झाड़ू से सिंदूर साफ करना शुभ होता है या अशुभ
नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग sapnemein.com में, आज हम जानने वाले है, की गिरे हुए सिंदूर को झाड़ू से साफ करना शुभ होता है या अशुभ, या सपने में सिंदूर को झाड़ू से साफ करना कैसा होता है। दोस्तों हिन्दू धर्म की मान्यताओं के अनुसार सिंदूर बहुत ही पवित्र माना जाता है। हिन्दू धर्म को न मानने वाले व्यक्ति के लिए सिंदूर एक रंग मात्र है। लेकिन एक सनातनी हिन्दू के लिए सिंदूर बहुत ही पवित्र माना जाता है। जिसका अपमान भगवान के अपमान के बराबर होता है। सिंदूर महिलाओं के साथ- साथ पुरुषों के लिए भी समानीय है ।
क्योकि जब एक स्त्री मांग में सिंदूर भरती है, तो वो अपनी सारी पुरानी पहचान को भूलाकर, अपनी पहचान पती के साथ जोड़ देती है। एक विवाहित महिला के लिए सिंदूर सोने चाँदी से कीमती वस्तु है। इसलिए वो जानबूझकर कभी भी सिंदूर का अपमान नहीं करती । लेकिन कई बार हाथों से छूटकर सिंदूर की डिब्बी गिर जाती है, तो हमे चिंता होने लगती है , उस समय सिंदूर की पवित्रता को देखते हुए हमारे मन में सवाल आता है, की सिंदूर को झाड़ू से साफ करें या ना करें। शास्त्रों के अनुसार सिंदूर को झाड़ू से साफ करना अशुभ माना जाता है। क्योकि झाड़ू हमे हर जगह लगानी पड़ती है, हमे पता है की सिंदूर सीता मैया हनुमान जी और श्री राम को बहुत ही ज्यादा प्रिय है। इसलिए सिंदूर पर झाड़ू लगाने से भगवान का अपमान होता है। इसके साथ ही आपके पत्नी वर्ता की शक्ति भी कम होती है । इसलिए भूलकर भी सिंदूर को झाड़ू से साफ नहीं करना चाहिए।
जमीन पर गिरे हुए सिंदूर को एक साफ कपड़े से साफ करके, उसे पीपल के पेड़ के नीचे चढ़ाएँ। ताकी आपको किसी भी प्रकार के देवीय दोष का सामना ना करना पड़े । बात करें सपने की, अगर आप सपने में गिरे हुए सिंदूर को झाड़ू से साफ कर रही है, तो ये सपना आपके लिए एक चेतावनी का काम करता है। ये सपना बताता है ,की आने वाले दिनों में आपके हाथों से, अंजाने में किसी का अपमान हो सकता है। जिसके कारण आपको आजीवन पछतावा रहेगा।
इसके साथ ही ये सपना माता लक्ष्मी के रुष्ट होने का संकेत भी देता है । इस सपने के बाद आप माता रानी के मंदिर में जाकर उस गलती के लिए माफ़ी मांगे, जो अंजाने में आपके हाथों से हुई थी । ताकी आप इस सपने के नकारात्मक प्रभाव से बच सके। दोस्तों आज की हमारी पोस्ट आपको कैसी लगी, हमे कमेंट करके बताए। अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी तो इस पोस्ट को लाइक करें ।