सपने में आत्महत्या करना देखना sapne mein suicide dekhna

Seeing Suicide in Dream Meaning in Hindi, Sapne me suicide karna -अगर आप sapne mein suicide dekhna सपने के बारे में जानना चाहते है या आपको सपने में suicide दिखाई देती है तो आप सही site पर आए हो, हम आपको इस site में सपने में आत्महत्या दिखाई देने के बारे में बताएँगे जैस-

सपने में खुद को आत्महत्या करते हुए देखना..
किसी परिजन को suicide करते हुए देखना
किसी अंजान को आत्म हत्या करते देखना
जो वो भी अलग-अलग source से जैसे फांसी खाना,
अपने आपको पानी में डुबाना
किसी ऊंची जगह से कूदकर जान देना
किसी ट्रेन आगे कूदकर जान देना
अपने आपको आग लगाना
अपने आप को गोली मारना
अपने हाथों से अपनी नस काटना
धारदार हथियार से अपना गला काटना
बिजली के तारो से चिपककर जान देना
अपने आप को विद्फ़ोतक सामग्री से उड़ाना
जहरीला पदार्थ पीने से sapne mein suicide dekhna
भूख हड़ताल करना
जलत्याग करके sapne mein suicide dekhna आदी ।

sapne mein suicide dekhna

हमारे को कोई सपना तभी आता है जब हमारे साथ कोई अनहोनी घटना या कोई शुभ सूचना हमारे को मिलने वाली होती है। हर सपने का कुछ ना कुछ आधार होता है, कई बार ऐसा होता है जब हमको कोई डरावना सपना आता है तो डर के मारे हम उस सपने के बारे में जानने के लिए मजबूर हो जाते है, और इसके विपरीत हमको जब कोई सामान्य सपना आता है जिससे हम बहुत खुश होते है,हम उस सपने की गहराई तक नहीं पहुँचते है क्योकि हमको लगता है की ये तो सामान्य बात है लेकिन ऐसा नहीं होता है ।

शास्त्रों के अनुसार कोई सपना सुबह-सुबह 4 बजे के आस-पास आता है तो उसका परिणाम जल्द ही मिलता है-

सपने में आप या किसी को आत्महत्या करते हुए देखते है तो आपके मन में एक डरावना विचार उत्पन्न हो जाता है,और उस सपने के बारे में जानने की इच्छा उत्पन्न होती है। साधारण अर्थ में अगर अगर आप कसी को या खुद को आत्महत्या करते हुए देखते है बहुत ही ज्यादा डरावना होता है लेकीन उस सपने का अर्थ अशुभ नहीं होता है ।

जब कोई इंसान अपने जीवन में बहुत ज्यादा निराश हो जाता है और उसको कहि से भी कोई सहारा नहीं मिलता है और  ना कोई जीने की उम्मीद दिखाई देती है और वो अंदर से टूट जाता ,हारा हुआ महशुश करता है और इस निरासाजनक स्थिति से बाहर निकल्ने की कौशिश नहीं करता है, और वो अपने आपको किसी भी स्थिति से निपटने के लिए नाकाबिल समझता है । इस स्थिति में आपको अपनी समस्या का कोई समाधान नहीं मिलता इसलिए आप आत्महत्या कर लेते है । हालांकि आत्महत्या वही लोग करते है जो लोग मूर्ख होते है और जिनमे हालात से निपटने की हिम्म्त नहीं होती है। कोई भी बुद्धिमान इंसान आत्महत्या नहीं करता है। भारतीय शास्त्रों में आत्महत्या करना बहुत बड़ा पाप बताया गया है ।

Sapne mein suicide dekhna

सपने में अगर कोई आदमी आत्महत्या करते हुए दिखाई देता है तो उसके लिय ये सपना शुभ परिणाम लेकर आता है जिसके दौरान ये सपना आपकी लंबी उम्र का संकेत देता है, इस सपने से आपकी उम्र लंबी होती है, इस प्रकार ये सपना आपकी लंबी आयु होने का संकेत देता है ।

साधारण अर्थ में सपने में आत्महत्या देखना-लम्बी उम्र होने का संकेत देता है ।

दोस्तों जब कोई व्यक्ति किसी के कारण मारता है, या किसी से बहुत ज्यादा प्यार करता है और वो प्यार उसे मिल नहीं पाता है । उसके पास प्यार जताने का कोई माध्यम नहीं होता है तो वो अपनी जान देकर प्यार जताता है। इससे पहले वह अपने साथी को sucide लेटर लिखता है। ताकी मरने के बाद उसकी बात साथी तक पहुँच सके। दोस्तों आपको सपने में एक सुसाइड लेटर  पड़ा हुआ दिखाई देता है। तो ये सपना आपके लिए एक चेतावनी का काम करता है। ये सपना बताता है की वर्तमान समय में आपके घर में ऐसा ही कुछ चल रहा है। जिसके बारे में आपको पता नहीं है। अगर आप बच्चों के माता-पिता है। तो आप अपने बच्चों पर ध्यान दें। आप देखें की आपके बच्चे कोई डिप्रेसन में नहीं है। अगर है तो उनके साथ बैठकर अवशय ही बात करें। ताकी आपको वास्तविकता का पता चल सके। इसके साथ ही ये सपना इस बात का संकेत देता है की वर्तमान में में आपका रवैया सही नहीं है। आपको थोड़ा नरम दिल दिखाना पड़ेगा।

class="wp-block-heading has-vivid-cyan-blue-color has-text-color has-link-color wp-elements-d531ad92d9ad65bdf355804aaaf61883">सपने में आत्महत्या का ढोंग करना कैसा होता है।

आप सपने में देखते है की आपका परिजन आपको blckmaele करने के लिय बार-बार आपको धम्की देता है। की मेरे ये मांग पूर्ण कारों, नहीं तो में आत्महत्या कर लूँगा। कई बार तो वो आत्महत्या के लिए घर से निकल जाता है और साम होते है होते वापिस घर चला आता है। यानी सपने में आपका परिजन आत्महत्या का ढोंग कर रहा है। तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं माना जाता है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में वही व्यक्ति ज्यादा परेशान करने वाला है। जिससे आप बहुत ज्यादा प्यार करता है। यानी आपका साथ आपकी सराफ़त का गलत लाभ उठाने वाला है। वो आपके इमोसन का गलत फाइदा उठाएगा। अगर आप अपने प्यारे साथी से एक बार दब गए ,तो वो आपको बार-बार दबाएगा। इसलिए ये सपना आपको संभलने का संकेत देता है। आप अपनी बागडोर खुद के हाथ में रखें।

सपने में साँप का काटना कैसा होता है जाने click here

सपने में किसी मरे हुए इंसान को आत्महत्या करते हुए देखना

दोस्तों अगर सपने में कोई जिंदा आदमी आत्महत्या करता हुआ दिखाई देता है या सपने में आप खुद को जान से मारने की कौशिश करते होह तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है, इसके विपरीत ,आप अपने सपने में किसि ऐसे वक्ती को आत्महत्या करते हुए देखते जो जिंदा नहीं है, यानि उसकी मौत पहले हो चुकी है ,तो आप सोचोगे की यार ये आदमी तो पहले ही मर चुका है, सपने में ये आदमी आत्महत्या कर रहा है। तो ये कोई अपनी मौत का सबूत तो नही दे रहा है। तो दोस्तो ऐसा बिलकुल नहीं है। ये सपना आपके लिए किसी वरदान से कम नही है ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपकी कई इच्छाए पूरी होने वाली है। जिसके चलते आपके लंबे समय से अटके हुए काम बनेगे जिसके चलते आप अपने जीवन में बहुत ज्यादा परेशान थे ।

अगर सपने में आत्महत्या करने वला व्यक्ति जो की पहले ही मर चुका वो आपका परिजन होता है, तो इसका मतलब है की आप अपने परिजन के द्वारा किए गए वादों से भटक रहे है, या मरने से पहले उस परिजन से आपने सपथ ली थी की में गलत काम नहीं करूंगा । तो इस सपने का मतलब है की आप उन सभी वादों से परे हो रहे है । तो ये सपना जगाने का काम करता है की आप गलत रास्ते पर जा रहे थे ।

सपने में आत्महत्या के लिए मजबूर करना देखना

दोस्तों सपने में आप देखते है की आपके किसी पड़ोसी या रिसतेदार को हर रोज इतना प्रेसान किया जाता है, की वो एक दिन प्रेसान होकर अपने आप को खतम कर लेता है, ये सपना आपको लगभग चार बजे के आस-पास दिखाई देता है, तो ये सपना आपके लिए लिए एक चेतावनी का काम करता है, ये सपना इस बात का संकेत देता है की जल्द ही आपको अपने परिवारजनो से या किसि मित्र से आपको बहुत बड़ा धोका मिलने वाला है,जिसके कारण आप के दिल को बहुत बड़ा धक्का लग्ने वला है, जिसके चलते आप अपने दिमाग का संतुलन खो सकते है ।

तो दोस्तो इस स्थिति में आप अपने आस-पास के दोस्तो और परिवारजनों से सावधान रहे ताकि आप आने वाले संकटों से बच्च सकें।

सपने में किसी को आत्महत्या से तड़फते हुए देखना

सपने में आप देखते है की आप अपने पास वाली गली से गुजर रहे होते है, तभी आपको खिड़की के अंदर से एक ऐसा दृश्य दिखाई देता है जिसे देखकर आप हकके-भकके रह जाते है। आप देखते है की एक आदमी अपने गले में फांसी का फंदा डाले हुए है और फांसी लगाने की तैयारी कर रहा है,और जब आप आवाज लगते है तब वह अंदर का दरवाजा बंद कर लेता है और पंखे की कड़ी से रस्से को लटकाकर फांसी के फंदे पर झूल जाता है। आप खिड़की के अंदर से देखते ही की वह इंसान फांसी के कारण जोरो से झटपटा रहा होता है। उसका चेहरा पूरी तरह से लाल हो गया है और वह सस्सी को हटाने की कौशिश कर रहा होता है, उस स्थिति में उसके हाथ ऊपर की तरफ नहीं उठते है,और सपने में आप को उस आदमी की मौत दिखाई नहीं देती है बस वो आदमी फांसी के कारण तड़फता हुआ दिखाई देता है, इतने मे ही आपकी नींद खूल जाती है,तो दोस्तो आपको ये सपना देखने के बाद बड़ी चिंता सताने लगती है। की हे भगवान ये क्या था, क्या कोई आत्महत्या करने वाला है या मेरे साथ किसि प्रकार की अनहोनी होने वाली है,तो दोस्तों आपको ईस सपने के घबराने की बीलकुल ही जरूरत नहीं है। ये सपना जैसा दिखाई देता है उसका फल वैसा नहीं है। ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है,अगर आपके जीवन में लंबे समय से प्रेसानी चल रही होती है, तो ये सपना इस बात का संकेत देता है। की जल्द ही आपको उस प्रेसानी से मुक्ती मिलने वाली है । और आप एक नए जीवन का अनुभव करने वाले है,इस प्रकार ये सपना पूरी तरीके से शुभ संकेत देता है ।

दोस्तों दाह का मतलब होता है आग लगाना, दोस्तों आग का नाम लेते है हमारे शरीर में जलन उतपन होने लगती है क्योकि आग के जलने का दर्द बहुत ज्यादा होता है। आत्मदाह का अर्थ होता है। खुद को आग के हवाले करना। आप सपने में खुद को आत्महत्या करने के लिए खुद को आग लगा लेते है। तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके हाथों से बहुत बड़ी गलती होने वाली है। जिसका आपको आजीवन पछतावा रहेगा । हो सकता है उस गलती की सजा आपको जीवन भर भुगतनी पड़े। अतः आपको इस सपने के बाद सतर्क और सावधान हो जाना चाहिए।

इमारत या छत से कूदकर खुदखुशी करना

सपने में उड़ना और गिरना सामान्य सा सपना है, आप अपने सपने में देखते है की आप किसी इमारत की छत या शीर्ष पर खड़े है और मरने की तैयारी कर रहे है। आप मरने के लिए गहराई को देख रहे है। तो दोस्तों सपने में इमारत आपके जीवन का प्रतिनिधित्व करता है । इस प्रकार आप सपने में छत या बिल्डिंग से छ्लांग लगा जाते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है। ये सपना इस बात को दर्शात्ता है की आप अपने जीवन में निम्न सतर से उच्च स्तर की और चलन लगाने वाले हो। यानी आप अपने जीवन में नई शुरुआत करने की इच्छा रखते है या ये समय आपके लिए शुभ संकेत देता है। अगर आप किसि कारी की नई शुरुआत करने जा रहे है तो आपके लिए अच्छे समय का संकेत देती है। इसके अलावा सपने में देखते है की एक बिल्डिंग में आग लगी है उस बिल्डिंग में आप है तो ये सपना आपके जीवन के मुसकिल समय को दर्शाता है, की आपके जीवन में मुसकिल की घड़ी आने वाली है और ये मुसकिल घड़ी आपकी काम में डूबने के कारण हो सकती है। तो आपको इस प्रकार का सपना आ जाता है तो आपको अपने जीवन में काम वासना पर नियंत्रित करने की जरूयत है, क्योकि ये सपना काम वासना को नियंत्रित करने का संकेत देता है।

आप किसि इमारत पर suicide करने के लिए जाते है और आपको कोई पीछे से धक्का दे देता है। या कोई आपको आत्महत्या करने के लिए आपको राजी करता है तो इसका मतलब है की आपके जीवन को कोई दूसरा इंसान नियंत्रण कर रहा है , आप किसि के वश में हो चुके है ,इस स्थिति में आपको ये देखना है की आप के ऊपर कोई जरूरत से ज्यादा तो हक नहीं जता रहा है, अगर जता रहा है तो आपको अपने आप का परीक्षण करना चाहिए और देखना चाहिए की क्या मेरे जीवन को कोई दूसरा इनशान तो नहीं चला रहा है अगर चला रहा है तो आपको अपने आप में सुधार की आवशकता है । आप अपने आप में सुधार करने अपने निर्णय खूद ही लेवे ताकि आपको बहुत सारा लाभ प्राप्त हो ।

इसके विपरीत आप जान पहचान वाले लोग जैसे रिसतेदार,प्रेमी,भाई,बहिन,माँ,आदि को छत या इमारत से गिरते हुए देखते है । तो इसका मतलब शुभ होता है।  इसका मतलब है की आने वाले जीवन मेँ आपको कठिनाइयों से मुक्ति मिलने वाली है और आप अपने जीवन मेँ नई शुरुआत करने वाले है और आपके जीवन मेँ सकारात्मक बदलाव आने वाले है,अगर आप ऐसे लोगों को छत से गिरते हुए देखते है जिको आप बिलकुल ही नहीं जानते है तो ये इसका मतलब है की आप अपने आस-पास के लोगों के साथ कुछ हद तक संतुस्ट महशुश कर सकते है ।

चूहा

हनुमान जी

सपने में रोने का क्या मतलब होता है जाने …

सपने मेँ कई परिवारजनों ने एकसाथ आत्महत्या कर ली

ये एक भयानक सपना है जिसमे आप देखते है की आपके किसि रिसतेदार के परिवार मेँ कई जनों ने एकसाथ आत्महत्या कर ली है, जिनमें माँ,पिता,भाई, बहिन, बेटी, भतीजा, भतीजी,ताऊ,चाचा कई लोग सामील है । तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आपके रिसतेदार बड़े ही असहज महशुश कर रहे है और उनके जीवन मेँ बहुत बुरा समय आने वला है जिसका प्रभाव पूरे परिवार पर पड़ने वला है इसके साथ आपका उस परिवार के साथ रिस्ता बिगड़ सकता है ।

इसके अलावा अगर सपने में किसि पड़ोसी या किनही अंजान परिवार को एकसाथ आत्महत्या करते हुए देखते है, तो ये सपना आपके लिये शुभ संकेत माना जाता है।  ये सपना दर्शाता है की आप नए जीवन की शुरुआत करने वाले है। और आपके जीवन में कोई प्यारा सा साथी आने वाला है जो की आपको अपार खुसिया देगा जिसकी आपने कल्पना तक नहीं की थी।

पिता दारा अपने बेटे को आत्म हत्या करते देखना

दोस्तों एक पिता की आखरी इच्छा यही होती है की मेरा बड़ा बेटा मेरी चीता को अग्नि दे ताकि मेरी आत्मा को शांती मिल सके। लेकिन एक पिता के लिए सबसे बड़े दुख की बात ये होती है वो अपने जवान बेटे की लाश को अपने हाथो मेँ देखे, या अपने बैठे की लाश को कंधा दे,उस स्थिति में मानो पिता की ज़िंदगी मौत से भी बदतर हो जाती है। अगर ये सपना किसि पिता को आता है तो उसको इस सपने के कारण नींद नहीं आती है और वह चिंता मेँ डूब जाता है,तो दोस्तों अगर कोई पिता सपने मेँ अपने बेटे को आत्महत्या करते हुए देख लेता है तो उसे ज्यादा घबराने की जरूरत नहीं है ये सपना उस पिता के लिए अशुभ संकेत नहीं होता है उस पिता के लिए तो ये सपना बहुत शुभ संकेत माना जाता है,ये सपना इस बात का संकेत देता है की आपके जीवन मेँ कुछ नया होने वाला है. या आप अपने बेटे के साथ मिलकर कुछ नया करने वाले है, जो की आपको और आपके बेटे को बहुत ज्यादा खुशी देगा।

सपने में किसी भूत को suicide करते हुए देखना suicide in dream meaning

दोस्तों सपने में आप गाड़ी चला रहे होते है और अचानक से कोई अंजान लड़का या लड़की आपकी गाड़ी से जान-बूझकर टकरा जाता है और टकराने के बाद वो लाश आपकी गाड़ी के थोड़ी दूर जाकर गिरती है और दूर गिरि लाश को जब आप देखने जाते है। तो आपके देखते-देखते वो लाश गायब हो जाती है। यानि वो किसि जीवित इंसान की लाश नहीं थी वो सिर्फ आपकी एक्सिडेंट करवाने की एक चाल थी तो ये सपना आपके लिए बहुत ही अशुभ संकेत देता है ये सपना बताता है की आपके साथ कुछ अनहोनी होने वाली है। या हो सकता आपके जीवन में बहुत बड़ा झटका लग्ने वाला है, जिसके चलते आपको भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।

सपने मेँ अंजान को फांसी पर लटकते हुए देखना 

दोस्तों दुनिया मैं फांसी से बहुत ज्यादा लोग मरते है,सपने मेँ आप देखते है की आप एक मोटी सी रस्सी अपने गले मेँ डालकर पंखे से लटक कर फांसी खा रहे है, तो ये सपना उजागृत और उज्ज्वल छवियो के साथ जुड़ा होता है, अगर आपको सपने मेँ फांसी से मौत होने का सपना आता है, तो इसका मतलब है की आने वाले समय मेँ आपकी सकारात्मक ऊर्जा मेँ वर्धी होने वाली है, जिसके चलते सर्वप्रथम आपके जीवन मेँ छल और चिंता का भाव खतम हो जाएँगे बाद मेँ आपके अंदर चुनोतीयों का सामना करने की शक्ती आ जाएगी।

सपने मेँ खुद को फांसी पर लटकते हुए देखना Seeing myself hanging in a dream.

दोस्तों इस दुनिया मेँ सायद ही कोई इंसान होगा जो जानबूझकर मरना चाहता हो लेकिन परेसानी के चलते वह आत्महत्या करने के लिए मजबूर हो जाता है। जिसके कारण वह अपने आप को खतम कर लेता है, कोई भी इंसान नहीं चाहता है की उसे आत्महत्या के सपने आए, लेकिण सपनों का क्या सपने तो सपने ही होते है वो हमसे पूछकर तो नहीं आते है, अगर आप आत्महत्या को पाप मानते है। हम आत्महत्या के पक्ष मेँ बीलकुल नहीं होते है तो भी हमे आत्महत्या का सपना आ सकता है।

अगर सपने मेँ आप खुद को फांसी के फंदे पर झूलते हुए दिखाई देते है, ये सपना दर्शाता है की आप आने वाले समय कमजोर पड़ने वाले है।  इसलिए आपको दूसरे लोगों के सहारे की जरूरत पड़ने वाली है । या यह अपने आपके जगाने वाले जीवन से जुडने की और संकेत करता है, इसके अगर फांसी खाते समय आपका गला एकदम सुख जाता है तो तो इसका मतलब है की आपको आने वाले समय मेँ आगे बढ्ने के लिए कई लोगो की जरूयत पड़ने वाली है। आप अकेले जीवन मेँ बिना किसि की सहायता के आगे नहीं बढ़ सकते है ।

अगर आप सपने मेँ खुद की लाश को झूलते हुए देखते है तो ये सपना आपके अवचेतन मन को चिंता मेँ डाल सकता है ।

सपने मेँ खुद को गोली मारना Shoot yourself in the dream.

सपने में आत्महत्या करना देखना

सपने मेँ आप देखते है की आप परेसानी के कारण आप खुद को गोली मार देते हो, अगर गोली आपके सिने मेँ लगती है । और जिसके कारण आप मृत्यु को प्राप्त हो जाते हो तो ये सपना आपके जीवन में नए दृस्टिकोन का संकेत देता है की आने वाले समय मेँ आप जिस आपको सफलता का नया मार्ग मिलने वाला है, जिस मार्ग पर चलकर चलकर आप सफलता की नई ऊंचाई पर पहुँच जाओगे।

सपने मेँ आप अपने हाथों से खुद के सर पर गोली मार लेते है जिसके कारण आपकी मौत हो जाती है । तो ये सपना  आपके जीवन मेँ कुछ नए निष्कर्ष को दर्शाता है, अगर सपने में आप अपनी कनपटी पर बंदूक रखकर गोली चलाते है। जिसके कारण आपकी मौत हो जाती है तो यर सपना आपके जीवन में कुछ नया सुधार या नई शुरुआत होने की और संकेत देता है।

सपने में पूल से कूदने का सपना देखना

सपने में पूल से गिरना एक चिंता का विषय माना जाता है,सपने में पूल से जानबूझकर गिरना आपके जीवन में विकल्प् बनाने का सुझाव देता है,अगर पूल से गिरने पर आपकी मौत हो जाती है तो इसका मलतब है की आपको अपने जीवन में जल्द ही कोई सॉलिड निर्णय लेने की जरूरत है। अगर सपने में आप किसी पूल को पार कर रहे होते है तो इकसा मतलब है की आने वाले समय मैं आप जीवन में कठिनाइयों का रास्ता भी आसानी से पार कर लेंगे। अगर आप पूल पर से कूदकर अपनी जान देने की कौशिश कर रहे है तो इसका मलत्ब है  की आपको अपने भविष्य के बारे में चिंता करने की जरूरत हैं, नहीं तो आने वाले समय में आपका भविष्य खराब हो जाएगा।

अगर आप नदी पर बने हुए पूल को पार कर रहे है, आप उस पूल के ऊपर चल रहे है और अचानक आप नदी के पानी में कूद जाते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत को दर्शाता है की आने वाले समय में आपको बहुत सारी भौतिक संपदा प्राप्त होने वाली है,इसके अलागा अगर आप पूल के किनार के ऊपर जाकर कूदते है तो इसका मतलब है की आपके जीवन में स्मृधी होने वाली है ।

पानी में डूबकर आत्महत्या करना

सपने में देखते है की आप depression में चल रहे होते है, और आप अपनी depression दूर करने के लिए समुद्र के किनार पर जाते हो अचानक आपके दिमाग में, पता नहीं क्या आता है और आप समुद्र के किनारे से समुद्र के अंदर प्रवेश कर जाते है। देखते-देखते आप समुद्र के अंदर चले जाते हो, बहुत से लोग समुद्र के किनारे से आपको आवाज लगते है लेकिन आप किसी की नहीं सुनते हो आप पानी के अंदर प्रेवेश करके आगे बढ़ते रहते हो और इस प्रकार आपका पूरा शरीर पाने में समाहित हो जाता है जिसके कारण आपकी मौत हो जाती है तो दोस्तो ये सपना आपके लिए सुझाव का काम करता है ये सपना इस बात को दर्शाता है की आने वाले समय में आपको दूसरे लोगों से भावनात्मक रूप से जुडने में कठिनाई का सामना करना पड़ेगा यानि आप किसी को भी इम्प्रेस करने में अपने आपको असमर्थ महसूस करोगे।

सपने में खुद का दम घोटकर आत्महत्या करते देखना

सपने में आप जानबूझकर कार्बन मोनोऑक्साइड का सेवन करते है या सपने में आप एसी जगह पर जाते है जहां पर oxygen गैस की कमी हो, आप देखते हे की आप उस जगह पर जान बूझकर जाते हो आपको मालूम होता है की इसी जगह से निकालने से हमारी जान बच सकती है, लेकिन आप जानबूझकर आपनी जान दम घोटकर लेते है तो ये सपना संकेत देता है की आप कुच्छ दिनों में ही इक उचित निर्णय पर विचार करने वाले है, जिसके कारन आपको बहुत ज्यादा फाइदा होने वाला है।

इसके अलावा सपने में आप सांस की बीमारी से पीड़ित है और आप हॉस्पिटल में भर्ती है और आपको oxygen cylinder द्वारा स्वांस दिया जाता है और इस स्थिति में जान बूझकर अपनी स्वांस की नली हो हटा लेते है,  और आपका दम घुटने के कारण आपकी मौत हो जाती है। तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आपको अपने जीवन में योजनाब्ध तरीके से काम करना पड़ेगा जिससे आप भविष्य में आने वाले संकटों से मुक्ती पा सकते है ।

छिपकली देखना क्या शुभ होता है जाने…

सपने में बिजली के तार से आत्महत्या करना देखना

दोस्तों आपको पता है की मानव शरीर को 90 वोल्टेज से ज्यादा वोल्टेज होने के कारण आपको झटका लग सकता है जिसके कारण आपकी मौत हो सकती है,सपने में आप देखते हो की आप किसी कारनवंश आप बिजली की नंगे तारो को जानबूझकर पकड़ लेते हो।  तो ये सपना आपके लिए चिंता का विषय है ये सपना इस बात का संकेत देता है, की आने वाले समय में आपको अपने जीवन में बहुत बड़े निर्णय लेने होंगे जो आपका भविष्य निर्धारित करेंगे।

इसके अलागा सपने में आप खुद को इस गुसेल इंसान के रूप में देख्ते है। आपको सपने में कोई फटकार लगा  देता है जिसके कारण आप बिजली के पोल पर चड़ जाते हो और नंगे तारो को दोनों हाथो से पकड़ लेते हो जिसके कारना आपका शरीर जलकर काला हो जाता है, तो ये सपना आपको भविष्य में आने वाले बुरे समय की चेतावनी देता है ये सपना चेतावनी देता है की आपने जीवन में अग्नि प्रवेश करने वाली है जिसके कारना आपके सारे अरमान जलकर खाख होने वाले है।

सपने में जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करना

दोस्तों हमारे आस-पास बहुत से ऐसे मामले देखने को मिलते है जिसमे इंसान जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जान दे देते है, जो की बहुत बड़ा दुखदायक होता है अगर यही हादसा सपने में होता है या सपने में आप देखते है की आप किसी बात को लेकर गुस्सा करते है और गुस्से-गुसे में आप किटनसक या जहरीला पदार्थ पी जाते है जिससे आप् सपमे में मौत के मुह में चले जाते है।  तो दोस्तो ये सपना आपके लिए कठिनाई का संकेत देता है की आने वाले समय में आपको धन से जुड़ी हुई कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है,यानि आने वाले समय में आपको धन कमान में बहुत ज्यादा परिश्रम करना पड़ेगा, तब जाकर आपका घर खर्चा चल पाएगा ।

सपने में ट्रेन से suicide करते देखना

sapnemein.com

सपने में आप चलती हुई ट्रेन के आगे कूदने की कौशिश करते है तो ये सपना आपके जीवन में विकल्पों पर प्रतिबंधों का सुझाव देता है आपको तो पता है है की चलती हुई ट्रेन नियंत्रण और जीवन में तेजी से आगे बढ्ने का संकेत देता है , आप चलती हुई ट्रेन के पिचछे दोड़कर उस ट्रेन के टायर के नीचे आ जाते है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है ये सपना बताता है की आपके जीवन में जल्द ही किसी ऐसे आदमी की एंट्री होने वाली है जिसके कारण आपके जीवन में बहुत सारी प्रेसानी एकसाथ आने वाली है ।

सपने में मेट्रो ट्रेन से आत्महत्या करना देखना

दोस्तों आपने अपने जीवन में एक बात तो देखि ही होगी की हमको केवल उनही चीज के बारे में सपने आते है जो चीज हमने हमारे जीवन में कभी देखि है, उस चीज के सपने कभी भी नहीं आते है जो चीज हमने कभी नहीं देखि। जैसे एक आदमी जिसने कभी भी एरोपलेन के बारे में ना कभी सुना है और ना कभी भी देखा है तो उस आदमी को एरोप्लेन के सपने कभी नहीं आ सकते है, सपने में मेट्रो ट्रेन के सपने केवल शहरी लोगों को ही आते है अगर आप किसी सपने में देखते की आप आप मेट्रो स्टेशन जाते है और जब ट्रेन आती है, तो आप मेट्रो ट्रेन के आगे कूद जाते है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही अशुभ माना जाता है। ये सपना आपकी वास्तविक जीवन में होने वाली दुर्घटना होने का संकेत देता है।  की आने वाले दिनों में आपके साथ कोई भयानक हादसा होने वाला है जिससे आपके शारीर की हड्डी टूट सकती है।

 अगर सपने किसी परिचित को मेट्रो ट्रेन के आगे कूदकर आत्म हत्या करते हुए देखते है तो इसका मतलब है की जल्द ही आपका किसी कार के साथ accident होने वाला है तो इस स्थिति में आपको कुछ समय के लिए कार में यात्रा नहीं करनी चाहिए ये सपना आपके लिए खतरे का संकेत है ।

अगर सपने में आपका कोई प्रेमी या भाई मेट्रो ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर लेता है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत नहीं देता है ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपको दोहरा लाभ मिलने वाला है । जैसे आपने पैसे investe कर रखे है तो आपको जल्द है उस पैसो का डबल फाइदा मिलने वाला है ।

सपने में ओवेरडोज़ डोज़ से आत्महत्या करना

दोस्तनों सपने में आप को बहुत ज्यादा धन की कमी होती है जिसके चलते आप एक साथ बहुत सारी नसे की गोलिया खा लेते है जिसके कारण आपकी मौत हो जाता है तो ये सपना आपके आने वाले जीवन में धन प्रपती में कठिनाई का संकेत देता है की आपके जीवन में कुछ है समय में पैसो की बहुत जायादा तंगी आने वाली है। इसके अलावा आप देखते है की आपका कोई परिचित जहर की गोलिया खा लेता है जिसके कारण उसके मुंह में बहुत ज्यादा झाग आ जाते है जिसके कारण आपके प्रिचित की मौत हो जाती है ,तो ये सपना इस बात आ संकेत देता है की आने वले जीवन् में आपकी जीवना शैली अवस्थ होने वाली है, यानि आपके परिजन का जहर खाकर आत्महत्या करना स्वास्थय खराब होने का संकेत देता है ।

अपने में अपने प्रेमी को आत्महत्या करते हुए देखना Seeing your lover commit suicide

दोस्तों सपने में अगर आप अपने प्रेमिन या प्रीमिका को आत्महत्या करते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही अशुभ संकेत हो सकता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको अपने प्रेमिका या प्रेमी से धोका मिलने वाला है वो आपके साथ बेवफ़ाई कर सकता है।  

अगर आपका प्रेमी सपने में आपकी हत्या करने के बाद अपने आपकी हत्या कर लेता है तो इसका मतलब है की आने वाले दिनों में आपका प्रेमि या आपकी प्रेमिका से आपको निराशा हाथ लाग्ने वाले है।  आप अपने प्रेमिका या प्रेमी के बारे में जीतने भी सपने देखते है वो आने वाले दिनों में सब चूर-चूर होने वाले है ।

सपने में अपने माता-पिता को आत्महत्या करते हुए देखना

एक बेटे के लिए ये सबसे बड़े शर्म की बात है की उसके पिता अपने बेटे के होते हुए आत्महत्या कर ले क्योकि इस दुनिया में कोई भी ऐसा बेटा नहीं है जो चाहता है की मेरे माता-पिता मेरे से इतने तंग आ जाए जा उनके ज़िंदगी में बेटे के होते हुए इतने दुख और दर्द आए की वो आत्महत्या करने के लिए मजबूर हो जाये।

सपन में देखते हो की आपने माता पीता आपके सामने आत्महत्या कर लेते है और आप कुछ नहीं कर पाते है तो ये सपना  इस बात का संकेत देता है की आप अपने वास्तविक जीवन से गुजर रहे है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको बहुत बड़े अपमान का सामना करना पड़ सकता है।

अगर सपने में केवाल अपनी माता को आत्महत्या करते हुए देखते है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके घर् में किसी स्त्री पक्ष पहलू की मौत होने वाली है तो इस स्थिति में आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए की आपके माता पिता को किसी प्रकार का कोई दुख ना हो जिससे उनको ये कदम उठाना पड़े, अगर आप अपने माता-पिता से दूर है तो आप उनके पासा जाएँ और उनसे उनका हाल-चाल पूछे और उनके साथ कुछ पल गुजारें जिससे आपके और और आपके माता-पिता के बीच फिर से एक प्यार का रिस्ता कायम हो सके ।

सपने में खुद को आत्महत्या की धम्की देते हुए देखना कैसा होता है?

दोस्तो जानवरों को लगता होगा की मानव जीवन बहुत आसान है। लेकिन दोस्तों मानव जीवन बहुत उलझा हुआ है। जानवरों का जीवन दो चीजों के लिए संघर्ष करता है जिनमे भोजन और सहवास सामील है। लेकिन एक इंसान के अंदर कई गुण होने जरूरी है। इसलिए इसनान जानवरों की तुलना में बहुत ज्यादा जटिल है। इंसान जिस प्रकार चीजों को बदल सकता है । वही चीज उसके जीवन को कठीण बना देती है। कई बार तो इंसान अपने जीवन से इतना ज्यादा परेशान होता है, की वह अपने आपको मारने की कौशिश करता है, जबकि कई बार वह दूसरों को जान से मारने की धम्की देने लग जाता है।

आप सपने में देखते है की आप किसी परेशानी के चलते हुए खुद को मारने की धम्की दे रहे होते है। तो ये सपना आपके अकेलेपन को दर्शाता है। कहने का अर्थ है की अप चाहते हिकी आप जिस व्यक्ति को धम्की दे रहे हो वह व्यक्ति आपकी तरफ ध्यान दें। आप अपना उस व्यक्ति का ध्यान अपनी और आकारसित करना चाहते है, वो व्यक्ति आपको चाहने वाला हो सकता है। जिनमे भाई, प्रेमी, माता-पिता या दोस्त हो सकता है। आप उसे इमोसनली ब्लेकमेल कर सकते है।

अतः हम कह सकते है की वर्तमान समय में आपको चाहने वाले आपकी तरफ ध्यान नहीं दे रहे है। वो जानबूझकर आपको इगनोर करने की कौशिश कर रहे है। जिसके कारण आप कोई गलत कदम उठा सकते है।

सपने में बहन को आत्महत्या करते हुए देखना कैसा होता है?

दोस्तों परिवार में हम जिसे अधिक चाहते है। उससे संबन्धित हमे ज्यादा चिंता होने लगती है। और उस चिंता के कारण हमे उकसी ज्यादा परवाह होने लगती है और मन में बरे-बुरे ख्याल आने लगते है। आप सपने में देखते है की आपकी बड़ी बहन आपकी आँखों के सामने आत्महत्या कर रही है और आपको कारण तक का पता नहीं है। तो ये सपना आपके लिए बहुत ही नकारात्मक संकेत देता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में एक साथी कई नकारात्मक परिवर्तन आने वाले है। जिसके चलते आप बड़े असमजशय में पड़ जयएगे।

अगर आप एक व्यापारी है तो इस सपने के बाद आपका व्यापार पूर्ण रूप से बाधित हो जाएगा। आपके प्रतिस्पर्दक आपको बहुत ज्यादा परेशान करने वाले है। वैसे देखें तो ये आपके लिए अछा हो सकता है। क्योकि आप अपने प्रतिस्पर्दक की मार झेलने के बाद एकदम सख्त बन जाओगे। जिसके बाद आपको जीवन में कीसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी। इसके साथ ही ये सपना मानसिक परेशानियों से घिरने का संकेत भी देता है।

सपने में मेरी दादी ने आत्महत्या कर ली, इसका क्या अर्थ है?

दोस्तों हमे पता है , की आत्महत्या जायदातर कम उम्र के लोग करते है। क्योकि उनकी सहनशक्ति बहुत ही कम होती है। आपको बहुत कम देख्नने को मिलेगा की बुजुर्ग ने अत्महत्या कर ली। क्योकि उन्होने अपने जीवन में बहुत सारी परेशानियाँ झेली है। जिसके कारण वो मूषिबतों से सख्त हो चुके होते है। कोई भी कदम उठाने से पहले वो चार बार उसके बारे में विचार करते है। लेकिन दोस्तों ये सपनों की दुनिया है। आपको किसी प्रकार का सपना आ सकता है।

अतः आपको सतर्क और सचेत हो जाना चाहिए। आप सपने में अपनी बूढ़ी दादी को आत्महत्या करते हुए देखते है तो ये सपना हमारे लिए अछा संकेत नहीं माना जाता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है , आने वाले दिनों में आपको कोई एसी बुरी खबर मिलने वाली है, जिसके बारे में अपने कल्पना तक नहीं की थी।

सपने में भूतपूर्व प्रेमी को आत्महत्या करते देखना कैसा होता है?

जब एक साइड प्यार होता है। तो हमारे प्रेमी या प्रेमिका को कोई फर्क नहीं पड़ता, चहाए आप आत्महत्या कारों या किसी गाड़ी के नीचे आकार मरो। कई लोग ऐसा सोचकर आत्महत्या कर लेते है की मेरे मरें एक बाद उसे प्यार का अहसास होगा। वो लोग गलत ही सोचते है। क्योकि प्यार का एहसास जीवित रहेने होगा तभी मृत्यु पर होगा। अगर आपका साथी आपसे प्यार करता है। अगर उसके सामने आपने मौत का नाम भी ले लिया तो वो रॉने लग जाएगा। क्योकि सच्चा प्यार अपने साथी को कभी दुखी नही देखना चाहता है। जब कोई लड़की किसी लड़के से दिल बहलाने के लिए थोड़ा समय गुजर देती है और लड़का उसे प्यार समझ बैठता है। जो की इस लकड़े की ही गलती होती है।

क्योकि अगर प्यार होता तो कभी आपको छोडती ही नहीं। हो सकता वो अपके प्यार के लिए को बलिदान कर दे। आप जिसे भूतपूर्व प्रेमी कहते है वो भूतपूव नहीं होता है। वो वर्तमान में भी आपके साथ चलता है। क्योकि वो अभी जीवित है, जीवन की हर परिस्थ्ति में वह आपको याद करता है। बात करते है सपने की, अगर आपको सपने में भूतपूर्व प्रेमी आत्महत्या करते हुए दिखाई देता है तो ये सपना आपके स्वार्थी स्वभाव को बताता है। ये सपना बताता है की आँने वाले दिनों में आप किसी को सच्चे मन से प्यार नहीं कर पाएंगे। आप जिसे भूतपूर्ण प्रेमी कहते है । वही आपका वास्तविक प्यार था । तो इस सपने के बाद अगर आपको मौका मिले तो अपने पुराने प्यार को पाने की कौशिश करे। अगर उस प्यार पर किसी तीसरे इंसान ने कब्जा कर लिया है तो इसे भूल जाये। क्योकि इसके बाद तीन में से किसी को खुशी नहीं मिलेगी। चारों तरफ बरबादी ही बरबादी होगी।

सपने में एक लड़की को आत्महत्या करते हुए देखना क्या मतलब है?

दोस्तो आप सपने में किसी अंजान लकड़ी को आत्महत्या करते हुए देखते है । तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं माना जाता है।, ये सपना आपके जीवन में आने वाली ढेर सारी परेशानियों की और इशारा करता है। जिसमे आपकी नौकरी को खतरा हो सकता है। अगर वर्मतान समय में किसी महिला या पुरुष के चक्कर में फंसे है। तो आने वाले दिनों में आप भावनात्मक रूप से परेशान होने वाले है।

अगर आपने खुद का कोई व्यापार शुरू कर रखा है तो भविष्य में आपको इसका बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। अतः आपको इस सपने के बाद सावधान हो जाना चाहिए।

सपने में पड़ोसी को आत्महत्या करते हुए देखना कैसा होता है?

दोस्तों आज हम जिस स्थान पर रहते है उसके आस-पास अनेक प्रकार के लोग रहते है। हमारे घर के अगल-बगल में रहें वाले लोगों को पदोशी कहा जाता है। अगर हमारे आस पास पड़ोसियों में किसी परार की घंटा घटित हो जाती है तो हमे इसके बारे में चिंता होने लगती है। क्योकी पदोशी हमारा आयना होता है। जो घटना आज पदोशी में हुई है वो कल  हमारे साथ भी हो सकती है। बात करते है सपने की, अगर आप सपने में पदोशी को आत्महत्या करते हुए देखते है। तो ये ना तो बुरा संकेत माना जाता है और ना ही अच्छा संकेत।

जबकि ये सपना आपके जीवन के बार एमें बताता हाइया। ये सपना बताता है की आप ऐसे इंसान है जो की आपने पास क्या हो रहा है, इसके बारे में जांनकारी नहीं रखते है। आप जिस समुदाय में रह रहे है, उस समुदाय का हिसा नहीं है। आपको लोगो से कोई मतलब नहीं है। आप एक स्वार्थी परवर्ती के इंसान है। इस सपने के बाद आपको खुद में बदलाव करने की आवशयकता है। 

सपने में अपना गला काटकर आत्महत्या करना

अगर सपन आप खुद अपना गला किसी धारदार हथियार से काट लेते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है ये सपना आपके लिए इस और संकेत करता है की आपको आने वाले दिनों में कुछ अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है। इसके लावा ये सपना इस बात का संकेत भी देताहई की जल्द ही आपण नए जीवन की शुरात करने वाला हो वो नये उपकर्म,व्यक्तिगत समाबंध,करियर आदि हो सकता है जिसके चलते आप अपने पूरे जीवन को सकारात्मक तरीके से बदलने वाले है।

अगर आप अपने पृवर्जन को को सपने में गला काटकर आत्महत्या करते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है ये सपना दर्शाता है की आने वाले समय में आपको अपने बिज़नस में बहुत बड़ी तरक्की मिलेगी।

अगर किसी अंजान को सपन में किसी धारदार हथियार से अपना खुद का गला रेतकर काटते हुए देखते है और की गला काटते ही बहुत सारा खून निकल जाता है जिससे उसकी तड़फ-तड़फकर जान चली जाती है तो इसका मतलब है की आने कुछ ही दिनों में आपके मन में बैचनी उत्पन्न होने है जिसके चलते आप किसी मानसिक बीमारी से पीड़ित हो सकते है ।

सपने में अपने आप को दुल्हन के रूप में देखना क्या अशुभ होता है जाने …

सपने में अपने पती या पत्नी को आत्महत्या करते देखना Dreaming of your husband or wife committing suicide

दोस्तों दुनिया में ऐसा कोई भी पती-पत्नी का जोड़ा नहीं है जिनमे लड़ाई-झगड़ा नहीं होता है,और दोस्तों हम जानते है की महिलाए पुरुषो से ज्यादा भावुक होती है जिसके कारण चोटी से बात को भी दिल से लगा लेती है जिसके कारण आत्महत्या कर लेती है। पती-पत्नी में आत्महत्या की वजह केलव पारिवारिक कलह  और झगड़ा होती है। सर्वे से पता चला है की महिलाओं से ज्यादा पुरुष आत्महत्या करते है ।  क्योकि महिला अपने दिल का दर्द हर किसी को बता सकती है लेकिन इसके विपरीत पुरेश कठोर दिल के होते है इसके कारण वो अपने दिल की विचार कीसी के साथ शेर नहीं करते है और डिप्रेसन के चलते आत्महत्या कर लेते है ।

एक पत्नी के लिए उसका पती ही उसकी दुनिया होती है जब किसी पत्नी को अपने पती के आत्महत्या के बारे में सपना आ जाता है तो वो डर के मारे अपने सपने को किसी के साथ शेर तक नहीं करती है क्योकि उसको इस बात का डर होता है की सपना सत्या ना हो जाये। और अगर कोई पती अपनी पत्नी से बहुत ज्यादा प्यार करता है और उसको सपने में अपनी पत्नी की आत्महत्या नजर आती है तो वो बहुत ज्यादा दुखी हो जाता है ।

अगर सपने में आपको अपने साथ  के आत्महत्या के बारे में सपना आता है जैसे आप सपने में अपनी बीवी को डांटते हो और उसको भला बुरा कहते हो उससे नाराज होकर आपकी पत्नी आत्महत्या कर लेती है तो इसका मतलब ये नही है की आने वाले दिनों में आपका जीवन साथी आत्महत्या करने वाला है इसका मतलब है की आने वाले समय में आपको प्यार में निराशा हाथ लाग्ने वाली है। यानि आपका जीवन साथी के मन में आपके प्रती प्यार कम होने वाला है ।

तो दोस्तो ये सपना आपके लिए एक चेतावनी का काम करता है की अगर आपके जीवन में इसी प्रकार से झगड़े बढ़ते रहे तो आने वाले दिनों आपका प्यार आपसे दूर हो जाएगा और आप अकेले ही जीवन गुजारोगे, तो इस स्थ्थि में आपको झगड़े जीतने कम कम किए जाये उतने है कम है । छोटी-छोटी बातों पर झगड़ना बंद कर दें नहीं तो सपना हकीकत में भी बदल सकता है ।

दोस्तों आज हमे sapne mein suicide dekhna सपने में बारे में जाना बहुत सी साइट इतना ही बताती है की सपने में आत्महत्या देखना अशुभ संकेत होता है और देखने वाले की उम्र बढ़ती है लेकिन आज हमें इस लेख sapne mein suicide dekhna में शुभ अरु अशुभ दोनों अर्थ को जाना,दोस्तों आपको हमारी ये पोस्ट आपको कैसी लगी अगर आपको हमारी पोस्ट sapne mein suicide dekhna अच्छी लगी तो आप इस पोस्ट की लिंक अपने दोस्त और परिवारजन को भेजे ताकि वो भी अपने सपने का सही अर्थ जान सके और आने कल का अनुमान लगाकर भविष्य में आने वली मूषिबतों का सामना करने के लिए तैयार रहें ।

धन्यवाद दोस्तों ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to top