपने में एक शेर को मंदिर में बैठा हुआ देखते है तो ये स्पना आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है । इस सपने के अनुसार आने वाले दिनों में माता रानी की कृपा से आपका पूरा परिवार धन-धान्य से परिपूर्ण होने वाला है । अगर मंदिर में माता रानी की मूर्ति के पास बैठा शेर दिखाई देता तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपके  अंदर ऐसा सामर्थ्य आ जाएगा की जिसके चलते हुए बड़े से बड़े नामुमकिन कार्य को भी आसानी से कर पाओगे ।

अगर आप अपने जीवन से परेशान हो आपको कोई महत्व नहीं देता हो आपकी कोई कदर नहीं करता हो और आप जिस रोजगार पर हाथ लगते है वो रोजगार फ़ेल हो जाता है । यानी आप खुद को अशुभ समझते है । आप खुद को एक बदकीमत इंसान मानते है उस उस इंसान को इस प्रकार का सपना आ जाता है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपके बुरे दिन खतम हो जाएँगे । आपके अंदर ऐसे सकारात्मक परिवर्तन आएंगे की आप जिस किसी काम को हाथ में लेंगे वो काम सफल हो जाएगा । आपको ऐसा महसूस होगा की मेरे अंदर तो जादू है । लेकिन ध्यान रहे दोस्तों आपको घमंड से बचकर रहना नहीं तो कुछ ही दिनों में ये सारी सकारातमक ऊर्जा खतम हो जाएगी और फिर से पहले जैसा ही हो जाएगा ।

सपने में शेर से डरना का मतलब क्या है ? Sapne mein sher se darne ka matlab

दोस्तों जिन जानवरों या जिन चीजों से हमे जान का खतरा होता है। हम उन जानवरों से ज्यादा डरते है। क्या आप कभी बकरी से डरे है। नहीं ना, क्योकि बकरी हमारी जान कभी नहीं लेती है। अगर आपको शेर दिखाइ देता है तो हमारा पूरा शरीर पसीने-पसीने हो जाता है। क्योकि शेर यानी मौत, शेर से डरना कोई बड़ी बात नहीं है। अगर आप सपने में एक शेर देखते है और आप डर के मारे कहीं छीप जाते है तो ये सपना आपेक लिए अशुभ संकेत नहीं बलकी शुभ संकेत देता है। ये सपना बताता है की आप आने वाले दिनों में अपने विवेक और बुद्धि से बड़ी से बाड़ी समस्या पर आसानी से काबू कर लेंगे। शेर के सामने हमारी कोई चालकी काम नहीं करती है।

सपने में सफ़ेद शेर देखना Sapne me white sher dekhna

नमस्कार दोस्तों हमारे ब्लॉग सपने में डॉट कॉम में आपका स्वागत है अगर सपने में आपको सफ़ेद शेर दिखाइ देता है तो ये स्पना आपको शत्रुओं पर आसानी से विजय मिलने का संकेत देता है । अगर आप किसी सरकारी या न्यायिक मामलों में फंसे हो उस दौरना आपको सपने में आपको सफ़ेद शेर दिखाई देता है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपको कोर्ट कचहरीपुलिश के मामलों से छूटकारा मिलेगा । इसके साथ है आपके घर में शांती का महोल हो जाएगा और आपका पूरा परिवार उन्नती के रास्ते पर होगा ।  

सपने में सफ़ेद शेर देखना sapne mein safed sher dekhna

दोस्तो आज की हमारी पोस्ट सपने में शेर देखना आपको कैसी लगी अगर हमारी पोस्ट सपने में शेर देखना अच्छी लगी तो आप हमारी पोस्ट की लिंक को अपने दोस्तों को भेजे ताकि वो भी अपने सपनों का सही –सही अर्थ जन सकें,अगर आपको शेर से संबंधी कुछ भी सपना आता है तो आप हमे कमेंट करेके पूछ सकते है ।

धन्यवाद दोस्तों ।

120 thoughts on “सपने में शेर देखना कैसा होता है ? ( हो जाएं सावधान) Seeing Lion in Dream in Hindi

  1. Hello sir सपने में मैने देखा एक शेर मेरे पीछे हमला करने आ रहा है और में उसे पत्थर मार कर लहू लुहान कर देता हूँ। फिर मुझसे बात करता है, तु मुझे दारू का पवा/ बोतल देदे मै चला जाऊँगा,,,,,उसके बाद मै इस बात से agree हो जाता हूँ

    1. धरवीर जी सपने में आप एक साहशिक जानवर शेर को शर्तों में बांध देते है तो इसका अर्थ है की आने वाले समय में आप कोई महान कार्य करने वाले है जिसके कारण आप चर्चा में बने रहंगे ।

    1. Sir muje do din se sapne me ek magarmach kisi javar or kisi aadmi ka shikar krte hue dikhai de rha he iska kya arth he.

      1. प्रकाश जी मगरमछ को शिकार करते देखना इस बात का संकेत देता है की आपको हर काम में विलंब का सामना करना पड़ेगा । आने वाले समय में आपके कार्य करने की क्षमता कम और धीमी होने वाली है ।

      1. ये सपना आपको खतरे से आगाह करने का काम करता है ये सपना इस बात को बताता है की आने वाले दिनों में आप पर कोई खतरा आ सकता है

  2. प्रनाम सर,मुझे सपनेमें एक शेर मेरे घरमें मेरे पीछे मुझे खानेके उद्देश्य से भाग रहाथा घरका हर दरवाजा तोड रहाथा, लेकिन बादमें उसने मेरी मां को देखा और मेरी मां की मिठासभरी बातोंसे वो अच्छा होगया। परंतू सर ये शेर हमेशा मेरे घरमें मुझे खानेके लिए मेरे पीछे भागता है और हरबार मै बच जातीहू। ऐसा सपना मुझे क्युं आताहै क्रिपया हमें बताये। धन्यवाद

    1. अराली जी ये सपना बताता है की आपकी दोस्ती गलत लोगों के साथ होने वाली है ।

  3. Hlo Sir, mne apne sapne me sher dekha jisne meri dost ko mar dia or jis Dost ko sapne me dekha usse mri pechle 3saal se bt v nhi ho pai h

    1. ज्योति जी ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है,ये सपना दुर्भाग्य का संकेत है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों आपको नुकसान उठाना पड सकता है । इसके अलावा ये सपना बुद्धि भ्रष्ट होने का संकेत भी देता है ।

    2. हेलो सर सपने में मुझे मेरे घर मे एक शेर दिखा थोड़ा घायल फिर उसको ठीक करा फिर शेर से दोस्ती हो गयी फिर दोनो प्यार से रेने लागे ।
      इसका क्या मतलब है आप मुझे विस्तार से ससमझा सकते है
      इसका स्वप्न फल क्या होगा

      1. मनोज जी, ज्योति जी ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में आपका आत्मविसवास बढ्ने वाला है ।अब आप हर किसी काम को आसानी से कर पाएगे ।

  4. हेल्लो सर मैंने सपने मै देखा कि मेरे घर मै सैर है और मै उस से बच रही हूं और वो किसी चैन से बंद रखा है उस से बचने के लिए मैंने उसे रूम मै बंद कर दिया इसका मतलब की क्या है

    1. इसका अर्थ है की जल्द ही आप बहुत बड़े संकट से बचने वाले है ।

  5. Sir mujhe sapne mein ek Leopard dikhayi de rha hai aur wo mere bhai p hamla kr rha hai. Main uss leopard ko bheech bheech mein dande k saath maar rha hoon. Usey khoon nikal rha hai aur wo injured ho gya hai.

    1. इसका अर्थ है की आपके दुश्मन आपके ख्लाफ साजिश रचकर आपको नुकसान पहुंचाने वाले है । या फिर आपके दुश्मन आप पर हवी होने वाले है ।

  6. Sir sapne me sher ka hum log sikar kar rahe hai humne ek sher ko mar diya aur dusre sher ne humla kar diya hum bachkar room me chip gaye hai sher ne hume jan se marne ki kasam khai hai 3 din tak hum room me band hai phir Forrest wale aakar sher ko pakadkar pinzre me dal dete hai iska matlab kya hua sir

    1. विराट जी ये सपना आपको चेतावनी देने का काम करता है । ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके दुश्मन आपके खिलाफ सजिस रचकर आपको पराजित करने वाले है । उन्हे पता है की वो direct तो आपको हरा नहीं सकते है । इस कारण वो आपको साजिश का शिकार बनाने वाले है । आपको बस अपने दुश्मनॉ और दोस्तों से सावधान रहें की जरूरत है ।

  7. Mujhe aj sapna dikha ki hmare khet me sher h bahut sare Or shor kr rhe h.or hm log bhi kafi h or sudden sb log chup jate h . Or ek sher mere husbnd ki trf bhagta h m bhi unke sath bachne ki koshis kr rhi h or mere husbnd ek kapda dhakte h apne upr m bhi usi m chipti hu or sher hme kuch ni kr pata or vha se sidha bhag jata h.

    1. मनप्रीत जी अगर सपने में कोई शेर आपके पती का पीछा करता है तो इसका अर्थ है की आपने और आपके पती ने जो सपना देखा है वो जल्द ही पूर्ण होने वाला है । कहने का अर्थ है की आपकी सभी इच्छाए पूर्ण होने वाली है ।

  8. हेलो सर मुझे सपने में दिखा है कि मैं 3 शेर को घर लेकर आया हूं वह मेरे घर पर सोए हुए हैं और एक-एक करके मैंने उनको मारा है उसे और उसका गोश्त खाया है यह सपना मुझे बहुत डरा रहा है कृपया करके इसके बारे में बताएं

    1. इसका अर्थ है की जल्द ही आपको यात्रा में परेसानी का सामना करना पड़ सकता है ।

  9. Sir mujh bhi ek sapna dekha ki hum jagal m ghumne gye the waha ek sher n mare do bhaiyo pr humla kr diya m aage nhi gaya m waha chup gya fhir sher gao m aa gya sab log sher ko dekh kr bag rhe the lekin maine chip ke sher k ser par dhar daar hathyar s humla kiya or sher wahi khatam ho gya batye ye sapna kesa h m apne futur ke liye kuch paise invest kr rha hu kro ya na

    1. कुलदीप जी आप निश्चित ही रूप से इन्वेस्ट कर सकते है क्योकि ये सपना इस बात का संकेत देता है की आपको आने वाले समय में कई चेलेंज का सामना करना पड़ सकता है। लेकिन चेलेंगे के बाद आपको एक अपार सफलता मिलेगी।

  10. Sir maine aj sapna dekha ki 5 ya 6 sher the darwaje pe or mai darwaja khol ke de rhi thi or dar gai darwaja band kr di

    1. सुशील कुमार जी ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके अधूरे कार्य पूर्ण होने वाले है ।

  11. Namste sir,mein 16 years ki ladki hu, mujhe piche lgbhag 1 saal se hr 2-3 din mein continue sapne mein sher,tendua mere upper hamla krte hue dikhte hai aur woh mere saathiyo ko toh chod dete hai bss mujhe he khaane ke liye bhagte hai aur mein kisi bhi tarah se unse bach jati hu mujhe yeh sapne itni jyada baar aa chuke hai ki ab mein zoo bhi jaane mein darr rhi hu sher ki nakli toy ko chune mein bhi mujhe bahyankar darr lgne lga hai.kripya mujje iska reason aur solution bataye.

    1. देशना मेहता जी ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है । ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके दुशमन आपके ऊपर हावी होने वाले है । जिसके चलते आपको अपने दुश्मनों के प्रती बहुत ज्यादा सतर्क होने की जरूरत है ।

  12. Maine dekha h ki sher bhed ka sikar kr rha h aur us sapne me maine safed saamp aur hare saap ko kuch khila rhi hu aur wo sb pani k kinare pr ho rha h

    1. ज्योति जी ये दो प्रकार के सपने है ,सपने में शेर द्वारा भेड़ का शिकार करना आपकी जीत का संकेत देता है जी आने वाले समय में आपको एक बड़े जीत मिलने वाली है ।
      इसके अलावा सपने में सपने में सफ़ेद और हरे साँप को कुछ खिला रही है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपको आपको धन-धान्य की प्राप्ती होने वाली है । जिसके चलते आपके तकदीर बदलने वाले है ।

  13. Sir Maine spne me shre ko dande se Mara jo mere agan me mere Dore ke pass tha jo mere bhai bhabhi ko Marne ja raha tha aur sath me Sherri thi Jesse Maine Bhaga diya

    1. दिलीप जी ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप बुरी आदतों को छोडने वाले है । जैसे बीड़ी, गुठका तंबाखू, शराब आदि ।

  14. Sir maine sane me shet dekha jis mujhe dr lg rha hai,m apni mummy ko lekr chup gai hu,or kutte bi dhikai de rhe hai

  15. Sir muje sher ka ek hi sapna baar baar aata hai.Aapne ka type ek hi hota hai bus location change hoti rahti hai.Sapne me sher aa jata hai aur sab idhar udhar bhagne lag jate hai. Iska kya matlab ho aakta hai.

    1. दीपक प्रजापती जी ये सपना आपकी शारीरिक शक्ति के बढाने का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको शारीरिक शक्ति बढ़ाने पड़ेगी नहीं तो आपको कोई बड़ा नुकसान पहुंचा सकता है ।

  16. Sir 1 sapna muje ki din se aa raha he ki hm kheto me he or vha sher hamare piche pd jata he or syd meri family b he mere sath hm log usse bhag re he chip re he lekin vo sher hmara picha ni chor ra , pehle to 1 sher hota he fir kyi sare ser or unke bacche aa jate he or me vha se bhagne ki bhot kosis krti hu tb muskil se nikal pati hu
    Or uske bd fir daily sadi vale sapne aate he jese kbi meri sadi kbi kisi or ki sadi , sadi ka joda dekhna plzz bataye

    1. नेहा जी आने वाले दिनों में आपके जीवन में कोई ऐसा इंसान आयेगा जो आपको मानशिक दुर्बलता से छूटकारा दिलायेगा इसलिए ये सपना शुभ संकेत माना जाता है ।

    1. कृष्ण कुमार जी इस सपने का अर्थ है की आगे चलकर आपके जीवन में कुछ ना कुछ ऐसी समस्या आने वाली है जिस समस्या को हल करने के लिए आपको पहले से ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी

  17. Maine sapne mein sher ko ek admi ko ghayal karte dekha jo apne sath kutte ko ghumane le ja raha tha aur mein dur se ye sab dekh raha tha eska matlab kyu hua sir..

    1. अमोल जी सपने में आपको घायल शेर दिखाई देता है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपकी बीमारी ठीक हो जाएगी ।

  18. Hello,
    mujhe ek sapna aaya hain jismein ek sher jo mera dost bann gaya hain aur uss sher ke saamne koi jaanvar apne bacche ko janam deta hain aur wo jaanvar ka baccha janam lene ke baad sabse pehle sher ko dekhke papa kehke bulaata hain.. fir wo sher uss jaanvar ke bacche ko khaane ke firak mein hain lekin main uss sher ko kehti hu ki mat khaa uss bacche ko wo tujhe papa samjh raha hain fir sher mujhe bolta hain ki agar aise hi sabko chor dunga toh main bhukhe mar jaaunga but main uss sher ko samjhaati hu aur wo meri baat maan leta hain iska kya matlab hain?

    1. निक्की जी ये सपना बताता है की आपके साथ कुछ अच्छा होने वाला है । आपने तो टार्गेट बना रखा है वो जल्द ही पूर्ण होने वाला है ।

  19. नमस्ते सर्, सपने में मैं किसी जंगल में परिवार के साथ हूँ अचानक एक शेर आ गया और हैम सब अलग 2 दिशा में भागने लगे तभी मेरी मृत माँ के ऊपर शेर ने हमला कर दिया। उसके बाद मेरी नींद खुल गयी। समझ नही पा रहा कि भविष्य में इसका क्या परिणाम होगा।कृपया बताने का कृपा करें।

    1. अमित कुमार जी इस सपने का अर्थ है की आप और आपका परिवार जल्द ही कीस बड़ी सजिस का शिकार हो सकते है ।

  20. Hello sir very good morning aaj sir maine ek sapna dekha ki kisi hill station ke school me hum ghumne gye hai jo ki 2-3 manjil ka hai sher ko enter karte hue dekha to lga ho sakta meri taraf aa jaaye lekin jaise hi wo visible hua badi speed me meri taraf aaya but use gate par hi koi mil jaata use kha leta fir wahi let jaata aur usi ke samne hum apni biwi aur bacche ko kisi uchai wali jagah par shift kar rhe the usi sher ke samne beta mera ghum rha tha usne kuch na kiya biwi aur beti ko to uper chadha diya hum aur bete balcony me jakar chipne wale the meri beti hai nhi jo ki sapne me dekhi sirf ek beta hai

    1. अनुराग जी ये सपना बताता है की आने वाले दिनों आपकी दुश्मनी किसी शक्तिशाली इंसान से होने वाली है । तो आपको इस सपने के बाद सावधान होने की जरूरत है ।

  21. maine sapne me dekha ki lion kisi pr attak kr rhe h but o unsuccessful hua and uske bad o mere pass aya and nd jaisa hi attack krne ja rha tha tabhi ek light ati h and uske bad lion mere sath aak ke baith jata h like o mujhe defence krne ke lie baitha ho.
    iska kya matlab h?

    1. सनी जी इस सपने का अर्थ है की जल्द ही आपके अंदर ऐसी शक्ति विकसीत हो जाएगी की आप बड़े-बड़े इन्सानो और जानवरों को कुछ ही पलों में अपने वस में कर लेंगे ।

  22. Sir maine sapna dekha hai,ki mere flat mai hum teen log hai, mai meri choti bhram aur ek ladka jisse meri karib 3 saal se baat bhi nhi ho rahi hai karib 3 saal pehle uska rishta mere liye aaya tha,aur uski abhi nayi nayi shadi hui hai,mai usko sapne mai uski wife ka naam lekar chidha rahi hu ,achanak se mai balkani khol deti hu aur do sher aa jate hai,mai toh bach jati hu aur meri bhehan bhi,wo us ladke k upar hamla kar deta hai,aur baad mai koi bola hai ki wo ladka mar gaya haii sher kha gaya hai usko,mai sapne mai soch rahi hu ki uski nayi nayi shadi hai uski patni vidhwa ho gayi bechari kaise batayege manjari ko(ladke ki wife)
    phir hum log bhagte hue kisi k ghar mai chup jate hai apni jaan bacha lete hai

  23. Sir maine sapne me apne bachche ke sath dekha kahi mahal ghumne gye hai. Waha mahal ke pichhe ki jheel me sher dahadta saya air pani pine laga phor bach bhi saya air pani pine laga. Uske bad dino jheel me tairkar uspar ja rhe the mai bhi jheel me itarkar iska pichha kiya to bagh mere pr attack karne ke liye muda aur mai jaldi jheel se nikalkar wapas bachche le pas aa gaya.

  24. Namaste sir.sir sapne me Sher mere upar hamla karne ke liye mujhe daudata hai aur mai chup chup kar usse Bach jata hu yahi sapna mujhe baar bar aata hai sir please bataiye mere futur me kya hoga

    1. राजु जी ये सपना दर्शाता है की पुराने दुश्मन आप के खिलाफ सड्यंत्र रच रहे है तो आपको इस सपने के बाद सचेत और सतर्क होने की जरूरत है ।

  25. Sir dapne mein sher mere ghar mein meri family members ka peecha kar rha hai eik room se doosre mei roof par but vo kisi ko nuksaan nhi pahucha pata meine sabko bcha liya with my dead mother vo bhi vhin leti thi iska matlab kya hai dead mother and lion ko dekhna

    1. पूनम जी ये सपना दर्शाता है की कोई पुराना दुश्मन आपके खिलाफ सड्यंत्र रचने वाला है ।

  26. Hello sir mere sapne mein sher mere ghar ke charo tarf chakkar lga rha hai meri family ko padna chahta hai but vo kuch nhi kar pata hum sub bach jate hai sher ko eik room mei band kar dete hain par vhan par meri mrit mother bhi chup chaap leti hain mein uneh bhi bca leti hoon iska kya matlab hai

  27. Hlo sir maine spne me aaj dekha k me Sher se dar k khi kisi k ghr me chup rhi hu or jha bhi ja rhi hu vo vhi aa rha h …or jha chhup rhi hu vha vo deewar puri nhi h kbhi chht tuti h kbhi vha drvaja hi gayab h …plz sir reply kya ye shi h ya glt

  28. Sir mene sapne Mai dekha ki ek sher hai jiske 8 legs hai or wo ek suar ka shikar karne ke liye jaise hi jata hai suar use trick kar ke frnd bana leta hai aur wo lion 8 legs ki wajah se or jyada lamba dikh raha hai…..aur mai ye drishya apne ghar ki balcony se dhar ke mare chup chap chup kar dekh rahi hu…..is apne ka kya matlab hota hai?

  29. मैंने सपने में देखा कि मैं एक शेर से लड़ रहा हूं और मैंने उस शेर को हरा दिया कुछ लोग उसकी लाश को उठाकर ले गए बट यह क्लियर नहीं हो पाया कि वह मर गया था या नही

    1. तयागी की ये सपना बताता है की आने वाले दिनॉ मै आप किसी महान कार्य को अंजाम देने वाले है ।

  30. Sir maine sapne me sherni dekhi hai or uske bache ki jhalak dekhi or vo kuch unchai par chadhne ki koshis kar rahi thi or me chupke se unko dekh bhi Raha or unse Bach bhi raha tha aap samjhaye please 🙏

    1. प्रताब जी जी सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके अंदर आत्म विसवास की कमी होने वाली है । तो इस सपने के बाथ आपको थोड़ा संभल्ने की जरूरत है ।

  31. Maine dekha sapne me ek ser ghar me aa jata main jor jor se chila kar sor macha kar bhagata hu, wo bhagne wala rhta hai tab tak mera kutta aa jata hai. Ser mere kutty par attack kar deta hai and usse lekar bhag jata hai. Main piche jata hu dekhta hu mera kutta ni dikhta phir main baki logo ko bachane k lia ata.. Ek ser mere ghar me baitha rhta hai main usse marta hu.. Baar baar set aty rhty hai aur main ghar me darwaje sare band kar rha hu

    1. अस्मिता जी ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आप पर दुश्मन आप पर हावी होने वाला है ।

  32. Hello sir ,
    Muje sapna aya ki sher mujper dahad raha he or attack karne hi wala he ki mene uski akho me akhe dal kar gusse se dekha or fir danda leker samne agai or wo darkar bhag gya .iska kya matlab hua .

    1. पृथ्वीशिंघ जी सपने में आप एक शेर को डंडे से डरा रहे है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपको अपने बड़े शत्रुओं को मात देने के लिए जाल बिछाने की जरूरत पड़ेगी । अगर आप बिना प्लान के दुश्मनों से भीड़ जाते है तो इसकी आपको बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ सकती है ।

  33. Sir sapne Mai or mere sath or v kuchh log the hm log kahi ja rahe the achanak se sadak par samne se ek sher a gya jisse sab log darne lge or bhagne lge or usne ek admi ko kha liya or hm Bach gye🥺🥺

    1. प्रयंका जी ये सपना बताता ही की वर्तमान समय में आपके आस-पास कोई ऐसा है जो आपके खिलाफ सड्यंत्र रच रहा है लेकिन आपको वो इतना ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचाएगा लेकिन आपके साथ वाला इसमे ज्यादा प्रभावी होगा ।

  34. Namastey Sir, Main ek 9th class ki student hu, maine sapne me dekha ki ek white Sher or ek yellow tiger mere ghar me ghus aaya h or vo mere hi saamne mere papa or mere bhai par attack kr rha h main darti Hui chilla rhi hu bachao bachao lekin koi nhi aa rha main dar se ro bhi rhi thi,sir is sapne ka kya arth h?

    1. प्रियानसी जी ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके छूपे हुए दुश्मन आपको नीचे गिराने की कौशिश करेंगे । तो आपको इस सपने से थोड़ा सावधान होने की जरूरत है ।

  35. Sir maine apne sapne mein sher ko dekha jo mere bache pr attack krta h pr main use ghar ke andar khich leti hu aur sher ka sirf panja hi bache ke pith ko touch hota h… Lekin use kuch hota nhi h wo bach jata h…. Iske baad main ghar me sbko bolti hu ki ghar ke us trf koi nhi jaye kyu ki waha sher h…. But koi manta nhi h… Aur main bhut dari hue thi….. Iska kya matlb hua….

    1. संगीता जी सपने में कोई शेर आपके बच्चे पर हमला कर देता है और आप अपने बचा लेती है तो इकसा अर्थ है की आने वाले दिनों में आपके अंदर सकारात्मक परिवर्तन आने वाला है ।

  36. Sir mene bht shareh lion ko sapne m nhate hue dehka aur choti si bachi ko ushi Pani se nadi k ush parh jateh hue dehka aur lion neh kuch nhi kiya ush bachi ko ush bachi neh white colour ka kuch phena tha …..y sapna dehkne se phele mene sapne m elephant ko dehka uske bdh lion ka sapna dehka subha 6:30 bje k aas pss

  37. Sir ek orange tiger mere aur mere papa k piche doud raha hai, hume nukshan pahunchane ,per hum ek ghar me ghus jate hai aur badme wo tiger ko maar diya jata hai wahi kaat ke.. aur hum bach jate hai.. iaka kya matlab hoga????

  38. I had a dream ki mai lion ke sath kahi travel kar rhi hu and lion and mere beech mai bohot friendly relations hai . Iska matlab kya ho sakta hai?

  39. Maine Sapne Mein Dekha Ki Main sher ko Roti Khila rahi hun aur Sapne Mein Sher Mujhse bahut sari baten kar raha aur Kah Raha aap mujhe Roti Khila sakte hain main aapko Nahin khaunga Is Tarah Se Mujhe share baten kar raha hai to iska matlab kya hoga main bahut dhundhne koshish Kar rahi hu Aakhir main aur mere Parivar Mein Sabhi Ko Roti Khila Rahe per Main Dar Dar ke usko Roti Khila rahi thi FIR Meri Nind khul gai kya mujhe iska matlab bata sakte hain

  40. Sir mujhe female lion apne 2 baby k sath dikhi or usne mujhe per m katne ki kosis ki but nhi kaat payi
    Kya matlab h iska

    1. नमस्कार नेहा जी सपने में आपको एक शेर का बच्चा दिखाई देता है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है । यदि आपको सपने एक शेरनी और शेरनी के बच्चे को एक साथ दिखाई देता है । या सपने में आपको एक शेर और एक शेरनी का बच्चा एक साथ दिखाइ देता है तो ये सपना आपके लिए अती शुभ संकेत माना जाता है ।

  41. Spne mai Sher picha krta rhta h Mai bhagti rhti hu phir jb vo samne aa jata h toh mai bhi fight face krti hu phir vo muje mar deta h isliye nind udd jati h iska mtlb kya h sir

  42. maine sapne me dekha ki ek sher ki jodi ghar me daudte hue ghus gye h..ek sher upar seedhi par chad gya..jaha mai apni behen ko keh ri hu ki darwaaza band kar upar sher gya..

    aur neeche seedhi ke paas waale kamre sherni se lad rahi hu..darwaaza andar se mai band kar ri hu..apne chote bhai ko bacha ri hu..

    sherni me dam to bahut tha ..par mai bhi usko dhakel ke..uske pet pe maar ke andar aane nahi de ri thi..aur har baar mai use darwaaze se dur dhakel ri thi..har ek dhakel pe mere naam se pata nahi kyu..jai bajrang bali nikal raha tha..aur mere kick aur haath me powers aa jati thi..phir aise hi dhakelte dhakelte aur darwaaza band karte karte ..sapna tut gya..
    ye kya..tha..iska matlab….🤔

  43. Maine sapne mai hamare purane ghar main do sher aye or use iron ke rod se mar diya aida dekhne ka kya matla b hai

  44. सर सपने में मैने बब्बर शेर को घरमे मुझे काटते देखा,लेकिन वह सपने में मेरा खयाल रखता है और मैं घरमें उसे डरकर यहाँ व्हा छुपने की कोशिश करती हूं.इसका क्या मतलब है, कृपा करके बताये.जय श्री राधेकृष्णा.🙏🙏

    1. देवकी जी ये सपना आपको इस बात का संकेत देता है की आप जिन लोगों को बुरा समझ रहे है वो वास्तविक रूप से बुरे नहीं है आपको उन लोगो को परखने की जरूरत है ।

  45. प्रणाम गुरुजी,मैने सपने मे मेरे घर मे पिले शेर को देखा. पहले वो मेरे हाथ को अपने दातोसे हलके काटता हैं,उसके बाद में उससे डर कर छुपने की कोशिश करती हू.और वो शेर मेरा खयाल रखने की कोशिश करता है.इस सपने का मतलब क्या है गुरुजी, कृपा करके आप हमे बताये.🙏🙏जय श्री राधेश्याम.

    1. देवकी जी ये सपना आपको इस बात का संकेत देता है की आप जिन लोगों को बुरा समझ रहे है वो वास्तविक रूप से बुरे नहीं है आपको उन लोगो को परखने की जरूरत है ।

  46. Mene spne main dekha ki mene ek sadk se kutte ko uthakr ghr laya or use bandh diya samne hi sher betha tha vo dikha or m kutte ko kholne lgi pr vo khil nhi raha tha sher ne aavaj sunli or fir mene fta ft kutte ko khola or use lekr vahn se apne ghr ki side bhagi or sher khin pivhe e rh gya mene cht ke upr se chlang khayi or nichli mnzil m aakr vahn se bhag kr khudko or kutte ko kmre m bnd krdiya kutte ka rng kala tha

  47. Sir maine sapne me dekha ki mere ghar ki chhat se Sher niche stairs pe aa gya h vo mere di ki beeti pe hamla krna chah rha tha but maine stairs wala gate band kr diya.. phir gate todke aane ki bhot koshish krta hai but aa niii pata aur fir chhat pe Jake dusri side aagan me jaha mere papa bhaithe hote hai unpe hamla krta h but mere papa usse ladte hai danda leke ..aur m bhi aa jati hu danda leke papa ko bachne ..phir vo Sher meri taraf aata hai aur m jab usse dande se Marti hu vo bhag jata hai ..dur iska kya mtlb hai sir please reply

  48. Siraine sapne mai dekha ki safed Sher ko maine dra kr apne se dur kr diye lakin wo Sher meri mummy ke peeche bhagne lga or mai kuch nahi kr payee.
    Iska kya aarth hai

  49. Sir maine sapne mai dekha ki safed Sher ko maine dra kr apne se dur kr diye lakin wo Sher meri mummy ke peeche bhagne lga or mai kuch nahi kr payee.
    Iska kya aarth hai

  50. मैने सपने में देखा हम कुछ लोग जंगल घूम रहे थे, तभी जो सबसे आगे मित्र था वो आगे एक बड़े से पत्थर के पीछे था और वहां से हम लोगों की तरफ पीछे को भगा और बोला भागो शेर आ गया, हम पीछे मुड़ कर भागने लगे, भयंकर डर था मन में पर मैने शेर देखा नहीं। डर से भागते हुए हम अपने कैंप में घुस गए और बच गए।

  51. सर मेने देखा कि एक उतार चढ़ाव वाले पुल से में पैदल डरते डरते जा रहा हूँ और बहुत सारे शेर सामने से आकर मेरे पास से गुजर रहे है और मुझे डर भी लग रहा है लेकिन में चलता जा रहा हूँ इसका क्या मतलब है

    1. राम-राम खुशबू जी आप सपने में आप चेन में बंधे हुए शेर को देखते है तो ये सपना आपको बड़े संकट से बचने का संकेत देता है । तो आपको इस सपने से खुश होना चाहिए ।

    1. फातिमा जी ये सपना बताता है की आपके अंदर बहदुरी और स्करात्मक ऊर्जा एक साथ आने वाली है। आने वाले दिनों में आप इन दोनों का आसानी से उपयोग कर पाएंगे।

    1. राम-राम सतीश जी आप सपने में एक शांत बैठ शेर को देखते है तो ये सपना आपके लिए थोड़ा शुभ संकेत और थोड़ा अशुभ संकेत को दर्शाता है की आपका दुश्मन या प्रतिद्वंदी आप पर हमला नहीं करेगा लिकिन जैसे भी आपके दुश्मन को मौका मिलेगा वो आपका फाइदा उठाकर आप पर हमला करेगा, लेकिन शुभ संकेत है की वो आपको ज्यादा नुकसान नहीं पहुँचा पाएगा ।

  52. Sir mne aaj raat ek sapna dheka jisme ek sher bhut se logo pr hmla kr rha tha . Fir sab log ek hi jagha pr ekhtaa ho gye fir us sher ne muj pr bhi hamla kiya or m kisi traha bhaag kr ek ped pr chad gya or us sher ke khaane se bach gya lekin m bhut Dara hua tha or ussi dar m meri need Tut gyi fir to saari raat need nhi aayi or tb se subha hone tak sher hi sher dhik rha tha …. Is spne ka kya matlab hai

    1. सपने में आप देखते है की आप पर शेर हमला करता है तो इसका मतलब है की आपके दुश्मन आप पर हावी होंगे और आप को लगातार नुकसान पाहुचाने की कौशिश करेंगे तो आपको इस प्रकार के सपने से सावधान रहने की जरूरत है ताकि आप अपने जीवन में एक अच्छा जीवन जी सकें ।

  53. Mene Sapne me sher dekha wo bhi do do babbar sher typ ke the jo kisi or janwar par hamla bo rhe the lekin bad me wo janwar bhag bad me sher meri trf dekh rha me uski trf dono me se koi kuch pratikriya hi nhi de rhe bas hum dono ei dusre ko ghur rhe hai sher mere se kafi door hai wahi se bas dekhe ja rhe ek dusre ko iska mtlb kya hua

  54. Dear sir
    Aj dated 29 April mrng 5am se pehle Maine dream maine dekha ki temple k talab maine bhut sare loin nha rhe hai or Masti kr rhe hai
    Bache unko dur se shed rhe hai but Sher kisi ko kush nhi bol rhe apni Masti nha rhe hai
    Eska kya mtlb hai btaye please

    1. रोहित जी आपको इस सपने से सतर्क सचेत होने की जरूरत है। क्योकि ये सपना बताता ही की आपके हाथों से कोई गलती होने वाली है । जिसका आपको बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ सकता है।

  55. मैं एक विद्यार्थी हूं। मैंने आज सपने में देखा कि मैं अपने घर के बाहर गली में सरस्वती मां के कपड़ों में हूं हांथ में कमल है और बहुत सारे लोगों के सामने प्रदर्शन कर रही हूं और हाथ में त्रिशूल भी है मेरे नाटक अनुसार मुझे बैठना था मैं हवा में ही बैठ गई हूं त्रिशूल का सहारा लेकर पर इसके कारण मेरे पैरों में दर्द हो रहा था थोड़ी ही देर बाद एक शेर जो की देवी मां के शेर जैसा दिखता था वो मेरे नीचे आ गया और मुझे सहारा देने लगा एक क्षण के लिए तो मैं थोड़ा डरी पर फिर मैं एकदम निडर और आराम से वहां अपना कार्यक्रम पूरा करने लगी जैसा ही नाटक खतम हुआ वो शेर बस दो कदम आगे बढ़ा और अचानक गायब हो गया सब लोगो को देखकर ऐसा लग रहा था की उन्होंने ऐसा कुछ देखा ही नहीं मैं थोड़ी दुखी हो गई ये सोचकर की मैने उस शेर को धन्यवाद भी नही बोल पाया।
    इस सपने का अर्थ बताने की कृपा करें 🙏
    धन्यवाद♥️

  56. Agar sapne mein bahot saare Sher Ghar mei aakar hamla kar rahe hain or gusse mein hain bahot

  57. Namste sir ji.. muze Kai baar budha Sher dikhta hai Jo hamla nhi kr skta . Aur Mai uske aaju baaju chhipi huyi hu. Dari huyi hu.

    Dusra muze ye dikhta hai ki Sher aur baagh bahot sari tadat me me mere aaju baju hai aur Mai chup rhi hu.. pere priyjnno ko chhupa rhi hu.. bacha rhi hu.
    Kaise to Sher ko pta chalte hi jaise hi wo aakraman krne lgta hai meri nind khul jati hai.

  58. सर मैने देखा कि मैं पेड़ पर हू और बाघ झालंग लगा रहा है बार बार पर पकड़ नही पातa । एक बार उसने इतनी बड़ी झालंग की वह डायरेक्ट पेड़ पर ही चढ़ गया लेकिन कोई नुकसान नहीं पहुंचाया

    1. धुरव जी आप सफलता के नजदीक जाकर विफल हो जाएगे , आपको बहुत बड़ा धोका लगने वाला है।

  59. Sapne me dekha ki ek bahut hi vishalkay Sher babbar Sher kisi diwar ke paas khada Hain aur use do teen log kabu krne ki koshish kr rahe hain. Sher un par gurra Raha Hain par hamla nahi kar raha. Main waha se car se with family gujra. Aur maine car me se Sher ko dur se dekha. Usi road par thoda aage ek building ke uper ek hathi ko bhi tahalte dekha

    1. नमस्कार अभिषेख जी आप वर्तमान समय में बहुत बड़ी गलती कर रहे है, आपको उस गलती के बारे में पता है। फिर भी आप उस गलती को दोहरा रहे है। जल्द से जल्द आप उसमे सुधार करें।

  60. Mere husband ne sapne me Sher ko jangal me jate hue dekh h .
    Wo beemar h hospital me heart ka operation karane ja rahe h aise me is tarah ka sapna aane ka kya sanket h

  61. सर मैने आज सपने में शेरनी अपने बच्चे को दूध पिला रही है ऐसा देखा है और साथ में बबर शेर को भी भागते हुए देखा है इसका क्या मतलब है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to top