कुछ धर्म उल्लू को भगवान से जोड़कर देखती है, जबकि कुछ धर्म उल्लू को मृत्यु और शारीरिक हानी से जोड़कर देखते हैं, लेकिन यह हमेशा शारीरिक हानि का संकेत नहीं देता है। यह किसी पुरानी आदत या किसी अकाल की मृत्यु का प्रतीक हो सकता है, जिससे नई शुरुआत के लिए जगह बन सकती है। इसका मतलब यह है, कि आप जल्द ही किसी बुरी प्रवृत्ति को त्यागकर भविष्य के लिए अच्छी आदतों का निर्माण करने जा रहे हैं। आध्यात्मिक अर्थ में, उल्लू का सपना नए दृष्टिकोणों के जागरण या गहन व्यक्तिगत परिवर्तन का प्रतिनिधित्व कर सकता है।
आप सपने में देखते है की कोई उल्लू उड़कर आपके घर की दीवार पर बेठ जाता है । तो ये इसका मतलब की आपके घर का विनाश होने वाला है, और आपका घर जल्दी ही खंडर में बदलने वाला है। यानि आपके घर से धीरे धीरे लोग कम होने लगेंगे ,और अंत में केवल खंडर मात्र ही बचने वाला है।
सपने में उल्लू को पकड़ना
दोस्तों उल्लू एक ऐसा जानवर है, जो देखने में बहुत ज्यादा डरावना लगता है । अगर हम एक मिनट तक उल्लू की आँखों में देख लेते है । तो हमारा मन बैचेन होने लगता है। उस स्थिति में उल्लू पकड़ना बहुत ही अजीब लगता है । लेकिन दोस्तों आप सपने में खुद को उल्लू पकड़े हुए देखते है । तो ये सपना आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत माना जाता है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आप मौके का पूरा लाभ उठाने वाले है। आपके पास कुछ ही क्षणों में लाखों की दौलत इकट्ठी हो जाएगी । अतः आपको इस सपने से खुश होना चाहिए।
काला उल्लू देखना
सपने में काला उल्लू देखना कैसा होता है। दोस्तो काला उल्लू साक्षात काल का स्वरूप माना जाता है। ऐसा माना जाता है की जल्द ही आपके घर में काली शक्तियों का प्रवेश होने वाला है। जिसके चलते हर दिन कोई ना कोई अशुभ घटना देखने को मिलती ही रहेगी। आप जब भी किसी का भला करेंगे वही भलाई बुराई बनकर आपका ही विनाश करेगी। आपका हर एक काम नकारात्मक दिशा में जाने लगेगा।
सपने में उल्लू की कर्कस आवाज सुनाई देना
सपने में उल्लू की करकस आवाज सुनाई देती है और उल्लू आपको मरने के लिए पिच्छे उड़ता है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपकी जीवन रेखा पर कोई बड़ा धब्बा लगने वाला है। तो आपको इस संकट से उबरने के लिए महामृत्युन्जय मंत्र का जाप करना चाहिए ।
उल्लू आपको टकटकी लगाकर देखता है
सपने में कोई उल्लू पेनी नजर लगातार आपको लगातार टकटकी लगाकर देख रहा है तो इसका अर्थ है, की आपके घर में कोई परिवार का सदशय खतरनाक बीमारी से पीड़ित होने वाला है । यानि आपके परिवार पर कोई स्वस्थय से संबन्धित संकट आने वाला है ।इस सपने के बाद माँ लक्ष्मी का मंत्र जाप करना चाहिए
सपने में उल्लू के बच्चे दिखाई देना
यदि आपको सपने में उल्लू के बच्चे दिखाई देते है। तो आप दुनिया के सबसे खुश नसीब इंसान है । क्योकि इस प्रकार के सपने हर एक इंसान को नहीं दिखाई देते । लाखो में से किसी एक को इस प्रकार का सपना दिखाई देता है। ये सपना बताता है की आप पर माँ लक्ष्मी की विशेष कृपा है। आपके घर में कोई नन्हा मेहमान आने वाला है। जिसके आने से आपके घर में सुख समृद्धि पहले की तुलना में चार गुनी बढ़ जाएगी। अगर बच्चे पेट के कोटरे से बाहर निकलते हुए दिखाई देते है तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपको जमीन में गड़ा हुआ खजाना मिलेगा।
सफ़ेद उल्लू को देखना
सपने में आपको अगर सफ़ेद उल्लू के दर्शन हो जाते है ,तो समझों की आपके भाग्य खुल गए समझो ,सफ़ेद उल्लू के दर्शन आपको शुभ संकेत देता है । ये आपको बताता है की ,आगामी दिनों में आप किसी मंगल कार्य का शुभारंभ करने वाले है ।
सपने में उल्लू का जोड़ा देखना कैसा होता है ?
आपको सपने में एक साथ डाल पर बैठे हुए दो उल्लू दिखाई देते है । या उल्लू का जोड़ा एक साथ बैठा हुआ दिखाई देता है। तो ये सपना आपके लिए किसी वरदान से कम नही माना जाता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में बहुत बड़ा बदलाव आने वाला है। जिसके चलते माँ लक्ष्मी की कृपा आपके घर पर बरसने वाली है। आपके घर में ऐसे व्यक्ति का प्रवेश होगा जिससे आपके घर की तकदीर बदल जाएगी। अगर आप अविवाहित है तो इस सपने के बाद घर में लक्ष्मी स्वरूपा वधू आएगी। और सारे संकटों को दूर कर देगी।
class="wp-block-heading">उल्लू को मारना कैसा होता है ?
दोस्तों हिन्दू धर्म में किसी प्राणी के साथ की गई हिंसा अधर्म मानी गई है । सावत्विक जीवन में किसी जानवर को मारना बहुत ही अशुभ होता है । क्योकि उसकी आत्मा आपको कभी चेन से जीने नहीं देगी। अगर आप सपने में खुद को उल्लू का शिकार करते हुए देखते है । या उल्लू को मारते हुए देखते है। तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके हाथों से धन की हानी होने वाली है। आप जहां पर भी पैसे लगाएंगे , आपको नुकसान ही देखने को मिलेगा। तो इस सपने के बाद आप उचित मुहूरत के समय में ही पैसे लगाएँ। कोई भी काम शुरू करने से पहले गृह नक्षत्रों की स्थिति का पता जरूर लगाएँ। sapne mein ullu dekhna
इन सपनों को भी जाने …..
- सपने में मछली देखना शुभ या अशुभ
- सपने में लड़ाई,झगड़ा और बहस देखना
- सपने में पुलिस देखना क्या होता है ?
- सपने में बाल झड़ते हुए देखना
- सपने में चावल देखना शुभ
- सपने में खाना खाने के 45 अर्थ
- सपने में आत्महत्या करना देखना
- सपने में खुद को दुल्हन बने हुए देखना
- सपने में सोना देखना शुभ और अशुभ
- सपने में नहाने के 42 शुभ और अशुभ संकेत