सपने में बाल में कंघी करना Sapne mein baal ko kanghi karna

सपने में बालों में कंघा करना शुभ होता है या अशुभ इस सपने के बारे में हम विस्तार से जानेगे । नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग सपनेमें डॉट कॉम में आज हम जानने वाले है की sapne me balon me kanghi karna kaisa hota hai या सपने में बाल बनाना मतलब क्या है। दोस्तों कई चीजें अनुपयोगी होते हुए भी उपयोगी है। सर के बाल व्यक्त के मुकुट के समान होता है। यानी जिस सर पर बालों का मुकुट नहीं हो वो सर एकदम भद्दा लगता है ।

लेकिन दूसरी और ये भी सत्य है की बिना मुकुट के आप कुछ भी कर सकते है उसी प्रकार अगर आप गंजे है तो आपके किसी कामे में रुकावट नहीं आएगी। ऐसा कोई नियम नहीं है की अगर आपके सर पर बाल नहीं है तो आपको हवाई जहाज की टिकिट नहीं मिलेगी या फिर आपको सरकार की किसी योजना से वंचित किया जागा।

अतः हम कह सकते है की ये बाल आंपयोगी होने के बाद भी उपयोगी है। बालों का महत्व एक गंजे व्यक्ति से पूछिए , क्योकि जब हमारे सर पर बाल होते है तो हमे बालों की ज्यादा याद नहीं आती है। जब हमारे सुंदर बाल खो जाते है तो हम अपने बचपन की फोटो को देखकर बहुत दुखी होते है।

दोस्तों इसी प्रकार हमे बालों से संबंदीत कई प्रकार के सपने देखने को मिलते है जैसे सपने में बालों में कंघी करना, सपने में बाल काटना, सपने में बाल झड़ना, सपने में गंदी कंघी करना, सपने में कंघी के साथ बाल निकाल आना आदि। तो चलिये दोस्तों एक-एक सपने के बारे में विस्तार से जानने की कौशिश करते है।

सपने में बालों में कंघी करना Sapne me balo me kanghi karna

दोस्तों बालों में कंघी करना कोई बड़ी बात नहीं है। यमरे लिए ये बहुत आम बात है क्योकि हम रोज कंघी करते है। लेकिन स्व्पन शास्त्र के अनुसार ये आम बात नहीं है। आप सपने में खुद को बालों में कंघी करते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए बहुत ही सकारात्मक संकेत माना जाता है। ये सपना बततता है की आने वाले दिनों में आपके जीवन में सकारात्मक बदलाव देखने को मिल सकता है। वर्तमान समय में आपके जीवन में जो भी काम पेंडिग पड़े है वो काम पूर्ण हो जाएगे।

अगर परिवार से संबन्धित समस्या चल रही है तो आने वाले दिनों में आपकी वो सारी सस्म्स्या दूर हो जाएगी। आपके घर में फिर से शांती का महोल बन जाएगा । इस सपने के बाद में आपको दूर के दोस्तो से भी मदद मिल सकती है।

अगर आपके सर में कोई दूसरा इंसान कंघी कर रहा है तो इसका अर्थ है की आप भविष्य में आने वाली समस्या को बिना परेशानी के आसानी से सुलझा लेंगे। अतः आपको इस सपने से खुश होना चाहिए।

सपने में बाल में कंघी करना Sapne mein baalonko kanghi karna

सपने में खुद को बाल बनाते देखना Sapne me kanghi karna

दोस्तों बालों में कंघी करना या सपने में बालों में कंघी करना दोनों एक ही सपने है। सपने में आप खुद को बालों में कंघी करते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए कोई बुरा संकेत नहीं देता है। ये सपना हमे बताता है की आने वाले दिनों में आप बड़ी परेशानी से आसानी से बाहर आ जाएगे। अगर आपके परिवार में कोई कलेश चल रहा है तो आप उस कलेश को बिना किसी झगड़े के आसानी से सुलझा लेंगे । इसके साथ ही ये सपना इस बात का भी संकेत देता है की आने वाने वाले दिनों एक ऐसा नया काम शुरू करने वाले है जिसमे आपके परिवार के लोगों की भागीदारी होगी / यानी आपके परिवार के लोग उस धंधे में हाथ बंटाएगे। जिससे आपको तीन गुना लाभ देखने को मिलेगा।

सपने में बालों में गन्दी कंघी करना Sapne mein balo me gandi kanghi larna

आप सपने में देखते है की आपके हाथों में एक गंदी कंघी है उस गंदी कंघी से आप अपने बाल सवार रहा है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है। इस सपने के अनुसार आप आने वाले दिनों में लाखों रुपयों की बचत करोगे। आप सही समय पर सही निर्णय लेंगे जिससे आपके साथ वाले लॉस मै और आप प्रॉफ़िट में जाएँगे। इस प्रकार ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है। इस सपने के बाद आप अपने निर्णय स्वय ही ले तो आपके लिए अच्छा होगा।

class="wp-block-heading">सपने में टूटी हुई कंघी करना Sapne mein tuti hui karghi karna

दोस्तों सकून शास्त्र के अनुसार टूटी हुई कंघी करना शुभ नहीं माना जाता है। टूटी हुई कंघी करने से घर में गरीबी का आगमन होता है। इसी प्रकार अगर आप सपने में खुद को एक टूटी हुई कंघी से बाल बनाते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए अशुभ संकेत देता है जिसके चलते आने वाले दिनों में आपके आर्थिक हालात बदतर होने वाले है। आप जो भी कमा करोगे आपको उन सभी कामों में नुकसान ही देखने को मिलेगा । इस सपने के बाद आपकी किस्मत कई महीनों के लिये रूठ जाएगी। आप जो भी प्लान बनाओगे वो प्लान गलत ही साबित होगा। अतः इस सपने के बाद कुछ महीनों तक आप कोई नया काम शुरू ना करें, अगर आप बेरोजगार है तो भी कोई समस्या नहीं है। क्योकि इससे आप लॉस में तो नहीं जायोगे।

सपने में कंघी करते समय बाल निकल जाना

दोस्तों ये सपना बहुत डरावना है, इस सपने का अर्थ नहीं जाना तो आप सीधे ही डिप्रेसन में जा सकते है। सपने में आप देखते है की आप कंघी से बाल बना रहे होते है । तभी बालों में कंघी उलझ जाती है और आप ज़ोर से बालों को झटका देते है । इतने में आपके सारे बाल एक बिग की तरह उतर जाते है। यानी आप गंजे हो जाते है । तो ये सपना आपके लिए चेतावनी का काम करता हा। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आप अपना गुस्सा अपने जूनियर पर निकालने वाले है। जिस्क कारण आप पर वर्क लोड बढ़ जाएगा। तो आपको इस सपने के बाद अपना गुसा नियंत्रण में रखें की आवशयकता है।  

सपने में सुंदर लकड़ी को कंघी करते देखना Sapne mein rani ko kanghi karte dekhna

नमस्कार दोस्तो आप सपने में देखते है की आपके घर के सामने एक लकड़ी खिड़की में खड़ी होकर कंघी से बाल बना रही है तो ये सपना आपकी कमोतेजना के बढ्ने का संकेत देता है या ये सपना इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में आपके मन में एक सुंदर लड़की की यादे बस्ने वाली है। आप चाहकर भी उन यादों को दिल से नहीं निकाल पाएंगे। जिसके कारण आपका किसी काम में मन नहीं लगेगा और आप देखते ही देखते बड़े नुकसान में चले जाएगे। अगर आपको कोई लड़की देखती है तो आप उसे जल्द से जल्द इगनोर करें। ताकी आपकी आप अपना पूरा ध्यान काम में लगा सको।

सपने में बच्चों के बालों में कंघी करना

 अगर सपने में खुद को बच्चों के बालों में कंघी करते हुए देखते है तो इसका अर्थ शुभ और अशुभ दोनों ही होता है। शुभ संकेत तो ये है की ज़िंदगी को लेकर आप जिस प्रकार के सपने देख रहे थे । वो आपके सपने पूर्ण होने वाले है। हो सकता है की आपकी शादी जल्द हो जाये , या आपके बच्चे हो जाये लेकिन अशुभ संकेत ये है की सपने पूर्ण होने के साथ-साथ आप पर एक साथ बहुत बड़ी जिम्मेदारी आ जाएगी। जिसके कारण आपकी तकलीफ बढ़ सकती है।

अगर आप किसी दूसरे व्यक्ति को बच्चों के बालों में कंघी करते हुए देखते तो इसका अर्थ है की जल्द ही आपका जीवन दूसरों को देखकर प्रभावी होने वाला है। आपके मन एसी इच्छा जागृत हो सकती है जो पहले कभी नहीं जगी थी।

सपने में काले घने बाल देखना

अगर आप सपने में खुद के काले लंबे घने बाल देखतेय है तो ये सपना आपके सकारात्मक विचारों को बताता है। इस सपने के अनुसार वर्तमान समय में आप सही दिशा की तरफ बढ़ रहे है। आप जिस काम में लगे हुए है आपको उस काम को नहीं छोडना चहाइए। इसके साथ ही ये सपना विचारों की पूर्णता को भी दर्शता है। की आप के विचार धीरे-धीरे मूल्यवान हो रहे है । अगर यही सपना आपको बार-बार दिखाइ देता है तो आपको इस सपने से खुश होना चाहिये । क्योकि स्व्पन शास्त्र के अनुसार ये सपना मान-सम्मान बढ्ने और तरकी का संकेत देता है।

सपने में बाल झड़ते हुए देखना sapne me bal jhadna

नमसकर दोस्तों आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग में आज हम जानने वाले है की सपने में बालों का गिरना कैसा होता है या sapne me bal girte dekhna kaisa hota है। दोस्तों अगर वास्तविक जीवन में जब हमारे बाल झड़ने लगते है तब हमे बालों की कीमत का पता चलता है। अगर सपने में आपके बाल झाड रहे है तो ये सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं माना जाता है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आपके आत्मविसवास में कमी आने वाली है। आपको लोगो पर विसवास होना बंद हो जाएगा। इसके अलावा आप खुद पर विसवास भी नहीं कर पाएगे। इस सपने के बाद आपको अपने विसवास को बढ़ाने के लिए सकारात्मक किताओं का आध्यन करना होगा तब जाकर आप खुद को सकारात्मक बनाने में सक्षम होंगे।

सपने में बालों को रंगते देखना Sapne me bal rangna

दोस्तों वास्तविक जीवन में हम चाहे कितने भी मोर्डन क्यों ना हो जाये । लेकिन वास्तविकता ये है की हम अपनी वास्तविकता से डरते है। अपनी वास्तविकता को छुपाने के लिए आप अपने बालों को रंगते है। ताली लोगों को आपके वास्तविक रंग का पता ना चले । लेकिन स्व्पन शास्त्र में बिलकुल उल्टा है। सपने में आप खुद की बालों को रंगते हुए देखते है तो ये सपना आपके लिए अति शुभ संकेत देता है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आप अपनी ही किसी योजना के सफल होने का उत्सव मनाने वाले है। या हम कह सकते है की आप अपनी हो यौजना को लेकार बहुत ज्यादा उत्साहित है।  

सपने में उलझे हुए बाल देखना

आप सपने में देखते है  की आपके बाल पूर्ण रूप से उलझे हुए है। आप जब उन्हे सुलझाने की कौशिश करते है तो आपके ये बाल और ज्यादा उलझते है । सुलझाते समय बहुत ज्यादा दर्द होता है इस्क साथ ही बहुत सारे बाल टूट भी जाते है तो ये सपना आपकी मानसिक परेशानी को बताता है। की वर्तमान समय में आप ऐसी मानसिक परेशानी में उलझे है जिनहे सुलहना आपके वास में है। लेकिन अगर आप इस परेसानी से निकालने में ज्यादा समय बर्बाद कर देते है तो आने वाले दिनों में आपको इसका बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ सकता है।

सपने में सफ़ेद बाल दिखना

अगर वास्तविक जीवन में आपके बाल काले है । लेकिन आपको सपने में अपने काले बाल सफ़ेद दिखाई देते है। आपको ऐसा प्रतीत होता है की जैसे आप एक वृद्ध इंसान बन गए है तो ये सपना बताता है की वर्तमान समय में आप जिस दिशा में जा रहे है । वो दिशा एकदम सही है, आपको लगातार उसी दिशा में चलते रहना होगा। आप किसी के बहकावे में आकार अपना रास्ता मत बदल लेना । इसके साथ ही ये सपना इस बात का भी संकेत देता है की आप जो प्रयश कर रहे है उसमे आपको जल्द ही सफलता मिलने वली है। सफलता के बाद आपके मान-सम्मान में जबर्दस्त तहराव देखने को मिलेगा।

सपने में हैयर स्टाइल बदल लेना

आप सपने में देखते है की आपने अपने बालों का स्टाइल बलदा लिया है तो ये सपना देखने में भले अशुभ लगता हो लेकिन ये सपना आपके लिए सकारात्मक अर्थ देता है। ये सपना बताता है की आने वाले दिनों में आप सकारात्मक तरीके से जीवन में आगे बढ्ने वाले है। आप समय के अनुसार खुद में बदलाव करके प्रतिसपर्दा के साथ चलने में सक्षम हो पाएगे।

इसके अलावा अगर आप किसी परिचित व्यक्ति को बालों का स्टाइल बदले हुए देखते है तो इसका अर्थ है की आने वाले दिनों में आपको आगे बढ्ने का और प्रतिसपरदा में बने रहने का क्लू मिल जाएगा। जिसके चलते आप अपने बीजनेस में पहले से ही बदलाव कर देंगे।

सपने में खुद के बाल काटना sapne me khud ke bal katna

स्व्पन शास्त्र के अनुसार सपने में आप खुद के बाल काटते हुए देखते है । आप देखते है की आपने एक केंची ले रखी है और अपने ही हाथों से अपने बाल काट रहे है तो ये सपना आपके लिए इस बात का संकेत देता है की आने वाले दिनों में उस समस्या का समाधान अपने आप ही निकल जाएगा। जिस समस्या का समाधान आप कई वर्षो से खोज रहे है।

इसके अलावा ये सपना आत्मनिर्भर होने का भी संकेत देता है। जिसके चलते आप हुए आप बड़े से बड़े कामो को भी आसानी से पूर्ण कर लेंगे। पहले जो काम आपके लिए चौनौतीपूर्ण होते थे वही आम अब आपके लिए खेल मात्र होंगे।

सपने में कट्टे हुए बालों का गुच्छा देखना

दोस्तो जब हमारे घर में बालों का गुछा मिलता है। या आपके घर में बहुत सारे कटे हुए बाल किसी जगह पर पड़े हुए दिखाई देते है ये सकूँ शास्त्र के अनुसार शुभ नहीं माना जाता है। सकूँन शास्त्र के अनुसार इसे नकारात्मक शक्ति के हावी होने का साकेत बताता है। लेकिन स्व्पन शास्त्र के अनुसार सपन में घर में कटे हुए बाल देखना या बालों का गुच्छा देखना शुभ संकेत माना जाता है। इसके अनसूयर आने वाले दिनों में आपको कर्ज से मुक्ती मिल जाएगी। कहने का अर्थ है की इस सपने के बाद आप कर्ज मुक्त हो जाएगे।सपने में बाल में कंघी करना

खुद के बाल काटना क्या मतलब है

सपने में सिंदूर देखना

कंगन देखना क्या मतलब है

खुद की शादी देखना कैसा होता है

निष्कर्ष-

दोस्तों आज हमने जाना किस अपने में अपने बालो में कंघी करना क्या मतलब होता है। दोस्तों ये सपना हमारे जीवन में होने वाले सकारात्मक बदलाव को दर्शाता है। इसके साथ ही ये सपना बताता है की आप कठीण से कठीण काम को आसान करने में सक्षम होंगे। आपको हमारी पोस्ट सपने में बालों में कंघी करना कैसी लगी। अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी तो इस पोस्ट की लिंक अपने दोस्तों के साथ शेर करें, ताकी आपके दोस्त भी अपने सपने का वास्तविक अर्थ जान सके। इसके अलावा अगर बाल से संबन्धित को भी सपना आता है तो आप हमे comment box में अपना सपना टाइप करके हमे भजें , ताकी हम आपके सपने का अर्थ बता सके।

ध्नयवाद दोस्तों ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to top