सपने में तुरई देखना, Sapne Mein Turai Dekhna Kaisa Hota Hai

दोस्तों हमारे भारत में शायद ही कोई ऐसा इंसान होगा जिसने तोरई नहीं देखी होगी । तुरई मुख्य सब्जियों में से एक है । भारत के अलग-अलग भागों में अलग-अलग प्रकार से सब्जी बनाई जाती है । दोस्तों तोरी से संबन्धित सपने सभी को नहीं आते है । क्योकि ये सपना साधारण सा दिखने वाला होता है । इस सपने को ज़्यादातर लोग तो इगनोर कर देते है । दोस्तों हर सपने का कुछ ना कुछ अर्थ जरूर होता है है तो हर सपने के बारे में जानने के लिए हमारे ब्लॉग sapnemein.com को पढ़ें । आज हम सपने में तुरई देखना शुभ या अशुभ के बारे में जानेंगे । दोस्तों साधारण अर्थ में ये शुभ शुभ संकेत देता है इसके अलावा तुरई से संबंहित कई सपने है जो अशुभ संकेत देते है । दोस्तों तुरई से संबन्धित कई प्रकार के सपने देखने को मिलते है जैसे सपने में तुरई देखना, सपने में तुरई की सब्जी देखना, बनाना, खाना, सपने में तुरई की बेल उगाना। सपने मे तुरई खरीदना।, सपने में तुरई बेचना, सपने में सड़ी हुई तुरई बेचना आदि । तो चलिये दोस्तों एक-एक सपने को विस्तार से जानने की कौशिश करते है –

सपने में तुरई देखना शुभ या अशुभ Sapne me turai dekhna/ Sapne me torai dekhna

यदि सपने में आपको तुरई दिखाई देती है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है । जिसके अनुसार आने वाले दिनों में बहुत सारा धन मिलने वाला है । या आपके जीवन में ऐसा योग बनने वाला है जिसके चलते हुए आपको कहीं से धन की प्रापती होगी। अगर आप सपने में किसी के हाथ में तुरई देखते है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपके जीवन में ऐसे इंसान का प्रवेश होने वाला है जो आपकी किस्मत ही बदल देगा ।

सपने में तुरई देखना शुभ या अशुभ Sapne me turai dekhna/ Sapne me torai dekhna

सपने में तुरई का बीज देखना कैसा होता है Sapne me turai ka beej dekhna(Ridge gourd)

आप सपने में देखते है की आपके घर में बहुत सारे तुरई के बीज पड़े है । या फिर सपने में तुरई की सब्जी बनाते समय जो बीज बाहर निकले जाते है वो पड़े दिखाई देते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है ।/ ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आप किसी छोटे प्रोजेक्ट के स्थान पर बड़ा प्रोजेक्ट हाथ में लेने वाले है । आप को आने वाले दिनों में अपने मन पसंद का काम मिलने वाला है । इसके साथ ये सपना आपकी आर्थिक स्थिति में इजाफा होने का संकेत भी देता है ।

सपने में सड़ी हुई तुरई देखना Sapne me sadi hui turai dekhna

दोस्तों सपने में आपको एक सड़ी हुई तुरई दिखाई देती है तो ये सपना आपके लिए और आपके परिवार दोनों के लिए अशुभ संकेत देता है । ये सपना बताता है की आने वाले समय में आपके परिवार की खुशियाँ उजड़ने वाली है । यानी आपके परिवार की खुशियों को किसी की नजर लग जाएगी । जिससे आपके परिवार में बहुत सारे दुखों का आगमन होगा । तो दोस्तों इस सपने के बाद आपको तुरंत अपने कुल देवता को याद करें । ताकी आपके संकट कम हो सकें ।

सपने में तुरई की बेल लगाना Sapne me turai ka paudha lagana

सपने में तुरई की बेल लगाना Sapne me turai ka paudha lagana

कोई भी पौधा ऐसा नहीं है जिसे लगाने से इंसान पाप का भागी बनता । दोस्तो सपने में आप खुद को अपने घर में तुरई की बेल या पौधा लगाते हुए देखते है तो ये सपना आपकी छवि सुधारने का संकेत देता है । ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपकी समाज में एक नई छवी बन जाएगी और इसके साथ- ही साथ आपका समाज में महान योगदान होगा । इसके साथ ये सपना इस बात का भी संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप पुरुषकृत होने वाले है । तो आपको इस सपने के बाद बुरे कामों को त्यागना होगा क्योकि आप लोगों के लिए एक ब्रांड बनने वाले है । अगर आप कोई बुरा काम करोगे तो आने वाले समय में आप पर बुरा असर पड़ेगा ।

class="wp-block-heading">सपने में तुरई बेचना Sapne me turai bechna

एक विजिटर का सपना- सर मेरा नाम सूरज प्रजापति है में हिसार में भुजिया बनाने का काम करता हूँ कल में रात देर तक भुजिया बनाने वाली फेकटरी में काम कर रहा था । मेरे को बहुत ज़ोर से नींद आ रही थी फिर भी में अपने आपको नींद से बचाने की कौसिश कर रहा था क्योकि भुजिया की फैक्ट्री मेरे खुद की है । और सुबह मेरे को 90 क्विंटल भुजिया की गाड़ी लोड करवानी थी । इसलिए में कारीगरों के साथ खुद को नींद से बचा रहा था । लेकिन तीन बजे के आस-पास मेरे आँख लग गई और तभी नींद में मेंने सपना देखना में । में एक सब्जी बेचने वाले के रूप में और ज़ोर-ज़ोर से आवाज लगा रहा हूँ सब्जी लेलो , तुरई लेलों । सुबह मेरे अंखे खुली तो मेरे वोर्कर गाड़ी लोड कर रहे थी।

मेरे से जो भी मेरा वर्कर मिलता एक ही बात पूछता सर तुरई का क्या भाव है । तभी में एक वर्कर से पूछा सभी मेरे से ये क्योक पूछ रहे है । मेरे को तो रात को सपना आया था । तभी उसने बताया की साब आप नींद में तोरी लेलों-तुरई लेलों ज़ोर , ज़ोर-ज़ोर से आवाज लगा रहे थी । तो गुप्ता जी सर मेरे इस सपने का क्या अर्थ है कृपा करके मुझे बताएं ।

Ans- सूरज कुमार जी आप वही सूरज तो नहीं जिसके नाम से हिसार में भुजिया बिकते है । भिजिया का ब्रांड सूरज मास्टर है । अगर आप वही है तो आप हमे कमेंट बॉक्स में कुछ लिखें । क्योकि आपके द्वारा बनाए गये भुजिया बहुत ही ज्यादा टेस्टी है । सूरज जी हमे आस्फोस के साथ कहना पड़ सकता है की ये सपना आपको सूचित करने का काम करता है की आने वाले दिनों में आपको लोन लेना पड़ सकता है । तो देखते ही देखते आपकी आर्थिक स्थिति खराब हो सकती है जिसके चलते हुए आपको अपने घर के जेवर तक बेचने पड़ सकते है ।

आपको इस सपने के बाद जल्द ही खुद में ऐसे बदलाव करने पड़ेंगे जिसके चलते हुए आप हर प्रकार की मूषिबतों से बच सकों । हो सके तो आपको अपने कोमपीटेटर से संभालकर रहना होगा । तो इस प्रकार ये सपना आपको आर्थिक स्थिति से कमजोर होने का संकेत देता है ।

सपने में तुरई काटना Sapne me turai katna

सपने में तुरई काटना Sapne me turai katna

सपने में आप खुद को तुरई काटते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है । ज्योतिष विज्ञान के अनुसार ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके सगे संबंधी आपके दुश्मन बन जाएँगे । और इस कारण आपके कार्यक्षेत्र में काफी रुकावट देखने को मिल सकती है । इसके आलावा आने वाले दिनों में आपके परिवार वाले आपसे जलने लगेंगे और आपका हर समय अहित करने के बारे में सोचेंगे । इस स्थिति में आपको कुछ नहीं करना है बस आपको अपने रास्ते पर लगातार चलते रहना है । आपको इधर-उधर के बारे में बिल्कुल् ना सोचते हुए सबका हित सोचना है । इसके कारण कुछ समय में आपके परिवार वाले फिर से अपने बन जाएँगे ।

सपने में तुरई खरीदना Sapne me turai kharidna

आप सपने में खुद को एक सब्जीमंडी के अंदर तुरई की सब्जी खरीदते हुए देखते है तो ज्योतिष विज्ञान के अनुसार ये अशुभ सपना माना जाता है ये सपा इस बात का संकेत देता है । ये सपना बताता है की आने वाले समय में आप एक प्रॉपर्टी खरीदने वाले है जिससे आपको खूब नुकसान होगा। जिसकी भरपाई के लिए आपको अपना सब-कुछ बेचना पड़ सकता है । तो दोस्तों अगर आप प्रॉपर्टि खरने का प्लान कर रहे है तो आपको थोड़े समय के लिए रुक जाना चाहिए । ताकि आपका बुरा समय निकल जाये ।

सपने में तुरई खरीदना Sapne me turai kharidna

इसके अलावा ये सपना लोन लेने और पैसे ब्याज पर उठाने का संकेत भी देता है की आने वाले समय में आपकी स्थिति ऐसी हो जाएगी की आपको पैसे ब्याज पर उठाने पड़ सकते है । तो कुल मिलाकर ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है ।

सपने में तुरई छीलना Sapne me turai chilna

मित्रों तुरई एक ऐसी सभी है जिसे छीलकर ही बनाया जाता है । क्योकि तुरई की भाहरी परत काफी कठोर होती है जिससे लंबे समय तक उबलने पर पर ये नहीं उबलता है । अगर हम उबाल भी लेते है तो तुरई के अंदर वाले नरम भाग का चकनाचूर हो जाएगा । दोस्तों सपने में आप खुद को तुरई को छीलते हुए देखते हैट ओ ये सपना ज्योतिस विज्ञान के अनुसार एक अशुभ सपना माना जाता है । ये सपना दर्शाता है की आने वाले दिनों में कोई आपके दिमाग को डाइव्र्ट कर सकता है । दिमाग डाइवर्त करके आपके कुछ गैरकानूनी काम करवा सकता है । जिससे आप सरकारी जंजाल या कोर्ट कचहरी के जाल में फंस सकते है ।

अगर आप पहले से कोई सरकारी या गैर सरकारी कार्य कर रहे होते है उस दौरान सपने में आप खुद को तुरई को छीलते हुए देखते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपका बॉस आपके साथ बुरा बर्ताव कर सकता है । या आपको नौकरी का डर दिखाकर आपके ओवरटाइमया कोई ऐसा काम भी करवा सकता है जो आपके क्षेत्र से अलग हो । तो दोस्तों इस प्रकार का सपना आने पर आपको अपने बॉस को खुश रहने की कौशिश करनी होगी , और इसके साथ ही आपको विवादों से बचकर रहना होगा ।

इन सपनों का क्या अर्थ होता है जानें ….

सपने में टमाटर देखना

सपने में बड़ा आम देखना

सपने में केला देखना

सपने में पपीता देखना

सपने में बैंगन देखना

सपने में नींबू देखना

सपने में अंगूर देखना

सपने में कटहल देखना

सपने में खेत में लगी तुरई देखना Spane me khet me toria dekhna

यदि आप एक व्यापारी है और सपने में आप खुद को खेत जाते हुए देखते है आप देखते है की आप खेत जा रहे होते है और आप खेत में जाकर देखते है की पेड़ के पास बहुत सारी तोरई की बेल लगी है । और वो तोरी की बेल तुरई से फुल्ल भरी हुई दिखाई देती है । तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है । ये सपना इस बात को बताता है की आने वाले समय में आपको व्यापार में आपको गई गुना तरकी और ऊंचाई देखने को मिलेगी ।

सपने में खेत में लगी तुरई देखना Spane me khet me toria dekhna

अगर आप किसी सरकारी या गैर सरकारी विभाग में नौकरी करते है उस दौरना सपने में आपको खेत में लगी हुई तुरई दिखाई देती है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपकी तंख्वाह में तीन गुना इजाफा हो सकता है । तो इस सपने से आपको घबराने के स्थान पर खुश हो जाना चाहिए ।

सपने में तोराई की सब्जी बनाना Sapne me turai ki sabji banana

तुरई की सब्जी ज़्यादातर राजस्थान में खाई जाती है । जब तुरई बहुत ज्यादा पक कर सुख जाती है तो हम उसे तुमड़ा कहते है । जिसे हम काटकर देखते है तो देखने में जाल जैसा दिखाई देता है । दोस्तों सपने में आप खुद को तुरई की सब्जी बनाते हुए देखते है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपको रोजगार में कई गुना ज्यादा इजाफा देखने को मिल सकता है । इसके अलागा ये सपना आपके पारिवारिक जीवन के अच्छे चलने का संकेत भी देता है ।     

सपने में तुरई की सब्जी खाना Sapne me torai ki sabji khana

सपने में आप खुद को तुरई की सब्जी खाते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है । ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में अपको एक टार्गेट मिल सकता है । और जो आपके टार्गेट है वो भी जल्द ही पूर्ण हो जाएँगे । अगर आप सपने में किसी को तुरई की सब्जी परोस रहे है तो इसका अर्थ है की जलद ही आपको कोई इनाम मिल सकता है या कोई लौटरी लग सकती है ।        

सपने में तुरई की सब्जी खाना Sapne me torai ki sabji khana

            

सपने में तुरई की सब्जी देखना Sapne me turai ki sabji dekhna

तुरई की सब्जी मेरी मनपसंद सब्जी है । जब भी मेरे माता-पिता मेरे को बाजार भेजते है तो में तुरई की सब्जी अवशय ही लेकर आता हूँ । दोस्तों सपने में आपको बनी हुई मसालेदार तुरई की सब्जी दिखाई देती है तो स्व्पन शाष्ट्र के अनुसार शुभ संकेत माना जाता है । ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपको कोई खुश खबरी मिलने वाली है । और वो खुस खबरी आर्थिक या शारीरिक सुख से जुड़ी हो सकती है । तो आपको इस सपने से खुश होना चाहिए । क्योकि ये सपना आपकी खुशी से जुड़ा हुआ है ।

भारत में कई प्रकर की तुरई पाई जाती है (Many types of Gourd in India )Scientific name

types of gourd with scientific name
Types of gourd with scientific name
  • 1  Bottle Gourd (Lagenaria Siceraria) लौकी
  •  2 Bitter Gourd (Momordica Charantia) करेला
  • 3 Sponge Gourd (Luffa Cylindrica)  तुरई
  • 4 Ridge Gourd (Luffa Acutangula) दोड़का
  • 5 Pointed Gourd (Trichosanthes Dioica) परवल
  • 6 Snake Gourd (Trichosanthes Cucumerina) चिचिंडा
  • 7 Ash Gourd (Benincasa Hispida) कूम्डा
  • 8 Ivy Gourd (Coccinia Grandis)
  • 9 Spine Gourd (Momordica Dioica) खेक्सा
  • 10  Apple Gourd (Praecitrullus Fistulosus) टिण्डा
  • 11 Cucumber (Cucumis Sativus)
  • 12 Little Gourd कूंदरू

दोस्तों आज हमने सपने में तुरई देखना सपने के बारे में जाना हमने देखना की सपने में तुरई देखना आर्थिक रूप से शुभ संकेत माना जाता है। इसके अलावा सपने में गली हुई तुरई देखना अशुभ संकेत माना जाता है । आप बताएं की आपको इस आर्टिकल में कोनसा सपना मिला । अगर आपको इस आर्टिकल में तुरई से संबन्धित सपना नहीं मिला तो आप हमे कमेंट बॉक्स में अपना सपना लिखकर भेज दें । ताकि हमे आपके सपने का जवाब जल्द से जल्द दे सकें ।

धनयवाद दोस्तों ।

3 thoughts on “सपने में तुरई देखना, Sapne Mein Turai Dekhna Kaisa Hota Hai

    1. नमकार खुशबू जी आप सपने में खुद को ननूआ तोड़ते हुए देखते है तो ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आप जल्दबाजी में कोई गलती करने वाले है। तो इस सपने के बाद आपको हर कदम सोच-समझकर उठाना होगा।

  1. Main pregnant hun mujhe khet mein Rakha hua nenwa mil Gayan main lekar chal diye iska kya matlab hai

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to top