sapne mein zakhmi Bandar dekhna सपने में घायल बंदर देखना-जय श्री राम, जय हनुमान दोस्तों, आपका स्वागत है, हमारे ब्लॉग sapnemein.com में, आज हम बात करने वाले है, की सपने में घायल बंदर को देखना कैसा होता है । या सपने में जख्मी बंदर देखना कैसा होता है। धर्मशास्त्र यह बताता है, कि यदि कोई व्यक्ति सपने में मरा हुआ बंदर देखता है, तो उसके जीवन में शुभ घटना घटित होगी। जिसके चलते हुए कोई शुभ समाचार मिल सकता है, नया रोजगार मिल सकता है, या रुका हुआ काम फिर से चल सकता है। इसके विपरीत अगर आप सपने में एक जख्मी या घायल बंदर को देखते है, तो ये सपना आपके लिए सलाह का काम करता है। ये सपना आपकी भूतपूर्व गलती को बताता है।
सपने में घायल बंदर को देखना कैसा होता है?
दोस्तों आप सपने में खुद को किसी जंगल से जाते हुए देखते है । तभी आपको एक घायल बंदर दिखाई देता है। तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है। ये सपना इस बात का संकेत देता है। की वर्तमान समय में आपके आराध्य देव आपकी भक्ति से प्रशन्न नहीं है। आप इस सपने के बाद खुद की जांच करें, की मेरे हाथों से ऐसी कौनसी गलती हो रही है , जिसके कारण मेरी भक्ति स्वीकार नहीं हो रही । अगर आप सपने में एक घायल बंदर की मदद कर रहे है। तो इसका अर्थ है, की आने वाले दिनों में आपको अपनी मेहनत का फल जल्द मिल जाएगा। इस सपने के बाद आपको उम्मीद से ज्यादा मिलेगा।
सपने में बंदर को बंधा हुआ देखना कैसा होता है?
आप सपने में एक बंदर को रस्सी या जंजीरों से बंधा हुआ देखते है। आप देखते है की बंदर अपने आपको असहज महसूस कर रहा है। वो लगातार रस्सी तोड़ने की कौशिश कर रहा है। लेकिन कौशिश के बावजूद रस्सी तोड़ नहीं पा रहा है। तो इस प्रकार ये सपना अपने आप में होने वाले नकारात्मक बदलाव को दर्शाता है, की आने वाले दिनों में आप पहले की तुलना में और ज्यादा चिड़चिड़े होने वाले है। इसके साथ ही ये सपना आपके स्वार्थी स्वभाव को भी बताता है। इस सपने के बाद आपको अपना दृस्टिकोन बदलना होगा ।
सपने मे किसी बंदर को पिंजरे मे देखना कैसा होता है? दोस्तों यदि आप किसी बंदर को पिंजरे के अंदर देखते हैं, तो यह एक तरह से अशुभ संकेत होता है। इसका अर्थ है की, आप किसी दूसरे इंसान के इशारों पर कार्य कर रहे हैं। उस इंसान ने आपको अपने वश मे कर रखा है। और आप जो कुछ भी कर रहे हैं, आप सही नहीं कर रहे हैं। आपको अपनी बुद्धि का इस्तेमाल करना चाहिए ।
सपने में बंदर आपको घायल कर देता है, तो इसका क्या अर्थ है?
आप सपने में देखते है, की आपको एक बंदर काट लेता है। या चोट पहुँचाकर आपको घायल कर देता है। तो ये सपना आपको सावधान करने की कौशिश करता है। ये सपना बताता है, की आने वाले दिनों में, आपके चाहने वालों को, कोई अंजान व्यक्ति नुकसान पहुंचा सकता है। आप जब भी अपने परिजनों को किसी धार्मिक यात्रा पर भेजें तो ,अकेले ना भेजे। नहीं तो आपके परिचितों के साथ कोई बड़ा हादसा हो सकता है।
सपने में बंदर के हमले से जान बचाना कैसा होता है।
यदि सपने मे बंदर आपके घर के उपर हमला कर देते हैं । तो इस तरह का सपना नगेटिव संकेत देता है। इसका मतलब यह है, कि आपके चारों और दुश्मन ही दुश्मन है, वो आपके सामने कोई गम्भीर समस्या पैदा कर सकते हैं। इस सपने के बाद आपको सावधान होने की आवश्यकता है।
सपने में बंदर पर गाड़ी चढ़ जाना कैसा होता है?
नमसकार दोस्तों अक्सर देखा जाता है। की लगभग 80 प्रतिसत हादसे जानवरों के कारण होता है। जब चलती गाड़ी के सामने जानवर आ जाते है। तो हादसा हो जाता है। आप सपने में देखते है की, आप अपनी गाड़ी से किसी यात्रा पर जा रहे होते है। तभी अचानक से कोई बंदर आपकी गाड़ी के सामने आ जाता है। जिससे बंदर पूर्ण रूप से घायल हो जाता है। तो ये सपना इस बात का संकेत देता है। की आने वाले दिनों में आपके हाथों से कोई ऐसा काम होने वाला है। जिससे आपको पछतावा होगा। अतः आपको इस प्रकार के सपने से सावधान और सतर्क हो जाना चाहिए।
class="wp-block-heading">सपने में मृत बंदर को जमीन में दफनाना
दोस्तों बंदर तो दूर की बात है। हमारे हिन्दू धर्म में जब कोई सर्प भी मर जाता है। तो उसे सम्मान के साथ दफनाया जाता है। आप सपने में देखत है की आप एक मृत बंदर को अपने हाथो से दफन कर रहे है। तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है। ये सपना आपके सकारात्मक व्यवहार को बताता है। जिसके कारण आपके आप पर भगवान की कृपा होगी। आपका व्यवहार ही आपकी आर्थिक पूंजी बन जाएगी। एक बार हमारे घर के पास में एक बंदर मर गया था। उसके बाद मैंने और मेरे मित्र जगत शर्मा ने उसकी समाधि खोदी । उसके बाद उस मृत बंदर को समादी में मान, सम्मान के साथ दफनाया, पाठ पूजा की और आस पदोष के लोग को बुलाकर हनुमान के नाम का दीपक भी जलाया। कुछ दिनों बाड़ उस समाधि पर एक हनुमान जी के बंदर स्वरूप का मंदिर बनवाया। हुआ ऐसा था की एक बार के बियामार बंदर उस मंदिर के अंदर दश दिनों तक रहा । और ग्यारवे दिन हनुमान जी की मूर्ती के आगे उसने अपने प्राण त्याग दिये। सभी लोगों ने इस बंदर को हनुमान जी का दूत बताया। आज उस बंदर के पूजा हनुमान जी के दूत के रूप में की जाती है।
उपाय-
दोस्तों अगर आपको सपने मै घायल बंदर दिखाई देता है। या आपको सपने में कोई एसी चीज दिखाई देती है। जो आपके लिए नकारात्मक या डरावना हो। तो इस सपने के बाद आपको हनुमान जी का जाप करना चाहिए। अगर आप सोते समय हनुमान चालीसा की कुछ चोपाई पढ़कर सोते है । तो नकारात्मक सपना आपका कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा।
दोस्तों आज की हमारी पोस्ट सपने में बंदर को घायल अवस्था में देखना आपको कैसी लगी, अगर आपको हमारी पोस्ट अछी लगी तो इस पोस्ट की लिंक को अपने दोस्तों के साथ सांझा करे, ताकी आप बुरे सपनों के प्रभाव से बच सके।